गुरुवार, 3 जून 2021

मुजफ्फरनगर पुलिस बनी मध्य प्रदेश के युवक के लिए देवदूत,

 मुज़फ्फरनगर l*अनजान शहर, सुनसान सड़क ऎसी मुसीबत की घड़ी में याद आया UP 112......


--मध्य प्रदेश के निवासी चन्दर भान जिला शिधी मध्यप्रदेश से अपने बेटे से मिलने के लिए जिला बागपत बडोत के लिए निकले थे लेकिन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से उतर कर गलती से जिला मुजफ्फर नगर के भोपा थाना क्षेत्र में पहुच जाते हैं। रात का 11:55 समय होने के कारण ओर अनजान जगह के कारण जब कुछ समझ में नहीं आया तो सिर्फ याद आ गया UP 112, उन्होने रूधे हुए गले से फोन पर बताया कि उसकी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं कहा हू ओर मुझे पुलिस सहायता चाहिए, मै परेशानी में हू। कॉल करते ही कुछ ही मिनटों में PRV 2232 के स्टाफ के द्वारा काफी मशक्कत के बाद उनकी लोकेशन का पता लगाने के बाद रात को भोपा ओर बेलडा के बीच उनको खोज निकाला ओर उन्हे हर संभव सहयता ओर अपने पन का एहसास कराया। फिर उन्हे चोकी सीकरी पर ले जा कर खाना खिलाया ओर लेटने के लिए बिस्तर की ववस्था कराई ओर फिर सुबह उन्हे बागपत जाने के लिए व्यवस्था कराई गई। पुलिस द्वारा सहयोग मिलने पर और पुलिस का यह रूप देखकर चंद्र भान अपने आंसू रोक नही पाए और उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यवाद देते हुए बोले कभी नहीं भूलूंगा ये पल!!

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...