मंगलवार, 9 मई 2023

गंगा स्वच्छता पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन


मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेन्द्र कुमार  जी के निर्देशन में   "गंगा स्वच्छता पखवाड़ा "के अंतर्गत  आज दिनांक 9 मई  2023 को   "गंगा स्वच्छता के विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का  आयोजन किया गया। जिसमे  विद्यालय कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, छात्राओं, ने, गंगा स्वच्छता तथा जल संरक्षण  से संबंधित चित्रकला  प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन चित्रकला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी  ने किया । चित्रकला प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के  प्रधानाचार्य तथा कार्यक्रम संयोजक श्री सुनील कुमार शर्मा , ने बताया कि प्रभागीय निदेशक,सामाजिक वानिकी प्रभाग उत्तर प्रदेश शासन के अनुसार सम्पूर्ण प्रदेश में यह योजना चलाई जा रही है। इस कड़ी में मुजफ्फरनगर के शिक्षा विभाग का बड़ा योगदान है।

इस कड़ी में  आज डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आज कक्षा 6 से 12 तक छात्रों ने प्रतिभाग किया तथा  मां गंगा तथा विभिन्न सहायक नदियों  को किस प्रकार स्वच्छ रखा जाए,तथा जल सरंक्षण  विषय पर सभी छात्र छात्राओं ने अपने विचार चित्रों के माध्यम  से प्रकट किए।

सभी के चित्र गंगा स्वच्छता पर थे।

उप प्रधानाचार्य श्री प्रवीण कुमार शर्मा ने छात्र छात्रों की कलाकृतियों   को सराहाऔर बहुत बहुत बधाई दी।

इस कला  प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंग्रेजी अध्यापक अहते शाम अंसारी ,शहजाद अली, आरुषि,दुर्गेश रानी,महिमा आदि का योगदान रहा।

 ,प्रतिभा रानी ;संजीव कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।

  चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार रहा।

 प्रथम  तेजस कक्षा 9 बी

द्वितीय प्रियंका 11 आई

तृतीय प्रहलाद सैनी।

वश सैनी, सृष्टि गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

 यइस अवसर पर  कॉलेज के प्रवक्ता अमित सदाना, शिवकुमार यादव, प्रीति रानी  ,मो0 जिशान,देवांश, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद इसराइल, शौर्य आहद, तरन्नुम,अनमोल ,ईशा पाल, सागर पाल, गौरव धारीवाल ,अब्दुल समद, आदि छात्र छात्राओं का भी योगदान रहा । डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा जी ने छात्र छात्राओं द्वारा   गंगा, यमुना  एवम विभिन्न नदियों की स्वच्छता से संबंधित चित्रों को  सराहा।

विजेता छात्र छात्राओं  को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...