रविवार, 9 मई 2021

दो सगे बहनों की हत्या से सनसनी

 शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव काला माजरा के मजरे डेरालाल सिंह में अपनी छोटी बहन की ससुराल आई बड़ी बहन सहित दोनों सगी बहनों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। 

पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह हरियाणा के पानीपत जनपद के सनोली थाना क्षेत्र के गांव रिसपुर निवासी ऋषिपाल पुत्र आभेराम ने थाना झिंझाना मे तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी डिम्पल अपनी छोटी बहन सरोज उर्फ शिवानी पत्नी विक्रम के घर आयी थी। सरोज उर्फ सोनिया का अपने पति विक्रम से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था जिसको लेकर दोनों पति-पत्नी में सुलहनामा कराने लगी थी। जिसमें बाद विक्रम व उसके तीन भाई विपिन, सुशील, अंकुर ने मिलकर उसकी पत्नी डिम्पल व उसकी साली सरोज उर्फ शिवानी की शनिवार तड़के पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मृतका के पति ने काला माजरा के डेरालाल सिंह निवासी चार सगे भाईयों पर पत्नी व साली की हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...