शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह ने आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई

 


मुजफ्फरनगर । आर्यपुरी स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) मुजफ्फरनगर में बचपन बचाओ आंदोलन संगठन के कार्यकारी निदेशक धनंजय टिंगल द्वारा आज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर एवं कोविड-19 से बच्चों के बचाव हेतु अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। यह सामग्री जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह को उनके द्वारा भेंट की गई। कार्यक्रम के समय बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ राजीव कुमार, संस्था प्रभारी आशाराम, समाजसेवी प्रवीन दहिया , जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन संगठन के कार्यकारी निदेशक धनंजय टिंगल को धन्यवाद दिया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा संस्था में निवासरत किशोरों से वार्ता भी की गई तथा उनकी समस्याओं का निराकरण भी कराया गया। संस्था में इस समय 30 किशोर न्यायलय के आदेशानुसार निवासरत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...