मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर में कक्षा 5 से कक्षा 8 के छात्रों के लिए ऑनर्स असेंबली कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट 'विकास कश्यप 'का छात्राओं ने तिलक लगाकर माला अर्पण किया तथा स्वागत गीत द्वारा उनका अभिनंदन किया मुजफ्फरनगर के सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप' एवं डायरेक्टर विश्व रतन गुप्ता 'के द्वारा 90 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक पाने वाले छात्रों को स्टार गोल्ड तथा 80 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक पाने वाले छात्र -छात्राओं को गोल्ड और 70 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को सिल्वर बैजेस प्रदान किये गये। तथा किन्ही दो विषय में 20 प्रतिशत अंक की बढ़ोतरी या अन्य गतिविधि में प्रथम आने के तहत प्रोग्रेसिव बैजेस दिए गए। 'श्री विश्व रतन जी' ने ऑनर्स असेंबली में सभी छात्र छात्राओं को अकादमी उपलब्धि के लिए सम्मान देकर प्रोत्साहित किया।सभी छात्र एवं छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में स्टेज पर अपना प्रमाण पत्र लेते हुए बहुत ही खुश लग रहे थे ,साथ ही उनकी कक्षा अध्यापिका भी तालियां बजा कर उन्हें प्रोत्साहित कर रही थी। कक्षा 5: 'अ' के माजिद हुसैन ,मधुर गुप्ता ,वृंदा मलिक ,चैतन्य जिहान खान कक्षा 5' ब' रिदा फातिमा , अद्विकगोयल, हायका मनन ,माही ,अलतज़ा नव्या कुछल कक्षा 5 'सी' कार्निक ,अनय, लावण्या ,अथर्व ,आज्का, यश ,विहान ,जीविषा, हानिया, दक्षित ,अवनि, याशिका , चिन्मय ,अथर्व शर्मा
कक्षा छ: 'अ ' अहम मलिक ,हमजा ,अब्दुस, ध्रुव ,रिद्धि मित्तल,
कक्षा छ:' स अनन्या, भव्या, अयाति ,माही, ध्रुव, माधव, मानस, प्रणव, विराट नृत्या वर्मा ,अमृत माधव गुलाटी कक्षा छ: 'डी आरूष ,शौर्य, गौरी, अर्चित, दानियाल, अब्दुल, सम्यक ,आरुष खातियान कक्षा 7 अ के दिव्या वर्मा कक्षा 7 'ब ' के अक्षिता, मिस्टी ,ईशान संयम ,वरदान ,विराज, अली अबिर ,कक्षा 7 स' समग्र ,रिद्धि ,कीर्ति, अनन्या ,अविरल ,आरव, प्रज्ञान
कक्षा 8 अ और नो अदिति गोयल अनमोल मान्या कक्षा आठ ब आबान ,वंश गर्ग ,कक्षा 8 स तारिणी ,कार्तिक ,आदि, राघव कक्षा 8 डी अनिका पवार ,अक्षत , प्रणव ,वैदेही ,सिद्धि ,राघव साजिद को स्टार गोल्ड बैजस दिए गए।
कक्षा 5 'अ' आदित्य, जोया खान, विवान ,इशाल, मोहम्मद जैन ,और जोहान दानिश , कक्षा 5 'बी अर्शित आराध्या, तेजस ,अंशिका अथर्व
कक्षा 5: 'सी' क्यारा, अन्वी ,अदिरा
कक्ष छ: 'अ' इजान ,कबीर रघुवंशी ,सूर्यांश ,अनमोल, नायशा ,रिमशा ,रानी विजयलक्ष्मी ,कक्षा '6 ब राघव ,वेदांत ,अंशी, आदित्य विश्वकर्मा, कक्षा 6 सी के रिहान अरनव आरुष ,अनिका ,अब्दुल, आरव ,देवादिश
।कक्षा 7 'अ' यथार्थ, मोहम्मद अशरफ ,नियति, रिजाक्षी ,सूर्या, कक्षा 7 'बी' 'वेदांशी, हुदा कक्षा 7 'सी ' अयान ,अनिका, आरोही ,उज्जवल , अर्णव अरोरा
कक्षा 8अ ' हिबा, लिजा, परी वर्मा, राधिका मित्तल, अन्वी गुप्ता, कक्षा 8 :'ब नंदनी सिंघल कक्षा 8 सी अंकुर कुमार ,सिदेश, मिशिका ,कृतिका , कक्षा 8 डी तेजस यथार्थ भल्ला उत्सव प्रांजल प्रज्ञा अरीविला ही को गोल्ड बैजेस प्रदान किया गया।
कक्षा 5अ मोहम्मद अयान मोहम्मद अरहुम ,दर्शिता, प्रिक्षा ,लारेब अली कक्षा 5ब अविरल ,शिवांश, गबरैल ,मानिक ,शायान, एनम फातिमा, अध्ययन, अभिनव, मोहम्मद हुजैफा, कक्षा 5 सी अनुश ,सारा नाज
कक्षा 6 अ 'के खुशी, शुभान, कशान ,आर्यन, अली कबीर
कक्षा 6 ब अब्दुल्ला, हर्षिल, गौरीगर्ग ,अनन्या त्यागी, कक्षा 6'स इफरा, पर्व ,वैभवी, कक्षा 6 'डी' फरहान, अरनव प्रजापति, शौर्य बालियान ,जहीन फातिमा ,
कक्षा 7 अ' अलायका , वरदान, मोहम्मद हंजला अरनव ,आरव, कहकशा कक्षा 7ब ''के शादान , दलविंदर कक्षा 7 सी अनास ,नायशा ,अनंत, ख्याति ,आदित्य, जाह्नवी, कक्षा 8अ देवराज राणा, असीम अरोरा ,मिन्हा , साक्षात गोयल ,अक्षत, मोहम्मद मूसा , कक्षा 8 ब कबीर,अनन्या तोमर ,आरव जैन ,शोएब अली ,युवराज, कक्षा आठ स जायना, अभिषेक, मिहिका ,अबु कक्षा आठ डी आदित्य बंसल यश गर्ग सोहा खान तनिष्क त्यागी को सिल्वर बैजेस प्रदान किया गया
इसी प्रकार कक्षा 5 'ए ' भाविका सिंह ,अबूजर खान , कक्षा 5 बी नंदिनी रघुवंशी कक्षा 6 फातिमा खान ,अरनव कुछल, अली जावेद ,शिवांश, कक्षा 7 अब्दुल हादी, सिद्धि गर्ग, शुभांगी ,मोहम्मद हमाद, शायला ,खनक ,रित्विक, हर्षित ,गीत , आयात, अक्षी , इसी प्रकार कक्षा 8 मोहम्मद हैदर, आराध्या त्यागी, अथर्व, समीर अहमद, अवनी, अहम, द्रव्य ,यात्ना ,अनन्या बालियान , यश्मित श्रीवास्तव ,ईशान गुप्ता
को प्रोग्रेसिव बैजेस प्रदान किया गया, इस प्रकार छात्रों को स्टार गोल्ड 86, गोल्ड 56 ,सिल्वर 60 प्रोग्रेसिव बैजेस 29 दिए गए। सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप 'ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे इस स्कूल में आकर अपनी स्कूल की याद आ गई शारदेन स्कूल के छात्र बहुत ही अनुशासित हैं ,मैं उम्मीद करता हूं कि ये भविष्य में अपने देश और परिवार का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में हमारी प्रधानाध्यापिका 'श्रीमती धारा रतन ' ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राएं शिक्षा, साहित्य, संगीत ,कला,खेल एवं अन्य क्षेत्रों में अपने देश का नाम रोशन करेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें