सोमवार, 8 मई 2023

पुरकाजी से लापता परिवार के बच्चे का शव बरामद, पति-पत्नी सहित एक बच्चा अभी भी लापता


मुजफ्फरनगर। पुरकाजी के गांव कम्हेड़ा से लापता परिवार में से एक बच्चे का शव भोपा थाना के निरगाजनी पावर हाउस नहर की झाल में मिला हैं। भोपा पुलिस ने सूचना पुरकाजी पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। परिवार के तीन लापता सदस्यों की गोताखोरोंं से तलाश कराई जा रही है।

पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा निवासी अश्वनी (28) अपनी पत्नी हिना और दो बच्चों शिवाय (5) व अभिनंदन (2) के साथ 24 अप्रैल को घर से यह कहकर गए थे कि बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए पुरकाजी जा रहे हैं। काफी समय बीत जाने के बाद भी परिवार घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। बाद में पुरकाजी थाने में सभी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। जगह-जगह पर गुमशुदगी के पोस्टर भी चस्पा कराए गए थे। एक पोस्टर निरगाजनी पावर हाउस पर भी लगा हुआ था।   रविवार को एक बच्चे का शव निरगाजनी गंगनहर पावर हाउस में बहता मिला। इसकी सूचना भोपा पुलिस को मिली तब शव को बाहर निकाला गया। यह सूचना पुरकाजी पुलिस को भी दी। पुरकाजी पुलिस लापता दंपती के परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। परिजनों ने शव की शिनाख्त अश्वनी के बड़े बेटे शिवाय के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर सीओ यतेंद्र नागर और पुरकाजी थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोध भी मौके पर पहुंच गए। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि गोताखोरों के माध्यम से निरगाजनी गंग नहर में लापता पति-पत्नी व बच्चे के तलाश कराई जा रही हैँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...