शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

जिले में किसान महापंचायत के दौरान ऐसे होगा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम

 


मुजफ्फरनगर। आगामी 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित होने वाली किसान महापंचायत के दौरान शासन एवं प्रशासन किसी भी तरह की कोताही बरतने के लिए तैयार नहीं है। 

मेरठ जोन के आईजी राजीव सब्बरवाल स्पष्ट किया है कि जिले में पुलिस फोर्स का जबरदस्त इंतजाम रहेगा शहर के चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी तरीके से नजर रखी जाएगी। पंचायत स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। शासन द्वारा ट्रेनी आईएएस, आईपीएस के साथ जिले में मौजूद रह चुके पुराने धुरंधर पुलिस अधिकारियों को भी जिले में तैनाती दी है। निकटवर्ती जिलों में जहां से पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड की सीमाएं लगती है उन जिलों में भी पुलिस फोर्स के साथ रूट डायवर्जन का मैप तैयार किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा इस किसान महापंचायत को लेकर रोड मैप जारी किया गया है। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार भी पूरी मुस्तैदी के साथ किसान महापंचायत को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में जुटे हुए हैं।

प्रस्तावित किसान महापंचायत को लेकर जनपद में पांच सितंबर को अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एडीजी राजीव सभरवाल ने बताया कि इसके लिए जोन के सभी जनपदों से पुलिस फोर्स जनपद में उपलब्ध रहेगा। वहीं, जनपद के देहात क्षेत्रों के साथ ही पुलिस लाइन का अतिरिक्त पुलिस बल भी ड्यूटी पर रहेगा। इसके साथ ही छह कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरआरएफ और पैरामिलिट्री फोर्स भी शहर क्षेत्र में ड्यूटी पर रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...