शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

रालोद को बड़ा झटका, सुशील सिल्लो ने पार्टी से दिया इस्तीफा, राजनीति से संन्यास ले लिया


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल को आज उस समय एक बड़ा झटका लगा जब पार्टी में करीब तीन दशक से सक्रिय रहे बड़े नेता सुशील कुमार सिल्लो ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। 

राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सिल्लो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने का ऐलान किया है। शहर की राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय रहे सुशील कुमार सिल्लो व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू के पिता हैं। स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह के काफी नजदीकी रहे सुशील कुमार सिल्लो ने रालोद का दामन करीब तीन दशक पहले थामा था। इसके बाद तमाम राजनीतिक दलों के दबाव के बावजूद उन्हें रालोद  नहीं छोड़ा। वे हमेशा पार्टी के प्रति वफादारी निभाते रहे। रालोद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए सुशील कुमार सिल्लो ने कहा कि वे पार्टी में लगातार सक्रिय रहे हैं लेकिन अब आयु अधिक हो जाने के कारण हुए सक्रिय राजनीति से भी संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सामाजिक कार्यों में पूर्व की तरह भागीदारी करते रहेंगे। रालोद में मंडल महासचिव से लेकर विभिन्न पदों पर सक्रिय रहे सुशील कुमार सिल्लो शहर में राजनीति का एक बड़ा नाम रहे हैं। उनके पुत्र विश्वदीप गोयल बिट्टू अब उनके काम को आगे बढा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...