मंगलवार, 26 सितंबर 2023

कवाल कांड की सुनवाई स्थगित


मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर दंगा --कवाल कांड के शाहनवाज़ हत्याकांड की सुनवाई नही हो सकी। बचाव पक्ष के वकील की अर्ज़ी पर सुनवाई स्थगित कर दी गई। गत 27 अगस्त 2013 को कवाल में तीन युवकों गौरव,सचिन व शाहनवाज़ की मोत के बाद मुज़फ्फरनगर में दंगा  भड़का था। 

कवाल में शाहनवाज़ हत्याकांड  के मामले में सुनवाई नही होसकी बचाव पक्ष के वकील वरिष्ठ वधिवक्ता अनिल जिंदल की ओर से अर्जी दाखिल कर सुनवाई स्थगित करने के किए कहा गया। ए  डी जे 7 शक्ति सिंह ने सुनवाई 6 अक्टूबर तक स्थगित कर दी। इस अवसर पर शाहनवाज़ के पिता सलीम व आरोपी  रविंदर आदि कोर्ट में पेश हुए। एम रहमान

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 26 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी 27 सितम्बर रात्रि 01:45 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - श्रवण सुबह 09:42 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

🌤️ *योग - सुकर्मा सुबह 11:46 तक तत्पश्चात धृति*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:31 से शाम 05:01 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:29*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:30*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - पद्मा-परिवर्तिनी एकादशी (भागवत)*

💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

पूजन में दीपक जलाने के चमत्कारी उपाय


पहला उपाय: अगर महिला रोज शाम को घर के मंदिर में घीर का दीपक जलाकर मंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम:। का 108 बार जाप करें। ये उपाय रोज करेंगे तो पति को भाग्य का साथ मिल सकता है।

दूसरा उपाय: पति-पत्नी के बीच बार-बार झगड़े होते हैं तो रोज सुबह शाम श्रीराम और सीता की तस्वीर या फोटो के सामने घी का दीपक जलाएं। परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें।

तीसरा उपाय: शत्रुओं से रक्षा के लिए और अनजाना डर दूर करने के लिए हर सोमवार और शनिवार को भैरव मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

चौथा उपाय: घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान मिले इसके लिए रोज सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं और दीपक जलाकर आरती करें। ये उपाय पति-पत्नी दोनों को करना चाहिए।

पांचवां उपाय: रोज शाम को दरवाजे की दोनों तरफ तेल का या घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है।

छठा उपाय: अगर परिवार के किसी सदस्य की कुंडली में राहु-केतु के दोष हैं तो घर में सुबह-शाम अलसी के तेल का दीपक जलाएं। इससे राहु-केतु के दोष दूर होते हैं।

सातवां उपाय: हर शनिवार शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। साथ ही, तेल का दान भी करें। भगावन से परेशानियां दूर करने की प्रार्थना करें।

आठवां उपाय: परिवार की सुख-समृद्धि के लिए भगवान विष्णु या बाल गोपाल के सामने घी का दीपक जलाएं और ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय या कृं कृष्णाय नम: मंत्र का जाप करें।

नवां उपाय: सुख-समृद्धि और बुद्धि के लिए मां सरस्वती के सामने घी का दो मुखी यानी दो बत्तियों वाला दीपक जलाएं।

दसवां उपाय: घर में बरकत बनाए रखने के लिए श्रीगणेश के सामने तीन मुखी यानी तीन बत्तियों वाला दीपक जलाएं।

ग्यारहवां उपाय: धन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए देवी लक्ष्मी के सामने सात मुखी दीपक जलाएं।

🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 27,बुधवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*


               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे


एकादशी,

 भाद्रपद, शुक्ल एकादशी)

सोमवार, 25 सितंबर 2023

25 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 07:56 बजे - 26 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 05:01 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं।


आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। यदि आपके कामों में कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह आज दूर होंगे और दीर्घकालिक योजनाओं को बल मिलेगा। विद्यार्थियों को इधर-उधर के कामों को छोड़कर अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा, तभी जीत हासिल कर सकेंगे। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप यदि किसी को धन उधार दें, तो लिखापढ़ी करके ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और परिवार में कोई सदस्य आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है, जिससे आप परेशान रहेंगे। अजनबियों पर भरोसा करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। माताजी से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से दिन कमजोर रहने वाला है। एक से अधिक स्रोतों से आय मिलेगी और स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आपको नजर अंदाज नहीं करना है। आपका यदि कोई भूमि व वाहन से संबंधित मामला कानून में चल रहा था, तो वह आज दूर होगा और व्यवसाय की कुछ योजनाओं को आप फिर से शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएंगे। आपके किसी प्रियजन की आपसे किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। सरकारी योजना का आप लाभ उठाएंगे। सेवा क्षेत्र से जुड़कर आपको नाम कमाने का मौका मिलेगा, जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं, उनके जन समर्थन में आपको इजाफा होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को सावधानी बरतनी होगी। आपको कुछ ठगी और सफेदपोश लोगों से बचना होगा। निजी जीवन में सफलता मिलेगी। आपको पारिवारिक रिश्तों में तालमेल बनाए रखना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। विद्यार्थी ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। विभिन्न क्षेत्रों से आपको लाभ मिलेगा। बुद्धि विवेक से यदि कोई निर्णय लिया, तो उसमें आपको लाभ अवश्य मिलेगा। समाज में आप अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे। आपके बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बनेंगे, जिन पर आपको लगाम लगानी होगी। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भौतिक वस्तुओं में वृद्धि लेकर आने वाला है और यदि आपने जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया, तो इससे आपको समस्या होगी। कार्यक्षेत्र में किए गए प्रयास आपके सफल रहेंगे। आपकी आस्था और विश्वास बरकरार रहेगी। आप जिस भी कार्य को करेंगे, वह पूरा अवश्य होगा। आप कुछ बातों को गोपनीय रखें, नहीं तो वह परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। जिद में आकर आप कोई काम ना करें। कुछ नए जनसंपर्कों से आपको लाभ मिलेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। परिवार में किसी नए वाहन, मकान आदि की खरीदारी होने के बाद माहौल खुशनुमा रहेगा। कारोबार कर रहे लोग अपने कामों पर पूरी निगरानी रखें। आपको पार्टनरशिप में काम करने से कोई नुकसान हो सकता है। ऑनलाइन काम कर रहे लोग किसी फ्रॉड में पड़ सकते हैं, जिससे उन्हें समस्या होगी। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में ढील नहीं देनी है। पिताजी को यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। सगे संबंधियों का आप पर पूरा सहयोग रहेगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी बचत की स्कीम का फायदा उठाएंगे। आपको अपने भाई या बहन के विवाह में आ रही बाधा के लिए अपने किसी मित्र से बातचीत करनी पड़ सकती है। धन संपत्ति में आपको किसी भी लाभ के अवसर को नहीं छोड़ना है। आपके घर किसी परिजन का आगमन होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण लक्ष्य पूरा हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप वरिष्ठ सदस्यों के आदर व सम्मान करेंगे, जिससे वह भी प्रसन्न रहेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में कोई आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंचा सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप सुखद पलों को साझा करेंगे। आप अपनी कला का प्रदर्शन करके लोगों को हैरान करेंगे। निजी जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप संस्कारों और परंपराओं पर पूरा जोर देंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। निवेश संबंधी मामलों में आपको तेजी दिखानी होगी। आपको अपनों की सलाह बहुत काम आएगी। आप सूझबूझ से काम लेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी के प्रलोभन में ना आएं, नहीं तो वह आपका फायदा उठा सकता है। यदि आप किसी की यात्रा पर जाने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। लेनदेन के मामलो में आप भाग्यशाली रहेंगे। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी काम में निवेश उठाने से बचना होगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा और आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे, लेकिन आप उन्हें कुछ आपके विरोधी भी हो सकते हैं, जिन्हें आपको पहचाना होगा। आप आज किसी से कोई वादा या वचन ना करें। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपको बिजनेस की कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को गति मिलेगी और कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी बड़े लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ के अवसरों को नहीं छोड़ना है, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप अपने कामों को समय रहते पूरा करने की कोशिश करेंगे। आप ऊर्जा से भरे रहेंगे, लेकिन आप उस ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, नहीं तो वह व्यर्थ हो सकती है।

समर्पित युवा समिति ने डेंगू के सीजन में प्लेटलेट डोनेशन का शतक लगाया


मुजफ्फरनगर। समर्पित युवा के रक्तवीरों ने कल एक महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल किया है वह है डेंगू के इस सीजन में 100+ प्लेटलेट्स जम्बो पैक के डोनेशन का और इससे भी बड़ी उपलब्धि यह है कि इसमें 60+ रक्तवीरों न जीवन में पहली बार प्लेटलेट्स डोनेशन किया (यानि कि समाज में 60+ नये प्लेटलेट्स डोनर जुड़े)।

कल तक समर्पित युवा के रक्तवीरों ने 103 वा  प्लेटलेट्स जम्बो पैक डोनेशन कर समाज के प्रति न सिर्फ अपने उत्तरदायित्व को निभाया है परन्तु मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।प्लेटलेट डोनेशन क्रांति की कमान मजबूती से थामे हुए समर्पित किया समिति के संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया प्लेटलेट्स जम्बो पैक डोनेशन में डोनर का लगभग 60-90 मिनिट का समय लग जाता है और इस डोनेशन का महत्व सबसे ज्यादा उनको पता है जिनके मरीज के लिए प्लेटलेट्स गिरने के कारण एक एक मिनिट खतरा बढ़ता जाता है। 

समर्पित युवा समिति के रक्त संयोजक शक्ति चौहान ने बताया की एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है लेकिन ऐसा आवश्यक नहीं है कि वह प्लेटलेट डोनेशन के लिए भी फिट हो इसके लिए कई जांच करानी पड़ती है उसके बाद ही प्लेटलेट डोनेशन किया जा सकता है हमारे पास लगभग 400 ऐसे वेरीफाइड डोनर्स हैं जो किसी भी समय प्लेटलेट डोनेशन के लिए तैयार रहते हैं। 

समर्पित युवा अमित पटपटिया  ने बताया कि इस वर्ष डेंगू के सीजन में प्लेटलेट्स की डिमांड बहुत अधिक आ रही है ऐसे में समर्पित युवा समिति के सदस्य हितेश आनंद अभिषेक ग्रोवर शौर्य जसूजा संजीव अरोड़ा शक्ति चौहान आदि के साथ मिलकर वार रूम स्थापित कर के 24 घंटे सेवाए प्रदान कर के जरूरतमंद मरीजों की प्राण रक्षा सुनिश्चित की जा रही है। समर्पित युवा समिति की ओर से सभी रक्तवीरों को शत शत नमन व आभार, समर्पित युवा समिति अपने सभी रक्तवीरों व रक्तवीरांगनाओं पर गर्व करती है। 

मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को मुफ्त बिजली, बकाया गन्ना भुगतान और गन्ने के दाम समय से घोषित करने पर माने किसान


लखनऊ । भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक संगठन ने किसानो की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया। महापंचायत में उमडा लाखों किसानों का जनसैलाब मुख्यमंत्री आवास के लिये कूच की घोषणा पर आनन-फानन में मुख्यमंत्री से वार्ता का समय तय किया गया। मुख्य मंत्री ने किसानों को मुफ्त बिजली देने और गन्ने के बकाया भुगतान व समय से खरीद मूल्य घोषित करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गन्ना पेराई सत्र 2023-24 शुरू होने से पूर्व गन्ना मूल्य वृद्धि होगी एवं सत्र से पहले किसानों को बकाया गन्ना भुगतान दिलाया जाएगा। 

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) पंचायत का आयोजन लखनऊ के ईको गार्डन में किया गया जिसमें लाखों किसानों ने भाग लिया। पंचायत में प्रदेश के सभी जनपदों से भारी संख्या में किसान लखनऊ पहुचे जिससे पूरा लखनऊ किसानमय हो गया। भारी भीड़ को देखते हुये उत्तर प्रदेश सरकार ने किसान पंचायत का संज्ञान लेते हुये किसानों के 11 सदस्यी प्रतिनिधिमण्डल से 5 कालीदास मार्ग पर वार्ता कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। पंचायत को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा0 राजेश सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों के संघर्ष के लिये भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) तैयार है हम किसी से डरने वाले नहीं हैं कुछ किसान संगठन किसानों का सौदा करके गरिमा को गिरा रहे हैं। उन्होंने ने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर सरकार आज किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करती तो हम लखनऊ से जाने वाले नही हैं हम किसी डीसीपी एसीपी को ज्ञापन नही देंगे।

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि गन्ना भुगतान न होने के कारण प्रदेश के कुछ जनपदों में काफी समस्या है हालाकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भुगतान में काफी तेजी लाई गयी है और बहुत सारी शुगर मिलों द्वारा भुगतान किया गया है। किसानों को कम से कम 450 रूपये प्रति कुतल गन्ने का रेट दिया जाये सरकार की घोषणा के मुताबिक किसानों के निजी नलकूपों के बिजली बिल भी शून्य किये जायें जिससे किसानों को राहत मिल सके आज लखनऊ की धरती से किसान अपनी बात सरकार से कहना चाहता है कि किसानों की समस्याओं को सरकार गम्भीर तरह से ले जिससे किसानों को परेशानी का सामना न करना पडे़। धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि कुछ किसान संगठन किसान को 

भूलकर दूसरे संगठनों के प्रति ईष्र्या व बदनामी करने का कार्य कर रहे हैं ऐसे संगठनों से किसान सावधान रहे आज किसान नेता निजी हित में कार्य कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के 11 सदस्यी प्रतिनिधिमण्डल ने ठा0 राजेश सिंह चैहान राष्ट्रीय अध्यक्ष, बाबा राजेन्द्र सिंह मलिक चैयरमैन के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी से उनके आवास पर वार्ता करते हुये समस्याओं के समाधा की बात कही जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आश्वस्त करते हुये कहा कि गन्ने के नये सत्र की शुरूआत से पहले गन्ना मूल्य वृद्धि और भुगतान जैसे दोनो महत्वपूर्ण निर्णय किये जायेंगे शुगर मिल मालिकों को चेतावनी दी गयी है कि किसानों का गन्ना भुगतान शतप्रतिशत सुनिश्चित करें अन्यथा ऐसी शुगर मिलों के रकबे में कटौती की जायेगी। किसानों को बिजली फ्री दिये जाने के मुद्दे पर कहा कि ग्रामीण और निजी नलकूप के फीडर अलग कर दो माह के अन्दर किसानों के बिजली बिल शून्य किये जायेंगे। गांव-गांव में चैपाल लगाकर राजस्व त्रुटियों को सही कराया जायेगा, आवारा पशु के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, गंगा एक्सप्रेस-वे पर सर्विस रोड का निर्माण कराया जायेगा, कृषि विभाग द्वारा नकली खाद बीज दवा को रोकने हेतु अभियान चलाया जायेगा और समय-समय पर किसान हित में और भी निर्णय लिये जायेंगे। प्रतिनिधिमण्डल में ठा0 राजेश सिंह चैहान अध्यक्ष, बाबा राजेन्द्र सिंह मलिक चेयरमैन, धर्मेन्द्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता, हरिनाम सिंह प्रदेश अध्यक्ष, दिगम्बर सिंह प्रदेश अध्यक्ष युवा, मांगेराम त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अनिल तालान महासचिव, राजवीर सिंह, राज कुमार तोमर, पवन हुण, रामबरन वर्मा शामिल हुये।

सोमवार, 25 सितंबर 2023

ठाकुर जी की कुंआ पूजन यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


मुजफ्फरनगर। नगर के सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम मंदिर से ठाकुर जी की कुंआ पूजन यात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विभिन्न स्थानों पर यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया गया। भक्तों ने ठाकुर जी को भोग लगाकर आरती उतारी। विभिन्न स्थानों पर ठाकुर जी के रथ पर पुष्पाें की वर्षा की गई।  

नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर से सोमवार को कुंआ पूजन यात्रा का शुभारंभ पर समाजसेवी भीमसेन कंसल मंदिर संरक्षक सुरेश बंसल, जेपी गोयल, मनोज खंडेलवाल, रजत राठी ने ठाकुर जी की आतरी कराकर किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। मंदिर परिसर से ठाकुर जी की यात्रा बैंड बाजे के साथ बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई। श्रीबालाजी मंदिर से शुरू हुई यात्रा नई मंडी के बिंदल बाजार, पीठ बाजार होते हुए मांडी की धर्मशाला के पास स्थित कालूराम मंदिर पहुंची। यहां ठाकुरजी को स्नान कराकर विधि विधान के साथ पंडित रवि शर्मा ने पूजा अर्चणा कराई। तत्पश्चात कालूराम मंदिर भजन कीर्तन कर ठाकुर जी का गुणगान किया गया। यहां प्रभु को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा यहां से चलकर वापस गऊशाला रोड होते हुए श्रीबालाजी धाम मंदिर पहुंची। यहां पर ठाकुर जी की भक्ति भाव के साथ विशाल आरती की गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाेग लगाकर धर्म लाभ उठाया। मंदिर से श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। श्रीबालाजी धाम मंदिर के संरक्षक सुरेश बंसल, समाजसेवी भीमसेन कंसल, एडवोकेट अशोक शर्मा, लोकेश गोयल उर्फ लक्की, अन्नू, अमन गोयल, चाचा जेपी गोयल, मनोज खंडेलवाल, रजत राठी, कैलाश, मास्टरजी, आशीष आदि का सहयोग रहा। 

नब्बे साल के किसान की हत्या में दो सगे भाई दोषी करार, फैसला आज

 


मुजफ्फरनगर । 90 वर्ष के वृद्ध किसान की हत्या के सनसनीखेज मामले में कोर्ट ने आरोपित दो सगे भाईयों को दोषी करार दिया है। छह वर्ष पहले हत्याकांड से हड़कंप मच गया था। मंगलवार यानी कल दोषियों को सजा सुनाई जाएगी। 

अभियोजन के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सादपुर में छह वर्ष पहले 90 वर्षीय किशन शर्मा की हत्या कर दी गई थी। वादी के अधिवक्ता राव साजिद ने बताया कि प्रमिला शर्मा पत्नी रामकुमार निवासी कच्ची सड़क ने गांव सादपुर निवासी जसवीर के बेटों विकास और धर्मवीर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रमिला ने बताया था कि उसके पिता किशन शर्मा के नाम गांव में ही 11 बीघा कृषि योग्य भूमि है। जिसे 11 वर्ष से गांव के ही जसवीर को बंटाई पर दे रखा था। कम फसल देने के कारण उसके पिता ने जसवीर से जमीन छोड़ने के लिए कहा था। जिस पर वह नाराज था।

22 अप्रैल 2017 की रात लगभग डेढ़ बजे जसवीर के पुत्र विकास और धर्मवीर ने घर में घुसकर उसके पिता किशन शर्मा को गोली मार दी थी। गंभीर हालत के चलते मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान अगले दिन किशन शर्मा की मौत हो गई थी।  मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-9 में हुई। कोर्ट ने दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद विकास और धर्मवीर को दोषी करार दिया।

यूपी में खुलेगा सरकारी भर्तियों का पिटारा


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में रिक्त पदों पर यथाशीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव गणों के साथ बैठक कर समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शासकीय विभागों में मानव संसाधन का अभाव विभागीय कार्यक्षमता और जनहित पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।नियुक्तियों में विलंब से केवल बैकलॉग बढ़ता है, बल्कि युवाओं की अपनी योग्यता के अनुरूप अवसर भी नहीं मिलता। इसलिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक विभाग अपने यहां नियुक्ति की प्रक्रिया को समय से आगे बढाएं। रिक्तियों के संबंध में जिलों से प्राप्त हो रही जानकारी की समीक्षा भी करें।

2 अक्टूबर को मनाई जायेगी महात्मा गांधी जयन्ती


मुजफ्फरनगर। आज जिला पंचायत सभाकक्ष में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयन्ती समारोह के आयोजन हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर पूर्व की भाति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयन्ती समारोह पर सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयो, विद्यालयो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये।

उन्होने कहा कि सभी कार्यालयो विद्यालयो ओर दूसरी संस्थाओ के किसी बडे कक्ष या हॉल मे किसी वरिष्ठ अधिकारी प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा प्रातः 8 बजे महात्मा गांधी के एक बडे चित्र का अनावरण व माल्यापर्ण किया जाये ओर उसके बाद गांधी जी के जीवन संघर्ष ओर उनकी देश सेवा उनके जीवन मूल्यो पर प्रकाश डाला जाये। 

गाँधी जी की ग्राम स्वराज्य की अवधारणा के अनुसार गाँवो को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामवासियों में सच्चरित्रता, सादगी तथा स्वावलम्बन की भावना उत्पन्न की जाये। इस दिशा में शासन की पारदर्शिता नीति और इस सम्बन्ध में किये गये अभिनव एवं सार्थक प्रयासों से भी जनसाधारण को अवगत कराया जाये। 

सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन-मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी जाये। उन्हें यह भी समझाया जाये कि देश को कमजोर करने वाली शक्तियों से सावधान रहते हुए राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करना हम सब का पुनीत कर्तव्य है, जिसका संकल्प आज के दिन दोहराया जाना चाहिए। पंथ-निरपेक्ष की मूल अवधारणाओं पर प्रकाश डालते हुए लोगों को प्ररेणा दी जाये कि देश और समाज का निर्माण प्रेम तथा सद्भाव से होता है, घृणा से नहीं, मेल-जोल से होता है, बैर-भाव से नहीं, एक-दूसरे के धर्म का आदर करने से होता है, अनादर से नहीं।

उन्होने डी0आई0ओ0एस0 व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तहसील व ब्लॉक स्तर पर प्रभात फेरी कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक मे जिला क्रीडाधिकारी को भी कार्यक्रम हेतु निर्देश दिये गये।

सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जनपद मे स्थापित महापुरूषो की प्रतिमाओ की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करे। समस्त नगर पालिका एंव नगर पंचायत द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जाये एवं साफ-सफाई के साथ-साथ कली-चूना आदि भी कराया जाये।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप जिलाधिकारी जानसठ, नगर पालिका के ई0ओ0 सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अंडर 23 क्रिकेट टीम के चयन हेतु मुज़फ़्फ़र नगर के खिलाड़ियों का ट्रायल 28 सितंबर को

मुज़फ़्फ़रनगर। प्रदेश की अंडर 23 क्रिकेट टीम के चयन हेतु मुज़फ़्फ़र नगर के खिलाड़ियों का ट्रायल 28 सितंबर को सुबह 8 बजे से लिया जायेगा।

मुज़फ़्फ़र नगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर के अनुसार मैग स्पोर्ट्स अकादमी में  होने वाले ट्रायल में पहले से पंजीकृत 55 खिलाड़ियों के अतिरिक्त नए गैर पंजीकृत खिलाड़ी भी ट्रायल वाले दिन भाग ले सकेंगे।

चयनित खिलाड़ी  कानपुर के लिए होने वाले ट्रायल में भाग लेंगे।इछुक खिलाड़ी ट्रायल इंचार्ज अरशद


मोहमद से संपर्क कर नाम लिखा सकते है।

अखिल भारतीय जाट महासभा के मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष बने चौधरी ब्रजबीर सिं


मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय जाट महासभा ने  जनपद मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष पद पर चौधरी ब्रजबीर सिंह की घोषणा की है! ब्रजबीर सिंह काफी लंबे समय से सक्रिय राजनीति में है और दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके है,अनेक सामाजिक और राजनैतिक आंदोलनों से जुड़े रहे ब्रजबीर सिंह अब सामाजिक तौर पर जाट समाज को एकजुट करने के लिए कार्य करेंगे! नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ब्रजबीर सिंह ने बताया कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस कार्य के लिए चुना गया,राजनैतिक तौर पर मैंने बहुत कार्य किया ,अब जाट समाज की सेवा करूंगा! आने वाली पीढ़ी के लिए जाट आरक्षण को लेकर आंदोलन और समाज के आपसी विवादो को सुलझाना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा! गौरतलब है भाकियू संस्थापक बाबा टिकैत और रालोद संस्थापक चौधरी अजित सिंह के नजदीक रहकर लंबे समय काम करने वाले ब्रजबीर सिंह मूल रूप से नंगला मुबारिक गांव के निवासी है और फिलहाल शहर में भरतिया कॉलोनी में रहते है!  उन्हे बाबा टिकैत के साथ 40 देशों में जाने का और वहां के किसान संगठनों से किसानों की समस्या को नजदीक से जानने का भी मौका मिला और रालोद में लंबे समय युवा अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव जैसे पदो पर रहे,कुछ माह पूर्व उनने रालोद को छोड़ दिया था और भाजपा में जाने का फैंसला लिया लेकिन अब उनका कहना है कि वो सिर्फ समाज के लिए कार्य करेंगे!

मोरना में तेंदुए ने नीलगाय को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत


मुजफ्फरनगर । मोरना क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। किसानों में भी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकडऩे की गुहार लगाई है। ग्रामीण का कहना है कि भोपा अथांई मार्ग पर तेंदुए ने एक नीलगाय को अपना निवाला बना लिया। 

लोगों में तेंदुए के नाम से दहशत है। पूर्व में भी वन्य जीवों को क्षेत्र में भटकते हुए देखा गया है। लगभग एक सप्ताह पूर्व भी क्षेत्र में तेंदुए को देखा गया था। भोपा क्षेत्र के भोपा अथांई मार्ग पर खेतों में तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। अथांई निवासी युवक ने बताया कि शनिवार देर रात वह अपनी कार में सवार होकर अपने घर लौट रहा था तभी गैस गोदाम के पास एक नील गाय लहूलुहान अवस्था में पड़ी देखी।

युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी


मुजफ्फरनगर । "नशा मुक्त भारत-जनजागरण अभियान" के अंतर्गत दीपचंद ग्रेन चैंबर इण्टर कॉलेज- नई मंडी,मुजफ्फरनगर में आज जनपद स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

     जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री विनीत कुमार, स्वास्थ्य विभाग (नार्को) से डॉ. अर्पणा जैन, श्री रामकुमार राणा-पुलिस निरीक्षक एवं श्री ललित मोहन गुप्ता-प्रधानाचार्य,राजकीय हाई स्कूल, रसूलपुर, डॉ. शिवांगी बालियान, डॉ.अंशिका मलिक और डॉ.मनोज कुमार आदि ने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए छात्र - छात्राओं मदिरा, तंबाकू और धूम्रपान आदि  की बुराइयों के संबंध में समाज को  निचले स्तर तक जागरूक करने का आह्वान किया । डॉ. अपर्णा जैन ने बताया कि नशीली चीजों से व्यक्ति की प्रतिरोधात्मक शक्ति कमजोर होती है, किडनी, लीवर और आंखों पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है और काफी हद तक घरेलू हिंसा का मुख्य कारण भी नशा ही माना जाता है। 

     श्री प्रभात गौड़ प्रभारी प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुक अधिकारियों एवं चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि विद्यालय के एनसीसी, स्काउट्स और सभी छात्र नशा मुक्ति का संदेश लेकर हर स्तर पर जनमानस को जागरूक करेंगे। गोष्ठी में उपस्थित छात्रों ने इस बुराई से जीवन भर दूर रहने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन श्री वाजिद अली, श्री अनिल कौशिक, श्री शेर अफगन,श्री अनिल शर्मा, श्रीमती रुपम शर्मा और श्रीमती अरुणा रानी -प्रवक्ता ने किया। गोष्ठी का संचालन श्री सुभाष चन्द्र -प्रवक्ता ने किया।

नई पीढ़ी को उच्च शिक्षा की जरूरत : ध्रुव पाल वालिया


मुजफ्फरनगर । आज कलाल महासभा जनपद मुजफ्फरनगर की ओर से मासिक मीटिंग का आयोजन कलाल महासभा के संस्थापक विजय कर्णवाल के देव पुरम स्थित आवास पर हुआ मीटिंग में कलाल महासभा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग में विशिष्ट अतिथि कलाल समाज के गौरव डॉ. ध्रुवपाल वालिया, (संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश सरकार) का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।

डॉ.ध्रुवपाल वालिया ने कहा कि हमें संगठित होकर अपने कलाल समाज की शक्ति को बढ़ाना होगा उन्होंने बताया कि हमें गर्व होना चाहिए कि हमारे समाज का आपराधिक इतिहास लगभग शून्य है हमारे समाज की विशेषता राष्ट्र भक्ति व राष्ट्र का उत्थान है। उन्होंने बताया कि हमें अपनी नई पीढ़ी को उच्च शिक्षा देनी चाहिए तथा समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के चयन  उपरांत उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित व प्रोत्साहित करना चाहिए।

शुक्रताल में धर्मशाला निर्माण के संबंध मे उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया तथा कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए कलाल, कलार, वालिया, कलवार, कर्णवाल तथा जायसवाल सभी के आपस में वैवाहिक संबंध स्थापित किए जाने की आवश्यकता है।

विजय कर्णवाल ने महासभा को सुचारु रुप से चलाने के लिए सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निर्वहन करने की सलाह दी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र वीर सिंह जी को सर्वसम्मति से कार्यवाहक अध्यक्ष का अतिरिक्त भार दिया गया। उपाध्यक्ष  संजय कर्णवाल ने समाज की उन्नति के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने पर बल दिया। मीटिंग की अध्यक्षता  प्रमोद कर्णवाल जी ने की मीटिंग का संचालन मंत्री शैलेंद्र कर्णवाल के द्वारा किया  गया।

 शैलेंद्र कर्णवाल ने महासभा को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए समाज के सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक सहयोग की अपील की । मीटिंग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. प्रवेश कर्णवाल कोषाध्यक्ष राजेश कर्णवाल,उपाध्यक्ष विकास कर्णवाल, रोहिताश कर्णवाल, राजीव कर्णवाल,मंत्री प्रदीप वालिया, योगेश कर्णवाल,रमन कपिल सुरेश कर्णवाल,रोहित कर्णवाल  उपस्थित रहे

150 राजकीय आईटीआई को आधुनिक तकनीकों से जोड़ा जा रहा है: कपिल देव अग्रवाल


लखनऊ। कुशल युवा, समृद्ध भारत की परिकल्पना पर योगी सरकार कार्य कर रही है। आईटीआई के माध्यम से युवाओं को आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा है।  युवाओं को आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण इस तरह से दे, जिससे कि वो उस तकनीक के विशेषज्ञ बनकर रोजगार देने वाले बन सके। उक्त बातें प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने प्रादेशिक प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र, आईटीआई परिसर में  अनुदेशकों एवं कार्यदेशकों के लिए प्रशिक्षण के शुभारम्भ अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल निर्देशन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों से टाटा टेक्नोलॉजी लि. से  एमओयू करके  प्रदेश की 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ा जा रहा है। इन आईटीआई में पढ़ने वाले युवाओं को आधुनिक तकनीको में हुनरमंद बनाने के लिए अनुदेशकों एवं कार्यदेशकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कौशल विकास मंत्री ने कहा कि  युवाओं को रोजगार पाने वाला ही नही बल्कि रोजगार देने वाला बनाया जा रहा है। युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए तकनीक क्षेत्र की विभिन्न बड़ी कंपनियों से बातचीत भी की जा रही है।  उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने में आईटीआई की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए अनुदेशक एवं कार्यदेशक  अपने उत्तरदायित्वो का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करे। उन्होंने कहा कि युवाओं के हित मे किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता करने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि युवाओं को आईटीआई में रोजगारपरक ट्रेड में हुनरमंद बनाने के साथ ही साथ रोजगार मेलो का आयोजन कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाय। 

उल्लेखनीय है कि टाटा टेक्नोलॉजी लि. से आच्छादित प्रदेश के 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रत्येक संस्थान के अनुदेशक व कार्यदेशक का प्रशिक्षण टाटा टेक्नोलॉजी लि.  के भिज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र में प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण देने हेतु बैचवार 50-50 अनुदेशकों व कार्यदेशकों का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। प्रदेश के कुल 900 अनुदेशकों व कार्यदेशकों को विशेष रूप से एक-एक लांग टर्म कोर्स   के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा । प्रथम चरण में बेसिक डिज़ाइनर एंड वर्चुअल वेरिफिर एवं एडवांस सीएनसी मशीनिंग टेक्नीशियन का प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। द्वितीय चरण में आर्टिसन यूजिंग एडवांस टूल एवं इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक का प्रशिक्षण संचालित किया जायेगा।   प्रशिक्षण उपरान्त एसेस्मेन्ट  आधार पर ग्रेडिंग करते हुये प्रमाण पत्र तैयार कर प्रतिभागियों को प्रदान किया जायेगा।  टाटा टेक्नोलॉजी लि.  द्वारा संस्थान में प्रयोगात्मक प्रशिक्षण देने हेतु यथा आवश्यक साज-सज्जा मशीनरी आदि स्थापित कर दिया गया है जिस पर प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर मिशन निदेशक रमेश रंजन, निदेशक प्राविधिक डी. के. सिंह, अपर निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन मनपाल सिंह सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

भाजपा विधायक के फ्लैट में युवक ने की आत्महत्या


लखनऊ। भाजपा विधायक के फ्लैट में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बीजेपी की मीडिया सेल में काम करता था। 

बीकेटी से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के हजरतगंज स्थित फ्लैट नम्बर 804 में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो कॉल परआत्महत्या करने की बात बताई। हजरतगंज थाना क्षेत्र की घटना के बाद जांच शुरू कर दी गई है। 

मुजफ्फरनगर में कामदेव चूर्ण की बिक्री पर रोक


मुज़फ्फरनगर। यूनानी विभाग ने पत्र जारी कर कामदेव चूर्ण बंद करने का ऐलान किया है। 

डॉक्टर इसमपाल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया किक्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी / औषधि निरीक्षक की दिनांक 14.09.2023 को हुई कार्यवाही के क्रम में सूचित किया जाता है कि एंकर फार्मा 139 कुन्दनपुरा, मुजफ्फरनगर द्वारा निर्मित कामदेव चूर्ण ड्रग एवं मैजिक एक्ट 1954 के नियमों के उल्लघंन के कारण नियमानुसार सैम्पल लेते हुए राजकीय प्रयोगशाला में विश्लेषण हेतु प्रेषित कर दिया गया है। मैसर्स एंकर फार्मा के पत्र दिनांक 18.09.2023 के अनुसार उनके द्वारा भविष्य में कामदेव चूर्ण का निर्माण / क्रय विक्रय नहीं किया जायेगा। यदि किसी होलसेलर / रिटेलर / मेडिकल स्टोर पर कामदेव चूर्ण (आयुर्वेदिक औषधि) का क्रय विक्रय पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। 

बैंक से पैसा निकाल कर लौटते व्यक्ति से पचास हजार लूटे


मुज़फ्फरनगर । मीरापुर के एक बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर लौट रहे व्यक्ति से मोहल्ला कमलियान में दिनदहाड़े   सरे बाजार मे दो युवक 50 हजार  की नकदी छीनकर भागे। दिन दहाड़े हुई लूट से पुलिस में हड़कंप मचा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी।

थप्पड़ कांड पर यूपी सरकार को फटकार, आईपीएस अधिकारी को जांच के आदेश


 नई दिल्ली। मंसूरपुर में एक शिक्षिका द्वारा छात्र को उसी के सहपाठियों से थप्पड़ मरवाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिस तरह से घटना हुई है उससे राज्य की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आगे पीड़ित और घटना में शामिल अन्य छात्रों की पेशेवर परामर्शदाताओं से काउंसलिंग कराने का निर्देश दिया।

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अगर किसी छात्र को केवल इस आधार पर दंडित करने की मांग की जाती है कि वह एक विशेष समुदाय से है, तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं हो सकती। कोर्ट का कहना है कि राज्य बच्चे से उसी स्कूल में पढ़ाई जारी रखने की उम्मीद नहीं कर सकता। 

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक शिक्षक के निर्देश पर एक स्कूली छात्र को सहपाठियों द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना की जांच राज्य द्वारा नामित एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी द्वारा की जानी चाहिए। इसी के साथ कोर्ट ने कहा कि वो वरिष्ठ अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट दाखिल करेंगे।

मुजफ्फरनगर तक रैपिड रेल चलाने की वीके सिंह से मांग


मुजफ्फरनगर । आईआईआए मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने आज एक निजी कार्यक्रम में आये डॉ वीके सिंह केंद्रीय राज्यमंत्री परिवहन, सड़क मार्ग, नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मुलाकात की और इंडस्ट्रीज हित में रैपिड रेल को मेरठ से मुजफ्फरनगर तक लाने की और मेरठ में हवाई अड्डे को चलवाने की मांग रखी, जिससे यहां की इंडस्ट्रीज को फायदा हो और मुजफ्फरनगर से मेरठ की ओर हाईवे पर चढ़ते समय तिराहे पर रोड ऐक्सिडेंट रोकने और जाम न लगे इसलिए गुप्ता रिजॉर्ट के सामने जनहित में फ्लाईओवर का विस्तार भी करवाने की मांग भी की।

जिस पर मंत्री ने चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल को आश्वासन देते हुए कि आपके द्वारा जो सुझाव दिए गए हैं उनको केंद्रीय स्तर पर समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

घुटनों पर आई कनाडा सरकार, उतरने लगे भारत विरोधी होर्डिंग


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सख्त रुख और पंजाब से लेकर दुनिया भर में खालिस्तान के नाम पर विदेशी एजेंडा चला रहे लोगों पर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के सभी गुरुद्वारों से आपत्तिजनक होर्डिंग, पोस्टर-बैनर हटाने का आदेश दिया है। इन आदेशों पर अमल भी शुरू हो गया है। खालिस्तान समर्थक तमाम स्थानों पर लगे भारत विरोधी बैनर हटाने लगे हैं। बता दें कि निज्जर हत्याकांड में ट्रूडो के आरोपों पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद वहां पनाह लिए आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में बसे हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी थी। अब कनाडा सरकार घुटनों पर आ गई है।

Featured Post

बाला जी महाराज की कृपा आप पर बनी रहे : पंचांग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 26 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र...