बुधवार, 12 मई 2021

इस्जेक हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड का इस महामारी की घड़ी में दिल से आभार : कुश पुरी

 मुजफ्फरनगर l आई.आई.ए सदस्य इकाई मैं० इस्जेक हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड (पूर्व में UP STEELS)ने मुजफ्फरनगर में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने हेतु एक 30 Cu Mt/ Hr का प्लांट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

कंपनी के प्रबंधक निदेशक आदित्य पुरी ने





वर्तमान परिस्थितियों में मुजफ्फरनगर की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सीएसआर फंड से ₹75 लाख के अनुदान की घोषणा की है। आई.आई.ए के (NCR) क्षेत्र के चेयरमैन कुश पुरी व चैप्टर चेयरमैन पंकज अग्रवाल द्वारा आदित्य पुरी का इस घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया है। यूपी स्टील के सीईओ दीपक कुमार व HR मैनेजर ए.के.सिंह ने आगे बताया कि इस्जेक हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग है और इस कठिन समय में जिला प्रशासन व सभी नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ी है और आगे भी इसी प्रकार अपना सहयोग देते रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...