बुधवार, 17 मई 2023

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 17 मई 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 10:28 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - रेवती सुबह 07:39  तक तत्पश्चात अश्विनी*

*🌤️योग -  आयुष्मान रात्रि 09:18 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

🌤️ *राहुकाल -  दोपहर 12:35 से दोपहर 02:14 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:01*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:09*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि*

🔥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


*मोरपंख का यह उपाय करने पर हर कार्य बनेंगे*

1-ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए जिस ग्रह की पीड़ा मिल रही है उसका 21 बार मंत्र बोलकर मोरपंख पर पानी के छींटे दें. इसके बाद पूजा स्थान पर रख दें थोड़े दिन में चमत्कारी परिणाम नजर आने लगेंगे

2-नवजात बच्चों को नजर बहुत लगती है ऐसे में बुरी नजर से बच्चों को बचाने के लिए मोरपंख को चांदी के ताबीज में डालकर उसके सिरहाने रख दें. इससे डर भी दूर होगा

3-एक मोरपंख को राधाकृष्ण मंदिर में स्थापित करें. प्रतिदिन उसकी पूजा करें और फिर 40 दिन बाद इसे अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से धन में वृद्धि के साथ लंबे समय से रुक हुए काम पूर्ण हो जाएंगे


🌷 *शनि जयंती* 🌷

🙏🏻 *शास्त्रों के अनुसार शनि देवजी का जन्म ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को रात के समय हुआ था।*

➡ *इस बार शनि जयंती 19 मई 2023 शुक्रवार को पड़ रही है।*

🌞 *सुबह जल्दी स्नान आदि से निवृत्त होकर सबसे पहले अपने इष्टदेव, गुरु और माता-पिता का आशीर्वाद लें।*

➡ *पूजा क्रम शुरू करते हुए सबसे पहले शनिदेव के इष्ट भगवान शिव का 'ऊँ नम: शिवाय' बोलते हुए गंगाजल, कच्चा दूध तथा काले तिल से अभिषेक करें। अगर घर में पारद शिवलिंग है तो उनका अभिषेक करें अन्यथा शिव मंदिर जाकर अभिषेक करें। भांग, धतूरा एवं हो सके तो 108 आंकडे के फूल जरूर चढ़ाएं। द्वादश ज्योतिर्लिंग के नाम को उच्चारण करें।*

🙏🏻 *सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्‌।*

*उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम्‌ ॥1॥*

*परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम्‌।*

*सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥2॥*

*वारणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमी तटे।*

*हिमालये तु केदारं ध्रुष्णेशं च शिवालये ॥3॥*

*एतानि ज्योतिर्लिंगानि सायं प्रातः पठेन्नरः।*

*सप्तजन्मकृतं पापं स्मरेण विनश्यति ॥4॥*

🙏🏻 *अब शनिदेव की पूजा शुरू करते हुए सर्वप्रथम शनिदेव का सरसों के तेल से अभिषेक करें।*

🌷 *“ऊँ शं शनैश्चराय नम:” का निरंतर जप करते रहें ।*

🔥 *सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करें तथा कस्तूरी अथवा चन्दन की धूप अर्पित करें ।*

🌷 *शनि के वैदिक मंत्र का उच्चारण करें* 🌷

*नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्*

*छायामार्तण्ड संभूतम् तम नमामि शनैश्चरम्॥"*

🌷 *अब स्त्रोत्र का पाठ करें* 🌷

*नमस्ते कोण संस्थाय पिंगलाय नमोऽस्तुते।*

*नमस्ते बभ्रुरुपाय कृष्णाय नमोऽस्तुते॥*

*नमस्ते रौद्रदेहाय नमस्ते चांतकायच।*

*नमस्ते यमसंज्ञाय नमस्ते सौरये विभो॥*

*नमस्ते मंदसंज्ञाय शनैश्चर नमोऽस्तुते।*

*प्रसादं कुरू देवेश दीनस्य प्रणतस्य च॥*

🔥 *शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे तिल के तेल के दीपक को प्रज्जवलित करें। शनिदेव से  प्रार्थना करें कि  सभी समस्याएं दूर हों और बुरे समय से पीछा छूट जाए। इसके बाद पीपल की सात परिक्रमा करें।*


          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞मई पंचक तिथि 


पंचक प्रारंभ: शनिवार, 13 मई 2023 पूर्वाह्न 00:18 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 17 मई 2023 पूर्वाह्न 07:39 बजे

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के पथ पर चलने के लिए रहेगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, जिससे आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा, लेकिन आप किसी जरुरी बात को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, जो आपको खुशी देगी। किसी कारणवश आप अपने कामों को समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलने से खुशिया बनी रहेगी। आपको व्यापार में लाभ के अवसरों को पहचानकर उन पर अमल करना होगा, तभी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, जिससे आपको खुशी होगी, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें और शेयर मार्केट में धन का निवेश करने वालों के लिए अच्छा रहने वाला है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आप आज जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी काम की यदि शुरुआत करेंगे, तो उसे पूरा करके ही दम लेंगे, जिसमें आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा, लेकिन इसके साथ-साथ आपको अपने कामों को नजरअंदाज नहीं करना है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से नरम गरम रहने वाला है। आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है, नहीं तो बाद में किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकती हैं। परिवार का कोई सदस्य आज नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। आप कुछ नई योजनाओं को बनाने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे, तभी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपनी डील को बेहतर बनाने के लिए ऐसे कामों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, तो इधर उधर खाली बैठकर समय व्यतीत ना करें, लेकिन किसी काम को करने की पहल आज आपको समस्या दे सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर आपको अपने सीनियर्स से बातचीत करनी होगी। ससुराल पक्ष किसी व्यक्ति से यदि कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा था, तो वह आपसे माफी मांगने आ सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं यदि वह उसमें बदलाव की सोच रहे हैं, तो उन्हें अभी कुछ समय पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज किसी तीसरे व्यक्ति के कारण बेवजह तनाव पनप सकता है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप उनसे कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत कर सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए समान्य रहने वाला है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर आज आपको कुछ समस्या सकती हैं, लेकिन अपने कामों में लापरवाही ना बरतें। आप परिवार के किसी सदस्य को लेकर किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी काम को लेकर आप परेशान चल रहे थे, तो वह भी आज पूरा हो सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थी जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है। यदि पढ़ाई में किसी बात को लेकर समस्या आ रही थी, तो वह आज गुरुजनों की मदद से दूर होगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है। आप अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। आपने यदि किसी पर भरोसा किया था, तो वह आज आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है। आज किसी से धन उधार लेने से बचें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको किसी राजनीतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोग महिला मित्रों से सावधानी बरतें, नहीं तो वह उन्हे कोई धोखा दे सकते हैं। आपको वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय किसी बात के लिए जिद व अहंकार नहीं दिखाना है, नहीं तो आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। यदि आपका कोई काम नहीं रुका हुआ था, तो आपको उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करनी होगी। घूमने फिरने के दौरान आपको आज कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कोई पुराना कर्ज समय रहते चुकता करना होगा, लेकिन आप किसी को उधार देने से बचें। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपकी किसी काम को पहल करने की आदत आज आपको समस्या दे सकती हैं। आपका कोई मित्र आपके घर आ दावत पर आ सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे। किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आने वाला है। आपको शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। परिवार में आज आपको किसी सदस्य के करियर की चिंता सता सकती है। आपका कोई रुका हुआ काम समय रहते पूरा होगा, जो आपको खुशी देगा। आपके पिताजी से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है, लेकिन विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप किसी की कहीसुनी बातों में आकर कोई निर्णय न लें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको दूसरों की मदद बहुत ही सोच समझकर करनी होगी

मंगलवार, 16 मई 2023

सिटी मजिस्ट्रेट ने बांटे शारदेंन स्कूल में स्टूडेंट्स को प्रशस्ति प्रमाणपत्र

 


मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर में कक्षा 5 से कक्षा 8 के छात्रों के लिए ऑनर्स असेंबली कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट 'विकास कश्यप 'का छात्राओं ने तिलक लगाकर माला अर्पण किया तथा स्वागत गीत द्वारा उनका अभिनंदन किया मुजफ्फरनगर के सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप' एवं डायरेक्टर विश्व रतन गुप्ता 'के द्वारा 90 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक पाने वाले छात्रों को स्टार गोल्ड तथा 80 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक पाने वाले छात्र -छात्राओं को गोल्ड और 70 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को सिल्वर बैजेस प्रदान किये गये। तथा किन्ही दो विषय में 20 प्रतिशत अंक की बढ़ोतरी या अन्य गतिविधि में प्रथम आने के तहत प्रोग्रेसिव बैजेस दिए गए। 'श्री विश्व रतन जी' ने ऑनर्स असेंबली में सभी छात्र छात्राओं को अकादमी उपलब्धि के लिए सम्मान देकर प्रोत्साहित किया।सभी छात्र एवं छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में स्टेज पर अपना प्रमाण पत्र लेते हुए बहुत ही खुश लग रहे थे ,साथ ही उनकी कक्षा अध्यापिका भी तालियां बजा कर उन्हें प्रोत्साहित कर रही थी। कक्षा 5: 'अ' के माजिद हुसैन ,मधुर गुप्ता ,वृंदा मलिक ,चैतन्य जिहान खान कक्षा 5' ब' रिदा फातिमा , अद्विकगोयल, हायका मनन ,माही ,अलतज़ा नव्या कुछल कक्षा 5 'सी' कार्निक ,अनय, लावण्या ,अथर्व ,आज्का, यश ,विहान ,जीविषा, हानिया, दक्षित ,अवनि, याशिका , चिन्मय ,अथर्व शर्मा 

कक्षा छ: 'अ ' अहम मलिक ,हमजा ,अब्दुस, ध्रुव ,रिद्धि मित्तल, 

कक्षा छ:' स अनन्या, भव्या, अयाति ,माही, ध्रुव, माधव, मानस, प्रणव, विराट नृत्या वर्मा ,अमृत माधव गुलाटी कक्षा छ: 'डी आरूष ,शौर्य, गौरी, अर्चित, दानियाल, अब्दुल, सम्यक ,आरुष खातियान कक्षा 7 अ के दिव्या वर्मा कक्षा 7 'ब ' के अक्षिता, मिस्टी ,ईशान संयम ,वरदान ,विराज, अली अबिर ,कक्षा 7 स' समग्र ,रिद्धि ,कीर्ति, अनन्या ,अविरल ,आरव, प्रज्ञान 

 कक्षा 8 अ और नो अदिति गोयल अनमोल मान्या कक्षा आठ ब आबान ,वंश गर्ग ,कक्षा 8 स तारिणी ,कार्तिक ,आदि, राघव कक्षा 8 डी अनिका पवार ,अक्षत , प्रणव ,वैदेही ,सिद्धि ,राघव साजिद को स्टार गोल्ड बैजस दिए गए। 


कक्षा 5 'अ' आदित्य, जोया खान, विवान ,इशाल, मोहम्मद जैन ,और जोहान दानिश , कक्षा 5 'बी अर्शित आराध्या, तेजस ,अंशिका अथर्व

कक्षा 5: 'सी' क्यारा, अन्वी ,अदिरा  

कक्ष छ: 'अ' इजान ,कबीर रघुवंशी ,सूर्यांश ,अनमोल, नायशा ,रिमशा ,रानी विजयलक्ष्मी ,कक्षा '6 ब राघव ,वेदांत ,अंशी, आदित्य विश्वकर्मा, कक्षा 6 सी के रिहान अरनव आरुष ,अनिका ,अब्दुल, आरव ,देवादिश

 ।कक्षा 7 'अ' यथार्थ, मोहम्मद अशरफ ,नियति, रिजाक्षी ,सूर्या, कक्षा 7 'बी' 'वेदांशी, हुदा कक्षा 7 'सी ' अयान ,अनिका, आरोही ,उज्जवल , अर्णव अरोरा 

कक्षा 8अ ' हिबा, लिजा, परी वर्मा, राधिका मित्तल, अन्वी गुप्ता, कक्षा 8 :'ब नंदनी सिंघल कक्षा 8 सी अंकुर कुमार ,सिदेश, मिशिका ,कृतिका , कक्षा 8 डी तेजस यथार्थ भल्ला उत्सव प्रांजल प्रज्ञा अरीविला ही को गोल्ड बैजेस प्रदान किया गया।


कक्षा 5अ मोहम्मद अयान मोहम्मद अरहुम ,दर्शिता, प्रिक्षा ,लारेब अली कक्षा 5ब अविरल ,शिवांश, गबरैल ,मानिक ,शायान, एनम फातिमा, अध्ययन, अभिनव, मोहम्मद हुजैफा, कक्षा 5 सी अनुश ,सारा नाज 

कक्षा 6 अ 'के खुशी, शुभान, कशान ,आर्यन, अली कबीर 

  कक्षा 6 ब अब्दुल्ला, हर्षिल, गौरीगर्ग ,अनन्या त्यागी, कक्षा 6'स इफरा, पर्व ,वैभवी, कक्षा 6 'डी' फरहान, अरनव प्रजापति, शौर्य बालियान ,जहीन फातिमा ,

कक्षा 7 अ' अलायका , वरदान, मोहम्मद हंजला अरनव ,आरव, कहकशा कक्षा 7ब ''के शादान , दलविंदर कक्षा 7 सी अनास ,नायशा ,अनंत, ख्याति ,आदित्य, जाह्नवी, कक्षा 8अ देवराज राणा, असीम अरोरा ,मिन्हा , साक्षात गोयल ,अक्षत, मोहम्मद मूसा , कक्षा 8 ब कबीर,अनन्या तोमर ,आरव जैन ,शोएब अली ,युवराज, कक्षा आठ स जायना, अभिषेक, मिहिका ,अबु कक्षा आठ डी आदित्य बंसल यश गर्ग सोहा खान तनिष्क त्यागी को सिल्वर बैजेस प्रदान किया गया 

इसी प्रकार कक्षा 5 'ए ' भाविका सिंह ,अबूजर खान , कक्षा 5 बी नंदिनी रघुवंशी कक्षा 6 फातिमा खान ,अरनव कुछल, अली जावेद ,शिवांश, कक्षा 7 अब्दुल हादी, सिद्धि गर्ग, शुभांगी ,मोहम्मद हमाद, शायला ,खनक ,रित्विक, हर्षित ,गीत , आयात, अक्षी , इसी प्रकार कक्षा 8 मोहम्मद हैदर, आराध्या त्यागी, अथर्व, समीर अहमद, अवनी, अहम, द्रव्य ,यात्ना ,अनन्या बालियान , यश्मित श्रीवास्तव ,ईशान गुप्ता

को प्रोग्रेसिव बैजेस प्रदान किया गया, इस प्रकार छात्रों को स्टार गोल्ड 86, गोल्ड 56 ,सिल्वर 60 प्रोग्रेसिव बैजेस 29 दिए गए। सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप 'ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे इस स्कूल में आकर अपनी स्कूल की याद आ गई शारदेन स्कूल के छात्र बहुत ही अनुशासित हैं ,मैं उम्मीद करता हूं कि ये भविष्य में अपने देश और परिवार का नाम रोशन करेंगे।

 कार्यक्रम के अंत में हमारी प्रधानाध्यापिका 'श्रीमती धारा रतन ' ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राएं शिक्षा, साहित्य, संगीत ,कला,खेल एवं अन्य क्षेत्रों में अपने देश का नाम रोशन करेंगे

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन



मुजफ्फरनगर । ‘मेरा वजूद फाउण्डेशन’ के तत्वाधान में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में महिला एवं बालिका स्वच्छता जागरूकता व बालविवाह रोकने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सुश्री निहारिका बालियान, डॉ0 राजीव कुमार चेयरमैन, बाल कल्याण समिति, डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया चेयरमैन मेरा वजूद फाउण्डेशन एवं प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 

 सुश्री निहारिका ने महिला एवं बालिका स्वच्छता के विषय में बोलते हुए बताया कि वैसे तो हम आधुनिक युग में जी रहे है लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों एवं कुछ शहरी क्षेत्रों में बालिकाओं में मासिक चक्र से जुडी स्वच्छता एवं सम्बन्धित जानकारी का संकोचवश, परामर्श न करने का अभाव देखने को मिलता है, जिसके कारण उनमें बहुत सारी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है यहां तक कि यूटरेस कैंसर तक का खतरा बना रहता है। मासिक चक्र में हाइजीन रहने के लिए बालिकाओं को अच्छे सैनेटरी पैड का प्रयोग करना चाहिए, जिससे वे बहुत सारी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा पा सकती है। कुछ बालिकाएं जानकारी के अभाव में मासिक चक्र में आज भी कपडे का इस्तेमाल करती है, जिससे इंन्फेकशन होने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि इस्तेमाल किये गये सैनेटरी पैड को इधर-उधर फेंकना या टॉयलेट में फलस नहीं करना चाहिए क्योंकि फलस करने से टॉयलेट ब्लॉक हो जाते है और आस-पास बैक्टिरिया होने के चान्स बढ जाते है, उसे प्रोपर डस्टबीन में डाले जिससे कि किसी दूसरे को भी संक्रमण जैसी बीमारियां न हो। विद्यालयों के महिला टॉयलेट्स के पास सैनेटरी पैड बॉक्स होने चाहिए जिससे आवश्यकता पडने पर बालिकाएं निसंकोच उसका उपयोग कर सके। यदि महिला शौचालय में सैनेटरी पैड बॉक्स नहीं है तो सम्बन्धित महिला शिक्षक से छात्राएं निसंकोच सम्पर्क कर सकती है। आज के समाज में महिलाओं को समानता का दर्जा प्राप्त है इसलिए स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई भी समस्या होने पर बालिकाएं अपने माता-पिता एवं अपने बडे भाई-बहन से बातें करने में बिल्कुल भी संकोच न करें। इस कार्यशाला में उन्होंने बालिकाओं से कुछ प्रश्न पूछे जिसका वंशिका, वर्तिका, वाणी ने बेझिझक जवाब दिया। 

 इसी कडी में डॉ0 राजीव कुमार ने बाल विवाह जागरूकता के विषय में बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित आयु लडकों के लिए 21 वर्ष तथा लडकियों के 18 वर्ष से पहले विवाह करना बाल विवाह है तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार बाल विवाह गैर-कानूनी है तथा दण्डनीय अपराध है जिसमें बाल विवाह करवाने वाले सभी लोगों को दो वर्ष का कारावास या 1 लाख तक का जुमार्ना अथवा दोनों हो सकते है। उन्होंने बताया अपने आस-पास ऐसी कोई घटना होने की स्थिति में आप स्थानीय पुलिस, आपातकालीन पुलिस सेवा 112 और महिला हेल्प लाईन 181 तथा चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 को सूचना दें, ताकि समय पर हस्तक्षेप करके बाल-विवाह को रूकवाया जा सके। 

 इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा मेरा वजूद फाउण्डेशन के चेयरमैन डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया ने बाल विवाह से जीवन में होने वाली बाधाओं से अवगत कराया और बालविवाह एक कुरिति के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किये। अन्त में मेरा वजूद फाउण्डेशन के तत्वाधान में महिला एवं बालिका स्वच्छता जागरूकता एवं बालविवाह रोकने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं द्वारा प्रश्नों के उत्तर देने पर उन्हें अतिथियों, प्रबन्धक, चैयरमेन रीटा दहिया एवं शिक्षिकाओं द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया, डॉ0 राजीव कुमार एवं निहारिका बालियान द्वारा बच्चों शपथ दिलवाई गयी कि ‘‘मैं शपथ लेती हूं कि मैं बाल विवाह नहीं करूंगी और न ही किसी को करने दूंगी और मैं यह भी शपथ लेती कि सामाजिक बुराई जड से मिटा दूंगी। 

 कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं रजनी शर्मा, रीना चौहान, इन्दु सहरावत का पूर्णतया सहयोग रहा।

परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर ब्राह्मण समाज ने की बैठक



मुजफ्फरनगर। भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव शोभा यात्रा पर आज एक मीटिंग सुरेंद्र शर्मा पटेल नगर के निवास पर अर्चित पुरोहित संघ जितेंद्र मिश्रा, अरुण मिश्रा  व पुरोहित संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही व सबने मन्त्रों के उचारण करके मीटिंग की शुरुआत की व पुरी शोभायात्रा में शंख व धंन्टा ध्वनि हमारी तरफ से रहेगी वह परशुराम जन्मोत्सव के संयोजक नरेश शर्मा संरक्षक ब्रह्म प्रकाश शर्मा सुरेंद्र शर्मा सुभाष शर्मा चंद्र प्रकाश शर्मा संजय मिश्रा संजय शर्मा रवि शर्मा जी रमन शर्मा जी अंशुल शर्मा अनेक ब्राह्मण समाज के समाज के वरिष्ठ सम्मानित लोग उपस्थित रहे और 21 तारीख की भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा को भव्य बनाने का संकल्प लिया इसमें सभी प्रकार के बैंड ताशे ढोल नगाड़े वह झांकियां और जलपान की व्यवस्था की जिम्मेदारियां अलग-अलग लोगों को दी गई और सभी ने संकल्प लिया कि भगवान परशुराम जी सर्व समाज के भगवान हैं अतः इस यात्रा में सभी सनातन धर्म के लोग उपस्थित रहेंगे और यह यात्रा और भव्य निकलेगी व मातृशक्ति और युवा शक्ति बुजुर्गों का आशीर्वाद भी सपरिवार सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहेंगे

मुजफ्फरनगर लोकसभा 2024 का सेमीफाइनल में केवल सदर सीट जीत कर, बाकी पर भाजपा हुई धराशाई, हार का जिम्मेदार कौन?

 


मुजफ्फरनगर। हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव को मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट सहित उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था। जिसमें मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद, खतौली नगर पालिका परिषद, बुढ़ाना नगर पंचायत, शाहपुर नगर पंचायत जानसठ, नगर पंचायत, सरधना दौराला सहित कई अन्य नगर पंचायतों में भाजपा के प्रत्याशी धराशाई हो गए। कहीं निर्दलीय तो कहीं गठबंधन तो कहीं यूपी में पहली बार नगर निकाय चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी को योगी-मोदी के नाम पर वोट मिले परंतु क्षेत्रीय मंत्रियों, नेताओं एवं विधायकों को कार्य न करने की एवज में जनता ने आइना दिखा कर चलता किया। बात करें मुजफ्फरनगर जिले में दो नगर पालिका एवं आठ नगर पंचायत है जिनमें से भारतीय जनता पार्टी पिछले दो बार से राज किया उनमें जानसठ नगर पंचायत जहां पार्टी के ही बड़े नेता और पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर द्वारा अपने निर्दलीय प्रत्याशी रजनीश सैनी को खड़ा कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवेन्द्र भड़ाना की हार के जिम्मेदार बने। वही खतौली नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व चेयरमैन पारस जैन द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार के सामने अपने ड्राइवर कृष्णपाल सैनी को खड़ा कर भाजपा को करारी हार दिलाई। बुढ़ाना में पूर्व विधायक उमेश मलिक द्वारा जी तोड़ मेहनत कर भारतीय जनता पार्टी के बाला त्यागी पत्नी जितेंद्र त्यागी को पूर्व की भांति जिताने की पुरजोर कोशिश की गई, परंतु सांसद और उनके चहेतों ने भितरघात कर इस नगर पंचायत को हारने पर मजबूर कर दिया। वही शाहपुर सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी के परमेश सैनी चुनाव मैदान में थे यहां भी पार्टी के कई बड़े नेताओं के भितरघात और सांसद के चहेतो द्वारा इस सीट को हराने का कार्य किया, वही चरथावल सीट जो कभी भाजपा के खाते में नहीं गई, इस बार पूरी कोशिश कर जीतने की तैयारी की जा रही थी परंतु वहां भी भाजपा का जादू नहीं चल सका, पुरकाजी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बड़े नेता और पूर्व चेयरमैन जहीर फारुकी के खाते में गई बाकी अन्य में भी भारतीय जनता पार्टी धराशाई हो गई। सदर नगर पालिका में समाजवादी पार्टी गठबंधन से राकेश शर्मा मजबूती से चुनाव लड़ रहे थे, परंतु राजनीति के पुरोधा रहे चितरंजन स्वरूप परिवार भी जोशो खरोश के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद से गर्मजोशी के साथ चुनाव लड़ रहा था। ऐसे में चुनाव के बाद हार-जीत को लेकर सट्टा बाजार कभी राकेश शर्मा तो कभी गौरव स्वरूप के पक्ष में होता नजर आया वही ओवैसी की पार्टी से टिकट लाकर चुनाव लड़ने वाली छोटी बेगम ने मुस्लिम वोटों पर कब्जा कर अखिलेश के जादू को धराशाई करते हुए चलती हुई साइकिल में पंचर कर कमल को खिला दिया। जिसके बाद से स्वर्गीय मंत्री चितरंजन स्वरूप की मृत्यु के बाद से लगातार हार रहे स्वरूप परिवार में मीनाक्षी स्वरूप की जीत ने इनकी राजनीति जिंदगी में संजीवनी का काम किया है, तो वही मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के लिए आगामी 2024 के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बढ़त के साथ साथ अन्य नगर पंचायत क्षेत्रों में घटत का ग्राफ बनता दिखाई दे रहा है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के लिए पार्टी के नेताओं सहित क्षेत्र में भी विरोधाभास के बोल सुनाई दे रहे हैं।

श्री राम गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 (होम साइंस) में छात्राओं का शानदार प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । श्री राम गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 (होम साइंस) के प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गर्ल्स कॉलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।

एम0एससी0 (होम साइंस) क्लोथिंग एण्ड़ टेक्सटाइल के प्रथम सेमेस्टर में आफिया ने 89.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। ज्योति चंदेल ने 86.02 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और फरिहा निगार ने 82.06 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इस अवसर पर कॉलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षकों और अपने परिजनों को दिया। एम0एससी गृह विज्ञान की प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की थी, महाविद्यालय में तमाम शैक्षिक सुविधाओं द्वारा शिक्षको के मार्गदर्शन से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई। श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज् के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ जी ने सभी सफल छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा की गयी कडी मेहनत की सराहना की। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा छात्राओं की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। इस अवसर पर श्री राम गर्ल्स कॉलेज की डीन डॉ0 श्वेता राठी, ने छात्राओं की सफलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि कॉलेज का अनुशासनात्मक तथा कलात्मक वातावरण छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए आवष्यक होता है। 

इस अवसर पर प्रवक्ता, रूबी पोसवाल, ईशा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, पायल पुण्डीर, काजल मावी, आयशा गौर और सोफिया अन्सारी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

मुजफ्फरनगर में नई मंडी स्थित बाला जी के इस फरमान से मचा हडकंप


 मुजफ्फरनगर । नई मंडी इलाके में स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर प्रबंध कमेटी का एक आदेश चर्चा में है, जिसमें बालाजी मंदिर कमेटी ने महिलाओं और युवतियों को लेकर आदेश जारी करते हुए मंदिर परिसर के बाहर और अंदर नोटिस बोर्ड लगा दिया है जिस पर साफ साफ लिखा गया है कि कोई भी महिला या युवती मंदिर परिसर में जींस , स्कर्ट टॉप और कटे फटे वस्त्र पहनकर नहीं आएंगी। मंदिर परिसर में केवल मर्यादित वस्त्र पहनकर ही महिलाएं और लड़कियां मंदिर परिसर में आ सकती है। इतना ही नहीं बालाजी मंदिर कमेटी ने आज्ञा का पालन ना करने पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान रखा है। बालाजी मंदिर द्वारा इस तरह का फरमान जाहिर करने के बाद बालाजी मंदिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है।दरअसल मंगलवार की सुबह जनपद मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर बालाजी मंदिर कमेटी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसमें मंदिर परिसर में महिलाओं और लड़कियों के जींस, स्कर्ट टॉप और कटे,फटे कपड़े पहन कर आने पर बैन लगाए जाने की हिदायतें लिखी गई है। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी मंदिर अपने नए नियम कानून को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है।बालाजी मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर और मंदिर के बाहर एक नोटिस बोर्ड लगाया गया है जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि मंदिर परिसर में कोई भी महिला या युवती मंदिर परिसर में जींस , स्कर्ट टॉप और फैशनेबल कपड़े पहन कर मंदिर में ना आए। इतना ही नहीं मंदिर में पूजा पाठ करने वाले पंडित जी आलोक शर्मा जी का कहना है कि मंदिर परिसर में महिलाएं और लड़कियां साड़ी या सूट सलवार पहन कर ही आए साथ ही जब महिलाएं और लड़कियां मंदिर में आए तो चेहरे पर पल्लू पर्दा लगाकर मर्यादित रूप से मंदिर में आए। अगर कोई महिला या लड़की नियमों का उल्लंघन करती है तो उसे पहले समझाया जाएगा और उसके बाद भी अगर कोई मंदिर के नियमों को फॉलो नहीं करता है तो उसके लिए बालाजी मंदिर कमेटी जुर्माना भी लगा सकती है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बालाजी मंदिर में पुरुषों के साथ महिलाएं लड़कियां और बच्चे दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। बालाजी मंदिर कि अपनी एक मर्यादा है जिसे हम सब को फॉलो करना चाहिए इसीलिए मंदिर कमेटी ने नए नियम कानून बनाए हैं। वही मंदिर में आने वाली श्रद्धालु महिलाओं का भी मानना है कि मंदिर में पूजा पाठ के लिए जो भी महिला या लड़की आए वह मर्यादित कपड़े पहन कर ही मंदिर परिसर में आए ना कि जींस, स्कर्ट टॉप पहन कर आए।

बिजनौर से भगा कर कोर्ट मैरिज के लिए हिंदू किशोरी को लाया युवक दबोचा


मुजफ्फरनगर। बिजनौर से बहला-फुसलाकर लाई गई नाबालिग युवती को कोर्ट मैरिज के लिए ले जाते समय युवक समेत दबोच कर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंप दिया। बताया गया है कि उक्त हिंदू युवती को बहला फुसलाकर कोर्ट मैरिज के लिए लाया गया था। कचहरी में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक युवक को एक किशोरी के साथ कोर्ट मैरिज के लिए आते समय शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दबोच लिया। बताया गया है कि दोनों एक ही गांव के हैं।उक्त युवक ने नाबालिग किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया था उस शादी के लिए तैयार कर यहां कोर्ट मैरिज के लिए लेकर पहुंचा था। तभी शिवसेना कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लगी और उन्होंने जाकर दोनों को दबोच लिया। दोनों को दबोचने के बाद वहां हंगामे की स्थिति पैदा हो गई तथा युवक के साथ आए अन्य लोग भाग खड़े हुएह मामले की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी गई। पुलिस ने सलमान नामक युवक को दबोच लिया और थाने ले गई। युवती भी पुलिस की हिरासत में है। उसकी आयु की जांच की जा रही है।

डबल मर्डर व रेप में बरी, गैंगस्टर में 7-7साल की सजा और तीस -तीस हजार रूपये जुर्माना


मुजफ्फरनगर। अनुसूचित जाति की 18वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार करने के बाद व छः वर्षीय बालक दोनों की गर्दन काट कर हत्या के अपराध में पैंतीस दिन पहले दोष मुक्त हुए चर्चित प्रकरण में तीनों अभियुक्तों को गैंगेस्टर कोर्ट ने आज दोष सिद्ध कर-7साल की सजा और तीस -तीस हजार रूपये जुर्माने की सज़ा सुनाई।            

यह घटना थाना चरथावल की हैं, दिनाँक 19 दिसंबर 2017को लुहारी गाँव निवासी वादी की 18 वर्षीय पुत्री और छः वर्षीय धेवता दिन मे खेत मे गन्ना छिलने गए थे लेकिन खेत पर नहीं पहुँचे और रास्ते से ही गायब हो गए थे। काफ़ी तलाशने पर भी नहीं मिलें तो घटना के अगले दिन दोनों के शव गाँव मे ही तेजवीर के खेत मे मिले। दोनों शवों मे बिटिया की गर्दन आधी कटी थी जबकि 6वर्षीय बच्चे की गर्दन धड़ से अलग थी । वादी पिता ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिटिया से बलात्कार की पुष्टि हुई। पुलिस ने गहन विवेचना करते हुए गाँव लुहारी के ही तीन अभियुक्तों मुकम्मिल पुत्र शमशाद, जानू उर्फ़ जान आलम पुत्र यामीन, फड्ड्ड उर्फ़ शराफ़त पुत्र लियाकत को जेल भेजा। घटना की विवेचना तत्कालीन सी ओ सदर योगेंदर सिंह ने की और अनुसूचित जाति जनजातिअधिनियम , हत्या,बलात्कार की धाराओं में आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया है। 

गिरोह बनाकर इस जघन्य आपराधिक कृत्य पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने इन तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध गेंगस्टर एक्ट में भी चालान किया। इस गेंगेस्टर एक्ट प्रकरण की विवेचना तत्कालीन प्रभारी निरिक्षक थाना छपार ह्रदय नारायण सिंह ने कर तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र गेंगेस्टर कोर्ट में प्रेषित किया। कोर्ट में आरोप तय होने के बाद विचारण में अभियोजन ने डीएम व एसएसपी के निर्देशन में प्रभावी पैरवी की। एसएसपी संजीव सुमन ने अभियोजन के निवेदन पर समय से सभी गवाह न्यायालय में उपस्थित कराने में अहम भूमिका अदा की। 

अभियुक्तों ने कोर्ट में दौरान बहस अपने हत्या,बलात्कार के मूल अभियोग अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायालय एससी एसटी एक्ट कोर्ट संख्या दो से दोष मुक्त होने का हवाला दिया वहीं अभियोजन ने पैरवी में कोई कसर नहीं छोड़ी तथा बहस में उच्चत्म न्यायालय की नजीरें प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखा। 

अंततःपीड़ित को न्याय दिलाने में अभियोजन पक्ष सफल रहा और गैंगेस्टर कोर्ट के जज अशोक कुमार ने  गिरोह बनाकर अनुसूचित जाति की 18वर्षीय युवतीके साथ बलात्कार करने के बाद 6वर्षीय बालक सहित दोनों की गर्दन काट कर नृशंश हत्या के अपराध में आज तीनो अभियुक्तों मुकम्मिल, जानू उर्फ़ जानआलम व फद्दड उर्फ़ शराफ़त को दोष सिद्ध कर सज़ा सुनाई। 

तीनो अभियुक्त मूल अभियोग में अपर सत्र न्यायाधीश /एस सी  एसटी कोर्ट संख्या दो से विगत माह 10अप्रैल को ही दोष मुक्त हो चुके थे परन्तु गेंगेस्टर के अभियोग में जमानत न होने के कारण जेल में निरुद्ध थे,मामले की पैरवी -संदीप सिंह वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एवं विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह पुंडीर व राजेश शर्मा ने की। एम रहमान

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सौंपा एसएसपी को ज्ञापन


मुजफ्फर नगर। १६ मई शिव सेना के विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर कोतवाल महावीर सिंह द्वारा शिव सेना व क्रांति सेना नेताओं से दुर्व्यवहार करने के विरोध में आज शिव सेना के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी संजीव सुमन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में कहा गया की प्रदेश सरकार द्वारा हिंदू नेताओ से मुकदमे वापस न लेने के विरोध में शिव सेना द्वारा १०मई को विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया था विरोध प्रदर्शन करते हुए शिव सेना कार्यकर्ता जब प्रकाश चोक से चलकर झांसी रानी पर पहुंचे तो वहां पर नगर कोतवाल महावीर सिंह ने पहुंचकर संघटन के नेताओ से दुर्व्यवहार करते हुए उन्हे जेल भेजने की धमकी दी ।शिव सेना नेताओं ने कहा की नगर के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के द्वारा इस प्रकार का व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। एसएसपी  संजीव सुमन ने कहा की आपके  संघटन के द्वारा हमेशा प्रशासन को सहयोग किया जाता है अगर इंस्पेक्टर ने ऐसा किया है तो वे जांच कराकर अवश्य कार्यवाई करेंगे। इस अवसर पर मनोज सैनी प्रदेश महासचिव , डॉक्टर योगेंद्र शर्मा वरिष्ट प्रदेश उपप्रमुख, मुकेश त्यागी जिला प्रमुख ,देवेंद्र चौहान जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना, अमित गुप्ता जिला प्रभारी, अवनीश चौहान जिला उपप्रमुख, जितेंद्र गोस्वामी महानगर महासचिव शेंकी शर्मा, सन्नी वर्मा उपस्थित रहे ।

पूरे काशी विश्वनाथ मंदिर का पुरातत्व सर्वेक्षण का आदेश


वाराणसी ।बहुचर्चित ऐतिहासिक ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग ही नहीं, बल्कि पूरे विवादित स्थल का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से वैज्ञानिक पद्धति से जांच कराने की याचिका को जिला जज की अदालत ने मंजूर कर लिया है। मामले में कोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी को आपत्ति दाखिला करने के लिए 19 मई तक का समय दिया गया है। मसाजिद कमेटी को आवेदन की कॉपी दी गई। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 22 मई की तिथि तय की।

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने छह याचिकाकर्ताओं की तरफ से सर्वे की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि सनातन हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले सभी लोग यह चाहते हैं कि हमारे आराध्य आदि विश्वेश्वर से जुड़ा ज्ञानवापी का सच सामने आए। सबको यह मालूम होना चाहिए कि ज्ञानवापी में आदि विश्वेश्वर का मंदिर कब बना था?

धूल से दमघोंटू हुआ वातावरण, एक्यूआई 500: आंधी बौछारों के आसार


मुज़फ्फरनगर । जिले के शहरी ओर देहात क्षेत्र में जबरदस्त वायु प्रदूषण से लोग बेहाल हैं। एक्यूआई 500 पर पहुंचने से दमघोंटू वातावरण बन रहा है। हवा में चारों और फैली धूल ने घने कोहरे का रूप ले लिया है। धूल मिट्टी ने लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है। सूरज भी धुंध की चपेट में है। हालांकि मौसम विभाग ने आंधी के साथ बौछारें आने का अनुमान लगाया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में धूल भरी तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही कुछ जगह हल्की बारिश का भी अनुमान है। वहीं कुछ राज्यों में भारी बारिश की भी संभावना है, जिससे अगले कुछ दिन राहत भरे रह सकते हैं।

पत्नी, बेटे व बेटी को चाकू घोपकर फांसी लगाई, तीन की मौत


 दिल्ली । शाहदरा इलाके मे ज्योति कॉलोनी में एक शख्स ने अपने परिवार के तीन सदस्यों को चाकू मारकर खुदकुशी की कर ली। बताया जा रहा है कि शख्स ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे पर चाकू से हमला करने के बाद आत्महत्या कर ली। बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के मुताबिक, शाहदरा के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि सुशील वेस्ट विनोद नगर स्थित डीएमआरसी डिपो में सुपरवाइजर थे। पत्नी अनुराधा, बेटी अदिति और बेटे युवराज पर चाकू से हमला किया। इसके बाद खुद फंदे से लटक गया। तीन की मौत हुई है, जबकि बेटे युवराज का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मेरठ में कर्णवाल दंपती की सनसनीखेज हत्या


मेरठ। शहर के शास्त्रीनगर में एक शिक्षिका और उसके पति की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। 

सूत्रों के अनुसार शास्त्रीनगर क्षेत्र में भोलेश्वर मंदिर के बराबर में दूसरी गली में रहने वाली स्कूल की शिक्षिका ममता कर्णवाल और उनके पति बिट्टन कर्णवाल की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बताया गया कि पति-पत्नी के शव घर में पहली मंजिल पर बेड पर पड़े मिले, जबकि बिट्टन के बुजुर्ग माता-पिता नीचे सोए हुए थे। सूचना पर एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कराई। आईजी नचिकेत झा भी मौके पर पहुंचे हैं।

पुलिस पूछताछ में बुजुर्ग माता पिता ने बताया कि उन्होंने किसी को घर में आते नहीं देखा। घर में जाने के दो रास्ते हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

मृतक प्रमोद कर्णवाल दिल्ली में सरिये के फैक्टरी में काम करते थे, जबकि पत्नी ममता बीडीएस स्कूल में टीचर थीं। बेटा आर्यन और बेटी अनिष्का गुरुग्राम में जॉब करती है। कर्णवाल क्षत्रिय महासभा ने हत्याकांड के जल्द खुलासे की मांग की है।

मुजफ्फरनगर जानसठ में नवनिर्वाचित चेयरमैन के सरपरस्त सहित 40 50 पर मुकदमा दर्ज

 


मुजफ्फरनगर । हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव को लेकर मतगणना पूर्ण होने के बाद नगर पंचायत जानसठ में गठबंधन प्रत्याशी आबिद हुसैन के सरपरस्त और समाजवादी पार्टी के नेता आशु मलिक सहित उनके समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकालने के मामले को लेकर पुलिस ने आज 40 से 50 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर कर लिया है।

मुजफ्फरनगर में चुनावी रंजिश के चलते युवक पर हमला, गंभीर, मेरठ रेफर


 मुजफ्फरनगर। नगर पालिका चुनाव संपन्न होने के बाद से लगातार चुनावी रंजिश के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। पिछले 2 दिनों से गांधी कॉलोनी में चुनावी रंजिश के चलते हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमूद नगर में चुनावी रंजिश को लेकर एक पक्ष द्वारा युवक पर हमला किया गया बताया जा रहा है। युवक हमले के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी सूचना सिविल लाइन थाने को दी गई थाने से पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया है।

मीनाक्षी देंगी शहर को नया स्वरूप, बनेगा इंदौर : शरद गोयल बंटी

 


मुजफ्फरनगर। मीनाक्षी स्वरूप के नए नगर पालिका के चेयरमैन पद पर आरुढ होने को लेकर तमाम लोगों में उत्साह है। उनके द्वारा किए गए वादों को देखें तो इससे लगता है कि आने वाले दिनों में शहर का नक्शा ही बदल जाएगा। शहर को इंदौर बनाने का वादा करने वाली मीनाक्षी स्वरूप से कई तरह की उम्मीदें लोग लगा रहे हैं। उनके लिए बड़ी बात यह है कि नगरपालिका में इस समय काफी बड़ा खजाना उनको मिल रहा है, जिससे विकास कार्यों को गति मिलने की संभावना है। 10 साल बाद मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने वाली मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के विकास के लिए जो वादे किए थे उसमें शहर की सड़कों, यहां की सफाई व्यवस्था तथा नालियों आदि की मरम्मत और निर्माण कार्य के साथ-साथ शहर से जुड़े 11 गांव में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने की बात कही गई थी। अब लोग इस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि नई सरकार अपना पदभार संभाले और शहर में विकास कार्यों को गति मिले। उम्मीद है कि जैसे ही मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में 55 सभासदों वाली पालिका सरकार नगरपालिका का कार्यभार संभाल लेगी। इसके बाद से शहर में विकास का नया वातावरण देखने को मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने इस बात को सबसे अधिक जोर दिया था कि नगरपालिका में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने की बात करेंगे। भारत स्टील रोलिंग मिल के शरद गोयल बंटी का कहना है कि मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप से शहर को बहुत उम्मीद हैं और लगता है कि जल्द ही शहर एक नया स्वरूप लेगा।

आज बजरंगबली होंगे इन पर मेहरबान :आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 16 मई 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी रात्रि 11:36 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद सुबह 08:15  तक तत्पश्चात रेवती*

*🌤️योग - प्रीति रात्रि 11:16 तक तत्पश्चात आयुष्मान*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:52 से शाम 05:31 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:01*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:08*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 17 मई, बुधवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞यदि आपको अंधेरे या भूत-प्रेत से डर लगता है या किसी भी प्रकार का भय है तो आप मंगलवार के दिन पूजा के समय  ॐ हं हनुमंते नम: का 108 बार जप करें।

यदि आप किसी बीमारी से परेशान हैं तो जल का एक पात्र हनुमान जी कि प्रतिमा के सामने रखकर हनुमान बाहुक का 26 या 21 दिनों तक पाठ करें। प्रतिदिन उस जल को ग्रहण करें और दूसरा जल रखें। हनुमानजी की कृपा से शरीर की समस्त पीड़ाओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी।


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *17 मई 2023 बुधवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻  *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻  *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞मई पंचक तिथि 


पंचक प्रारंभ: शनिवार, 13 मई 2023 पूर्वाह्न 00:18 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 17 मई 2023 पूर्वाह्न 07:39 बजे

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। यदि आपने पहले किसी को धन दिया था तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है और आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था तो वह भी आज पूरा हो सकता है। आज आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आज आपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। अन्य स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आज आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपको आज एक साथ कई काम हाथ आने से आपको समझ नहीं आएगा कि किसे पहले करें और किसे बाद में। आप अपने किसी पुराने निवेश को लेकर आज परेशान रहेंगे। यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने जाएं तो उसके सभी कागजातों की जांच सघनता से करें। किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई जिम्मेदारी सौंपी जाए तो उसे समय रहते पूरा करें नहीं तो अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में ना लें।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान के विवाह में यदि कोई समस्या आ रही थी तो वह आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी। लेनदेन से संबंधित कोई मामला आज आप निपटाने की पूरी कोशिश करेंगे। माताजी को आज ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आज आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो वो आपसे नाराज हो सकते हैं। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको आज किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए अवश्य कमजोर रहने वाला है। आज आपको शारीरिक कष्ट होने के कारण आप परेशान रहेंगे लेकिन संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें उनके कामों के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे उन्हें खुशी होगी और आपकी किसी पुरानी गलती से आज आपको सीखने को मिल सकता है। संतान से आज आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आप आज व्यवसाय में अच्छा धन लाभ ना होने के कारण परेशान रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आज आपका किसी नए वाहन की खरीदारी का सपना पूरा हो सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है। यदि परिवार का कोई सदस्य घर से दूर है, तो आज उन्हें परिवार के सदस्य की याद आ सकती है और वह उनसे मिलने आ सकते हैं। छोटे बच्चों के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने की योजना भी बना सकते हैं। आपको किसी नए काम की पहल करना नुकसान दे सकता है, इसलिए सावधानी रखें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। उन्हें अपनी कुछ रुकी हुई योजनाओं की शुरुआत करने का मौका मिलेगा, लेकिन आपको यदि किसी बात के लिए चिंता सता रही थी, तो वह भी आज दूर होगी और आपको यदि कोई पेट संबंधित समस्या चल रही है, तो उसे नजरअंदाज ना करें। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपनी सोच का लाभ उठाएंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा, जिससे उनको अच्छा लाभ भी मिलेगा। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या होने के कारण आप परेशान रहेंगे। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। आपको आज अपने परिवार में सदस्यों के बीच चल रही अनबन को घर से बाहर ना जाने दें, नहीं तो वह बाद में आपका मजाक बना सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज आपको किसी नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती हैं। आपके किसी नये काम को करने की इच्छा पूरी होगी। बिजनेस के कामों को लेकर आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी पूरा ध्यान देंगे और विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बहुत से छुटकारा मिलता दिख रहा है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई मित्र आज आपसे कोई धन संबंधित मदद मांग सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार के किसी सदस्य को किसी अच्छे काम के लिए प्रोत्साहित करेंगे, लेकिन बिजनेस में आप किसी को साझेदार बनाने से बचें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपकी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है।

 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आपके चारों ओर का माहौल खुशनुमा रहेगा और आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। परिवार में किसी सदस्य की नई नौकरी लगने से परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। धार्मिक कार्यक्रमों में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। माताजी की सेहत के प्रति आप सचेत रहें। कार्यक्षेत्र में आप अपनी कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दें।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आपको कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी व्याग्रता बढ़ेगी। आपका कोई मित्र आज आपके घर दावत पर आ सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। लेनदेन से संबंधित मामलों को आज आप बहुत ही सूझ बूझ दिखाकर निपटाएं। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी की कही सुनी बातों पर आप भरोसा ना करें, नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहने वाला है, जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे। संतान से संबंधित कोई अहम फैसला आज आप ले सकते हैं, जिसमें आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप भविष्य के लिए कुछ नया करेंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे और कुछ धन संचय करने में भी कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। 

औद्योगिक इकाईयों के पदाधिकारियों ने जीएसटी विभाग द्वारा पंजीकरण जाँच अभियान के बारे में स्पष्टीकरण माँगा


 मुजफ्फरनगर ।आई आई ए चेयरमैन विपुल भटनागर व फ़ेडरेशन अध्यक्ष अंकित सिंघल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मण्डल ज्योति स्वरूप शुक्ल जॉइंट कमिश्नर जीएसटी से मिला व *16-मई-2023 से 15-जुलाई-2023 तक जीएसटी विभाग द्वारा पंजीकरण जाँच अभियान के बारे में स्पष्टीकरण माँगा*

JC  में आश्वस्त किया कि किसी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा सिर्फ़ जो पंजीकृत व्यापारी नहीं है उसकी ही जाँच कर पंजीकृत कराया जाएगा

इसका उद्देश्य फ़र्जी/बोगस फर्मों का पता लगाना है। आजकल बहुत से मास्टरमाइंड अन्य व्यक्तियों के पहचान-पत्रों का दुरुपयोग करके नकली फर्म बना लेते हैं, जिनका असल में कोई व्यापार नहीं होता, बल्कि ऐसी फर्मों का उपयोग फेक आईटीसी क्लेम कराने के उद्देश्य से फर्जी बिल देने के लिए किया जाता है। ऐसे लोग सर्कुलर बिलिंग के माध्यम से जटिल व संदिग्ध लेनदेन की ऐसी प्रक्रिया अपनाते हैं, जिसे ढूँढने में विभाग असफल है 


उन्होंने कहा कि *आपको इस सन्दर्भ में घबराने की आवश्यकता नहीं* है, क्योंकि ये जाँच सभी व्यापारियों की नहीं होनी है, बल्कि केवल उन GSTIN के संदर्भ में होगी, जिन्हें DGARM monitoring system (Directorate General of Analytics & Research Management) का प्रयोग करके चिन्हित किया जाएगा। इसके अलावा CGST व SGST डिपार्टमेंट के लिए अनेकों एनालिटिकल टूल्स बनाये गए हैं, जैसे BIFA (Business Intelligence & Fraud Analytics), ADVAIT (Advanced Analytics in Indirect Taxation), GST Prime (by NIC), E-way bill analytics, etc. जिनका उपयोग करके इन लीड्स के आधार पर, वे खुद भी अन्य GSTINs को चिन्हित कर सकते हैं। यदि किसी GSTIN को जाँच के दौरान अस्तित्त्वहीन या काल्पनिक (non-existent/fictitious) पाया गया हो


*आईआईए राष्ट्रीय सचिव दिनेश गोयल जी ने बताया की यदि किसी व्यापारी का नाम भी किसी और के ग़लत करने के कारण उस दायरे में आ गया, तो आपको क्या करना है?*


1. सबसे पहले तो आप यह पता कर लें कि आपका जुरिसडिक्शनल ऑफिस कौन सा है। यदि उस ऑफिस से कोई आता है, तो आप जांच कराएं, अन्यथा कार्यालय से सम्पर्क करें।


2. आपके जुरिसडिक्शनल ऑफिस आदि की सूचना व अन्य संबंधित जानकारी आपसे माँग सकते है 


3. उन्हें आपके स्टॉक या बुक्स की जाँच करने का अधिकार नहीं होगा। वे केवल आपके रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित जानकारियां एकत्रित करेंगे। 


4. सबसे पहले तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपके दुकान/ऑफिस की बिल्डिंग की एन्ट्री पर एक बोर्ड है, या नहीं, जिस पर कम से कम फर्म का नाम व GSTIN होना जरूरी है। एड्रेस भी हो, तो बेहतर है। यदि आप कम्पोजीशन डीलर हैं, तो इस बात का उल्लेख भी बोर्ड पर होना आवश्यक है।


5. यदि आपका कारोबार या स्टॉक एक से अधिक स्थानों पर है, तो यह सुनिश्चित कर लें कि सभी स्थान आपके GST रजिस्ट्रेशन में दर्ज हैं, या नहीं। साथ ही प्रत्येक स्थान पर बोर्ड होना आवश्यक है।


6. GST रजिस्ट्रेशन की एक लेटेस्ट प्रति प्रत्येक स्थान पर उपलब्ध होनी चाहिए। फ्रेम में लगी हो, या कहीं पर प्रदर्शित हो, तो बेहतर है, अन्यथा फ़ाइल में तो अवश्य ही लगी होनी चाहिए।


7. इसके अलावा निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स भी फ़ाइल में लगाकर रखें:

  • सभी पार्टनर/डायरेक्टर/ऑथोराइज़्ड सिग्नेटरीज़ के PAN/आधार

  • रेंट एग्रीमेंट/कंसेंट letter

  • बिजली का लेटेस्ट बिल


8. सामान्यतः विक्री व खरीद बिल बिज़नेस प्लेस पर ही उपलब्ध होने चाहिये, क्योंकि यदि रिकार्ड्स किसी अन्य स्थान पर रखते हों, तो उसे भी एडिशनल प्लेस ऑफ बिज़नेस के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए। अतः, जहाँ तक संभव हो, ये डाक्यूमेंट्स वहाँ पर उपलब्ध हों, अन्यथा किसी अन्य स्थान का नाम न लें, जैसे कि 'घर पर हैं' या 'CA साहब के पास हैं'। उन्हें जाँचने का अधिकार नहीं है, लेकिन पूछने का अधिकार है। आपके पास चुप रहने का अधिकार है।


9. जाँचने का अधिकार केवल तब हो सकता है, जब उनके पास आपके खिलाफ कोई कर-चोरी की सूचना हो, और जॉइंट कमिश्नर या उससे ऊपर की रैंक के अधिकारी द्वारा आपके फर्म के नाम व GSTIN सहित, अधिकृत किया गया हो। उस दशा में आप अधिकार पत्र व जांचकर्ता की आइडेंटिटी सुनिश्चित करने के बाद ही डॉक्युमेंट्स की जाँच कराएं। वैसे अभी तक ऐसे कोई निर्देश नहीं हैं। केवल फर्म का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड करने व ITC ब्लॉक करने के निर्देश दिये गये हैं। सर्च-सीज़र का उपयोग केवल बहुत ही खराब परिस्थितियों में होगा।

आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि इस प्रकार की जाँच में हम आपके साथ है क्योंकि ग़लत एक करता है और नुक़सान सब को उठाना पड़ता है इस ड्राइव में हम आपके साथ है परंतु किसी उद्यमी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रतिनिधी मण्डल में नरेंद्र गोयल, अंकुर गर्ग अभिनव स्वरूप नवनीत गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे

25 हजार करोड़ का नशीला पदार्थ पकड़ा

 


कोच्चि। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को बताया कि केरल तट के पास भारतीय जलक्षेत्र में एक जहाज से पकड़ा गया मादक पदार्थ 25,000 करोड़ रुपये का है। एनसीबी ने नौसेना के साथ संयुक्त अभियान में शनिवार को 2,500 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ मेथामफेटामाइन जब्त किया था। मामले में एक पाकिस्तानी हिरासत में है। मेथामफेटामाइन के नवीनतम मूल्यांकन के बाद इसका का वास्तविक मूल्य 25,000 करोड़ रुपये के करीब था।

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...