बुधवार, 7 अप्रैल 2021

भाजपा नेताओं ने कहा- एकजुट होकर लडेंगे और जीतेंगे



मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनावांे के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ  भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर तमाम घोषित उम्मीदवारों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला प्रभारी चंद्र मोहन तथा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊंटवाल,  विक्रम सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल तथा यशपाल पंवार समेत तमाम पार्टी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर चुनाव लडने का संकल्प जताते हुए पार्टी के सभी समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों को गुलाब का फूल देकर तथा पार्टी का पटका पहना कर उन्हें सम्मानित किया।  भारत माता की जय, वंदे मातरम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाकर पूरे हाॅल को गुंजा दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ घोषित उम्मीदवारों का स्वागत किया। इस मौके पर जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, राज्यमंत्री तथा विधायकों ने कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। अब उम्मीदवारों के ऐलान के साथ सभी लोगों को एकजुट होकर घोषित उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए काम करना है। इस मौके पर भाजपा के वार्ड वार उम्मीदवार वार्ड संख्या  1-पुरकाजी प्रथम मंजू रानी पत्नी सोमपाल सिंह, 2 पुरकाजी द्वितीय रीना धारीवाल पत्नी बिजनेश कुमार शर्मा, 3-पुरकाजी तृतीय जोगेंद्र पाल सिंह, 4-सदर प्रथम बिजेंद्र कुमार मुखिया, 5-एसदर द्वितीय अमित सिंह रावल, 6-सदर तृतीय प्रवेश पाल, 7-सदर चतुर्थ तरुण पाल, 8-सदर पंचम कोमल सैनी पुत्री महेश सैनी, 9-सदर षष्टम अनुज कुमार कोरी, 10- सदर सप्तम श्री भगवान शर्मा, 11-चरथावल प्रथम प्रवीण पौत्र रामपाल टेलर, 12-चरथावल द्वितीय पंकज कश्यप, 13-चरथावल तृतीय गुड्डी त्यागी पत्नी डाॅ. विपिन त्यागी, 14-चरथावल चतुर्थ सुरुचि राणा पत्नी प्रवीण राणा, 15-चरथावल एवं बघरा सीमा पत्नी श्री जोगेंद्र सिंह, 16-बघरा प्रथम संदीप मलिक, 17-बघरा द्वितीय धीरेन्द्र सिंह, 18-बघरा तृतीय सहेंद्र कश्यप, 19-बघरा चतुर्थ अमित धर्मा पुत्र संसार सिंह, 20-बुढ़ाना एवं शाहपुर अजय बालियान, 21-बुढ़ाना प्रथम प्रमोद कश्यप, 22 -बुढ़ाना द्वितीय राखी पत्नी अमित सैनी, 23-युड़ाना तृतीय अंजली चैधरी पत्नी अनीश चैधरी, 24-युढ़ाना चतुर्थ कमलेश देवी पत्नी ताकुर रामनाथ सिंह, 25 नंबर वार्ड पर अभी प्रत्याशी घोषित नही हैं, 26 -गाहपुर प्रथम विजय चैधरी दुलहरा, 27 -शाहपुर द्वितीय सम्राट बालियान सोरम, 28 -शाहपुर तृतीय प्रजा गोस्वामी पत्नी पुष्पेन्द्र, 29-खतौली प्रथम मनोज राजपूत, 30-खतौली द्वितीय प्रियांक कुमार, 31-खतौली तृतीय सुन्दरपाल सिंह, 32 खतौली चतुर्थ तुषार चैहान, 33-खतौली पंचम यशपाल पंवार, 34 खतौली एवं जानसठ वंदना वर्मा पत्नी मुदित वर्मा, 35-जानसठ प्रथम सुषमा सैनी पत्नी पवन सैनी, 36-जानसठ द्वितीय सविता पाल पत्नी अंकुर पाल, 37-जानसठ तृतीय रेखा देवी खटीक, 38-जानसठ चतुर्थ पुष्पेन्द्र कुमार गुर्जर, 39 -मोरना प्रथम ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ बबलू प्रधान, 40 -मोरना द्वितीय ममता बंजारा पत्नी अमित बंजारा, 41-सदर एवं मोरना अर्जुन तोमर, 42-मोरना तृतीय डाॅ. वीरपाल निर्वाल तथा 43 मोरना चतुर्थ मनीषा पत्नी अमित बेनीवाल भाजपा उम्मीदवार हैं।

इस मौके पर पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, अचिंत मित्तल, रोहताश पाल, संजय गर्ग,सुषमा पुंडीर,रोहिल बाल्मीकि, विनीत कात्यान, शरद शर्मा, राजीव गुर्जर, प्रवीण, सुरेश शर्मा, नंदकिशोर पाल, शिवकुमार धीमान,  अरविंद लांबा, डाॅ. प्रदीप, मनोज लेमन, राजेश पाराशर, विजय वर्मा, राहुल गोयल, अमित चौधरी, राकेश आडवाणी, जिला मंत्री रेणु गर्ग, साधना सिंघल, राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, वैभव त्यागी, सुधीर खटिक, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, सभी वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, सभी वार्डो के प्रत्याशी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...