गुरुवार, 13 मई 2021

प्रबुद्ध जनमंच की हेल्प डेस्क बनेगी मददगार


मुजफ्फरनगर । सामाजिक संस्था प्रबुद्ध जनमंच के अध्यक्ष निशांक जैन के प्रयास से कोविड मरीजों के लिए कोविड डेस्क  शुरू किया गया जिसमें विभिन्न डाक्टर्स से निःशुल्क परामर्श , घर पर निःशुल्क भोजन व्यवस्था , कंसंन्ट्रेटर बैंक, विभिन्न मैडिकल जांच पर 5०% छूट एवं घर पर  आक्सीजन लगाने के  लिए स्वास्थ्य  कर्मी का प्रबंध किया गया है , प्रुबुद्ध जनमंच ने पहले भी  करोना विशेषज्ञ डा० एम एल गर्ग एवं डा० अनुभव सिंघल से एक वर्चुअल सभा द्वारा लोगों को करोना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारीयां उपलब्ध कराई , जिसमें मंत्री श्री कपिल देब अग्रवाल सहित 100 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया , लोगों का मनोबल बढाने के लिए मनोचिकित्सक डा० अमन गुप्ता की वर्चुअल सभा आयोजित की , प्राकृतिक चिकित्सक् द्वारा प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाएं इस पर सभा आयोजित की  आगे भी लगातार करोना से लडने के लिए निरंतर काम करते रहेंगे जिसमें पिछड़ी कालोनियों में कोविड टैस्ट कैम्प , फ्री   सेनेटाईजर वितरण कार्यक्रम शीघ्र ही आयोजित करेंगे ! आप सभी के सहयोग की अपेक्ष है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...