रविवार, 2 मई 2021

कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुरू हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना

 मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनावों के लिए मतगणना शुरु हो चुकी है। सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड के चलते जनपद में फिर से कोरोना को लेकर हालात बिगड सकते हैं।






जिले के सभी नौ मतगणना स्थलों पर अब मतगणना का कार्य किसी भी वक्त शुरु हो सकता है। इससे पूर्व मतगणना कर्मियों, प्रत्याशियों तथा एजेंटों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मतगणना केंद्रों में एंट्री दी गई। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी मतगणना केंद्रों पर लोगों का भारी हुजूम उमड पडा है। मोरना में तो मतगणना केंद्र के बाहर हजारों लोगां का हुजूम दिखाई दिया। 

पुलिस फोर्स लोगां को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहती रही, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया। कुछ स्थानों पर इसे लेकर पुलिस सख्ती भी करती दिखाई दी। नवीन मंडी स्थल बाबूराम गुप्ता गेट के बाहर मतगणना स्थल के बाहर लगी भारी भीड़ पुलिस हटाती दिखी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...