गुरुवार, 13 मई 2021

कपिल देव अग्रवाल की अपील पर दवाओं पर मिलेगा दस प्रतिशत डिस्काउंट


मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की अपील पर दवा व्यापारी 10% डिस्काउंट पर कोरोना मरीज़ को दवा देंगे।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान से बात की कि वह दवा विक्रेताओं से अपील करें कि कोरोना महामारी के इस कठिन समय में कोरोना के मरीजों को दवाइयां 10% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराएं।

अध्यक्ष सुभाष चौहान ने अपने जनपद के काफी दवा विक्रेताओं से बात की, जिस पर जितने भी विक्रेताओं से बात की वे सभी इस सहयोग के लिए तुरन्त तैयार हो गए।एवं सभी दवा व्यापारियों ने मंत्री कपिल देव जी की इस अपील की प्रशंसा की।और आगे भी मंत्री कपिल देव जी को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान एवं महामंत्री संजय गुप्ता को अपने साथ लेकर शहर के कुछ मुख्य मेडिकल स्टोर्स शर्मा मेडिकल स्टोर, जनता मेडिकल स्टोर, सिंधी मेडिकल स्टोर, छाबड़ा मेडिकल स्टोर, उत्तरेज़ मेडिकल स्टोर पर पहुँचकर सभी से कोरोना महामारी की इस जंग में साथ देने की अपील की ।

साथ ही अध्यक्ष सुभाष चौहान ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी के द्वारा सी एम ओ को लखे गए पत्र की भी सराहना करते हुए जनता का हितैषी बताया जिसमें मन्त्री जी ने इस कोरोना आपदा के समय में सभी डॉक्टरों के द्वारा मरीज़ों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए बोला गया है।मन्त्री जी के पत्र के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल ब्लॉक स्तर पर भी मरीज़ों के ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिया है।

मन्त्री कपिल देव अग्रवाल जी की इस पहल की सभी दवा व्यापारियों के द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म


लखनऊ l कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में टीकाकरण चल रहा है। इस बीच योगी सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अपना एक फैसला वापस ले लिया है। अब 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए आधार और स्थाई निवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी। अब यूपी में निवास करने का कोई भी डॉक्यूमेंट देने पर टीकाकरण किया जाएगा। यूपी में अब स्थायी और अस्थायी रूप से रहने वाले सभी लोगों का टीकाकरण होगा।

इससे पहले सरकार ने सिर्फ यूपी वालों को वैक्सीनेशन लगाने का आदेश दिया था। नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर की तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया था कि बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के 18 से 44 साल के लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, इसके चलते यूपी के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में टीकाकरण का काम जारी है। प्रदेश के 18 जिलों में 18 साल से ऊपर वालों को टीका लगना शुरू हो गया है। 

प्रबुद्ध जनमंच की हेल्प डेस्क बनेगी मददगार


मुजफ्फरनगर । सामाजिक संस्था प्रबुद्ध जनमंच के अध्यक्ष निशांक जैन के प्रयास से कोविड मरीजों के लिए कोविड डेस्क  शुरू किया गया जिसमें विभिन्न डाक्टर्स से निःशुल्क परामर्श , घर पर निःशुल्क भोजन व्यवस्था , कंसंन्ट्रेटर बैंक, विभिन्न मैडिकल जांच पर 5०% छूट एवं घर पर  आक्सीजन लगाने के  लिए स्वास्थ्य  कर्मी का प्रबंध किया गया है , प्रुबुद्ध जनमंच ने पहले भी  करोना विशेषज्ञ डा० एम एल गर्ग एवं डा० अनुभव सिंघल से एक वर्चुअल सभा द्वारा लोगों को करोना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारीयां उपलब्ध कराई , जिसमें मंत्री श्री कपिल देब अग्रवाल सहित 100 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया , लोगों का मनोबल बढाने के लिए मनोचिकित्सक डा० अमन गुप्ता की वर्चुअल सभा आयोजित की , प्राकृतिक चिकित्सक् द्वारा प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाएं इस पर सभा आयोजित की  आगे भी लगातार करोना से लडने के लिए निरंतर काम करते रहेंगे जिसमें पिछड़ी कालोनियों में कोविड टैस्ट कैम्प , फ्री   सेनेटाईजर वितरण कार्यक्रम शीघ्र ही आयोजित करेंगे ! आप सभी के सहयोग की अपेक्ष है। 

आक्सीजन सिलेंडर लूटा, मरीज़ की मौत

 मेरठ l जिले में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के सामने एक सनसनीखेज वारदात हुई। इनोवा सवार युवकों ने बाइक सवार से ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिया। जिसके बाद ऑक्सीजन न मिलने से अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।



आपको बता दें कि कस्बा फलावदा निवासी युवक मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती है। उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा था। मरीज के परिजन अरुण कुमार अपने एक साथी संग ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बाइक से बुधवार दिन में अस्पताल लौट रहे थे। मेडिकल अस्पताल के सामने इनोवा कार सवार युवकों ने ओवरटेक करके बाइक रुकवा ली। बाइक सवार दोनों युवकों से ऑक्सीजन सिलेंडर लूटकर वह गढ़मुक्तेश्वर की तरफ भाग निकले। अरुण ने बाइक से कार का पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आए। उधर, ऑक्सीजन नहीं मिलने से अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो गई।

अरुण ने पहले कंट्रोल रूम को सूचना दी और फिर मेडिकल थाने पर पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वारदात के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। बताया जा रहा है कि पुलिस को इनोवा कार का नंबर मिल गया है। जिसके सहारे आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

देश में कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ा, मिले 3.62 लाख मरीज़,मौतों में भी कमी नहीं

 टीआर ब्यूरो l 

नई दिल्ली l भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। एक-दो दिन की कमी के बाद गुरुवार को एक बार फिर से देश में कोरोना वायरस के नए मामले 3.5 लाख के बेंचमार्क को पार कर गए हैं। देश में एक बार फिर से 24 घंटे में कोरोना के मामले 3.62 लाख से अधिक आए हैं। इसी दौरान कोविड से 4126 लोगों की मौतें भी हुई हैं। हालांकि, कल की तुलना में आज मौत का आंकड़ा थोड़ा कम है। मगर नए केस में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है l



स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज कोरोना वायरस के 362,406 नए केस मिले, जबकि इसी दौरान 4,126 लोगों की मौत हुई। देश में फिलहाल 3704099 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहीं 19382642 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि अभी भारत में जितने कोरोना केस और मौतें हो रही हैं, उसके सामने अमेरिका-ब्राजील जैसे देश काफी पीछे हैं। यानी भारत में अभी सबसे अधिक लोगों की मौतें हो रही हैं और नए केस भी मिल रहे हैं। देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं

बुधवार को भारत में बीते चौबीस घंटों के भीतर मौतों और कोरोना की जांच का रिकॉर्ड टूट गया था। देश में बुधवार को सबसे ज्यादा 4205 मरीजों की मौत हुई जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। साथ ही, एक दिन में रिकॉर्ड 19,83,804 जांचें हुईं। भारत में कोरोना की दूसरी लहर इतना कहर बरपा रही है कि एक दिन के भीतर हुई मौतों का रिकॉर्ड मात्र पांच दिन में टूट गया। भारत में सात मई को 4194 मरीजों की मौत हुई थी जो एक दिन में सर्वाधिक मौत का रिकॉर्ड था। अब बुधवार को देश में एक दिन के भीतर 4205 मौतें हुईं जिससे मौत का पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 13 मई 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 मई 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वितीया 14 मई प्रातः 05:38 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी 14 मई प्रातः 05:45 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*

⛅ *योग - अतिगण्ड रात्रि 12:51 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:14 से शाम 03:52 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:07* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समस्याओं के समाधान का बढिया उपाय* 🌷

 👉🏻 *कोई भी समस्या आये तो बड़ी ऊँगली (मध्यमा) और अँगूठा मिलाकर भ्रूमध्य के नीचे और तर्जनी ( अँगूठे के पासवाली पहली ऊँगली) ललाट पर लगा के शांत हो जायें | श्वास अंदर जाय तो ‘ॐ’ , बाहर आये तो ‘शांति’ – ऐसा कुछ समय तक करें | आपको समस्याओं का समाधान बढिया मिलेगा |*

🙏🏻 

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ससुराल मे कोई तकलीफ* 🌷

👩🏻 *किसी सुहागन बहन को ससुराल में कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल*

🙏🏻 *माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया,*

🙏🏻 *वैशाख शुक्ल तृतीया और*

🙏🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया*

*जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना का भोजन करें ….जरुर लाभ होगा…*

🙏🏻 *..ऐसा व्रत वशिष्ठ जी की पत्नी अरुंधती ने किया था…. ऐसा आहार नमक बिना का भोजन…. वशिष्ठ और अरुंधती का वैवाहिक जीवन इतना सुंदर था कि आज भी सप्त ऋषियों में से वशिष्ठ जी का तारा होता है , उनके साथ अरुंधती का तारा होता है…आज भी आकाश में रात को हम उन का दर्शन करते हैं …*

🙏🏻 *.शास्त्रों के अनुसार शादी होती तो उनका दर्शन करते हैं ….. जो जानकार पंडित होता है वो बोलता है…शादी के समय वर-वधु को अरुंधती का तारा दिखाया जाता है और प्रार्थना करते हैं कि , “जैसा वशिष्ठ जी और अरुंधती का साथ रहा ऐसा हम दोनों पति पत्नी का साथ रहेगा..” ऐसा नियम है….*

🙏🏻 *चन्द्रमा की पत्नी ने इस व्रत के द्वारा चन्द्रमा की यानी २७ पत्नियों में से प्रधान हुई….चन्द्रमा की पत्नी ने तृतीया के व्रत के द्वारा ही वो स्थान प्राप्त किया था…तो अगर किसी सुहागन बहन को कोई तकलीफ है तो ये व्रत करें ….उस दिन गाय को चंदन से तिलक करें … कुम-कुम का तिलक ख़ुद को भी करें उत्तर दिशा में मुख करके …. उस दिन गाय को भी रोटी गुड़ खिलाये॥*

🙏🏻 


📖 **

📒 **

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🍀🌹🌼💐🌸🌺🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा और आपको संभल कर चलने की जरूरत है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आज आप अपने भाई के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। सायं काल के समय यदि आस-पड़ोस में कोई वाद विवाद होता है, तो उसमें अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। कारोबार में आ रहे उतार-चढ़ाव को दूर करने के लिए आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को आज गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेगा। आज अचानक से आपके किसी छोटे काम के बन जाने से आपके भाग्य की रुकावटें दूर होगी और धन आने के रास्ते साफ और मजबूत होंगे, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी। आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। यदि आप अपने होने वाले जीवनसाथी को अभी तक अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिला पाए हैं, तो आज मिलवा सकते हैं। यदि आज साझेदारी मे व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो उसमें जीवनसाथी की सलाह की आवश्यकता होगी, जो आपके लिए कारगर साबित होगी

मिथुन

आज का दिन आपके लिए कुछ मिलाजुला रहेगा। आपका काम करने का तरीका नया है और इस तरीके से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। आज आप अपनी नई डील को फाइनल करने के लिए भी कुछ लोगों से मिलना जुलना कर सकते हैं। आज सायं काल के समय आपको अपना रुक हुआ धन कहीं से प्राप्त हो सकता है। सायंकाल के समय आपके घर मेहमान आगमन हो सकता है, जिसमें धन भी व्यय होगा। नौकरी में आज किसी ऐसी ही समस्या पर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आपके ऊपर आएगा, जिसका आपको लाभ मिल सकता है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए काफी भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपनी संतान के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए भी भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके बाद ही आप किसी निर्णय पर पहुंच पाएंगे। यदि आप किसी उद्योग संचालन का कार्य कर रहे हैं, तो छोटे कर्मचारी की गतिविधियों पर नजर रखना ना भूलें क्योंकि वह आज आराम के मूड में रहेंगे, लेकिन पैसों की हेरा-फेरी को लेकर आज आपको विशेष रूप से सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको कोई बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। परिवार में आज आपको किसी बड़े उत्तरदायित्व को निभाना पड़ सकता है, जिसमें जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास है। आज आपके उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आज आप अपने व्यापार के लिए भी कुछ नई नीतियों का निर्धारण कर सकते हैं। आज हर क्षेत्र में आपका वर्चस्व कायम रहेगा और लोग आपकी तारीफ करेंगे। राजनीतिक क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी। आज आपके मिलनसार स्वभाव के कारण अन्य व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी। ऑफिस में आज किसी महिला मित्र के सहयोग से आपको धन लाभ होता दिख रहा है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। ससुराल पक्ष से आज मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

कन्या 

आज का दिन आपका काफी व्यस्तता में गुजरेगा। आज आपके व्यापार में एक के बाद एक नई डील पर विचार-विमर्श हो सकता है, जिनमें से कुछ फाइनल होगी। यदि आप नौकरी में कार्यरत है, तो आपको कोई जिम्मेदारी भरा कार्य सौंपा जा सकता है, लेकिन आपको बिना किसी संघ का और विचार से अपने कर्तव्य में लगे रहना होगा, जिससे आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आज आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य भी पूरा हो सकता है, जिसके लिए आप किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ कठिनाई भरा रहेगा। आज सुबह से ही आपके चारों ओर का माहौल कुछ परेशानी जनक रहेगा। परिवार में भी कोई विवाद पनप सकता है, जिससे घर में अशांति रहेगी। व्यापार में आज आप कुछ नई डील फाइनल कर सकते हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे। आज आप अपनी संतान के विवाह में आ रही बांधा को दूर करने के लिए किसी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों के शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा निराशाजनक रह सकता है क्योंकि आज आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता देर से मिलेंगी, जिससे आप निराश हो सकते हैं। कई बार आप ना चाहते हुए भी ऐसे दौर में फंस जाते हैं। जहां से बाहर निकलना काफी मुश्किल होता है। कारोबार में कुछ ऐसी ही स्थिति रहेगी, जो आपको परेशान कर सकती है। यदि आज किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें क्योंकि उसे वापस करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आज यदि आपको अपने व्यापार के लिए कोई निर्णय लेना पड़े, तो उसे कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दें। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा।

धनु 

आज का दिन आपके कारोबार के लिए कुछ हल्का-फुल्का रहेगा, लेकिन आज आप भूल कर भी कहीं शेयर बाजार या फिर किसी अन्य सटटे में पैसा ना लगाएं, नहीं तो वह पैसा डूब सकता है और आप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यदि साझेदारी में कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। संतान के भविष्य से संबंधित आज कोई निर्णय लेना पड़ सकता है, लेकिन अपने दिल और दिमाग दोनों को खोल कर ही निर्णय लें। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा और आपके अंदर एनर्जी और उत्साह का संचार होगा। नौकरी में छुट्टी होने के बावजूद आज आपके सभी रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे। यदि आप अपने व्यापार में कर्मचारियों से प्यार से पेश आएंगे, तो आपको फायदा होगा और आपके कार्य का आउटपुट भी आपको ज्यादा मिलेगा। यदि आपका संपत्ति संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो आज आप उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं। सामाजिक कार्य में भी आपकी रुचि बढ़ी हुई दिखेगी जिसके लिए आप कुछ दान पुण्य भी करेंगे, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा, जिसके कारण आप कुछ थकान महसूस करेंगे, जिसमें आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने का आवश्यकता है और अगर यदि आपका मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा, तो आपको परेशान करने में कठिनाई कम होगी, नहीं तो आप अपने व्यवसाय व घर के लिए भी कुछ गलत निर्णय ले सकती हैं, व्यापार में आज कुछ नए नए आइडिया आएंगे, जिससे आप अपनी आय को बढ़ा सकें, लेकिन आपको आय व व्यय दोनों में संतुलन बना कर चलना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कई रास्ते में नजर आएंगे, लेकिन उसमें से कुछ गलत भी हो सकते हैं। आपको सही रास्ता निकालकर उस पर आगे बढ़ना होगा और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना है। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें हार या जीत हो सकती हैं। बेहतर यही होगा कि आप अपने मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ें, आपको सफलता प्राप्त होगी। आज आपके सहयोगी व आपका जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं। आपको अपनी बुद्धि से लिए गए निर्णय पर ही आगे बढना होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चां

बुधवार, 12 मई 2021

कोरोना काल में प्रदेश के 8 सीएमओ इधर से उधर

 


टीआर ब्यूरो l 

लखनऊ l प्रदेश सरकार ने बुधवार को आठ चिकित्सा अधिकारियों के तबादले कर दिये। यह तबादले प्रशासनिक आवश्यकताओं की वजह से किये गये हैं। बिजनौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सोनभद्र के जिला अस्पताल का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। मुरादाबाद के जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. विजय कुमार गोयल बिजनौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी होंगे।

हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.बृजेश राठौर को सहारनपुर मण्डल का संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पीलीभीत के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.चन्द्र मोहन चतुर्वेदी को हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बिजनौर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.ज्ञान चन्द्र को हाथरस का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।

बिजनौर के जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. अरुण कुमार बिजनौर के जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाए गए हैं। अलीगढ़ के पं.दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अद्वैत बहादुर सिंह एटा जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता बनाये गये हैं। अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा.शिव कुमार उपाध्याय को अलीगढ़ के ही पं.दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। 

नहीं दिखा चांद, ईद जुमे को

 


नई दिल्ली। फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने बताया कि, 'बुधवार को देशभर में कहीं भी ईद का चांद नजर नहीं आया है। इसलिए ईद का त्यौहार शुक्रवार 14 मई को मनाया जाएगा। यानी गुरुवार को 30वां रोजा होगा और शव्वाल (इस्लामी कलेंडर का 10वां माह) की पहली तारीख शुक्रवार को होगी। आपको बता दें कि शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है।

दूसरी ओर जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कहीं से भी चांद दिखने की कोई खबर नहीं है. अब ईद 14 मई शुक्रवार के दिन होगी और मैं आपको ईद की मुबारकबाद पेश करता हूं।

अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग की चेतावनी जारी

 टीआर ब्यूरो 

लखनऊ l मौसम विभाग के मुताबिक देश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर कई राज्यों में बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है l मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, केरल, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, असम, मेघालय और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है l वहीं इन राज्यों के कुछ इलाकों नें धूल भरी आंधी और बादल की गर्जना के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं l


इस्जेक हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड का इस महामारी की घड़ी में दिल से आभार : कुश पुरी

 मुजफ्फरनगर l आई.आई.ए सदस्य इकाई मैं० इस्जेक हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड (पूर्व में UP STEELS)ने मुजफ्फरनगर में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने हेतु एक 30 Cu Mt/ Hr का प्लांट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

कंपनी के प्रबंधक निदेशक आदित्य पुरी ने





वर्तमान परिस्थितियों में मुजफ्फरनगर की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सीएसआर फंड से ₹75 लाख के अनुदान की घोषणा की है। आई.आई.ए के (NCR) क्षेत्र के चेयरमैन कुश पुरी व चैप्टर चेयरमैन पंकज अग्रवाल द्वारा आदित्य पुरी का इस घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया है। यूपी स्टील के सीईओ दीपक कुमार व HR मैनेजर ए.के.सिंह ने आगे बताया कि इस्जेक हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग है और इस कठिन समय में जिला प्रशासन व सभी नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ी है और आगे भी इसी प्रकार अपना सहयोग देते रहेगी।

हर जरूरतमंद को मिले आक्सीजन : कपिलदेव अग्रवाल


मुजफ्फरनगर । जनपद मुज़फ्फरनगर में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने एक चिट्ठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO)महावीर सिंह फौजदार को लिखी है उसमें कहा गया कि संज्ञान में आया है कि आपके द्वारा कोरोना रोगियों के लिए केवल एमबीबीएस चिकित्सकों द्वारा ही एक निर्धारित प्रारूप पर ऑक्सीजन की मांग हेतु प्रमाण पत्र देकर ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जाने हेतु आदेशित किया गया है। इसके अलावा अन्य किसी पध्दति के चिकित्सकों को ऑक्सीजन नहीं दी जाएगी। अवगत है कि कोरोना संक्रमण गांव-गांव तक फैल गया है तथा हर गांव में छोटे कस्बों में एमबीबीएस डॉक्टर उपलब्ध ना होने के कारण  एमबीबीएस के अतिरिक्त बीएएमएस या आप द्वारा पंजीकृत जो (अधिकृत है) ऐसे सभी चिकित्सक गली-गली गांव-गांव अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। तथा कोविड गाइडलाइन के अनुरूप औषधि दे रहे हैं तथा प्राथमिक उपचार कर रहे हैं निश्चित रूप से उनकी यह सेवा इस महामारी में वरदान सिद्ध हो रही है। आपसे अपेक्षा है कि एमबीबीएस बीएएमएस सहित सभी पंजीकृत चिकित्सकों के परामर्श पर यथा संभव ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें तथा डॉक्टरो को इस बात की हिदायत दी जाए कि वे अनावश्यक रूप से ऑक्सीजन की संस्तुति ना करें


आपको बता दे मुजफ्फरनगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने एक आदेश जारी किया था कि अब एमबीबीएस डॉक्टरों के पर्चे पर ऑक्सीजन मिलने की बात कही गयी थी या मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर पंजीकृत चिकित्सको के द्वारा ही ऑक्सीजन की मांग की जा सकती है जिसके लिए निजी चिकित्सक को एक निर्धारित प्रारूप पर ऑक्सीजन की मांग के लिए प्रमाण पत्र देना होगा साथ ही चिकित्सा के द्वारा अपना (प्रिस्क्रिप्शन) पर्चा भी उपलब्ध कराया जाना था। जिसके बाद मरीज को ऑक्सीजन दी जानी थी उसी आदेश के बाद राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने CMO को चिट्ठी लिखी है। 

जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट लगाएंगे मेयर संजीव वालिया




सहारनपुर। नगर निगम जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगायेगा ताकि महानगर सहारनपुर के लोगों को आॅक्सीजन की किल्लत से न जूझना पडे़। इसके लिए नगर निगम द्वारा करीब दो करोड़ रुपये जिला अस्पताल को दिए जायेंगे। मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में 15 वें वित्त की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सहारनपुर नगर निगम प्रदेश का ऐसा पहला नगर निगम है जो अपने शहर के लोगों की जान जोखिम कम करने और सुविधा के लिए आॅक्सीजन प्लांट लगवा रहा है। प्लांट में उत्पादित आॅक्सीजन उपचार के दौरान लोगों को निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। नगर निगम की इस मानवीय पहल पर पार्षदों ने मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह की सराहना की है।

मेयर संजीव वालिया ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और आॅक्सीजन की कमी से जनजीवन पर छाये भीषण संकट को देखते हुए नगर निगम ने ये फैसला लिया कि 15 वे वित्त की निधि से जिला अस्पताल में एक आक्सीजन प्लांट लगवाया जायेगा। प्लांट में उत्पादित आॅक्सीजन उपचार के दौरान लोगों को निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिए जिला अस्पताल में जमीन देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सहारनपुर नगर निगम संभवतः प्रदेश का पहला नगर निगम है जिसने आॅक्सीजन प्लांट लगवाने की पहल की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्लांट के लग जाने से भविष्य में शहर के लोगों को प्राण वायु आॅक्सीजन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पडे़गा और सहारनपुर का कोई भी नागरिक आॅक्सीजन के अभाव में दम नहीं तोडे़गा।


मेयर वालिया ने कहा कि नगर निगम का प्रयास केवल सफाई और नाले-सड़क बनवाने तक सीमित नहीं रहा है। निगम द्वारा जनसुविधाओं को बढ़ाने, शहर को स्वस्थ और सुंदर सहारनपुर देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। संकट के समय में भी नगर निगम ने आगे आकर अपने दायित्व को संभाला है। मंगलवार को ही नगर निगम ने शेखुल हिन्द मेडिकल काॅलेज पिलखनी को निगम निधि से करीब 16 लाख रुपये की आरटीपीसीआर टेस्ट मशीन उपलब्घ करायी है जिससे कोरोना टेस्ट की क्षमता दोगुणी हो गयी है। उसी दिशा में एक और बड़ी पहल करते हुए नगर निगम ने जिला अस्पताल में ये आॅक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला लिया है।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि कल नगर निगम द्वारा मेडिकल काॅलेज को आरटीपीसीआर टेस्ट मशीन उपलब्ध कराना और अब आॅक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला इस बात का प्रमाण है कि नगर निगम अपने संकल्प को पूरा करने के लिए पिछले साल की तरह ही कोरोना की दूसरी लहर में भी कोराना योद्धा के रुप में काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि रोगियों को आईएमए के सहयोग से टेलीमेडिसिन के माध्यम से घर बैठे मुफ्त ईलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। राधा स्वामी सत्संग आश्रम के सहयोग से इस बार फिर जरुरतमंदों को भोजन पहुंचाने की सेवा शुरु की गयी है। इसके अलावा निगम के सफाई कर्मचारी अपनी जान हथेली पर रखकर सुबह पंाच बजे से सफाई, कूड़ा उठान, चूना व मेलाथियान छिड़काव से लेकर सैनेटाइजेशन व फाॅगिंग अभियान में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।

जिले में मिले कोरोना के 490 मरीज़, 4 की गई जान

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज 490 पॉजिटिव केस मिले हैं और 549 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, जनपद में आज कोरोना से 4 लोगो की जान भी गई हैं, अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6014 पहुंची


ककरोली थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक मामूली रूप से घायल

 मुजफ्फरनगर l आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से दो युवक मामूली रूप से घायल हो गए l


बताया जा रहा है कि ककरोली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद के दो युवकों को आकाशीय बिजली छूकर निकल गईl जिसमें दोनों युवक मामूली रूप से घायल हो गए l

आक्सीजन बैंक का राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । कोरोना संकट के बीच रोटरी क्लब ने जनमानस के लिए ऑक्सीजन बैंक खोला है। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने इसका  उद्घाटन किया। 

जनपद  में आज   रोटरी  क्लब  मुज़फ्फरनगर  मिडटाउन   द्वारा  Covid-19  की  इस  विषम  परिस्थितियो  में  एक  रोटरी ऑक्सीजन बैंक का लोकार्पण 21 A गुड़ मंडी मुज़फ्फरनगर  में  किया  गया।  जिसमे 4 मशीन क्लब की तरफ से है और  6 मशीन  रोटिरयन व रो  हर्ष पुरी, रो सुनील अग्रवाल, रो उमेश कुमार गोयल, रो आकाश बंसल, रो पंकज जैन , रो भुवनेश गुप्ता ने दी। उन्होंने  उन मशीनों को रोटरी ऑक्सीजन बैंक में देने का ऐलान करते हुए आश्वासन दिया है की जब भी किसी को जरूरत होगी तो वो सेवा में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल , शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री रहे। क्लब  अध्यक्ष  हर्ष  पुरी  ने  बताया  की  रोटरी  क्लब मुज़फरनगर  मिडटाउन  समाज  के  क्षेत्र  में  ऐसे  भी  कार्य  करता  रहेगा । वरिष्ठ  रो  सुनील  अग्रवाल   ने  बताया  की  क्लब ने पिछले साल Covid-19 की इन परिस्थितियों में राशन और भोजन  वितरित किया था और इस बार क्लब ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर  दे रही है I  इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो उमेश  गोयल , रो आकाश बंसल , रो सुनील अग्रवाल है। इस  कार्यक्रम सफल बनाने में  विशेष  रो संजीव कमल , रो सचिन अग्रवाल , रो संजय CA, रो पराग गोयल , रो अनुराग जैन , रो सुशील अग्रवाल , रो सचिन बिंदल , रो दीपक अग्रवाल , रो संदीप संगल, रो आकाश गर्ग, रो शैलेश कुच्छल , रो राजेश जैन , रो प्रगति CA, रो राज कुमार गोयल , रो श्रवण गर्ग , रो अंकित मित्तल CA, रो सौरभ , रो सचिन सिंघल , रो विपुल भटनागर , रो मनीष भाटिया , रो अनुज अग्रवाल , रो प्रशांत कुमार , रो प्रतीक भाटिया , रो अलोक गोयल व  समस्त  रोटरी  क्लब  मिडटाउन  परिवार रहा  है। क्लब  सचिव  रो  प्रगति  कुमार   जी  ने   आने  वाले  सभी  रोटेरियन का  आभार  व्यक्त किया।

इसके लिए Covid-19 के Patient को  क्लब की निम्न प्रक्रिया को पूरा करना होगा जो इस प्रकार है:-

 Requirements:

1. Aadhar Card of Patient

2. Covid Report of Patient

3. Name, Address & Phone Number of attendant.

4. 200/- Per Day  rent for first 3 days.

5. 500 per day rent for 4th & 5th  day

7. Security deposit of 20000/-

 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के लिये आप निम्न रोटेरियन साथियो से संपर्क कर सकते है

1. सुनील अग्रवाल (9319213677)

2. आकाश बंसल (9837084659)

3. उमेश कुमार गोयल (9837078500)

4. हर्ष पुरी (9837636984)

5. प्रगति कुमार (9837073628)

जिला परिषद मेडिकल मार्केट में ओवररेटिंग की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट का छापा




मुजफ्फरनगर l शहर में स्थित जिला परिषद मार्केट में लगातार प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी ओवररेटिंग का खेल चल रहा है वही आज जिला परिषद स्थित मेडिकल मार्केट में टॉप सर्जिकल के यहां ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और सर्जिकल के सामानों की जांच पड़ताल कर उनके रेट मेडिकल स्टोर से जाने और उन्हें कड़ी हिदायत दी कि अगर ओवरेटिंग करते हुए किसी भी सामान पर शिकायत अगर मिली और दोबारा ऑवरेटिंग की तो आप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी वही मेडिकल मार्किट में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह कालाबाजारी व ओवर रेटिंग की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई दुकानदारों के खिलाफ कर रहे हैं लेकिन वही दुकानदार भी ओवर रेटिंग व कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं आज भी इसी कड़ी में ओवर रेटिंग कि शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने जिला परिषद मार्केट में छापा मारा ओर ड्रग इंस्पेक्टर को टॉप सर्जिकल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए जिससे मार्किट में हड़कम्प मच गया



एक कोविड सेंटर में आग, दूसरे में आक्सीजन की कमी से 26 लोगों की मौत


नई दिल्ली। गुजरात के भावनगर में एक कोविड केयर सेंटर में बुधवार सुबह आग लग गई, जिसके बाद 61 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग को तुरंत बुझा दिया गया। 

गोवा के GMCH में 26 कोविड मरीजों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई में कमी के कारण हो गई। 

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि मंगलवार रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच जीएमसीएच में 26 कोविड मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सोमवार को GMCH में 1200 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी, लेकिन सिर्फ 400 की सप्लाई की गई, जिसके कारण ऑक्सीजन की कमी हुई।

आज का पंचांग और राशिफल 12 मई 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 12 मई  2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा 13 मई रात्रि 03:05 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका 13 मई रात्रि 02:40 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - शोभन रात्रि 11:48 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:35 से दोपहर 02:13 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:03* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:07* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अक्षय फलदायी “अक्षय तृतीया”* 🌷

➡ *14 मई 2021 शुक्रवार को अक्षय तृतीया है ।*

🙏🏻 *वैशाख शुक्ल तृतीया की महिमा मत्स्य, स्कंद, भविष्य, नारद पुराणों व महाभारत आदि ग्रंथो में है । इस दिन किये गये पुण्यकर्म अक्षय (जिसका  क्षय न हो) व अनंत फलदायी होते हैं, अत: इसे 'अक्षय तृतीया' कहते है । यह सर्व सौभाग्यप्रद है ।*

🙏🏻 *यह युगादि तिथि यानी सतयुग व त्रेतायुग की प्रारम्भ तिथि है । श्रीविष्णु का नर-नारायण, हयग्रीव और परशुरामजी के रूप में अवतरण व महाभारत युद्ध का अंत इसी तिथि को हुआ था ।*

👉🏻 *इस दिन बिना कोई शुभ मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य प्रारम्भ या सम्पन्न किया जा सकता है । जैसे - विवाह, गृह - प्रवेश या वस्त्र -आभूषण, घर, वाहन, भूखंड आदि की खरीददारी, कृषिकार्य का प्रारम्भ आदि सुख-समृद्धि प्रदायक है ।*

🌷 *प्रात:स्नान, पूजन, हवन का महत्त्व* 🌷

🙏🏻 *इस दिन गंगा-स्नान करने से सारे तीर्थ करने का फल मिलता है । गंगाजी का सुमिरन एवं जल में आवाहन करके ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान तो सभी कर सकते है । स्नान के पश्चात् प्रार्थना करें :*

🌷 *माधवे मेषगे भानौं मुरारे मधुसुदन ।*

*प्रात: स्नानेन में नाथ फलद: पापहा भव ॥*

🙏🏻 *'हे मुरारे ! हे मधुसुदन ! वैशाख मास में मेष के सूर्य में हे नाथ ! इस प्रात: स्नान से मुझे फल देनेवाले हो जाओ और पापों का नाश करों ।'*

👉🏻 *सप्तधान्य उबटन व गोझरण मिश्रित जल से स्नान पुण्यदायी है । पुष्प, धूप-दीप, चंदनम अक्षत (साबुत चावल) आदि से लक्ष्मी-नारायण का पूजन व अक्षत से हवन अक्षय फलदायी है ।*

🌷 *जप, उपवास व दान का महत्त्व* 🌷

🙏🏻 *इस दिन किया गया उपवास, जप, ध्यान, स्वाध्याय भी अक्षय फलदायी होता है । एक बार हल्का  भोजन करके भी उपवास कर सकते है । 'भविष्य पुराण' में आता है कि इस दिन दिया गया दान अक्षय हो जाता है । इस दिन पानी के घड़े, पंखे, (खांड के लड्डू), पादत्राण (जूते-चप्पल), छाता, जौ, गेहूँ, चावल, गौ, वस्त्र आदि का दान पुण्यदायी है । परंतु दान सुपात्र को ही देना चाहिए ।*

🌷 *पितृ-तर्पण का महत्त्व व विधि* 🌷

🙏🏻 *इस दिन पितृ-तर्पण करना अक्षय फलदायी है । पितरों के तृप्त होने पर घर में  सुख-शांति-समृद्धि व दिव्य संताने आती है ।*

💥 *विधि : इस दिन तिल एवं अक्षत लेकर  र्विष्णु एवं ब्रम्हाजी को तत्त्वरूप से पधारने की प्रार्थना करें । फिर पूर्वजों का मानसिक आवाहन कर उनके चरणों में तिल, अक्षत व जल अर्पित करने की भावना करते हुए धीरे से सामग्री किसी पात्र में छोड़ दें तथा भगवान दत्तात्रेय, ब्रम्हाजी व विष्णुजी से पूर्वजों की सदगति हेतु प्रार्थना करें ।*

🌷 *आशीर्वाद पाने का दिन* 🌷

🙏🏻 *इस दिन माता-पिता, गुरुजनों की सेवा कर उनकी विशेष प्रसन्नता, संतुष्टि व आशीर्वाद प्राप्त करें । इसका फल भी अक्षय होता है ।*

🌷 *अक्षय तृतीया का तात्त्विक संदेश* 🌷

🙏🏻 *'अक्षय' यानी जिसका कभी नाश न हो । शरीर एवं संसार की समस्त वस्तुएँ नाशवान है, अविनाशी तो केवल परमात्मा ही है । यह दिन हमें आत्म विवेचन की प्रेरणा देता है । अक्षय आत्मतत्त्व पर दृष्टी रखने का दृष्टिकोण देता है । महापुरुषों व धर्म के प्रति हमारी श्रद्धा और परमात्म प्राप्ति का हमारा संकल्प अटूट व अक्षय हो - यही अक्षय तृतीया का संदेश मान सकते हो ।*

🙏🏻 *-

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अक्षय तृतीया* 🌷

🙏🏻 *'अक्षय' शब्द का मतलब है- जिसका क्षय या नाश न हो। इस दिन किया हुआ जप, तप, ज्ञान तथा दान अक्षय फल देने वाला होता है अतः इसे 'अक्षय तृतीया' कहते हैं। भविष्यपुराण, मत्स्यपुराण, पद्मपुराण, विष्णुधर्मोत्तर पुराण, स्कन्दपुराण में इस तिथि का विशेष उल्लेख है। इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका बड़ा ही श्रेष्ठ फल मिलता है। इस दिन सभी देवताओं व पित्तरों का पूजन किया जाता है। पित्तरों का श्राद्ध कर धर्मघट दान किए जाने का उल्लेख शास्त्रों में है। वैशाख मास भगवान विष्णु को अतिप्रिय है अतः विशेषतः विष्णु जी की पूजा करें।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार, जो मनुष्य अक्षय तृतीया को सूर्योदय काल में प्रातः स्नान करते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करके कथा सुनते हैं, वे मोक्ष के भागी होते हैं। जो उस दिन मधुसूदन की प्रसन्नता के लिए दान करते हैं, उनका वह पुण्यकर्म भगवान की आज्ञा से अक्षय फल देता है।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण के मध्यमपर्व में कहा गया है वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया में गंगाजी में स्नान करनेवाला सब पापों से मुक्त हो जाता है | वैशाख मास की तृतीया स्वाती नक्षत्र और माघ की तृतीया रोहिणीयुक्त हो तथा आश्विन तृतीया वृषराशि से युक्त हो तो उसमें जो भी दान दिया जाता है, वह अक्षय होता है | विशेषरूप से इनमें हविष्यान्न एवं मोदक देनेसे अधिक लाभ होता है तथा गुड़ और कर्पूर से युक्त जलदान करनेवाले की विद्वान् पुरुष अधिक प्रंशसा करते हैं, वह मनुष्य ब्रह्मलोक में पूजित होता है | यदि बुधवार और श्रवण से युक्त तृतीया हो तो उसमें स्नान और उपवास करनेसे अनंत फल प्राप्त होता हैं |*

🌷 *अस्यां तिथौ क्षयमुर्पति हुतं न दत्तं ।*

 *तेनाक्षयेति कथिता मुनिभिस्तृतीया ।*

*उद्दिश्य दैवतपितृन्क्रियते मनुष्यै: ।*

 *तत् च अक्षयं भवति भारत सर्वमेव ।। – मदनरत्न*

🙏🏻 *अर्थ : भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठरसे कहते हैं, हे राजन इस तिथि पर किए गए दान व हवन का क्षय नहीं होता है; इसलिए हमारे ऋषि-मुनियोंने इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहा है । इस तिथि पर भगवानकी कृपादृष्टि पाने एवं पितरोंकी गतिके लिए की गई विधियां अक्षय-अविनाशी होती हैं ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व, अध्याय 21* 🌷

🙏🏻 *वैशाखे मासि राजेन्द्र तृतीया चन्दनस्य च ।वारिणा तुष्यते वेधा मोदकैर्भीम एव हि । ।दानात्तु चन्दनस्येह कञ्जजो नात्र संशयः । । यात्वेषा कुरुशार्दूल वैशाखे मासि वै तिथिः ।तृतीया साऽक्षया लोके गीर्वाणैरभिनन्दिता । । आगतेयं महाबाहो भूरि चन्द्रं वसुव्रता ।कलधौतं तथान्नं च घृतं चापि विशेषतः । ।यद्यद्दत्तं त्वक्षयं स्यात्तेनेयमक्षया स्मृता । । यत्किञ्चिद्दीयते दानं स्वल्पं वा यदि वा बहु ।तत्सर्वमक्षयं स्याद्वै तेनेयमक्षया स्मृता । ।योऽस्यां ददाति करकन्वारिबीजसमन्वितान् ।स याति पुरुषो वीर लोकं वै हेममालिनः । ।इत्येषा कथिता वीर तृतीया तिथिरुत्तमा ।यामुपोष्य नरो राजन्नृद्धिं वृद्धिं श्रियं भजेत् । ।*

🙏🏻 *अर्थ : वैशाख मास की तृतीया को चन्दनमिश्रित जल तथा मोदक के दान से ब्रह्मा तथा सभी देवता प्रसन्न होते हैं | देवताओं ने वैशाख मास की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा है | इस दिन अन्न-वस्त्र-भोजन-सुवर्ण और जल आदि का दान करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है | इसी तृतीया के दिन जो कुछ भी दान किया जाता है वह अक्षय हो जाता है और दान देनेवाला सूर्यलोक को प्राप्त करता है | इस तिथि को जो उपवास करता है वह ऋद्धि-वृद्धि और श्री से सम्पन्न हो जाता है |*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप घर के किसी सदस्य या संतान की किसी बात से दुखी हो सकते हैं और हो सकता है कि आपकी प्रेमिका व जीवन साथी भी आपको आज कोई ऐसी बात बोल दे, जिससे आपका मन दुखी हो, लेकिन व्यवसाय की उन्नति देखकर आपका मन खुशी होगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने कार्यालय में कुछ कठिन व्यवहार अपनाना होगा, नहीं तो आपके जूनियर्स आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। संतान की तरक्की देख के आज मन में प्रसन्नता रहेगी।

वृष 

आजकल आपके लिए कुछ निर्णय महत्वपूर्ण रह सकता है। आप आज अपने घर परिवार में किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। यदि आज ऐसा हो, तो उसमें अपने परिवार के बुजुर्गों से सलाह अवश्य लें। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। यदि लंबे समय से आपसे कुछ कार्य रुके हुए थे, तो पूरे हो सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी, जिससे  लोग आपसे मित्रता रखने की कोशिश करेंगे और आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। आज आप अपने पड़ोसी की मदद के लिए आगे आएंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन हो सकता है, उसके लिए आपको अपने अधिकारियों को प्रसन्न रखना होगा। समाज में लोगों के बीच आज आपको मान सम्मान प्राप्त हो सकता है। आज आपको किसी जरूरी कार्य पर धन खर्च करना पड़ सकता है। आज आप खरीदारी करने आप परिवार के साथ बाहर जा सकते हैं। विदेशों से व्यापार कर रहे लोग को आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा। आज आप थोड़ा परेशान रहेंगे, इससे आपका किसी काम में मन नही लगेगा। आपको किसी बात से निराश होने की आवश्यकता नहीं है। प्रेम जीवन में आज नयी ऊर्जा का संचार होगा। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में आज कमी आ सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो तुरंत डाक्टर से परामर्श अवश्य लें, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। आज दोपहर के बाद आप एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे, जिससे आप अपने सभी रूके हुए कार्यों को पूरा करेंगे। यदि ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आप परेशान हो सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए सम्मान प्राप्ति का रहेगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आपका कोई सरकारी कार्य रहे लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है और संतान के भविष्य से संबंधित फैसला आज आप ले सकते हैं। यदि आज किसी संपत्ति में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों को आज गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को आज उधार देना पड़े, तो सोच समझ करें क्योंकि उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा और आपका मूड भी अच्छा रहेगा। यदि आज आप कोई लोन लेना चाहते हैं, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आज आप अपने व्यापार के लिए कुछ पास व दूर की यात्राएं भी कर सकते हैं। यदि संतान के विवाह मे कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी। उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। यदि आज आप कोई नई संपत्ति मकान दुकान आदित्य खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। नौकरी में आज आपके शत्रु आपकी तरक्की देखकर कुछ जलन महसूस करेंगे, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

तुला 

आज का दिन आपके कार्यों के लिए अनुकूल मालूम होता दिख रहा है। विद्यार्थियों को परीक्षा में आज उत्तम सफलता प्राप्त हो सकती है। ससुराल पक्ष से भी आज धन लाभ होता दिख रहा है। आज आपकी माताजी से आपकी कुछ बहसबाजी हो सकती है। व्यवसाय या कारोबार से संबंधित कोई लिखा पड़ी करनी पड़े, तो उसके जरूरी दस्तावेज अवश्य चेक करें। बिजनेस कर रहे लोगों को आज अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। भाई बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। जीवन साथी के लिए आज कोई उपहार खरीद सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप किसी मंगलिक कार्यक्रम मे सम्मिलित हो सकते हैं।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए संभल कर चलने का होगा क्योंकि आज सुबह से ही आपके कार्यों को बिगाड़ने का हर संभव प्रयास करेंगे। आज कोई कार्य आपकी सोच के विपरीत हो सकता है। कोई व्यक्ति जिस पर आप भरोसा करते हैं, वह आपको धोखा दे सकता है। विदेश में व्यापार कर रहे, जातकों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। संतान को अच्छे कार्य करते देख आज मन में प्रसन्नता रहेगी। दान-पुण्य के कार्यों पर भी आज आप कुछ धन व्यय करेंगे। अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए कुछ मुश्किलें भरा हो सकता है। आज आपके कुछ कार्य बिगड़ने से आपकी निराशा बढ़ सकती है। व्यर्थ के डर की आशंका से आपका मन अशांत रहेगा। यदि किसी कार्य में निवेश करना पडे, तो सोच विचार कर करें। नौकरी करने वाले जातकों को आज कुछ तनाव महसूस होगा, जिससे वह अपने क्रोध पर काबू रखने में नाकामयाब रहेंगे। यदि ऐसा हुआ, तो आपके अधिकारी आज आपसे नाराज हो सकते हैं। व्यापार में आज दिन भर लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप परिवार के सदस्यों की आवश्यकता की पूर्ति करने में सफल रहेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए कुछ मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज का दिन में कुछ जानकारी हासिल करने वाला रहेगा, जो आपकी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने वाला होगा। किसी बड़े लाभ की आशा में आज दिन सार्थक नजर आएगा। राजनीतिक कार्यों में भी आज बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा के लिए जा सकते हैं। भाई बहन के विवाह में आ रही बांधा आज दूर होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं।

कुंभ

आज का दिन आप की उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा और आपके व्यापार में यदि कोई डील लटकी थी, तो आज पूरी हो सकती है। आज आपकी माता जी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है। परिवार में आज कोई विवाद पनप सकता है, जिससे मानसिक कष्ट का अनुभव होगा। आज आपके कार्यक्षेत्र में लोगों का आना जाना रहा है। इस बीच कुछ अपने ही आपकी चिंता को बढ़ा सकते हैं। आज आप कुछ आपको सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, इसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे। सायंकाल का समय आप आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आप आज संतान को किसी प्रतियोगिता में भाग दिलाने के लिए भाग-दौड़ करेंगे, जिसे सायंकाल के समय आपको थोडी थकान महसूस हो सकती है। आज दोपहर तक बहुत से काम एक साथ आपके सामने आएंगे, लेकिन आपको कुछ जरूरी कामों को पूरा करना होगा, नहीं तो वह भी अधूरे रह जाएंगे। आज आप अपने व्यापार के लिए किसी वरिष्ठ सदस्यों से सलाह ले सकते हैं, जो आपके व्यापार के लिए उत्तम रहेगी। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

मंगलवार, 11 मई 2021

यूपी टेट की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित

प्रयागराज l देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है।

राज्य में टीईटी 2020 परीक्षा कराए जाने के संबंध


में 15-03-2021 को परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया था l जिसे अब तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा का विज्ञापन 11 मई 2021 को यानी आज जारी किया जाना था l लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का नोटिस नहीं जारी हो सका। इस परीक्षा के लिए 18 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने थे और परीक्षा 25 जुलाई 2021 को दो पालियों में होने के लिए तय थी।

सेवा भारती के तत्वाधान में स्वंय सेवक संघ ने किया सैनिटाइजेशन

 मुजफ्फरनगर l राष्ट्रीयस्वंयसेवक संघ सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है प्रत्येक स्वयंसेवक किसी भी आपात स्तिथी में निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटता l इसी कड़ी में सेवा भारती के तत्वाधान में नयी मंडी पटेल शाखा के स्वंयसेवक मंडी क्षेत्र मे एक हैंड स्प्रे मशीन के द्वारा पिछले 10 दिनो से छोटी छोटी गलियों में घर घर जा कर सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे है, इसी कड़ी में आज मुज़फ़्फ़रनगर रेलवे स्टेशन को सेनेटाइज़ किया गया l इस कोरोना मुक्ती अभियान मे संघ के कार्यकर्ता रोहित सिंघल, लक्ष्य भाटिया जी, अमित जी, संजय जी, राघव जी सभी कार्यकर्ता सेवा कार्य मे


लगे है

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...