शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

पटेलनगर रामलीला में भगवान श्रीराम को हुआ वनवास



मुजफ्फरनगर । शहर की सभी रामलीलाओं में लगातार प्रसिद्धि प्राप्त कर रही श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला में आज प्रभु श्री राम के वनवास जाने का मंचन किया गया। इससे पूर्व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी समेत अनेक गणमान्य नगारिकों ने प्रभु श्री राम के साथ ही माता सीता और लक्ष्मण जी की आरती उतारी। इस अवसर वनवास जाते समय जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगते रहे तथा श्रद्धालुओं ने उन पर फूलों की जमकर बरसात की। 

ज्ञातव्य है कि श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला इन दिनों लगातार प्रसिद्धि प्राप्त कर रही है। कोरोना काल में जब प्रदेश में कहीं भी रामलीला का मंचन नहीं हो रहा था, तब भी यहां श्री आदर्श रामलीला सेवा समिति की ओर से श्री रामलीला का मंचन कराया गया, जो अपने आप में एक मिसाल बन गई है। यहां पर रामलीला का मंचन देखने के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज रामलीला मंचन के क्रम में प्रभु श्रीराम के वनवास का मंचन सभी के दिल को छू गया। वनवास जाने से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, अनिल ऐरन, सुरेन्द्र मंगल, प्रमोद गुप्ता और गोपाल चौधरी ने प्रभ्ुा श्री राम के साथ ही माता सीता, लक्ष्मण जी की आरती उतारी, जिसके बाद प्रभु श्रीराम, सीता जी और लक्ष्मण जी के साथ वन की ओर प्रस्थान कर गये। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई और अनेक श्रद्धालू अपने आंसुओं की श्रृंखला को नहीं रोक पाये। वन की ओर प्रस्थान करने के दौरान भगवान श्रीराम ने सीता जी और लक्ष्मण जी के साथ पटेलनगर, मुनीम कालोनी, नई बस्ती होते हुए ठाकुर द्वारा मंदिर में विश्राम किया। इस दौरान जिन मार्गों से भी प्रभु श्रीराम, सीता जी और लक्ष्मण जी गुजरे, उन मार्गों पर भक्तों ने उन पर पुष्पों की वर्षा की और प्रभु श्रीराम की जय-जयकार के गगनभेदी नारे लगाये। बाद में प्रभु राम अपनी पत्नी सीता जी और भ्राता लक्ष्मण जी के साथ शुक्रताल स्थित भोपा वन क्षेत्र में वनवास के लिये प्रस्थान कर गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरीके अलावा रामलीला कमेटी से प्रबंधक अनिल ऐरन, रामलीला कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन, गोपाल चौधरी, प्रमोद गुप्ता, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, अमित भारद्वाज, नारायण एरन, अंशुल गुप्ता, जतिन सिंघल, मनीष गुप्ता, आकाश सिंघल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...