बुधवार, 28 सितंबर 2022

नई मंडी रामलीला में ताड़का वध देखने उमड़ी भीड़



मुजफ्फरनगर नई मंडी श्री राम लीला भवन में हो रही श्री राम लीला के चौथे दिन मुख्य अतिथि राम निवास सिंघल व विनोद सिंघल ने दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया तत्पश्चात वृंदावन से आई गिरिराज संस्थान मंडली के द्वारा ताड़का वध की भव्य लीला का मंचन किया गया जिसमें विश्वामित्र के द्वारा राजा दशरथ से भगवान श्री राम व लक्ष्मण राक्षसों से देवताओं देवताओं की रक्षा हेतु श्री राम और लक्ष्मण को मांग लिया राजा दशरथ के द्वारा दोनों भाइयों को भरे मन से विश्वमित्र जी को सौंप दिया तथा और उन्हें विदा कर दिया जब विश्वामित्र जी दोनों भाइयों को लेकर के ताटक वन से गुजर रहे थे तभी ताड़का नामक भयंकर राक्षसी ऋषि-मुनियों पर और अत्याचार कर रही थी यह सब देखकर मुनि विश्वामित्र ने भगवान राम को आदेश दिया कि इस राक्षसी से सभी ऋषि मुनियों की रक्षा करते हुए इस राक्षसी ताड़का का वध कर दें तभी भगवान राम ने ताड़का का वध कर दिया इस प्रकार ताड़का का वध हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां बृजगोपाल झारिया प्रवीण कुमार राजीव अग्रवाल डॉ प्रदीप जैन अशोक अग्रवाल विनोद सिंघल राकेश खंडेलवाल अनिल गोयल विदित गुप्ता विकास जैन विवेक गर्ग राजेश गोयल अभिषेक कुच्छल संजय जिंदल कुलदीप शर्मा अतुल जैन रवि गोयल शरद गोयल मोहनलाल गर्ग आदि मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...