शनिवार, 1 अक्टूबर 2022

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदी पंचांग

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 01 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी रात्रि 08:46 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - जेष्ठा 02 अक्टूबर रात्रि 03:11 तक तत्पश्चात मूल*

🌤️ *योग - आयुष्मान शाम 07:59 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:59 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:30*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:25*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷

👉🏻 *02 अक्टूबर 2022 रविवार को (सूर्योदय से शाम 06:48 तक) रविवारी सप्तमी है।*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*

🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*

🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞

🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*

🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*

🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞

🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*

🌷 *2. ॐ रवये नमः।*

🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*

🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*

🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*

🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*

🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*

🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*

🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*

🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*

🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*

🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*

🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*

🙏🏻 *

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *नवरात्रि की सप्तमी तिथि यानी सातवें दिन माता दुर्गा को गुड़ का भोग लगाएं ।इससे हर मनोकामना पूरी हो सकती है।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *शत्रुओं का नाश करती हैं मां कालरात्रि*

*महाशक्ति मां दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं कालरात्रि। मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली हैं, इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है। मां कालरात्रि की आराधना के समय भक्त को अपने मन को भानु चक्र जो ललाट अर्थात सिर के मध्य स्थित करना चाहिए। इस आराधना के फलस्वरूप भानु चक्र की शक्तियां जागृत होती हैं। मां कालरात्रि की भक्ति से हमारे मन का हर प्रकार का भय नष्ट होता है। जीवन की हर समस्या को पल भर में हल करने की शक्ति प्राप्त होती है। शत्रुओं का नाश करने वाली मां कालरात्रि अपने भक्तों को हर परिस्थिति में विजय दिलाती हैं ।*


📖

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे।


अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आर्थिक मामलों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कोई भी काम अपने पार्टनर के भरोसे नहीं छोड़ना है। आपको अगर धन के वापस मिलने की उम्मीद नहीं थी,तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आप अपनी पारिवारिक समस्याओं का समाधान आसानी से खोजेंगे। आपको किसी व्यक्ति से अपने मन की बातें शेयर करने से बचना होगा,नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपको किसी महत्वपूर्ण काम के पूरा होने से प्रसन्नता रहेगी। आपके मित्र भी आज आपके लिए किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। किसी वरिष्ठ सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से आज परिवार में खुशियां रहेंगी। आप यदि नौकरी में बदलाव चाहते हैं,तो आपके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी मीठी वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे,जिससे उनके मित्रों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। परिवार में आज लोग एक दूसरे के साथ मिलकर पुराने गिले-शिकवे करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज के दिन आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव के कारण परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आप कुछ सुस्त रहेंगे,लेकिन यदि आपने आलस्य दिखाया तो आपको बाद में कामों में समस्या आ सकती है। आप किसी कठिन परिस्थिति में धैर्य व संयम बनाए रखें। आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है,जिसमें आपके कीमती सामानों के चोरी होने का भय सता रहा है। परिवार में बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आप जीवनसाथी से संतान के भविष्य से संबंधित कुछ निवेश पर भी विचार कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खट्टा मीठा रहने वाला है। आप अपने किसी काम को दूसरे के भरोसे ना छोंड़े,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आप नौकरी में जिम्मेदारी से आगे बढ़कर काम करेंगे,तो उसका आपको लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत तो होगा,लेकिन आपके कुछ मित्र ही आपके इस तरक्की को देखकर आपसे ईर्ष्या करेंगे। आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। घर परिवार में चल रही कलह से आपको मुक्ति मिलेगी,लेकिन आपको खांसी सर्दी जुकाम आदि जैसे समस्या हो सकती है,इसलिए खानपान में नियंत्रण बनाएं रखें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए रहेगा। आज आप किसी से चल रही अनबन को बातचीत के जरिए समाप्त आसानी से कर देंगे। यदि आपसे कोई सलाह मांगे तो बहुत ही सोच विचार कर दें नहीं तो बाद में वह आप पर हावी हो सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में भी आज आपको संयम से काम लेना होगा नहीं तो किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर लें। आपके खर्चे तो बढ़ेंगे,लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत होने के कारण आप उनकी चिंता नहीं करेंगे। माताजी को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में पूरे सजग रहेंगे और कुछ अन्य प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकते हैं। आपको अपने अच्छे कामों से अपनी पहचान बढ़ानी होगी। राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोग आज किसी बड़े नेता से मिल सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों से किसी बात पर वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। यदि आज आप कुछ फरमाइशें करेंगे,तो वह उसे पूरी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक स्थिति में सुधार लेकर आएगा। आपका व्यापार में रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आप विदेशों से कोई व्यापार संबंधित डील फाइनल करने की सोच रहे हैं,तो उसमें भी आज आपको कामयाबी मिल सकती है। यदि आपसे पहले कोई गलती हुई थी,तो उसके लिए आपको माफी मांगनी पड़ सकती है। आपको अपने कुछ अनुभवों से सबक लेना होगा। आपको किसी दूसरे की मदद सोच विचार कर करनी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम की कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी आ सकती हैं,जिन्हें आप नजरअंदाज ना करें। आप अपने मित्रों व परिवार के सदस्यों की किसी बात को मानकर तनाव में आ सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोग अपने साथियों से मीठी वाणी का प्रयोग करके अपने काम को आसानी से निकलवा पाएंगे। जीवनसाथी के साथ आप कुछ प्यार भरी बातें करेंगे और उनके लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं।

 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आएगा,लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं। बिजनेस कर रहे लोगों को आज सतर्क रहने की आवश्यकता है,क्योंकि वह किसी गलत डील को करने में फंस सकते हैं। आप किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय ना लें,नहीं तो वह गलत हो सकता है। आपको दूसरों पर निर्भर रहने से अच्छा है कि आप आत्मनिर्भर बने और अपने कामों को स्वयं पूरा करें। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को आप उनके गुरुजनों की मदद से समाप्त करने में सफल रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपके परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहने के कारण आप मन से तंदुरुस्त रहेंगे और आपका मन भी कार्यक्षेत्र में प्रत्येक कार्य को करने में लगेगा। आप अपने कुछ अधूरे कामों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे और उन्हें करके ही दम लेंगे। माता पिता से यदि आप व्यापार संबंधित कोई सलाह लेंगे,तो उसमें आपको उनका पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। परिवार के किसी सदस्य को विदेश में नौकरी मिलने से परिवार के लोग प्रसन्न रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज आपको किसी संपत्ति संबंधित काम में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा,नहीं तो आपका यह सौदा आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। यदि आप भावुक होकर लोगों की मदद करेंगे,तो लोग आपका फायदा उठाना चाहेंगे। आपका कोई धन संबंधित फैसला आपको सोच विचार में लेना होगा। आप परिवार में अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं। आप अपनी संतान व जीवनसाथी को लेकर कहीं मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धार्मिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपकी अपने साथी से भी मुलाकात हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप किसी गलत बात पर क्रोध करके अपने किसी काम को बिगाड़ सकते हैं,जिसका असर आपकी पदोन्नति पर भी पड़ सकता है। यदि घर परिवार में आपको किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगेगी,लेकिन आप कुछ नहीं कह पाएंगे। विद्यार्थी मित्रों के साथ घूमने जाने के कारण अपना ध्यान पढ़ाई से हटा सकते हैं,लेकिन आपको ऐसा करने से बचना होगा।

करारा झटका : नेचुरल गैस के दाम चालीस फीसदी बढे

 


नयी दिल्ली। अक्टूबर के पहले ही नेचुरल गैस की कीमतों में 40 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी कर दी गई है। इससे देश में बिजली उत्पादन, उर्वरक बनाने और वाहन चलाने में इस्तेमाल होने वाली गैस महंगी हो जाने की आशंका है। 

नेचुरल गैस उर्वरक बनाने के साथ बिजली पैदा करने के लिए एक प्रमुख कच्चा माल है। इसे सीएनजी में भी बदला जाता है और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) यानी रसोई गैस के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। नेचुरल गैस की दरों में भारी वृद्धि से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी होने की आशंका है, जो पहले से ही पिछले एक साल में 70 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुकी हैं। गैस की कीमतें मुद्रास्फीति को और भी बढ़ा सकती हैं जो पिछले आठ महीनों से आरबीआई के संतोषजनक स्तर से ऊपर चल रही है। महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई लगातार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर रहा है।  इससे बिजली पैदा करने की लागत में भी वृद्धि होगी लेकिन उपभोक्ताओं को कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी क्योंकि गैस से पैदा होने वाली बिजली का हिस्सा बहुत कम है। इसी तरह, उर्वरक उत्पादन की लागत भी बढ़ जाएगी लेकिन सरकार की तरफ से ऊर्वरक सब्सिडी देने से दरों में वृद्धि की संभावना नहीं है। हालांकि इस फैसले से उत्पादकों की आय में वृद्धि होने की संभावना है।

सलमान खान के डुप्लीकेट का जिम में दिल का दौरा पड़ने से निधन


मुंबई। सलमान खान के डुप्लीकेट का रोल करने वाले सागर पांडे का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। सागर जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी अचानक वो बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट स्थित एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सागर पांडे की उम्र 45 से 50 के बीच थी। सागर ने सलमान के लिए कई फिल्मों में बॉडी डबल का रोल किया था। उन्हें सलमान का हमशक्ल कहा जाता था। सागर पांडे के निधन पर अब सलमान ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक भावुक पोस्ट लिखा है।

कुछ कुछ होता है’ में सागर पहली बार सलमान के बॉडी डबल बने थे। इसके बाद उन्होंने ‘बजरंगी भाई जान’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘दबंग’, ‘दबंग 2’, ‘दबंग 3’ सहित अन्य फिल्में की हैं। एक पुराने इंटरव्यू में सागर ने बताया था कि वह करीब 50 से ज्यादा फिल्मों में बॉडी डबल बन चुके हैं।

बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव के लिए प्रभारी घोषित किए


लखनऊ । यूपी बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव के लिए प्रभारी घोषित किए हैं। 

 पश्चिम क्षेत्र में गाजियाबाद में महेंद्र सिंह प्रभारी राजीव गुप्ता सह प्रभारी बनाए गए हैं। 

मेरठ में पंकज सिंह प्रभारी जेपी मलिक सह प्रभारी और सहारनपुर में मंत्री असीम अरुण प्रभारी अनीता अग्रवाल सह प्रभारी होंगे। 

मुरादाबाद में पुरुषोत्तम खंडेलवाल प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी सह प्रभारी बनाए गए हैं। 

ब्रज क्षेत्र में मथुरा वृंदावन में रामनरेश अग्निहोत्री प्रभारी महेश गुप्ता सह प्रभारी बनाए गए हैं। 

आगरा में बृजेश पाठक प्रभारी अश्वनी त्यागी सह प्रभारी होंगे। 

फिरोजाबाद में धर्मपाल सिंह प्रभारी गोपाल अंजाम सह प्रभारी बनाए गए हैं। 

अलीगढ़ में जयवीर सिंह प्रभारी राजेश चौधरी सह प्रभारी बनाए गए हैं।  

शाहजहांपुर में कपिल देव अग्रवाल प्रभारी हरीश शाक्य सह प्रभारी होंगे। 

बरेली में लक्ष्मी नारायण चौधरी प्रभारी सलिल विश्नोई सह प्रभारी बनाए गए हैं। 

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

नई मंडी श्री राम लीला भवन से भगवान श्रीराम की बारात का हुआ भव्य शुभारंभ





 मुजफ्फरनगर । नई मंडी श्री राम लीला भवन में हो रही रामलीला के तहत छठे दिन रामलीला भवन नई मंडी से भगवान श्रीराम की बारात का मुख्य अतिथि उद्योगपति अंकित बिंदल द्वारा नारियल तोड़कर शुभारंभ किया भगवान श्री राम अपने तीनों भाइयों के साथ सुसज्जित स्वर्ण रथ पर सवार होकर नई मंडी के मुख्य मार्गो से निकली जिसमें भगवान श्री राम की बारात में भगवान शिव ब्रह्मा जी विष्णु जी राधा कृष्ण दशरथ सुमंत सभी अपने-अपने रथों पर सवार होकर भगवान राम की बारात की शोभा बढ़ा रहे थे भगवान श्री राम की बारात में 6 बैंड व ढोल ताशो सहित सभी ने मिलकर धार्मिक भजन गाकर सभी को सरोबर कर दिया सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भगवान राम के रथ को रुकवा कर उनकी आरती की व भोग लगाया नई मंडी में जिस समय यात्रा निकल रही थी वह नजारा देखने लायक था और बारात में चल रहे सभी श्रद्धालु भगवान राम की भक्ति में खुशियां मनाते व नाचते हुए चल रहे थे भगवान राम की बारात के लिए मंडी के सभी मार्गों पर कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां बृजगोपाल छारिया राजीव अग्रवाल संजय जिंदल अभिषेक कुच्छल विवेक गर्ग डॉ प्रदीप जैन कुलदीप शर्मा मनोज मोदी उपेंद्र मित्तल रवि गोयल अतुल जैन आदि ने उचित व्यवस्था की तथा भगवान श्रीराम की बारात वापस श्री राम लीला भवन पहुंची

बड़ी ख़बर : उत्तराखंड की बसों का कल से दिल्ली में नहीं होगा प्रवेश


देहरादून । दिल्ली के लिए संचालित उत्तराखंड परिवहन निगम की लगभग 350 बसों को कल शनिवार से दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। उत्तराखंड की बसों को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इसके नोटिस थमा दिए कि एक अक्टूबर से बसों का संचालन दिल्ली के अंदर नहीं किया जा सकेगा। दिल्ली सरकार ने एक अक्टूबर से सिर्फ बीएस-6 बसों के प्रवेश की अनुमति दी हुई है, जबकि उत्तराखंड परिवहन निगम के पास बीएस-6 श्रेणी की अपनी एक भी बस नहीं है। केवल 50 अनुबंधित बसें ही ऐसी हैं, जो बीएस-6 श्रेणी की हैं। गुरुवार को हुई नोटिस की कार्रवाई के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में निगम की तरफ से राज्य सरकार से मामला सुलझाने की गुहार लगाई गई है।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छात्र अलंकरण समारोह का किया गया आयोजन 

 मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन





किया गया। भोपा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया यह आयोजन वैश्य कुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक एवं समाजसेवी सोमांश प्रकाश, नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल सहित नगर के कई गणमान्य लोग एवं वैश्य समाज से जुड़े लोग अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बालक बालिकाओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने छात्र एवं छात्राओं को अलंकृत किया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने वहां आए तमाम अतिथियों एवं छात्र छात्राओं का पटका पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमोद मित्तल, विश्वदीप गोयल, अंकुर गर्ग, प्रेरणा मित्तल, अभिषेक अग्रवाल सहित वैश्य समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पटेलनगर रामलीला में भगवान श्रीराम को हुआ वनवास



मुजफ्फरनगर । शहर की सभी रामलीलाओं में लगातार प्रसिद्धि प्राप्त कर रही श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला में आज प्रभु श्री राम के वनवास जाने का मंचन किया गया। इससे पूर्व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी समेत अनेक गणमान्य नगारिकों ने प्रभु श्री राम के साथ ही माता सीता और लक्ष्मण जी की आरती उतारी। इस अवसर वनवास जाते समय जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगते रहे तथा श्रद्धालुओं ने उन पर फूलों की जमकर बरसात की। 

ज्ञातव्य है कि श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला इन दिनों लगातार प्रसिद्धि प्राप्त कर रही है। कोरोना काल में जब प्रदेश में कहीं भी रामलीला का मंचन नहीं हो रहा था, तब भी यहां श्री आदर्श रामलीला सेवा समिति की ओर से श्री रामलीला का मंचन कराया गया, जो अपने आप में एक मिसाल बन गई है। यहां पर रामलीला का मंचन देखने के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज रामलीला मंचन के क्रम में प्रभु श्रीराम के वनवास का मंचन सभी के दिल को छू गया। वनवास जाने से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, अनिल ऐरन, सुरेन्द्र मंगल, प्रमोद गुप्ता और गोपाल चौधरी ने प्रभ्ुा श्री राम के साथ ही माता सीता, लक्ष्मण जी की आरती उतारी, जिसके बाद प्रभु श्रीराम, सीता जी और लक्ष्मण जी के साथ वन की ओर प्रस्थान कर गये। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई और अनेक श्रद्धालू अपने आंसुओं की श्रृंखला को नहीं रोक पाये। वन की ओर प्रस्थान करने के दौरान भगवान श्रीराम ने सीता जी और लक्ष्मण जी के साथ पटेलनगर, मुनीम कालोनी, नई बस्ती होते हुए ठाकुर द्वारा मंदिर में विश्राम किया। इस दौरान जिन मार्गों से भी प्रभु श्रीराम, सीता जी और लक्ष्मण जी गुजरे, उन मार्गों पर भक्तों ने उन पर पुष्पों की वर्षा की और प्रभु श्रीराम की जय-जयकार के गगनभेदी नारे लगाये। बाद में प्रभु राम अपनी पत्नी सीता जी और भ्राता लक्ष्मण जी के साथ शुक्रताल स्थित भोपा वन क्षेत्र में वनवास के लिये प्रस्थान कर गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरीके अलावा रामलीला कमेटी से प्रबंधक अनिल ऐरन, रामलीला कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन, गोपाल चौधरी, प्रमोद गुप्ता, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, अमित भारद्वाज, नारायण एरन, अंशुल गुप्ता, जतिन सिंघल, मनीष गुप्ता, आकाश सिंघल आदि मौजूद रहे।

शिया बहुल स्कूल में आत्मघाती हमला, सौ से अधिक मासूम बच्चों की मौत


काबुल। इस्लामी आतंकवाद का एक और क्रूर चेहरा उस समय देखने को मिला जब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक स्कूल में आत्मघाती बम विस्फोट में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई। 

स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि रिपोर्टिंग के दौरान मानवीय संवेदनाओं को हिला कर रख दिया। स्कूल के आस-पास शवों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। कहीं हाथ पड़े थे कहीं पैर। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट शहर के पश्चिम में दश्त-ए-बारची इलाके में काज स्कूल में हुआ। एक स्थानीय पत्रकार, बिलाल सरवरी ने इस हमले पर ट्वीट किया - हमने अब तक अपने छात्रों के 100 शवों की गिनती की है। मारे गए छात्रों की संख्या बहुत अधिक है। कक्षा खचाखच भरी थी। वे छात्र विश्वविद्यालय में दाखिले की तैयारी के लिए जमा हुए थे। यह शिया बहुल इलाका है।

रालोद को बड़ा झटका, सुशील सिल्लो ने पार्टी से दिया इस्तीफा, राजनीति से संन्यास ले लिया


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल को आज उस समय एक बड़ा झटका लगा जब पार्टी में करीब तीन दशक से सक्रिय रहे बड़े नेता सुशील कुमार सिल्लो ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। 

राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सिल्लो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने का ऐलान किया है। शहर की राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय रहे सुशील कुमार सिल्लो व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू के पिता हैं। स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह के काफी नजदीकी रहे सुशील कुमार सिल्लो ने रालोद का दामन करीब तीन दशक पहले थामा था। इसके बाद तमाम राजनीतिक दलों के दबाव के बावजूद उन्हें रालोद  नहीं छोड़ा। वे हमेशा पार्टी के प्रति वफादारी निभाते रहे। रालोद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए सुशील कुमार सिल्लो ने कहा कि वे पार्टी में लगातार सक्रिय रहे हैं लेकिन अब आयु अधिक हो जाने के कारण हुए सक्रिय राजनीति से भी संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सामाजिक कार्यों में पूर्व की तरह भागीदारी करते रहेंगे। रालोद में मंडल महासचिव से लेकर विभिन्न पदों पर सक्रिय रहे सुशील कुमार सिल्लो शहर में राजनीति का एक बड़ा नाम रहे हैं। उनके पुत्र विश्वदीप गोयल बिट्टू अब उनके काम को आगे बढा रहे हैं।

भारी मात्रा में नशे के सामान सहित तीन तस्करों को दबोचा


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में फुगाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कसा शिकंजा तीन नशे के सौदागरों को फुगाना थानाध्यक्ष सुदेश कुमार ने गिरफ्तार कर भेजा जेल  तीनों तस्करों के पास से पुलिस ने लगभग 45000 नशीली गोलियां, 8000 से ज्यादा कैप्सूल व 300 से ज्यादा इंजेक्शन किए बरामद।

एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव और CO फुगाना शरद चंद शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल



मुजफ्फरनगर। काली नदी का जल स्तर बढने से सब्जी की फसल खराब होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आज इस सम्बन्ध में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में एक मंडल नगर मजिस्ट्रेट से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर पीडित किसानों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। नगर मजिस्ट्रेट ने भरोसा दिलाया कि सोमवार या मंगलवार को वे मौके पर जाकर फसलों को हुए नुकसान का मुआयना करेंगे। उन्होंने जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिलाये जाने की आश्वासन भी दिया। 

ज्ञातव्य है कि गत दिवस प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से मिलकर पीडित किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके बाद मनीष चौधरी किसानों के साथ मौके पर पहुंचे और काली नदी का जल स्तर बढने के कारण बर्बाद हुई किसानों की सब्जी की फसल का जायजा लिया था। मनीष चौधरी ने पीडित किसानों को भरोसा दिलाया था कि वे जिला प्रशासन से मिलकर उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलायेंग। आज इसी कडी में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी सैंकडों पीडित किसानों के साथ कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि शहर से सटी काली नदी के पास धोबी घाट के बराबर से खांजहापुर जाने हेतु कच्चा रास्ता है, जो कि कई वर्षों से कच्चा ही चला आ रहा है। उस रास्ते पर छोटे-छोटे सैंकडों गरीब किसानों की हजारों बीघा जमीन है। जिस पर खडी सब्जी की फसल जलभराव के कारण गलकर खराब हो गई है। जिस कारण गरीब किसानों के सामने दो वक्त की रोटी के भी लाले पड गये हैं। यह किसान सब्जी की फसल उगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। अपने खेतों पर जाने के लिये जिस रास्ते से इन किसानों का आवागमन है, वह कच्चा है, जो जलभराव के कारण आवागमन के लायक नहीं रहा। इसके चलते वह खेतों पर नहीं जा पाते, अगर यह मार्ग पक्का ह ो जाये तो समय रहते किसान भाई अपने खेतों में जाकर भरा पानी निकाल सकते हैं। मनीष चौधरी ने इस रास्ते को पक्का बनवाने तथा सब्जी की फसल बर्बाद होने से आर्थिक तंगी झेल रहे किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने मनीष चौधरी और उनकी समाजसेवी टीम तथा किसानों को भरोसा दिलाया कि वे सोमवार या मंगलवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे और पीडित किसानों को मुआवजा जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा बबलू, अजय, हंसराज कश्यप, प्रवेश, नवीन कश्यप, मौ. फैजान, राकेश, आशीष, संजीव आदि समेत सैंकडों किसान मौजूद थे।

रोटरी विशाल व इनरव्हील ने लगाया हिमोग्लोबिन चेकअप शिविर



मुजफ्फरनगर । आज रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर विशाल व इनरव्हील क्लब विशाल ने टाटा 1mg के सहयोग से ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में कॉलेज की छात्राओं का हिमोग्लोबिन चेक अप कैंप का आयोजन किया । 

क्लब अध्यक्ष रो पवन कुमार गोयल, सचिव रो मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष रो नवीन सिंघल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । अध्यक्ष इन नीना गोयल, अनुपमा सिंघल और रीनू गर्ग ने छात्राओ का ब्लड टेस्टिंग में सहयोग किया।

शिविर चेयरमैन रो राजीव मेहता रचना मेहता व आशा जैन ने बताया की इस जांच शिविर में 105 छात्राओ व स्टाफ का हिमोग्लोबिन एच बी टाटा 1mg के द्वारा चेक किया गया।

डा0 डिंपल चौधरी, चिकित्सक राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालाय, नई मंडी ने सभी बच्चो को आयरन की कमी के बारे में विस्तार से बताया की हमे आयरन की कमी की पूर्ति केसे की जाए । आयरनयुक्त भरपूर डाइट लेनी चाहिए जिससे आगे चलकर वैवाहिक जीवन में इसका फायदा मिल सके।

क्लब अध्यक्ष रो पवन कुमार गोयल ने बताया की जिन बच्चो में एच बी कम पाया जाएगा उन बच्चो को रिपोर्ट आने के बाद आयरन की गोली रोटरी क्लब विशाल द्वार निशुल्क वितरित की जाएगी तथा भविष्य में इक निशुल्क आंखो का जांच शिविर भी इस कॉलेज में लगाया जाएगा ।

जांच शिविर में टाटा 1mg से  नितिन गोयल व दीपक कुमार ने ब्लड लेकर टेस्टिंग की।

इस अवसर पर रो मनोज गर्ग, नवीन सिंघल, राजीव मेहता, कमल गोयल, देवेंद्र सिंघल, शशि कांत मित्तल व कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती डा0 संगीता चौधरी, डा0 योगिता शर्मा, डा0 हेमलता सिंह, श्रीमती करुणा त्यागी, दिव्या हांडा, डा0 शाहिना, नवीन सिंघल, मनोज गर्ग, शशि कांत मित्तल का सहयोग रहा।

मंत्री कपिल देव ने सीएम योगी के सामने रखी उद्यमियों की समस्या

 


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने सीएम योगी के सामने उद्यमियों की डीजल जनरेटर बंदी की समस्या को उठाया तथा इसके समाधान की मांग की।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेशों के अनुसार एक अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में डीजल जनरेटर की बंदी और पीएनजी पर उद्योगों को लाने संबंधी समस्या से उद्यमी परेशान है। वे हर मोर्चे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं।

शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्यमियों की आवाज को ताकत देने का काम किया है। दो दिन पूर्व लखनऊ में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई मंत्रियों की बैठक में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्यमियों की इस समस्या को समझने का आग्रह करते हुए इसके निस्तारण की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश से सीएक्यूएम के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने के लिए कहा है। विदित रहे, मंत्री कपिल देव ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी प्रेषित किया है।


मंत्री कपिल देव ने बताया कि आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन विपुल भटनागर व अन्य पदाधिकारियों ने इस संबंध में प्रत्यावेदन देकर अवगत कराया था तथा आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल से भी वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि वे प्रयासरत हैं तथा जल्द ही समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा।

शिव चौक पर यातायात को किया दुरुस्त


 मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एव मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,एवं तहसील कांपलेक्स इकाई के अध्यक्ष हरिओम शर्मा द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर तहसील परिसर मार्केट,भगत सिंह रोड,गोल मार्केट के दुकानदारों व बाजार में आने जाने वाले ग्राहकों की समस्या को देखते हुए एस पी ट्रैफिक कुलदीप सिंह,टी आई रूप किशोर शर्मा व ब्रज किशोर त्यागी से वार्ता कर प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया,जिसके पश्चात यातायात अधिकारीयो द्वारा पुराने टूटे बैरिकेडिंग हटाकर नए लगवाए गए,व तहसील कंपलेक्स एव गोल मार्केट के सामने सड़क पार आने जाने के लिए रास्ता खुलवाया गया,इस दौरान उपस्थित गोल मार्किट एव तहसील कांपलेक्स व्यापार संगठन के पदाधिकारी लकी अरोरा,वसी खेरी,हरिकिशन,जितेंद्र कुमार,ब्रज कुंवर,अब्दुल्ला,सुधांशु गुप्ता,शैलेंद्र प्रताप,अंशुल गुप्ता,सुधीर जैन,राधेश्याम,पवन सनपेडिया, हीरालाल,राजेंद्र अरोरा,जयेंद्र प्रकाश द्वारा उपस्थित यातायात अधिकारियों का समस्या निदान के लिए आभार व्यक्त किया गया

खबर एक नजर



*1* गुजरात दौरे के पहले दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- खेलों से परिवारवाद और भ्रष्टाचार को खत्म कर युवाओं को नया भरोसा दिया है

*2* पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- दुनिया में सम्मान का खेलों की सफलता से सीधा जुड़ाव

*3* गहलोत का जादू उतर गया, अध्यक्षी आते-आते रह गई, मुख्यमंत्री भी रहेंगे या हटाए जाएंगे? गहलोत बने रहेंगे CM या सचिन होंगे राजस्थान के नए पायलट? अब सोनिया के पाले में गेंद

*4* पहले हाथ से अध्यक्ष पद गया, अब CM की कुर्सी पर भी खतरा! क्या गहलोत पर भारी पड़ गया राजस्थान संकट

*5* राजस्थान से अशोक गहलोत का पत्ता साफ! सोनिया गांधी से सचिन पायलट की मुलाकात के बाद अटकलें तेज

*6* गहलोत संग मुकाबले में पायलट की जीत? सोनिया से मुलाकात के बाद खुद दिए 3 संकेत

*7* सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, अपनी भावनाओं एवं फीडबैक से उन्हें अवगत कराया है. पायलट ने उम्मीद जतायी कि राज्य के संदर्भ में पार्टी अध्यक्ष सकारात्मक निर्णय लेंगी. सचिन ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने हमें सुना

*8* पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मुलाकात के बाद जब पायलट बाहर निकले तो मीडिया के सामने उन्होंने यह तो नहीं बताया कि राजस्थान में क्या होने जा रहा है, लेकिन उनके बॉडी लैग्वेज, चेहरे पे मुस्कान और बातों से कई ऐसे संकेत जरूर मिले की फैसला उनके पक्ष में होने जा रहा है।"

*9* कांग्रेस ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी कर पार्टी के सभी नेताओं से कहा कि वे राजस्थान के विवाद के बाद पार्टी के आंतरिक मामलों और अन्य नेताओं के खिलाफ बयान देने से बचें। कांग्रेस ने एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी

*10* भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी देश के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : राष्ट्रपति मुर्मू.

*11* देश को आज मिलेगी तीसरी वंदे भारत ट्रेन, स्वदेशी हाई स्पीड ट्रेन में सुरक्षा और सुविधाओं पर खास जोर

*12* केरल में अपने चरण के समापन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा आज कर्नाटक में प्रवेश करने वाली है।

*13* भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल का बीजेपी पर हमला, पूछा- बीजेपी-RSS को लोगों द्वारा चुनी सरकार को गिराने का क्या अधिकार?

*14* दिग्विजय-थरूर आज कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करेंगे, G-23 की मीटिंग से बढ़ी तीसरे उम्मीदवार की संभावना; खड़गे-तिवारी-वासनिक के भी नाम

*15* मुकेश अंबानी को मिली 'Z +' सुरक्षा, धमकी के बाद गृह मंत्रालय ने लिया फैसला- रिपोर्ट

*===============================*

*सोना + २५०= ५०,०००*

*चांदी - ४५०= ५६,०७८*

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 




🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 30 सितम्बर 2022*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - पंचमी रात्रि 10:34 तक तत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र - अनुराधा 31 सितम्बर प्रातः 04:19 तक तत्पश्चात जेष्ठा*

🌤️ *योग - प्रीति रात्रि 10:33 तक तत्पश्चात आयुष्मान*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:59 से दोपहर 12:29 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:30*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:26*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - उपांग- ललिता पंचमी*

🔥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *बहुत समस्या रहती हो तो* 🌷

🙏🏻 *जिनको कोई तकलीफ रहती है, कर्जा है, काम धंधा नहीं चलता, नौकरी नहीं मिलती तो*

➡ *सोमवार का दिन हो ना सुबह बेलपत्र, पानी और दूध | पहले दूध और पानी शिवलिंग पर चढ़ा दो फिर बेलपत्र रख दो |*

*त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रियायुधं | त्रिजन्म पापसंहारम् एकबिल्वं शिवार्पणं ||*

➡ *पाँच बत्ती वाला दीपक जलाकर रख दो और बैठकर थोडा अपना गुरुमंत्र जपो | तो जप भी हो जायेगा, जप का जप, पूजा की पूजा, काम का काम |*

➡ *मंगलवार को २ मिनट लगेंगे अगर गन्ने का रस मिल जाय थोडा सा या घर पर निकाल सकते है | वो थोडा रस शिवलिंग पर चढ़ा दिया |*

*मृत्‍युंजय महादेव त्राहिमाम् शरणागतमं | जन्म मृत्यु जराव्याधि पीड़ितं कर्मबंधनेहि ||*

➡ *बुधवार को थोडा जप कर लिया जल आदि चढ़ा दिया, नारियल रख दिया अगर हो तो नहीं तो कोई जरुरत नहीं है | जिनको ज्यादा तकलीफे है उनके लिए है और जिनको न हो तो हरि ॐ तत् सत् बाकी सब गपसप |*

🙏🏻 *- 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *भय का नाश करती हैं मां कात्यायनी*

*नवरात्रि के षष्ठी तिथि पर आदिशक्ति दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा करने का विधान है। महर्षि कात्यायनी की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था। इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं। नवरात्रि के छठे दिन इनकी पूजा और आराधना होती है। माता कात्यायनी की उपासना से आज्ञा चक्र जाग्रृति की सिद्धियां साधक को स्वयंमेव प्राप्त हो जाती हैं। वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौलिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है तथा उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वथा विनष्ट हो जाते हैं।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *नवरात्र की षष्ठी तिथि यानी छठे दिन माता दुर्गा को शहद का भोग लगाएं ।इससे धन लाभ होने के योग बनने हैं ।*

)*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

💥 * जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए किसी नई डील को लेकर आ सकता है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और ससुराल पक्ष से भी आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए दिन उत्तम रहने वाला है। अपने अधिकारियों को अपने कार्यों से प्रसन्न कर सकते हैं। मित्रों के साथ आप किसी पिकनिक पर जाने की योजना बनाएंगे। विद्यार्थी यदि किसी नए विषय की पढ़ाई करना चाहते हैं,तो उनकी वह इच्छा भी पूरी होगी। आपका आज कोई नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि धन संबंधित कुछ समस्याएं आपको चल रही थी,तो उनसे भी आज आपको छुटकारा मिल सकता है। आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं,जहां आपको किसी से तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा। शत्रुओं पर विजय प्राप्त करके आप किसी समस्या से आसानी से निकल जाएंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे,जिससे परिवार में खुशियां रहेंगी और गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को भी अपनी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप बेवजह किसी बहस में पड़कर अपने आप को किसी परेशानी में डाल सकते हैं,इसलिए आप किसी से बहुत ही सोच विचार कर बोले। आपकी अच्छी सोच से कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आपको कुछ धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिसके लिए आपको एक बजट प्लान करके चलना बेहतर रहेगा। संतान आपसे किसी वस्तु की मांग कर सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आप उत्साह से भरे रहने के कारण किसी भी कार्य को तुरंत करने के लिए सोच विचार नहीं करेंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया है,तो अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है। यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था,तो वह भी आज आपसे वापस मांगने आ सकता है। आपकी यदि कोई प्रिय वस्तु खोई हुई थी,तो आज वह आपको प्राप्त हो सकती है। विदेश में रह रहे परिजनों के आप मेल मिलाप करने जा सकते हैं। आयात निर्यात का कार्य कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यापार में चल रही समस्याओं से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। आज दिन का कुछ समय परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे। छोटे बच्चे भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आप काम में व्यस्त रहने के कारण संतान की बातों की ओर ध्यान नहीं देंगे,जिससे वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आप कार्यक्षेत्र में चल रही परेशानियों को अपने किसी मित्र की मदद से समाप्त करने में सफल रहेंगे। ऑनलाइन कार्य कर रहे लोगों को आज कोई अच्छा मुनाफा हो सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेन-देन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आपको कोई धन उधार मांगे,तो परिवार के किसी सदस्य से बातचीत करके दें तो बेहतर रहेगा। लोगों के साथ इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करेंगे,जिससे आपके काफी काम लटक सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कोई का काम का बोझ अधिक होने के कारण आप परेशान रहेंगे। आप जीवनसाथी से चल रही अनबन के कारण आपका मन परेशान रहेगा,जिसके कारण आपका किसी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप अपने माता पिता के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। व्यापार में चल रहे यदि कुछ अवरोध आपको परेशान कर रहे हैं,तो आपको उनके बारे में ज्यादा सोचने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलने से पदोन्नति प्राप्त हो सकती है,जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था,तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। कामकाज कर रहे लोग किसी पर भरोसा बहुत सोच विचार कर करें।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज के दिन आप किसी बेवजह की चिंता को लेकर परेशान रहेंगे। यदि आप कोई नया व्यापार करेंगे,तो वह भी आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप धार्मिक कार्यक्रमों में बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे और टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े लोग अपनी रिसर्च से कोई अच्छा काम कर सकते हैं। आपको अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखनी होगी,नहीं तो आपको बेवजह परेशान होना पड़ सकता है। परिवार में यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे,तो वह उसे अवश्य मानेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप योजना बनाकर काम करेंगे तो ही आप परेशानियों से निजात पा सकेंगे। आपका कोई पहले किया गया निवेश आज आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आ सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से सुदृढ़ होने से आप प्रसन्न रहेंगे। संतान की संगति की ओर आप को ध्यान देना होगा नहीं तो वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकते हैं। माता-पिता आपके कार्य में पूरा साथ देंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे और परिवार के सदस्यों की जरूरतों का भी पूरा ध्यान रखेंगे,जिससे यदि उनको कुछ नाराजगी चल रही थी, तो वह भी समाप्त होगी,लेकिन आपको अपने कुछ खर्चों में ढील बरतने के कारण समस्या होगी। आपके खर्चे बेतहाशा बढ़ सकते हैं। आप एक्स्ट्रा एनर्जी से भरपूर रहने के कारण किसी दूसरे के काम में भी फंस सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि को लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आज किसी कार्य को करने में पूरी जी जान लगाएंगे,जिससे आपका वह काम समय से पूरा होगा, जिससे आपका आत्मविश्वास और गहरा होगा। आपको किसी भी आलोचक की आलोचना पर ध्यान नहीं देना है,नहीं तो वह आपको परेशान कर सकते हैं। आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी,नहीं तो वाहन की खराबी के कारण आपका धन बढ़ सकता है। आप अपने किसी कानूनी कार्य में ढील देने से बचें

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज के दिन वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के लिए कुछ परेशानी लेकर आ सकता है। अपने साथी की कुछ इच्छाओं को पूरा न करने से परेशान रहेंगे। धन की कमी के कारण आपकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है। परिवार में चल रही कोई कलह विकराल रूप ले सकती है,जिससे परिवार में शांति भंग होगी। व्यापार कर रहे लोग आज उम्मीद से ज्यादा धन कमाकर प्रसन्न रहेंगे,जिससे उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा,लेकिन आप यदि किसी से उधार मांगेंगे,तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा

बुजुर्गों के लिए कुछ जरूरी टिप्स


 संयुक्त राज्य अमेरिका में एक अध्ययन में कहा गया है कि 51% से अधिक बुजुर्ग सीढ़ियां चढ़ने के दौरान गिर जाते हैं। अमेरिका में हर साल सीढ़ियां चढ़ने से 20,000 मौतें होती हैं।.

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि 65 वर्ष की आयु के बाद निम्नलिखित 10 क्रियाएं न करें:


  1. सीढ़ियों/सीढ़ी पर चढ़ना

  2. बहुत तेजी से मुड़ें  मुड़ना/घूमना 

  3. अपने पैरों पर झुकना 

  4. खड़े होकर पैंट पहनना

  5. सिट अप्स

  6. बाएँ और दाएँ मुड़ना  l

  7. पीछे हटना

  8. भारी सामान उठाने के लिए झुकना 

  9. अचानक बिस्तर से खड़े हो जाना

 10. बहुत  तनाव में रहना 

65 साल की उम्र के बाद कोशिश करें कि उपरोक्त 10 काम न करें।


वृद्धावस्था की चार आम समस्याएं।

 1. गले में भोजन फंसने से दम घुटन ।

 2. गलत तकिया।

 3. पैर में ऐंठन।

 4. झुनझुनी पैर।


 इस प्रकार मदद कैसे करें:

 1. भोजन का दम घोंटना:

     आपको केवल "हाथ ऊपर उठाने" की आवश्यकता है। हाथों को सिर के ऊपर उठाने से आपके गले में फंसा खाना अपने आप नीचे चला जाएगा।

 2. गलत तकिए:

      कभी-कभी जब आप उठते हैं तो आपको गर्दन में दर्द महसूस होता है। तकिया गलत होने पर क्या करें? आपको केवल अपने पैरों को ऊपर उठाने की जरूरत है, फिर अपने पैर की उंगलियों को खींचकर दक्षिणावर्त या वामावर्त दिशा में मालिश करें।

 3. पैरों में ऐंठन:

      जब आपके बाएं पैर में ऐंठन महसूस हो, तो अपने दाहिने हाथ को ऊपर उठाएं, जब आपके दाहिने पैर में ऐंठन हो, तो अपने बाएं हाथ को ऊपर उठाएं, यह तुरंत बेहतर महसूस करेगा।

 4. झुनझुनी पैर:

      जब बायां पैर झुनझुनी हो तो अपनी दाहिनी हथेली को अपनी पूरी ताकत से घुमाएं, जब दायां पैर झुनझुनी हो तो अपनी बाईं हथेली को अपनी पूरी ताकत से घुमाएं।

आईएमए की नई कार्यकारिणी का गठन


मुजफ्फरनगर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुजफ्फरनगर में वार्षिक चुनावी सभा का आयोजन आईएमए हॉल में किया गया, जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एससी गुप्ता रहे। कोषाध्यक्ष डा. मनोज काबरा ने वर्षभर का वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत किया। वार्षिक चुनाव में डॉ ललिता माहेश्वरी को अध्यक्ष घोषित किया गया। तदुपरांत डॉ ललिता माहेश्वरी ने अपनी कार्यकारिणी में सचिव पद के लिए डॉक्टर प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष डॉक्टर ईश्वर चंद्रा घोषित किया। आगामी वर्ष के लिए पे्रजिडेंट इलेक्ट डा. हेमन्त शर्मा घोषित किए गए। इस चुनावी सभा में डॉ. डीएस मलिक, डॉ. एनके बंसल, डॉ. मंजू प्रवीण, डॉ. निशा मलिक, डॉ. रमेश माहेश्वरी, डॉ. रेणु अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

इमरान मसूद को अदालत ने सुनाई सजा, मोदी पर की थी अभद्र टिप्पणी


कैराना।  प्रधानमंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट ने सपा नेता इमरान मसूद को दोषी करार देते हुए पांच हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड अदा न करने पर कोर्ट ने दोषी को छह माह का कारावास भुगतने के आदेश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि वर्ष 2019 में झिंझाना पुलिस ने प्रधानमंत्री के विरुद्ध इमरान मसूद पुत्र राशिद मसूद निवासी थाना कुतुबगेट जनपद सहारनपुर द्वारा अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने के मामले में आईपीसी की धारा 171(G) के तहत केस दर्ज किया था। मामले के विवेचक ने सुसंगत ठोस साक्ष्य के आधार पर जांच उपरांत आरोप-पत्र न्यायालय में दाखिल किया। यह मामला कैराना स्थित एमपी/एमएलए कोर्ट में विचाराधीन था। गुरुवार को कोर्ट ने आरोपी इमरान मसूद को दोषी करार देते हुए आईपीसी की धारा 171(G) के तहत पांच हजार रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया है। साथ ही, कोर्ट ने अर्थदंड अदा न करने पर दोषी इमरान मसूद को छह माह का कारावास भुगतने के आदेश दिए हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...