रविवार, 9 मई 2021

कोरोना कर्फ्यू को लेकर डीएम ने जारी किए दिशा-निर्देश


मुजफ्फरनगर । 17 मई की प्रातः 07ः00 बजे तक जनपद में कोरोना कफ्र्यू लागू लागू होने के बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे ने विस्तारित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 827/2021-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 09 मई 2021 के अन्तर्गत पूर्व में दिनांक 10 मई, 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कर्फ्यू को दिनांक 17 मई की प्रातः 07.00 बजे तक लागू रखें जाने के निर्देश दिए गए है।

अतः उक्त के अनुपालन में इस कार्यालय के आदेश संख्या 1654/जे0ए0-2021 दिनांक 05.05.2021 के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 10 मई, 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कर्फ्यू को दिनांक 17.05.2021 की प्रातः 07.00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया जाता है।

इस कार्यालय द्वारा निर्गत आदेशों में उल्लिखित अन्य प्रतिबन्ध/छूट यथावत रहेगे। किसी व्यक्ति द्वारा उपर्युक्त निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं आपदा प्रबन्ध अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

जिले में आज फिर कोरोना के719 मामले मिले


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर 719 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । आज तीन लोगों की मौत हो गई। आज 1447 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 



DATE--09-05-2021

------------------

TOTAL RESULT RECVD 489

TOTAL NEGATIVE 67

TOTAL RTPCR POSITIVE 422

TOTAL ANTIGEN POSITIVE 189

PVT LAB POSITIVE 107

TOTAL POSITIVE CASE 719

TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE 24463

TOTAL DISCHARGE 1447

TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE  18623

TOTAL DEATH-3

CUMMULATIVE DEATH- 202

TOTAL ACTIVE CASE--5638

मुर्दों के कफन चुरा कर बेचने वाला गिरोह दबोचा


बागपत । पुलिस ने  शमशान घाट व कब्रिस्तान से कफन व वस्त्र चोरी कर बाजार में बेचने वाले गिरोह का  भंडाफोड़ कर सात अपराधी चोरी किये कफन व वस्त्रों सहित गिरफ्तार किए हैं। 

 गिरफ्तार अभियुक्त हैं - 

1-प्रवीण कुमार जैन पुत्र श्रीपाल जैन निवासी नई मण्डी कस्बा व थाना बडौत 

जनपद बागपत।

2-आशीष उर्फ उदित जैन पुत्र प्रवीण जैन निवासी नई मण्डी कस्बा व थाना 

बडौत जनपद बागपत।

3-श्रवण शर्मा पुत्र राममोहन शर्मा निवासी ग्राम षबगा थाना छपरौली जनपद 

बागपत।

4-ऋषभ जैन पुत्र अरविन्द जैन निवासी पटटी ॐ चौधरान कस्बा व थाना बडौत 

जनपद बागपत।

5-राजू पुत्र ईष्वर निवासी फूंस वाली मस्जिद के पीछे कस्बा व थाना बडौत 

जनपद बागपत। 

6-बबलू पुत्र वेदप्रकाश निवासी गली न0-3 गुराना रोड कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत।

7-शाहरूख पुत्र मुबिन निवासी फूंस वाली मस्जिद के पीछे कस्बा व थाना 

बडौत जनपद बागपत।

 *बरामदगी का विवरण-* 

● सफेद व पीली चादर 520

● कुर्ता 127

● सफेद कमीज 140

● धोती सफेद 34 

● गर्म शाल रंगीन 12 

● धोती महिला रंग बिरंगी 52

● रिबन के पैकेट 03

● रिबन ग्वालियर 158

● टेप कटर 01 

● ग्वालियर कम्पनी के स्टीकर 112

स्व चौधरी अजित सिंह की आत्मा की शांति के लिए होगा गायत्री पाठ


मुजफ्फरनगर । रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान रहनुमा चौ अजित सिंह जी के आकस्मिक निधन के उपरांत आत्मा की शांति हेतु पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड पर कल दिनांक 10 मई से ब्राह्मणों द्वारा सवा लाख गायत्री मंत्र जाप प्रारम्भ किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अजित राठी ने बताया कि चौ साहब की आत्मा की शांति हेतु गायत्री मंत्र जाप के संकल्प को वह स्वयम लेकर प्रारम्भ कर 18 तारीख तक मंत्र जाप चलेगा और 18 तारीख को पार्टी कार्यालय पर ही प्रातः 9 बजे हवन यज्ञ उपरांत शोक सभा आयोजित की जाएगी जिसमें सभी चौ साहब के चाहने वाले उनको श्रदासुमन अर्पित करेंगे!

मैं हूं ना- कहकर अंजू अग्रवाल ने ई रिक्शा संभाल ली


मुजफ्फरनगर । चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल ने आज ई-रिक्शा की कमान संभाली और खुद ड्राइविंग व सैनिटाइज कर जनता को दिया मैसेज आप घरों पर रहें आपकी सेफ्टी के लिए मैं सड़क पर हूं ना। 

पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल निरंतर कोरोना महामारी में सजगता के साथ अपनी सभासदगन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पावर स्प्रे सैनिटाइजर नगरीय क्षेत्र में कार्य में युद्ध स्तर पर लगी हुई है lवार्ड संख्या 38 अमित बॉबी एवं वार्ड संख्या 41 श्रीमती मनीषा तायल मान्य सभासदगन के वार्डों में लोहिया बाजार, अबूपूरा मैं अंजू अग्रवाल के द्वारा खुद ई रिक्शा चलाकर पावर स्प्रे सैनिटाइजर का कार्य किया। 

गया। इसके पश्चात वार्ड संख्या 30  सलेक चंद वार्ड संख्या 26 ओम सिंह सभासद गण के वार्ड में मोहल्ला जनकपुरी तथा वार्ड संख्या 8 मोहम्मद आबिद अली सभासद के वार्ड में अध्यक्ष महोदय द्वारा पावर सैनिटाइजर का कार्य कराते हुए निरीक्षण किया गया lबाद में डाकघर हनुमान मंदिर से झांसी की रानी की ओर मैनुअली कराए गए नाले सफाई का निरीक्षण भी किया गया l इस अवसर पर श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा उन पालिका के उन अधिकारियों को भी चेताया जो कोरोना काल में सुस्त हो रहे हैं तथा जनहित के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं। निरीक्षण में पृथक प्रथक स्थान पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के साथ अमित बॉबी रोहित तlयल, सलेक चंद मोहम्मद आबिद अली  सभासदगण के अलावा डॉक्टर संजीव कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षक, नदीम खान सुपरवाइजर,स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे l

गांधी काॅलोनी हाउसिंग सोसायटी की बड़ी भोजन सेवा जारी


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी मुजफ्फरनगर द्वारा गांधी कॉलोनी मुज़्फरनगर में कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवार को शुद्ध सात्विक भोजन  घर तक सुबह 1.00 बजे एवं शाम 7.00 बजे तक  पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

अतः आपके आसपास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से ग्रसित हो एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हो हमें सुचित करें ताकि उनको इस सेवा कार्य का पूर्णतः लाभ प्राप्त हो। किसी जरूरतमंद मरीज के परिजन को कोई कष्ट न हो और हमारी सेवा एवं सभी की शुभकामना से मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ ले सके । 


*भोजन बुकिंग का समय*

सुबह का भोजन- 10 बजे तक

शाम का भोजन- दोपहर 3 बजे तक

 

*सम्पर्क सूत्र* ।            पवन छाबड़ा 9897321319

*नगर के  ग्रुप में ही फॉरवर्ड करें ताकि  जरूरतमंद तक खबर पहुच जाए!!*

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन प्लांट का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए और जनता की सेवा करने मै एक कदम और बड़ा उठाया गया है l 




केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान और वरिष्ठ सपा नेता और मेडिकल कालेज मुजफ्फरनगर के डायरेक्टर गौरव स्वरूप के संयुक्त प्रयासों से नया ऑक्सीजन का प्लांट मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में चालू हो गया है।

इसके लिए बधाई।

लिंडे कंपनी के द्वारा इस ऑक्सीजन प्लांट को इतने कम समय मै निर्मित किया गया है l

यूपी में 17 मई तक बढा कोरोना कर्फ्यू


 लखनऊ.  कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू  को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है. 
इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी. आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी. बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी. दरअसल, पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद उपजे संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन का असल मकसद तभी कामयाब होगा जब कोविड प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से कराया जाएगा. रविवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया.

श्री शुकदेव आश्रम के द्वार बीस. मई तक बंद


मुजफ्फरनगर । वैश्विक महामारी कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम, शुकतीर्थ के द्वार 10 मई से बढ़ाकर 20 मई 2021 तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। आश्रम स्थित सभी मंदिरों में विधिवत आरती पूजा अर्चना पुजारियों द्वारा होती रहेगी। श्री शुकदेव अन्नक्षेत्र के द्वार पर तीर्थ के संत महात्माओ, असहाय और जरुरतमंदों को समयानुसार प्रात: नाश्ता दोपहर और सायं भोजन  पूर्व की भांति वितरित होता रहेगा। आश्रम की सभी श्रध्दालुओं से प्रार्थना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का जिम्मेदारी और सख्ती से पालन करें। अनावश्यक घर से ना निकलें। घर पर ही रहकर पूजा पाठ करते रहें। कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं।

मुजफ्फरनगर में कोरोना को रोकने के लिए जिम्मेदार ही फैला रहे हैं कोरोना


 मुजफ्फरनगर । कमाई के अंधी हो चुकी व्यवस्था को कुछ नजर नहीं आ रहा है। बस दोनों हाथों लूट ही एकमात्र उद्देश्य रह गया है। शहर के बीचों-बीच बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल द्वारा मैडिकल वेस्ट सडकों पर फेंक कर लगातार मोहल्ले में कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है l





मामला दरअसल आर्य पुरी में स्थित डॉक्टर देवेंद्र सैनी के हॉस्पिटल का है l जिसे गवर्नमेंट ने कोविड-19 हॉस्पिटल घोषित कर दिया था l जहां पर डॉ देवेंद्र सैनी के यहां हो रहे कोविड-19 के मरीजों का इलाज के बाद उनका स्टाफ मैडिकल वेस्ट पीपी किट, मास्क एवं दस्तानों को सड़क पर इधर-उधर फेंक कर लगातार संक्रमण फैलाने की कोशिश कर रहे हैं l आर्यपुरी मोहल्ले में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण के चलते 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है l बड़ी संख्या में लोग यहां कोरोना के शिकार हैं। परंतु डॉ देवेंद्र सैनी हॉस्पिटल के कंपाउंडर एवं डॉक्टर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के बजाए उसे और फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके चलते लोगों में भारी रोष है l इस हॉस्पिटल में खुद आईएमए के मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष डॉ. एम. एल. गर्ग अपना योगदान दे रहे हैं l जिनके क्लिनिक पर कोविड संक्रमित व्यक्तियों का जमघट नजर आता हो, उनके द्वारा चलाए जा रहे हॉस्पिटल में क्या आलम होता होगा। आर्यपुरी के निवासियों ने जिला प्रशासन से इस हॉस्पिटल को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग की है।

दो सगे बहनों की हत्या से सनसनी

 शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव काला माजरा के मजरे डेरालाल सिंह में अपनी छोटी बहन की ससुराल आई बड़ी बहन सहित दोनों सगी बहनों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। 

पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह हरियाणा के पानीपत जनपद के सनोली थाना क्षेत्र के गांव रिसपुर निवासी ऋषिपाल पुत्र आभेराम ने थाना झिंझाना मे तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी डिम्पल अपनी छोटी बहन सरोज उर्फ शिवानी पत्नी विक्रम के घर आयी थी। सरोज उर्फ सोनिया का अपने पति विक्रम से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था जिसको लेकर दोनों पति-पत्नी में सुलहनामा कराने लगी थी। जिसमें बाद विक्रम व उसके तीन भाई विपिन, सुशील, अंकुर ने मिलकर उसकी पत्नी डिम्पल व उसकी साली सरोज उर्फ शिवानी की शनिवार तड़के पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मृतका के पति ने काला माजरा के डेरालाल सिंह निवासी चार सगे भाईयों पर पत्नी व साली की हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 09 मई  2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी शाम 07:30 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - रेवती शाम 05:29 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - प्रीति रात्रि 08:44 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:29 से शाम 07:07 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:05* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:05* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞सुबह को स्नानादि करने के पश्चात थोड़े से चावल पीसकर उसमें हल्दी मिला लें उस मिश्रण से घर के मुख्य दरवाजे पर ऊं का चिह्न बना दें। ऐसा करने से आपके घर की सारे विघ्न बाधाएं दूर होती हैं।


🌷 *आँखे जलना, मधुमेह, अनिद्रा,बच्चों को कद बढ़ाना* 🌷

🍃 *बेलपत्ते सुखा के पाउडर बना लो और उसमे सम भाग सौंफ व धनिया पाउडर मिला दो l १० ग्राम रात को पानी में भिगा दो व सुबह घोंट के पी लो l जिन बच्चों को कद बढ़ाना हो, वे इसमें १ काली मिर्च पीस के डालें l इससे आँखे जलना, मधुमेह, अनिद्रा आदि में आराम होगा l*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर के कलह-क्लेश दूर करने का उपाय* 🌷

🙏🏻 *जिसको घर में कलह, क्लेश मिटाना हो, रोग या शारीरिक दुर्बलता मिटानी हो, वह नीचे की चौपाई की पुनरावृत्ति किया करे* 🌷 *बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन - कुमार |*

*बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार ||*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मोसंबी का रस* 🌷

🍊 *यह बल व रक्त वर्धक, शक्तिदायक एवं रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ानेवाला है | बीमार लोगों के लिए मोसंबी अमृत के समान है |*

🍊 *शरीर थकने व मन के ऊब जाने पर मोसंबी अथवा इसके रस का सेवन करें तो थकान,बेचैनी दूर होकर स्फूर्ति व प्रसन्नता बढ़ती है | मोसंबी का रस यकृत, आँतों तथा पाचनतंत्र को शुद्ध करके उन्हें सतेज बनाता है |*

🍊 *मोसंबी चूसने से दाँतों की सफाई होती है व भोजन सरलता से पचता है | सर्दी - जुकामवालों को मोसंबी का रस हलका गर्म करके उसमें २ - ४ बूँद अदरक के रस की डालकर पीना चाहिए |*

 🙏🏻 

📖 **

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

 आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आज यदि आपको किसी आर्थिक सहायता की जरूरत होगी, तो दोस्त व रिश्तेदार मदद के लिए आगे आएंगे। हालांकि आज आपकी किसी अपने से अनबन की स्थिति भी आ सकती है। कार्यक्षेत्र में आज आपका दिन व्यस्तता भरा रहेगा, लेकिन व्यस्तता के बीच आप अपने जीवनसाथी के लिए समय निकाल कामयाब रहेंगे। यदि आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े, तो अपने पिताजी की सलाह अवश्य लें, तभी उसमें सफलता मिलती दिख रही है। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

वृष 

 आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थियों को आज किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने का समाचार सुनने को मिलेगा, जिसमे परिवार के सभी सदस्य खुश नजर आएंगे। यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं, तो उसमें आज आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। प्रेम जीवन में आज नई ऊर्जा का संचार होगा। आज का दिन नौकरी से जुड़ी समस्याओं को हल करने में व्यतीत हो सकता है। नौकरी में आज आपको पदोन्नति का समाचार सुनने को मिलेगा। ससुराल पक्ष के किसी सदस्य से यदि कोई मतभेद चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा।आज दूसरों के इमोशंस को पहचान करके उनके अनुसार चलना होगा, तो आपको आत्म संतोष होगा। कार्यक्षेत्र में भी आजाद टीम के जरिए किसी कठिन समस्या का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल का आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ भविष्य की योजना बनाने में व्यतीत करेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने अधिकारियों से कोई भी अनबन नहीं करनी है, नहीं तो उसका भविष्य में उनको नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होगे

कर्क 

  आज का दिन आपके पास खुद को साबित करने के कई मौके आएंगे, लेकिन उन्हें पहचान कर उन पर खरा उतरना आपकी जिम्मेदारी होगी। आज परिवार के सदस्यों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। आज का दिन आपको व्यापार में आने वाली लाभ की योजनाएं पर ध्यान देने का होगा, बिना जांचे परखे किसी भी दस्तावेज पर  हां कहने से बचें। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।

सिंह 

 आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आज आपको हर कार्य में जीवन साथी के सहयोग की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष से आज आपको उपहार व मान सम्मान मिलता दिख रहा है। किसी वाद विवाद या बहसबाजी मे आपको जीत मिल सकती है। परिवार में आपका दिन सुखमय रहेगा। भाई बहन आज आपको अपना सुख-दुख बताएंगे, जिससे आप आपनी समस्याओं का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को आज अपने सीनियर की सलाह की आवश्यकता  होगी।सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेगे।

कन्या 

  आज के दिन आपकी उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेगा। आज आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां निभाने का दायित्व आ सकता है। आप परेशान होने की वजह  उन्हें निपटाने की शुरुआत करें, जिससे सायंकाल तक आप सारी जिम्मेदारियों को पूरा करने में कामयाब रहेंगे और आपके हुनर की तारीफ भी होगी। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं और उनके लिए कुछ उपहार भी खरीद सकते हैं, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ किसी अहम मुद्दे पर विचार विमर्श  मे व्यतीत करेंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप अपनी पुरानी देनदारी चुकाने में कामयाब रहेंगे, जिससे आप कर्जा मुक्त हो पाएंगे, लेकिन आज आप जरूरी सामान खरीदने के लिए धन भी व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपनी जेब का ख्याल रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति पर संकट मंडरा सकता है। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। संतान के भविष्य के लिए आज आप कुछ नई योजनाएं बनाएंगे, जिसमें जीवन साथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। आज आपकी माता जी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है।

वृश्चिक 

 आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार करते हैं, तो वह आज आपको अत्यंत लाभ देगा। आज किसी से पैसे का लेनदेन करना पड़े, तो सोच समझकर करें। आज आपके व्यापार में कोई नई डील फाइनल हो सकती है, जिसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, भाई व बहन की शादी में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह से दूर होगी। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र यानी ऑफिस में कुछ नए अधिकार दिए जा सकते हैं, जिनके लिए आपको अधिक परिश्रम की आवश्यकता होगी, तभी वह पूरे हो सकेंगे। आज आप घरेलू वस्तुओं की खरीदारी में कुछ धन व्यय करेंगे। यदि आज किसी से संबंध स्थापित करने हैं, तो उसके पहले एक बार विचार अवश्य करें, ताकि भविष्य में किसी तरह के विरोध से बच सके। आज आप अपने रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए विरोध करेंगे, जिससे आपको अपना रुका हुआ  प्राप्त होगा। यदि साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो उसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा।

मकर 

 आज का दिन आपके लिए एक नई ऊर्जा लेकर आएगा। उससे आप की कार्य क्षमता बढ़ी हुई रहेगी, इसके चलते आप अपने कार्यस्थल पर भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। आज आप अपने दांपत्य जीवन में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा और जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन या सैलरी बढ़ने की उम्मीद है, इस दौरान आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा यह आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ कर रख देगा। यदि आपको ही जमीन व मकान खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसकी पूरी जानकारी पहले अवश्य ले, नहीं तो भविष्य में आपके साथ धोखा हो सकता है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको दोपहर तक व्यापार में छुटपुट लाभ देने की भरपूर संभावना है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आपके व्यापार की बात करें, तो आज आपको एक नई तरह की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आज आप व्यापार के लिए  अपने कुछ लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सफल हो सकते हैं, लेकिन यदि किसी यात्रा पर जाए, तो ईश्वर का ध्यान करके जाएं, नहीं तो आपकी किसी प्रिय वस्तु के चोरी होने का भय बना हुआ है। परिवार में बातचीत करते समय आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है।

मीन

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आप अपने आप में ही मस्त रहेंगे। किसी की कोई परवाह ही नहीं करेंगे, इसलिए आपके शत्रु भी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में आजाद आपको लाभ हो सकता है। परिवार में यदि किसी व्यक्ति को छोटी से छोटी बीमारी हो, तो उसे अनदेखा ना करें। उसकी जांच अवश्य कराएं, ताकि वह कोई बड़ी समस्या से बच सके।


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।  

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी शाम 07:30 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - रेवती शाम 05:29 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - प्रीति रात्रि 08:44 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:29 से शाम 07:07 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:05* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:05* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞सुबह को स्नानादि करने के पश्चात थोड़े से चावल पीसकर उसमें हल्दी मिला लें उस मिश्रण से घर के मुख्य दरवाजे पर ऊं का चिह्न बना दें। ऐसा करने से आपके घर की सारे विघ्न बाधाएं दूर होती हैं।


🌷 *आँखे जलना, मधुमेह, अनिद्रा,बच्चों को कद बढ़ाना* 🌷

🍃 *बेलपत्ते सुखा के पाउडर बना लो और उसमे सम भाग सौंफ व धनिया पाउडर मिला दो l १० ग्राम रात को पानी में भिगा दो व सुबह घोंट के पी लो l जिन बच्चों को कद बढ़ाना हो, वे इसमें १ काली मिर्च पीस के डालें l इससे आँखे जलना, मधुमेह, अनिद्रा आदि में आराम होगा l*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर के कलह-क्लेश दूर करने का उपाय* 🌷

🙏🏻 *जिसको घर में कलह, क्लेश मिटाना हो, रोग या शारीरिक दुर्बलता मिटानी हो, वह नीचे की चौपाई की पुनरावृत्ति किया करे* 🌷 *बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन - कुमार |*

*बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार ||*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मोसंबी का रस* 🌷

🍊 *यह बल व रक्त वर्धक, शक्तिदायक एवं रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ानेवाला है | बीमार लोगों के लिए मोसंबी अमृत के समान है |*

🍊 *शरीर थकने व मन के ऊब जाने पर मोसंबी अथवा इसके रस का सेवन करें तो थकान,बेचैनी दूर होकर स्फूर्ति व प्रसन्नता बढ़ती है | मोसंबी का रस यकृत, आँतों तथा पाचनतंत्र को शुद्ध करके उन्हें सतेज बनाता है |*

🍊 *मोसंबी चूसने से दाँतों की सफाई होती है व भोजन सरलता से पचता है | सर्दी - जुकामवालों को मोसंबी का रस हलका गर्म करके उसमें २ - ४ बूँद अदरक के रस की डालकर पीना चाहिए |*

 🙏🏻 

📖 **

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

 आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आज यदि आपको किसी आर्थिक सहायता की जरूरत होगी, तो दोस्त व रिश्तेदार मदद के लिए आगे आएंगे। हालांकि आज आपकी किसी अपने से अनबन की स्थिति भी आ सकती है। कार्यक्षेत्र में आज आपका दिन व्यस्तता भरा रहेगा, लेकिन व्यस्तता के बीच आप अपने जीवनसाथी के लिए समय निकाल कामयाब रहेंगे। यदि आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े, तो अपने पिताजी की सलाह अवश्य लें, तभी उसमें सफलता मिलती दिख रही है। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

वृष 

 आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थियों को आज किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने का समाचार सुनने को मिलेगा, जिसमे परिवार के सभी सदस्य खुश नजर आएंगे। यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं, तो उसमें आज आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। प्रेम जीवन में आज नई ऊर्जा का संचार होगा। आज का दिन नौकरी से जुड़ी समस्याओं को हल करने में व्यतीत हो सकता है। नौकरी में आज आपको पदोन्नति का समाचार सुनने को मिलेगा। ससुराल पक्ष के किसी सदस्य से यदि कोई मतभेद चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा।आज दूसरों के इमोशंस को पहचान करके उनके अनुसार चलना होगा, तो आपको आत्म संतोष होगा। कार्यक्षेत्र में भी आजाद टीम के जरिए किसी कठिन समस्या का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल का आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ भविष्य की योजना बनाने में व्यतीत करेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने अधिकारियों से कोई भी अनबन नहीं करनी है, नहीं तो उसका भविष्य में उनको नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होगे

कर्क 

  आज का दिन आपके पास खुद को साबित करने के कई मौके आएंगे, लेकिन उन्हें पहचान कर उन पर खरा उतरना आपकी जिम्मेदारी होगी। आज परिवार के सदस्यों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। आज का दिन आपको व्यापार में आने वाली लाभ की योजनाएं पर ध्यान देने का होगा, बिना जांचे परखे किसी भी दस्तावेज पर हां कहने से बचें। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।

सिंह 

 आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आज आपको हर कार्य में जीवन साथी के सहयोग की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष से आज आपको उपहार व मान सम्मान मिलता दिख रहा है। किसी वाद विवाद या बहसबाजी मे आपको जीत मिल सकती है। परिवार में आपका दिन सुखमय रहेगा। भाई बहन आज आपको अपना सुख-दुख बताएंगे, जिससे आप आपनी समस्याओं का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को आज अपने सीनियर की सलाह की आवश्यकता होगी।सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेगे।

कन्या 

  आज के दिन आपकी उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेगा। आज आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां निभाने का दायित्व आ सकता है। आप परेशान होने की वजह उन्हें निपटाने की शुरुआत करें, जिससे सायंकाल तक आप सारी जिम्मेदारियों को पूरा करने में कामयाब रहेंगे और आपके हुनर की तारीफ भी होगी। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं और उनके लिए कुछ उपहार भी खरीद सकते हैं, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ किसी अहम मुद्दे पर विचार विमर्श मे व्यतीत करेंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप अपनी पुरानी देनदारी चुकाने में कामयाब रहेंगे, जिससे आप कर्जा मुक्त हो पाएंगे, लेकिन आज आप जरूरी सामान खरीदने के लिए धन भी व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपनी जेब का ख्याल रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति पर संकट मंडरा सकता है। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। संतान के भविष्य के लिए आज आप कुछ नई योजनाएं बनाएंगे, जिसमें जीवन साथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। आज आपकी माता जी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है।

वृश्चिक 

 आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार करते हैं, तो वह आज आपको अत्यंत लाभ देगा। आज किसी से पैसे का लेनदेन करना पड़े, तो सोच समझकर करें। आज आपके व्यापार में कोई नई डील फाइनल हो सकती है, जिसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, भाई व बहन की शादी में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह से दूर होगी। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र यानी ऑफिस में कुछ नए अधिकार दिए जा सकते हैं, जिनके लिए आपको अधिक परिश्रम की आवश्यकता होगी, तभी वह पूरे हो सकेंगे। आज आप घरेलू वस्तुओं की खरीदारी में कुछ धन व्यय करेंगे। यदि आज किसी से संबंध स्थापित करने हैं, तो उसके पहले एक बार विचार अवश्य करें, ताकि भविष्य में किसी तरह के विरोध से बच सके। आज आप अपने रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए विरोध करेंगे, जिससे आपको अपना रुका हुआ प्राप्त होगा। यदि साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो उसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा।

मकर 

 आज का दिन आपके लिए एक नई ऊर्जा लेकर आएगा। उससे आप की कार्य क्षमता बढ़ी हुई रहेगी, इसके चलते आप अपने कार्यस्थल पर भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। आज आप अपने दांपत्य जीवन में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा और जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन या सैलरी बढ़ने की उम्मीद है, इस दौरान आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा यह आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ कर रख देगा। यदि आपको ही जमीन व मकान खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसकी पूरी जानकारी पहले अवश्य ले, नहीं तो भविष्य में आपके साथ धोखा हो सकता है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको दोपहर तक व्यापार में छुटपुट लाभ देने की भरपूर संभावना है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आपके व्यापार की बात करें, तो आज आपको एक नई तरह की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आज आप व्यापार के लिए अपने कुछ लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सफल हो सकते हैं, लेकिन यदि किसी यात्रा पर जाए, तो ईश्वर का ध्यान करके जाएं, नहीं तो आपकी किसी प्रिय वस्तु के चोरी होने का भय बना हुआ है। परिवार में बातचीत करते समय आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है।

मीन

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आप अपने आप में ही मस्त रहेंगे। किसी की कोई परवाह ही नहीं करेंगे, इसलिए आपके शत्रु भी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में आजाद आपको लाभ हो सकता है। परिवार में यदि किसी व्यक्ति को छोटी से छोटी बीमारी हो, तो उसे अनदेखा ना करें। उसकी जांच अवश्य कराएं, ताकि वह कोई बड़ी समस्या से बच सके।


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

शनिवार, 8 मई 2021

रईसजादे ने थाईलैंड से मंगाई कालगर्ल, कोरोना से मौत

 


लखनऊ । एक शौकीन रईसजादे द्वारा थाईलैंड से बुलाई गई एक कॉल गर्ल की कोरोना से मौत हो गई। पुलिस ने जांच की तो एक के बाद एक कई खुलासे हुए। मालूम चला कि इस कॉल गर्ल को अभी 10 दिन पहले ही लखनऊ के एक टॉप व्यापारी के बेटे ने 7 लाख रुपए खर्च करके थाईलैंड से बुलाया था। 2 दिन बाद ही वह बीमार पड़ गई तो उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 मई को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पहले थाईलैंड एंबेसी में संपर्क करके उसके परिजनों को डेडबॉडी हैंडओवर करने की कोशिश की, लेकिन जब नहीं हो पाया तो शनिवार को एजेंट सलमान की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसी के जरिए वह भारत आई थी।

अग्रोहा इंटर कॉलेज के संचालक का कोरोना के चलते निधन


मुजफ्फरनगर । अग्रोहा इंटर कॉलेज के संचालक राधेश्याम सिंघल का कोरोना से निधन हो गया। वे कई दिन से अस्वस्थ थे । शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है । 

दूध और किराना की रिटेल दुकानें खोलने का समय बदला


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना कर्फ्यू के बीच दूध और किराना की दुकानें खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज इस आशय के आदेश जारी किए हैं ।दूध डेरी सुबह छह से नौ बजे तक और किराना की रिटेल दुकानें सुबह सात से 11 बजे तक खुलेंगी।

कप्तान को गाली देते वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व प्रधान गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । एक पूर्व प्रधान का जिले के कप्तान को गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

वायरल वीडियो में पूर्व प्रधान ग्रामीणों को पुलिस के प्रति अपनी दबंगता दिखाते हुए गाली गलौज कर रहा है। वह गाँव मे 500 व्यक्ति के इकठ्ठे होने की बात कह रहा है। वह कह रहा है कि 500 व्यक्ति इकट्ठे होने पर नही आयेगी पुलिस। जिले के कप्तान को गाली देने का वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय का विषय बना है। 

जानसठ थाना क्षेत्र के ग्राम चितोड़ा के पूर्व प्रधान पति विनोद पाल का बताया जा रहा है यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।

अजय अम्बष्ट बने बुढ़ाना एसडीएम


मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ अधिकारी अजय अम्बष्ट एसडीएम बुढ़ाना बनाए गए हैं। कोरोना से जंग जीतते ही उन्हें जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिले में 1312 मामलों के साथ कोरोना ने तोडे रिकॉर्ड

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के तमाम रिकार्ड ध्वस्त करते हुए कोरोना का आंकड़ा 1312 पर पहुंच गया। जिले में अभी तक एक दिन में मिलने वाले मामलों का यह रिकाॅर्ड है। आज 253 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

जनपद में आज 1312 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इनमें 1039 मरीज आरटीपीसीआर, 231 मरीज एंटीजन टेस्ट तथा 42 मरीज प्राइवेट लैब के जरिए सामने आए हैं। जनपद में आज 253 और कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6366 हो गई है। जनपद में आज प्रशासन द्वारा किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु की पुष्टि नहीं की गई है। जनपद में आज विभिन्न क्षेत्रों से मिले कोरोना मरीजों की सूची ।




सर्व सिद्धि दाता और कष्ट विमोचक है हनुमान चालीसा


सनातन परंपरा की प्रथम चालीसा और उसके प्रबंध सूत्र

कई लोगों की दिनचर्या हनुमान चालीसा पढ़ने से शुरू होती है।  मान्यता है कि हनुमान चालीसा के पाठ से कई तरह की तकलीफों का नाश हो जाता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि के साथ आरोग्य का वास होता है। यदि किसी कारण मन अशांत है तो हनुमान चालीसा के पाठ से मन को शांति मिल सकती है। हर तरह के भय का नाश भी इसके पाठ से हो सकता है।  पर क्या आप जानते हैं कि श्री *हनुमान चालीसा* में 40 चौपाइयां हैं, ये उस क्रम में लिखी गई हैं जो एक आम आदमी की जिंदगी का क्रम होता है।जब कभी भी जिंदगी में कोई मुसीबत का पल या संकट के बादल छा जाये। तो ऐसे व्यक्ति को हनुमान चालीसा को अवश्य ही पढ़ना चाहिए। जिससे उसके जीवन में सुख-शांति आती है।

*माना जाता है तुलसीदास ने चालीसा की रचना मानस से पूर्व किया था। हनुमान को गुरु बनाकर उन्होंने राम को पाने की शुरुआत की।*

अगर आप सिर्फ हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं तो यह आपको भीतरी शक्ति तो दे रही है लेकिन अगर आप इसके अर्थ में छिपे जिंदगी  के सूत्र समझ लें तो आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिला सकते हैं। 

हनुमान चालीसा सनातन परंपरा में लिखी गई पहली चालीसा है शेष सभी चालीसाएं इसके बाद ही लिखी गई। *कुछ लोगो को जिंदगी की भाग-दौड़ में ज्यादा ही तनाव घेर लेते है। जिसका एक मात्र सीधा सा इलाज है कि वह हनुमान चालीसा का पाठ करे। जिससे अशांत मन तुरंत शांत हो जायेगा।*

हनुमान चालीसा की शुरुआत से अंत तक सफलता के कई सूत्र हैं। आइए जानते हैं हनुमान चालीसा से आप अपने जीवन में क्या-क्या बदलाव ला सकते हैं….

*सर्वप्रथम गुरु से…*

हनुमान चालीसा की शुरुआत *गुरु* से हुई है…

*श्रीगुरु चरन सरोज रज,*

  *निज मनु मुकुरु सुधारि।*

*अर्थ* - अपने गुरु के चरणों की धूल से अपने मन के दर्पण को साफ करता हूं।

गुरु का महत्व चालीसा की पहले दोहे की पहली लाइन में लिखा गया है। जीवन में गुरु नहीं है तो आपको कोई आगे नहीं बढ़ा सकता। गुरु ही आपको सही रास्ता दिखा सकते हैं। 

इसलिए तुलसीदास ने लिखा है कि गुरु के चरणों की धूल से मन के दर्पण को साफ करता हूं। आज के दौर में गुरु हमारा मेंटोर भी हो सकता है, बॉस भी। माता-पिता को पहला गुरु ही कहा गया है। 

समझने वाली बात ये है कि गुरु यानी अपने से बड़ों का सम्मान करना जरूरी है। अगर तरक्की की राह पर आगे बढ़ना है तो विनम्रता के साथ बड़ों का सम्मान करें।

     *वेशभूषा का रखें ध्यान*

चालीसा की चौपाई है

*कंचन बरन बिराज सुबेसा,* 

*कानन कुंडल कुंचित केसा।*

*अर्थ* - आपके शरीर का रंग सोने की तरह चमकीला है, सुवेष यानी अच्छे वस्त्र पहने हैं, कानों में कुंडल हैं और बाल संवरे हुए हैं।

 आज के दौर में आपकी तरक्की इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कैसे  रहते और दिखते  हैं। पहला प्रभाव अच्छा होना चाहिए। 

अगर आप बहुत गुणवान भी हैं लेकिन अच्छे से नहीं रहते हैं तो ये बात आपके आजीविका को प्रभावित कर सकती है। इसलिए, रहन-सहन और वेशभूषा हमेशा शालीनता वाला ही  रखें।



*हनुमान चालीसा में गुप्त प्रबंध के  सूत्र...*


*सिर्फ अच्छी उपाधि से सफलता नहीं*

*बिद्यावान गुनी अति चातुर,* 

*राम काज करिबे को आतुर।*

*अर्थ* - आप विद्यावान हैं, गुणों की खान हैं, चतुर भी हैं। राम के काम करने के लिए सदैव आतुर रहते हैं।

आज के दौर में एक अच्छी उपाधि  होना बहुत जरूरी है। लेकिन चालीसा कहती है सिर्फ उपाधि होने से आप सफल नहीं होंगे। विद्या हासिल करने के साथ आपको अपने गुणों को भी बढ़ाना पड़ेगा, बुद्धि में चतुराई भी लानी होगी। हनुमान में तीनों गुण हैं, वे सूर्य के शिष्य हैं, गुणी भी हैं और चतुर भी।

*उत्तम  श्रोता बनें*

*प्रभु चरित सुनिबे को रसिया,*

*राम लखन सीता मन बसिया।*

*अर्थ* -आप राम चरित यानी राम की कथा सुनने में रसिक है, राम, लक्ष्मण और सीता तीनों ही आपके मन में वास करते हैं।

जो आपकी प्राथमिकता है, जो आपका काम है, उसे लेकर सिर्फ बोलने में नहीं, सुनने में भी आपको रस आना चाहिए। 

उतम श्रोता होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास सुनने की कला नहीं है तो आप कभी अच्छे लीडर नहीं बन सकते।

*व्यवहारिक  ज्ञान जरूरी है*

*सूक्ष्म रुप धरि सियहिं दिखावा,*  *बिकट रुप धरि लंक जरावा।*

*अर्थ* - आपने अशोक वाटिका में सीता को अपने छोटे रुप में दर्शन दिए। और लंका जलाते समय आपने बड़ा स्वरुप धारण किया।

कब, कहां, किस परिस्थिति में खुद का व्यवहार कैसा रखना है, ये कला हनुमानजी से सीखी जा सकती है। 

सीता से जब अशोक वाटिका में मिले तो उनके सामने छोटे वानर के आकार में मिले, वहीं जब लंका जलाई तो पर्वताकार रुप धर लिया। 

अक्सर लोग ये ही तय नहीं कर पाते हैं कि उन्हें कब किसके सामने कैसा दिखना है।

*अच्छे सलाहकार बनें*

*तुम्हरो मंत्र विभीषण माना, लंकेश्वर भए सब जग जाना।*

*अर्थ* - विभीषण ने आपकी सलाह मानी, वे लंका के राजा बने ये सारी दुनिया जानती है।

हनुमान सीता की खोज में लंका गए तो वहां विभीषण से मिले। विभीषण को राम भक्त के रुप में देख कर उन्हें राम से मिलने की सलाह दे दी। 

विभीषण ने भी उस सलाह को माना और रावण के मरने के बाद वे राम द्वारा लंका के राजा बनाए गए। किसको, कहां, क्या सलाह देनी चाहिए, इसकी समझ बहुत आवश्यक है। सही समय पर सही इंसान को दी गई सलाह सिर्फ उसका ही फायदा नहीं करती, आपको भी कहीं ना कहीं फायदा पहुंचाती है।

*आत्मविश्वास की कमी ना हो*

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माही, जलधि लांघि गए अचरज नाहीं।

*अर्थ* - राम नाम की अंगुठी अपने मुख में रखकर आपने समुद्र को लांघ लिया, इसमें कोई अचरज नहीं है।

अगर आपमें खुद पर और अपने परमात्मा पर पूरा भरोसा है तो आप कोई भी मुश्किल से मुश्किल टॉस्क को आसानी से पूरा कर सकते हैं। 

आज के युवाओं में एक कमी ये भी है कि उनका भरोसा बहुत टूट जाता है। आत्मविश्वास की कमी भी बहुत है। प्रतिस्पर्धा के दौर में आत्मविश्वास की कमी होना खतरनाक है। अपनेआप पर पूरा भरोसा रखे।

*मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु*

श्री हनुमान चालीसा का पाठ हिंदू धर्म के लगभग सभी श्रद्धालु हर रोज ये मंगलवार या शनिवार को करते हैं। ... लेकिन अगर कोई हनुमान भक्त लगातार 7 दिनों तक हर रोज 7 बार उगते हुए सूर्य या भगवान राम जी के सामने श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें तो कुछ ही दिनों उनकी एक दो नहीं अनेक मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।

हनुमान जी बल, बुद्धि के साथ-साथ समर्पण और निष्ठा के भी पूरक हैं, तो जितना आपमें विश्वास और निष्ठा होगी, उतना ही आपको अधिक उपासना का लाभ मिलेगा और आपमें जल्दी ही हर समस्या से निपटने की क्षमता विकसित होगी।

   इति शुभम , जय हनुमान।

 

     *डाॅ.रवि नंदन मिश्र*

*असी.प्रोफेसर एवं कार्यक्रम अधिकारी*

*राष्ट्रीय सेवा योजना*

( *पं.रा.प्र.चौ.पी.जी.काॅलेज,वाराणसी*) *सदस्य- 1.अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद, वाराणसी,*

*2. भास्कर समिति,भोजपुर ,आरा*

*3.अखंड शाकद्वीपीय  एवं*

*4. उत्तरप्रदेशअध्यक्ष - वीर ब्राह्मण महासंगठन,हरियाणा*

*मोबाईल नम्बर- 7766989511*

*ह्वाटसाॅप नंबर- 8765254245*

*ईमेल - kumudravi90@gmail.com*

आक्सीजन की कालाबाजारी करते छोटा हाथी पकड़ा, 6 सिलेंडर लूटे



मुजफ्फरनगर। जाट कॉलोनी की एन सी सी रोड पर अभी आक्सीजन की कालाबाजारी करते हुए एक छोटा हाथी पकड़ा जिसमें 30 सिलेंडर से 6 सिलेंडर लेकर लोग भाग गए। ऑक्सीजन सिलेंडर बाबा कंपनी से लाए गए हैं। परंतु अस्पताल में ना जाकर कॉलोनी के अंदर आक्सीजन सिलेंडर लोगों को ब्लैक में बेचे जा रहे हैं। 

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...