नई दिल्ली। दिल्ली और वेस्ट यूपी में इस बार अभी तक लू जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि संभव है कि इस साल गर्मी में लू चले ही नहीं। अगले हफ्ते के अंत में फिर बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में भयंकर लू चलने के आसार नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगा कि दिल्ली में गर्मी का मौसम बिना लू चले ही निकल जाएगा। दिल्ली व उत्तर भारत में आमतौर पर मई-जून में भयंकर गर्मी पड़ती है, लेकिन इस साल कुछ ऐसी स्थितियां बनी हैं कि अबतक गर्मी का प्रचंड रूप देखने को नहीं मिला है।
मैदानी इलाकों में लू चलने की घोषणा तब होती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाए।
दिन का तापमान उस क्षेत्र के सामान्य अधिकतम तापमान से 4.5 डिग्री ज्यादा हो।
भयंकर लू तब मानी जाती है। जब सामान्य तापमान से 6.5 डिग्री या उससे ज्यादा तापमान दर्ज किया जाए।
पिछले तीन सालों का डेटा देखें तो हर साल लू के दिन 3 के गुणांक में बढ़े हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें