शुक्रवार, 4 जून 2021

पैसा जमा करने आए ग्राहक से 65 हजार लूटे


मुज़फ्फरनगर । खतौली थाना क्षेत्र में रेलवे रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र पर बैंक में पैसे जमा करने आये ग्राहक से अज्ञात बदमाशों द्वारा लगभग ₹65000 की लूट से सनसनी फैल गई। 

सूचना पर सीओ खतौली डॉ आरके सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लुटेरों की तलाश में अभियान शुरू कर पीड़ित ग्राहक से पूछताछ की।

भारत विकास परिषद विराट कल लगाएगी मेगा वैक्सीनेशन कैंप


मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद विराट द्वारा पांच जून शनिवार को भागवंती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज नई मंडी में मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक पंवन कुमार गोयल पूर्व अध्यक्ष ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल रहेंगे। कैंप में केवल 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए वैक्सीनेशन किया जाएगा। कैंप में कोविशील्ड की पहला व दूसरी डोज और कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को वैक्सीनेशन कराना है वो साथ में अपना आधार कार्ड अवश्य लाएं। कैंप के लिए पालिका के पूर्व सभासद योगेश मित्तल द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष आकाश बंसल, सचिव लोकेश गुप्ता एवं महिला संयोजिका रानी गोयल इसकी तैयारी में जुटे हैं।

 

कोरोना से भी ज्यादा घातक है, धरती की कोख में बोया जा रहा जहर

मुजफ्फरनगर। जल प्रदूषण रोकने के तमाम अभियानों और दावों के बीच भूजल प्रदूषण करने वाले कारखाने बेलगाम हैं। भोपा रोड पर तो हालात भयावह हो चुके हैं। यहां तमाम पेपर मिलों द्वारा जमीन में छोडे जाने वाले दूषित पानी से जहर बोया जा रहा है। एक नलकूप से दूषित कैमिकल युक्त पानी निकलने की खबर से खलबली मची हैं।

जिले में उद्योगों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण का असर भूगर्भ जल पर पड रहा है। कैंसर और दूसरी घातक बीमारियां बांट रहेेेेेेेेेेे इस काम पर कोई लगाम नहीं हैं। कारखानों द्वारा जमीन में छोडा जा रहा दूषित जल और बाहर व अंदर पडे दूषित कचरे से होकर जमीन में समाने वाले पानी से धरती जहरीली हो रही है। भोपा रोड पर पेपर मिलों के कारण तो स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की दिखावटी कार्रवाईयों का इन पर कोई असर नहीं है। मखियाली में जमीन से उगला जहरीला पानी बीमारियां बांट रहा है। काली नदी से लेकर जिले के औद्योगिक इलाकों में फैले नाले तक कैंसर जैसी बीमारी बांट रहे हैं।  70 के दशक में औद्योगिकीकरण ने गति पकड़ी। खेतों से अंधाधुंध पैदावार की स्पर्धा में बेहताशा कीटनाशकों एवं उर्वरकों का प्रयोग हुआ। नतीजा यह हुआ कि इस बेल्ट में न सिर्फ जलस्रोतों में जहर पहुंचा, बल्कि कीटनाशक बनाने वाले तमाम उद्योग भी पनप गए। पेपर मिलोें ने आग में घी का काम किया। पेपर मिलों, चीनी मिलों, केमिकल इंडस्ट्री व हजारों छोटी इकाइयों का कचरा काली नदी में सीधे गिराया जा रहा है। नदी में आक्सीजन खत्म होने से जलीय जीव गायब हुए। दर्जनों गांवों में कैंसर एवं पेट की असाध्य बीमारियां उभरीं। तमाम चेतावनियों के बावजूद इन उद्योगों पर कोई असर नहीं है। नेताओं को चंदा चाहिए और और अफसरों को धंधा चाहिए। कोई मरे तो मरे। दूषित जल के कारण लेड, क्रोमियम, कैडमियम, पारा, मालिब्डेनम, कापर, जिंक, आयरन, आर्सेनिक एवं फ्लोरायड की मात्रा नालों व काली नदी में पहुंच रही है। धरती कोख में पल रहा यह जहर एकदिन कोरोना से भी घातक साबित हो सकता है।

दो जिला पंचायत सदस्य रालोद में शामिल


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों की सरगर्मी के बीच वार्ड 37 से जिला पंचायत सदस्य जूली जाटव और वार्ड 38 से जिला पंचायत सदस्य भीष्म गुर्जर ने राष्ट्रीय लोकदल में आस्था जताते हुए जयंत चौधरी के नेतृत्व में विश्वास रखते हुए पार्टी कार्यालय पर पार्टी जॉइन की। 

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजित राठी,पूर्व विधायक नवाज़िश आलम,प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक गुर्जर,कृष्णपाल राठी चेयरमैन, सुधीर भारतीय, कमल गौतम व सत्यवीर वर्मा आदि उपस्थित रहे।

छह डीएम समेत बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण


लखनऊ । शासन ने गुरुवार को आधी रात के बाद एक दर्जन से अधिक आइएएस अफसरों का तबादला किया है। छह जिलों में नए डीएम तैनात किए गए हैं। इनके अलावा कुछ कमिश्नर भी बदले गए हैं। शासन स्तर पर भी प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।

मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण अंकित कुमार अग्रवाल अब एटा के नए डीएम होंगे। विशेष सचिव पंचायती राज बालकृष्ण त्रिपाठी को अमरोहा का डीएम बनाया गया है। लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह अब मुरादाबाद में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। अपर निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार अरविंद कुमार चौरसिया लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा बनाए गए हैं जो अब तक डीएम अमरोहा थे। गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे को झांसी मंडल का आयुक्त बनाया गया है। सचिव पर्यटन एवं संस्कृति रवि कुमार एनजी अब गोरखपुर मंडल के आयुक्त होंगे। गोरखपुर मंडल के आयुक्त जयंत नार्लीकर अंतर राज्य प्रतिनियुक्ति पर आए थे। उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त हो रही है। गोरखपुर में करीब ढाई वर्ष तक जिलाधिकारी पद पर तैनाती के बाद शासन की सेवा देने वाले एनजी रवि कुमार को अब फिर गोरखपुर में कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है।

शासन स्तर पर हुए प्रशासनिक फेरबदल में अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मनोज सिंह को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में भेजा गया है। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास के. रविंद्र नायक को समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रमुख सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन सुधीर गर्ग को दुग्ध विकास विभाग में भेजा गया है। सहकारिता विभाग में गड़बड़ी उजागर होने के बाद वहां के अपर मुख्य सचिव एमवीएस रामी रेड्डी को हटाकर उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मैं तैनात किया गया है। प्रमुख सचिव समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण बीएल मीणा को सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। एनजी रवि कुमार गोरखपुर के मंडलायुक्त बने हैं। मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन का भी चार्ज दिया गया है।

प्रदेश के 1998, 1999 व 2000 बैच के पीसीएस अफसरों को आइएएस के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। इसके लिए शासन के नियुक्ति विभाग में कल चली मैराथन बैठक के बाद नाम तय किया गया है।

पानीपत बाउंसर का खौफनाक कदम, पहले पत्नी और 1 साल के बेटे की हत्या की फिर चलती ट्रेन के आगे कूदा



पानीपत। हरियाणा के पानीपत के एक गांव में हत्या और आत्महत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू जुट गयी है।मामला  पानीपत के सिवाह गांव का है जहाॅं पारिवारिक कलह के कारण गुरुवार को एक युवक ने पत्नी और सवा साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुद भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सिवाह गांव निवासी रमेश कदियान ;28 वर्षीय ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर पत्नी और बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद वह गांव के नजदीक से जा रही ट्रेन से कटकर जान दे दी। 

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया और मामले की जांच कर दी शुरू कर दी है। 

पंजाब के संगरूर जिले में कोरोना को लेकर बडी चुक कोरोना पॉजिटिव ग्रंथी ने अपने हाथ से बांटा प्रसाद

फाइल फोटो

संगरूर। पंजाब के संगरूर जिले में इसको लेकर एक बड़ी चूक सामने आई है। यहां के सकरौंदी गांव स्थित गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी के कोरोना पॉजिटिव आने से गांव में हड़कंप मच गया है। इतने बवाल का कारण ये था कि बीते दिन ग्रंथी ने गांव में सैकड़ों लोगों को अपने हाथ से प्रसाद बांटा था। इस प्रसाद को ग्रहण करने वालों में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला भी शामिल थे।

शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने भी लिया था प्रसाद

हालांकि इस गांव से अब तक 30 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी और लोगों के सैम्पल्स भी लिए जा रहे हैं। ये पूरा मामला 1 जून का है जब गांव में किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले करमजीत सिंह की याद में अंतिम अरदास हो रही थी। इसके बाद गांव में प्रसाद बांटा गया था। ये प्रसाद गुरुद्वारा के ग्रंथी ने बांटा था। जब ग्रंथी कोरोना संक्रमित पाया गया तो मानो इसके बाद से ही गांव में हड़कंप मच गया। प्रसाद ग्रहण करने वालों में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला और संगरूर के पूर्व विधायक प्रकाश चंद्र गर्ग भी शामिल थे।

ग्रंथी को पता था कि वह संक्रमित है

इसके बाद  शिक्षा मंत्री ने गांव में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लोगों की जांच करने का निर्देश दिया। वहींए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रंथी को पहले से ही पता था कि वो कोविड पॉजिटिव हैए इसके बावजूद उसने अपने हाथों से प्रसाद बांटा। उनका कहना है कि कोरोना के लक्षण दिखने के बाद ग्रंथी और उसकी पत्नी ने 31 मई को टेस्ट कराया था। उसके बावजूद उसने 1 जून की सुबह गांव के लोगों को प्रसाद बांटा। हालांकिए एक जून की शाम तक उसकी रिपोर्ट आई थी। उनके साथ उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। फिलहाल दोनों ही होम आइसोलेशन में हैं।

नए मामले ग्रामीण इलाकों से

गौरतलब है कि ये मामला और भी अधिक जोखिम भरा है क्योंकि पंजाब में कोरोना के 60ः नए मामले ग्रामीण इलाकों से ही सामने आ रहे हैं। यहां गांवों की हालत शहरों के मुकाबले अधिक खराब है। इसके अलावा शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में डेथ रेट तीन गुना ज्यादा है।


इस बार गायब रहेगी लू?


नई दिल्ली। दिल्ली और वेस्ट यूपी में इस बार अभी तक लू जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि संभव है कि इस साल गर्मी में लू चले ही नहीं। अगले हफ्ते के अंत में फिर बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में भयंकर लू चलने के आसार नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगा कि दिल्‍ली में गर्मी का मौसम बिना लू चले ही निकल जाएगा। दिल्‍ली व उत्तर भारत में आमतौर पर मई-जून में भयंकर गर्मी पड़ती है, लेकिन इस साल कुछ ऐसी स्थितियां बनी हैं कि अबतक गर्मी का प्रचंड रूप देखने को नहीं मिला है।

मैदानी इलाकों में लू चलने की घोषणा तब होती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाए।

दिन का तापमान उस क्षेत्र के सामान्‍य अधिकतम तापमान से 4.5 डिग्री ज्‍यादा हो।

भयंकर लू तब मानी जाती है। जब सामान्‍य तापमान से 6.5 डिग्री या उससे ज्‍यादा तापमान दर्ज किया जाए।

पिछले तीन सालों का डेटा देखें तो हर साल लू के दिन 3 के गुणांक में बढ़े हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 जून 2021

 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 04 जून 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी 05 जून प्रातः 04:07 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद रात्रि 08:47 तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - आयुष्मान् 05 जून रात्रि 02:50 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:37 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:16* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *05 जून 2021 शनिवार को प्रातः 04:08 से 06 जून रविवार को सुबह 06:19 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 06 जून रविवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें ..विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा इस बार 24 जून, दिन गुरुवार को पड़ेगी।


मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। काफी लंबे संघर्ष के बाद आज आपको आपकी परेशानियों से निजात मिलती दिख रही है। अगर आज जरूरी हो, तो ही कहीं यात्रा पर जाएं क्योंकि आपकी वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका कुछ धन व्यय हो सकता है। यदि आप पार्ट टाइम काम करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप की महत्वाकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आज आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की विशेषताओं की पूर्ति करने में कामयाब रहेंगे, इससे परिवार के छोटे बच्चे भी आपसे फरमाइशें करते नजर आएंगे। जीवनसाथी से सहयोग व सानिध्य आज आपको प्राप्त होगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। परिवार में आज कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज आप दैनिक आवश्यकताओं की खरीदारी के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। सायं काल के समय आज आप अपने किसी मित्र की सहायता के लिए आगे आएंगे। आज आपके व्यापार में कोई शत्रु आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते है, इसलिए सतर्क रहें और आज आपको अपने सेहत के प्रति भी सावधान रहना होगा क्योंकि आपको पेट गैस, अपच जैसी समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए बाहर के खाने-पीने से परहेज रखें।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप हर काम को समय से निपटाने की कोशिश करेंगे, जिसमें आपको अधिक परिश्रम भी करना पड़ेगा। नौकरी में भी आज आपको कोई अहम कार्यभार सौंपा जा सकता है, जिसके पूरा करने के लिए आपको अपने सहयोगियों की आवश्यकता होगी। जीवनसाथी से यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। आज आप अपने माता-पिता को सायंकाल के समय देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं। यदि साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह भी आज आपको उत्तम धन लाभ देगा।

कर्क 

आज का दिन आप दूसरों के काम में फंसे नजर आएंगे, जिसके कारण आप अपने कामों को भूल जाएंगे, लेकिन आपको दूसरों की मदद करने के साथ-साथ अपने कार्यों की ओर ही ध्यान देना होगा, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। यदि संतान के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी, जिससे परिवार के सदस्यों में प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय में यदि स्थान परिवर्तन का मन बना रहे हैं, तो वह करना भी आज उत्तम रहेगा। सायंकाल के सामने आज आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। रोजगार के लिए परेशान लोगों को आज और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

सिंह 

आज का दिन आपका मिलाजुला रहेगा। कारोबार की चिंता आज आपको परेशान कर सकती है। नौकरी व व्यवसाय आदि के क्षेत्र में यदि आप को सुधार चाहते हैं, तो आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा, तभी आपका यह सपना पूरा हो पाएगा। आज आप संतान को सामाजिक कार्य करते देख आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। आज आप अपने भाइयों के सहयोग से अपने व्यवसाय की प्रगति को आगे बढ़ाएंगे, जिससे आपको आर्थिक लाभ भी अवश्य होगा। यदि आज आपको अपने व्यापार के लिए कोई कठोर निर्णय लेना पड़े, तो अपने पिताजी से सलाह अवश्य लें।

कन्या 

आज का दिन आपका व्यक्तित्व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपने लिए भी कुछ समय निकालने का प्रयास करेंगे, जिसमें सफल भी रहेंगे। आज आप अपने लिए कुछ जरूरी सामान खरीद सकते हैं, जैसे कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि, लेकिन आप अपनी आय को देखकर ही व्यय करेंगे। विद्यार्थियों को आज परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता है, तभी सफल हो पाएंगे। यदि आपने कहीं धन का निवेश किया है, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। प्रेम जीवन जी रहे इन लोगों को आज जीवन साथी के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।

तुला 

आज आप प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण चिंतित हो सकते हैं, इसलिए आपको अपने व्यवसाय की सामाजिक और व्यवसाय क्षेत्र में आज आपके विरोधी परेशान करेंगे, सावधान रहें और अपने काम पर ध्यान दें। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज पदोन्नति मिल सकती है। जीवन साथी के साथ आज कुछ मनमुटाव हो सकता है। आज आप अपनी संतान की भविष्य की योजनाओं के लिए थोड़ा चिंतित नजर आएंगे। आपको मानसिक तनाव हो सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में इस वक्त आने वाले तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। यदि आपके घर परिवार में कोई पुराना वाद-विवाद चल रहा है, उनसे आज आपको छुटकारा मिल सकता है। नौकरी कर रहे जातकों को के काम से अधिकारी वर्ग आज प्रभावित होंगे, इसलिए निराशाजनक विचारों को अपने मन में ना आने दें। आज आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उसमें हल्की फुल्की गिरावट आ सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए सफलता देने वाला रहेगा। आज आपके कुछ नए संपर्कों से जुड़ेंगे, जिनसे आपको लाभ मिल सकता है। आपको अपने रोजमर्रा के कार्य में कोताही कतई नहीं बरतनी है, नहीं तो आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि आपका किसी को धन उधार दिया हुआ है, तो वह आज आपको कठिनाइयों के बाद अपने भाई की मदद से प्राप्त हो सकता है। रात्रि का समय आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी कुछ खास रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। व्यवसाय की उन्नति देखकर आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के लिए आज आप कोई उपहार खरीद सकते हैं।

मकर 

आज का दिन आपको आपके मन के मुताबिक परिणाम देने वाला रहेगा, जिससे आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी और आप धार्मिक व सामाजिक कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, इससे आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा, लेकिन आपको आज अपनी आय को सीमित रखना होगा क्योंकि वे अधिक होने के कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन में निकटता बनी रहेगी, लेकिन आपको व्यर्थ के झगड़े व झंझटों से बचना होगा। आज आपको दिनभर शुभ समाचार प्राप्त होते रहेंगे, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सायंकाल के समय आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने की सोच सकते हैं। 

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल लाभ देने वाला रहेगा। आयात और निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को आज छोटे-छोटे लाभ के भरपूर अवसर मिलेंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, नहीं तो वह आपके हाथ से निकल सकते हैं। आज आपको अपनी नौकरी में सरकारी कामों में उच्च अधिकारियों की कृपा से खाने से लाभ होता दिख रहा है, इसलिए आज आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा, तभी आप अपने लाभ के अवसरों को पहचानने में कामयाब रहेंगे। आज आपका आपके पिताजी से कोई वाद विवाद हो सकता है, लेकिन कभी कभी बड़ों की बात सुनना अच्छा होता है, इसलिए ध्यान दें।    

मीन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में काफी प्रगति मिलने की संभावना दिख रही है। आज आप अपने माता-पिता व गुरुजनों की सेवा में मन लगाएंगे व भजन कीर्तन इत्यादि में भी शामिल हो सकते हैं। यदि आपने किसी को कोई धन उधार दिया हुआ है, तो वह आज आपके खिलाफ कोई बड़ी साजिश कर सकता है, इसलिए सोच विचार कर चलें। अध्यात्म के प्रति भी आज आपकी रूचि बढ़ी दिखेगी। आज आपको अपने व्यापार में अपनी नौकरी में गुप्त शत्रु वे अपने इस ईषालु शत्रुओं से सावधान रहना होगा क्योंकि वह आपको परेशान करने की भरपूर कोशिश करेंगे। संतान के भविष्य के लिए आज कुछ धन जमा करके रख सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं

गुरुवार, 3 जून 2021

यूपी में दस आबकारी उपायुक्तों के तबादले


 लखनऊ। जहरीली शराब से मौतों को लेकर बवाल से घिरी सरकार ने प्रदेश के 10 उप आबकारी आयुक्तों के तबादले किए हैं।

इसके अनुसार जैनेंद्र उपाध्याय उप आबकारी आयुक्त आगरा, विजय कुमार मिश्र उप आबकारी आयुक्त लखनऊ, जितेंद्र बहादुर सिंह उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर, राजेंद्र कुमार सिन्हा उप आबकारी आयुक्त मुरादाबाद, श्याम प्रकाश चौधरी उप आबकारी आयुक्त मिर्जापुर, रविंद्र कुमार निगम उप आबकारी आयुक्त मुख्यालय प्रयागराज, शैलेंद्र कुमार राय उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर, लाल बहादुर मिश्रा उप आबकारी आयुक्त आजमगढ़, सुनील कुमार मिश्र उप आबकारी आयुक्त झांसी, विनय कुमार सिंह उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ अलीगढ़ समेत 10 मंडलों में नए उप आबकारी आयुक्तों की तैनाती की गई है।

सपा नेता का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते वीडियो वायरल


 गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के एक जिला पंचायत सदस्‍य के पति ने सपा का पटका ओढ़कर बार बालाओं के साथ ऐसे ठुमके लगाए कि बालाओं ने भी हार मान ली। वायरल वीडियो क्लिप में वे सपा का गमछा ओढ़े 'अखिलेश भईया के बंधाई ताज हो' गाने पर डांस करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस इस मामले में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।  गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र के वायरल वीडियो में सैकड़ों की भीड़ के बीच मंच पर सफेद कुर्ता-पायजामा में नेताजी बालाओं के साथ ठुमके लगाते नज़र आ रहे हैं। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्‍य रेनू यादव के पति और जिला पंचायत प्रतिनिधि शैलेन्‍द्र यादव वहां एक शादी समारोह में गए हुए थे। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक स्‍टेज पर आकेस्‍ट्रा डांसरों का डांस चल ही रहा था कि अचानक शैलेन्‍द्र मंच पर चढ़ गए। वह बालाओं के साथ डांस करने लगे।

तितावी थाना क्षेत्र में पशु व्यापारी से लूट से मचा हड़कंप

 मुजफ्फरनगर l पशु व्यापारी से लूट का मामला प्रकाश में आया है बताया जा रहा है कि हथियार 5 बदमाशों ने पशु व्यापारी से ₹45000 व बाइक लूट ली l


मिली जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के के अंतर्गत मुकुंदपुर नहर पर घात लगाए बैठे पांच हथियारबंद बदमाशों ने बाइक पर सवार होकर आ रहे पशु व्यापारी से ₹45000 व बाइक लूट ली l जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए l इसकी सूचना पुलिस को दी गई l सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया l मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शुरू कर दी l

मुख्यमंत्री की वर्चुअल बैठक में शामिल हुई अंजू अग्रवाल व सभासद


 मुजफ्फरनगर । आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वर्चुअल बैठक मैं covid-19 एवं संचारी रोगों की रोकथाम के दृष्टिगत नगरीय स्थानीय निकायों में संपादित किए जा रहे कार्यों के संबंध में  महापौर अध्यक्ष एवं पार्षद गण एवं सभासदों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल बैठक मैं 4:00 बजे से नगर पालिका मुजफ्फरनगर सभागार में एलईडी के माध्यम से पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल शामिल हुई। उनके साथ अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव कुमार डॉक्टर अतुल कुमार माननीय सभासद श्रीमती पूनम शर्मा परवीन पीटर पवन चौधरी  राहुल बालियान नौशाद कुरेशी नदीम खान  मोहम्मद शफीक अरविंद धनगर मुनीश कुमार सरफराज आलम अब्दुल सत्तार मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद राहत  अन्नू कुरेशी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल लिपिक अशोक धींगरा मनोज पाल मैनपाल सिंह स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि लोगों ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ  एवं राज्यपाल आनंदीबेन के विचारों को सुना इस अवसर पर पालिका से जुड़े हुए अन्य लोग भी शामिल रहे।

तमंचे से काटा के. वीडियो वायरल होने पर पुलिस रही तबीयत सेक

 ट


मेरठ। तमंचेबाज का जन्म दिन उसके लिए मुसीबत बन गया। जनपद के लावड़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक युवक को तमंचे से जन्मदिन का केक काटने का वीडियो वायरल होने पर गुरुवार को लावड़ व इंचौली पुलिस ने युवक समेत दो साथियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि जलालपुर गांव निवासी अबरार का बुधवार को जन्मदिन था। जन्मदिन में अबरार ने अपने दोस्तों को बुलाया और केक काटा। बताया गया कि अबरार ने तमंचे से अपने जन्मदिन का केक काटा। केक काटने के दौरान वीडियो भी बनाई, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली।

दिल्ली दरबार पहुंचा योगी सरकार का बही खाता, मिशन उत्तर प्रदेश में फेरबदल का इंतजार


लखनऊ l भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष तीन दिनों के प्रवास के दौरान भाजपा संगठन और सरकार दोनों के कामकाज का फीडबैक लेने के साथ ही 2022 के नजरिए से सबको लक्ष्य भी दे गए। एक-एक लोगों से व्यक्तिगत बातचीत के माध्यम से उन्होंने सबको खुलकर बोलने और अपनी बात रखने का मौका दिया। उनका फोकस सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने और संगठन द्वारा तय सेवा कार्यों को और गति देने पर रहा। अब जल्द ही प्रदेश भाजपा बैठक कर उनके द्वारा दिए गए निर्देशों को पूरा करने की कार्ययोजना बनाएगी। भाजपा कार्यकर्ता अब दुगने जोश से आगे की चुनौती का सामना करेंगे। उनके इस प्रवास कार्यक्रम को 2022 में भाजपा के चुनावी मिशन की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। इन बैठकों को कोरोना काल में प्रदेश की भाजपा सरकार और संगठन के शीर्ष नेताओं के लिए वैक्सीनेशन डोज के रूप में देखा जा रहा है। जिससे बनने वाली एंटीबाडी 2022 में विपक्ष की चालों व हमलों को नाकाम करने का काम करेगी।

पांच राज्यों के चुनाव में यूपी भाजपा की शीर्ष प्राथमिकता में

भाजपा संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद नंबर दो के पद राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) के पद को संभालने के बाद बीएल संतोष का लखनऊ का यह दूसरा दौरा था। इससे पूर्व एक बार वह और आए थे तब प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सामान्य बैठक मात्र हुई थी। इस बार उनके तीन दिन के प्रवास और बैठकों तथा बातचीत के मैराथन क्रम के कई मायने निकाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश भाजपा की शीर्ष प्राथमिकता में है। इस प्रदेश में भाजपा की जड़ें और मजबूत करनी हैं। गौरतलब है कि फरवरी 2022 में पांच राज्य गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें से यूपी के चुनाव को भाजपा ने अपनी शीर्ष प्राथमिकता में रखा है। 

अमित शाह और जेपी नड्डा के आने की चर्चाएं भी तेज हुई

बीएल संतोष के जाने के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के यूपी दौरे पर आने की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि एक महीने बाद यानी जुलाई में ये दोनों नेता आएंगे। इन दोनों नेताओं के दौरे के साथ ही भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आने लगेगी। ये जब आएंगे तो इनके पास यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की कार्ययोजना का फाइनल ड्राफ्ट भी होगा। जिसके आधार पर पार्टी अपने आगे कार्य करेगी।

पुलिस विभाग में 514 पुलिस कर्मियों के तबादले

 


अलीगढ़ l  जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक जिले में 88 लोग जहरीली शराब से जान गंवा चुके हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शराब कांड के बाद पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के क्रम में एक और बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को 514 पुलिसकर्मियों के तबादले किये गये हैं। एसएसपी के इस कदम के बाद महकमे में खलबली मच गई है। कई वर्षों से एक ही थाने पर जमे हुए कुल 514 मुख्य आरक्षी/आरक्षियों को इधर से उधर किया गया है। जिनमें से 148 आरक्षी/मुख्य आरक्षी को गैर जनपद का रास्ता दिखाया गया है। जिले में एक ही थाने में दो वर्ष से अधिक तैनात 366 मुख्य आरक्षी-आरक्षी को अन्य थाना में स्थानान्तरित किया है। उच्चाधिकारियों ने शराब कांड के बाद पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के क्रम में यह कदम उठाया है। 

किस थाने से कितने हटाए 

कोतवाली नगर -16, सासनीगेट -18, देहलीगेट-29, गांधीपार्क-11, बन्नादेवी-20, सिविल लाइन-17, क्वार्सी-18, जवां-10, गभाना-17, लोधा-16, चंडौस-06, अतरौली-20, पालीमुकीमपुर-13, हरदुआगंज-10, दादों-9, इगलास-20, मडराक-10, गोंडा-07, खैर-16, टप्पल-30, पिसावा-08, अकराबाद-19, बरला-05, गंगीरी-11, छर्रा-09, विजयगढ़-01,


इन थाना/शाखा से गैर जनपद रवाना किये पुलिसकर्मी 

लोधा-04, गांधीपार्क-05, गोंडा-03, गभाना-07, अतरौली-09, टप्पल-05, अकराबाद-04, जवां-03, देहलीगेट-03, दादों-03, सासनीगेट-06, पालीमुकीमपुर-01, हरदुआगंज-02, सिविल लाइन-14, पिसावा-01, क्वार्सी-1, कोतवाली नगर-05, बन्नादेवी-09, बरला-05, इगलास-13, खैर-13।


एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया एक ही थाने में लम्बे समय से जमे पुलिस कर्मियों को तबादले किये गये हैं। जिन पुलिसकर्मियो को स्थानांतरण गैर जनपद में हो गया था, लेकिन वह रिलीव नहीं हुए थे, उनको भी रिलीव किया गया है।


अब तक 88 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत 

अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 88 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बीते एक सप्ताह से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसमें से 87 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। प्रशासन ने केवल 35 लोगों की जहरीली शराब के सेवन से मौत होने की पुष्टि की है, अन्य मौतों को संदिग्ध मानते हुए बिसरा सुरक्षित रखते हुए जांच को आगरा भेजा है। 22 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर प्रशासन ने मौत के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए करसुआ देशी शराब के ठेके को जेसीबी चलवाकर ध्वस्त करवा दिया। 

अलीगढ़ में अब देशी शराब के टेट्रा पैक की होगी बिक्री

जहरीली शराब पीकर हुई मौतों के बाद अब जिलेभर के सरकारी देशी शराब ठेकों से टेट्रा पैक की ही बिक्री होगी। बु‌धवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक में यह फैसला लिया। विभाग सभी ठेकों से पुराने देशी शराब के स्टॉक को हटवाने में जुट गया है। यह सारा स्टॉक सील किया जाएगा। पूर्व में सरकारी ठेके से लिए गए शराब के नमूने में मिथाइल एल्कोहल के मिले होने की पुष्टि हो चुकी है। जिले में 294 देशी शराब दुकानें हैं। जिनका मासिक करीब 91 लाख लीटर का कोटा है।

अलीगढ़ शराब कांड का आरोपी 50 हजार का ईनामी पुलिस की पकड़ से दूर

शराब कांड का आरोपी 50 हजार का ईनामी भाजपा नेता ऋषि शर्मा अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। पुलिस की छह टीमें बीते पांच दिनों से लगातर दबिश दे रही हैं। पुलिस ने भाजपा नेती की पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेनू शर्मा को जेल भेज चुकी है। अब तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

5 मौतों के साथ जिले मिले 39 नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--03-06-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--943

 

TOTAL NEGATIVE--934


TOTAL RTPCR POSITIVE 9



TOTAL ANTIGEN POSITIVE --16


PVT LAB POSITIVE --14


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --39* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30231


TOTAL DISCHARGE --97


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --29081


TOTAL DEATH---5


CUMMULATIVE DEATH- 260


TOTAL ACTIVE CASE--890

गाँव नियामू में कोरोना विस्फोट, मिले 13 मरीज़

 मुजफ्फरनगर l  ग्राम नियामू में भारी तादाद में निकले कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मचा हुआ है l गाँव के 38 लोगों की जांच करायी गयी थी l जिसमें 13 लोगो कोरोना पॉजिटिव मिलने से गाँव में दहशत का माहौल बन गया है l सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भी गाँव में पहुंच गई है l गाँव को सैनीटाईज करने के साथ कैंटोनमेंट जॉन बनाए जा रहे हैं l 


मुजफ्फरनगर पुलिस बनी मध्य प्रदेश के युवक के लिए देवदूत,

 मुज़फ्फरनगर l*अनजान शहर, सुनसान सड़क ऎसी मुसीबत की घड़ी में याद आया UP 112......


--मध्य प्रदेश के निवासी चन्दर भान जिला शिधी मध्यप्रदेश से अपने बेटे से मिलने के लिए जिला बागपत बडोत के लिए निकले थे लेकिन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से उतर कर गलती से जिला मुजफ्फर नगर के भोपा थाना क्षेत्र में पहुच जाते हैं। रात का 11:55 समय होने के कारण ओर अनजान जगह के कारण जब कुछ समझ में नहीं आया तो सिर्फ याद आ गया UP 112, उन्होने रूधे हुए गले से फोन पर बताया कि उसकी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं कहा हू ओर मुझे पुलिस सहायता चाहिए, मै परेशानी में हू। कॉल करते ही कुछ ही मिनटों में PRV 2232 के स्टाफ के द्वारा काफी मशक्कत के बाद उनकी लोकेशन का पता लगाने के बाद रात को भोपा ओर बेलडा के बीच उनको खोज निकाला ओर उन्हे हर संभव सहयता ओर अपने पन का एहसास कराया। फिर उन्हे चोकी सीकरी पर ले जा कर खाना खिलाया ओर लेटने के लिए बिस्तर की ववस्था कराई ओर फिर सुबह उन्हे बागपत जाने के लिए व्यवस्था कराई गई। पुलिस द्वारा सहयोग मिलने पर और पुलिस का यह रूप देखकर चंद्र भान अपने आंसू रोक नही पाए और उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यवाद देते हुए बोले कभी नहीं भूलूंगा ये पल!!

बसपा से दो दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता

 लखनऊ । एक आश्चर्यजनक घोषणा में बसपा दिग्गज और विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक राम अचल राजभर बीएसपी से निकाल दिए गए हैं। 


उनके पार्टी के कार्यक्रमों में भी जाने पर रोक लगा दी गई है । शौक़ आलम उर्फ़ गुड्डु जमाली नए विधायक दल के नेता। ये दोनों बसपा सुप्रीमों मायावती के बेहद क़रीबी थे।

जानकारी के मुताबिक, इन दोनों नेताओं पर पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ कार्य करने का आरोप है. इसके बाद अब मायावती ने अपने पार्टी के दो बड़े चेहरों पर कार्रवाई की है। इससे पहले पार्टी ने राजबहादुर,आरके चौधरी,शाकिर अली,जंगबहादुर पटेल,बरखू राम वर्मा,सोने लाल पटेल,रामलखन वर्मा, भगवत पाल,राजाराम पाल,राम खेलावन पासी, कालीचरण सोनकर,इंद्रजीत सरोज,स्वामी प्रसाद मौर्य,बाबू सिंह कुशवाहा,बृजेश पाठक और नसीमुद्दीन सिद्दीकी को भी बाहर का रास्ता दिखा है। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...