शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

3 सितंबर व्यापारी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

 




मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी दिवस का आयोजन किया गया नई मंडी स्थित माडी की धर्मशाला मे आज अखिल भारतीय व्यापार मंडल रजि0 द्वारा व्यापारी दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश मंत्री व्यापारी नेता संजय मित्तल द्वारा व्यापारियों के हितों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए व्यापारी संगठन हमेशा तत्पर रहेगा। इस दौरान जिला मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र काटी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही 5 व्यापारी भाइयों को व्यापार मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान सचिन अग्रवाल पटाखा, जिला अध्यक्ष महेश चौहान, नई मंडी अध्यक्ष इंद्रसेन बिंदल, नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा, राजेश गोयल, विवेक गर्ग सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

 
 अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापारी दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेश चौहान द्वारा की गई तथा संचालन जिला प्रभारी राजेंद्र सिंगल व नगर युवा महामंत्री डॉ पुनीत सिंगल ने किया सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया गया तथा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा कि हमारा व्यापार मंडल पूरे राष्ट्र में 3 सितंबर को व्यापारी दिवस मनाता आ रहा है तथा जिस प्रकार सरकार द्वारा अनेकों दिवस जैसे मजदूर दिवस बाल दिवस पर्यावरण दिवस शिक्षक दिवस सेना दिवस आदि आदि अलग-अलग तबकों को पहचान देने के लिए बनाए जाते हैं उसी प्रकार 24 घंटे समाज में काम करने वाले व्यापारी व सरकार को राजस्व देने वाले व्यापारी के लिए 3 सितंबर व्यापारी दिवस की घोषणा सरकार द्वारा की जानी चाहिए जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि व्यापारी की हालत बहुत पहले ही बहुत देनी है है कुछ तो करोना काल के चलते वैसे ही व्यापारी सड़क पर आ गया है हमारी सरकार से मांग है कि करुणा काल में मारे गए व्यापारियों को भी सरकार से मदद मिली चाहिए करोना काल में भी व्यापारी ने पूरी समाज की सेवा की है कभी भी देश में कोई भी आपदा आती है तो व्यापारी वर्ग हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उस आपदा से निपटने के लिए सरकार का पूरा सहयोग करता है *व्यापारी दिवस पर नगर के पांच* *व्यक्तियों को भी सम्मानित* *किया गया 1. सतपाल* *जैन2. सुभाष मित्तल3.* *वीरेंद्र अरोरा4. हर्षवर्धन* *अग्रवाल5. मोहनलाल* *मित्तल को* सम्मानित किया गया
 *व्यापार मंडल के माध्यम से छह* *प्रमुख मांगे सरकार से मांगी गई* 
1 सभी दिवसों की तरह व्यापारी को सम्मान सुरक्षा और समस्याओं से समाधान के लिए देश में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए
2. शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र से जिस प्रकार विधान परिषद सदस्य चुने जाने का संवैधानिक अधिकार शिक्षकों एवं स्नातकों को है उसी प्रकार पंजीकृत व्यापारियों में से व्यापारी चुनकर विधान परिषद भेजा जाए यह अधिकार प्राप्त हो
3 देश व प्रदेश में वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू हो
4. महंगाई पर नियंत्रण के लिए डीजल पेट्रोल रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए
5. वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी की सभी खामियों को दुरुस्त करते हुए अर्थ जल्द स्थगित रखा जाए
6. देश एवं प्रदेश के उद्योग एवं व्यापार को इंस्पेक्टर राज एवं लालफीताशाही से पूर्णतया मुक्त रखा जाए
 व्यापारी दिवस में संजय मित्तल राजेंद्र सिंघल महेश चौहान प्रमोद त्यागी राकेश धींगरा इंद्रसेन बिंदल जनार्दन शर्मा परम कीर्तन जय पाल शर्मा नरेश अरोरा सचिन अग्रवाल गौरव जैन अंशुमन अग्रवाल डॉ अमित बंटी बाबा रामपाल सिंह अमित रायसेन अनुराग सिंघल आशुतोष गुप्ता मुदित जैन मदन बंसल राकेश सैनी दिनेश बंसल अजय गर्ग सरदार प्रताप सिंह महमूद आलम भानु प्रताप विवेक गर्ग राजेश गोयल कप्तान सिंह नागपाल विनोद वर्मा नितेश वर्मा राजकुमार बक्शी मनोज शर्मा अमित गर्ग शहजाद महमूद आलम अजय गोयल विकास मोहन आदि काफी व्यापारी उपस्थित थे

किसानों की सेवा में जुटे सिख समुदाय के लोग




मुज़फ्फरनगर । 5 सितम्बर को मुज़फ्फरनगर राजकीय इंटर कालेज में होने जा रही किसान महा पंचायत को लेकर जंहा  सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है वहीं किसान पंचायत में विभिन्न राज्यों से आने वाले किसानों के लिए मुज़फ्फरनगर सिख समाज ने व्यापक पर तौर खाने पीने के साथ साथ रहने और मेडिकल कैम्प लगाने की सभी तैयारी पूरी कर ली है। मुज़फ्फरनगर सिख समाज ने दूर दराज़ से पंचायत में आने वाले किसानों के लिए सभी गुरुद्वारों और स्कूल कालेजों में लंगर शुरू कर दिया है। खास बात ये है गुरुद्वारों में आज से शुरू किये गए लंगर में खाना बनाने की अत्याधुनिक मशीने लगायी गयी है। जिसमे रोटी बनाने की विधुत मशीन और आटा गूथने की मशीन भी लगायी गयी है। सिख समाज के महिलाये गुरुद्वारों में बड़ी सेवा भाव से खाने की चीजें बना रही है। तो वंही सिख समाज के घर घर से एक एक व्यक्ति गुरुद्वारों में किसानों की सेवा में लगा हुआ है।

वही अब लगातार 24 घण्टे गुरुद्वारा में लंगर चलेगा अभी तक हजार के करीब लोग भोजन ग्रहण कर चुके हैं और लगातार सिख समुदाय अपनी तैयारियां कर रहे हैं। सिख समुदाय के लोगों ने कहा है कि हम तन मन धन से 5 तारीख को होने वाली किसान पंचायत में अपना मुज़फ्फरनगर का सिख समुदाय समर्थन देता है।

मिशन शक्ति में दी कानूनी जानकारी


मुज़फ़्फ़रनगर । मिशन शक्ति फ़ेस 3 अभियान के अंतर्गत वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज व ब्लॉक मोरना के ग्राम बेहड़ा थ्रू, जौली, मोरना एवं भोपा में महिलाओं तथा बच्चों के प्रति हिंसा से संबंधित विभिन्न क़ानूनों तथा अन्य प्रावधान जिसमें कार्यालय में महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, नशे में मारपीट, छेड़-छाड़, बलात्कार, यौन हिंसा, यौन शोषण, दुर्व्यवहार, शारीरिक उत्पीड़न तथा बाल विवाह, भेदभाव, बाल श्रम आदि पर जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कॉलेज में श्रीमती सलोनी रस्तोगी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बालिकाओं को क़ानूनी प्रविधानो की जानकारी प्रदान कराई गई है। घरेलू हिंसा इत्यादि चीज़ों पर चर्चा की गई। श्रीमती बीना शर्मा जी बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष द्वारा महिला  हेल्पलाइन नंबर -101 102 108 112  181  1076  1090 एवं 1098 के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ब्रिजेश कुमार जी द्वारा बालिकाओं को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। वैदिक पुत्री इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती राजेश कुमारी जी द्वारा बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान की जानकारी प्रदान की गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भूण हत्या इत्यादि विषय पर चर्चा की गई एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलायी गई। कार्यक्रम के अन्तर्गत कोविड-19 कोरोना संबंधी गाइडलाईन एवं दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती सलोनी रस्तोगी जी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभारी श्री ब्रजेश कुमार, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा जी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डॉक्टर राजीव बाल कल्याण समिति सदस्य, होतीलाल शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य कुल, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी बालियान, राजेश कुमारी वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य, श्रीमती शैलजा अध्यापक इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक का अयोजन

 


मुज़फ्फरनगर । जिला पंचायत सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।

 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में जिला अधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह जी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गईए जिसमे कोविड संवेदीकरणए ज्वर पीड़ित व्यक्तियोंए कोविड एवं क्षय रोगो के लक्षण से युक्त व्यक्तियोंए बच्चों के नियमित टीकाकरणए गर्भवती माताओं का पंजीकरण एवं विशेष अभियान के अंतर्गत टीकाकरण कराए जाने एवं डोर टू डोर उक्त सभी व्यक्तियों के लाइन लिस्टिंग कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिकाध्पंचायत को निर्देशित किया कि समस्त वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में विशेष कार्य योजना बनाकर सफाई अभियानए सड़कों के गड्ढों को भरा जाए तथा समस्त स्ट्रीट लाइटों को अभियान चलाकर सही करायी जाएं। इसी के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामों का निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लिया जाये कि सभी सार्वजनिक संपत्तियों जैसे स्कूलए ग्राम सचिवालय इत्यादि पर नियमित रूप से साफ सफाईए कूड़े का निस्तारणए पेयजल की व्यवस्था एवं कहीं पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो पाये तथा बुखार के दृष्टिगत समस्त क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़कावए फागिंग एवं सेनेटाईजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में प्ड।ध्छप्ड। के प्राईवेट चिकित्सों से संपर्क स्थापित कर अधिक दिनों तक ज्वर से पीडित रहने वाले व्यक्तियों की सूचना प्राप्त कर उनकी भी लाईन लिस्टिंग करा लें तथा 45़ वर्ष से अधिक व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु वोटर लिस्ट के माध्यम से परीक्षण कर लिस्टिंग कराना सुनिश्चित करें। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त स्कूलों की साफ.सफाईए भवन की मरम्मतए विद्यालयों में जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हों यह सुनिश्चित कर लें। जल निगम के अधिकारियों  को निर्देशित किया गया कि पानी की टंकियों की साफ.सफाईए ब्लीचींग पाउडर एवं हैडपंप में दवाइयों का इस्तेमाल कर इसकी जानकारी ग्रामीणों को भी उपलब्ध करायें। साथ ही राष्ट्रीय पोषण माहए आजादी का अमृत महोत्सव एवं जल जीवन मिशन के अंर्तगत गोष्ठीए परिचर्चा एवं जागरुकता मिशन के साथ प्रचार.प्रसार भी व्यापक स्तर पर कराया जायें।

विधायक विक्रम सैनी एक दंगे के मामले में कोर्ट में पेश हुए

 


मामले में अभियोजन की ओर से विवेचना अधिकारी के बयान दर्ज हुए 

मुज़फ्फरनगर । 2013 में कवालकांड के बाद के कार फुकने के मामले में आज विशेष अदालत एमपी एमएलए  कोर्ट में भाजपा विधायक विक्रम सैनी पेश हुए अभियोजन की ओर से  विवेचक संपूर्णनद के बयान दर्ज किए गए । बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता भारत वीर अहलावत ने जिरह की विशेष अदालत के ज़ज़ गोपाल उपाध्यय ने अगली सुनवाई के लिए 14 सितंबर नियत की है ।

शुक्रताल आश्रम में बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला ...एक ओर पीड़ित के बयान दर्ज हुए

file photo

मुज़फ्फरनगर । शुक्रताल में गोड़ीय मठ आश्रम में मिज़ोरम व  त्रिपुरा के बच्चों के साथ यौन शोषण करने के मामले में आज पोक्सो अदालत में एक ओर पीड़ित के बयान दर्ज किए गए । पोक्सो  कोर्ट के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी ने 21 सितंबर तक सुनवाई स्थगित कर दी। कोर्ट में आरोपी आश्रम संचालक भक्ति भूषण महाराज  उसके शिष्य किशन मोहन दास पेश हए ।

गत 9 जुलाई को शुक्रताल में आश्रम के दस बच्चों को  मुक्त कर उनका डाक्टरी परिक्षण कराया गया था । जिस में योन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आने पर आश्रम के संचालक  भक्ति भूषण महाराज  उसके शिष्य किशन मोहन दास को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।  बाद में पुलिस ने कई संगीन धाराओं में आरोप पत्र  अदालत में दाखिल  किया था ।

रामपुर तिराहा कांड 27 वर्ष पुराने मामले में सुनवाई पुनः 17 सितंबर तक स्थगित


मुज़फ्फरनगर । गत दो अक्टूबर 1994 में उत्तराखंड आंदोलन के  दौरान पुलिस फायरिंग व बलात्कार की घटना के मामले में पुलिस कर्मचारी रहे मिलाप व वीरेंदर के विरुद्ध सीबीआई ने लूट बलात्कार  का मामला दर्ज किया था ।

आज विशेष कोर्ट पोक्सो की ज़ज़ की अदालत में  पेशी हुई लेकिन गवाह के बयान दर्ज नही हो सके मामले की सुनवाई 17 सितंबर तक स्थगित हो गई ।

ब्राह्मण समाज ने भी दिया किसान पंचायत को समर्थन



मुजफ्फरनगर । गांव बिरालसी में दिनेश शर्मा जी के आवास पर ब्राह्मण समाज की एक पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें आने वाली 5 तारीख को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत के लिए ब्राह्मण समाज ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया और भारतीय किसान यूनियन के नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज महापंचायत में लेगा भाग मास्टर विष्णु दत्त शर्मा ने समस्त ब्राह्मण समाज को अब अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की इस मौके पर पंचायत के अध्यक्ष मास्टर दिनेश शर्मा ने की और संचालन मांगेराम शर्मा जी ने किया इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के पूर्व तहसील अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा विनोद शर्मा रविन्द्र शर्मा दिनेश कुमार सन्दीप शर्मा बृजपाल शर्माआदि सेकड़ो लोग मौजूद रहै और एक भंडारा समाज की तरफ से भी लगाया जाएगा



राकेश टिकैत ने दिया मंत्री संजीव बालियान के लिए ये बयान, जानिए क्या कहा


 नई दिल्ली /मुजफ्फरनगर। शहर में 5 सितम्बर को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर पूरे देश की निगाहें मुजफ्फरनगर पर टिकी हुई हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान को लेकर बडा बयान दिया है।

गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने किसी राजनीतिक दल के गठन के सवाल पर कहा कि वह ऐसी बीमारी नहीं पालते। उन्होने कहा कि पूरा मुजफ्फरनगर किसानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।

केंद्रीय मंत्री ओर मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान को लेकर जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि ष्वह भी तो मुजफ्फरनगर के ही हैए जिन्होने कहा था कप्तान साहब बीच में से हट जाओष् तो उन्होने कहा कि लोग तो उनके घर पर भी जाएंगे। लोग खाना उनके घर पर खाएंगे ओर करेंगे पंचायत। उन्होने कहा कि लोग उनके घर पर जाएंगे तो उनकी जिम्मेदारी है कि वह लोगां का स्वागत करे।

उन्होने कहा कि घर पर आए अपने मेहमान को कोई ऐसे थोडा ही नाराज कर देगा। सबकी जिम्मेदारी है। जिसके घर पर लोग जाएंगे खाना.पीना उसकी जिम्मेदारी है। उन्होने मीडियाकर्मियों से कहा कि आप उनके आवास पर जाकर देख लेना। वह भट्टी चढवाएंगे ओर लोगों को खाना खिलाएंगे।

तमंचा धारी महिला सिपाही ने दिया इस्तीफा

 


आगरा। तमंचे सहित सोशल मीडिया पर चर्चित हुई महिला सिपाही ने इस्तीफा दे दिया है

पिछले दिनों वह चर्चा में आई थी। हरियाणा, पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं आओ कभी उत्तर प्रदेश, रंगबाजी क्या होती है, हम तुम्हें बताते हैं, न गुंडई पर गाना बनाते हैं न गाड़ी पर जाट गुर्जर लिखाते हैं, हमारे यहां पांच-पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं...। बैक ग्राउंड में यह म्यूजिक, हाथ में रिवॉल्वर। आगरा की सिपाही प्रियंका मिश्रा का बनाया यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर छा गया तो महकमे ने कार्रवाई की, उनको लाइन हाजिर कर दिया गया। अब वह इंस्टाग्राम एकाउंट पर कमेंट से परेशान हैं। इसके चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। कारण लोगों के कमेंट से परेशान होना लिखा है। हालांकि एसएसपी मुनिराज जी. ने इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है। उनका कहना है कि सिपाही और उनके परिजनों से बात की जाएगी। 

मूलरूप से कानपुर निवासी प्रियंका मिश्रा वर्ष 2020 में पुलिस विभाग में सिपाही बनीं। झांसी में प्रशिक्षण के बाद तीन महीने पहले आगरा में नियुक्ति मिली। थाना एमएम गेट में तैनात थीं। इंस्टाग्राम पर उनके एकाउंट पर अब तक वह 90 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं। कुछ वीडियो पुलिस की वर्दी में भी बनाए हैं। दो वीडियो में वह असलाह का प्रदर्शन कर रही थीं। बैक ग्राउंड में म्यूजिक बज रहा था।


जिले में किसान महापंचायत के दौरान ऐसे होगा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम

 


मुजफ्फरनगर। आगामी 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित होने वाली किसान महापंचायत के दौरान शासन एवं प्रशासन किसी भी तरह की कोताही बरतने के लिए तैयार नहीं है। 

मेरठ जोन के आईजी राजीव सब्बरवाल स्पष्ट किया है कि जिले में पुलिस फोर्स का जबरदस्त इंतजाम रहेगा शहर के चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी तरीके से नजर रखी जाएगी। पंचायत स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। शासन द्वारा ट्रेनी आईएएस, आईपीएस के साथ जिले में मौजूद रह चुके पुराने धुरंधर पुलिस अधिकारियों को भी जिले में तैनाती दी है। निकटवर्ती जिलों में जहां से पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड की सीमाएं लगती है उन जिलों में भी पुलिस फोर्स के साथ रूट डायवर्जन का मैप तैयार किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा इस किसान महापंचायत को लेकर रोड मैप जारी किया गया है। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार भी पूरी मुस्तैदी के साथ किसान महापंचायत को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में जुटे हुए हैं।

प्रस्तावित किसान महापंचायत को लेकर जनपद में पांच सितंबर को अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एडीजी राजीव सभरवाल ने बताया कि इसके लिए जोन के सभी जनपदों से पुलिस फोर्स जनपद में उपलब्ध रहेगा। वहीं, जनपद के देहात क्षेत्रों के साथ ही पुलिस लाइन का अतिरिक्त पुलिस बल भी ड्यूटी पर रहेगा। इसके साथ ही छह कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरआरएफ और पैरामिलिट्री फोर्स भी शहर क्षेत्र में ड्यूटी पर रहेगा।

डीआईजी सहारनपुर पहुंचे पंचायत स्थल पर, लिया जायजा



 मुजफ्फरनगर। शहर के जीआईसी मैदान में 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड पर है और लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मोनिटरिंग कर रही है। दिन निकलते ही डीआईजी डॉक्टर प्रितिनेन्द्र सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ जीआईसी मैदान पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की और दिशा निर्देश भी दिए। डीआईजी के साथ एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। वहीं पुलिस प्रशासन किसान पंचायत को लेकर कोई भी रिश्क नहीं उठाना चाहता इसलिए लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आला अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।।

राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह ने आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई

 


मुजफ्फरनगर । आर्यपुरी स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) मुजफ्फरनगर में बचपन बचाओ आंदोलन संगठन के कार्यकारी निदेशक धनंजय टिंगल द्वारा आज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर एवं कोविड-19 से बच्चों के बचाव हेतु अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। यह सामग्री जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह को उनके द्वारा भेंट की गई। कार्यक्रम के समय बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ राजीव कुमार, संस्था प्रभारी आशाराम, समाजसेवी प्रवीन दहिया , जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन संगठन के कार्यकारी निदेशक धनंजय टिंगल को धन्यवाद दिया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा संस्था में निवासरत किशोरों से वार्ता भी की गई तथा उनकी समस्याओं का निराकरण भी कराया गया। संस्था में इस समय 30 किशोर न्यायलय के आदेशानुसार निवासरत हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 03 सितंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 03 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी सुबह 07:44 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र -पुनर्वसु शाम 04:42 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - व्यतिपात सुबह 10:10 तक तत्पश्चात वरीयान*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:04 से दोपहर 12:38 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:23* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:51*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - अजा एकादशी पर्युषण पर्व प्रारंभ- चतुर्थी पक्ष (जैन)*    

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शांति के साथ आर्थिक सम्पन्नता लाने हेतु* 🌷

🔥 *सोते समय किसी सफेद कागज में थोडा-सा कपूर रखें और प्रात: उसे घर से बाहर जला दें | इससे घर में शांति के साथ आर्थिक सम्पन्नता आती है |*

🙏🏻 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 


🌷 *चिंता, चिडचिडापन व तनाव कम करने हेतु* 🌷

 👉🏻 *जो व्यक्ति स्नान करते समय पानी में ( 5 मि.ली.) गुलाबजल मिलाकर ‘ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा |’ यह मंत्र बोलते हुए सर पर जल डालता है, उसे गंगा-स्नान का पुण्य होता है तथा साथ ही मानसिक चिंताओं में कमी आती है और तनाव धीरे-धीरे दूर होने लगता है, विचारों का शोधन होने लगता है, चिडचिडापन कम होता है तथा वह अपने – आपको तरोताजा अनुभव करता है |*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *इससे आपके घर में सुख-शांति की वृद्धि होगी* 🌷

💥 *संध्या के समय घर में किसीको सोना नहीं चाहिए | उस समय घर के प्रत्येक कक्ष में कुछ देर के लिए रोशनी अवश्य कर दें | यदि सम्भव हो तो बीमार व्यक्ति भी भले बिस्तर पर ही सही, निद्रा त्यागकर बैठ जाय | सभी लोग मन-ही-मन भगवन्नाम का सुमिरन करें | इससे घर में सुख-शांति की वृद्धि होती है |*

🙏🏻 *


📖 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा, जिसके कारण आपका मन खुश होगा और आपके घर व व्यापार दोनों जगह विलासिता पूर्ण माहौल रहेगा, जिसका आप लुत्फ उठाएंगे। सायंकाल का समय दोस्तों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। बड़ी मात्रा में धन हाथ आने से आपको संतुष्टि का अनुभव होगा, जिससे आपके आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। संतान कि कुछ आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी पर भी आज आप कुछ धन व्यय करेंगे, इसमें जीवन सथी का आज आपको साथ भरपूर मिलेगा। आज आपका कुछ धन शुभ कार्य पर भी खर्च करेंगे

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपके स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है, इसलिए आपको अनियंत्रित खानपान से बचना होगा। यदि कोई कष्ट हो, तो तुरंत डॉक्टरी सलाह अवश्य लें। व्यापार में भी आज आपको किसी के बहकावे में नहीं आना है, नहीं तो वह आपके लिए लाभ से ज्यादा नुकसान का सौदा हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। सायंकाल के समय यदि आपके आस पड़ोस में कोई वाद विवाद होता है, तो आपको उसमें पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज आप अपने व्यापार की कुछ नयी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का आरंभ करेंगे, जिनका आप लाभ अवश्य उठाएंगे। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आप किसी जमीन की खरीदारी में अपने धन का निवेश कर रहे हैं, तो वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता के साथ कुछ अहम मुद्दों पर बातचीत में व्यतीत करेंगे। आपके पिताजी को यदि कोई आंखों से संबंधित कष्ट है, तो आज उसमें वृद्धि हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। यदि आज आपके परिवार के किसी सदस्य के संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें। परिवार के सदस्यों की सलाह अवश्य लें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चे के साथ मौज मस्ती मैं व्यतीत करेंगे। यदि किसी बैंक व संस्था से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो आज वह आपको आसानी से मिल जाएगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा में आवेदन किया था, तो आज उसमें सफलता प्राप्त होगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके निजी संबंध प्रेम और सहयोग रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपको कोई अहम जानकारी प्राप्त होगी। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को चलाने का मन बनाया है, तो आज उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। माता पिता के सहयोग से किए गए सभी कार्यों में आज आपको सफलता प्राप्त होगी। भाई-बहनों के साथ यदि कोई विवाद चल रहा था, तो आज वह भी समाप्त होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपके व्यापार की कोई महत्वपूर्ण योजना सफल होगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा व आपको धन लाभ भी भरपूर मात्रा में हो सकता है। आज आप अपने पुराने कर्जा उतारने में सफल रहेंगे। यदि किसी को धन उधार दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। यदि कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है,तो परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह से वह समाप्त होता दिख रहा है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज आप उसी कार्य को करने की सोचें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। नौकरी में आज आपके साथी आपकी चुगली लगा सकते हैं, जिसके कारण आपको अपने अधिकारियों के कोप का भाजन करना पड़ सकता है, लेकिन यदि ऐसा हो, तो आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। माता जी के साथ यदि आपकी कोई असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, वह भी आज समाप्त होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। यदि आज व्यापार में आपने किसी डील को फाइनल किया है, तो आज वह आपका कोई नुकसान करवा सकती हैं, इसलिए आपको धैर्य व साहस से काम लेना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग भी आज अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। ननिहाल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आज आप अपने व्यवसाय में किसी नए व्यक्ति को शामिल करना चाहते हैं, तो उसके बारे में चर्चा करें, नहीं तो आपको इसके लिए पछताना पड़ सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको दूसरों की मदद बहुत ही सोच समझकर करनी होगी, कहीं दूसरे इसमे आपका स्वार्थ ना समझें, इसलिए आज दूसरों का उतना ही साथ दे, जितना सही हो। व्यापार में आज एक के बाद एक काम आपके हाथ में आते रहेंगे, जिसके कारण आपकी व्यस्तता बढ़ेगी, लेकिन यदि ऐसा हो, तो आपको जो कार्य अत्यधिक प्रिय हो उसे ही पहले करें और बाकी कार्य को भी लंबे समय के लिए ना टालें। विद्यार्थी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। संतान के विवाह में आ रही बाधा आज किसी परिजन की मदद से दूर होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता भरा रहेगा। परिवार में आज एक के बाद एक लाभ के अवसर आते रहेंगे, जिसके कारण आपका दिन व्यस्तता में व्यतीत होगा, लेकिन आपको यह समस्या परेशान कर सकती है। नौकरी में आपके प्रतिद्वंदी आपका सिर दर्द बने रहेंगे, इसलिए आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। जीवन में किसी महत्वपूर्ण परिवर्तन के होने के योग बनते दिख रहे हैं, जिसके कारण आपको किसी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आज आपको कोई सूचना प्राप्त हो सकती हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शुभ समाचार देने वाला रहेगा। आज आपको किसी भी मामले में अतिवादी होने से बचना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आप कोई भारी नुकसान करवा सकते हैं। आज आपके किसी परिवार के सदस्य से आपको भला बुरा भी सुनने को मिल सकता है, लेकिन उसे आपको चुपचाप ही सुनना होगा। यदि आप अपने कार्य क्षेत्र में बदलाव की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों को आज पढ़ाई में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी अतिथि के घर जा सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आप अपने घर व व्यापार के लिए कुछ उम्मीदें को सजा कर रखेंगे, जिनके पूरा ना होने से आप थोड़ा परेशान नजर आएंगे। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो आज उसमें आपको जीत मिल सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आज उधार देने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल न दें क्योंकि इससे आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है। जीवन साथी के साथ आज किसी बात पर बहस बाजी हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।



 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,

 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052


 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

गुरुवार, 2 सितंबर 2021

कृष्ण कुमार होंगे जिले के नए एएसपी

 


लखनऊ ।मेरठ में आईपीएस प्रशिक्षु पीरियड में अपनी आक्रामक अंदाज में कार्यप्रणाली का लोहा मनवाने वाले आईपीएस 2018 बैच कृष्ण कुमार जनपद मुजफ्फरनगर में बतौर एएसपी किए गए आज तैनात,आपको बताते चलें यह वही आईपीएस है जिसने उत्तर प्रदेश के टॉप मोस्ट इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो,योगेश भदौडा, भूपेंद्र बाफर के आलीशान बंगले एवं जमीनों को जमीनोजद्द कर दुर्दांत अपराधियों के जेहन में भरी थी दहसत,5 सितंबर को महापंचायत से पहले यह आईपीएस ऑफिसर जनपद मुजफ्फरनगर में अपनी आमद कराकर फिर अपनी कार्यप्रणाली से एक बार जनपद मुजफ्फरनगर के आवाम पर दमदार छाप छोड़ने की रीति रही है।

महिला सिपाही के इश्क में पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर घर में ही दबा दी लाशें



ग्रेटर नोएडा। एक सिरफिरे आशिक ने एक महिला कांस्टेबल के प्यार में पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर लाशें घर में कर दीं दफन कर दी। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बुधवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। जनपद कासगंज पुलिस ने बिसरख क्षेत्र में एक घर की खुदाई करके तीन नर कंकाल बरामद किए हैं। यह खौफनाक वारदात चिपियाना बुजुर्ग की पंच विहार कॉलोनी में हुई। पुलिस ने ज़मीन में दफ़न 3 कंकाल खुदाई के दौरान बरामद किए। पुलिस की मौजूदगी में फावड़े और अन्य उपकरण की मदद से उस जगह खुदाई की गई जहां आरोपी ने पत्नी और दो बच्चों के शव को दफनाया था। खुदाई में मिले 3 कंकाल को डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है। 

एसीपी बिसरख ने बताया कि डीएनए जांच में ही पुष्टि हो पाएगी कि कंकाल आरोपी की पत्नी और दोनों बच्चों के हैं। इस घटना ने ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को दहला कर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक ग्रेनो वेस्ट के चिपियाना बुजुर्ग गांव के पास पंच विहार कालोनी है। यहां रहने वाला राकेश अक्सर कालोनी के लोगों के साथ झगड़ा करता था। उसका पत्नी रत्नेश के साथ व्यवहार भी गुस्से वाला रहता था। कई बार उसका पत्नी से विवाद भी होता रहता था। उसके बच्चे अवनी और अर्पित माता-पिता की लड़ाई शांत करवाते रहते थे। कालोनी के लोगों ने भी दंपती के बीच कई बार विवाद शांत कराया था। लेकिन किसी को क्या पता था कि राकेश एक महिला पुलिसकर्मी के प्यार में पागल हो चुका है। हालांकि यह बात आरोपी ने अपने दोस्तों को पहले ही बताई थी। 

यूपी पुलिस की महिला पुलिसकर्मी वर्तमान में जनपद आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में तैनात है। उसके प्यार में पागल राकेश ने अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद आरोपी ने शवों को ग्रेनो वेस्ट में अपने घर के अंदर बेसमेंट में दफना दिया था। किसी को पता न चले इसके लिए बेसमेंट के ऊपर सीमेंट की दीवार बनवा दी थी। अब 3 साल बाद जनपद कासगंज पुलिस की सक्रियता के चलते हत्या का राज खुला है। 

एसीपी बिसरख योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश ने 2018 में पत्नी और बच्चों की हत्या की थी। उसने खुद की भी मौत का नाटक रचा था। मामले की जांच कर रही जनपद कासगंज की ढोलना पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। एसीपी ने बताया कि आरोपी राकेश की शादी 2012 में एटा की रहने वाली रत्नेश से हुई थी। राकेश उससे शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन परिवार के दवाब में आकर रत्नेश से शादी करनी पड़ी। राकेश का पहले से ही गांव की रहने वाली रुबी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस समय वह यूपी पुलिस की कांस्टेबल है और जनपद आगरा में ताज़महल की सुरक्षा में तैनात है। रूबी की पुलिस में भर्ती 2015 में हुई थी। पुलिस के मुताबिक रूबी राकेश पर शादी करने का दवाब बनाने लगी। 

राकेश ने 14 फरवरी 2018 को चिपियाना बुज़ुर्ग में स्थित अपने घर में पत्नी और दोनों बच्चों को मार डाला। उस समय उसकी बेटी अवनि 2 वर्ष और बेटा अर्पित 3 वर्ष का था। आरोप है कि वारदात में राकेश के पिता बनवारीलाल, मां इंद्रवती, भाई राजीव और प्रवेश भी शामिल थे। आरोपी चिपियाना बुजुर्ग गांव के पंचविहार कालोनी में रहता था। 

आरोपी राकेश ने 25 अप्रैल 2021 को अपने दोस्त का मर्डर कर दिया था। उसके शव के पास अपना आधार कार्ड और एलआईसी के कागज रख दिए ताकि पुलिस को यह पता चले कि उसकी हत्या हुई है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पहचान छिपाकर किसी दूसरे स्थान पर रहने लगा। जांच के बाद एटा पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी की तो उसने पत्नी और दो बच्चों की हत्या का भी राज उगल दिया। 

एसीपी योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश का पिता पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद से जनपद कासगंज से रिटायर हुआ था। वह भी इस जघन्य हत्याकांड में शामिल था। कासगंज की थाना ढोलना पुलिस ने आरोपी के पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है और जांच कर रही है। पुलिस ने राकेश और रत्नेश को गिरफ्तार कर लिया है। राकेश की शिनाख्त पर ही बुधवार की देर रात उसके घर से खुदाई करके तीन नर कंकाल निकाले गए हैं।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की परिचय बैठक संपन्न


मुजफ्फरनगर । भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा एक मीटिंग का आयोजन  किया गया। जिसमें रुपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री मुख्य अतिथि, सुंदर पाल जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा उपस्थित थे।  इसका संचालन मनोज पांचाल महामंत्री एवं जयकरण गुज्जर द्वारा किया गया। वहां पर उपस्थित पिछड़ा मोर्चा की जिले की नवगठित टीम के सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे से अपना परिचय कराया और भारतीय जनता पार्टी के लिए आगामी चुनाव में बढ़ चढ़कर पिछड़ा वर्ग का वोट पार्टी के पक्ष में डलवाने का संकल्प लिया ।

रुपेंद्र सैनी  क्षेत्रीय  महामंत्री,  सुंदर पाल जिलाध्यक्ष,  विजेंद्र पाल जिला उपाध्यक्ष, रोहतास पाल जिला उपाध्यक्ष  ने नवगठित टीम को बधाई दी एवं उनका संबोधन कर उनको भविष्य मे आने वाले इलेक्शन में किस तरह से काम करना है बता कर संबोधित किया और कहां आगामी चुनाव में पिछड़ा वर्ग एक बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है इसलिए हमें बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।

भारतीय जनता पार्टी  के शीर्ष नेतृत्व नरेंद्र मोदी जी एवं आदित्यनाथ योगी जी द्वारा पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों के लिए अनेकों कार्य किए हैं जिसके बारे में हमें पिछड़ा वर्ग की हर जाति को बताना है। इस कार्यक्रम में सचिन प्रजापति  मंत्री, रवि कांत प्रधान कार्यालय प्रभारी, अमित बंजारा उपाध्यक्ष, धीर सिंह प्रधान उपाध्यक्ष, अमित धर्मा मंत्री, वीरसेन चेयरमैन, अमित उपाध्याय उपाध्यक्ष, सुबोध सैनी उपाध्यक्ष, राजेश वर्मा मंत्री, मांगेराम पाल कोषा अध्यक्ष, विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी, संदीप रोधिया प्रजापति, नरेंद्र सिंह प्रजापति, मोनू कोहली, अनमोल कपासिया का आदि लोग उपस्थित थे। 

किसान महापंचायत के दौरान जिले में तैनात रहेंगे पुराने पुलिस के धुरंधर

 


मुज़फ्फरनगर । 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत सुरक्षा व्यवस्था सुचारु कराने के लिए मुज़फ्फरनगर में तैनात रह चुके दबंग श्रवण कुमार सिंह , संजीव बाजपेई , पीपी सिंह , चमन सिंह चावड़ा , अरुण कुमार सिंह और शिवराम यादव की कल से पुलिस मुख्यालय की तरफ से ड्यूटी लगा दी गयी है। मेरठ जोन के जनपद सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर आदि का फोर्स किसान महापंचायत में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया जाएगा। इसके अलावा छह कम्पनी पीएसी व आरआरएफ को सुरक्षा के लिए जनपद में भेजा जाएगा। कई ड्रोन कैमरे, शहर में एंट्री के प्रमुख चौराहों बुढाना तिराहा, रामपुर तिराहा, वहलना चौक, जानसठ रोड ओवरब्रिज, भोपा रोड ओवरब्रिज, पचैंडा रोड आदि पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कोई वाहन बिना पुलिस की नजर के शहर में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

इन इलाकों में दो दिन बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

 


मुज़फ्फरनगर। 04 सितंबर काे 132 के.वी भाेपा राेड पर 33 के.वी लाइन गांधी कालाेनी एवं पचेडां राेड के केबिल का कार्य किया जायेगा एवं दिनांक 06 सितंबर काे लाइन के डिसमेटंल का कार्य किया जायेगा. जिसके कारण 4 एवं 6 सितंबर काे समय लगभग 8:00 से 11:00 तक गांधी कॉलोनी सब स्टेशन एवं पचेंडा रोड सब स्टेशन एवं जिला अस्पताल सब स्टेशन की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। जिसके कारण गांधी कॉलोनी, भोपा रोड, द्वारकापुरी, नई मंडी, अंकित विहार, बच्चन सिंह कॉलोनी एवं लद्धावाला की सप्लाई बाधित रहेगी।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने किया श्रीमोहन तायल का अभिनंदन


मुजफ्फरनगर । आज व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान रजिस्टर्ड के बैनर तले व्यापारियों के द्वारा दिए गए सम्मान के लिए श्रीमोहन तायल ने आभार जताया। 

सुरक्षा फोरम के जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू की अध्यक्षता एवं महामंत्री राजू रहेजा के संचालन में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग बृजेश दीक्षित, अरुण सपरा, संजय गोयल, कपिल मित्तल, संजय मित्तल, शिवकुमार त्यागी, सचिन जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...