बुधवार, 7 अप्रैल 2021

जिले में फिर मिले 72 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर 72 कोरोना के मामले मिले हैं । इनमें तीस शहरी इलाके में पाए गए हैं।


शामली में पुलिस ने भाजपा नेता की कार को घेरकर दनदनाई गोलियां

 


शामली। दिल्ली-सहारनपुर रोड पर भाजपा नेता अश्विनी पवार पर फायरिंग के मामले को लेकर हडकंप मचा है। आरोप है कि पुलिस की एसओजी टीम ने चार राउंड फायरिंग की। इसमें एक गोली भाजपा नेता के परिजन के हाथ में लगी, जबकि तीन गोली कार में टकराई हैं। आरोप है कि फायरिंग के बाद पुलिस ने अश्विनी को हिरासत में लिया और पूरी रात यातनाएं दी। इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी भी सामने आया है।  

पूरा मामला थाना कांधला क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर रोड का है। बताया गया है कि कस्बा एलम निवासी भाजपा नेता अश्विनी पवार अपने चार परिजनों के साथ कांधला में किसी काम से आए थे। जैसे ही वह गांव की तरफ मुड़ने लगे पहले से ही रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठी एसओजी की टीम ने भाजपा नेता की गाड़ी को घेर लिया और फायरिंग कर दी। भाजपा नेता ने फायर होते ही गाड़ी को दौड़ा लिया। भाजपा नेता का आरोप है कि पुलिस की गाड़ी से पीछा कर उन पर फायरिंग की गई। जब वे घर पहुंचे तो एसओजी और सीओ कैराना जितेंद्र कुमार जबरन उन्हें उठा कर थाने ले गए और पूरी रात टॉर्चर किया। साथ ही उन पर झूठे मुकदमे लगाए जाने की धमकी दी। इस पूरी घटना में अश्वनी के एक परिजन मनीष कुमार को हाथ में गोली लगी है। तीन गोलियां उसकी गाड़ी पर लगी है। बुधवार सुबह जैसे ही भाजपा नेता अपने घर पर पहुंचे तो उसके समर्थकों की भारी भीड़ आवास पर जमा हो गई। भाजपा नेता ने एसओजी की टीम कर रुपए लेकर उनकी हत्या करने के प्रयासों का आरोप लगाया है। कहा कि पुलिस उनकी हत्या करना चाहती है। अश्विनी भाजपा की तरफ से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुके हैं। वर्ष 2005 में उनके पिता की हत्या कर दी गई थी। मामले पर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने कहा भाजपा नेता की शिकायत की जांच एडिशनल एसपी द्वारा कराई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य जांच के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आईआईटी रुड़की के 60 छात्र और दून स्कूल मेे सात छात्र व पांच शिक्षक कोरोना पाॅजिटिव, पांच हॉस्टल सील



रुड़की। आईआईटी  में  60 संक्रमित छात्रों के मिलने के बाद पांच हाॅस्टिल सील कर दिए गए हैं।

आईआईटी रुड़की में पिछले कई दिनों से छात्रों में कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं।  मंगलवार को छह और छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब आईआईटी में संक्रमित छात्रों की संख्या 60 हो गई है।  

आईआईटी रुड़की की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सरोजनी भवन और गोविंद भवन को सील कर दिया गया। इससे पहले कोटले भवन, कस्तूरबा भवन और विज्ञान कुंज को सील किया गया था। संक्रमण के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। हरिद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरल, कस्तूरबा, सरोजिनी, गोविंद भवन और विज्ञान कुंज नाम के पांच हॉस्टलों को सील करके इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। संस्थान में वर्तमान में लगभग 3000 छात्र हैं जिनमें से लगभग 1200 इन पांच हॉस्टलों में रहते हैं। उपरोक्त हॉस्टलों के सभी छात्रों को अपने कमरे के अंदर रहने के लिए कहा गया है जहां उन्हें भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं। संस्थान ने अपने गंगा भवन हॉस्टल को जिला स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में कोविड देखभाल केंद्र के तौर पर बदल दिया है, जहां संक्रमित छात्रों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा, संक्रमित छात्रों के संपर्क में आने वालों के लिए एक गेस्ट हाउस और एक अन्य इनहाउस प्रतिष्ठान को क्वारंटाइन केंद्र में बदल दिया है।

देहरादून के प्रतिष्ठित दून स्कूल में सात छात्र और पांच शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने कोविड गाइडलाइन के तहत एहतियाती कदम उठाए हैं। दून स्कूल की ओर से प्रेस को जारी बयान में यह बात कही गई है। वहीं, जिला प्रशासन बुधवार को प्रभावित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित कर सकता है। 


यूपी पंचायत चुनाव क्या कोरोना की वजह से टलेंगे ?


प्रयागराज। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए पंचायत चुनाव टालने की मांग में दाखिल जनहित याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।

कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि सरकार ने चुनाव प्रचार की आचार संहिता जारी कर दी है। हाईकोर्ट ने जनहित याचिका में कोरोना को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जरूरी सावधानी बरती जाएगी। ऐसे में चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं है। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर एवं न्यायमूर्ति एसएस शमशेरी की खंडपीठ ने पंचायत चुनाव स्थगित करने की जनहित याचिका पर दिया है। याचिका में कहा गया था कि प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव होने जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चुनाव कराना जनहित के विरुद्ध है। इससे बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य को हानि हो सकती है, जो अनुच्छेद 21 के जीवन के अधिकार का उल्लंघन है।

पूरे पंजाब में 30 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू

 


चंडीगढ़ं। पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। प्रदेश के सभी जिलों में  नाइट कर्फ्यू रात को 9 बजे से शुरू होगा और सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। 

पंजाब में पहले नाइट कर्फ्यू प्रदेश के 12 जिलों में ही 10 अप्रैल तक लागू था, लेकिन अब इस पूरे प्रदेश में लगाने का ऐलान किया गया है। बुधवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कोरोना केसों की समीक्षा को लेकर बैठक हुई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया था। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही संकेत दिए थे और कहा था कि यदि लोग नहीं माने तो फिर 8 अप्रैल से सख्ती लागू की जा सकती है। प्रदेश सरकार ने राजनीतिक आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिया है। इसके अलावा किसी आउटडोर इवेंट में अधिकतम 100 लोग और इंडोर आयोजन में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। पंजाब में बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है और कहा है कि राज्य में मिलने वाले 80 फीसदी केस यूके वैरिएंट के हैं, जो पहले से ज्यादा खतरनाक है और युवाओं को भी चपेट में ले रहा है। उत्तर भारत में पंजाब लगातार चिंता की वजह बना हुआ है। कहा जा रहा है कि प्रदेश में विदेशों से आने वाले लोगों की संख्या अधिक है और इसके चलते भी कोरोना का संक्रमण पैर पसार रहा है।

रालोद ने किया एक टिकट घोषित

 मुजफ्फरनगर । रालोद ने एक और टिकट घोषित किया है। 


भाजपा नेताओं ने कहा- एकजुट होकर लडेंगे और जीतेंगे



मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनावांे के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ  भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर तमाम घोषित उम्मीदवारों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला प्रभारी चंद्र मोहन तथा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊंटवाल,  विक्रम सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल तथा यशपाल पंवार समेत तमाम पार्टी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर चुनाव लडने का संकल्प जताते हुए पार्टी के सभी समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों को गुलाब का फूल देकर तथा पार्टी का पटका पहना कर उन्हें सम्मानित किया।  भारत माता की जय, वंदे मातरम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाकर पूरे हाॅल को गुंजा दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ घोषित उम्मीदवारों का स्वागत किया। इस मौके पर जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, राज्यमंत्री तथा विधायकों ने कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। अब उम्मीदवारों के ऐलान के साथ सभी लोगों को एकजुट होकर घोषित उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए काम करना है। इस मौके पर भाजपा के वार्ड वार उम्मीदवार वार्ड संख्या  1-पुरकाजी प्रथम मंजू रानी पत्नी सोमपाल सिंह, 2 पुरकाजी द्वितीय रीना धारीवाल पत्नी बिजनेश कुमार शर्मा, 3-पुरकाजी तृतीय जोगेंद्र पाल सिंह, 4-सदर प्रथम बिजेंद्र कुमार मुखिया, 5-एसदर द्वितीय अमित सिंह रावल, 6-सदर तृतीय प्रवेश पाल, 7-सदर चतुर्थ तरुण पाल, 8-सदर पंचम कोमल सैनी पुत्री महेश सैनी, 9-सदर षष्टम अनुज कुमार कोरी, 10- सदर सप्तम श्री भगवान शर्मा, 11-चरथावल प्रथम प्रवीण पौत्र रामपाल टेलर, 12-चरथावल द्वितीय पंकज कश्यप, 13-चरथावल तृतीय गुड्डी त्यागी पत्नी डाॅ. विपिन त्यागी, 14-चरथावल चतुर्थ सुरुचि राणा पत्नी प्रवीण राणा, 15-चरथावल एवं बघरा सीमा पत्नी श्री जोगेंद्र सिंह, 16-बघरा प्रथम संदीप मलिक, 17-बघरा द्वितीय धीरेन्द्र सिंह, 18-बघरा तृतीय सहेंद्र कश्यप, 19-बघरा चतुर्थ अमित धर्मा पुत्र संसार सिंह, 20-बुढ़ाना एवं शाहपुर अजय बालियान, 21-बुढ़ाना प्रथम प्रमोद कश्यप, 22 -बुढ़ाना द्वितीय राखी पत्नी अमित सैनी, 23-युड़ाना तृतीय अंजली चैधरी पत्नी अनीश चैधरी, 24-युढ़ाना चतुर्थ कमलेश देवी पत्नी ताकुर रामनाथ सिंह, 25 नंबर वार्ड पर अभी प्रत्याशी घोषित नही हैं, 26 -गाहपुर प्रथम विजय चैधरी दुलहरा, 27 -शाहपुर द्वितीय सम्राट बालियान सोरम, 28 -शाहपुर तृतीय प्रजा गोस्वामी पत्नी पुष्पेन्द्र, 29-खतौली प्रथम मनोज राजपूत, 30-खतौली द्वितीय प्रियांक कुमार, 31-खतौली तृतीय सुन्दरपाल सिंह, 32 खतौली चतुर्थ तुषार चैहान, 33-खतौली पंचम यशपाल पंवार, 34 खतौली एवं जानसठ वंदना वर्मा पत्नी मुदित वर्मा, 35-जानसठ प्रथम सुषमा सैनी पत्नी पवन सैनी, 36-जानसठ द्वितीय सविता पाल पत्नी अंकुर पाल, 37-जानसठ तृतीय रेखा देवी खटीक, 38-जानसठ चतुर्थ पुष्पेन्द्र कुमार गुर्जर, 39 -मोरना प्रथम ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ बबलू प्रधान, 40 -मोरना द्वितीय ममता बंजारा पत्नी अमित बंजारा, 41-सदर एवं मोरना अर्जुन तोमर, 42-मोरना तृतीय डाॅ. वीरपाल निर्वाल तथा 43 मोरना चतुर्थ मनीषा पत्नी अमित बेनीवाल भाजपा उम्मीदवार हैं।

इस मौके पर पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, अचिंत मित्तल, रोहताश पाल, संजय गर्ग,सुषमा पुंडीर,रोहिल बाल्मीकि, विनीत कात्यान, शरद शर्मा, राजीव गुर्जर, प्रवीण, सुरेश शर्मा, नंदकिशोर पाल, शिवकुमार धीमान,  अरविंद लांबा, डाॅ. प्रदीप, मनोज लेमन, राजेश पाराशर, विजय वर्मा, राहुल गोयल, अमित चौधरी, राकेश आडवाणी, जिला मंत्री रेणु गर्ग, साधना सिंघल, राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, वैभव त्यागी, सुधीर खटिक, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, सभी वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, सभी वार्डो के प्रत्याशी आदि उपस्थित रहे।

वार्ड दस पर सपा के चार नेताओं ने भरे पर्चे


मुजफ्फरनगर। शहर से जुडे सरवट के वार्ड 10 पर उम्मीदवारी के लिए समाजवादी पार्टी मेे जबरदस्त उत्साह है। शहर से लगे सरवट इलाके के इस वार्ड पर आज पार्टी के चार लोगों ने अपने नामांकन दाखिल किए। इनमें महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सलीम अहमद और नगर महामंत्री शलभ गुप्ता के साथ नामांकन के लिए पहुंचे। दूसरी ओर शमशेर मलिक, साजिद हसन और ताहिर हसन ने भी इसी वार्ड ने नामांकन दाखिल किए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार अभी इस वार्ड से कोई अधिकृत उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है। पार्टी हाईकमान इस वार्ड पर अंतिम फैसला करेगा। भाजपा ने इस वार्ड से पंडित श्रीभगवान शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने जिला पंचायत के 19 प्रत्याशी किए घोषित


मुजफ्फरनगर। कांग्रेस पार्टी ने भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पूर्व विधायक पंकज मलिक तथा जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने आज इसका ऐलान किया।

घोषित उम्मीदवारों में वार्ड एक से सुनीता, वार्ड चार सदर प्रथम से समीम मलिक, वार्ड पांच सदर द्वितीय मेराज जहां, वार्ड सात सदर चतुर्थ से रेखा, वार्ड दस सदर सप्तम से ताहिर अब्बासी, वार्ड 11 चरथावल प्रथम से आर्यन अंबेडकर, वार्ड 12 चरथावल द्वितीय से गजे सिंह, वार्ड 13 चरथावल तृतीय से आस्मा, वार्ड 16 बघरा प्रथम से अहसान उर्फ भूरा, वार्ड 17 बघरा द्वितीय से चांद बली, वार्ड 21 बुढाना प्रथम से बिजेंद्र मलिक, वार्ड 22 बुढाना द्वितीय से शिक्षा देवी, वार्ड 23 बुढाना तृतीय से शबाना, वार्ड 25 बुढाना पंचम से अनीशा बेगम, वार्ड 27 शाहपुर द्वितीय से हरबीर सिंह कश्यप, वार्ड 29 खतौली प्रथम से महेश कुमार कश्यप, वार्ड 32 खतौली चतुर्थ से शफीक मलिक, वार्ड 34 खतौली व जानसठ से मुकेश कुमार कश्यप और वार्ड 40 मोरना द्वितीय से सबिस्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। जिला उपाध्यक्ष आकिल राणा भी मौजूद रहे। 

कारोबारियों ने किया पाबंदियों का विरोध, क्या भाजपा की रैलियों में कोरोना नहीं होता



चण्डीगढ़

पंजाब के अमृतसर में होटल, रिजॉर्ट और रेस्तरां मालिकों ने कोविड की पाबंदियों  को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. ये सभी कारोबारी सड़कों पर धरने प्रदर्शन पर उतर आए हैं. इनका कहना है कि सरकार होटल, रिजॉर्ट और रेस्तरां  पर लगाई गई पाबंदियों को वापस ले.

प्रर्दशन कर रहे कारोबारियों ने सरकार  से एक बड़ा सवाल भी किया है कि यदि राजनीतिज्ञ अपनी सत्ता को बचाने के लिए रैलियां कर सकते हैं, तो हम अपने काराबोर को बचाने के लिए प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकते. प्रदर्शन कर रहे इन लोगों का यह भी कहना है कि पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में बड़ी-बड़ी रैलियां की जा रही हैं, उन रैलियों में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं वहां कोरोना नहीं है, जबकि कोरोना वहां फैल रहा है जहां पर रैलियां नहीं हो रही हैं.

गौरतलब है कि सरकार ने 10 अप्रैल तक पाबंदियां जारी रखने का आदेश दिया है. मॉल में एक वक्त में 100 से अधिक व्यक्तियों को इजाजत नहीं होनी चाहिए और सिनेमाघरों को आधी सीटें खाली रखने को कहा गया है. सबसे अधिक प्रभावित 11 जिलों में अंतिम संस्कार एवं शादियों को छोड़कर सभी सामाजिक जमावड़े पर पूर्ण पाबंदी लगायी गयी है. अंतिम संस्कार एवं शादियों में भी 20 लोगों को ही इजाजत है.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता बड़ी रैलियां कर रहे हैं. इन रैलियों में लोग काविड के नियमों का सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं. रैलियों में लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही दो गज की दूरी के सिद्धांत का पालन कर रहे हैं. इससे आम जनता के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या रैली में कोरोना नहीं फैलता.

रेलवे से अपील 11 से 14 अप्रैल तक उत्तराखंड के लिए न चलाएं ट्रेन :तीरथ सिंह रावत

 देहरादून. कोरोना वायरस के चलते बेकाबू हुए संक्रमण को लेकर पूरा देश हलकान है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए केंद्र के साथ ही प्रदेश सरकारें भी तरह-तरह के उपाय कर रही हैं. इसी बीच उत्‍तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश की तीरथ सिंह रावत की सरकार ने इंडियन रेलवे से विशेष आग्रह किया है. प्रदेश सरकार ने रेलवे से 11 से 14 अप्रैल तक उत्‍तराखंड के लिए ट्रेन न चलाने की अपील की है. प्रदेश सरकार ने बेकाबू होते कोरोना संक्रमण और महाकुंभ को लेकर यह आग्रह किया है. फिलहाल दिल्‍ली से उत्‍तराखंड के हरिद्वार के लिए कुल 21 ट्रेनें चल रही हैं. इनसे बड़ी तादाद में लोग प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं.


बता दें कि इससे पहले भारतीय रेलवे कुंभ की वजह से 11 से 14 अप्रैल तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों के स्टॉपेज को रद्द करने का ऐलान कर चुका है. 12 से 14 अप्रैल के बीच कुंभ में शाही स्नान का आयोजन किया जाएगा. कुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च को हो चुका है. दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल को चैत्र अमावस्या और सोमवती अमावस्या के दिन होगा. इसके साथ ही 14 अप्रैल को मेष संक्रांति पर शाही स्नान होगा. महाकुंभ की हिंदुओं में गहरी आस्था है. इसी को लेकर शाही स्नान के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

 सीएम

तीरथ सिंह रावत ने अपने हरिद्वार महाकुंभ दौरे के दौरान कहा कि यह महाकुंभ भव्य और दिव्य होगा. इस महाकुंभ के लिए देश और दुनिया की श्रद्धालु खुले दिल से आमंत्रित हैं. कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर सकते हैं. इस दौरान सीएम तीरथ ने गंगा सभा द्वारा आयोजित महाकुंभ आरती में भी हिस्सा लिया था.

जनपद में 02 जून 2021 तक धारा 144 लागू

 



मुजफ्फरनगर l अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित सिंह ने बताया कि जनपद में आगामी दिनांे में डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी का जन्मदिवस, रामनवमी, महावीर जयन्ती, ईद-उल-फितर, बुद्व पुर्णिमा तथा ईदुजुहा (बकरीद) आदि अन्य त्यौहार मनाये जाने प्रस्तावित है, व विभिन्न विद्यालयों/विश्व विद्यालयों एवं संस्थाओं की प्रतियोगी/सामान्य तथा तकनीकी/गैर तकनीकी परीक्षाएं आयोजित की जानी है। साथी ही विभिन्न राजनैतिक/सामाजिक संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत अवाॅछनीय तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है। इसके अतिरिक्त चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 की सुचिता को प्रभावित कर सकते है तथा चुनाव में लोगो व लोकतांत्रिक अधिकार को डरा धमाकर या प्रलोभिन कर मतदान को प्रभावित कर सकते है। चूकि यह जनपद एक अति संवेदनशील जिला है, विगत अनुभवों के आधार पर इस जनपद में छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर कई बार साम्प्रादायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) से संक्रमण प्रभावी है, जिसके नियन्त्रण हेतु जनपद में वैक्सीन लगाये जाने (टीकाकरण अभियान) का कार्यक्रम भी चल रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में सम्र्पूण जनपद के 21 थाना क्षेत्रों, जिसमें महिला थाना में भी प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू है। 

अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित सिंह ने बताया कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में 02 जून 2021 तक धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। 



कोरोना के नये वेरिएंट से तबाही की ओर बढता भारत, कोरोना से लड़ाई में लगेगा झटका

 



नई दिल्ली

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद घातक साबित हो रही है। हर दिन आने वाले नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं। अब वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में कोरोना के ताबड़तोड़ नए मामलों के पीछे सबसे बड़ी वजह इसके अलग-अलग वेरिएंट को पहचान न पाना हो सकता है। भारत में इन वेरिएंट्स को पता लगाने में देरी हो रही है जिसकी वजह से तबाही कई गुणा ज्यादा हो सकती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इससे न सिर्फ इलाज बल्कि वैक्सीन का असर भी प्रभावित हो सकता है।

सरकारी डेटा के मुताबिक, भारत अपने पॉजिटिव सैंपलों में से सिर्फ एक प्रतिशत को ही जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजता है। वहीं, ब्रिटेन कुल संक्रमितों के 8 प्रतिशत सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग करता है। बीते हफ्ते तो यूके में 33 फीसदी सैंपलों को सिक्वेंस किया गया। अमेरिका में भी एक हफ्ते में आए 4 लाख नए मामलों के 4 फीसदी सैंपलों की जांच की गई।

बुधवार को भारत में कोरोना वायरस के 1 लाख 15 हजार नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके बाद भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 1.28 करोड़ तक पहुंच गए हैं। अब भारत कुल संक्रमितों के मामले में सिर्फ ब्राजील और अमेरिका से पीछे है। भारत में महाराष्ट्र कोरोना का गढ़ बना हुआ है, जहां लगातार रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं।

बीते साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय सफर कर आने वाले कुछ यात्रियों में कोरोना का यूके वाला वेरिएंट मिला था, जिसके बाद भारत ने राज्यों द्वारा संचालित 10 लैबोरेटरी को मिलाकर एक कंजोर्शियम बनाया था ताकि पॉजिटिव सैंपलों की सिक्वेंसिंग की जा सके। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने 30 मार्च को एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जनवरी से मार्च के बीच देश में सिर्फ 11 हजार 64 सैंपलों की ही सिक्वेंसिंग की गई, जोकि 0.6 प्रतिशत से भी कम है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 30 मार्च तक कोरोना के यूके वेरिएंट वाले 807 केस, दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट वाले 47 केस और ब्राजील के वेरिएंट वाला एक केस मिल चुका था।

खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मंगलवार को 11 राज्यों के साथ मीटिंग के दौरान यह बताया था कि पंजाब में 80 फीसदी नए मामले कोविड-19 के यूके वेरिएंट की वजह से हैं। उन्होंने बताया था कि जीनोम सिक्वेंसिंग से ही इसकी पुष्टि हुई है। उन्होंने यह भी कहा था कि शादियों, स्थानीय निकाय चुनावों और किसान आंदोलन की वजह से पंजाब में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

वार्ड 4 से समाजवादी पार्टी ने अर्जुन पहलवान की पत्नी संगीता को बनाया प्रत्याशी

 



मुज़फ्फरनगर l समाजवादी पार्टी ने पचेडा निवासी संगीता पत्नी अर्जुन पहलवान को वार्ड 4 से जिला पंचायत सदस्य समर्थित अपना उम्मीदवार घोषित किया है। 

काफी जद्दोजहद के बाद इस सीट पर ये नाम घोषित किया गया है। 

जिला पंचायत वार्ड 10 से भाजपा प्रत्याशी श्री भगवान शर्मा ने किया जोर शोर से नामांकन




 मुजफ्फरनगर l जिला पंचायत के वार्ड नंबर 10 से भाजपा प्रत्याशी श्री भगवान शर्मा ने आज अपने समर्थकों ढोल के साथ पर्चा दाखिल किया l इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे l

पेरिफेरल से जुडा मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे


नई दिल्ली। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल को आपस में जोड दिया गया है। इंटरचेंज खुलने से मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया। अब मेरठ से वाया एक्सप्रेसवे लोग आसानी से आगरा, गुरुग्राम, जयपुर, लुधियाना और दूसरे शहरों को आ-जा सकते हैं। अभी तक इंटरचेंज बंद होने से वाहन इस्टर्न पेरिफेरल पर नहीं चढ़ पा रहे थे। यह इंटरचेंज डासना के पास कुशलिया में बना है। 

डासना-कुशलिया के पास मेरठ एक्सप्रेसवे, इस्टर्न पेरिफेरल के ऊपर से निकल रहा है। एनएचएआई ने यहां इंटरचेंज का निर्माण कराया है ताकि वाहन चालक एक-दूसरे एक्सप्रेसवे पर सफर कर सके। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांच स्थानों पर रैंप बनाए हैं। इससे यह लाभ होगा कि वाहन चालक रास्ता नहीं भटक सकेंगे। रास्ता बदलने में आसानी होगी। एनएचएआई के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने देर रात बताया कि पांच रैंप से इस्टर्न पेरिफेरल से एक्सप्रेस-वे जुड़ गया है।

वाहन चालकों में रास्ते को लेकर भटकाव न रहे तो इसके लिए इंटरचेंज पर दिशा सूचक बोर्ड लगा दिए हैं। इंटरचेंज के पांचों रैंप पर टोल प्लाजा है। एक अप्रैल को एक्सप्रेसवे खोल दिया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से इंटरचेंज नहीं खोला जा रहा था। इंटरचेंज के रैंप बंद होने से वाहन चालक भटक रहे थे।

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने बढ़ाई मुश्किल, 1.15 लाख से अधिक केस

 



नई दिल्ली l देश में कोरोना की दूसरी लहर ने मंगलवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 1,15,239 नए मामले दर्ज किए गए हैं। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की यह सर्वोच्च संख्या है। रविवार के बाद यह दूसरा मौका है, जब एक दिन में एक लाख से अधिक नए मामले मिले हैं। 

रविवार को एक दिन में 1,03,764 नए मामले थे जो अब तक की दूसरी सर्वोच्च संख्या है। कोरोना की पहली लहर में एक दिन में मिले नए मरीजों की सर्वोच्च संख्या 97,894 थी जिसे 17 सितंबर 2020 को दर्ज किया गया था। इस अवधि में 630 और कोरोना मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,207 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 8,38,650 हो गई, जो कुल मामलों का 6.5 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थे।

71 फीसदी से अधिक मौतें केवल चार राज्यों में :

कोरोना से 24 घंटों के दौरा हुई कुल 630 मौतों में से 71 फीसदी से अधिक मौतें केवल चार राज्यों में हुई हैं। महाराष्ट्र में 297, पंजाब में 61, छत्तीसगढ़ में 53 और कर्नाटक में 39 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।  

गाँधी वाटिका में मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस

 


मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस गाँधी वाटिका में बूथ न. 264 ध्वजा रोहण व प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  द्वारा टी0वी0(दूरदर्शन) पर प्रसारण का कार्यक्रम नई मंडी मंडल के प्रभारी  राजकुमार छाबड़ा  व मंडल अध्यक्ष  राजेश पाराशर  व सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजन किया गया| जिसमें मुख्य रूप से राजकुमार छाबड़ा, डॉ अशोक कुमार मंडल महामंत्री,  पवन छाबड़ा मंडल महामंत्री, प्रेमी छाबड़ा  सभासद, बशेश्वर दयाल मंडल उपाध्यक्ष, अर्ष सिंघल  युवा मोर्चा मंत्री, आयुष गोयल  युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, संजीव अरोरा सेक्टर संजोयक, नवनीत गुप्ता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, प्रशान्त गौतम, मंडल महामंत्री युवा मोर्चा,  संजीव बालियान सेक्टर संजोयक व अनिल वाधवा बूथ अध्यक्ष, मुकेश कुमार नामित सभासद, जगदीश वाधवा, तरुण शर्मा, शुभम भारद्वाज उपाध्यक्ष, दिनेश पुंडीर मंडल महामंत्री आदि उपस्थित रहे|

आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 अप्रैल 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 07 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी 08 अप्रैल रात्रि 02:29 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा 08 अप्रैल रात्रि 03:33 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - साध्य दोपहर 02:30 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:41 से दोपहर 02:14 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:27* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:53* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - पापमोचनी एकादशी*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पापमोचनी एकादशी* 🌷

➡ *07 अप्रैल 2021 बुधवार को रात्रि 02:10 से 08 अप्रैल, गुरुवार को रात्रि 02:29 तक (यानी 07 अप्रैल, बुधवार को पूरा दिन) एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 07 अप्रैल, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *जो श्रेष्ठ मनुष्य ‘पापमोचनी एकादशी’ का व्रत करते हैं उनके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं । इसको पढ़ने और सुनने से सहस्र गौदान का फल मिलता है । ब्रह्महत्या, सुवर्ण की चोरी, सुरापान और गुरुपत्नीगमन करनेवाले महापातकी भी इस व्रत को करने से पापमुक्त हो जाते हैं । यह व्रत बहुत पुण्यमय है ।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कलह-क्लेश, रोग व दुर्बलता मिटाने का उपाय* 🌷

 🏡 *जिसको घर में कलह-क्लेश मिटाना हो, रोग या शारीरिक दुर्बलता मिटाना हो वह इस चौपाई की पुनरावृत्ति किया करे*

🌷 *बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन-कुमार |*

*बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार ||*

🙏🏻

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

एकादशी

07 अप्रैल: पापमोचिनी एकादशी


23 अप्रैल: कामदा एकादशी


प्रदोष

09 अप्रैल- प्रदोष व्रत

24 अप्रैल- शनि प्रदोष व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को अपने ऑफिस में काम का दबाव झेलना पड़ सकता है। आज आपके सामने ढेर सारी जिम्मेदारियां रहेंगी, जिनको आप को समय रहते पूरा करना होगा। व्यापार कर रहे लोगों को भी आज कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। व्यस्तता के बीच आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में भी कामयाब रहेंगे। आस पड़ोस में आज किसी से वाद-विवाद में ना उलझें।

वृष 

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि लेकर आएगा। आज आपके सभी सोचे हुए कार्य पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं। राजनीति की दिशा में कार्य कर रहे लोगों के प्रतिद्वंदी आज आप से आगे निकलने का प्रयास करेंगे। यदि आप कोई नया कार्य करना चाहते हैं, तो उसके लिए समय अनुकूल नहीं है। आज आप अपने दिन का काम जल्दी खत्म करके शाम का समय अपने परिवार के साथ बिताएंगे, जिससे आपके मन को सुकून प्राप्त होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

मिथुन

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आप का मनोबल बढ़ेगा और आप पहले से भी अधिक उत्साह से के साथ काम करेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपके कार्यक्षेत्र में भी आज आपको अपने बॉस से प्रशंसा सुनने को मिल सकती है और आपकी नौकरी में प्रमोशन की बात चल सकती है। आज आय के नए नए साधन बनेंगे। व्यापार के लिए कोई नई डील फाइनल हो सकती है। आज आप अपने परिवार में अपने भाई या बहन के विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा कर सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपकी शुभ कार्यों के प्रति दिलचस्पी बढ़ी दिखेगी। आज आप अपने व्यापार के लिए जो भी निर्णय लेंगे, उसमें आगे चलकर आपको लाभ होगा। आज आपको अपने व्यवसाय में किसी पर भी भरोसा करने से पहले एक बार सोच लेना होगा। आज आप कोई संपत्ति लेना चाहते हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को सावधानीपूर्वक जांच लें, नहीं तो धोखा हो सकता है। संतान पक्ष के विवाह में आ रही अड़चनें आज समाप्त होंगी। आज आपका सामाजिक स्तर बढा हुआ दिखेगा। आज आपका कोई ऐसा व्यक्ति आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है, जिसे आप अपना करीबी मानते हैं, इसलिए सावधान रखना। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगा। आज कुछ ऐसे कार्य होंगे, जिनकी आप बहुत लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। विरोधीयो के षड्यंत्र असफल होंगे। आज आपके सभी कार्य समय से पूर्ण होते नजर आ रहे हैं। आज आप अपने सांसारिक सुख के साधनों के लिए कुछ धन भी व्यय भी व्यय कर सकते हैं। यदि आज आप कोई नया कार्य करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए फैसला सोच समझ कर ही लें। यदि परिवार में लंबे समय से कोई कटुता चली आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी और फिर से परिवार के सदस्य आपस में मिलजुल कर रहेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए कुछ मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी संतान आपको कोई ऐसा कार्य करते हुए दिखेगी, जिससे आपको उनके ऊपर गर्व होगा। यदि बहुत लंबे समय से आप किसी रुके हुए की प्रतीक्षा कर रहे थे, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आज आपका मन धार्मिक कार्यों और पूजा पाठ में अधिक लगेगा। वृद्ध जनों की सेवा करेंगे तथा पुण्य कार्य पर धन भी व्यय करेंगे, जिसके मन में हर्ष की भावना रहेगी। व्यापार में आज आपके प्रतिद्वंदी आपका सिर दर्द बन सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए काफी संघर्ष वाला रहेगा। भागदौड़ भी अधिक होगी और धन भी व्यय होगा। आज आपको अत्यधिक मेहनत करने पर भी आय कम और धन अधिक व्यय होगा। व्यर्थ की भागदौड़ के कारण आप मानसिक व शारीरिक दोनों तरह से परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम के समय इसमें कुछ राहत हो सकती है, इसलिए परेशान ना हो। साइकिल का समय आज आप अपने परिवार के साथ बिताएंगे, तो आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी और आपको कुछ सुकून मिलेगा। जीवन साथी आपके साथ खड़े नजर आएंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहेगा। यदि आप नौकरी करते हैं या व्यवसाय करते हैं, तो दोनों मे ही आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी और ऐसा भी होगा कि आपको मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं होंगे, जिससे मन में निराशा होगी, लेकिन आपको निराशा को छोड़कर खुशी से कार्य को करना होगा। आप अपना काम ईमानदारी और लगन से करेंगे, इसका आपको भविष्य में लाभ अवश्य मिलेगा। आने वाले समय में आप के वरिष्ठ अधिकारी भी आप की प्रशंसा करते नजर आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं।

धनु 

आज आपके व्यवसाय में सभी कार्य बिना बांदा के दूर होते देखेंगे। आपके शत्रु प्रबल होंगे, लेकिन वह आपकी बुद्धि के कारण परास्त नजर आएंगे। वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। यदि आप किसी कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो वह आज किसी मित्र की मदद से पूरा होने का संकेत दे रहा है। कार्य में आपको सफलता मिलेगी। मित्रों से कुछ धन लाभ होता दिख रहा है। सायंकाल के समय आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। अपने व्यापार के लिए आज आपको कुछ यात्रा भी करनी पड़ेगी, जो भविष्य में आपको उत्तम लाभ देंगी।

मकर 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारियों की कृपा से मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज यदि जमीन जायदाद संबंधी कोई मामला चल रहा है, तो वह किसी अधिकारी की मदद से सुलझता हुआ दिख रहा है। सायंकाल के समय आपके स्वास्थ्य में कोई कमी आ सकती है, इसलिए अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें। आज आपकी सामाजिक कार्य में भी रुचि बढ़ती दिख रही है, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके व्यवसाय में लक्ष्मी जी की कृपा आप पर मेहरबान हो सकती है, जिससे आपको धन लाभ होने की उम्मीद दिख रही है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी। परिवार में लंबे समय से यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। आज आप यदि धन का निवेश करने के लिए सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। आज आपको आपके किसी मित्र से मिलकर प्रसंता होगी, जिसका आप बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको चारों ओर से लाभ की प्राप्ति के संकेत मिलते दिख रहे हैं, जिससे आपके चारो और का वातावरण भी आनंदमय और सुखमय रहेगा। यदि आप अपने व्यवसाय में अधिक धन लगाने की सोच रहे हैं, तो भविष्य में आपको उसका उत्तम लाभ मिलेगा। परिवार के लिए आज आप कोई अहम फैसला लेंगे, जिसमें सभी लोगों का भला होगा, सभी छोटे अपनी बातों को मानेंगे और बड़े आपको प्यार देंगे। विद्यार्थी भी अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटे रहेंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी

भाजपा ने मुलायम सिंह यादव की भतीजी को बनाया उम्मीदवार


मैनपुरी । जिले में भाजपा ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव को जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी बनाया है। बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की सगी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चचेरी बहन संध्या निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं।  संध्या यादव को भाजपा ने घिरोर के वार्ड 18 से सदस्य पद का उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के इस दावे से सपाई खेमा सकते में है। अब मैनपुरी में मुलायम की सगी भतीजी को सदस्य बनने से रोकने के लिए सपाई किस तरह से मुकाबला करेंगे राजनैतिक जानकार इस बात का इंतजार कर रहे हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...