शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक का अयोजन

 


मुज़फ्फरनगर । जिला पंचायत सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।

 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में जिला अधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह जी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गईए जिसमे कोविड संवेदीकरणए ज्वर पीड़ित व्यक्तियोंए कोविड एवं क्षय रोगो के लक्षण से युक्त व्यक्तियोंए बच्चों के नियमित टीकाकरणए गर्भवती माताओं का पंजीकरण एवं विशेष अभियान के अंतर्गत टीकाकरण कराए जाने एवं डोर टू डोर उक्त सभी व्यक्तियों के लाइन लिस्टिंग कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिकाध्पंचायत को निर्देशित किया कि समस्त वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में विशेष कार्य योजना बनाकर सफाई अभियानए सड़कों के गड्ढों को भरा जाए तथा समस्त स्ट्रीट लाइटों को अभियान चलाकर सही करायी जाएं। इसी के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामों का निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लिया जाये कि सभी सार्वजनिक संपत्तियों जैसे स्कूलए ग्राम सचिवालय इत्यादि पर नियमित रूप से साफ सफाईए कूड़े का निस्तारणए पेयजल की व्यवस्था एवं कहीं पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो पाये तथा बुखार के दृष्टिगत समस्त क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़कावए फागिंग एवं सेनेटाईजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में प्ड।ध्छप्ड। के प्राईवेट चिकित्सों से संपर्क स्थापित कर अधिक दिनों तक ज्वर से पीडित रहने वाले व्यक्तियों की सूचना प्राप्त कर उनकी भी लाईन लिस्टिंग करा लें तथा 45़ वर्ष से अधिक व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु वोटर लिस्ट के माध्यम से परीक्षण कर लिस्टिंग कराना सुनिश्चित करें। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त स्कूलों की साफ.सफाईए भवन की मरम्मतए विद्यालयों में जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हों यह सुनिश्चित कर लें। जल निगम के अधिकारियों  को निर्देशित किया गया कि पानी की टंकियों की साफ.सफाईए ब्लीचींग पाउडर एवं हैडपंप में दवाइयों का इस्तेमाल कर इसकी जानकारी ग्रामीणों को भी उपलब्ध करायें। साथ ही राष्ट्रीय पोषण माहए आजादी का अमृत महोत्सव एवं जल जीवन मिशन के अंर्तगत गोष्ठीए परिचर्चा एवं जागरुकता मिशन के साथ प्रचार.प्रसार भी व्यापक स्तर पर कराया जायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...