मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर दंगा --कवाल कांड के शाहनवाज़ हत्याकांड की सुनवाई नही हो सकी। बचाव पक्ष के वकील की अर्ज़ी पर सुनवाई स्थगित कर दी गई। गत 27 अगस्त 2013 को कवाल में तीन युवकों गौरव,सचिन व शाहनवाज़ की मोत के बाद मुज़फ्फरनगर में दंगा भड़का था।
कवाल में शाहनवाज़ हत्याकांड के मामले में सुनवाई नही होसकी बचाव पक्ष के वकील वरिष्ठ वधिवक्ता अनिल जिंदल की ओर से अर्जी दाखिल कर सुनवाई स्थगित करने के किए कहा गया। ए डी जे 7 शक्ति सिंह ने सुनवाई 6 अक्टूबर तक स्थगित कर दी। इस अवसर पर शाहनवाज़ के पिता सलीम व आरोपी रविंदर आदि कोर्ट में पेश हुए। एम रहमान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें