रविवार, 2 मई 2021

ममता बनर्जी की जीत पर उठें सवाल, शुभेंदु की जीत का दावा


कोलकाता। नंदीग्राम की सीट ममता बनर्जी हार गई हैं। नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1957 वोटों से पराजित किया है। ममता बनर्जी ने हार स्वीकार कर ली है लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उन्हें जीता हुआ घोषित किया गया और बाद में दबाव में चुनाव आयोग ने फैसला पलट दिया।  नंदीग्राम में दोबारा मतगणना की मांग की है। इस बीच आयोग ने अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है। बताया गया है कि घोषणा से पहले ईवीएम की जांच की जा रही है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम के नतीजे पर विवाद शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी की जीत की घोषणा कर दी। हालाकिं, इस घोषणा के बाद विवाद शुरू हो गया है और टीएमसी ने जवाबी ट्वीट करते हुए कहा कि अभी मतगणना जारी है और इसपर कोई कयास नहीं लगाए जाएं। इस बीच ममता ने कुछ देर पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें नंदीग्राम का फैसला मंजूर है। उनके इस बयान के कुछ देर बाद ही टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि अभी नंदीग्राम में मतगणना जारी है। बता दें कि अधिकारी बीते साल नवंबर में तृणमूल कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी में शामिल हुए थे। ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम नंदीग्राम को भूल गए। हमारे संघर्ष में हमें कुछ सीटों को छोड़ना पड़ता है। मैं नंदीग्राम के नतीजों को स्वीकार करती हूं। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के बारे में चिंता न करें। मैंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया क्योंकि मैंने एक आंदोलन किया था। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के लोग जो फैसला देना चाहते हैं, उन्हें वो फैसला लेने दें। मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे बुरा नहीं लगा।

एक न्यूज एजेंसी ने ममता बनर्जी के जीत की न्यूज दी थी। नंदीग्राम में पहले हार स्वीकार करने के बाद अब सीएम बनर्जी ने अदालत जाने का ऐलान किया है।

जिले में सभी बैंक सोमवार को रहेंगे बंद

 मुजफ्फरनगर l जिला अधिकारी निर्गत एक आदेश पत्र में बताया गया है कि महामारी के अंतर्गत लागू किए गए लॉकडाउन में शनिवार और सोमवार को जनपद के सभी बैंक पूर्ण रुप से बंद रहेंगे l इस दौरान केवल सभी बैंकों के एटीएम व अन्य वैकल्पिक वितरण प्रणाली का कार्य पूर्ण रूप से सुचारू रहेगा l




वीकेंड लॉकडॉउन में 11 से 4 बजे तक खुलेगा थोक दवा बाजार

 मुजफ्फरनगर । शहर में थोक दवा व्यापारी वीकेंड लॉकडॉउन में 11 से 4 बजे तक दुकानें खोल सकेंगे। 

जिला प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना महामारी में दवाओं की जरूरत को देखते हुए जिला औषधि निरीक्षक मुज़फ्फरनगर लवकुश प्रसाद द्वारा निर्देशित किया जाता है कि कोविड 19 की गाइडलाइन सोशल डिस्टेनसिंग मास्क एवं सेनिटाइजर का पालन करते हुए मुज़फ्फरनगर जनपद के थोक दवा व्यापार को 11 से 4 बजे तक खुलवाया जाए,थोक दवा व्यापारियों की समस्याओं को लगातार उठा रहे थे केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान,जिनकी वजह से आज थोक दवा व्यापारियों को वीकेंड में दुकानें खोलने की इजाजत मिली।

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने किया मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मुज़फ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की व्यवस्थाओं को लेकर मरीजो के परिजनों से बात की,कंट्रोल रूम के माध्यम से अंदर भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य एवं सुविधाओं की जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज में लगने वाले ऑक्सीजन कैप्सूल के कार्य का भी निरीक्षण किया।



वार्ड 10 पर कडे मुकाबले में श्रीभगवान शर्मा आगे


मुजफ्फरनगर । सरवट के जिला पंचायत वार्ड 10 में अब तक प्रत्याशियों को मिली वोट में कडा मुकाबला है। 

श्री भगवान शर्मा 529

हरेंद्र शर्मा 320

हरेंद्र पाल 377

हर्ष राठी 518 

अलीम सिद्दीकी 210

नीलम शर्मा 306

रिजवान 373

शकील 356

शमशेर मलिक 194

रोहन त्यागी 362



ग्राम प्रधान पद के लिए सरवट से

सतीश बालियान 984

इंतजार प्रधान 915

जिले में पहला प्रधान बना कौन, जानिए

 


मुजफ्फरनगर। जिले में पहला नतीजा ग्राम पंचायत मोहिद्दीनपुर उर्फ नानूवाला से आया है। यहां शौकत ने 11 वोट से जीत दर्ज की है।

मिल रहे रुझानों में भोपा में प्रधान पद पर जगपाल सिंह आगे चल रहे हैं।

सैदपुर कलां में रियासत प्रधान को 296 और कामिल को  218 वोट मिली हैं।

बहेड़ी में डॉ रूप चंद को 126 और टीटू पाल  89 वोट मिले हैं। चरथावल देहात में दिलशाद को 285, राजू को 147 और इरशाद साबरी को 135 वोट मिले हैं।

मतगणना स्थल पर उडी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ

 






मुज़फ़्फ़रनगर । पंचायत चुनाव काउंटिंग के दौरान कोरोना प्रोटोकाल पालन कराने की कोशिशों के बाद भी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आई। सुबह से ही उमड़ी प्रत्याशियों और एजेंटों की भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं। मुज़फ़्फ़रनगर में अधिकारियों ने सभी प्रोटोकाल का पालन की बातें कहीं थीं लेकिन व्यवस्थाएं फेल नजर आईं। हालांकि थर्मल स्कैनिंग की कोशिश की गई। मतगणना शुरू होने से दो घंटे पहले ही केंद्रों पर लाइन लग चुकी थी।

जिले के सभी ब्लाकों में गिनती का काम हो रहा है। पारदर्शिता के लिए सीसी कैमरे से मतगणना स्थल को लैस कर दिया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शनिवार को मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। मतगणना के लिए कर्मचारियों को दो शिफ्ट में लगाया गया है।

जिले में कड़ी सुरक्षा एवं कोरोना प्रोटोकॉल के पालन हेतु जिला प्रशासन लगातार मतगणना स्थल पर चेकिंग अभियान चला रहा है । परंतु एजेंटों की भीड़ ने जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए करोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा कर रख दी। हालात यह है कि एजेंट ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं नहीं किसी भी तरह से अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहें है ।

मतगणना हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी 12.12 घंटे की दो शिफ्ट में लगाई गई है। जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। प्रत्येक मतगणना स्थल पर एक जोनल मतगणना मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है जो उपस्थित रहकर संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पर गहन दृष्टि रखेगा तथा शांति व्यवस्था स्थापित कराएगा।

मुजफ्फरनगर मीडिया की भारी क्षति, फोटोग्राफर राशिद खान हारे कोरोना से जंग

 


मुजफ्फरनगर l रॉयल बुलेटिन के फोटो जर्नलिस्ट राशिद खान (कुंवर स्टूडियो वाले) कोरोना से जंग हार गए। लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका,प्रभु उन्हें अपने श्रीचरणों में जगह दे ॐ शांति ॐ

कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुरू हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना

 मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनावों के लिए मतगणना शुरु हो चुकी है। सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड के चलते जनपद में फिर से कोरोना को लेकर हालात बिगड सकते हैं।






जिले के सभी नौ मतगणना स्थलों पर अब मतगणना का कार्य किसी भी वक्त शुरु हो सकता है। इससे पूर्व मतगणना कर्मियों, प्रत्याशियों तथा एजेंटों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मतगणना केंद्रों में एंट्री दी गई। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी मतगणना केंद्रों पर लोगों का भारी हुजूम उमड पडा है। मोरना में तो मतगणना केंद्र के बाहर हजारों लोगां का हुजूम दिखाई दिया। 

पुलिस फोर्स लोगां को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहती रही, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया। कुछ स्थानों पर इसे लेकर पुलिस सख्ती भी करती दिखाई दी। नवीन मंडी स्थल बाबूराम गुप्ता गेट के बाहर मतगणना स्थल के बाहर लगी भारी भीड़ पुलिस हटाती दिखी।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 मई 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी दोपहर 02:50 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा सुबह 08:59 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

⛅ *योग - साध्य रात्रि 11:26 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:27 से शाम 07:04 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:08* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:02* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - रविवारी सप्तमी (दोपहर 02:51 से 03 मई सूर्योदय तक)*

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞हनुमान चालीसा का फल क्यों नहीं मिलता?

बहुत से लोग हनुमान चालीसा पढ़ते समय पर जमीन पर बैठ जाते हैं, लेकिन खाली फर्श पर बैठना गलत है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बजरंग बाण का पाठ हमेशा कुशा या ऊन के आसन पर ही बैठकर पढ़ना चाहिए। वरना पूजन का फल नहीं मिलता है। ... क्योंकि लाल रंग हनुमान जी का पसंदीदा रंग है।

महिलाएं हनुमान चालीसा, संकट मोचन, हनुमानाष्टक, सुंदरकांड आदि का पाठ कर सकती हैं। ... महिलाएं हनुमान जी का भोग अपने हाथों से बनाकर अर्पित कर सकती हैं।


🌷 *खून बढ़ाने के लिए*

🏮 *खून बढ़ाने के लिए, गन्ने का रस पियें ।*

🍈 *बेल का फल सुखाकर उसके गूदे के चूर्ण में मिश्री मिलाकर लेने से भी खून की बढ़ोत्तरी होती है ।*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पित्तजन्य / गर्मी के कारण बीमारियाँ* 🌷

🌿 *धनिया, आंवला, मिश्री समभाग पीस के रख दें........एक चम्मच रात को भिगो दें और सुबह मसल के पियें तो सिर दर्द में आराम हो जायेगा, नींद अच्छी आएगी, मूत्र दाह, नकसीर में आराम होगा, लू से रक्षा होगी और पेट भी साफ रहेगा ।

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *यशप्राप्ति का अदभुत मंत्र* 🌷

🙏🏻 *कोई भी कार्य की शुरवात करने से पहले – ‘नारायण ... नारायण ..., नारायण ..., नारायण ...’ इसी मंत्र का सभी नर - नारी में छूपी सर्वव्यापक परमात्मा के नामस्मरण या उच्चारण करनेवालों को यश अवश्य मिलता है |*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। व्यवसाय कर रहे जातकों को आज सायंकाल के समय तक कोई खास डील फाइनल हो जाएगी, जो आपके बिजनेस को ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। राज्य से भी आज आपको विशेष सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है। भौतिक विकास का योग अच्छा बनता दिख रहा है। आज आप अपने परिवार के लोगों के साथ कुछ मांगलिक कार्यक्रमों  में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे सामाजिक क्षेत्र बढ़ेगा और आपकी यश की कीर्ति चारों ओर फैलेगी। संतान को आज कोई स्वास्थ्य से संबंधित समस्या हो सकती है

वृष 

 आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। आज आपके कार्यालय मे वातावरण आपके अनुकूल बनेगा तथा आपके साथी आपका सहयोग करेंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों का ध्यान आज नयी योजनाओं पर लगेगा। किसी देवी स्थान की यात्रा से आज आपके मन को सुकून मिलेगा। यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो उसमें आज सफलता मिलेगी। आज सायंकाल तक आपको उलझन से मुक्ति मिलेगी, जिससे आपके पराक्रम में भी वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए गुरुजनों की मदद की आवश्यकता होगी।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए काफी रचनात्मक रहेगा। आप काफी समय आज अपने व्यवसाय के रुके हुए कार्य को पूरा करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज जो काम सबसे प्रिय होगा, आज वही करने को मिलेगा। आज आपको सभी कार्यों में अपने परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा, वह आपके साथ खड़े नजर आएंगे। आज नौकरी मे किसी विशेष कार्य को करने की जिम्मेदारी आप को सौंपी जा सकती है, जिसे आप मेहनत से समय पर पूरा करेंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। ऑफिस में आपके विचारों के मुताबिक माहौल बनेगा और आपके साथी भी उसमें आपका सहयोग देंगे। आपके शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। आज आप जो भी कार्य करेंगे, उसका भविष्य में आपको फल अवश्य मिलेगा। आज आप अपने व्यवसाय के बिखरे कामों को पूरा करने के लिए एक रणनीति बनाएंगे, जिसे आप आलस्य को दूर भगा कर ही पूरा कर पाएंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे।

सिंह 

 आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहने वाला है। आज आप संतान के भविष्य की योजनाओं को पूरा करने के में भी कुछ व्यस्त रहेंगे और भागदौड़ भी अधिक रहेगी, जिससे सायंकाल के समय आपको थकान भी महसूस होगी। व्यस्तता के बीच आप अपने दांपत्य जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवनसाथी प्रसन्न नजर आएंगे। कार्य क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आज आपके कार्य में विघ्न डालने की कोशिश करेंगे। रात्रि का समय आप अपने माता पिता के साथ कुछ विशेष मुद्दों पर बातचीत करने में व्यतीत करेंगे।

कन्या 

 आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, इसमें आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष से संबंध़ो में सुधार होगा। यदि आज किसी मित्र को धन उधार देना पड़े, तो सोच समझ कर दें क्योंकि उसके वापस आने की उम्मीद कम है। आज आपको अपने व्यवहार में संयम व सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपके आसपास के लोगों से आप का टकराव हो सकता है। नौकरी से जुड़ें जातकों को आज कोई नया कार्य सौंपा जा सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

तुला 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आपके कार्य व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज समाप्त हो सकते हैं। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है। यदि संपत्ति संबंधित कोई मामला चल रहा है, तो उसमें आज आपको निराशा हाथ लग सकती है। संतान को सामाजिक कार्य करते देख आज मन में संतोष का भाव रहेगा। यदि आपके परिवार में लंबे समय से कोई तनाव चल रहा था, तो वह आज आपको परेशान कर सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज दिन आपके लिए काफी मजबूत रहेगा। आज आपको आर्थिक स्थिति की चिंता कम होगी क्योंकि आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आज आपके हाथ के लग सकता है, जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों की सभी फरमाइशी भी पूरी करेंगे। घर में सुख शांति व स्थिरता का आज आनंद उठाएंगे। नौकरी या व्यापार में कुछ नवीनता ला सके, तो आगे चलकर आपको इसका भरपूर लाभ होगा। काम में नई जान आएगी। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देश दर्शन के लिए जा सकते हैं।

धनु

आज का दिन आपके लिए सावधानी सतर्कता से चलने का होगा। बिजनेस के मामले में यदि थोड़ा सा जोखिम उठाए, तो बड़ा लाभ होने की आशंका है। किसी अपने के लिए आज आपको कुछ पैसों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। बिजनेस के लिए नया मौका आपके आसपास होगा, लेकिन आपको उसे पहचानने की जरूरत होगी। रोजमर्रा के कामों से परे कुछ नए कामों में आज हाथ आजमाएंगे, जिसका आपको लाभ भी होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने व्यवहार व वाणी दोनों मे सौम्यता रखनी होगी।

मकर 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। यदि आपने कोई व्यापार साझेदारी में किया हुआ है, तो वह आज आपको उत्तम लाभ देगा। कई प्रकार के काम हाथ में लेने से आज आपकी व्याकुलता बढ़ सकती है।रोजमर्रा के घरेलू कामों को निपटाने का आज आपको सुनहरा मौका मिलेगा और हो सकता है कि पुत्र व पुत्री के विवाह से संबंधित कोई फैसला आज आपको लेना पड़े। आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि इनको कोई रोग परेशान कर सकता है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी सलाह अवश्य ले। सायंकाल का समय आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर लेकर जा सकते हैं।

कुंभ 

 आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतनी होगी क्योंकि लंबे समय से चल रही थकान आज आपको परेशान कर सकती है। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आज लाभ के नए नए अवसर मिलेंगे, इसलिए जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें। हर कार्य में हर निर्णय सोच समझ कर ले। विद्यार्थियों को आज यदि विदेश में जाकर शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा। संतान के विवाह में आ रही बाधा पिताजी की सलाह से दूर होगी। सामाजिक क्षेत्र में भी आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। यदि आज आपको अपने व्यापार में जोखिम उठाना पड़े, तो अवश्य उठाये क्योंकि इसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ होगा। यदि कोई परेशान व्यक्ति मिले तो उसकी मदद अवश्य करें। आज आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी आपको अभी तक कमी थी। घर परिवार में चल रही दिक्कत परेशानी को आप अपने प्यारे और मृदु व्यवहार से सायंकाल तक ठीक करने में कामयाब रहेंगे। भाइयों के साथ रिश्तो में सुधार आएगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज विवाह के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  



  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।

शनिवार, 1 मई 2021

कोरोना काल के लुटेरों को कहां जगह मिलेगी?





मुजफ्फरनगर । ना आक्सीजन और ना दवाएं। दवाओं के मनमाने दामों की वसूली और प्रशासन की चुप्पी शहर वासियों को खल रही है। 

आक्सीजन के हालात तो लगता है सरकार और प्रशासन के काबू से बाहर हैं। प्रशासन के कब्जे में जाते ही आक्सीजन कार्बनडाइआक्साइड हो गई है। चहेतों के लिए सबकुछ है आम आदमी दिन भर धक्के खाकर खाली हाथ लौट रहा है। मरीज रामभरोसे हैं। लूट का हाल यह है कि बाजार में पांच सौ के आक्सीमीटर पर रेट चार हजार और कीमत वसूली जा रही डेढ से दो हजार। बाजार में ऐसी अनेक दवाएं हैं जिनपर दस गुना अधिक तक खुदरा मूल्य अंकित है। पहले कम रेट पर मिलने वाली इन दवाओं को प्रिंट रेट पर बेचा जा रहा है। बाला जी चौक के पास सिन्धी मैडिकल हब पर जब खरीदार ने आपत्ति की तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। मेडिकल स्टोर्स पर पूरे अप्रैल माह में भीड़ ही उमड़ी रही और कोविड गाइडलाइन हवा में उडती रही। सभी को कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने वाली आइवरमैक्टिन, एजिथ्रोमाइसिन, डॉक्सी, पेरासिटामोल के अलावा विटामिन सी, जिंक की गोलियां चाहिए। जिन लोगों का पांच दिन में बुखार नही उतर रहा उनके लिए फैबीफ्लू की आवश्यकता है। फैबीफ्लू तो रेमडीसिविर इजैक्शन की तरह से पहले से ही बाजार से गायब है। लोग इसकी खोज में मेडिकल स्टोर से दूसरे मेडिकल स्टोर पर चक्कर लगाते हुए घूमते हैं। फैबीफ्लू दवा जबर्दस्त ब्लैक में मिल रही है। वही कोरोना प्रोटोकॉल में काम आने वाली विटामिन सी, मल्टी विटामिन, जिंक आदि की दवाओं पर किल्लत का साया है। इसके अलावा खांसी और बुखार की दवा के साथ ही शुगर की दवाओं की किल्लत भी दिखाई दे रही है। आक्सीमीटर, नेमोलाइजर, स्टीम लेने वाले स्टीम उपकरण, थर्मामीटर के दाम भी एक महीने में दोगुने हो गए हैं। लैब्स की हालत यह है कि कई कई दिन में रिपोर्ट मिल रही है।

सपा नेता आजम खान, उनके बेटे और जेल अधीक्षक सहित जेल में 15 कोरोना संक्रमित

 सीतापुर l प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण की चपेट में अब तक कई लोग आ चुके हैं। अफसर से लेकर विधायक तक कई लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। शनिवार को सीतापुर जेल में बंद अब्दुल्ला आजम खां और प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीतापुर जेल में संक्रमितों की संख्या अब 15 पहुंच गई है। आपको बता दें कि इससे पहले रामपुर सांसद आजम खां (Azam Khan) कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। साथ ही सीतापुर कारागार में निरुद्ध सांसद सहित कुल 13 बंदियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। शुक्रवार देर रात मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सभी को जेल के भीतर अलग अहाते में रखा गया है।

प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव ने बताया कि 69 बंदियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। शुक्रवार रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में रामपुर सांसद आजम खॉ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जेल के भीतर निरुद्ध सांसद सहित कुल 13 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 12 बंदियों को अलग अहाते में स्थानांतरित किया गया है। सांसद पहले से ही अलग अहाते में हैं। सभी का कोरोना उपचार कारागार चिकित्सक द्वारा शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को कुछ और बंदियों की जांच कराने के लिए सूचना दी गई है। टीम आते ही आधा सैकड़ा से अधिक बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। शनिवार शाम तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई थी।


उत्तर प्रदेश में कई जिलों के पुलिस कप्तान इधर से उधर


लखनऊ l प्रदेश सरकार ने तीन जिलों में नए कप्तान की तैनाती की है। डा. अरविंद चतुर्वेदी को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान से एसएसपी अयोध्या बनाया गया है। अशोक राय को सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र से एसपी सिद्धार्थनगर और डा. अनिल कुमार पांडेय को एसपी उप सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से एसपी भदोही बनाया गया है। इन जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षक कोरोना संक्रमित हो गए थे। यह तैनातियां उनके ठीक होने तक के लिए कई गई हैं।

प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़ा उलटफेर होने की चर्चा है। राजस्व परिषद अध्यक्ष के पद पर किसी वरिष्ठ अधिकारी को तैनाती दी जाएगी। यह पद दीपक त्रिवेदी के निधन के बाद खाली हुआ है। वह 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले थे कि इसके पहले ही उनका निधन हो गया। कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इस पद पर भी तैनाती होनी है।

यूपी में वरिष्ठ आईएएस अफसरों के लिए मुख्य सचिव के बाद राजस्व परिषद अध्यक्ष का पद बड़ा माना जाता है। इसके समकक्ष कृषि उत्पादन आयुक्त, अध्यक्ष परिवहन निगम, आयुक्त समाज कल्याण और स्थानिक आयुक्त एनसीआर का पद है। इन पदों पर वरिष्ठतम आईएएस अफसरों को तैनाती दी जाती है। मौजूदा समय राजस्व परिषद के अध्यक्ष का पद खाली है। इसलिए इस पद पर किसी वरिष्ठ आईएएस अफसर की तैनाती होगी। स्वभाविक है कि किसी एक अफसर को हटाकर वहां भेजने पर अन्य अफसरों की तैनाती में फेरबदल होगा।महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती को लेकर चर्चा , कई पदों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वर्ष 1983 बैच के राजीव कुमार द्वितीय निलंबित चल रहे हैं। वर्ष 1984 बैच के दुर्गा शंकर मिश्रा और संजय अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। वर्ष 1985 से लेकर 1987 बैच के आईएएस अफसरों की तैनातियों में फेरबदल होने की संभावना है।

सलाम इस डाक्टर के सेवा भाव को


मुजफ्फरनगर । सलाम है ऐसे करोना योद्धाओं को जो ना तो अपने परिवार की फिक्र करते हैं और ना अपनी जान की ऐसे ही एक करोना योद्धा हमारे बीच डॉक्टर अतुल कुमार (एमबीबीएस एमडी) कानपुर से  है! जो मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर मुजफ्फरनगर 2016 से पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में कार्यरत है  जहां पर करोना की जांच की जा रही है डॉक्टर साहब की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी डॉक्टर साहब इतने व्यस्त  थे की अपनी मां की ओर ध्यान नहीं दे पाए और उनकी माताजी कल स्वर्ग सिधार गई डॉक्टर साहब अगले दिन फिर से अपनी ड्यूटी पर आकर लोगों की जान बचाने में लग गए ऐसे लोगों को दिल से नमन करने का मन करता है। 

रविवार को आर पार : मतगणना का मैदान तैयार


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मतगणना स्थलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कहा कि मतगणना पूरी पादर्शिता के साथ निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराई जायेगी

पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को होगी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में कल (02 मई02021) से प्रारम्भ होने वाली मतगणना के दृष्टिगत मतगणना केन्द्रो की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि मतगणना के कार्य को पूरी पादर्शिता के साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चत करें।  उन्होने कहा मतगणना केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पेजयल, शौचालय, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, प्रकाश, विद्युत आदि की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाए।

जिलाधिकारी ने जानसठ, मोरना/शुक्रताल एवं नवीन मण्डी मुजफ्फरनगनर में बनाये गये मतगणना केन्द्रों/स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि मतगणना केन्द्र में प्रत्याशियों के उन्ही एजेन्ट को प्रवेश दिया जाए जो कोरोना निगेटिव हों और जिनके पास वैध आईडी कार्ड हो। उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही कोरोना-गाईडलाईन का भी कडाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होने कहा मतगणना केन्द्रों पर चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतेजाम किये जाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव  सहित सम्बन्धित तहसील के एसडीएम, आर ओ व सम्बन्धित अधिकारीगण उपपस्थित थे।

अंसारी रोड इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट ने लिया लाकडाउन का फैसला


मुजफ्फरनगर । अंसारी रोड इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में कोरोना महामारी के बीच बाजार बंद का निर्णय लिया है। उन्होंने अपील की है कि सभी व्यापारी भाई अपने घर पर अधिक सुरक्षित रहें यह देश हित में आवश्यक है। अंसारी रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा महामंत्री योगेंद्र कुमार गोयल कोषाध्यक्ष  सुभाष अरोरा व शबाब जैदी ने यह अपील की।

दिल्ली में लाकडाउन एक हफ्ते बढा


 नई दिल्ली। कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह और लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘राजधानी में एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।’ 

दरअसल, दिल्ली में लगातार तीसरे सप्ताह लॉकडाउन जारी रहेगा। यहां रोजाना कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हो रही हैं और अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन को लेकर संकट गहराया हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन को लेकर कहा कि हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आ गई हैं, सारे जिलों में वैक्सीन बांट रहे हैं। दिल्ली में सोमवार सुबह से बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा। मेरी सब लोगों से अपील है कि बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के नहीं आएं। वहीं, उन्होंने ऑक्सीजन को लेकर कहा कि ऑक्सीजन की बहुत परेशानी हो रही है. दिल्ली को ​एक दिन में 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है और हमें 490 टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है, शुक्रवार को केवल 312 टन ऑक्सीजन आई है। हमें शनिवार को ऑक्सीजन मिल जाए तो दिल्ली में 24 घंटे में 9,000 ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे।

जिले में कोरोना ने दी थोड़ी राहत, मिले 347 मामले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर 347 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । यह थोड़ा राहत भरी खबर है। आज 818 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब जिले में 5377 एक्टिव मामले रह गये हैं।


दिल्ली के बत्रा अस्पताल में आक्सीजन की कमी से चिकित्सक समेत आठ की मौत


 नई दिल्ली। ऑक्सीजन की कमी की वजह से दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की जान गई है। राजधानी के बत्रा अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन खत्म होने के चलते आठ कोरोना मरीजों की जान चली गई।

ऑक्सीजन की कमी को लेकर बत्रा अस्पताल ने दिल्ली हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है। अस्पताल ने कोर्ट में बताया कि एक घंटे से भी ज्यादा समय तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं थी, जिसकी वजह से आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में डॉक्टर भी शामिल है। बत्रा अस्पताल ने हाई कोर्ट को बताया, ''हमें ऑक्सीजन समय पर नहीं मिली। दोपहर 12 बजे ऑक्सीजन खत्म हो गई थी। फिर डेढ़ बजे दोबारा ऑक्सीजन की सप्लाई हुई। इस वजह से कुछ लोगों की मौत हो गई, जिसमें हमारे एक डॉक्टर भी शामिल हैं।'' इससे पहले अस्पताल ने ऑक्सीजन की सप्लाई पाने के लिए एसओएस मैसेज भी भेजा था। इसमें जानकारी दी गई थी कि अस्पताल में सिर्फ दस मिनट की ही ऑक्सीजन बाकी है। अस्पताल में 326 मरीज भर्ती थे।

शहर रामलीला के मंत्री अनिल जैन कालू का दुखद निधन


मुजफ्फरनगर । प्रमुख समाज सेवी व शहर रामलीला के मंत्री अनिल जैन कालू का दुखद निधन हो गया। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है । लंबे समय तक वे शहर रामलीला के अलावा धार्मिक और सामाजिक कार्य में लगे रहे।
अनिल जैन कालू पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। उन्हें बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था यहां से वह प्राइवेट उपचार के लिए शामली के निजी चिकित्सक की देखरेख में चले गए थे। परिजनों के अनुसार दोपहर करीब दो बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अनिल जैन कालू पिछले एक दशक से भी अधिक समय से शहर रामलीला कमैटी के मंत्री पद पर भी बने हुए थे। वह सनातन धर्मसभा से जुडे हुए थे और सनातन धर्मसभा के नवीन भवन को निर्मित कराने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके निधन नरेंद्र गुप्ता, शिवचरण गर्ग, शंकर स्वरूप बंसल आदि कई पदाधिकारियों ने शोक जताया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...