बुधवार, 7 अप्रैल 2021

कांग्रेस ने जिला पंचायत के 19 प्रत्याशी किए घोषित


मुजफ्फरनगर। कांग्रेस पार्टी ने भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पूर्व विधायक पंकज मलिक तथा जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने आज इसका ऐलान किया।

घोषित उम्मीदवारों में वार्ड एक से सुनीता, वार्ड चार सदर प्रथम से समीम मलिक, वार्ड पांच सदर द्वितीय मेराज जहां, वार्ड सात सदर चतुर्थ से रेखा, वार्ड दस सदर सप्तम से ताहिर अब्बासी, वार्ड 11 चरथावल प्रथम से आर्यन अंबेडकर, वार्ड 12 चरथावल द्वितीय से गजे सिंह, वार्ड 13 चरथावल तृतीय से आस्मा, वार्ड 16 बघरा प्रथम से अहसान उर्फ भूरा, वार्ड 17 बघरा द्वितीय से चांद बली, वार्ड 21 बुढाना प्रथम से बिजेंद्र मलिक, वार्ड 22 बुढाना द्वितीय से शिक्षा देवी, वार्ड 23 बुढाना तृतीय से शबाना, वार्ड 25 बुढाना पंचम से अनीशा बेगम, वार्ड 27 शाहपुर द्वितीय से हरबीर सिंह कश्यप, वार्ड 29 खतौली प्रथम से महेश कुमार कश्यप, वार्ड 32 खतौली चतुर्थ से शफीक मलिक, वार्ड 34 खतौली व जानसठ से मुकेश कुमार कश्यप और वार्ड 40 मोरना द्वितीय से सबिस्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। जिला उपाध्यक्ष आकिल राणा भी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...