शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

MUZAFFARNAGAR : कर्ज नहीं दाम चाहिए,सरेंडर नहीं संघर्ष करना है : राकेश टिकैत

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आज किसान भवन में किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के 88 वे जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम किसान जागृति दिवस के अवसर पर बोलते हुए कहा कि हमें कर्ज नहीं दाम चाहिए । चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हमें सरकार के सामने

सरेंडर नहीं संघर्ष करना है।किसानों को सरकार की पॉलिसी समझने की जरूरत है । सरकार की पॉलिसी के अनुसार सरकार घर-घर क्रेडिट कार्ड देकर जमीन हड़पने का कार्य करेंगे। किसान को बैंक में पैसे की जगह जमीन जमा करानी पड़ेगी।इसे देखते हुए भारतीय किसान यूनियन ने भी संघर्ष करने तैयारी की है जिसमे सबसे बड़ा हथियार ट्रेक्टर होगा। जैसे भारतीय जनता पार्टी अपना पन्ना प्रमुख बनाती है इस प्रकार राकेश टिकैत ने अपनी कमांड में ट्रैक्टर प्रमुख बनाकर उन्हें प्रमाणपत्र सौपे । चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार की तुलना अंग्रेजों से की उन्होंने भाजपा सरकार को 'कलम का कातिल' बताया। राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की सरकार का कर्ज उतार कर आंदोलन के लिए तैयार रहे। 

राकेश टिकैत ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र का दौरा किया था ।उन लोगो का पुलिस व नक्सली दोनों शोषण कर रहे है उन्होंने उन्हें जंगल छोड़कर आंदोलन में उतरने का न्योता दिया । सर की 50 आदिवासी लोगों का समूह 8 दिन के लिए सिसौली किसान मुख्यालय की यात्रा पर आएगा। चौधरी राकेश टिकैत ने घोषणा की की अब अगली महापंचायत गांव मुण्डभर में 17 अक्टूबर को होगी।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा की किसान बारूद के ढेर पर है ।उन्होंने कहा की गन्ना या फसल के रेट की बात नहीं है अब किसानों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है और किसान बिरादरी को अपनी इज्जत बचाने के लिए एक होना पड़ेगा । चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हम सबको एक होकर लंबी लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा की जो भारतीय किसान यूनियन से निकलकर अलग-अलग संगठन बने हैं वे भी अपने ही है और समय आने पर साथ आ जाएंगे। उन्होंने लखीमपुर खीरी कांड में सिसौली के 13 आदमियों का दल जो अजय टेनी से मिला था उन्हें गद्दार शब्द से परिभाषित किया

। बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 88वी जयंती किसान जागृति दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली के किसान भवन में मनाई गई । किसान जागृति दिवस के अवसर पर किसान मजदूर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। किसान भवन पर किसानों ने खाने के अलग अलग प्रकार के स्टाल लगाए व बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया ,जिसमें 75 किसानों ने रक्तदान किया । 

किसान जागृति दिवस के अवसर पर गोल्डन बेल पब्लिक स्कूल ढिढावली व ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल लालूखेड़ी के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम कर किसानों का मन मोह लिया। कार्यक्रम मे केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ,रालोद विधायक मदन भैया , राजपाल बालियान , अनिल कुमार , वंदना वर्मा, प्रस्सन चौधरी ,राजपाल बालियान , पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,त्यागी समाज के नेता श्रीकांत त्यागी , बाबा श्याम सिंह मलिक , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के प्रतिनिधि कमल मित्तल, किसान नेता राजू अहलावत, सपा नेता इकरा हसन आदि लोगो ने श्रृद्धांजलि अर्पित की ।कार्यक्रम का संचालन ओमपाल मालिक ने किया ।

सिसौली ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय राय ने किसान मसीहा स्व० चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के 88 में जन्मदिन पर भारतीय सुप्रीम चौधरी नरेश टिकैत से फोन पर वार्ता कर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की। श्री अजय राय ने बाबा टिकैत को किसानों का मसीहा बताते हुए कहा कि उनके द्वारा किसानों के लिए किए गए कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय राय की ओर से उनके प्रतिनिधि के तौर पर कांग्रेस नेता कमल मित्तल ने दिवंगत किसान मसीहा स्व०चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

MUZAFFARNAGAR : जगबीर हत्याकांड को लेकर फुटा नरेश टिकैत का गुस्सा ,फेंका माइक कहीं ये बड़ी बात

 


मुजफ्फरनगर ।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के 88 में जन्मदिन पर आयोजित एक सभा में अपना दर्द बयां किया । हाल ही में चल उन पर चल रहे जगबीर हत्याकांड के मुकदमे को लेकर अपना दर्द बयां किया ।उन्होंने अपने पीड़ा को मंच पर के सामने रखते हुए कहा कि इस हत्याकांड में उन्हें 20 वर्षों तक झूठे मुकदमे में फसाया हुआ है। जब उनके द्वारा इस मामले को मंच पर उठाया जा रहा था तो कुछ लोगों ने उनको टोकते हुए खामोश रहने के लिए कहा इस पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भड़कते हुए मंच से माइक फेंक दिया और मंच से जाने लगे बड़े बुजुर्गों के समझाने के बाद उन्होंने अपना भाषण शुरू किया उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जगबीर का कत्ल उन्होंने नहीं किया था वह एक साजिश थी जो हो गया सो बीत गया, लेकिन अब यदि कोई उनके या उनके परिवार के ऊपर उंगली उठाता है तो उंगली काट दी जाएगी।

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में गुरू-वंदन सम्मान समारोह का आयोजन

 मुजफ्फरनगर।  होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में अंतराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर देर शाम गुरू-वंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 




 समारोह का शुभारम्भ शिवकुमार शर्मा, राजसिंह, नरेश प्रताप सिंह, योगेन्द्र मलिक सिंह, डॉ0 गिरिराज सिंह, डॉ0 आर0के0 सिंह, डॉ0 प्रेरणा मित्तल, यशपाल सिंह, डॉ0 लक्ष्मण सिह टंाक, महेशपाल सिंह, रजनीश कुमार, पंकज धीमान, इस्लामुद्दीन एवं रीटा दहिया सभी गुरूजनों और प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया के द्वारा के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मंच का संचालन करते हुए सर्वप्रथम प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया तथा विद्यालय अध्यक्ष रीटा दहिया ने बताया कि कई वर्षों से हमारे मन में अपने उन सभी गुरूओं का सम्मान करने का विचार चल रहा था जिनके संरक्षण में हमारी प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त की। आज वो सुनहरा अवसर मुझे प्राप्त हुआ जिससे हम अपने गुरूओं का सम्मान कर सके। हम आज स्वयं को बहुत ही धन्य व सौभाग्यशाली मान रहे है कि एक बार फिर हमें अपने गुरूओं का सानिध्य प्राप्त हुआ, प्रवेन्द्र दहिया ने बताया कि मैं अपना पूरा जीवन देकर भी अपने गुरूओं का ऋण कभी नहीं उतार पाऊँगा। मैं अपने भावों को बडी मुश्किल से संभाल पा रहा हूँ, जिनको व्यक्त करने के लिए आज मेरे पास कोई शब्द नहीं है मैं बार-बार अपने सभी गुरूओं का आभार और धन्यवाद करता हूँ कि आपने आज मेरे लिए अपने बहुमूल्य समय में से समय निकालकर मुझे धन्य और कृतार्थ कर दिया, मैं आप सभी गुरूओं के चरणों में प्रणाम और अपने समस्त भाव अर्पण करता हूँ आज का दिन मेरे जीवन का सर्वोत्तम दिन रहेगा, जिसको मैं हमेंशा अपने दिल में सहजकर रखूंगा। 

 उसके बाद सभी गुरूओं को प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, रीटा दहिया तथा गुरू-वंदन सम्मान समारोह में व्यवस्था करने वाले साथियों कुलदीप सिवाच, अनिल शास्त्री, चन्द्रवीर सिंह, महेशपाल सिंह, रजनीश कुमार, पंकज धीमान, संदीप मलिक द्वारा समस्त गुरूजनों को पगडी व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया और अपने सभी गुरूओं के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

 आदणीय रामनाथ ने अपने भावों को अभिव्यक्त करते हुए सभी को बताया कि जब हम गांवों में आ रहे थे तो रास्ते में विद्यालय का पता पूछा, तो सबने बडे सम्मान और आदर के साथ विद्यालय का पता बताया और जब हम विद्यालय आये तो ऐसा लगा, जैसे सुदामा, कृष्ण के द्वार आ गये है। मेरा आशीर्वाद सदा प्रवेन्द्र के साथ है। ऐसा शिष्य सबको मिले, नरेश प्रताप द्वारा कहा गया कि मुझे अपने शिष्य पर गर्व है। उनकी शिक्षा के प्रति इतनी लगन, उमंग और समर्पण देखकर मन बाग-बाग हो जाता है। प्रवेन्द्र मुझे अक्सर मिलता रहता है। दानी तो बहुत मिल जो है, मगर जो कह कर शिक्षा के लिए दान देने के लिए हर वक्त तैयार रहता वो मैंने प्रवेन्द्र ही देखा है, मेरा आशीर्वाद हमेशा प्रवेन्द्र के साथ है और आशा करता हूँ वो ऐसे ही सफलता की ऊँचाईयों को छूता रहे कोटि-कोटि आशीर्वाद है। 

 शिवकुमार जयभारत शिशु निकेतन, विश्वकर्मा इण्टर कॉलेज से राजसिंह, रामनाथ, विष्णुदत्त, विजेन्द्र सिंह, जयकुमार, श्रीकान्त, राजकुमार, कृष्णणचन्द, आत्माराम, सोहनवीर सिह, चौ0 छोटूराम इण्टरकॉलेज, मु0नगर से प्रधानाचार्य नरेश प्रताप सिंह, शेल्जा सिंह, योगेन्द्र सिंह मलिक, रविन्द्र सिंह राठी, विजेन्द्र सिंह, रतन सिंह, अमर सिंह, राजेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, डॉ0 गिरीराज सिंह, डॉ0 ए0के0 सिंह, डॉ0 मोजपाल सिंह, डॉ0 लक्ष्मण सिंह टंक, डॉ0 आर0के0 सिंह, डॉ0 एच. सिरोही, डॉ0 संदीप कुमार, श्रीराम कॉलेज, मु0नगर से डॉ0 प्रेरणा मित्तल, किसान इण्टर कॉलेज, ककरौली, मु0नगर से यशपाल सिंह, कन्तु सिंह राठी, संसार सिंह, राजवीर सिंह, इस्लामुद्दीन।  

 डॉ0 गिरिराज सिंह एवं गुरू योगेन्द्र सिंह मालिक (पी0टी0आई0 छोटूराम इण्टर कॉलेज, मु0नगर) ने बताया कि जब बच्चा 09 से 12 करता है तो वो शरारत करता ही है, मगर प्रवेन्द्र कुलदीप सिवाच मेरे ऐसे शिष्य रहे जिनसे मुझे कभी शिकायत नहीं मिली। परमात्मा इन्हें हमेशा तरक्की की राह पर चलाये और ये ऐसे ही फलते-फूलते रहें। डॉ0 आर0के0 सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि गुरू और शिष्य का सम्बन्ध बहुत ही प्रगाढ होता है जितना लगाव शिष्य अपने गुरूओं के प्रति रखता है, उससे कही ज्यादा लगाव गुरू अपने शिष्यों के प्रति रखता है।  

सभी गुरूओं के सम्बोधन के साथ-साथ प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने अपने गुरूओं को शॉल उढाकर और सम्मान चिह्न देकर उनका आशीर्वाद चरण स्पर्श कर लिया। 

इस अवसर पर डॉ0 राजीव कुमार, मौ0 आरिफ, प्रेरक जैन, मौ0 वसीम, देवेन्द्र दहिया, रेशू वर्मा, मौ0 उस्मान आदि उपस्थित रहें। 

 कार्यक्रम में राधेश्याम, अजीत मलिक, सचिन कश्यप, सतकुमार, रूपेश बावरा, शुभम कुमार, जितेन्द्र कुमार और आजाद सिंह की उपयोगी सहभागिता रही। 

 कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने किया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

बाबा टिकैत की जयंती को सम्मान दिवस के रूप मनाई


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत जी की जयंती पर सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ताओं ने टिकैत साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन धर्मेंद्र मलिक के आवास शकुंतलम कॉलोनी मुजफ्फरनगर में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि बाबा टिकैत जी ने किसानो को सम्मान दिलाया। किसानो की आवाज को सत्ता तक पहुंचाया। 80 के दशक में जब किसानों का उत्पीड़न चरम पर था। किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता था। उस समय देश का किसान सरकारी तन्त्र से पीडि़त था। इस उत्पीडन के विरुद्ध देश के तमाम हिस्सों से अन्नदाता की मजबूत आवाज को कई गैर राजनैतिक किसान नेताओं ने धार देने का काम किया। उसी आवाज में से एक आवाज चै. महेन्द्र सिंह टिकैत की थी। जिसका उद्भव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा सिसौली से हुआ था। बिहार में इसकी अगुवाई स्वामी सहजानन्द सरस्वती, महाराष्ट्र में शरद जोशी, कर्नाटक में प्रो. नजुन्डा स्वामी, गुजरात में विपिन देसाई व उत्तर भारत में टिकैत ने की। किसानों की आवाज को सरकारी स्तर पर दबाने के तमाम प्रयास किये गये, लेकिन शुद्ध खांटी किसान, लम्बी कदकाठी व राजनीति से परहेज रखने वाले चै. महेन्द्र सिंह टिकैत ने किसानों की आवाज को प्रदेशों की सरकार से लेकर दिल्ली तक की सरकार को किसान एकता के बल पर सुनने को मजबूर किया।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रचार मंत्री चौधरी उधम सिंह ने कहा कि टिकैत ने किसानों की आवाज को दिल्ली के हुक्मरानों तक पहुंचाने के लिए दिल्ली में किसान पंचायत की घोषणा कर दी। 25 अक्टूबर 1988 को कई लाख किसानों के साथ चै. टिकैत ने वोट क्लब नई दिल्ली पर किसान महापंचायत का आयोजन किया, लेकिन सरकार की बेरुखी के कारण चै. टिकैत ने इस महापंचायत को अनिश्चित कालीन धरने में तब्दील कर दिया। किसान आन्दोलन के इतिहास में यह आन्दोलन महत्वपूर्ण मुकाम रखता है। किसानों के इस आन्दोलन की गूंज सिसौली से संसार के अन्य देशों में भी सुनाई पडी। इसी दौरान देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि का आयोजन वोट क्लब पर किया जाना था। पुलिस ने लाठियों के दम पर वोट क्लब से किसानों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों की एकता के सामने देश की सरकार को झुकना पडा। कांगे्रस पार्टी ने इस आयोजन के स्थान बदलने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम में किसानो ने टिकैत साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया 

कार्यक्रम में पवित अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष खतौली,नीरज मलिक, ब्लॉक अध्यक्ष बघरा,कुलदीप,सूरज चौधरी, मोहित मलिक, संदीप बालियान,विपिन मेहंदियां तहसील अध्यक्ष जानसठ,दामोदर सैनी,नगर अध्यक्ष मुजफ्फरनगर,संजय पाल, मोहमद हासिम,शाहनाजर प्रधान,नौशाद मलिक नगर अध्यक्ष युवा मुजफ्फरनगर,अफजल,उपेन्द्र कुमार,सोनू मलिक,सौरभ बालियान,नितिन ,नसीम,सतेंद्र तोमर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।

फर्जी मार्कशीट तैयार कर बेचने वाला गिरोह पकड़ा


मुजफ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी मार्कशीट तैयार कराकर नौकरी लगवाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 

अनपढ़ और कम पढ़े लिखे लोगों की फर्जी तरीके से तैयार कराई जा रही थी मार्कशीट और अन्य डॉक्यूमेंट पीड़ित की शिकायत के आधार पर बड़ा खुलासा। मौके से भारी संख्या में फर्जी मार्कशीट, प्रिंटर मशीन अन्य कागजात बरामद किए गए। पकड़े गए की रोक दो सदस्य मोहम्मद हासिन और मोहम्मद सादाब बताए गए हैं। पुलिस का दावा है कि इस पूरे प्रकरण में हीरो के अन्य बड़े सदस्य भी किए जाएंगे गिरफ्तार... किसी यूनिवर्सिटी से संबंधित कर्मचारी भी हो सकते है पुलिस की गिरफ्त मे।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेस वार्ता कर किया बड़ा खुलासा।।

न्यूज क्लिक चैनल के समर्थन में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । चीन से फंडिंग के आरोप में घिरे न्यूज क्लिक चैनल के समर्थन में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। 

जनपद मुजफ्फरनगर में आज कांग्रेस पार्टी ने देश व्यापी न्यूज क्लिक चैनल के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति के नाम डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन देने में मुकेश धीमान समेत दर्जनों कांग्रेस पार्टी के लोग मौजूद रहे।

ASTRO : क्या कहते हैं आपके सितारे , किस पर होगी माँ लक्ष्मी की कृपा

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

~ वैदिक पंचांग ~* 

**


 🌤️ *दिनांक - 06 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी सुबह 06:34 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - आर्द्रा रात्रि 09:32 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

🌤️ *योग - परिघ सुबह 07 अक्टूबर प्रातः 05:31 तक तत्पश्चात शिव*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:27 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:32*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:21*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - अष्टमी का श्राद्ध,महालक्ष्मी व्रत समाप्त*

💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

**

🌷 *लक्ष्मी माँ की प्रसन्नता पाने हेतु* 🌷

🙏🏻 *समुद्र किनारे कभी जाएँ तो दिया जला कर दिखा दें ...समुद्र की बेटी हैं लक्ष्मी ... समुद्र से प्रगति है ...समुद्र मंथन के समय.... अगर दिया दिखा कर " ॐ वं वरुणाय नमः " जपें और थोड़ा गुरु मंत्र जपें मन में तो वरुण भगवान भी राजी होंगे और लक्ष्मी माँ भी प्रसन्न होंगी |*

    🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

**

 🌷 *बृहस्पति नीति* 🌷

🙏🏻 *बृहस्पति देवताओं के गुरु हैं। उन्होंने ऐसी कई बातें बताई हैं, जो हर किसी के लिए बहुत काम की साबित हो सकती हैं। बृहस्पति ने इन ऐसे नीतियों का वर्णन किया है, जो किसी भी मनुष्य को सफलता की राह पर ले जा सकती हैं।*

➡ *मुश्किल कामों में भी आसानी से पा लेंगे सफलता अगर ध्यान रखेंगे ये 3 बातें*

🙏🏻 *हर परिस्थिति में भगवान को याद रखें*

🌷 श्लोक 

*सकृदुच्चरितं येन हरिरित्यक्षरद्वयम।*

*बद्ध: परिकरस्तेन मोक्षाय गमनं प्रति।।*

🙏🏻 *अर्थात*

*मनुष्य को हर परिस्थिति में भगवान को याद करना चाहिए, क्योंकि भगवान का स्मरण ही हर सफलता की कुंजी हैं। जो मनुष्य इस बात को समझ लेता है, उसे जीवन में सभी सुख मिलते हैं और स्वर्ग पाना संभव हो जाता है।*

🙏🏻 *दुर्जनों को छोड़, सज्जनों की संगती करें*

🌷 *श्लोक*

*त्यज दुर्जनसंसर्ग भज साधुसमागम।*

*कुरु पुण्यमहोरात्रं स्मर नित्यमनित्यता।।*

🙏🏻 *अर्थात*

*मनुष्य को दुर्जन यानी बुरे विचारों और बुरे आदतों वाले लोगों की संगति छोड़कर, बुद्धिमान और सज्जन लोगों से दोस्ती करनी चाहिए। सज्जन लोगों की संगति में ही मनुष्य दिन-रात धर्म और पुण्य के काम कर सकता है।*

🙏🏻 *हर कोई मनुष्य का साथ छोड़ देता है लेकिन धर्म नहीं*

🌷 *श्लोक*

*तैस्तच्छरीरमुत्सृष्टं धर्म एकोनुग्च्छति।*

*तस्ताद्धर्म: सहायश्च सेवितव्य सदा नृभि:।।*

🙏🏻 *अर्थात*

*हर कोई कभी न कभी साथ छोड़ देता ह, लेकिन धर्म कभी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता। जब कोई भी अन्य मनुष्य या वस्तु आपका साथ नहीं देते, तब आपके द्वारा किए गए धर्म और पुण्य के काम ही आपकी मदद करते हैं और हर परेशानी में आपकी रक्षा करते हैं।*



पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2021, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। नव विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है और किसी भी लाभ के सौदे को आप हाथ से ना जाने दें, नहीं तो समस्या होगी। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी और संतान पक्ष की ओर से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। आपको कार्यक्षेत्र में विरोधियों के षड्यंत्रों में आने से बचना होगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर रहेगा। आप कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे थे, तो आपको उसे प्लान को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ सकता है, जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही कोई राहत मिलती दिख रही है। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं के कारण आपका मन भटका भटक सकता है। पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहे, नहीं तो उन्हें कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। आप कुछ नया काम करने की प्लानिंग करेंगे, लेकिन उसमें आपको जीवनसाथी की सलाह से आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन भरा है, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से मदद लेनी पड़ सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपका किसी नए मकान, वाहन, दुकान अधिक को खरीदने का सपना पूरा होगा, लेकिन उसमें परिवार का ही कोई सदस्य आपके लिए विरोध उत्पन्न कर सकता है। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन खुशनुमा रहेगा, क्योंकि आप अपने साथी के रंग में रंग में नजर आएंगे और दोनों एक दूसरे की परवाह करेंगे। आप अपने व्यवहार में यदि किसी बात को लेकर बदलाव लेकर आए, तो आप पहले जैसे हो जाए, नहीं तो लोगों को आपका रवैया समझ नहीं आएगा। किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में आपको सावधान रहना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपको आपकी निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा, लेकिन फिर भी आप कोई निर्णय वरिष्ठ सदस्यों से पूछ कर ही ले, तो बेहतर रहेगा। संतान को आपसे किसी मदद की उम्मीद हो सकती है, जो आप उनके लिए उनकी मदद अवश्य करें। आप अपने साथी के साथ अपनी किसी मनपसंद जगह पर घूमने जा सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो वह भी आपको प्राप्त हो सकता है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है, जो छात्र विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है, लेकिन आप किसी काम में बिना सोचे समझे ना पड़े, नहीं तो वह आपकी बहुत बड़ी गलती होगी। आपको किसी अपनी पुरानी गलती से सबक लेना होगा, नहीं तो आप बार-बार वही गलती करते रहेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी जरूरी काम को लेकर अक्समात यात्रा पर जाने के लिए रहेगा, जो लोग बिजनेस में किसी को साझेदारी बनाने के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं, तो उन्हें अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आपकी कोई डील फाइनल होते-होते रुक सकती है, जो आपको थोड़ा समस्या देगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। बच्चों का मन आज कुछ नई-नई चीजों को खरीदने का करेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हो सकती है। संतान से आपने जितनी उम्मीदें लगाई थी, वह उन पर खरी नहीं उतारेगी, जिससे आपका मन थोड़ा परेशान तो रहेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप अपने घर की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं और आप किसी बाहरी व्यक्ति को अपने घर में ना लाएं। व्यवसाय में आप किसी बड़े लाभ के चक्कर में कम लाभ के अवसरों को हाथ से जाने ना दें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके अंदर कुछ एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाये, तभी आप उसका लाभ उठा सकते हैं। यदि आपका किसी विरोधी से कोई वाद विवाद पनते, तो आप उसमें सावधानी बरतें। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको ढील देने से बचना होगा। आपको अकस्मात लाभ मिलने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई के प्रति सतर्क रहे, तभी वह परीक्षा में अच्छी सफलता हासिल कर सकेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी और आप अपने बिजनेस में कुछ नई तकनीकों को भी अपना सकते हैं। आप कुछ पुराने कर्जा को भी काफी हद तक उतरने में सफल रहेंगे। ऑफिस में यदि किसी को कोई काम सौपा जाएं, तो उसे समय रहते पूरा करें, नहीं तो अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। आप दान पुण्य के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी छवि और निखरेगी। आपको किसी जरूरी काम के लिए आज अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी, तभी वह पूरा हो सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं और नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है या वह किसी नयी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको किसी जरूरी काम में दिल देने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आप अपने परिजनों से बहुत ही तोलमोल कर बोले, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप किसी परिवार में चल रही समस्या को बाहरी व्यक्तियों के सामने उजागर न करें, नहीं तो वह उसमें आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में काम अधिक रहने के कारण आपके ऊपर जिम्मेदारियां अधिक रहेगी, जिनसे आपको घबराना नहीं है उनका डटकर सामना करना होगा। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन खुशनुमा रहेगा

रालोद समर्थकों ने योगराज सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली


मुज़फ़्फ़रनगर ।  राष्ट्रीय लोकदल के हज़ारों नवयुवकों ने योगराज सिंह पूर्व मन्त्री प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में बेरोज़गारी से तंग होकर उपजिलाधिकारी बुढ़ाना को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने बाइक रैली निकाली। वो भी बिना हेल्मेट के। नवयुवकों द्वारा ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार कि नीतियों के कारण सरकारी नौकरी समाप्त करने कि वजह से प्रदेश में व जनपद मुज़फ़्फ़रनगर व आसपास क्षेत्रों में प्रत्येक गाँव में ग्रेजुएट व अन्य कोर्स किये हुए नवयुवकों को सरकारी नौकरी न मिलने से प्रत्येक गाँव में सैकड़ों नवयुवक बेरोज़गार हो गये है और बेरोज़गारी कि वजह से नवयुवक अवसाद का शिकार हो रहे है ! केंद्र व प्रदेश सरकार कि गलत नीतियों के कारण बैचलर डिग्री एवं डिप्लोमा लिए हुए छात्र मजदूरी करते नजर आ रहे हैं यह बहुत शर्म की बात है सरकार में बैठे नुमाइंदे युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं लेकिन धरातल पर कुछ नही है।देश को विकासशील देशों में शामिल होना बताया  जा रहा है लेकिन जिस देश के नवयुवक बेरोजगार होकर सडकों पर खाली हाथ घुम रहे हो। वहा ऐसी बाते करना बेमानी होगी।  इंडस्ट्री ठप्प होने से प्राइवेट नौकरीया भी समाप्ति कि और है । ऐसी स्थिति में नवयुवकों का भविष्य चौपट हो गया है और भविष्य अंधकारमय हो चुका है । सरकारी समस्त विभागों में भी पद रिक्त हैं लेकिन सरकार का रिक्त पदों पर नियुक्ति की और कोई ध्यान नहीं है । अतः प्रदेश व केंद्र सरकार को नवयुवकों के हितों को देखते हुए तत्काल समस्त सरकारी विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया चालू कराये तथा प्राइवेट संस्थानों में भी नौकरी के अवसर प्रदान करने कि नीति बना कर लागू कराने का निर्देश दे ।

व्यापारी की सड़क दुर्घटना में मौत


मुज़फ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्कूटी सवार को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। 

खतौली जैन नगर निवासी धर्मपाल जैन की मंसूरपुर में कपड़े की दुकान है। मंसूरपुर से खतौली आते हुए लगभग रात्रि 8.00 बजे रोडवेज की बस द्वारा टक्कर लगने के कारण घटना स्थान पर  की अत्यंत दुखद देहावसान हो गया। 

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023

JUDGEMENT : किनोनी के अनुज हत्याकांड--आरोपी राजेश उसके तीन बेटों को उम्र कैद

 


मुज़फ्फरनगर। गत 7 नवंबर 2018 को थाना शाहपुर के ग्राम किनोनी में आतिशबाजी छूटने के विवाद को लेकर अनुज कुमार की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी राजेश, उसके तीन लड़कों प्रदीप,पंकज व अरविंद को उम्र कैद की सज़ा व 40,40 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है इसके अलावा पंकेज को शास्त्र अधिनियम में तीन वर्ष की सज़ा व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना अलग से किया गया है मामले की सुनवाई एडीजे 6 शाकिर हसन की अदालत में हुई अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता नीरज मालिक ने पैरवी की

अभियोजन के अनुसार गत 7 व 8 बीचकी रात नवंबर 2018 को थाना शाहपुर के ग्राम किनोनी में घर लौट रहे अनुज व टीनू के साथ आतिशबाजी चलाने को हुए विवाद को लेकर अनुज की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी मर्तक के भाई मनोज ने राजेश, उसके तीन पुत्रों प्रदीप,पंकज व अरविंद को नामजद किया था

सभासद सीमा जैन और समाजसेवी विकल्प जैन के घर हुआ जैन मुनि पुष्पदंत महाराज का आगमन






प्रेमपुरी से विहार कर पटेलनगर पहुंचे जैन मुनि का जगह-जगह हुआ चरणवंदन, पूर्व सभासद विकल्प जैन ने परिवार सहित लिया मंगल आशीर्वाद

मुजफ्फरनगर। वर्षायोग के लिए जैन औषधालय प्रेमपुरी में उपस्थित रहकर कल्याण की ओर लोगों को आमंत्रित करने वाले गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत जी महाराज गुरूवार को प्रेमपुरी से विहार कर भक्तों के साथ नई मण्डी पटेलनगर पहुंचे। यहां सभासद सीमा जैन के आवास पर उनके परिजनों और अन्य भक्तों ने जैन मुनि का चरण वंदना करते हुए मंगल आशीर्वाद लिया। आवास में जैन मुनि का मंगल प्रवेश होने पर सभासद सीमा जैन और उनका परिवार धर्मरूपी गंगा में गोते लगाते हुए नजर आये। 

प्रेमपुरी स्थित जैन औषधालय से जैन मुनि गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत जी महाराज ससंघ विहार कर गुरूवार को नई मण्डी पहुंचे। इस दौरान जैन मुनि के दर्शन और चरण वंदना करने के लिए भक्तों का हुजूम ही सड़कों उमड़ पड़ा था। पुष्प वर्षा के साथ गुरू महिमा का गुणगान करते हुए लोग उनके साथ झूमत नाचते चल रहे थे। आकाश में भी गुरूदेव का जयकारा खूब गूंज रहा था। इस विहार के दौरान सर्वप्रथम जैन मुनि श्री पुष्पदंत जी महाराज नगरपालिका के वार्ड संख्या 33 से सभासद सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन पूर्व सभासद के पटेलनगर स्थित आवास पर पहुंचे। यहां पर विकल्प जैन और उनकी पत्नी सीमा जैन ने चरण वंदना और पुष्प वर्षा कर जैन मुनि का ससंघ स्वागत किया और परिजनों के साथ जैन मुनि का आशीर्वाद लिया। जैन मुनि के आवास पर मंगल प्रवेश करने के कारण सभासद सीमा जैन और विकल्प जैन के साथ ही उनका पूरा परिवार हर्षित नजर आया और इसके लिए प्रभु का आभार जताया। यहां पर मुख्य रूप से सीमा जैन, विकल्प जैन, सुबोध जैन, सुनीता जैन, अनन्या जैन, शार्दुल जैन, राइमा जैन, शीतल जैन सीए, विभोर जैन, सीमा गोस्वामी, मनीष गोस्वामी, राकेश बंसल, सुनील जैन, नितिन जैन, विनोद जैन, जितेन्द्र जैन टोनी, अनिल ऐरन, नितिन जैन, प्रीतम सिंह सहित सैंकड़ों श्र(ालुजन मौजूद रहे। इसके पश्चात जैन मुनि श्री 108 पुष्पदंत महाराज विहार कर श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मुनीम कालौनी में पहुंचे और यहां भक्तों व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष जैन, मंत्री जितेन्द्र जैन टोनी, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन आदि ने जैन मुनि का स्वगात किया तथा आशीर्वाद लिया। यहां प्रवचन के उपरांत गणाचार्य श्री पुष्पदंत जी महाराज नई मण्डी चैडी गली स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में पहुंचे और यहां सैंकड़ों भक्तों के साथ वार्षिक रथयात्रा महोत्सव कार्यक्रम में ससंघ अपना मंगल सानिध्य प्रदान किया।

KHATU SHAYAM YATRA : मुजफ्फरनगर धूमधाम से निकली खाटू श्याम की शोभायात्रा, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा





मुजफ्फरनगर। शहर में गुरूवार को भगवान श्री खाटू श्याम अपने भक्तों का कल्याण करने के लिए नयनाभिराम श्रृंगार के साथ स्वर्ण रथ पर सवार होकर निकले। श्री खाटू श्याम के दर्शन करने को लेकर भक्तों में असीम उत्साह नजर आया। उनकी शोभायात्रा में हजारों भक्त उमड़े, महिलाओं की पूरी टोली बाबा श्याम के धार्मिक रसधार में बही जा रही थी। भजनों की धुनों पर भक्त जमकर डांस कर रहे थे। शोभायात्रा में श्री खाटू श्याम का दरबार सभी को आकर्षिक कर रहा था। महिला हो या पुरुष सभी भगवान खाटू श्याम के इस दरबार के साथ अपनी सेल्फी लेते नजर आये। शोभायात्रा के कारण पूरा शहर ही बाबा श्याम के भक्तिरस में डुबकी लगाते हुए नजर आया। मंत्रियों ने भक्तों के साथ हेलीकाॅप्टर से बाबा श्याम के रथ और उनके साथ चल रहे भक्तों पर फूलों की बारिश की।

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा इस वर्ष 29 वां श्री श्याम वन्दना महोत्सव व विशाल शोभा यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि आज प्रातः 10 बजे से श्याम बाबा की विशाल शोभायात्रा मातावाला मन्दिर से प्रारम्भ हुई। इसमें मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, उद्यमी भीमसैन कंसल, भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य अंकुर दुआ, भाजपा नेता अचिंत मित्तल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। यह शोभायात्रा सैंकड़ों भक्तों के साथ गऊशाला रोड़ से भोपा रोड़, गांधी कालोनी मेन रोड़ गली नं. 13, गुरुद्वारे के सामने से गांधी कालोनी पुल से अंसारी रोड़ व मोती महल, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड़, शिव चैक से होती हुई, जानसठ फ्लाईओवर से होते हुये रामलीला भवन निकट नई मण्डी कोतवाली पर सम्पन्न हुई। यात्रा का मुख्य आकर्षण हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा रही। यह हेलीकाॅप्टर आज पुलिस लाइन पर पहुंचा। यहां से केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भीमसेन कंसल, अचिन्त मित्तल, विशू तायल, वैभव जैन, हेलीकाप्टर में सवार हुआ और भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में घोड़े, चार बैण्ड, ढोल पार्टी, नासिक ढोल पार्टी, 10 झाँकी, आतिशबाजी, डीजे आकर्षण का केन्द्र रहे। कई स्थानों पर भक्तों ने बाबा श्याम के भण्डारे का आयोजन किया। श्याम बाबा स्वर्णरथ पर विराजमान होकर अपने प्रेमियों को दर्शन देने के लिए पहुंचे तो भक्तों की भक्ति ने भी असीम उत्साह दिखाया। उन्होंने बताया कि 07 अक्टूबर 2023 को श्याम बाबा का विशाल संकीर्तन रामलीला मैदान निकट नई मण्डी कोतवाली में होगा, जिसमें श्याम प्रेमियों को बाबा का विशाल दरबार अलग रूप में देखने को मिलेगा, दरबार कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा तैयार किया जायेगा। जयपुर से भजन गायिका रजनी राजस्थानी एवं कोलकाता से प्रथम बार यहां आने वाले भजन गायक तुषार चैधरी अपने भजनों से बाबा को व सभी श्यामप्रेमियों को रिझायेंगें। शोभायात्रा के आयोजन में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जयभगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, विकास गोयल,अचिन जिंदल एवं श्याम परिवार सुखी परिवार के सभी एकादशी सदस्य आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा।

भाजपा में जंग:, 7 पालिका सभासदों को जिलाध्यक्ष ने जारी किया नोटिस


मुजफ्फरनगर। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी की नियुक्ति के बाद से ज़िले में पार्टी में गुटबाजी बहुत मुखर होकर सामने आ रही है। अब तक के एक माह के कार्यकाल में उनके साथ तीन बड़े विवाद जुड़ चुके हैं। अब जिलाध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के मुज़फ्फरनगर नगरपालिका के छः सभासदों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।जनपद के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर एक अक्टूबर को नगर में रामलीला टिल्ला पर स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में आए हुए थे। उस समय ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के समक्ष भाजपा के छः सभासदों ने अपने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू ढंग से न आने पर नाराजगी जताई थी और धरना दिया था।आपको बता दें कि जिन 6 सभासदों को नोटिस जारी किया गया है, वह नगर विधायक और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के नजदीकी माने जाते हैं,इनमें राजीव शर्मा और मनोज वर्मा पालिका की निवर्तमान अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ भी लगातार मुखर बने रहते थे। अंजू अग्रवाल का आरोप था कि कपिल देव अग्रवाल के इशारे पर ही दोनों सभासद लगातार पार्टी की चेयरमैन होने के बावजूद भी उनका विरोध करते थे, अब इन दोनों सभासदों ने प्रभारी मंत्री के खिलाफ ही धरना दे दिया है।भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने अपनी ही पार्टी के मंत्री के समक्ष सभासदों के धरना देने को अनुशासन हीनता माना है और छः सभासदों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने जिन छः सभासदों को नोटिस जारी किया है, उनमें राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, प्रशांत चौधरी, मोहित मलिक, सचिन प्रजापति व हनी पाल शामिल हैं। सभी सभासदों को नोटिस भेजकर जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। जिलाध्यक्ष के इस कदम से पार्टी में हलचल मच गई है।पहले भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ के साथ जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी का विवाद हुआ, उसके बाद खतौली के मंडल अध्यक्ष अमित जैन ने जिला अध्यक्ष के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया था।  एक ही महीने में तीसरा प्रकरण है जब जिला अध्यक्ष के खिलाफ पार्टी में अंतर्कलह का माहौल दिख रहा है।


जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने बताया कि ज़िले के प्रभारी मंत्री के सामने प्रधानमंत्री के आह्वान पर आयोजित कार्यक्रम में  धरना देना एक तरह से विपक्षी कार्यकर्ता जैसा व्यवहार है इसलिए क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया के निर्देश पर इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता और पार्टी कार्यक्रमों में लापरवाही स्वीकार्य नहीं की जाएगी।दरअसल पार्टी में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद से ही लगातार कोई न कोई विवाद चल रहा है।  कपिल देव अग्रवाल समेत पार्टी का एक बड़ा धड़ा विनीत कात्यान को जिला अध्यक्ष बनवाना चाहता था जबकि मुजफ्फरनगर के सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, सुधीर सैनी को जिला अध्यक्ष नियुक्त कराना चाहते थे और आखिर में संजीव बालियान की चली और सुधीर सैनी जिला अध्यक्ष बना दिए गए ,इसके बाद से पार्टी में लगातार अंतर्कलह की स्थिति नजर आ रही है।ख

अपराधियों और माफिया पर करें कड़ी कार्रवाई : एसएसपी


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा आज दिनांक 05.10.2023 को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में समस्त पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी, आबकारी विभाग के अधिकारी व जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब, खनन, पशु, वन, भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि0 के अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई। गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव जनपद मे खनन, शराब, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा सभी को क्षेत्र के टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा अवगत कराया कि यदि उक्त टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों द्वारा किसी क्षेत्र में अपराध कारित किया जाता है तो इसके लिए सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व सम्बन्धित अन्य पुलिसकर्मियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एन्टी रोमियो स्कवॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। 

तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों/फरियादियों/जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्र व्यवहार/शालीन व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके। थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल -112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पी0आर0वी0 वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रभारी यातायात/प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही महोदय द्वारा सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने तथा तेज रफ्तार बाइकों, रैश ड्राइविंग करने वाले, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालों, मोडिफाईड बाईकों आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। 

तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानो पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अंत में महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु समस्त अधिनस्थों को बाजारों, भीडभाड व संवदेनशील स्थानों पर नियमित गश्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।  

आईएमए में डा. हेमंत कुमार अध्यक्ष व डा. यश अग्रवाल सचिव बने


मुजफ्फरनगर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, ब्रांच मुजफ़्फ़रनगर की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है, जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ डा. हेमंत कुमार अध्यक्ष व डा. यश अग्रवाल सचिव बने हैं।


इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर की पिछले कई वर्षों से परम्परा रही है कि लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए अत्यंत ही भाईचारे, प्रेम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की जाये, जिसमें कि अध्यक्ष व सचिव का चुनाव किया जाता है, तदपुरांत अध्यक्ष व सचिव ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हैं।उसी परम्परा का अनुसरण करते हुए पिछले वर्ष घोषित प्रेसिडेंट एलेक्ट डॉ हेमंत कुमार ने अध्यक्ष पद व और डॉ यश अग्रवाल ने सचिव पद वर्ष 2023-2024 हेतु विधिवत कार्यभार ग्रहण किया व सर्व सम्मति से डॉ सुनील चौधरी को अगले वर्ष के लिए अध्यक्ष (प्रेसिडेंट एलेक्ट 2024-2025 ) घोषित किया गया। वरिष्ठ सर्जन डॉ एस सी गुप्ता चुनाव अधिकारी रहे। डॉ ईश्वर चंद्रा कोषाध्यक्ष व डॉ सुनील सिंघल मीडिया प्रभारी पूर्ववत रहेंगे। बाक़ी आईएमए कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी गई है।इसी क्रम में आगे वर्ष भर की कार्य रूपरेखा व दिशा निर्देशन आदि तय करने के लिए सर्कुलर रोड स्थित आईएमए भवन में अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार के निर्देशन में नवनियुक्त कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसका संचालन डॉ ईश्वर चंद्रा व सचिव डॉ यश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस बैठक में विशेष रूप से डेंगू आदि संचारी रोगों से बचाव व उपचार आदि के बारे में भी विचार विमर्श किया गया और सभी आई एम ए सदस्यों द्वारा आमजन को इनसे बचाव व उपचार में हर संभव पूरा सहयोग देते रहने का निर्णय भी लिया गया lइस बैठक में नवनियुक्त कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण डॉ ललिता माहेश्वरी निवर्तमान अध्यक्ष, डॉ प्रदीप कुमार निवर्तमान सचिव, डॉ सुनील सिंघल मीडिया प्रभारी, डॉ सुनील चौधरी प्रेज़िडेंट इलेक्ट 2024-25, डॉ अशोक कुमार, डॉ यू सी गौड़, डॉ गजराज वीर सिंह , डॉ डी एस मलिक, डॉ तारा चन्द, डॉ डी पी सिंह, डॉ अनिल सिंह, डॉ डी के शर्मा, डॉ राजेश्वर सिंह , डॉ दीपक गोयल, डॉ आमोद कुमार, डॉ संजीव जैन, डॉ मनीष अग्रवाल, डॉ रोहित गोयल, डॉ पंकज सिंह, डॉ मनोज काबरा, डॉ कुलदीप सिंह चौहान, डॉ रवि त्यागी, डॉ अभिषेक यादव, डॉ विभोर कुशवाहा, डॉ निशा मलिक, डॉ अनीता अग्रवाल, डॉ अनीता शर्मा, डॉ पूजा चौधरी डॉ रेणु अग्रवाल, डॉ शैफ़ाली सिंह, डॉ. मंजु गुप्ता आदि उपस्थित थे। दीपक कुमार व अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा। आईएमए परिवार ने सभी जनपदवासीओ के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है कि सभी अपना ख़्याल रखें।

इश्क से समलैंगिक विवाह की जिद तक पहुंची शीला और शिवानी की जवानी

 


फर्रुखाबाद। जिले में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 31 वर्ष की युवती को दूसरे गांव निवासी 26 वर्ष की मौसेरी बहन की समलैंगिक विवाह की जिद पर बखेड़ा खड़ा हो गया। दोनों को पांच साल पहले आपस में प्रेम हो गया था। बुधवार को दोनों बहनें आपस में शादी करने की जिद्द को लेकर परिजनों के सामने अड़ गईं। 

बताया गया है कि विगत पांच साल से साथ रहकर पढ़ रहीं शाीला और शिवानी ने एक दूसरे के साथ जीने और मरने की कसमें खाई। दोनों कस्बें में स्कूटी से पढ़ने आतीं हैं। लगाव इतना कि एक दूसरे के बिना कुछ नहीं करतीं। बुधवार शिवानी शीला के घर पर पहुंची। घर वालों के विरोध पर शीला ने ही पुलिस को सूचना दी। गांव से कस्बे में पढ़ने के लिए आने के दौरान शीला स्कूटी चलाती और शिवानी पीछे बैठकर आती। शीला कम्प्यूटर कोर्स कर रही है। वहीं शिवानी बीटीसी की पढ़ाई कर रही है। पुलिस के समझाने के बाद भी जब दोनों नहीं मानी तो पुलिस उन्हें थाने बुला लाई। थाने में भी परिजनों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। दोनों युवतियां साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं। एक दूसरे से जबरदस्ती जुदा करने पर जान देने की बात कह रहीं हैं।

ASTRO : आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 05 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी  पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *नक्षत्र - मृगशिरा शाम 07:40 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

🌤️ *योग - वरीयान सुबह 06 अक्टूबर प्रातः 05:23 तक तत्पश्चात परिघ*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:56 से शाम 03:25 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:31*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:22*

👉 *दिशाशूल- दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - सप्तमी का श्राद्ध, सप्तमी वृद्धि तिथि*

💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

         🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *अश्विन  माह* 🌷

🙏🏻 *अश्विन  हिन्दू धर्म का सप्तम महिना है। अश्विन नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने के कारण इसका नाम अश्विन  पड़ा (अश्विनीनक्षत्रयुक्ता पौर्णमासी यत्र मासे सः)। आश्विन मास का संबंध अश्विनौ से है जो सूर्य के दो पुत्र हैं और देवताओं के चिकित्सक हैं। इस मास का एक नाम क्वार भी है। (उत्तर भारत हिन्दू पंचांग के अनुसार) से अश्विन  का आरम्भ हो चुका  है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी भाद्रपद मास चल रहा है) ।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “तथैवाश्वयुजं मासमेकभक्तेन यः क्षिपेत्। प्रज्ञावान्वाहनाढ्यश्च बहुपुत्रश्च जायते।।” जो अश्विन मास को एक समय भोजन करके बिताता है, वह पवित्र, नाना प्रकार के वाहनों से सम्पन्न तथा अनेक पुत्रों से युक्त होता है ।*

🌷 *आश्विने भौमावास्याम जायते खलु पार्वती। विविध विपदाम धनक्षयं पापाचारम वर्धते।।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व के अनुसार जो अश्विन  मास में ब्राह्माणों को घृत दान करता है, उस पर दैव वैद्य अश्विनीकुमार प्रसन्न होकर उसे रूप प्रदान करते हैं ।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार अश्विन में धान्य दान करने से अन्न तथा धन की वृद्धि होती है।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार अश्विन  के महिने में गोरस- गाय का घी, दूध और दही तथा अन्न देनेवाला सब रोगों से छुटकारा पा जाता है |*

🌷 *आश्विने कृष्णपक्षे तु षष्ठ्यां भौमेऽथ रोहिणी । व्यतीपातस्तदा षष्ठी कपिलानन्तपुण्यदा ।।*

🙏🏻 *अश्विन  महिने के कृष्णपक्ष की षष्ठी के दिन मंगलवार, रोहिणी नक्षत्र और व्यतिपात हो तो वह अनंत पुण्य देने वाला कपिला षष्टी योग कहा जाता है। यह योग बहुत दुर्लभ है।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार सती ने अश्विन  मास में नंदा (प्रतिपदा, षष्ठी और एकादशी) तिथियों में भक्तिपूर्वक गुड़, भात और नमक चढाकर भगवान शिवका पूजन किया और उन्हें नमस्कार करके उसी नियम के साथ उस मास को व्यतीत किया |*

🙏🏻 *अश्विन  कृष्णपक्ष को पितृपक्ष महालय के नाम से जाना जाता है जिसमें पितृ ऋण से मुक्त होने तथा पितरों को तृप्त करने के उद्देश्य से श्राद्ध किया जाता है।*

           🌞 *~ वैदिक  पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्राद्धकर्म* 🌷

🙏🏻 *अगर श्राद्धकर्म करने के लिए आपके पास बिल्कुल भी धन नहीं है तो आपको उधार मांगकर धन लेना चाहिए और श्राद्ध करना चाहिए। अगर आपको कोई उधार नहीं दे रहा तो पितरों के उद्देश्य से पृथ्वी पर भक्ति विनम्र भाव से सात आठ तिलों से जलाञ्जलि ही दे दें। अगर यह भी संभव नहीं तो कहीं से चारा लाकर गौ को खिला दें। और अगर इतना भी संभव नहीं तो अपनी बगल दिखाते हुए सूर्य तथा दिक्पालों से कहें :*

🌷 *"न मेऽस्ति वित्तं न धनं  चान्यच्छ्राद्धोपयोग्यं स्वपितॄन्‌नतोऽस्मि ।*

*तृप्यन्तु भत्त्या पितरो मयैतौ कृतौ भुजौ वर्त्मनि मारुतस्य ।।"*

➡ *'मेरे पास श्राद्धकर्म के योग्य न धन-संपति है और न कोई अन्य सामग्री। अत: मै अपने पितरों को प्रणाम करता हूँ। वे मेरी भक्ति से ही तृप्तिलाभ करे। मैंने अपनी दोनों भुजाएं आकाश में उठा रखी हैं ।*

💥 *ऐसा विवरण विष्णुपुराण तृतीयांश, अध्यायः 14 तथा वराहपुराण अध्याय 13 में मिलता है।*



           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए ऊलझनों भरा रहने वाला है। आप अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए भागदौड़ करनी होगी, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं। परिवार के सदस्यों में आज किसी बात को लेकर आपका मन मुटाव हो सकता है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। व्यापार कर रहे लोग विरोधियों की चालों को समझने की कोशिश करेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही थी, आपको उसे नजरअंदाज करने से बचना होगा। लेनदेन के मामलों में आप सावधानी रखें और अपनी बात लोगों के सामने रखें। आपको मन मुताबिक काम मिलने की वजह से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें उन्हें जीत मिलेगी।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आपकी वह चिंता दूर होगी। आपका कोई पुराना मित्र आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। व्यापार में आपको कोई बड़ा डिसीजन लेने से पहले बहुत ही सोच विचार करना होगा। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके अच्छे कामों से जाना जाएगा और उनके जनसमर्थन में भी इजाफा होगा। प्रॉपर्टी डीलिंग में कार्य कर रहे लोग किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप अपने परिवार के सदस्यों को किसी पिकनिक आदि पर ले जाने की योजना बना सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे। आपको अपनी संतान से संबंधित कोई फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। व्यवसाय कर रहे लोगों को किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा, लेकिन वह  बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। आप कुछ मामलों में खुद को कमजोर महसूस करेंगे, लेकिन इससे आपके विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करने होगी। यदि आप अपनी किसी समस्या के कारण लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा और आपका किसी नए मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन हो, तो आप उसमें चुप लगाएं, नहीं तो वह वाद विवाद लंबा चल सकता है आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय ना ले, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। यदि आपने किसी से धन उधार ले रखा था, तो वह आपसे वापस मांग सकता है और रक्षाबंधन रिश्तों पर आप पूरा जोर देंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा आवश्यक करें।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको संतान के विवाह में आ रही समस्या को लेकर चिंता बनी रहेगी। आप किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखें। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी, तो उसमें आप माहौल को सामान्य करने में कामयाब रहेंगे। यदि आपका कोई पुराना लेनदेन लंबे समय से अटका पड़ा था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपके पिताजी की सेहत में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके संपत्ति में भी इजाफा होगा और आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं। यदि किसी मित्र से आपकी अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ साथी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। यदि आप किसी कानूनी मामले में ढील बरत रहे थे, तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निराशाजनक सूचना लेकर आने वाला है। व्यापार में आपको कोई अच्छा फायदा मिल सकता है, जिसमें आप अच्छे निवेश की तैयारी करेंगे। आप अपने सहयोगी पार्टनर के साथ मिलकर कुछ भी लोगों को फाइनल करने के लिए सोचविचार करना होगा आजाद ट्रैवलिंग पर जाने की योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी सहयोग में सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है आज आप किसी काम के पूरा न होने के कारण परेशान रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है और जीवनसाथी के करियर में यदि समस्या चल रही थी, तो उसको लेकर आपको चिंता बनी रहेगी। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं। परिवार में आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। व्यापार कर रहे लोग किसी नुकसान के कारण परेशान रहेंगे, लेकिन आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज किसी सम्मान से नवाजा जा सकता है और बिजनेस कर रहे लोग अपने बिजनेस की अच्छी क्रोध को देखकर प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको अपने परिजनों से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा, लेकिन आप पुराने रीति रिवाजों को छोड़कर कुछ न कुछ नया अपना सकते हैं। संतान की संगति की ओर आप विशेष ध्यान दें, नहीं तो वह किसी गलत संगति की तरफ अग्रसर हो सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी परिजन से बिल्कुल भी धन उधार ना ले, नहीं तो उससे आपके पारिवारिक रिश्तों में भी दरार पैदा हो सकती है और यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए कोशिश कर रहे हैं, तो उसमें आप अपने माता-पिता से सलाह अवश्य करें। आप किसी जरूरी काम के लिए विचार विमर्श कर सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोग यदि कुछ समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह आज दूर होगी

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

MEERUT : मुजफ्फरनगर के प्रेमी - प्रेमिका ने होटल में किया सुसाइड:बाथरूम में चुन्नी से लगाई फांसी



मेरठ । मुजफ्फरनगर के प्रेमी प्रेमिका के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। दोनों एक होटल में रुके थे। दोनों का शव बाथरूम में लटकता मिला है। होटल स्टाफ ने कई बार दरवाजा खटखटाया। लेकिन, कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इस पर स्टाफ ने लड़के को फोन किया। वो भी पिक नहीं हुआ। इसके बाद मास्टर-की से दरवाजा खोला, तो कमरे में कोई नहीं मिला। बाथरूम में जाकर देखा तो दोनों की लाश चुन्नी से लटकी थी।

दोनों कमरा नंबर-104 में रुके हुए थे

होटल मैनेजर अनुज ने बताया, "दोपहर 12 बजे प्रेमी युगल होटल आए थे। दोनों ने अपनी आईडी पर कमरा लिया था। लड़के के नाम से हमने कमरा बुक किया। एक दिन के लिए उनकी कमरे की बुकिंग थी। कमरा नंबर-104 में दोनों ठहरे हुए थे।"

मोबाइल लोकेशन से होटल पहुंची पुलिस

"इसके बाद शाम को करीब 4.30 बजे मुजफ्फरनगर रतनपुरी थाना पुलिस के साथ युवक, युवती के माता, पिता होटल आए। पुलिस ने बताया कि साजिदा और इकबाल आपके होटल में ठहरे हुए हैं। पुलिस ने कहा कि दोनों मंगलवार से गायब हैं। दोनों भागकर मेरठ आए हैं। इनकी मोबाइल लोकेशन आपके होटल की है। इस पर हमने पुलिस को दोनों के बारे में जानकारी दी।"

मैनेजर ने बताया, "परिजनों और पुलिस के कहने पर हम उन्हें कमरा नंबर 104 में ले गए। जहां काफी दरवाजा खटखटाने पर भी दोनों ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद मास्टर की से हमने दरवाजा खोला तो लड़का-लड़की कमरे में नहीं थे। बाथरूम चेक किया तो दोनों चौखट पर लटके हुए थे। बाथरूम की चौखट पर चुन्नी से लटककर फांसी लगाई थी।"

"इसके बाद मेरठ पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और परिजनों ने मिलकर शवों को फंदे से उतारा। साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर आई। उसने यहां नमूने लिए हैं। दोनों शवों को पेास्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, होटल में हुए सुसाइड के बाद होटल को फिलहाल बंद कर दिया गया है। जो कुछ मेहमान ठहरे थे, उनसे रूम खाली करा लिए गए हैं।"

घरवालों ने लड़का-लड़की की गुमशुदगी कराई थी

घरवालों ने मंगलवार को रतनपुरी थाना मुजफ्फरनगर में लड़का, लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी। इसके बाद से पुलिस दोनों को तलाश रही थी। आज पुलिस लड़का, लड़की की मोबाइल लोकेशन के आधार पर मेरठ जेपी होटल में पहुंची। पुलिस के साथ दोनों के परिजन भी थे।

LOKSABHA 2024 : गैस पर मिलेगी सब्सिडी ,केंद्र का एलान

 


नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर पर अतिरिक्त 100 रूपए की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। जिसके चलते देश की राजधानी दिल्ली में उज्जवला लाभार्थियों को मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमत 603 रुपए हो गई है। बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों को लेकर परेशानी झेल रहे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 100 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान किया है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को देश की राजधानी दिल्ली में मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब सब्सिडी में की गई इस बढ़ोतरी के बाद 603 रुपए हो गई है।

MUZAFFARNAGAR : एडीएम प्रशासन नरेंद बहादुर सिंह ने लगाया मिलावटखोरों पर 4.18 लाख का अर्थदण्ड



मुजफ्फरनगर । अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/न्याय निर्णायक अधिकारी, नरेन्द्र बहादुर सिंह, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुजफ्फरनगर द्वारा माह सितम्बर 2023 में 34 वादों को निस्तारित करते हुए मिलावटखोरों पर लगाया गया रू 418000.00 का अर्थदण्ड।

                              आज दिनांक *04-10-2023* को जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार जनपद मु०नगर में कार्यरत खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्‍य सुरक्षा एवं मानक अधीनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्‍य पदार्थाे के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्‍य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गये थे‚ जांच के पश्चात खाद्‍य पदार्थाे में मिलावट की पुष्टि खाद्‍य विश्लेषक द्वारा की गयी थी। खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)‚ मुज़फ्फरनगर नरेंद्र बहादुर सिंह के न्यायालय द्वारा माह सितम्बर 2023 में 34 वादों को निस्तारित कराते हुए मिलावटखोरों पर रू 418000.00 का अर्थदण्ड लगाया गया। 

         उपरोक्त के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2023–24 में माह–सितम्बर 2023 तक 100 वादो को निस्तारित करते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)‚ मुज़फ्फरनगर द्वारा रू 14,28,000.00 (चौदह लाख अठाईस हजार रू) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है‚ माह सितम्बर‚ 2023 तक रू 14,33,500–00 अधिरोपित अर्थदण्ड की वसूली की गयी है एवं न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक अधिकारी‚ मु०नगर में माह–सितम्बर 2023 तक 131 वाद दायर किये गये है।



Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...