बुधवार, 12 मई 2021

एक कोविड सेंटर में आग, दूसरे में आक्सीजन की कमी से 26 लोगों की मौत


नई दिल्ली। गुजरात के भावनगर में एक कोविड केयर सेंटर में बुधवार सुबह आग लग गई, जिसके बाद 61 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग को तुरंत बुझा दिया गया। 

गोवा के GMCH में 26 कोविड मरीजों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई में कमी के कारण हो गई। 

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि मंगलवार रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच जीएमसीएच में 26 कोविड मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सोमवार को GMCH में 1200 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी, लेकिन सिर्फ 400 की सप्लाई की गई, जिसके कारण ऑक्सीजन की कमी हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...