शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

खबर एक नजर



*1* गुजरात दौरे के पहले दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- खेलों से परिवारवाद और भ्रष्टाचार को खत्म कर युवाओं को नया भरोसा दिया है

*2* पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- दुनिया में सम्मान का खेलों की सफलता से सीधा जुड़ाव

*3* गहलोत का जादू उतर गया, अध्यक्षी आते-आते रह गई, मुख्यमंत्री भी रहेंगे या हटाए जाएंगे? गहलोत बने रहेंगे CM या सचिन होंगे राजस्थान के नए पायलट? अब सोनिया के पाले में गेंद

*4* पहले हाथ से अध्यक्ष पद गया, अब CM की कुर्सी पर भी खतरा! क्या गहलोत पर भारी पड़ गया राजस्थान संकट

*5* राजस्थान से अशोक गहलोत का पत्ता साफ! सोनिया गांधी से सचिन पायलट की मुलाकात के बाद अटकलें तेज

*6* गहलोत संग मुकाबले में पायलट की जीत? सोनिया से मुलाकात के बाद खुद दिए 3 संकेत

*7* सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, अपनी भावनाओं एवं फीडबैक से उन्हें अवगत कराया है. पायलट ने उम्मीद जतायी कि राज्य के संदर्भ में पार्टी अध्यक्ष सकारात्मक निर्णय लेंगी. सचिन ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने हमें सुना

*8* पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मुलाकात के बाद जब पायलट बाहर निकले तो मीडिया के सामने उन्होंने यह तो नहीं बताया कि राजस्थान में क्या होने जा रहा है, लेकिन उनके बॉडी लैग्वेज, चेहरे पे मुस्कान और बातों से कई ऐसे संकेत जरूर मिले की फैसला उनके पक्ष में होने जा रहा है।"

*9* कांग्रेस ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी कर पार्टी के सभी नेताओं से कहा कि वे राजस्थान के विवाद के बाद पार्टी के आंतरिक मामलों और अन्य नेताओं के खिलाफ बयान देने से बचें। कांग्रेस ने एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी

*10* भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी देश के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : राष्ट्रपति मुर्मू.

*11* देश को आज मिलेगी तीसरी वंदे भारत ट्रेन, स्वदेशी हाई स्पीड ट्रेन में सुरक्षा और सुविधाओं पर खास जोर

*12* केरल में अपने चरण के समापन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा आज कर्नाटक में प्रवेश करने वाली है।

*13* भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल का बीजेपी पर हमला, पूछा- बीजेपी-RSS को लोगों द्वारा चुनी सरकार को गिराने का क्या अधिकार?

*14* दिग्विजय-थरूर आज कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करेंगे, G-23 की मीटिंग से बढ़ी तीसरे उम्मीदवार की संभावना; खड़गे-तिवारी-वासनिक के भी नाम

*15* मुकेश अंबानी को मिली 'Z +' सुरक्षा, धमकी के बाद गृह मंत्रालय ने लिया फैसला- रिपोर्ट

*===============================*

*सोना + २५०= ५०,०००*

*चांदी - ४५०= ५६,०७८*

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...