बुधवार, 28 सितंबर 2022

भाजपा ने मोदी@20 प्रबुद्धजन / बुद्धिजीवी सम्मेलन किया आयोजित

 


मुजफ्फरनगर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी  की जन्म जयंति तक "17 सितम्बर से 2 अक्टूर 2022 तक" निमित्त सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से "सेवा पखवाडा" मनाया जा रहा है।इस कडी में भोपा रोड स्थित वृन्दावन गार्डन में मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को लेकर मोदी@20 प्रबुद्धजन / बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित


हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन कार्यक्रम जिला संयोजक अचिंत मित्तल व कांति राठी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मोहित बेनीवाल  (क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र भाजपा). जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया रहे।मंच पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में वैभव जैन (मै. हनुमान स्टील्स एण्ड विण्डकॉम) व नरेश मलिक (प्रधानाचार्य छादूराम डिग्री कॉलेज) उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ वंदेमातरम के गायन के साथ किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम जिला संयोजक अचिंत मित्तल व कांति राठी द्वारा विशिष्ठ अतिथियो को स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर स्वागत किया।संदीप कुमार (जिला उपाध्यक्ष अनु० मोर्चा), डॉ० तुलसी भारद्वाज (क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा), सीमा शर्मा, केशव झाम, अचिन सागर एंव मनीष अग्रवाल (श्याम परिवार सुखी परिवार) आदि ने भी मंचासीन अतिथियो को पगडी, पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट देकर स्वागत किया।तत्पश्चात सतपाल सिंगर  द्वारा मोदी  के व्यक्तित्व पर गीत गाकर प्रस्तुति दी।मुख्य अतिथि मोहित बेनीवाल ने बताया कि मोदी जी ने पहली बार 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था 7 अक्टूबर 2021 को उन्होंने सीएम और पीएम के पद काम करते हुए अपने 20 साल पूरे किए इन दो दशको की खास बात ये है कि इनमें आईडिया आफ मोदी यानि मोदी के विचार का विस्तार हुआ 130 करोड भारतीयो की सेवा को समर्पित इस महत्वपूर्ण यात्रा के 20 साल पूरे होने के अवसर पर यह नी समझना चाहिए कि मोदी मैजिक क्या है और कैसे काम करता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा गरीब कल्याण एवं राष्ट्रहित की अनेक योजनाए जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तगर्त 1 करोड आवास निर्माण का लक्ष्य पूरा किया इस योजना का लाभ देश के करोडो व्यक्तियो को मिल रहा है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत छोटे एवं मध्यम वर्गीय के किसानो को सरकार की तरफ से सलाना 6 हजार रूपये दिये जा रहे है, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना इस योजना के अन्तगर्त गरीबो को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना है, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इस योजना के अन्तगर्त जरूरतमंद लोगो को रोजगार करने के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाता है, प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना इसके अन्तगर्त गरीब परिवारो को 5 लाख रूपये तक का इलाज सरकारी या प्राईवेट अस्पतालो में मुफ्त मिल रहा है, प्रधानमंत्री जनधन योजना जिन व्यक्तियो का किसी भी बैंक में खाता नहीं था उनके खाते खोले, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना इनके अन्तगर्त 18 से 40 साल के लोग शामिल है जिनको 60 साल की उम्र होने पर लाभार्थी को 1 से 5 हजार रूपये तक की मंथली पैंशन दी जाएगी, दुनिया का सबसे बडा मुफ्त टीकाकरण इसके अन्तगर्त 2 पहले दुनिया में आई कोरोना महामारी ने दुनिया को दहशत में डाल दिया था इस महामारी में वैक्सीन की अहम भूमिका रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने देश में दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया देशव्यापी कोविडरोधी टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 192.52 करोड खुराक लगाई जा चुकी है, स्टार्टअप इण्डिया की शुरूआत की, इनके अलावा अत्योदय अन्न योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, स्वयंनिधि योजना, फसल बीमा योजना आदि योजनाए जनहित में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही है।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने उपस्थित सभी प्रबुद्धजन / बुद्धिजीवियो का कार्यक्रम में पधारने का धन्यवाद किया व सभी से आवहान किया सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० सुभाष शर्मा, उमेश मलिक, अशोक कंसल, डॉ० वीरपाल निर्वाल, सुखदर्शन बेदी, सतपाल पाल, सुरेन्द्र देव शर्मा, यशपाल पंवार, सुधीर सैनी, श्रीमोहन तायल, कुशपुरी, रामकुमार सैनी, राजीव गर्ग, कुंजबिहारी अग्रवाल, गीता जैन, अशोक बाटला, भूदेव जी, कैप्टन प्रवीण, कौमल प्रसाद गौतम, अरविन्द राज शर्मा, रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, शरद शर्मा, नितिन मलिक, रोहताश पाल, राजीव सिंह गुर्जर, जिला मंत्री वैभव त्यागी, रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, रमेश खुराना, पंकज त्यागी, महेशो चौधरी, डॉ० सन्दीप शर्मा, कविता सैनी, सुन्दरपाल, मौ0 सलीम, कार्तिक काकरान, राजकुमार सिद्धार्थ, शालिनी शर्मा, सुनीता गौड, कुसुम त्यागी, कंचन प्रभार, बोबी सिंह,, अमित रावल, रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, अमित सिडाना, दीपक नारंग, ब्रहमप्रकाश शर्मा, विकास सैनी, तरूण त्यागी, धनप्रकाश, तरूण पाल, श्रवण मोघा, विशाल गर्ग, राजेश पाराशर, रोहित तायल, कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, हिमांशु सैनी, डॉ० विपिन त्यागी, अमित त्यागी, कुलदीप गोयल, विपुल भटनागर, मनीष गर्ग, अशोक धीमान, शलभ शर्मा, पंकज महेश्वरी, नवनीत कुच्छल, प्रज्ञा गर्ग, प्रघुमन शर्मा, चमन वाल्मीकि, रविकांत शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, अखिलेश शर्मा, रजत धीमान, नरेन्द्र चौधरी, मोहित अग्रवाल, रोशनी पांचाल, राजू त्यागी, विपुल शर्मा, शाहिद त्यागी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...