बुधवार, 7 अप्रैल 2021

पेरिफेरल से जुडा मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे


नई दिल्ली। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल को आपस में जोड दिया गया है। इंटरचेंज खुलने से मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया। अब मेरठ से वाया एक्सप्रेसवे लोग आसानी से आगरा, गुरुग्राम, जयपुर, लुधियाना और दूसरे शहरों को आ-जा सकते हैं। अभी तक इंटरचेंज बंद होने से वाहन इस्टर्न पेरिफेरल पर नहीं चढ़ पा रहे थे। यह इंटरचेंज डासना के पास कुशलिया में बना है। 

डासना-कुशलिया के पास मेरठ एक्सप्रेसवे, इस्टर्न पेरिफेरल के ऊपर से निकल रहा है। एनएचएआई ने यहां इंटरचेंज का निर्माण कराया है ताकि वाहन चालक एक-दूसरे एक्सप्रेसवे पर सफर कर सके। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांच स्थानों पर रैंप बनाए हैं। इससे यह लाभ होगा कि वाहन चालक रास्ता नहीं भटक सकेंगे। रास्ता बदलने में आसानी होगी। एनएचएआई के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने देर रात बताया कि पांच रैंप से इस्टर्न पेरिफेरल से एक्सप्रेस-वे जुड़ गया है।

वाहन चालकों में रास्ते को लेकर भटकाव न रहे तो इसके लिए इंटरचेंज पर दिशा सूचक बोर्ड लगा दिए हैं। इंटरचेंज के पांचों रैंप पर टोल प्लाजा है। एक अप्रैल को एक्सप्रेसवे खोल दिया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से इंटरचेंज नहीं खोला जा रहा था। इंटरचेंज के रैंप बंद होने से वाहन चालक भटक रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...