रविवार, 1 नवंबर 2020

सहारनपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री क़ाज़ी रशीद मसूद की याद में ताज़ियत कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब।


सहारनपुर l देहात विधानसभा के ग्राम घाना खण्डी में पूर्व केंद्रीय मंत्री क़ाज़ी रशीद मसूद साहब की याद में ताज़ियत कार्यक्रम का आयोजन डॉ रागिब अंजुम, हाजी इदरीस मालिक और गौरव रोर ने किया कार्यक्रम में मौलवी ज़हूर अहमद कांग्रेस प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य इमरान मसूद, गंगोह नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद, शाजान मसूद, पूर्व मंत्री शायान मसूद, सांसद हाजी फजलुर्रहमान, संजय गर्ग नगर विधायक,मसूद अख्तर, विधायक, नरेश सैनी विधायक, माजिद अली चेयरमैन, पूर्व विधायक उमर अली खान, अफ्फान मसूद, डॉ अदनाहन मसूद, लियाक़त अली पूर्व मंत्री, लोकेश भाटी प्रदेशाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी छात्र सभा, मज़ाहिर राणा, शशि वालिया, योगेश दहिया, सन्दीप वर्मा, नाथीराम कम्बोज, विवेकाकान्त चेयरमैन, मनीष अरोरा, चौधरी अब्दुल वाहिद, हाजी इदरीस मलिक, जी कैसर सलीम जिलाध्यक्ष रालोद, चौधरी अयूब अली पूर्व जिलाध्यक्ष रालोद, आज़म शाह, चौधरी धीर सिंह, वरुण शर्मा अध्यक्ष महानगर कांग्रेस, मुज़फ्फर अली जिलाध्यक्ष कांग्रेस, नितिन यादव ज़िला पंचायत सदस्य, रमेश पंवार विधानसभा अध्यक्ष देवबन्द, रागिब अली विधानसभा अध्यक्ष बेहट सपा, इनाम शाकिर चेयरमैन राव जमशेद पाली, आज़ाद प्रधान, यूनुस प्रधान, अब्दुल गफूर,इंतेखाब आज़ाद एडवोकेट, विनोद शर्मा,, मियां बबलू ज़ैदी ने आदि ने नम आंखों से नज़राने अकीदत पेश की।


शोक सभा की अध्यक्षता चौधरी तेज़ सिंह चेयरमैन और संचालन बिलाल प्रधान ने किया।


इस कार्यक्रम में मेहरबान मुखीया, इसरार प्रमुख, हाजी रिज़वान, इनाम प्रधान, डॉ अब्दुल माजिद, बबलू भैया, अलालुद्दीन मलिक पिकी,


राव कासिम, फैज़ान अंसारी नानका, मिंटू वालिया, ईरफान कुरेशी प्रधान, शाहिद घोघरेकी, राव मेहताब प्रधान, पदम् सिंह प्रमुख, गौरव रोर, दिनेश अवाना,राव जहांगीर राणा, दिलशेर राणा, क़य्यूम अली, चौधरी शैलेश प्रधान, फुरकान थापुल, हाजी तौसीफ मलिक,शमशुल हसन काला, अमज़द प्रधान,चौधरी करण सिंह, पप्पू प्रधान, धनीराम तिरपडी, मतिश्वर चाँदना, आज़म प्रधान, शमशाद तल्हेड़ी, इकराम प्रधान, काला खेड़ा मुगल, नसीम अहमद, गुलज़ार अहमद, शहंशाह कुरैशी, शहज़ाद अहमद गागलहेड़ी, सय्यद हारिस, रिसालत चहरोली, उस्मान बैलड़ा, शहज़ाद इदरीसी, अंकुश चौधरी, चौधरी सूरजमल, मंज़ूर प्रधान, बिट्टू चौधरी नवादा, मोहम्मद काशिफ, मौलाना मुकरर्म, राव अहमद देवबन्द, गुलफाम अंसारी, इरशाद चौधरी, सचिन वर्मा, कामयाब प्रधान, शाहजमाँ प्रधान, शाहनवाज सिद्दीकी, नदीम सभासद, अय्यूब अध्यक्ष, लियाक़त अली, मुस्तकीम अंग्रेज़, महबूब एडवोकेट, मुस्सरत आज़म खान, इसहाक प्रधान चोरा,जावेद साबिरी, साजिद नम्बरदार, शौकत प्रधान, क़य्यूम गट्टू, मुर्तजा प्रधान, जब्बार प्रधान नगराजपुर, नसीम अली, वसीम राजा, राव फारुख बनहेड़ा, शफीक अंसारी, फुरकान अली खान,ओरंगजेब खान, मसरूर बैलड़ा, क़य्यूम प्रधान वाजिदपुर, चौटन प्रधान, मुन्नू खान, आलम अली, पेरवेज़ पप्पू, वसीम अहमद महीपुरा,नितेश मुंडीखेड़ा, गौरव कल्लरपुर, आबिद मुखिया, अंकित जंदहेडा, नबील उस्मानी, सुफियान सिद्दीकी, इमरान पिकी, अशरफ खजूरी, सरफराज़ कुसानी, विकास प्रधान सिडकी, ताहिर प्रधान सरकडी खुमार,जावेद हसन बिट्टू त्यागी, कलीम चौधरी, शाहनवाज सकलापुरी, मरगूब अली, महफूज़ देवली, जाबिर शिवदासपुर, विशाल मेहरा, विशु पण्डित, राव शुऐब, मिर्ज़ा शम्मी लखनोती, नुनाबड़ी, आज़म खान नेता, शमशाद बिजोपुरा, मुंतज़र सरकडी, शमीम मलिक नवादा, राव मुद्दसिर धंतोली, खुर्रम हाशमी, सऊद हरोरा सहित बड़ी संख्या लोग शामिल हुए।


शोक सभा की अध्यक्षता चौधरी तेज़ सिंह चेयरमैन और संचालन बिलाल प्रधान ने किया।


मवाना थाना क्षेत्र में घर की छत पर सूखते मिले कई कुंतल की मात्रा में देसी बम, छः गिरफ्तार

मेरठ l दिवाली के नजदीक आते ही कई जगहों से बारूद की अवैध फैक्ट्री और घरों में अवैध रूप से पटाखे बनाए जाने की खबर तो आपने सुनी होगी। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से आई खबर होश उड़ा कर रख देने वाली है। शहर की छतों का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। हैरानी तो तब हुई जब पुलिस को भी इस बात का यकीन नहीं हुआ। 


मेरठ में इन दिनों पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसके चलते पुलिस शहर के कई मोहल्लों में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मवाना क्षेत्र के एक बंद मकान में अवैध रूप से पटाखा कारखाना चलाया जाता है। यहां भारी मात्रा में बारूद मौजूद है। आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची तो बंद मकान को खुलवाया। मकान का दरवाजा खुलते ही पुलिस दंग रह गई। पुलिस की छापेमारी की सूचना पाकर यहां अफरा-तफरी मच गई। छापेमारी के दौरान पुलिस मकान की छत पर पहुंची तो यहां का नजारा पहले से ज्यादा चौंकाने वाला था।छत पर जो तस्वीर दिखी उसे देखकर सबकी आंखे फटी की फटी रह गईं। छतों पर भारी मात्रा में देसी बम सुखाए जा रहे थे। पुलिस ने छत से करीब एक क्वींटल से ज्यादा के देसी बम बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पूरे मकान से करीब पांच क्वींटल निर्मित, अर्धनिर्मित पटाखे और बारूद मिला है। बताते हैं कि बंद मकान के अंदर से जो पटाखे और बारूद बरामद हुआ वह इतना खतरनाक है कि इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। अगर यहां धमाका होता तो आसपास के कई घर तबाह हो सकते थे l


छह मजदूर गिरफ्तार


मेरठ शहर के मवाना क्षेत्र में अवैध पटाखा कारखाना चलाते मिले छह मजदूरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटाख मालिक रिजवान और एक अन्य भागने में सफल रहा है। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गए पटाखों की कीमत लाखों में है।


जिले को आज तीसरे दिन भी मिलीं कोरोना से राहत, मिले 23 पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l Date 01-11-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1198


 


आज पॉजिटिव-- 23


03 Rtpcr


16 Rapid antigen test 


04 pvt lab


= 23


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -82


टोटल डिस्चार्ज- 5572


टोटल एक्टिव केस- 275


निकिता तोमर हत्याकांड पर महापंचायत के दौरान बवाल, लाठीचार्ज

वल्लभगढ । फरीदाबाद में छात्रा निकिता की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा की मांग को लेकर हुई महापंचायत के बाद जमकर बवाल और तोड़फोड़ के कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा। 



बल्लभगढ़ दशहरा मैदान में रविवार को सर्व समाज की पंचायत आयोजित हुई। इस दौरान अचानक भाड बेकाबू हो गई है। युवाओं ने बल्लभगढ़ के पास हाईवे पूरी तरह से जाम कर दिया है। जाम करने वाले युवाओं ने एक होटल में तोड़फोड़ की। इसके बाद होटल के लोगों  ने जाम लगा रहे लोगों पर पथराव कर दिया। इस तरह मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को समझाने का प्रयास लेकिन भीड़ नहीं माना और उन्होंने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं खदेड़ा। हालात तनावपूर्ण हैं।


शाहपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में आतिशबाजी में आग लगने से आधा दर्जन लोग घायल

मुजफ्फरनगर l शादी में हो रही आतिशबाजी में अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए l


मिलीं जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गाँव पलडी में शादी समारोह चल रहा है l जहां आतिशबाजी चल रही थी l शरारती तत्वों ने आतिशबाजी करने वाले युवक के थैले में आग लगा दी l जिसके चलते आतिशबाजी ने भयंकर रूप ले लिया l आतिशबाजी की आग की चपेट में आने से आतिशबाजी करने वाले सहित वहाँ खड़े कई बच्चे उसकी चपेट में आने जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गए l जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा l




यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

*


मुज़फ्फरनगर l पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल ने रविवार को पुलिस लाइन में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। यातायात माह पूरे नवंबर तक चलाया जाएगा और इस दौरान विशेष तौर पर स्कूली वाहनों पर निगरानी रखी जाएगी एवं स्कूल संचालकों को इस के प्रति दिशा निर्देश दिए जाएंगे। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए एसपी सिटी और सीओ सिटी ने यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात माह के अंतर्गत दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले एवं डग्गामार वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। टीएसआई वीर अभिमन्यु द्वारा दो टीमों का गठन कर नगर क्षेत्र में देहात क्षेत्र में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की जाएगी एवं यातायात पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहे वाहनों पर चालान कर कार्यवाही की जाएगी। जागरूकता कार्यक्रम में एसपी सिटी के साथ क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय सिंह कुशवाहा, यातायात प्रभारी वीर अभिमन्यु, यातायात पुलिस कर्मियों सहित समाजसेवी देवराज पंवार सहित कई समाजसेवी भी मौजूद रहे।।


यूपी में नयी गाइडलाइन जारी : 30 नवंबर तक जारी रहेंगे ये प्रतिबंध


लखनऊ । कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य में चल रहे प्रतिबंध अब 30 नवंबर तक यथावत रहेंगे। 


मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों के हवाले से उन्होंने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कंटेनमेंट जोन से बाहर विभिन्न गतिविधियां स्वीकृत की गई हैं, परंतु महामारी नियंत्रण के उपायों में कोई ढील नहीं दी गई है। समारोहों में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने की कार्यवाही पूर्व में जारी प्रावधानों के तहत की जाए।


मुख्य सचिव ने केन्द्र सरकार के 27 अक्तूबर के आदेश के क्रम में ये निर्देश जारी किए हैं। एक अक्तूबर को जारी दिशानिर्देशों को अब 30 नवंबर तक लागू किया गया है। मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्त, डीएम, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्ष, उप महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी के लिए पत्र जारी किए हैं।


भीड़ वाली गतिविधियों की स्वीकृति प्रतिबंधों के साथ 


जिन गतिविधियों में अधिक संख्या में लोगों के जुटने की संभावना रहती है, उनकी अनुमति स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत एसओपी के तहत प्रतिबंधों के साथ प्रदान की गई है। इसमें मेट्रो, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, चिकित्सा सेवाएं, धार्मिक स्थल, योग प्रशिक्षण संस्थान, जिम, सिनेमा, मनोरंजन पार्क आदि आते हैं। इनके अलावा स्कूल व संस्थान प्रबंधन से विचार-विमर्श कर तथा स्थिति का आकलन करते हुए स्कूल, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर आदि को एसओपी के तहत खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। 


गणपति ढाबे पर गाँधी कॉलोनी निवासी परिवार के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल : देखे

मुजफ्फरनगर l पिछले कुछ दिन पूर्व गणपति ढाबे पर हुए ग्राहकों की साथ बदसलूकी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है l जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ढाबे के कर्मचारियों द्वारा किस प्रकार गांधी कॉलोनी के परिवार से मारपीट की गई है l साथ ही उनके पक्ष में आई क्रांति सेना भी ऐसा प्रतीत हो रहा है इन लोगों को संरक्षण दे रही है l वीडियो में देखिए किस तरीके से गणपति ढाबे के कर्मचारियों ने गांधी कॉलोनी निवासी एक परिवार पर अपनी गुंडागर्दी दिखाई l देखें वीडियो



नये मैडिकल कालेज खोलने के लिए आसान हुए नियम


नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए 25 एकड़ भूमि की मौजूदा अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इससे नये मैडिकल कालेज खोलने का काम आसान हो जाएगा। 


राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने शनिवार को मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए न्यूनतम आवश्यकताओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। नये नियम 2021-22 सत्र से लागू होंगे।


मेडिकल कॉलेजों के लिए 25 एकड़ भूमि का नियम बहुत पुराना है। लेकिन कुछ साल पूर्व इसमें छूट दी गई थी कि शहरों एवं पर्वतीय क्षेत्रों में इतनी जमीन यदि एक साथ नहीं हो तो वह दो हिस्सों में हो सकती है। दो हिस्सों के बीच की दूरी 10 किमी से अधिक नहीं हो। दूसरे, जमीन का एक हिस्सा 10 एकड़ से छोटा नहीं हो, लेकिन इससे भी समस्या का समाधान नहीं हुआ था। इसलिए अब 25 एकड़ की आवश्यकता के प्रावधान को ही खत्म कर दिया गया है। लेकिन मेडिकल कॉलेज में सभी सेवाओं के संचालन के लिए जरूरी जगह की उपलब्धता होनी चाहिए। यह माना जा रहा है कि इस फैसले से बहुमंजिला भवनों में मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ होगा।


ब्रिटेन में एक माह के लिए फिर लाक डाउन लगा


लंदन। फिर से कोरोना संकट की आहट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को इंग्लैंड में 2 दिसंबर तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो दिसंबर तक कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत की संख्या में तेज वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है। आपको यह भी बता दें कि इंग्लैंड में कोरोना के मामले दस लाख के पार कर गए हैं।


यहां के वैज्ञानिक सलाहकारों ने चेतावनी दी है कि कोरोनो वायरस के दोबारा बढ़ते मामलों के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मरने वालों की संख्या जल्द ही महामारी के चरम में देखे गए स्तर को पार कर सकती है। सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह के एक सदस्य एपिडेमियोलॉजिस्ट जॉन एडमंड्स ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में मॉडलर्स ने जो एक सबसे खराब स्थिति का सिनेरियो बनाया था, मामले उस स्थिति से कहीं ऊपर चल रहे हैं।


शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

तीन नवंबर से बुध हो रहे मेहरबान, बरसेगा पैसा


बुध ग्रह तुला राशि में 3 नवंबर को रात 11:20 बजे मार्गी हो रहे हैं। इसके चलते बाजार और व्यापार में रौनक लौटने की संभावना है। बुध 14 अक्टूबर को तुला राशि में ही वक्री हुए थे। 21 दिन बाद अब 3 नवंबर को मार्गी होंगे तो तमाम राशियों पर प्रभाव होगा। इससे पहले बुध ने कन्या राशि से तुला राशि में 22 सितंबर को प्रवेश किया था। बुध के मार्गी होने के कारण सभी राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। धन आगमन का मार्ग खुलेगा और रुपए पैसों की आवक बढ़ेगी। व्यापारी गतिविधियां में सुधार होगा। कामकाज में तेजी आएगी। लोगों को बुद्धि की वजह से फायदा होगा। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगने लगेगा। जानिए अपनी राशि पल प्रभाव 


मेष: सकारात्मक समय का सदुपयोग करें। पराक्रम में वृद्धि, बुद्धि का सकारात्मक एवं सफल प्रयोग हो सकेगा।


वृष: धन को लेकर थोड़े तनाव के बावजूद प्रगति, वाणी में संयम रखने की आवश्यकता।


मिथुन: स्वास्थ्य, सुख, विद्या में वृद्धि, संतान के पक्ष में प्रगति संभव। 


कर्क: माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है। गृह व वाहन संबंधित खर्च संभव।


सिंह: धन संबंधित कार्यों में अवरोध के बावजूद सफलता मिलने की संभावना है । 


कन्या: परिवार में नया कार्य, व्यापार में विस्तार, वाणी व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा। 


तुला: कार्य क्षमता के बल पर नया कार्य या कार्यों में विस्तार कर सकते हैं। 


वृश्चिक: व्यय में अधिकता, आंतरिक रोग, ऋण एवं शत्रु के प्रति सावधान रहें। 


धनु: जीवनसाथी के सहयोग और सान्निध्य में वृद्धि की संभावना।। 


मकर: राज्य सम्मान एवं परिश्रम में वृद्धि, कार्य क्षेत्र में प्रगति परंतु स्वास्थ्य के प्रति रहे सजग रहे। 


कुम्भ: भाग्य का साथ और उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा। 


मीन: व्यापार में लाभ मिलेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति रहे सजग रहे।


नवंबर में बैंकों में छुट्टियों की रहेगी भरमार, जेब रखिए फुल


मुजफ्फरनगर । नवंबर माह त्योहारों का महीना है। यही कारण है कि इस महीने अवकाश भी खूब रहेंगे। इस माह पड़ने वाली छुट्टियों से एक ओर सरकारी कर्मचारियों और बैंककर्मियों की मौज रहेगी ताे दूसरी ओर बैंक बंद होने से लोगों काे नगदी निकासी और लेनदेन में काफी परेशानी हाेगी। एक नवंबर से त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है। इस महीने कई त्योहार हैं। दिवाली, गोवर्द्धन पूजा, भैयादूज, गुरु नानक जयंती समेत बैंकों में रविवार और शनिवार की छुट्टियों समेत कुल 9 छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में समय रहते बैंकिंग संबंधित जरूरतों को पूरा कर लें।


कुछ छुट्टियां लगातार तीन दिन की हो रही हैं। 14 से 16 नवंबर तक और 28 से 30 नवंबर तक तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। यह अलग बात है कि बैंक प्रशासन की ओर से पैसों की किल्लत दूर करनेे के लिए एटीएम काे फुल रखने के इंतजाम करने का दावा किया जा रहा है।


 


इन तारीख में बंद रहेंगे बैंक


1 नवंबर- रविवार


08 नवंबर- रविवार


14 नवंबर- द्वितीय शनिवार (दिवाली)


15 नवंबर- रविवार (गोवर्द्धन पूजा)


16 नवंबर- भैयादूज, चित्रगुप्त पूजा


22 नवंबर- रविवार


28 नवंबर- चौथा शनिवार


29 नवंबर- रविवार


30 नवंबर- गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा


आज का पंचांग तथा राशिफल एक नवंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 01 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 10:49 तक तत्पश्चात द्वितीया*


⛅ *नक्षत्र - भरणी रात्रि 08:57 तक तत्पश्चात कृत्तिका*


⛅ *योग - व्यतिपात 02 नवम्बर प्रातः 05:19 तक तत्पश्चात वरीयान्*


⛅ *राहुकाल - शाम 04:37 से शाम 06:03 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:42* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:01* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन की हानि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कार्तिक मास* 🌷


🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “कार्तिकं तु नरो मासं यः कुर्यादेकभोजनम्। शूरश्च बहुभार्यश्च कीर्तिमांश्चैव जायते।।” जो मनुष्य कार्तिक मास में एक समय भोजन करता है, वह शूरबीर, अनेक भार्याओं से संयुक्त और कीर्तिमान होता है।*


💥 *कार्तिक में बैंगन और करेला खाना मना बताया गया है .?*


🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 66 जो कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में अन्न का दान करता है, वह दुर्गम संकट से पार हो जाता है और मरकर अक्षय सुख का भागी होता है ।*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार कार्तिक में गुड़ का दान करने से मधुर भोजन की प्राप्ति होती है*।


🌷 *स्कंदपुराण वैष्णवखंड के अनुसार- ‘मासानां कार्तिकः श्रेष्ठो देवानां मधुसूदनः। तीर्थ नारायणाख्यं हि त्रितयं दुर्लभं कलौ।’*


➡ *अर्थात मासों में कार्तिक, देवताओं में भगवान विष्णु और तीर्थों में नारायण तीर्थ बद्रिकाश्रम श्रेष्ठ है। ये तीनों कलियुग में अत्यंत दुर्लभ हैं।*


🌷 *स्कंदपुराण वैष्णवखंड के अनुसार- ‘न कार्तिसमो मासो न कृतेन समं युगम्‌। न वेदसदृशं शास्त्रं न तीर्थ गंगया समम्‌।’*


➡ *अर्थात कार्तिक के समान दूसरा कोई मास नहीं, सतयुगके समान कोई युग नहीं, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगाजीके समान कोई तीर्थ नहीं है।*


🙏🏻 *भगवान श्री कृष्ण को वनस्पतियों में तुलसी, पुण्य क्षेत्रों में द्वारिकापुरी, तिथियों में एकादशी और महिनों में कार्तिक विशेष प्रिय है- कृष्णप्रियो हि कार्तिक:, कार्तिक: कृष्णवल्लभ:। इसलिए कार्तिक मास को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायक माना गया है।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कार्तिक मास* 🌷


➡ *31 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक कार्तिक स्नान ।*


💥 *विशेष ~ गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी अश्विन मास है ।*


🌷 *कार्तिक मास में वर्जित* 


🙏🏻 *ब्रह्माजी ने नारदजी को कहा : ‘कार्तिक मास में चावल, दालें, गाजर, बैंगन, लौकी और बासी अन्न नहीं खाना चाहिए | जिन फलों में बहुत सारे बीज हों उनका भी त्याग करना चाहिए और संसार – व्यवहार न करें |*’


🌷 *कार्तिक मास में विशेष पुण्यदायी* 


🙏🏻 *प्रात: स्नान, दान, जप, व्रत, मौन, देव – दर्शन, गुरु – दर्शन, पूजन का अमिट पुण्य होता है | सवेरे तुलसी का दर्शन भी समस्त पापनाशक है | भूमि पर शयन, ब्रह्मचर्य का पालन, दीपदान, तुलसीबन अथवा तुलसी के पौधे लगाना हितकारी है |*


🙏🏻 *भगवदगीता का पाठ करना तथा उसके अर्थ में अपने मन को लगाना चाहिए | ब्रह्माजी नारदजी को कहते हैं कि ‘ऐसे व्यक्ति के पुण्यों का वर्णन महिनों तक भी नहीं किया जा सकता |’*


🙏🏻 *श्रीविष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करना भी विशेष लाभदायी है | 'ॐ नमो नारायणाय '| इस महामंत्र का जो जितना अधिक जप करें, उसका उतना अधिक मंगल होता है | कम – से – कम १०८ बार तो जप करना ही चाहिए |*


🙏🏻 *प्रात: उठकर करदर्शन करें | ‘पुरुषार्थ से लक्ष्मी, यश, सफलता तो मिलती है पर परम पुरुषार्थ मेरे नारायण की प्राप्ति में सहायक हो’ – इस भावना से हाथ देखें तो कार्तिक मास में विशेष पुण्यदायी होता है |*


🙏🏻 *सूर्योदय के पूर्व स्नान अवश्य करें*


🙏🏻 *जो कार्तिक मास में सूर्योदय के बाद स्नान करता है वह अपने पुण्य क्षय करता है और जो सूर्योदय के पहले स्नान करता है वह अपने रोग और पापों को नष्ट करनेवाला हो जाता है | पूरे कार्तिक मास के स्नान से पापशमन होता है तथा प्रभुप्रीति और सुख – दुःख व अनुकूलता – प्रतिकूलता में सम रहने के सदगुण विकसित होते हैं |* 


🙏🏻 *हम छोटे थे तब की बात है | हमारी माँ कार्तिक मास में सुबह स्नान करती, बहनें भी करतीं, फिर आस - पडोस की माताओं - बहनों के साथ मिल के भजन गातीं | सूर्योदय से पहले स्नान करने से पुण्यदायी ऊर्जा बनती है, पापनाशिनी मति आती है | कार्तिक मास का आप लोग भी फायदा उठाना |*


🌷 *३ दिन में पूरे कार्तिक मास के पुण्यों की प्राप्ति*


🙏🏻 *कार्तिक मास के सभी दिन अगर कोई प्रात: स्नान नहीं कर पाये तो उसे कार्तिक मास के अंतिम ३ दिन – त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा को 'ॐकार' का जप करते हुए सुबह सूर्योदय से तनिक पहले स्नान कर लेने से महिनेभर के कार्तिक मास के स्नान के पुण्यों की प्राप्ति कही गयी है |*


🙏🏻 🍁🙏


विष्णु पुराण के अनुसार रविवार, एकादशी, द्वादशी, संक्रान्ति, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण तथा संध्या काल में तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए.


 


मान्यता के अनुसार दरअसल, तुलसी मां एकादशी व्रत करती हैं और इसलिए उन्हें तोड़कर परेशान नहीं किया जाता. एकादशी के दिन पत्ते तोड़ने से घर में गरीबी का वास होता है.


 


ठीक उसी प्रकार रवि‍वार को भी तुलसी का पत्ता तोड़ने की मनाही होती है. रवि‍वार विष्णु का प्रिय वार है. ऐसे में लक्ष्मी के रूप तुलसी को इस दिन तोड़ना उनका अपमान करने जैसा है.


 


कई जगहों पर क्रूर वार होने के कारण मंगलवार को भी तुलसी नहीं तोड़ते.


 


तुलसी का पत्ता बिना स्नान किए नहीं तोड़ना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति बिना नहाए ही तुलसी के पत्तों को तोड़ता है तो पूजन में ऐसे पत्ते भगवान द्वारा स्वीकार नहीं किए जाते हैं.


 


तुलसी के पत्तों को 11 दिनों तक बासी नहीं माना जाता है. इसकी पत्तियों पर हर रोज जल छिड़कर पुन: भगवान को अर्पित किया जा सकता है.


वहीं सप्ताह के सातों दिनों में रविवार और मंगलवार को क्रूर तो शनि को अशुभ वार माना जाता है। रविवार के दिन तुलसी में जल देना निषेध किया गया है। साथ ही इस दिन तुलसी को जल भी नहीं दिया जाता है। इसलिए मंगल और शनिवार को भी तुलसी के पत्ते तोड़ना निषेध है, जो घर की सुख-समृद्धि के लिए आवश्यक है।


शिवजी, गणेशजी और भैरवजी को तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए.


तुलसी के पौधे के पास झाड़ू या जूता-चप्पल नहीं होना चाहिए। बहुत से तोग तुलसी के पौधे के साथ अन्य फूल पत्तियों के पौधे लगा देते हैं जो ठीक नहीं है। तुलसी जिस गमले में लगाएं उसमें कोई अन्य पौधा लगाना ठीक नहीं होता है। इससे तुलसी का विकास समुचित नहीं हो पाता है और वह सूखने लग जाती है।


 


मेष 


आपका आज का दिन  आपको अच्छे समाचार सुनाएगा। परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलेगा। माँ जी से आपको सुख मिलेगा और उनसे धन लाभ हो सकता है। कार्यक्षेत्र में स्थितियां अच्छी रहेगी। आपके ट्रांसफर के योग बनेंगे।स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन थोड़ा कमजोर है। दांपत्य जीवन में खुशियां रहेंगी।


वृष 


आज के दिन आपके खर्चे काफी होंगे। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। परिवार से कोई दूर यात्रा पर जा सकता है। धार्मिक क्रियाकलापों में मन लगेगा। ऑफिस में मन कम लगेगा। काम से जी चुराने के योग बन रहे हैं, इसलिए थोड़ा ध्यान दें। पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। दांपत्य जीवन के लिए दिन कमजोर है। जो लोग लव रिलेशनशिप में है, उन्हें आज अच्छे परिणाम मिलेंगे।


मिथुन


पैसे के मामले में आज आप काफी लकी रहेंगे। लाभ होगा, मानसिक खुशी होगी। प्रेम जीवन में आज सफलता का दिन है। सुकून भरे पल बिताएंगे और जो लोग शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनका आज पढ़ाई में मन लगेगा। आप शादीशुदा हैं तो संतान को सुख मिलेगा जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। किसी कलात्मक कार्य में अपने हाथ आजमाएंगे और उससे धन अर्जित करेंगे।


कर्क 


आज का दिन ध्यान पूर्वक चलने के लिए है। कार्यक्षेत्र में काम पर ही फोकस करें अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है। पारिवारिक जीवन बढ़िया रहेगा और माता पिता का सुख मिलेगा। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहने की संभावना है। अधिक व्यस्तता से बचें और स्वयं के लिए समय निकालें। प्रेम जीवन में कोई नई बात आपके बीच खुशी का कारण बनेगी।


सिंह 


आज का दिन विद्यार्थियों के लिए काफी अनुकूल रहेगा। उच्च शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में सफलता मिलेगी। प्रेम संबंधों के लिए भी दिन बेहतर है। जिनकी शादी हो चुकी है, उनके दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं रह सकती हैं। कार्यस्थल पर आपका काम आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है। स्वास्थ्य मजबूत रहेगा। अपने काम से काम रखेंगे तो अनुकूल रहेगा।


कन्या 


व्यापार के सिलसिले में प्रयासों को गति मिलेगी और व्यापार में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगी। आपके काम में उम्मीदें जागेंगी। पारिवारिक जीवन में भी परिजनों का सहयोग आपको प्राप्त होगा। यात्राओं पर जाने के लिए समय अनुकूल नहीं है। झगड़े से बचना चाहिए। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा तथा प्रेम संबंधों के लिए दिन अनुकूल नहीं है।


तुला 


कार्य में विलंब हो सकता है, जिससे आपको थोड़ी दिक्कत होगी। मानसिक रूप से दबाव महसूस करेंगे। इस दौरान खर्चे भी काफी अधिक रहेंगे, जिन पर नियंत्रण रखना आपके लिए आवश्यक होगा। दांपत्य जीवन में तनाव रह सकता है, जिससे बचने का प्रयास करना आवश्यक होगा। यदि किसी से प्रेम करते हैं तो आज उनसे मन की बात कह सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। निवेश किए गए धन से लाभ होगा। प्रेम जीवन में भी अंतरंग पलों में बढ़ोतरी होगी और अपने प्रिय के साथ समय बिताएंगे। शिक्षा में रुकावट का समय खत्म होगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो संतान को सुख की प्राप्ति होगी। काम में मन थोड़ा कम लगेगा और परिवार के प्रति ध्यान अधिक देंगे, जिससे काम का दबाव आपके ऊपर बढ़ सकता है।


धनु 


आज का दिन आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। निवेश किए गए धन से लाभ होगा। प्रेम जीवन में भी अंतरंग पलों में बढ़ोतरी होगी और अपने प्रिय के साथ समय बिताएंगे। शिक्षा में रुकावट का समय खत्म होगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो संतान को सुख की प्राप्ति होगी। काम में मन थोड़ा कम लगेगा और परिवार के प्रति ध्यान अधिक देंगे, जिससे काम का दबाव आपके ऊपर बढ़ सकता है।


मकर 


निजी जीवन के लिए दिन अनुकूल है। परिवार के साथ समय बिताएंगे। परिवार का सहयोग भी काम में मिलेगा और पेशेवर जीवन में भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। खर्च काफी अधिक रह सकते हैं। आवश्यक कार्यों पर ही खर्च होंगे लेकिन फिर भी आपकी जेब पर बोझ पड़ेगा। आज आपके जीवनसाथी और माँ जी के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा और दोनों साथ में शॉपिंग करने जा सकते हैं।


कुंभ 


कार्यक्षेत्र में प्रबल सफलता मिल सकती है और काम के उद्देश्य से की गई यात्राएं काफी सफलता देंगी। किसी छोटी यात्रा पर जाने से मन भी प्रसन्न होगा और आपको कुछ नए सौदे मिलने की उम्मीद होगी, जिससे आपका व्यापार गति पकड़ेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी। खर्चों का बोझ भी आप पर रहेगा, फिर भी मन प्रसन्न रहने से कार्य में सफलता मिलेगी।


मीन 


परिवार में कुछ समस्याएं आ सकती हैं, जो आप का ध्यान आकर्षित करेंगी। अपनी वाणी और व्यवहार से आप दूसरों को सफलता प्रदान करने में सहायता करेंगे और इसका लाभ आपको भी होगा। आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कार्य क्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी ।पारिवारिक जीवन का तनाव आप पर हावी हो सकता है, इससे बचने का प्रयास करें। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए दिनमान अनुकूल है।


 


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है।


 


 


आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं।


स्वकर निर्धारण को लेकर पालिका बोर्ड की बैठक में हंगामे की तैयारी

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका द्वारा स्वकर निर्धारण टैक्स को लेकर लगातार विवाद के चलते हंगामा होने की नौबत आ रही है। नगर पालिका की 11 नवम्बर को होने जा रही बोर्ड बैठक में न जाने की अपील सोशल मीडिया पर कई जा रही है। सभासद प्रवीण पिटर ने व्हाट्सएप ग्रुप पर सभी सभासदों से बोर्ड बैठक में न जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष को गुमराह करते हुए पास किया है।


याद रहे कि नगर पालिका की 11 नवम्बर को बोर्ड बैठक होने वाली है। इस बोर्ड बैठक के लिए लगभग एजेंडा तैयार हो चुका है। कुछ दिन बाद इस एजेंडे को जारी कर दिया जाएगा। वहीं 11 नवम्बर को सफाई कर्मचारियों का चुनाव भी है। पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में सभासदों ने स्वकर निर्धारण के प्रस्ताव को पास कर दिया था। जिस कारण अब नगरवासियों के हाउस और वाटर टैक्स बढकर आ रहे है। नगरवासी इस मामले में संबंधित सभासद को घेरने में लगे हुए है। अब सभासद अपनी गलती को सुधारने के प्रयास में लगे हुए है। कुछ सभासदों ने दुकानदारों को यह आश्वासन दिया है कि 11 नवम्बर को होने जा रही बोर्ड बैठक में इस मामले को लेकर कोई न कोई समाधान निकलेगा। उधर सभासद प्रवीण पीटर ने अपील की है कि कोई भी सभासद इस बैठक में न जाए। पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष को गुमराह करते हुए उक्त प्रस्ताव को पास कराया है।


तांत्रिक द्वारा बालिका के अपहरण के प्रयास के बाद सनसनी


मुजफ्फरनगर । रतनपुरी थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही तीन साल की बच्ची का नकाबपोश तांत्रिक द्वारा अपहरण के प्रयास के बाद सनसनी फैल गई । बच्ची की मां तांत्रिक के घर पहुंची तो उसके साथ भी अभद्रता की गई। पीडित ने आरोपी तांत्रिक से बच्ची की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।


सूत्रों के अनुसार गांव मंडावली बांगर निवासी रोहित की तीन साल की बेटी शनिवार को घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक नकाबपोश युवक बच्ची के पास पहुंचा। नकाबपोश ने पहले तो बच्ची को डराने का प्रयास किया। उसके कुछ देर बाद उसके अपहरण का प्रयास करने लगा। बच्ची ने शोर मचाया तो नकाबपोश मौके से फरार हो गया। शोर की आवाज सुनकर दौडी बच्ची की मां ने बेटी से चिल्लाने का कारण पूछा तो उसने घटना की जानकारी दी। महिला बच्ची को लेकर नकाबपोश के घर पहुंची तो उन्होने उसके साथ भी अभद्रता की। महिला ने बताया कि जिस युवक ने नकाब लगाया हुआ था वो तांत्रिक का काम करता है। जिसने कई बार उसको भी पकडने का प्रयास किया है। आरोप है कि तांत्रिक ने देख लेने की धमकी दी है। पीडिता ने रतनपुरी थाने में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई के अलावा बच्ची की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। घटना के बाद से गांव में चर्चा है कि तांत्रिक ने बलि के लिए तो बच्ची के अपहरण का प्रयास नहीं किया। तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच पडताल में जुट गई है।


फ्रांस में चर्च पर हमले के बाद अब पुजारी को गोली मारी

नई दिल्ली। फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून के बाद हुए आतंकी हमलों के बाद हत्यारे को मिल रहे कट्टरपंथियों के समर्थन के बीच अब ल्योन में एक पुजारी पर गोली चलाई गई है। पुलिस ने कहा है पुजारी पर गोली चलाना वाले हमलावर मौके से भाग गया है। पुलिस के मुताबिक इस हमले में पुजारी घायल हो गया है। पुजारी के जानलेवा हमले के बाद से पुलिस हमलावर को पकड़ने में जुट गई है। 


फ्रांस में गुरुवार को एक गिरिजाघर में हमलावर द्वारा चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। नीस शहर में हुए इस हमले में जांच अधिकारियों ने बड़ा खुलासा किया है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हमलावर की पहचान ट्यूनीशिया के नागरिक के रूप में हुई है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वहां प्रदर्शन किया।


वोटिंग के दौरान बुर्खा उतरवाकर की जाए पहचान : केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान

अमरोहा। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने दोहराया कि वोट डालने के समय मतदाता के चेहरे का मिलान चुनाव आयोग को जरूर करना चाहिये।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी संगीता चौहान की चुनावी सभा को संबोधित करते हुये बालियान ने कहा " मैं आज भी अपनी बात पर क़ायम हूं। चुनाव आयोग समेत कोई भी संवैधानिक संस्था मेरी बात को ग़लत साबित नहीं कर सकती। जब तक बुर्क़ा उतारकर चेहरे का मिलान नहीं किया जाता तब तक वोट कैसे डाला जा सकता है। अगर कोई बुर्क़ा पहनता है तो उसे पहनना उसका अधिकार है लेकिन जब वो वोट डाले तो उसका चेहरे का मिलान तो कराना ही पड़ेगा।"केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने देश व प्रदेश की सूरत बदल दी है। भाजपा सरकारों ने बिना भेदभाव के जनहित के कामों को अंजाम दिया है। उन्होंने गन्ना किसानों की मांग के संदर्भ में कहा कि जब मंहगाई बढ़ी है तो किसानों के गन्ने का रेट भी बढ़ना चाहिए,इस संबंध में वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करेंगे।संजीव बालियान ने किसान हित की बात की बात रखते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश दोनों डबल इंजन सरकारों ने किसानों के हित लिए बहुत काम किए हैं। केंद्र सरकार ने किसानों के खाते में छह हजार रुपये भिजवाए। खाद की कालाबाजारी आज बंद है। पहले चीनी विदेशों से आती थी, लेकिन अब हम चीनी विदेश को भेज रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहरों की तर्ज पर गांव को भी आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। गांव-गांव रोजगार देना उनकी प्राथमिकता में है।


मंत्री संतोष गंगवार का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव

बरेली। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी और परिवार के छह सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि गंगवार की रिपोर्ट निगेटिव आई है । इसकी जानकारी गंगवार ने शनिवार को खुद दी। केंद्रीय मंत्री ने अपनी भी कोरोना जांच करवाई, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।


भाजपा ने महर्षि वाल्मीकि और वल्लभ भाई पटेल का स्मरण किया


मुजफ्फरनगर। गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि की प्रकट दिवस व लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई ।


मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जी हमे समाज में सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत करने को प्रेरणा देते है साथ ही जीवन में मर्यादाओ को निभाने की उनकी शिक्षा भी बेहद प्रेरणास्पद है साथ ही माँ भारती के अमर सपूत, भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को वैचारिक एवं क्रियात्मक रूप में एक नई दिशा प्रदान करने वाले अभिजात राष्ट्रभक्त, कुशल संगठनकर्ता, अदभुत प्रशासक 562 देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करा "भारतीय गणराज्य" का स्वरूप प्रदान करने वाले लोह पुरूष, किसान हित संरक्षक, भारत के प्रथम यशस्वी गृहमंत्री भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के बारे में विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि स्वाधीन भारत को एकता के सूत्र में पिरोने जैसा युगान्तकारी कार्य करने वाले पटेल जी की जयंती को "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मनाया जाता है।शुचिता, प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से पूरित आपका त्यागमय जीवन "एक भारत- श्रेष्ठ भारत-अखण्ड भारत" के निर्माण हेतु हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा देता है।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, विनीत कात्यायन, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, जिला मंत्री सुनील दर्शन, रेनु गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल वरिष्ठ नेता चमन वाल्मीकि, हिमांशु सैनी, रविन्द्र पाल, अशोक धीमान, उत्कर्ष त्यागी, जयकुमार वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


अजय अम्बष्ट होंगे जानसठ के उप जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जानसठ के उप जिलाधिकारी के पद पर सदर उप जिलाधिकारी अजय अम्बष्ट को नियुक्ति प्रदान की है


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...