मुजफ्फरनगर। समर्पित युवा के रक्तवीरों ने कल एक महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल किया है वह है डेंगू के इस सीजन में 100+ प्लेटलेट्स जम्बो पैक के डोनेशन का और इससे भी बड़ी उपलब्धि यह है कि इसमें 60+ रक्तवीरों न जीवन में पहली बार प्लेटलेट्स डोनेशन किया (यानि कि समाज में 60+ नये प्लेटलेट्स डोनर जुड़े)।
कल तक समर्पित युवा के रक्तवीरों ने 103 वा प्लेटलेट्स जम्बो पैक डोनेशन कर समाज के प्रति न सिर्फ अपने उत्तरदायित्व को निभाया है परन्तु मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।प्लेटलेट डोनेशन क्रांति की कमान मजबूती से थामे हुए समर्पित किया समिति के संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया प्लेटलेट्स जम्बो पैक डोनेशन में डोनर का लगभग 60-90 मिनिट का समय लग जाता है और इस डोनेशन का महत्व सबसे ज्यादा उनको पता है जिनके मरीज के लिए प्लेटलेट्स गिरने के कारण एक एक मिनिट खतरा बढ़ता जाता है।
समर्पित युवा समिति के रक्त संयोजक शक्ति चौहान ने बताया की एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है लेकिन ऐसा आवश्यक नहीं है कि वह प्लेटलेट डोनेशन के लिए भी फिट हो इसके लिए कई जांच करानी पड़ती है उसके बाद ही प्लेटलेट डोनेशन किया जा सकता है हमारे पास लगभग 400 ऐसे वेरीफाइड डोनर्स हैं जो किसी भी समय प्लेटलेट डोनेशन के लिए तैयार रहते हैं।
समर्पित युवा अमित पटपटिया ने बताया कि इस वर्ष डेंगू के सीजन में प्लेटलेट्स की डिमांड बहुत अधिक आ रही है ऐसे में समर्पित युवा समिति के सदस्य हितेश आनंद अभिषेक ग्रोवर शौर्य जसूजा संजीव अरोड़ा शक्ति चौहान आदि के साथ मिलकर वार रूम स्थापित कर के 24 घंटे सेवाए प्रदान कर के जरूरतमंद मरीजों की प्राण रक्षा सुनिश्चित की जा रही है। समर्पित युवा समिति की ओर से सभी रक्तवीरों को शत शत नमन व आभार, समर्पित युवा समिति अपने सभी रक्तवीरों व रक्तवीरांगनाओं पर गर्व करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें