रविवार, 9 मई 2021

मैं हूं ना- कहकर अंजू अग्रवाल ने ई रिक्शा संभाल ली


मुजफ्फरनगर । चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल ने आज ई-रिक्शा की कमान संभाली और खुद ड्राइविंग व सैनिटाइज कर जनता को दिया मैसेज आप घरों पर रहें आपकी सेफ्टी के लिए मैं सड़क पर हूं ना। 

पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल निरंतर कोरोना महामारी में सजगता के साथ अपनी सभासदगन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पावर स्प्रे सैनिटाइजर नगरीय क्षेत्र में कार्य में युद्ध स्तर पर लगी हुई है lवार्ड संख्या 38 अमित बॉबी एवं वार्ड संख्या 41 श्रीमती मनीषा तायल मान्य सभासदगन के वार्डों में लोहिया बाजार, अबूपूरा मैं अंजू अग्रवाल के द्वारा खुद ई रिक्शा चलाकर पावर स्प्रे सैनिटाइजर का कार्य किया। 

गया। इसके पश्चात वार्ड संख्या 30  सलेक चंद वार्ड संख्या 26 ओम सिंह सभासद गण के वार्ड में मोहल्ला जनकपुरी तथा वार्ड संख्या 8 मोहम्मद आबिद अली सभासद के वार्ड में अध्यक्ष महोदय द्वारा पावर सैनिटाइजर का कार्य कराते हुए निरीक्षण किया गया lबाद में डाकघर हनुमान मंदिर से झांसी की रानी की ओर मैनुअली कराए गए नाले सफाई का निरीक्षण भी किया गया l इस अवसर पर श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा उन पालिका के उन अधिकारियों को भी चेताया जो कोरोना काल में सुस्त हो रहे हैं तथा जनहित के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं। निरीक्षण में पृथक प्रथक स्थान पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के साथ अमित बॉबी रोहित तlयल, सलेक चंद मोहम्मद आबिद अली  सभासदगण के अलावा डॉक्टर संजीव कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षक, नदीम खान सुपरवाइजर,स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...