मुज़फ्फरनगर । जिले के शहरी ओर देहात क्षेत्र में जबरदस्त वायु प्रदूषण से लोग बेहाल हैं। एक्यूआई 500 पर पहुंचने से दमघोंटू वातावरण बन रहा है। हवा में चारों और फैली धूल ने घने कोहरे का रूप ले लिया है। धूल मिट्टी ने लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है। सूरज भी धुंध की चपेट में है। हालांकि मौसम विभाग ने आंधी के साथ बौछारें आने का अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में धूल भरी तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही कुछ जगह हल्की बारिश का भी अनुमान है। वहीं कुछ राज्यों में भारी बारिश की भी संभावना है, जिससे अगले कुछ दिन राहत भरे रह सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें