मंगलवार, 9 मई 2023

प्रदूषण फैलाने वाली एक और फैक्ट्री सील

 


मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग की संयुक्त टीम ने तिरुपति इंडस्ट्रीज नाम की एक फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके पर पाया कि फैक्ट्री में पुराने टायरों से काला तेल निकालने का काम किया जा रहा था। जिसके चलते प्रदूषण को देखते हुए टीम के द्वारा तुरंत फैक्ट्री को सील कर दिया गया।

दरअसल सोमवार को मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी की नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मुजफ्फरनगर सहारनपुर स्टेट हाईवे के मलीरा गांव के जंगल में तिरुपति इंडस्ट्री नाम की एक फैक्ट्री रात में 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक चलती है। जिसमें गाड़ियों के पुराने टायर जलाए जाते हैं। जिसके चलते जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने एसडीएम सदर परमानंद झा के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को छापेमारी के लिए आज रात में मौके पर भेजा था, टीम ने मौके पहुंच कर पाया कि फैक्ट्री रात में भी चल रही थी। जिसके बाद जब फैक्ट्री में जांच पड़ताल की गई तो पाया गया कि यहां पर गाड़ियों के पुराने टायरों को जलाकर तेल निकाला जा रहा है। जिससे क्षेत्र में प्रदूषण की बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिसके चलते प्रदूषण विभाग की टीम ने फैक्टरी को सील करते हुए अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि आज जिलाधिकारी महोदय के समक्ष ग्रामीणों द्वारा इस आशय की शिकायत की गई थी कि यहां पर मैसर्स तिरुपति इंडस्ट्रीज चल रहा है ज़हां पर रात के 8:00 बजे से लेकर लगभग सुबह के 8:00 बजे तक ये चलता है। यह कल भी वेरीफाई कराया गया था एवं कल भी यह चला था और इसकी पुष्टि यहां के श्रमिकों व ग्रामीणों द्वारा भी की गई है, इस शिकायत की पुष्टि होने पर हम लोग यहां पर आए जिसमें क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग अधिकारी एवं हमारा पुलिस बल भी है। यहां पर आकर देखा गया तो वास्तव में यहां पर टायरों का जखीरा पड़ा हुआ है और इसको गला करके इससे तेल, कार्बन व अन्य चीजें जलाई जाती है। जिससे यहां पर प्रदूषण का खतरा रहता है, इसमें नियमानुसार अभी सील लगाई गई है एवं सील करने के बाद जो क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग अधिकारी हैं उनके द्वारा नोटिस जारी किया गया साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, जैसे ही संज्ञान में आता है हम लोग इसमें कार्रवाई करते हैं, इसी क्रम में हम लोग यहां आए हैं, बिल्कुल यह 300 मीटर के अंदर नहीं होनी चाहिए और यह इस मानकों के अनुरूप है, जो मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का 2021 का प्लान है। इसमें भी स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि इस तरह पॉलिटिन यूनिट 300 मीटर की परिधि में नहीं होना चाहिए, आपने ये संज्ञान में डाला है उस पर भी जरूर कार्यवाही होगी।

गंगा स्वच्छता पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन


मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेन्द्र कुमार  जी के निर्देशन में   "गंगा स्वच्छता पखवाड़ा "के अंतर्गत  आज दिनांक 9 मई  2023 को   "गंगा स्वच्छता के विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का  आयोजन किया गया। जिसमे  विद्यालय कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, छात्राओं, ने, गंगा स्वच्छता तथा जल संरक्षण  से संबंधित चित्रकला  प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन चित्रकला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी  ने किया । चित्रकला प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के  प्रधानाचार्य तथा कार्यक्रम संयोजक श्री सुनील कुमार शर्मा , ने बताया कि प्रभागीय निदेशक,सामाजिक वानिकी प्रभाग उत्तर प्रदेश शासन के अनुसार सम्पूर्ण प्रदेश में यह योजना चलाई जा रही है। इस कड़ी में मुजफ्फरनगर के शिक्षा विभाग का बड़ा योगदान है।

इस कड़ी में  आज डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आज कक्षा 6 से 12 तक छात्रों ने प्रतिभाग किया तथा  मां गंगा तथा विभिन्न सहायक नदियों  को किस प्रकार स्वच्छ रखा जाए,तथा जल सरंक्षण  विषय पर सभी छात्र छात्राओं ने अपने विचार चित्रों के माध्यम  से प्रकट किए।

सभी के चित्र गंगा स्वच्छता पर थे।

उप प्रधानाचार्य श्री प्रवीण कुमार शर्मा ने छात्र छात्रों की कलाकृतियों   को सराहाऔर बहुत बहुत बधाई दी।

इस कला  प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंग्रेजी अध्यापक अहते शाम अंसारी ,शहजाद अली, आरुषि,दुर्गेश रानी,महिमा आदि का योगदान रहा।

 ,प्रतिभा रानी ;संजीव कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।

  चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार रहा।

 प्रथम  तेजस कक्षा 9 बी

द्वितीय प्रियंका 11 आई

तृतीय प्रहलाद सैनी।

वश सैनी, सृष्टि गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

 यइस अवसर पर  कॉलेज के प्रवक्ता अमित सदाना, शिवकुमार यादव, प्रीति रानी  ,मो0 जिशान,देवांश, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद इसराइल, शौर्य आहद, तरन्नुम,अनमोल ,ईशा पाल, सागर पाल, गौरव धारीवाल ,अब्दुल समद, आदि छात्र छात्राओं का भी योगदान रहा । डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा जी ने छात्र छात्राओं द्वारा   गंगा, यमुना  एवम विभिन्न नदियों की स्वच्छता से संबंधित चित्रों को  सराहा।

विजेता छात्र छात्राओं  को बधाई दी।

मास्टर विजय सिंह के धरने पर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई


मुजफ्फरनगर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर आज मास्टर विजय सिंह के धरना स्थल पर गणमान्य लोगों द्वारा महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आज शिव चौक पर 28 साल से दुनिया के सबसे लंबे धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह ने महाराणा प्रताप की जयंती पर के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता शशिकांत एडवोकेट ने की तथा संचालन संजीव संगम ने किया मास्टर विजय सिंह ने कहा महाराणा प्रताप ने विषम परिस्थितियों में देश के लिए कार्य किया। अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहे उन्होंने घास की रोटियां खा कर युद्ध लड़ा और अपना राष्ट्र धर्म पूरा  किया। संजीव संगम ने कहा महाराणा प्रताप भारत मां के सच्चे सपूत हैं जिन्होंने राष्ट्रधर्म के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया। शशिकांत एडवोकेट ने कहा महाराणा प्रताप को वीरशिरोमणि उनके त्याग व बहादुरी करण ही कहा जाता है।  कार्यक्रम में राजकुमार.रमेश . चंदर .राम लाल. सोहन आदि ने भाग लिया। 

मतगणना में हर परिस्थिति को तैयार रहे कार्यकर्ता- हरेन्द्र मलिक


मुज़फ्फरनगर। सपा कार्यालय पर मतगणना की तैयारी को लेकर आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी व संचालन सपा जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत ने किया।

सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि सपा व गठबंधन कार्यकर्ताओं की अटूट मेहनत से नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर से गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा पत्नी सपा नेता राकेश शर्मा चुनाव में दमदार चुनाव लड़ने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि मतगणना वाले दिन भी सपा कार्यकर्ताओं का इम्तहान है उन्हें हर परिस्थिति में अलर्ट रहकर मतगणना में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान में मेहनत करने वाले सपा कार्यकर्ता मतगणना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार रहे। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि मतगणना में किसी भी गड़बड़ी को सपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नही करेंगे।

सपा नेता राकेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत व मतदाताओं के समर्थन   का आभार जताते हुए कहा कि नगरवासी निष्पक्ष मतगणना से ईमानदार परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं सभी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक मतगणना में सहयोग करेंगे लेकिन सत्ता के किसी भी दबाव को कार्यकर्ता सहन नही करेंगे।

मीटिंग को सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी,पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर,सपा नेता बोबी त्यागी,जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,महानगर महासचिव सलीम मलिक,विनयपाल प्रमुख,सपा नेता शौकत अंसारी, साजिद हसन,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,उमेश त्यागी, इमरान सिद्दीकी, पूर्व बार संघ अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट आदि ने सम्बोधित किया।

मीटिंग में मुख्यरूप से  असद पाशा, सत्यदेव शर्मा,धर्मेंद्र नीटू, हाजी इकबाल,शमशेर मलिक, इमलाक प्रधान, संदीप धनगर, दर्शनपाल बृजेश कुमार,रामपाल सिंह पाल, आशीष त्यागी, सागर कश्यप पाल, रामवीर प्रधान, सुमित पंवार बारी,नदीम खान सभासद, उमर खान, सुनील बालियान, आदिल मलिक,पंकज सैनी,राहुल शुक्ला, वसीम राणा,आमिर कासिम एडवोकेट,टीटू पाल,मास्टर अल्ताफ, पुष्पेंद्र बालियान,वीरेंद्र तेजियांन,सलमान त्यागी हसीब राणा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वरिष्ठ व्यापारी नेताओं संग पदाधिकारियों ने की सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात



 मुजफ्फरनगर । संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,अध्यक्ष संजय मिश्रा,संयोजक सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,रमन शर्मा, एवं व्यापार संगठन के पदाधिकारी सुनील वर्मा,शिव कुमार सिंघल, अभिलक्ष मित्तल द्वारा नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप से प्रथम भेंट करते हुए उनका पटका पहनाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया गया एव उनको नगर की आमजन एवं व्यापारियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई

पचास फीट ऊंचे पुल से गिरी बस, 15 की मौत 25 घायल


खरगोन। जिले में बोराड़ नदी पर बने पुल से एक यात्री बस 50 फीट नीचे गिर गई। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंच सकता है। हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत होने की सूचना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।   

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बेहद दुखद घटना है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटनास्थल पर अधिकारी तत्काल पहुंच गए हैं। घटना में 15 लोगों की मौत की सूचना है। करीब 25 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। बस क्रमांक एमपी10-पी-7755 मां शारदा ट्रैवल्स की बताई जा रही है, जो खरगोन जिले से इंदौर जा रही थी। यह हादसा खरगोन-ठीकरी मार्ग पर हुआ। बस नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, जब वह एकाएक नीचे गिर गई। जोर से आवाज आई और अफरा-तफरी मच गई। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। हादसा दसंगा गांव के करीब हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस जवान घायलों की मदद करने में लगे हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक रवि जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मौके पर पहुंचे विधायक रवि जोशी से बातचीत में ग्रामीणों ने कहा कि रोजाना बसें ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में गुजरती है।

सोमवार, 8 मई 2023

9 मई मंगलवार को इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 09 मई 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी शाम 04:08 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - मूल शाम 05:45 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

*🌤️योग - सिद्ध रात्रि 09:16 तक तत्पश्चात साध्य*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:51 से शाम 05:29 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:04*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:05*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - मंगलवारी चतुर्थी (सूर्योदय से शाम 04:08 तक*

🔥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


👉🏻 *कपूर का करे यह उपाय लक्ष्मीजी घर छोड़कर कभी नही जाएगी | शादी होने मे आ रही परेशानी तो करे यह उपाय*   ⤵मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान चार कपूर के टुकड़े लें और उसमें 2 लौंग रखकर आरती करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं और आशीर्वाद देती हैं.


एक लोटे में जल और कपूर डालकर शुक्रदेव को अर्पित करें, ऐसा करने से शुक्र की स्थिति मजबूत होती है और विवाह संबंधी सारी समस्याओं को दूर करता है. ध्यान रहें कपूर की गोली पानी में हमेशा 1, 3 या 5 यानि विषम संख्या में ही डालें. - कई बार नजरदोष के कारण भी विवाह संबंधी परेशानियां आती हैं.

🌷 *चैन की नींद के लिए* 🌷

☺ *चैन की नींद न आती हो, तो सिरहाने की तरफ कर्पूर जलाकर "ॐ" का गुंजन करें l सुबह -शाम जलाने से वायु दोष दूर होगा, लक्ष्मी प्राप्ति होगी, बुरे सपने नहीं आयेंगे l*

🙏🏻 

            🕉️ *~  वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *घर के मेन गेट के  ठीक सामने किचन नहीं बनाना चाहिए। मेन गेट के एकदम सामने का किचन घर के सदस्यों के लिए अशुभ  रहता है।*

💥 *उपाय ~ मेन गेट और किचन के बीच पर्दा लगा दें।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर करने के लिए*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार माता पार्वती शिवजी को पति के रूप में पाना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप किया था। शिवजी तप से प्रसन्न हुए और उन्होंने पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार कर लिया। आज भी यदि कोई लड़की सच्चे मन से शिवजी और माता पार्वती की पूजा करती है तो उसे भगवान की कृपा से मनचाहा वर मिल सकता है। साथ ही, इनकी कृपा से वैवाहिक जीवन की परेशानियां भी दूर हो सकती हैं।  शिवजी की कृपा पाने के लिए कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं...*

1⃣ *अगर किसी लड़की के विवाह में अकारण ही देरी हो रही है या सुयोग्य वर नहीं मिल रहा है तो उसे शिवजी और माता पार्वती की नियमित रुप से पूजा करनी चाहिए ।*

2⃣ *शिवलिंग पर जल चढ़ाने और माता पार्वती की पूजा करने से पति से प्रेम  प्राप्त होता है ।*

3⃣ *अगर कुंडली में विवाह से संबंधित दोष है तो हर गुरुवार का व्रत करना चाहिए । शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू चढ़ाएं ।*

4⃣ *वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए महिला को दो मुखी या गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए ।*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻☘🌺🌼💐🌸🌹🙏🏻मई पंचक तिथि 


पंचक प्रारंभ: शनिवार, 13 मई 2023 पूर्वाह्न 00:18 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 17 मई 2023 पूर्वाह्न 07:39 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप व्यवसाय के कुछ ऐसी योजनाओं को बनाएंगे, जिनसे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपका आत्मसम्मान बढ़ने से आज आपको खुशी होगी। भाई बहनों को आपका पूरा साथ मिलेगा। आप व्यस्त रहने के कारण परिवार के सदस्यों की ओर ध्यान नहीं दे पाएंगे,जिससे माता जी आपसे नाराज हो सकती हैं।  आप किसी से धन उधार लेने से बचें,नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उलझन लेकर आ सकता है। आपको धन कमाने की दिशा मैं अपने प्रयासों को तेज करना होगा, तभी आप एक से अधिक स्रोतों से प्राप्त कर पाएंगे। इसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको ससुराल पक्ष से आज  मान-सम्मान मिलेगा। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोग सावधानी बरतें, नहीं तो आपके कुछ विरोधी उनके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको संतान की संगति की ओर आपको विशेष ध्यान देना होगा। आपका कोई मित्र आपसे यदि धन उधार मांगे,तो आप उसे न दें । व्यवसाय कर रहे लोगों को  किसी अनुभवी व्यक्ति से मदद लेनी पड़ सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारी उनके कामों से प्रसन्न रहेंगे। यदि किसी कानूनी मामले में आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो  उसमें भी आपको काफी तक राहत मिलेगी।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। भागदौड़ अधिक रहने के कारण आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है और परिवार में माता-पिता की सलाह पर चलकर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपको अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाना होगा,नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। संतान के विवाह में आ रही समस्या के लिए किसी मित्र से मदद ले सकते हैं। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा मिलेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे। व्यापार में आपको जुनिर्यस का पूरा सहयोग मिलेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च भी बढ़ सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में आज सच्ची मेहनत और लगन से काम करना होगा व किसी के साथ धोखा ना करें। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। यदि किसी बात को लेकर क्रोध बना हुआ है,तो आज आप उस पर काबू बनाए रखें।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्य से जुड़कर लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको भाई बहनों का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आप किसी बड़ी डील को बहुत ही सोच विचार कर फाइनल करें,नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए कोई अच्छा अवसर आ सकता है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्या में  लगाएंगे,जिससे आपको खुशी होगी। किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय आपको सावधानी बरतनी होगी,नहीं तो कोई धोखा हो सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है।  संतान के करियर से जुड़ा कोई फैसला अकेला न लें, घर के सदस्यों की मदद अवश्य लें । कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों को समय से पूरा करने के कारण अधिकारियों की तारीफ करते नजर आएंगे। जीवन साथी के साथ आज आप डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं,जिसमें आप उन्हें अपने दिल की बात बताएंगे। यदि आपने आज किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की है तो उसमें आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो आपके उस धन वापस आने की संभावना बहुत कम है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख साधनों में वृद्धि लेकर आएगा। आपको अपने कामों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है,नहीं तो समस्या आ सकती है। व्यवसाय कर रहे लोग किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे,जिसमें उन्हें अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा।  आपको यदि किसी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता हो,तो बेहतर रहेगा। भाई बहनों से आपकी खूब जमेगी। उनसे आप बिजनेस की समस्याओं को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ  दिलाने  वाला रहेगा। भविष्य की यदि आपको किसी बात को लेकर चिंता सता रही थी, तो वह आज दूर होगी । आप संतान के लिए कुछ धन संचय करने पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। आप अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला ना लें,नहीं तो इसमें आपको समस्या होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों से आज कोई गलती होने के कारण उनका अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है, लेकिन उन्हें अपनी गलती को स्वीकारना बेहतर रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है।  आप व्यस्त रहने के कारण अपने रुके हुए काम में को समय से पूरा नहीं कर पाएंगे, जिससे आपको समस्या होगी। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आप अपने पिताजी से अपने मन की किसी इच्छा को जाहिर कर सकते हैं, जिसे वह पूरी अवश्य करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों से अधिकारियों को प्रसन्न करेंगे,जिससे उन्हें तरक्की भी मिल सकती है। आप किसी पर अधिक भरोसा ना करें।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। माता जी के स्वास्थ्य में आ रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें,नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बना रहे थे, तो उसके लिए आज दिन अच्छा रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।  यदि किसी काम को भाग्य के भरोसे करेंगे,तो उसमें सफलता अवश्य मिलेगी। आज आपको घर परिवार में किसी बात को लेकर चिंता सता सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। घर परिवार में यदि कोई सदस्य विवाह योग्य है,तो उनके लिए आज कोई बेहतर अवसर आ सकता है। आपकी मन की इच्छा पूरी होने से आज आपको खुशी होगी। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में आपकी काफी रूचि रहेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी

जीएसटी छापों के विरोध में मंत्री कपिल देव अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री का एक प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को  राज्य मंत्री  कपिल देव अग्रवाल से मिला। उन्होंने ज्ञापन देकर अवगत कराया कि जीएसटी विभाग उद्योगों पर अनावश्यक रूप से छापे डाल रहा है। कागजों में छोटी मोटी कमियों बताकर माल को रोका जा रहा है। फैक्ट्रियों पहले ही मंदी के दौर से गुजर रही है।  अध्यक्ष अंकित संगल ने  मंत्री को उद्योगों में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत करवाया, जिनमें प्रमुख रूप से शिक्षुता प्रशिक्षण विभाग द्वारा उद्योगों पर छात्रो को प्रशिक्षण देने पर दबाव बनाने के संबंध में है तथा जीएसटी अधिकारियो द्वारा जाँच  के नाम पर उद्योगों का शोषण रोकने के संबंध में बताया। उपाध्यक्ष नरेन्द्र गोयल ने कहा कि किसी भी अफसर द्वारा यदि उद्यमियों से अनुचित मांग की जाती है तो वह बताए। उन्होंने आगे कहा कि उद्यमियों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं होगा।   इस बैठक में दोनों उपाध्यक्ष  पंकज जैन व नरेंद्र गोयल, सचिव अभिनव स्वरूप,  अरविंद गुप्ता  सदस्य  राजू अग्रवाल मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में मतदान के दिन बूथ के अंदर किसकी इजाजत से गया मोबाइल फोन, जो विडियो हुआ वायरल


 

मुजफ्फरनगर । हाल ही में संपन्न हुए नगर पालिका परिषद के चुनाव में मतदान को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बुर्खा नशीनं महिला कमल के फूल पर मोहर लगाते नजर आ रही है। 

याद रहे मतदान के दौरान किसी भी तरह के मोबाइल को ले जाना प्रतिबंधित था, परंतु अपने आकाओं को खुश करने के लिए उक्त व्यक्ति द्वारा मतदान के दौरान मोबाइल लेकर मतदान कक्ष के अंदर जाना और वीडियो बनाकर वायरल करना इससे साफ जाहिर होता है कि या तो यह वोटिंग पैसा देकर बदनाम करने के लिए कराई गई है या फिर जिले में भाजपा के आकाओं को खुश करने के लिए इस तरीके की वीडियो समाज में वायरल कर किसी ना किसी तरह की हरकत करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में साफ तौर पर कहा गया है कि इस तरीके का कोई भी चुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर जिले मामला नहीं हुआ है परंतु बैलट पेपर के हिसाब से देखा जाए तो मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद का बैलट पेपर वीडियो में दिखाया जा रहा है, जिसका बुर्कानसी महिला इस्तेमाल कर रही है। जिसके साथ खड़ा हुआ व्यक्ति मोहर लगाते हुए वीडियो भी बना रहा है। वीडियो वायरल होते ही जिला अधिकारी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा जांच के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि मुजफ्फरनगर नगर पालिका के चुनाव के दिन किसी भी तरीके का कोई भी फर्जी मतदान नहीं किया गया है, जबकि वीडियो में महिला द्वारा 3 बैलट पेपरों पर भाजपा के निशान के सामने मोहर लगाई जा रही है।

सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि वाट्सएप पर मतदान से संबंधित एक वीडियो वायरल होना संज्ञान में आया है जिसके अन्तर्गत वायरल वीडियों में मतपत्र सं0-354126 व 354193 पर किसी व्यक्ति द्वारा मोहर लगाते हुए दिख रहा है। उक्त वायरल वीडियों की जांच नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से जांच करायी गयी। जांच से स्पष्ट होता है कि मतदान स्थल सं0-363 फैजुल इस्लाम मदरसा सुजडू कक्ष सं0-5 पर नियमानुसार उक्त बूथ पर प्रत्याशियों द्वारा मतदान अभिकर्ता नियुक्त कराये गये। मतदान शुरू होने से मतदान समाप्ति तक किसी भी मतदान अभिकर्ता/मतदाता के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नही किया गया। इसके अतिरिक्त मतदान स्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था / अवरोध उत्पन्न नहीं हुआ था तथा पूरी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई थी। उक्त बूथ पर उपस्थित मतदान अभिकर्ता एवं मतदाता द्वारा ऐसी कोई घटना की जानकारी नही दी गयी है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी व्यक्ति द्वारा प्रायोजित करके आज की दिनांक को चुनावी महौल खराब करने की नियत से वीडिया एडिट करते हुए वायरल किया गया है जो प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होता है।

जानिए किस मामले में मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित 6 भाजपा नेता हुए कोर्ट से बरी

 


मुजफ्फरनगर। जनपद में सदर विधानसभा उप-चुनाव के दौरान दर्ज किए गए आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे में कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत छह भाजपा नेता दोषमुक्त करार दिए गए हैं। विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) सिविल जज सीनियर डिवीजन के पीठासीन अधिकारी मयंक जायसवाल ने मामले की सुनवाई की।

शहर सीट पर साल 2016 में उप-चुनाव हुए थे। नई मंडी थाने पर तैनात एसआई बचन सिंह ने 10 फरवरी 2016 को मुकदमा दर्ज कराया कि वह जानसठ रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान भाजयुमो नेता नीतिश मलिक ने अपने साथियों के साथ शहर में बिना अनुमति के बाइक रैली निकाली। रोकने पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए आरोपी आगे बढ़ गए थे।

एसआई ने आचार संहिता के उल्लंघन में तत्कालीन प्रत्याशी एवं वर्तमान में कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, नीतिश मलिक, नितिन मलिक, विकास बिंदल, श्रीमोहन तायल और शाोभित गुप्ता समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। वहीं, प्रकरण की सुनवाई विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) सिविल जज सीनियर डिवीजन के पीठासीन अधिकारी मयंक जायसवाल ने की। अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में भाजपा नेताओं को दोषमुक्त करार दिया है।

जानिए क्या है सच मुजफ्फरनगर में मतदान की वायरल वीडियो का




 

मुजफ्फरनगर । वाट्सएप पर मतदान से संबंधित एक वीडियों वायरल होना संज्ञान में आया है जिसके अन्तर्गत वायरल वीडियों में मतपत्र सं0-354126 व 354193 पर किसी व्यक्ति द्वारा मोहर लगाते हुए दिख रहा है। उक्त वायरल वीडियों की जांच नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से जांच करायी गयी। जांच से स्पष्ट होता है कि मतदान स्थल सं0-363 फैजुल इस्लाम मदरसा सुजडू कक्ष सं0-5 पर नियमानुसार उक्त बूथ पर प्रत्याशियों द्वारा मतदान अभिकर्ता नियुक्त कराये गये। मतदान शुरू होने से मतदान समाप्ति तक किसी भी मतदान अभिकर्ता/मतदाता के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नही किया गया। इसके अतिरिक्त मतदान स्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था / अवरोध उत्पन्न नहीं हुआ था तथा पूरी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई थी। उक्त बूथ पर उपस्थित मतदान अभिकर्ता एवं मतदाता द्वारा ऐसी कोई घटना की जानकारी नही दी गयी है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी व्यक्ति द्वारा प्रायोजित करके आज की दिनांक को चुनावी महौल खराब करने की नियत से वीडिया एडिट करते हुए वायरल किया गया है जो प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होता है।

खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के अन्तर्गत 11 मई को मशाल रैली का होगा आयोजन


मुजफ्फरनगर। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के आयोजन को सफल बनाने के उदे्श्य आज जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के सफल आयोजन हेतु 05 मई, 2023 से 25 मई, 2023 तक मशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मशाल रैली का 10 मई, 2023 को सांय 7ः45 बजे जनपद मुजफ्फरनगर में आगमन कर रात्रि विश्राम करेगी एवं 11 मई, 2023 को प्रातः 8ः00 बजे मशाल रैली एवं प्रातः 10ः00 बजे से सांय 6ः00 बजे तक शिक्षण संस्थानो में कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।

    जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उपक्रीडाधिकारी को निर्देश दिये गये कि उक्त मशाल रैली को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में खिलाडी/छात्र/छात्राएं एवं खेल प्रेमी 11 मई की प्रातः 7ः30 बजे जी0आई0सी0 खेल मैदान में एवं प्रातः 10ः00 बजे से सांय 6ः00 बजे तक शिक्षण संस्थानो में कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग करना सुनिश्चत किया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, एसपी ट्रेफिक नगर मजिस्ट्रेट, जिला विधालय निरीक्षक, उप क्रीडाधिकारी हरफूल सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

राजपूत समाज सांसद बृजभूषण के समर्थन में उतरा


मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर का राजपूत समाज ब्रजभूषण के समर्थन में उतर आया है। समाज के लोगों ने डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी को ज्ञापन देकर मामले में अनुचित दबाव बनाने का आरोप लगाया। 

राजपूतों ने कहा जिस तरह जाट समाज पहलवानों के साथ है उसी प्रकार हम राजपूत समाज ब्रजभूषण के साथ है। इस मामले को राजनीति का रंग दिया जा रहा है यह गलत है। दर्जनों की संख्या में राजपूत समाज के लोग मोजूद रहे। 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के जंतर मंतर में भारत के प्रमुख पहलवानों द्वारा धरना दिया जा रहा है एवं पहलवानों के धरने को भारतीय किसान यूनियन सहित जाटों की सर्व खाप पंचायत भी समर्थन दे चुकी है। इस समर्थन के कारण ही मुजफ्फरनगर जनपद का राजपूत समाज खुलकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण के समर्थन में आया है एवं आज जिलाधिकारी अरविंद बलप्पा बंगारी को ज्ञापन भी दिया गया है।

ओयो का बोर्ड लगाकर चल रहा होटल सील


मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थाना क्षेत्र में जंगल में दो कमरे बनाकर ओयो का बोर्ड टांग कर चलाए जा रहे होटल में  डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी के निर्देशन में एसडीएम खतौली द्वारा छापेमारी होटल में आपत्तिजनक स्थिति मिलने पर होटल को सील कर दिया। 

खिलाडी की कोई जात नहीं होती : नरेश टिकैत


मुजफ्फरनगर ।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने आज सर्कुलर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में किसान नेता राजीव बालियान के निवास पर बातचीत करते हुए कहा कि खिलाड़ी का कोई जाति धर्म नहीं होता ।खिलाड़ी न राजपूत होता है, न ब्राह्मण होता है और न ही जाट ।

खिलाड़ी और वह भी वह खिलाड़ी जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया हो भारत को विश्व के फलक पर गौरवान्वित होने का अवसर दिया हो ।हम बिना सत्य जाने ऐसे खिलाड़ी के विपक्ष में खड़े हो ,यह हमें शोभा नहीं देता।

हम किसी गुनाहगार के पक्ष में जाति ,मजहब देखकर खड़े नहीं हुए हैं, मामला हमारी बेटियों की अस्मत का है और उसके लिए सौरम सर्वखाप पंचायत में बेटियों का साथ देने का फैसला लिया गया था ,जिसके लिए सभी खाप चौधरी लामबंद है।

गठवाला खाप के चौधरी बाबा श्याम सिंह बहावड़ी ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती। जाति के आधार पर अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए ।इसी तरह खिलाड़ी की भी कोई जाति बिरादरी नहीं होती, खिलाड़ी तो देश के रत्न है।

इस अवसर पर लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र लाटियान , किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, राजीव बालियान, अभिमन्यु सरार्फ,रेशपाल आक्खी, मास्टर ओमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

नई मण्डी में भाजपा के इस बड़े नेता का निधन


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व नई मंडी मंडल के उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल का हृदय गति रुकने कारण  स्वर्गवास हो गया है। प्रभु की ऐसी ही इच्छा थी। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव थापर (सरसावा)  सहारनपुर में किया जाएगा। टीआर न्यूज़ परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता है कि भगवान पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों मे स्थान दें व और उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 08 मई 2023*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - तृतीया शाम 06:18 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

🌤️ *नक्षत्र - ज्येष्ठा शाम 07:10 तक तत्पश्चात मूल*

*🌤️योग - शिव रात्रि 12:10 तक तत्पश्चात सिद्ध*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 07:42 से सुबह 09:20 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:05*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:05*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चंद्रोदय रात्रि 10:07)*

🔥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

    🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

🙏 *मंगलवारी चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…* 

🌷 *> बिना नमक का भोजन करें*

🌷 *> मंगल देव का मानसिक आह्वान करो*

🌷 *> चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें*

💵 *कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |*


  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

यद‍ि कोई श्रद्धालु न‍ियमित रूप से प्रत्‍येक सोमवार को उत्‍तर द‍िशा की ओर मुंह करके श‍िव मंत्र 'ऊं नम: शिवाय' का श्रद्धानुसार 11, 21, 51 या 108 बार जप करता है तो श‍िवजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं

कड़ी मेहनत करने के बाद भी यदि आपको धन की कमी या फिर गरीबी जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो सोमवार के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। ये आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।

🌷 *मंगलवार चतुर्थी* 🌷

👉 *भारतीय समय के अनुसार 09 मई 2023 को (सूर्योदय से शाम 04:08 तक) चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें  और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..*

*👉🏻मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-*

🌷 *1) ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *2) ॐ भूमि पुत्राय नमः*

🌷 *3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः*

🌷 *4) ॐ धन प्रदाय नमः*

🌷 *5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः*

🌷 *6) ॐ महा कायाय नमः*

🌷 *7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः*

🌷 *8) ॐ लोहिताय नमः*

🌷 *9) ॐ लोहिताक्षाय नमः*

🌷 *10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः*

🌷 *11) ॐ धरात्मजाय नमः*

🌷 *12) ॐ भुजाय नमः*

🌷 *13) ॐ भौमाय नमः*

🌷 *14) ॐ भुमिजाय नमः*

🌷 *15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः*

🌷 *16) ॐ अंगारकाय नमः*

🌷 *17) ॐ यमाय नमः*

🌷 *18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः*

🌷 *19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः*

🌷 *20) ॐ वृष्टि हराते नमः*

🌷 *21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः*

🙏 *ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें  ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-*

🌷 *भूमि पुत्रो महा तेजा*

🌷 *कुमारो रक्त वस्त्रका*

🌷 *ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम* 

🌷 *ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे*

🙏 *हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..*


मई पंचक तिथि 


पंचक प्रारंभ: शनिवार, 13 मई 2023 पूर्वाह्न 00:18 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 17 मई 2023 पूर्वाह्न 07:39 बजे


जी का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है।


आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।


 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोग किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे, जिससे उन्हे खुशी होगी और भविष्य में उन्हें अच्छा मुनाफा भी दे सकती है। आपको परिवार के सदस्य के साथ आज कुछ कामों को लेकर बातचीत करनी होगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपको किसी डील को फाइनल करने के बाद अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव लेकर आने वाला है, जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा भी तुरंत मंजूरी दी जा सकती है। आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखने से बचना होगा और आपके बढ़ते खर्च आपको परेशान करेंगे, जिन पर आप लगाम लगाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन फिर भी आप नाकामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने बिजनेस के कामों को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि आपका कोई का मामला कानून में चल रहा है, तो उसमें भी आपको जीत मिल सकती है। आपको किसी मनपसंद काम को करने में मजा आएगा और आप भाई बहनों से चल रहे वाद विवाद को समाप्त करेंगे। आप घर परिवार में सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे।आप कोशिश कामयाब रहेगी।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आपको बिजनेस में अच्छे लाभ के योग बनेंगे। ऑफिस में आपके मन मुताबिक माहौल बनेगा और जो काम आपके अधूरे पड़े हैं, तो आज वह पूरे सकते हैं। आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं। यदि वह आपको कोई सलाह देंगे, तो वह भी आ जाएगी, लेकिन आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपकी अध्ययन में अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। आप अपने कुछ कामों को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आपकी किसी पुरानी गलती से आपको पछतावा होगा। यदि माताजी  आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो आज वह आपको समय रहते पूरी करनी होगी, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपके धर्म-कर्म के कार्य के प्रति रुचि बढ़ेगी और आपके कुछ शत्रु आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे, जिनको आप अपनी बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको नौकरी में किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है और आप अपने माता-पिता से आज अपने मन में चल रही किसी उलझन को लेकर बातचीत कर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा और उन्हें अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको आज किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अच्छा खासा मुनाफा कमाने को मिलेगा, लेकिन आपके कुछ विरोधी आपपर हावी होने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप उनसे बच पाएंगे। किसी नयी संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं। आपको व्यापार में अपनी आंख व कान खुले रखकर कार्य करना होगे, नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी शादी विवाह, पार्टी, नामकरण आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। व्यापार के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, लेकिन आपका कोई मित्र  आपसे किसी पुरानी बात को लेकर नाराज रहेगे। आप संतान की नौकरी से संबंधित कामों को लेकर भागदौड़ करने में लगे रहेंगे, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। आपको लाभ के अवसरों को पहचानकर उन पर अमल करना होगा और आप जीवनसाथी के लिए किसी नए काम की शुरुआत करा सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी से संबंधित आज कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आज आपको कार्यक्षेत्र में किसी सम्मान से भी नवाजा जा सकता है। शेयर मार्केट में धन का निवेश करने वालों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। संतान से जुड़ा कोई फैसला आप ले सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपको कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी व्यस्तता बढ़ेगी और आपको समझ नहीं आएगा, क्योंकि किसे पहले करूं और किसे बाद में। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी आज आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा। आपके ऊपर मौसमी प्रभाव पड़ सकता है और नौकरी में यदि आपको कोई जिम्मेदारी सौंपी जाएं, तो आप उसे समय रहते पूरा करें, नहीं तो अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा और यदि चल कुछ समस्याएं चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपका अपने पारिवारिक रिश्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, लेकिन उन्हें कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा। पारिवारिक रिश्तो में यदि लोगों में किसी बात को लेकर कड़वाहट आ गई थी, तो आज आप उसे भी दूर करने में सफल रहेंगे। आपको संतान के करियर को लेकर कोई फैसला बहुत ही सोच विचार कर देना होगा। वरिष्ठ सदस्यों से आप किसी जरूर मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आज का दिन आपके लिए किसी नये संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा

पुरकाजी से लापता परिवार के बच्चे का शव बरामद, पति-पत्नी सहित एक बच्चा अभी भी लापता


मुजफ्फरनगर। पुरकाजी के गांव कम्हेड़ा से लापता परिवार में से एक बच्चे का शव भोपा थाना के निरगाजनी पावर हाउस नहर की झाल में मिला हैं। भोपा पुलिस ने सूचना पुरकाजी पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। परिवार के तीन लापता सदस्यों की गोताखोरोंं से तलाश कराई जा रही है।

पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा निवासी अश्वनी (28) अपनी पत्नी हिना और दो बच्चों शिवाय (5) व अभिनंदन (2) के साथ 24 अप्रैल को घर से यह कहकर गए थे कि बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए पुरकाजी जा रहे हैं। काफी समय बीत जाने के बाद भी परिवार घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। बाद में पुरकाजी थाने में सभी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। जगह-जगह पर गुमशुदगी के पोस्टर भी चस्पा कराए गए थे। एक पोस्टर निरगाजनी पावर हाउस पर भी लगा हुआ था।   रविवार को एक बच्चे का शव निरगाजनी गंगनहर पावर हाउस में बहता मिला। इसकी सूचना भोपा पुलिस को मिली तब शव को बाहर निकाला गया। यह सूचना पुरकाजी पुलिस को भी दी। पुरकाजी पुलिस लापता दंपती के परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। परिजनों ने शव की शिनाख्त अश्वनी के बड़े बेटे शिवाय के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर सीओ यतेंद्र नागर और पुरकाजी थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोध भी मौके पर पहुंच गए। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि गोताखोरों के माध्यम से निरगाजनी गंग नहर में लापता पति-पत्नी व बच्चे के तलाश कराई जा रही हैँ।

रविवार, 7 मई 2023

हरिद्वार में गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी पर फंसा पेंच


हरिद्वार। गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी निर्माण के भूमि चयन के लिए बुलाई बैठक बेनतीजा रही। गुरुद्वारा प्रबंधन ने प्रेम नगर आश्रम के निकट रानीपुर मोड पर ही भूमि आवंटन किए जाने की मांग उठाई। कहा कि रानीपुर मोड के अलावा कहीं भी दूसरी जगह वैकल्पिक भूमि नहीं चाहिए। 

डीएम ने कहा कि रानीपुर मोड की भूमि उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन है। गुरुद्वारा प्रबंधन की मांग पर उत्तराखंड सरकार के माध्यम से यूपी सरकार से फिर से अनुरोध किया जाएगा। गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के निर्माण के लिए सिख समाज पिछले दो दशक से संघर्ष कर रहा है। 4 अक्टूबर 2016 से समाज के लोग प्रेम नगर आश्रम के निकट रानीपुर मोड पर यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर सांकेतिक धरना दे रहे हैं। 

धरना स्थल पर टिन शेड का अस्थायी निर्माण भी किया है। पांच अगस्त 2022 को राज्यपाल के सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में रानीपुर मोड की उक्त भूमि के अलावा कनखल पायलट बाबा आश्रम के निकट और भूपतवाला ठोकर नंबर आठ के पास गुरुद्वारा निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता के विकल्प रखे गए थे। गुरुद्वारा प्रबंधन ने भूपतवाला और पायलट बाबा आश्रम के निकट के विकल्प को ठुकराते हुए प्रेम नगर आश्रम के पास रानीपुर मोड की भूमि पर सहमति दी थी। रानीपुर मोड की भूमि पर श्री गंगा सभा ने भी सहमति दी थी, लेकिन उक्त भूमि को यूपी सिंचाई विभाग ने देने से इंकार कर दिया था। भूमि गंग नहर नहर पटरी के अंतर्गत है। शासन के आदेश पर शनिवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में गुरुद्वारा निर्माण की भूमि चयन के लिए बैठक बुलाई। बैठक में प्रशासन ने रानीपुर मोड के अलावा अन्य जगह गुरुद्वारा निर्माण के लिए भूमि का विकल्प रखा, लेकिन प्रबंधक और संरक्षक ने उसे ठुकरा दिया।

प्रबंधक हरजीत सिंह दुआ और संरक्षक संत जगजीत सिंह शास्त्री की मांग पर यूपी सिंचाई विभाग के अधीशासी अभियंता नलिन वर्द्धन ने कहा कि रानीपुर मोड की उक्त जगह गंग नहर पटरी की है। लिहाजा, भविष्य में नहर पटरी के विस्तार को देखते हुए उक्त भूमि आवंटित नहीं हो सकती है। वैकल्पिक भूमि को लेकर कोई सहमति नहीं बनी और बिना किसी नतीजे के बैठक खत्म हो गई। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बैठक की चर्चा के बिंदुओं की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

 गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रबंधन ने बैठक में हरकी पैड़ी पर निशान साहिब लगाने की मांग उठाई। प्रबंधक हरजीत सिंह दुआ ने कहा कि हरकी पैड़ी में जिस जगह पर गुरुनानक देव जी ठहरे थे वह प्रदेश सरकार के अधीन है। सरकार उस जगह पर निशान साहिब लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराए। श्री गंगा सभा ने निशान साहिब की मांग का विरोध किया। सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि निशान साहिब सिर्फ गुरुद्वारे में लगाया जाता है।

आलिया ने नवाजुद्दीन के खिलाफ सभी मामले वापस लेने का ऐलान किया


मुजफ्फरनगर। फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पत्नी आलिया सिद्दीकी ने चिट्ठी लिखकर नवाज और उनकी फैमिली पर किए केस भी वापस लेने की बात कही है। आलिया ने नवाज की गलतियों को भी माफ करते हुए आगे बढ़कर भविष्य को बेहतर आकार देने की कोशिश करने की बात कही। उन्होंने कहा, "अतीत के चक्रव्यूह में फंस कर रह जाना ठीक नहीं। हम अच्छे पति-पत्नी नहीं बन सके। लेकिन उम्मीद है कि अच्छे माता-पिता बन सकेंगे।"

बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में दुबई में रह रहीं आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चिट्ठी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ''हेलो नवाज, ये खत तुम्हारे लिए है। मैंने कई जगह सुना और पढ़ा है कि जिंदगी चलते रहने का नाम है।" उन्होंने लिखा कि उनकी लड़ाई बच्चों के लिए है। बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट देखकर उनकी चिंता खत्म हो गई है।

पढ़िए आलिया ने चिट्ठी में क्या लिखा है...

आलिया ने अपने खत में लिखा, ''हमारे बीच जो कुछ भी हुआ, पिछले कुछ महीनों में, मैं उन सभी चीजों को भुलाकर, अपने ईश्वर पर आस्था रखकर उनकी प्रेरणा से खुद की गलतियों की माफी मांगती हूं। तुम्हारी गलतियों को माफ करते हुए आगे बढ़कर भविष्य को बेहतर आकार देने की कोशिश करूंगी। इसके साथ ही उन्होंने नवाजुद्दीन के लिए लिखा कि आशा है कि वह करियर को अभी और ऊंचाई पर ले जाएंगे।

आलिया ने नवाजुद्दीन को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें उनसे कोई आर्थिक मदद भी नहीं चाहिए। न ही आलिया इसकी उम्मीद रखती है। आलिया ने कहा, "मेरे हिस्से का जो घर है, उसे बेचकर नवाज की फिल्म बनाने के दौरान लिया गया उधार चुकाना चाहती हूं।" आलिया ने नवाजुद्दीन के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए लिखा है कि वह बच्चों का भी बेहतर से ख्याल रखें। आलिया ने लिखा, ''अतीत को पीछे छोड़कर ऐसी गलतियों को फिर से न दोहराने के वादे के साथ हम बच्चों के भविष्य को एक सुनहरे प्रकाश में भरने का प्रण लेते हैं।''

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...