गुरुवार, 29 सितंबर 2022

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 29 सितम्बर 2022*

🌤️ *दिन - गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 12:08 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - विशाखा 30 सितम्बर प्रातः 05:13 तक तत्पश्चात अनुराधा*

🌤️ *योग - विष्कंभ रात्रि 12:56 तक तत्पश्चात प्रीति*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:59 से शाम 03:29 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:30*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:27*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*

🔥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *उपांग ललिता व्रत* 🌷

🙏🏻 *आदि शक्ति मां ललिता दस महाविद्याओं में से एक हैं। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को इनके निमित्त उपांग ललिता व्रत किया जाता है। यह व्रत भक्तजनों के लिए शुभ फलदायक होता है। इस वर्ष उपांग ललिता व्रत 30 सितम्बर, शुक्रवार को है। इस दिन माता उपांग ललिता की पूजा करने से देवी मां की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त होता है। जीवन में सदैव सुख व समृद्धि बनी रहती है।*

🙏🏻 *उपांग ललिता शक्ति का वर्णन पुराणों में प्राप्त होता है, जिसके अनुसार पिता दक्ष द्वारा अपमान से आहत होकर जब माता सती ने अपना देह त्याग दिया था और भगवान शिव उनका पार्थिव शव अपने कंधों में उठाए घूम रहें थे। उस समय भगवान विष्णु ने अपने चक्र से सती की देह को विभाजित कर दिया था। इसके बाद भगवान शंकर को हृदय में धारण करने पर इन्हें ललिता के नाम से पुकारा जाने लगा।*

🙏🏻 *उपांग ललिता पंचमी के दिन भक्तगण व्रत एवं उपवास करते हैं। कालिका पुराण के अनुसार, देवी की चार भुजाएं हैं, यह गौर वर्ण की, रक्तिम कमल पर विराजित हैं। ललिता देवी की पूजा से समृद्धि की प्राप्त होती है। दक्षिणमार्गी शास्त्रों के मतानुसार देवी ललिता को चण्डी का स्थान प्राप्त है। इनकी पूजा पद्धति देवी चण्डी के समान ही है। इस दिन ललितासहस्रनाम व ललितात्रिशती का पाठ किया जाए तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *नवरात्र की पंचमी तिथि यानी पांचवे दिन माता दुर्गा को केले का भोग लगाएं ।इससे परिवार में सुख-शांति रहती है ।*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *स्कंदमाता की पूजा से मिलती है शांति व सुख*

*नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता भक्तों को सुख-शांति प्रदान करने वाली हैं। देवासुर संग्राम के सेनापति भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जानते हैं। स्कंदमाता हमें सिखाती हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे-बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है व हम स्वयं अपने सेनापति हैं। हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे। इसलिए स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए। इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान वृत्ति एकाग्र हो सके। यह शक्ति परम शांति व सुख का अनुभव कराती हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी विशेष कार्य को करने के लिए रहेगा। परिवार के किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी के लिए जाना पड़ सकता है,जिससे परिवार के सदस्य थोड़ा दुखी रहेंगे। माता पिता किसी सेहत की आपको चिंता सता सकती है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है,तो उसमें लापरवाही बरतने से अच्छा है कि आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपको अपने खानपान की आदतों में बदलाव लाने की आवश्यकता पड़ेगी। आप मनमौजी होने के कारण कार्यक्षेत्र में अपने मुताबिक कार्य करेंगे,जिससे आपके जूनियर्स को असुविधा हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी,तो वह भी आज सुलझ सकती है जिससे माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। आपको कुछ आर्थिक मामलों में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी। कामकाज के सिलसिले में आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की बातों से प्रसन्न रहेंगे और कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। भाई बहनों का आपको प्रत्येक कार्य में पूरा साथ मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियों भरा रहने वाला है,लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों के लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है। आप कड़ी मेहनत से काम करके अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे। रुपए पैसे के लेनदेन में आपको सावधानी बरतनी होगी और विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखें,नहीं तो कोई बनती हुई बात बिगड़ सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी दी गई जिम्मेदारी को कार्यक्षेत्र में मन लगाकर पूरा करना होगा। आप दोस्तों के साथ घूमने फिरने जा सकते हैं,जहां आपको कोई जानकारी प्राप्त होगी। यदि आपको किसी परिजन की मदद करने का मौका मिले,तो अवश्य करें। आपकी अध्ययन व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ी देख मन प्रसन्न रहेगा। आप सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी। परिवार में आपके द्वारा दी गई सलाह व सुझावों का स्वागत होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। आपको कुछ रुके हुए कामों को पूरा करने में भाग्य का साथ मिलने से आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और यदि आपने कोई निवेश किया था तो उसमें आपको किसी की मदद की आवश्यकता हो सकती है। व्यापार कर रहे लोगों के कुछ अन्य लोगों से अनुबंध बनेंगे। धन लाभ की स्थिति अच्छी दिख रही है, लेकिन आपकी कोई पुरानी की हुई गलती के लिए आपको पछतावा हो सकता है। आप पुराने दोस्तों से मिलकर प्रसन्न रहेंगे और अपने कुछ पुराने गिले-शिकवे भी दूर करेंग

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए थोड़ा अस्त-व्यस्त रहेगा। आपको किसी मित्र के काम के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है। संतान को यदि शिक्षा से संबंधित कुछ समस्याएं चल रही हैं तो आपको उनके गुरुजनों से बातचीत करने के लिए जाना होगा। विद्यार्थी परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम पाकर प्रसन्न रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा जो उनके लिए लाभदायक रहेगी। काम की अधिकता होने के कारण आपके ऊपर बोझ अधिक रहेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोग किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं,जो उन्हें अच्छा लाभ देगा,लेकिन आपको कुछ तनाव रहने के कारण आपका मन इधर-उधर भटकेगा और काम पर ध्यान कम लगा पाएंगे। आपको यदि किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता हो,तो अवश्य लें। आप आज अपने भाई की सेहत में गिरावट होने के कारण भागदौड़ में लगे रहेंगे। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थियों के लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है क्योंकि उन्होने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था तो उसके परिणाम आ सकते हैं। प्रेम जीवन की रहे लोगों को आज अपने साथी की सेहत की चिंता सता सकती है। आपको अपने बहन भाइयों से किसी लड़ाई झगड़े में पड़ने से बचना होगा। आज आपकी रचनात्मक कार्य के प्रति रुचि और बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा दिए गए सुझावों का मान रखा जाएगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आपको बिजनेस में कुछ चुनौतियों के कारण समस्याएं आएंगी,लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाकर किसी मुसीबत में आ सकते हैं। आपको किसी से अपनी डील फाइनल करते समय किसी से भी बातचीत नहीं करनी है नहीं तो वह आपको किसी समस्या में ला सकते हैं। माता पिता का सहयोग मिलने से आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। परिवार में सदस्यों के बीच चल रहे लड़ाई झगड़े को लेकर आप तनाव में रहेंगे,इसलिए आपको किसी भी फैसले को शांति से लेना होगा,नहीं तो किसी को आप भला बुरा बोल सकते है। नौकरी कर रहे लोग आज अपने किसी साथी से आपको अपना काम निकलवाने के लिए वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों को यदि कुछ समस्याएं आ रही थी,तो उन्हें उनका समाधान मिल जाएगा। आपके सारे काम निपटने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। विद्यार्थियों की कोई मन की इच्छा पूरी ना होने से वह परेशान रहेंगे,जिसके कारण उनका ध्यान भटक सकता है। धन के मामले में आपको लेनदेन सावधानी से करना होगा नहीं तो कोई लिया गया फैसला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। आप अपने मित्रों के साथ मिलकर कुछ पुरानी यादें ताजा करेंगे और किसी छोटी मोटी पार्टी को भी कर सकते हैं। आप किसी प्रॉपर्टी के निवेश का मन बनाएं,तो उसमें अपने भाइयों से बातचीत अवश्य करें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक समस्याएं लेकर आएगा, यदि आपने पहले कभी कोई निवेश किया था,तो उससे भी नुकसान उठाना पर सकता है। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज सावधान रहना होगा,क्योंकि विरोधी उनके ऊपर कुछ गलत आरोप लगा सकते हैं,जिससे उनकी छवि खराब होगी। आप कार्यक्षेत्र में किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे व किसी से आज आप रुखा व्यवहार ना करें,नहीं तो उन्हे आपकी कुछ बातें बुरी लग सकती

यूपी निकाय चुनावः सीटों के नए सिरे से आरक्षण में होगी बड़ी उलटफेर


लखनऊ । यूपी में निकाय चुनाव से पहले वार्डों के गठन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद सीटों के साथ वार्डों का आरक्षण होगा। यह प्रक्रिया अक्तूबर से शुरू कराने की तैयारी है। हालांकि, आरक्षण का फार्मूला अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन यह माना जा रहा है कि नए सिरे से सीटों का आरक्षण होगा। इसलिए अधिकतर सीटों पर उलटफेर की संभावना जताई जा रही है।

वर्ष 2017 में 653 सीटों पर निकाय चुनाव हुआ था, इस बार अभी तक 762 निकाय बन चुके हैं। इसलिए पिछली बार की अपेक्षा इस बार वार्डों की संख्या भी 20 हजार से अधिक होगी। वार्डों के आरक्षण से पहले अधिकतर निकायों में रैपिड सर्वे का काम पूरा कराया जा रहा है। रैपिड सर्वे होने के बाद आरक्षण का काम शुरू होगा। नगर विकास विभाग के अधिकारी इस पर मंथन में जुट गए हैं कि सीटों और वार्डों के आरक्षण का फार्मूला क्या होगा। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निकाय चुनाव की तिथियों का फैसला करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा जिसके आधार पर अधिसूचना जारी होगी।  

यूपी में अभी तक 545 नगर पंचायतें हो चुकी है। वर्ष 2017 में 429 नगर पंचायतों में चुनाव हुआ था। इसलिए इस बार सर्वाधिक नगर पंचायतों में होगा। मेयर की इस बार 17 सीटों और पालिका परिषद की 200 सीटों पर चुनाव होना अभी तय माना जा रहा है। इनकी संख्या अभी और घट बढ़ सकती है। नगर विभाग अभी सीमा विस्तार और गठन का काम कर रहा है। 

इस बार निकाय चुनाव काफी अहम होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इस चुनाव में सभी पार्टियों ने तैयारियों के साथ उतरने का ऐलान किया है। भाजपा हमेशा पूरी दमदारी के साथ निकाय चुनाव लड़ती रही है। सपा और बसपा के साथ अन्य छोटे दलों ने भी चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।

इस चुनाव में हार और जीत से लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियां अपनी ताकत का अंदाजा लाएंगी। वर्ष 2017 के चुनाव में मेयर के लिए 16 सीटो पर चुनाव हुआ था, इसमें भाजपा को 14 और बसपा को दो सीटों पर जीत मिली थी। इस बार 17 सीटों पर मेयर का चुनाव होना है।

अभी और आ सकती है बारिश


नई दिल्ली। इस बार मानसून देरी से लौटेगा। दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर थम गया है, लेकिन अभी दक्षिण-पश्चिम मानसून लौटा नहीं है। संभावना है कि यह दो अक्तूबर तक लौट जाएगा। 

मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस वर्ष बार-बार बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बना, जिसकी वजह से बार-बार बारिश का दौर जारी रहा। मानसून की विदाई के बाद भी अगले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दाब वाला क्षेत्र बन रहा है, जो कि मध्य भारत की ओर बढ़ेगा। इसका असर दिल्ली-एनसीआर में बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है। इस कड़ी में आगामी पांच-छह अक्तूबर को बारिश की संभावना है।

आधी रात एडीजे की कोर्ट और चैंबर सील, सस्पेंड


प्रयागराज । हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी ने भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद इलाहाबाद जिला न्यायालय में तैनात एडीजे प्रथम राम किशोर शुक्ल को निलंबित कर सोनभद्र जिला न्यायालय से संबंद्ध कर दिया है। आधी रात उनके कोर्ट रूम और चैंबर को भी सील कर दिया है। इस कार्रवाई से बुधवार को जिला न्यायालय में खलबली मची रही। जिला जज की कोर्ट में भी सुनवाई नहीं हो सकी।

मामले में जांच कर रही टीम ने जिला न्यायालय पहुंचकर दिन भर पत्रावलियों की जांच की। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासनिक कमेटी की अब तक यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पत्रावलियों की जांच के बाद देर शाम सील तोड़कर एडीजे प्रथम के कोर्ट रूम और चैंबर को खोल दिया गया।

इसके पहले मंगलवार की रात तकरीबन एक बजे जिला न्यायालय पहुंचकर जिला जज संतोष कुमार राय ने एडीजे प्रथम के चैंबर और कोर्ट रूम को सील कर दिया। इसके बाद सुबह पहुंची हाईकोर्ट की टीम ने पत्रावलियों की जांच शुरू कर दी। यह जांच दिन भर चली। जिला जज ने पत्रावलियों को उपलब्ध कराया। इस वजह से जिला जज की कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। केसों को दूसरी कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया।  कहा जा रहा है कि एडीजे प्रथम के खिलाफ यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले को लेकर हुई है। कहा जा रहा है कि उनके खिलाफ कई शिकायतें मिलीं थी। इस वजह से हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी ने यह कार्रवाई की है।

उम्र 72 साल और कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल यात्रा


मुजफ्फरनगर। स्पिक मैके के संस्थापक एवं आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर पद्मश्री किरण सेठ ने कहा कि योग और भारतीय शास्त्रीय संगीत एकाग्रता बढ़ाने में सहायक है। स्कूल कॉलेजों में संगीत की शिक्षा आवश्यक है। 

कश्मीर से कन्या कुमारी की साइकिल यात्रा के बीच किरण सेठ मुजफ्फरनगर पहुंचे। शारदेन स्कूल में शिक्षकों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि सफलता के लिए जीवन में एकाग्रता जरूरी है। संगीत हमारे जीवन में एकाग्रता लाता है। स्पिक मैके का उद्देश्य नई पीढ़ी को मनोरंजन के साथ संस्कार देना भी हैं। हमारे ग्रामीण अंचल में रागिनी, सांग, लोक गीत हमारे मनोरंजन के साथ हमें संस्कारित भी बनाते रहे हैं। हमारी लोक कलाएं, लोक संगीत मनोरंजन के साथ संस्कार भी देते हैं। संस्कार विहीन संगीत से बचना चाहिए।

आईआईटी, नीट आदि की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए उन्होंने संदेश दिया कि वह कुर्सी पर अपनी स्पाइन सीधी करके पढे़। पलंग पर लेटकर या अलग-अलग तरीके से पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। आपकी रीढ़ की हड्डी सीधी है, तो आपका ध्यान भी केंद्रित रहता है। छात्र-छात्रा कुर्सी पर सीधे बैठकर पढे़ं, इसी से एकाग्रता बढे़गी। सीबीएसई ने प्रत्येक स्कूल में स्पिक मैके हैरिटेज क्लब का गठन करने के आदेश दिए हैं। शारदेन के निदेशक विश्वरतन, प्रधानाचार्या धारा रतन ने उनका स्वागत किया। 


स्पिक मैके के राधा मोहन तिवारी, डॉ अनुराधा वर्मा, डीआईओएस गजेंद्र कुमार, शिव कुमार यादव, जीसी के प्रधानाचार्य आजादवीर, श्रीराम की प्राचार्या प्रेरणा मित्तल, होली चाइल्ड के प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया, मीनाक्षी मित्तल प्रधानाचार्या न्यू होराइजन, मनेश गुप्ता, मुकेश अरोरा, मृदुला मित्तल, गरिमा जैन, वेदपाल, राहुल सेन, हर्ष, सागर आदि मौजूद रहे।

शारदेन स्कूल में किरण सेठ ने संगीत से जुड़े लोगों की जिज्ञासा को शांत किया। एक के बाद एक लगातार सवालों की झड़ी लगी रही और किरण सेठ सहजता से सभी के जवाब देते रहे।


बिजली विभाग का जेई सस्पेंड, अवैध रूप से लाइन शिफ्ट करने का आरोप


मुजफ्फरनगर । पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार गुप्ता ने अवैध रूप से लाइन शिफ्ट करने के मामले में बुढ़ाना क्षेत्र के जेई पवन कुमार शर्मा को सस्पेंड कर दिया। शिकायत होने पर एसई के द्वारा दो सदस्य टीम गठित कर जांच करायी गई। जांच में उक्त जेई दोषी पाया गया है।

बुढ़ाना के गांव कुरालसी निवासी रामनाथ ने बुढ़ाना उपकेन्द्र पर कार्यरत जेई पवन कुमार के खिलाफ अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार से शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि जेई पवन कुमार शर्मा के द्वारा 11 हजार की विद्युत लाईन को बिना किसी विभागीय अनुमति के अवैध रूप से शिफ्ट किया है। वहीं विभाग का पुराना सामान चोरी कर लिया गया है। रामनाथ की शिकायत पर अधीक्षण अभियंता ने जेई खिलाफ जांच करने के लिए दो सदस्य टीम का गठन किया।

टीम ने जेई पवन कुमार के खिलाफ गंभीरता से जांच पडताल करते हुए रिपोर्ट एसई को सौंप दी। जांच में शिकायतकर्ता के द्वारा लगाए गए सभी आरोप सहीं पाए गए है। इस मामले में अधीक्षण अभियंता ने कार्रवाई करते हुए जेई पवन कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है।

बुधवार, 28 सितंबर 2022

हनुमान मंदिर पर राम बारात का हुआ भव्य स्वागत

 मुजफ्फरनगर। शहर रामलीला की रामबारात का आज हनुमान मंदिर पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे में हजारों की तादाद में लोगों ने कढी चावल का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अर्जुन अग्रवाल, पियूष अग्रवाल, रण सिंह चौहान, सजीव कंसल, प्रकाश हसीजा, राज कुमार बिल्ला, नवीन गर्ग, शम्मी जैन, गोल्डी, हेमंत, अनिल, विपिन गर्ग, अरविंद इलेक्ट्रिक, नवीन गर्ग, अभिनव अग्रवाल व हनुमान मन्दिर मार्केट एशोसिएशन द्वारा राम बरात पर प्रसाद वितरण हुआ।



उद्योग बन्धुओ की शिकायतो का निस्तारण तत्काल किया जाये।-----जिलाधिकारी 

 

मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धुओ की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र  परमहंस मौर्य 


बिन्दुवार एजेण्डा पढते हुए उद्योग बन्धुओं की समस्या से जिलाधिकारी एवं अन्य विभागों को अवगत कराया। 

 उपायुक्त उघोग परमहंस मौर्य ने बताया कि जनपद में एप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन माह अक्टूबर मेंरोजगार मेला प्रस्तावित है। जिसमें जनपद के उद्योग बन्धुओं द्वारा रुचि लेकर जनपद के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जा रहे है। बैठक में एकल खिडकी योजना के अर्न्तगत निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा की गयी जिसमें एक जनपद एक उत्पाद में 18 प्रकरण लंबित है, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 66 प्रकरण लंबित है, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मंे 52 प्रकरण लंबित है जिन्हे शीघ्र ही निस्तारित करने के निर्देश। बैठक में इन्डस्ट्रियल मु0 नगर द्वारा जौली रोड पर सूखे पेड/लिंक रोड की शिकायत पर जिलाधिकारी ने 15 दिन डी0एफ0ओ0/जिला पंचायत राज अधिकारी को समाधान करने निर्देश। आई0आई0ए0 मु0 नगर अग्निशमन फायर स्टेशन/राजस्व विभाग के सम्बन्ध में अवगत कराया जिसमें जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये जिला अग्निशमन अधिकारी से समन्वय कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाये। फैडरेशन ऑफ मु0 नगर द्वारा संधावली रेलवे अन्डरपास की छत खुली होने कारण पानी भर जाता है जिसमें जिलाधिकारी ने सिनियर सैक्शन रेलवे मु0 नगर को निर्देश दिये, जल्द से जल्द इस पर कार्य किया जाये। 

 जिलाधिकारी ने विभागीय योजनओं की समीक्षा तथा औद्योगिक संगठनों से प्राप्त बिजली/वन विभाग/अग्नि शमन/ यूपीसीडी/स्टाम्प इत्यादि विभागों से प्राप्त शिकायतों को जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखा गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्णय करते हुए कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया लंबित शिकायतों की समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित कर उन्हे आश्वस्त किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त उद्योग बंधु जनपद की आर्थिक शक्ति है, जिनकी समस्याओं का निस्तारण करना प्रशासन का सर्वप्रथम कर्तव्य है, उद्योगो से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए।

 उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र परमहंस मौर्य एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उद्योग बंधु भी उपस्थित रहे।

डीज़ल जेनरेटर बंद करने के सीएक्यूएम के आदेश के ख़िलाफ़ आईआईए ने सौपा ज्ञापन


 मुजफ्फरनगर ।डीज़ल जेनरेटर बंद करने के सीएक्यूएम के आदेश के ख़िलाफ़ आईआईए का ज्ञापन क्षेत्रीय अध्यक्ष  मोहित बेनीवाल  को आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर व कुशपुरी ने दिया व उन्होंने विषय की गम्भीरता को समझ कर इसे उच्चाधिकारियो को अग्रेषित करने व इसके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया

अग्निवीर सेना के नाम पर ठगी करने वाला सेना का एक ओर जवान गिरफ्तार

 


मेरठ। यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले सेना के जवान को गिरफ्तार किया है. जहां आरोपी भर्ती के नाम पर कई लोगों से 5 लाख की मांग करता था. एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने थाना सदर बाजार क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया है.जबकि गैंग में शामिल 3 सदस्य अभी फरार हैं दो दिन पूर्व भी एक जवान को गिरफ्तार किया गया था.मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट पर मेरठ STF ने सेना के जवान को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ में पता चला है कि यह अपने अन्य साथियों के साथ अग्निवीर सेना में भर्ती होने वाले जवानों से मोटी रकम वसूल रहा था. आरोपी को STF ने मिलिट्री क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, जिसके मोबाइल में कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं. STF मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.

STF मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस से इनपुर मिला था कि सेना अग्निवीर भर्ती में कुछ लोग युवाओं से मोटी रकम वसूली में लगे हैं. एसपी STF कुलदीप नारायण के निर्देश पर STF की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नरेश पुत्र सूरजपाल निवासी गांव मसौता थाना मसूरी जिला गाजियाबार को अरेस्ट किया है.

भाजपा ने मोदी@20 प्रबुद्धजन / बुद्धिजीवी सम्मेलन किया आयोजित

 


मुजफ्फरनगर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी  की जन्म जयंति तक "17 सितम्बर से 2 अक्टूर 2022 तक" निमित्त सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से "सेवा पखवाडा" मनाया जा रहा है।इस कडी में भोपा रोड स्थित वृन्दावन गार्डन में मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को लेकर मोदी@20 प्रबुद्धजन / बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित


हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन कार्यक्रम जिला संयोजक अचिंत मित्तल व कांति राठी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मोहित बेनीवाल  (क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र भाजपा). जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया रहे।मंच पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में वैभव जैन (मै. हनुमान स्टील्स एण्ड विण्डकॉम) व नरेश मलिक (प्रधानाचार्य छादूराम डिग्री कॉलेज) उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ वंदेमातरम के गायन के साथ किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम जिला संयोजक अचिंत मित्तल व कांति राठी द्वारा विशिष्ठ अतिथियो को स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर स्वागत किया।संदीप कुमार (जिला उपाध्यक्ष अनु० मोर्चा), डॉ० तुलसी भारद्वाज (क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा), सीमा शर्मा, केशव झाम, अचिन सागर एंव मनीष अग्रवाल (श्याम परिवार सुखी परिवार) आदि ने भी मंचासीन अतिथियो को पगडी, पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट देकर स्वागत किया।तत्पश्चात सतपाल सिंगर  द्वारा मोदी  के व्यक्तित्व पर गीत गाकर प्रस्तुति दी।मुख्य अतिथि मोहित बेनीवाल ने बताया कि मोदी जी ने पहली बार 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था 7 अक्टूबर 2021 को उन्होंने सीएम और पीएम के पद काम करते हुए अपने 20 साल पूरे किए इन दो दशको की खास बात ये है कि इनमें आईडिया आफ मोदी यानि मोदी के विचार का विस्तार हुआ 130 करोड भारतीयो की सेवा को समर्पित इस महत्वपूर्ण यात्रा के 20 साल पूरे होने के अवसर पर यह नी समझना चाहिए कि मोदी मैजिक क्या है और कैसे काम करता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा गरीब कल्याण एवं राष्ट्रहित की अनेक योजनाए जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तगर्त 1 करोड आवास निर्माण का लक्ष्य पूरा किया इस योजना का लाभ देश के करोडो व्यक्तियो को मिल रहा है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत छोटे एवं मध्यम वर्गीय के किसानो को सरकार की तरफ से सलाना 6 हजार रूपये दिये जा रहे है, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना इस योजना के अन्तगर्त गरीबो को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना है, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इस योजना के अन्तगर्त जरूरतमंद लोगो को रोजगार करने के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाता है, प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना इसके अन्तगर्त गरीब परिवारो को 5 लाख रूपये तक का इलाज सरकारी या प्राईवेट अस्पतालो में मुफ्त मिल रहा है, प्रधानमंत्री जनधन योजना जिन व्यक्तियो का किसी भी बैंक में खाता नहीं था उनके खाते खोले, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना इनके अन्तगर्त 18 से 40 साल के लोग शामिल है जिनको 60 साल की उम्र होने पर लाभार्थी को 1 से 5 हजार रूपये तक की मंथली पैंशन दी जाएगी, दुनिया का सबसे बडा मुफ्त टीकाकरण इसके अन्तगर्त 2 पहले दुनिया में आई कोरोना महामारी ने दुनिया को दहशत में डाल दिया था इस महामारी में वैक्सीन की अहम भूमिका रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने देश में दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया देशव्यापी कोविडरोधी टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 192.52 करोड खुराक लगाई जा चुकी है, स्टार्टअप इण्डिया की शुरूआत की, इनके अलावा अत्योदय अन्न योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, स्वयंनिधि योजना, फसल बीमा योजना आदि योजनाए जनहित में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही है।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने उपस्थित सभी प्रबुद्धजन / बुद्धिजीवियो का कार्यक्रम में पधारने का धन्यवाद किया व सभी से आवहान किया सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० सुभाष शर्मा, उमेश मलिक, अशोक कंसल, डॉ० वीरपाल निर्वाल, सुखदर्शन बेदी, सतपाल पाल, सुरेन्द्र देव शर्मा, यशपाल पंवार, सुधीर सैनी, श्रीमोहन तायल, कुशपुरी, रामकुमार सैनी, राजीव गर्ग, कुंजबिहारी अग्रवाल, गीता जैन, अशोक बाटला, भूदेव जी, कैप्टन प्रवीण, कौमल प्रसाद गौतम, अरविन्द राज शर्मा, रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, शरद शर्मा, नितिन मलिक, रोहताश पाल, राजीव सिंह गुर्जर, जिला मंत्री वैभव त्यागी, रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, रमेश खुराना, पंकज त्यागी, महेशो चौधरी, डॉ० सन्दीप शर्मा, कविता सैनी, सुन्दरपाल, मौ0 सलीम, कार्तिक काकरान, राजकुमार सिद्धार्थ, शालिनी शर्मा, सुनीता गौड, कुसुम त्यागी, कंचन प्रभार, बोबी सिंह,, अमित रावल, रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, अमित सिडाना, दीपक नारंग, ब्रहमप्रकाश शर्मा, विकास सैनी, तरूण त्यागी, धनप्रकाश, तरूण पाल, श्रवण मोघा, विशाल गर्ग, राजेश पाराशर, रोहित तायल, कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, हिमांशु सैनी, डॉ० विपिन त्यागी, अमित त्यागी, कुलदीप गोयल, विपुल भटनागर, मनीष गर्ग, अशोक धीमान, शलभ शर्मा, पंकज महेश्वरी, नवनीत कुच्छल, प्रज्ञा गर्ग, प्रघुमन शर्मा, चमन वाल्मीकि, रविकांत शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, अखिलेश शर्मा, रजत धीमान, नरेन्द्र चौधरी, मोहित अग्रवाल, रोशनी पांचाल, राजू त्यागी, विपुल शर्मा, शाहिद त्यागी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा मंडल अध्यक्षों ने किया मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आभार व्यक्त


 मुजफ्फरनगर । भाजपा मंडल अध्यक्षों ने नई मुहिम चलाने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आभार व्यक्त किया तथा बूथ अध्यक्षों का मनोबल बढाने व पार्टी को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।

शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के लिए क्षेत्र की जनता से बूथ अध्यक्षों के माध्यम से प्रस्ताव मांगे हैं। मंत्री कपिल देव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी निचले स्तर से लेकर ऊंचे स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान करती है। इसी प्रेरणा से क्षेत्रीय जनता से पार्टी के बूथ अध्यक्षों के माध्यम से आगामी एक वर्ष की कार्ययोजना के लिए विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं।

इस नई पहल से प्रसन्न होकर सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के चारों मंडल अध्यक्षों राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, हरेंद्र पाल, रोहित तायल ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आभार जताया और कहा कि उनकी दूरदृष्टि व कार्यशीलता कार्यकर्ताओं को ऊर्जा प्रदान करती है। मंडल अध्यक्षों ने कहा कि चुनाव के समय बूथ अध्यक्षों व बूथ स्तर के अन्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है लेकिन कई बार निचले स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित व कमजोर कडी मानने लगते हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी के उत्तरोत्तर विकास, लोकप्रियता व सुदृढता में बूथ की टीम मील का पत्थर साबित होते हैं। चारों मंडल अध्यक्षों ने अपनी-अपनी टीम के बूथ अध्यक्षों को जानकारी देते हुए नवीन विकास एवं निर्माण कार्यों के प्रस्ताव मंगाये हैं।

छात्रा का अपहरण के बाद बलात्कार--आरोपी सूरज को 20 वर्ष की सज़ा

मुज़फ्फरनगर। गत 7 मई 2018 को थाना कितवाली के  एक गांव से 14 वर्षीय कक्षा आठ की छात्रा का अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में आरोपी सूरज को 20 वर्ष की सज़ा व 27 हक़ज़ार रुपये जा जुर्माना किया गया जुर्माने की रकम से 12 हज़ार रुपये पीड़िता को मिलेंगे मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो के ज़ज़ बाबूराम की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी की अदालत ने धारा 363, में 3वर्ष तीन हज़ार रुपये 366 में 8 वर्ष व 5 हज़ार रुपये जुर्माना धारा 376  व  पोक्सो एक्ट में 20 वर्ष की सज़ा व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 7 मई 2018 को थाना कोतवाली के एक ग्राम से कक्षा आठ की छात्रा घर से अपने स्कूल गई थी घर वापस नही लोटी आरोपी सूरज उसे बहला फुसलाकर लेगया ओर उसके साथ वलात्कार किया आरोपी सूरज पुत्र  ओम् प्रकाश मूलरूप से दिल्ली ज्योतिनगर निवासी है। 

संयुक्त समाजसेवी टीम ने मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल करने की मांग उठाई, एनसीआर में रहने से हो रहा नुकसान 

 


मुजफ्फरनगर। महान राष्ट्रवादी क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर आज संयुक्त समाजसेवी टीम ने मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल करने मांग उठाई है, जिसके लिए आगामी 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा पर प्रदर्शन भी किया जाएगा। भोपा रोड स्थित राम भवन पर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी टीम ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता योगेंद्र कुमार मुन्ना व संचालन पंडित बृजबिहारी अत्री ने किया। बैठक में बोलते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरनगर का विकास सही तरीके से नहीं हो पा रहा है, इसका कारण यह है कि मुजफ्फरनगर न तो सही तरीके से उतर प्रदेश में ही है और न ही एनसीआर में है, इसलिए मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल किया जाए, क्योंकि एनसीआर में होने से मुजफ्फरनगर का नुकसान हो रहा है। इस अवसर पर पंडित शेखर जोशी ने कहा कि मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा पर शहीद स्मारक पर एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा और उत्तराखंड सरकार के जनप्रतिनिधि को मांगपत्र भी सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि निजी वाहन मालिको को दस वर्ष में ही अपने वाहन नहीं चलाने दिया जा रहा है, जबकि उत्तराखंड में बीस साल तक वाहन चला सकते हैं, इसी कारण एनसीआर में शामिल होने से वाहन चलाने में भी दिक्कत हो रही है। इस अवसर पर अशोक गुप्ता ने कहा कि यदि मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल नहीं किया जाता है तो शहीद स्मारक को भी रामपुर तिराहा पर नहीं रहने दिया जाएगा। बैठक में नवीन कश्यप ने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए गांवों में भी प्रचार किया जाएगा। बैठक में केपी चौधरी, राजबीर सिंह राणा, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, शांतनु प्रताप, मुन्नू कश्यप, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, आयुष धीमान, सुनील शर्मा, रोबिन कुमार आदि मौजूद रहे।

नई मंडी रामलीला में ताड़का वध देखने उमड़ी भीड़



मुजफ्फरनगर नई मंडी श्री राम लीला भवन में हो रही श्री राम लीला के चौथे दिन मुख्य अतिथि राम निवास सिंघल व विनोद सिंघल ने दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया तत्पश्चात वृंदावन से आई गिरिराज संस्थान मंडली के द्वारा ताड़का वध की भव्य लीला का मंचन किया गया जिसमें विश्वामित्र के द्वारा राजा दशरथ से भगवान श्री राम व लक्ष्मण राक्षसों से देवताओं देवताओं की रक्षा हेतु श्री राम और लक्ष्मण को मांग लिया राजा दशरथ के द्वारा दोनों भाइयों को भरे मन से विश्वमित्र जी को सौंप दिया तथा और उन्हें विदा कर दिया जब विश्वामित्र जी दोनों भाइयों को लेकर के ताटक वन से गुजर रहे थे तभी ताड़का नामक भयंकर राक्षसी ऋषि-मुनियों पर और अत्याचार कर रही थी यह सब देखकर मुनि विश्वामित्र ने भगवान राम को आदेश दिया कि इस राक्षसी से सभी ऋषि मुनियों की रक्षा करते हुए इस राक्षसी ताड़का का वध कर दें तभी भगवान राम ने ताड़का का वध कर दिया इस प्रकार ताड़का का वध हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां बृजगोपाल झारिया प्रवीण कुमार राजीव अग्रवाल डॉ प्रदीप जैन अशोक अग्रवाल विनोद सिंघल राकेश खंडेलवाल अनिल गोयल विदित गुप्ता विकास जैन विवेक गर्ग राजेश गोयल अभिषेक कुच्छल संजय जिंदल कुलदीप शर्मा अतुल जैन रवि गोयल शरद गोयल मोहनलाल गर्ग आदि मौजूद रहे

शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई


मुजफ्फरनगर । आज,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल एव प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह द्वारा सरदार भगत सिंह की जीवन गाथा पर प्रकाश डालते हुए शहीद भगत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए गए। 

नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी एवं संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा ने कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का देश की आजादी में बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा है इन वीर सपूतों द्वारा देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए गए, इस अवसर पर संगठन के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,भूरा कुरेशी, विकास मित्तल,प्रवीण जैन,शिव कुमार सिंघल,अभिलाष मित्तल,अनिल सिंघल,हरिओम शर्मा,सुशील सिंघल, शीतल कुमार,आरिफ,भीम बालियान, कार्तिक गोयल उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरनगर के प्रद्युम्न सिंह दुबई में सम्मानित



मुजफ्फरनगर। जिले के प्रद्युमन सिंह को दुबई के पाम जुमेराह में आयोजित कार्यक्रम में इंटरनेशनल रियल एस्टेट बिजनेस में प्रोमिसिंग लीडर आफ दि ईयर 2022 अवार्ड से नवाजा गया। नगर के सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाले प्रद्युम्न सिंह पूर्व विधायक स्व. नकली सिंह के पौत्र हैं। 

एमबीए गोल्ड मेडलिस्ट तथा IIM अहमदाबाद से स्ट़्रेजिक मैनेजमेंट में एडवांस सर्टिफिकेट होल्डर प्रद्युमन सिंह 15 वर्ष से रियल एस्टेट बिजनेस में कार्यरत हैं। उनकी उपलब्धि पर परिवार गदगद है। स्थानीय तथा विदेश की कई बड़ी और नामी रियल एस्टेट कंपनियों में काम कर चुके प्रद्युमन इस समय जापान की कंपनी क्रिसुमी कार्पारेशन में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। प्रद्युमन सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में वर्षों से की जा रही उनकी मेहनत तथा शोध कार्य को दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में अवार्ड देकर सराहा गया। उन्होंने बताया कि हाल में ही दुबई के पाम जुमेरा में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें इंटरनेशनल रियल एस्टेट बिजनेस में प्रोमिसिंग लीडर आफ दि ईयर 2022 अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रद्युमन सिंह बेहतरीन टीम लीडर और एक उत्साही शोधकर्ता माने जाते हैं। यूरोपीय संघ एवं इंडो पेसेफिक क्षेत्र में उनके कई शोपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। जिन पर उन्हें पुरस्कारों से भी नवाजा गया। प्रद्युमन भारतीय क्रास्बो शूटिंग टीम के कप्तान रहते हुए 40 मीटर निशानेबाजी में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें GSIR की और से 2019 में डायनामिक लीडर आफ दि ईयर तथा क्रिसुमी कंपनी की और से 2021 में सम्मानित किया जा चुका है। प्रद्युम्न ने बताया कि उन्हें अमिटी यूनिवर्सिटी की और से एलुमिनाई आउट स्टैंडिंग अचीवर अवार्ड 2021 भी दिया जा चुका है।


सुरेंद्र सिंह दिल्ली एलजी के सचिव बनाए गए


नई दिल्ली। मेरठ के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह को दिल्ली एलजी का सचिव नियुक्त किया गया है।

मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह पर एक बार फिर बडा विश्वास जताया गया है।


पीएफआई और सहयोगी संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध


नयी दिल्ली। सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीआईएफ) और उससे जुड़े संगठनों पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पांच साल का बैन लगा दिया है। 

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में पीएफआई के काले कारनामों को पूरा कच्चा चिट्ठा खोला गया है। दो दिन की रेड के बाद पीएफआई के कम से कम 250 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एनआईए के छापेमारी में भी कई ऐसे सबूत मिले हैं जिससे पीएफआई के टेरर लिंक की पुष्टि होती है। पीएफआई लंबे समय से एजेंसियों के रडार पर था। 

पीएफआई से जुड़े सहयोगी संगठनों पर भी बैन लगाया गया है। गृह मंत्रालय का कहना है कि पीएफआई ने समाज के विभिन्न वर्गों, युवाओं, छात्रों और कमजोर वर्गों को टारगेट करने के लिए सहयोगी संगठनों की स्थापना की है। इसका एकमात्र उद्देश्य प्रभाव और फंड जुटाने की क्षमता को बढ़ाना है। इ संगठनों में कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, रिहैब इंडिया फाउंडेशन, ऑळ इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कन्फेडेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइंजेशन, विमेंस फ्रंट, जूनियर फंर्ट, एंपावर इंडिया फाउंडेशन, रिहैब फाउंडेशन शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि पीएफआई के वैश्विक आतंकवादी समूहों जैसे कि आईएसआईएस से लिंक के उदाहरण मिले हैं। इससे जुड़ी संस्थाएं देश में असुरक्षा की भावना पैदा कर कट्टरपंथ को बढ़ाने का काम कर रही हैं। पीएफआई के संस्थापक कई सदस्य सिमी के भी सदस्य रह चुके हैं। बता दें कि सिमी भी सरकार की तरफ से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

नाहिद हसन को भेजा चित्रकूट जेल


मुजफ्फरनगर । कैराना सीट से समाजवादी पार्टी के चर्चित विधायक नाहिद हसन को मुजफ्फरनगर जिला जेल से चित्रकूट जेल ट्रांसफर कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस सपा एमएलए नाहिद हसन को चित्रकूट लेकर रवाना हो गई। नाहिद हसन  कैराना विधानसभा सीट से विधायक हैं। बीते जनवरी महीने में उन्‍हें गैंगस्टर के मामले में जेल भेजा गया था। एमएलए नाहिद हसन ने मुजफ्फरनगर जिला जेल से ही समाजवादी पार्टी के टिकट पर कैराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। तब से वह कारागार में बंद हैं ।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...