रविवार, 2 मई 2021

मतगणना स्थल पर उडी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ

 






मुज़फ़्फ़रनगर । पंचायत चुनाव काउंटिंग के दौरान कोरोना प्रोटोकाल पालन कराने की कोशिशों के बाद भी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आई। सुबह से ही उमड़ी प्रत्याशियों और एजेंटों की भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं। मुज़फ़्फ़रनगर में अधिकारियों ने सभी प्रोटोकाल का पालन की बातें कहीं थीं लेकिन व्यवस्थाएं फेल नजर आईं। हालांकि थर्मल स्कैनिंग की कोशिश की गई। मतगणना शुरू होने से दो घंटे पहले ही केंद्रों पर लाइन लग चुकी थी।

जिले के सभी ब्लाकों में गिनती का काम हो रहा है। पारदर्शिता के लिए सीसी कैमरे से मतगणना स्थल को लैस कर दिया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शनिवार को मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। मतगणना के लिए कर्मचारियों को दो शिफ्ट में लगाया गया है।

जिले में कड़ी सुरक्षा एवं कोरोना प्रोटोकॉल के पालन हेतु जिला प्रशासन लगातार मतगणना स्थल पर चेकिंग अभियान चला रहा है । परंतु एजेंटों की भीड़ ने जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए करोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा कर रख दी। हालात यह है कि एजेंट ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं नहीं किसी भी तरह से अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहें है ।

मतगणना हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी 12.12 घंटे की दो शिफ्ट में लगाई गई है। जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। प्रत्येक मतगणना स्थल पर एक जोनल मतगणना मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है जो उपस्थित रहकर संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पर गहन दृष्टि रखेगा तथा शांति व्यवस्था स्थापित कराएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...