सहारनपुर। फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने पर देवबन्दी उलेमाओं ने नाराजगी जाहिर की है। ऐलान किया है कि फ्रांस के उत्पादों का बहिष्कार किया। देवबंद में जुमा की नमाज़ के बाद मोहल्ला बड़ज़िया उलहक पर जलसे का आयोजन किया गया। सड़कों पर फ्रांस के राष्ट्रपति के फोटो लगाए गए। उन पर फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया गया। साथ ही फ्रांस के प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की घोषणा।
शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020
विश्व कल्याण और जीवन रक्षा के लिए यज्ञ संपन्न
मुजफ्फरनगर। आर्य समाज द्वारा विश्व कल्याण, राष्ट्रीय एकता और जीवन सुरक्षा के लिए आयोजित यज्ञ में आहुतियां दी गई। स्वामी चंद्रदेव ने कहा कि जिन परिवारों में संतान आज्ञाकारी है। बड़ो का सम्मान होता है, वहीं सुख, शांति, समृद्धि आती है।
पुरुषार्थी कालोनी में आयोजित वैदिक सत्संग और यज्ञ में मेरठ से पधारे आर्य सन्यासी स्वामी चंद्रदेव ने कहा कि यज्ञ श्रेष्ठ कर्म है। परिवार में यज्ञ की परंपरा से संतान संस्कारित बनेगी। वेदों का पढ़ना और पढ़ाना तथा सुनना और सुनना सभी का परम धर्म है। ब्रह्मचर्य जीवन में वेद पढ़े, वानप्रस्थी एवं आचार्य पढ़ाये। गृहस्थी सुने और सन्यासी वेदों की महिमा सुनाए। जहां घरों में विवाद और वियोग होता है, वहां सुख, समृद्धि एवं शांति नहीं रहती है। आचार्य चाणक्य कहते है कि वो जीवित व्यक्ति भी मृत के समान है, जो धर्म और कर्म छोड़ देता है। सबमें स्नेह हो, बड़ो को सम्मान मिले, आपस में मतभेद नहीं हो और पुत्र-पुत्रियां आज्ञाकारी हो, वो परिवार उत्तम है। गुणवान पुत्र कुल का दीपक होता है। पवित्र कमाई के धन से जीवन सफल होता है। परमात्मा की शक्ति पर विश्वास कीजिये। जीवन को ईश्वर की स्तुति प्रार्थना, उपासना में लगाये। दान और परोपकार से लोक-परलोक का कल्याण होता है। स्वामी योगानन्द ने कहा कि यज्ञ की महिमा समझें। सभ्यता और शिष्टाचार नव पीढ़ी को सिखाये।
वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि आचरण धर्म की कसौटी है। अभिभावक शुद्ध आहार, व्यवहार और सदाचरण से बच्चों के जीवन का निर्माण करें। डीएवी कॉलेज के पूर्व कला विभागाध्यक्ष डॉ. महावीर सिंह ने वैदिक संस्कृति के मूल्यों की व्याख्या की। यज्ञमान प्रदीप एवं मोनिका तथा विशाल एवं प्रीति रहे। ब्रह्म का दायित्व आचार्य सुरेंद्र शास्त्री और सत्यव्रत आर्य ने निभाया। डॉ. सतीश चौधरी ने भजन प्रस्तुत किया। आर्य समाज आनन्दपुरी के प्रधान एवं संयोजक जनेश्वर प्रसाद आर्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, मंगत सिंह आर्य, गजेंद्र राणा, सहदेव सिंह आर्य, मोहित आर्य, ईश्वर सिंह, सोमपाल सिंह आर्य, विनोद त्यागी आदि मौजूद रहे। संचालन आर.पी.शर्मा ने किया।
--------------------------------
डाक विभाग घर बैठे बनाएगा पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र
मुजफ्फरनगर । पेंशनर्स के लिए डाक विभाग घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनाएगा।
पेंशनर को हर साल जीवन प्रमाण पत्र बनाकर पेंशन कार्यालय में जमा करना पड़ता है, ताकि उनकी पेंशन खाते में आती रहे। लेकिन बीमार होने, चलने फिरने में असमर्थ होने या कोरोना की वजह से बुजुर्गों का ये प्रकिया करना कठिन हो जाता है। अब शाखा डाकपाल घर बैठे उनका प्रमाण पत्र बनाकर ऑनलाइन ही बैंक या संबंधित विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। यह व्यवस्था मुज़फ्फरनगर ज़िले में शुरू हो गई है। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पेंशनर को अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर & पीपीओ नंबर देना पड़ेगा। डाकपाल अपने पास मौजूद ऐप के माध्यम से उसे फीड करेंगे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीवन प्रमाण पत्र उसकी पेंशन अथॉरिटी के पास स्वत पहुंच जायेगा।इस से बुजुर्ग पेंशनर्स को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आप इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी डाक घर पर संपर्क कर सकते हैं ।
वीर सिंह प्रवर अधीक्षक मुज़फ्फरनगर ने यह जानकारी दी।
चरथावल थाना क्षेत्र में कई गाड़ियों में टक्कर मारने के बाद जल उठा छोटा हाथी
मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव नंगला राई में आज देर शाम एक छोटा हाथी में लगी भयंकर आग से सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों का भारी हुजूम जमा हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज देर शाम चरथावल थाना क्षेत्र के गांव नंगला राई में सडक पर एक छोटा हाथी में भयंकर आग लग गई। गाडी से आग की लपटें उठते देख मौके पर लोगां का भारी हुजूम लग गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि छोटा हाथी ने पहले कुछ वाहनों में टक्कर मारी, जिसके बाद उसमें आग लग गई।
सिर्फ़ शादी के लिए धर्म परिवर्तन मान्य नहीं
प्रयागराज । लव जेहाद के मामलों को लेकर शोर के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि सिर्फ विवाह करने के लिए किया गया धर्म परिवर्तन मान्य नहीं है। क्योंकि ऐसा धर्मपरिवर्तन किसी विशेष उद्देश्य के लिए किया जाता है। धर्म परिवर्तन के बाद विवाह करने वाले जोड़े को संरक्षण देने का आदेश की मांग करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने दिया है।
प्रियांशी उर्फ सबरीन और उसके पति ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि उन्होंने अपनी स्वेच्छा से विवाह किया है मगर लड़की के पिता इससे खुश नहीं हैं। दंपति ने कोर्ट से अपने वैवाहिक जीवन में किसी के द्वारा हस्तक्षेप न करने और पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश देने की मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि इस मामले को देखने से स्पष्ट है कि लड़की जन्म से मुस्लिम है और उसने 29 जून 2020 को धर्म परिवर्तन कर हिन्दू धर्म स्वीकार किया। और 31 जुलाई को उन्होंने हिन्दू रीति से शादी कर ली। इससे स्पष्ट है कि धर्म परिवर्तन सिर्फ विवाह करने के उद्देश्य से किया गया है।
नूर जहां बेगम केस की दी नजीर
कोर्ट ने 2014 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के नूर जहां बेगम केस की नजीर देते हुए कहा कि इसमें कोर्ट ने कहा कि सिर्फ विवाह करने के उद्देश्य से किया गया धर्म परिवर्तन स्वीकार्य नहीं है। नूर जहां बेगम केस में कई याचिकाओं में एक ही प्रश्न था कि क्या सिर्फ विवाह करने के उद्देश्य से धर्म परिवर्तन मान्य है जबकि धर्म बदलने वाले को स्वीकार किए गए धर्म के बारे में न तो जानकारी थी और न ही उसमें आस्था और विश्चवास ।
सभी याचिकाओं में एक ही मुद्दा था कि लड़कियों ने मुस्लिम लड़के के कहने पर इस्लाम स्वीकार किया था। उनको ना तो इस्लाम की शिक्षाओं के बारे में जानकारी थी और न ही उसमें आस्था और विश्वास। अदालत ने इसे कुरान की शिक्षाओं के मद्देनजर स्वीकार्य नहीं माना है।
गाँधी कॉलोनी के पीड़ितों ने बतायी एसएसपी को आप बीती
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में दिल्ली देहरादून हाईवे पर गणपति होटल में गांधी कालोनी के परिवार और महिलाओं के साथ होटल कर्मियों द्वारा की गयी मारपीट के मामले में आज पीड़ित परिवार के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज नहीं किया है और कई धाराएं हटा दी हैं। उन्होंने विवेचनाधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये और इस मामले में आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है।
गुरूवार को आरोपी गणपति होटल के मालिक सुभाष गुप्ता, कर्मचारियों और परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। उनके साथ क्रांति सेना के पदाधिकारी भी एसपी सिटी से मिले थे और पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए होटल कर्मियों को पीड़ित के रूप में पेश किया था। शुक्रवार को इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाले आकाश अरोरा पुत्र विजय कुमार अरोरा निवासी गली नम्बर 12 गांधी कालोनी के साथ पीड़ित परिजन एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे और एसएसपी के नाम दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि 27 अक्टूबर की रात्रि में करीब 10 बजे वह परिवार के अन्य लोगों के साथ खाना खाने गणपति होटल पर रूके थे, वहां परिवार के लोगों और महिलाओं के साथ होटल कर्मियों ने मारपीट की थी, जिसमें गंभीर चोटें भी आयी
गन्ना बकाया भुगतान होने तक किसानों का धरना चलेगा : राकेश टिकैत
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन का नुमाईश कैम्प अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना तीसरे दिन भी जारी रहा और किसान झोंपड़ी बनाकर वहां स्थाई डेरा डालने के मूड़ में दिखे। भाकियू के धरने को खत्म कराने के लिए मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट और गन्ना अधिकारी को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि मिल चलने से पहले किसानों का बकाया भुगतान होना चाहिए। जब तक किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं होगा तब तक यह धरना जारी रहेगा। शुगर मिलों को बकाया गन्ना भुगतान देना होगा।
शुक्रवार को फिर दोबारा से नगर मजिस्ट्रेट और गन्ना अधिकारी भाकियू के धरने पर पहुंचे। उन्होंने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से वार्ता करते हुए इस धरने को यहीं पर समाप्त करने के लिए कहा। वार्ता में मौजूद किसान इस बात पर भडक गए। राकेश टिकैत ने दोनों अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने 20 अक्तूबर तक गन्ने का भुगतान कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन शुगर मिलों ने किसानों को बकाया गन्ना भुगतान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह झूठा वादा किया था। इस बात को लेकर किसानों ने भी कडी नाराजगी जताई है। राकेश टिकैत ने कहा कि पंचायत में होने वाले फैसले मान्य होगे। फैसला होने के बाद भी पुलिस दोनों पक्षों से सुविधा शुल्क लेती है अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी शुगर मिलों के जीएम को धरने पर ही आना होगा। पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने बताया कि मंडी में क्रय केन्द्र को बंद कर दिया गया। वहीं किसानों की धान को नहीं तोला गया। किसानों का फोन होने पर वे अन्य किसानों के साथ मौके पर पहुंचे और एक क्रय केन्द्र को चालू कराया। वहीं चेतावनी दी गई कि यदि किसानों का उत्पीडन किया गया तो वह सहन नहीं किया जाएगा।
धरने पर राजपाल, धीरज लाटियान, धर्मेन्द्र मलिक, राजू अहलावत, विनोद कुमार, महिपाल सिंह, मनोज, सुरन्द्र, सोहनवीर, चन्द्रपाल, जयपाल, जगमाल सिंह, सतीश, आदेश, विरेन्द्र, सोमपाल, सुमित, सुरेश कुमार आदि किसान मौजूद रहे।
राहत: जिले में आज मिले बीस कोरोना संक्रमित
मुजफ्फरनगर ।
Date 30-10-2020
सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1601
आज पॉजिटिव-- 20
07 Rtpcr
11 Rapid antigen test
02 meerut lab
= 20
-------
आज ठीक/डिस्चार्ज -40
टोटल डिस्चार्ज- 5451
टोटल एक्टिव केस- 352
गांधी नगर पुलिस चौकी पर भाजपा नेता से अभद्रता पर हंगामा
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर चेकिंग के दौरान एक भाजपा नेता को रोक कर दरोगा द्वारा की गई अभद्रता के मामले को लेकर माहौल गर्मा गया। झडप की खबर पर वहां पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी नगर पुलिस चौकी पर हंगामा करते हुए अभद्रता करने वाले दरोगा को निलंबित करने की मांग की । सीओ मंडी व कोतवाली ने वहां पहुंचकर दरोगा को लताड़ा और भाजपा नेता से माफी मांगकर मामले को निपटाया। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने एसएसपी को फोन कर आरोपी एस आई के निलंबन करने को कहा है।
बताया गया है कि भाजपा नई मंडी मंडल के अध्यक्ष राजेश पाराशर आज दोपहर के समय अपनी बाइक से गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। गांधी नगर पुलिस चौकी के सामने राहुल कुमार नाम के दरोगा ने उन्हें रोक लिया और मास्क न लगाने पर चालान करने की चेतावनी दी। राजेश पाराशर ने दरोगा को अपना परिचय दिया, जिस पर दरोगा ने आगे से मास्क लगाने की हिदायत देते हुए उन्हें जाने को कह दिया । यह देखकर वहीं बैठे दरोगा चेतराम शर्मा उठ कर वहां पहुंचे और भाजपा नेता को इस तरह छोड़ने पर भड़क उठे। उन्होंने राजेश पाराशर के साथ अभद्रता की। इस पर दोनों के बीच झड़प और गर्मागर्मी हो गई। राजेश पाराशर ने इसकी जानकारी भाजपा नेताओं को दी तो कार्यालय से वरिष्ठ भाजपा नेता यशपाल पवार, सचिन सिंघल, रोहताश पाल, अनुज अग्रवाल, शुभम शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और दरोगा को जमकर खरी खोटी सुनाई। मामले की जानकारी राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को मिली, तो उन्होंने सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा को फोन कर तत्काल मौके पर पहुंचकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा । सीओ ने गांधीनगर चौकी पहुंचकर भाजपा नेता व दरोगा की पूरी बात सुनी और दरोगा चेतराम शर्मा को अपना व्यवहार सुधारने की हिदायत दी। सीओ के सामने भी दरोगा के तेवर बदले नहीं। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता व दरोगा को सीओ ने चौकी में बैठा लिया और दरोगा की तरफ से माफी मांग ली। इसके बाद सभी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पर पहुंच गए, जहां पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने एसएसपी से फोन कर मामले की जानकारी दी। इस दौरान नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा भी भाजपा कार्यालय पहुंचे और दरोगा के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार पर खेद जताया । राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने दरोगा चेतराम शर्मा को सस्पेंड करने के लिए एसएसपी से कहा है ।
नाहिद हसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
शामली। कैराना से विधायक नाहिद हसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नाहिद हसन पर सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने और कोविड-19 के प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर ये कार्रवाई की गई है। मामले में विधायक के समर्थकों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
गत दिवस सपा विधायक नाहिद हसन अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कैराना कोतवाली पहुंचे थे। यहां सपा विधायक नाहिद हसन ने कैराना कोतवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। नाहिद हसन एक मारपीट के मामले में पैरवी करने कोतवाली पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज कराने आए पीड़ित को ही थाने में बिठा लेने का आरोप लगाया। इस दौरान नाहिद हसन पुलिसकर्मियों पर काफी खफा दिखाई दिए। शामली के एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि कैराना के क्षेत्रीय विधायक नाहिद हसन अपने 30 से 40 समर्थकों के साथ थाने पर आए। इन्होंने मौके पर उपस्थिति पुलिसकर्मी और इंस्पेक्टर प्रभारी पर अनाप-शनाप आरोप लगाए और हंगामा किया। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। उन्होंने कोविड के प्रोटोकाल का उल्लंघन किया, इसे लेकर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यूपी में ग्राम पंचायत चुनाव से पहले खोजे जाएंगे गांव के प्रेमी जोड़े
मेरठ l खुफिया एजेंसियां अब गांव-गांव जाकर प्रेम-प्रसंग के मामले ढूंढ़ रही हैं। आगामी पंचायत चुनाव में ये मामले किसी बड़े विवाद की वजह न बन जाएं, इसके लिए पहले से ही एहतियात बरती जा रही है।
उत्तर प्रदेश के एडीजी (इंटेलिजेंस) एसबी शिरोडकर की तरफ से पिछले दिनों एक पत्र जारी किया गया है। उन्होंने पंचायत चुनाव के मद्देनजर 11 बिंदुओं पर जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है। इसमें एक बिंदु प्रेम-प्रसंग भी है। एलआईयू और इंटेलिजेंस को गांव-गांव में चल रहे अवैध प्रेम संबंध के मामले इकट्ठा करने होंगे। वर्तमान में गांव में क्या स्थिति है, पुलिस ने कोई कार्रवाई की है या नहीं, विवाद...आदि पर जानकारी जुटानी होगी। कई बार इस तरह के मामले बड़ा रूप धारण कर लेते हैं और बवाल की वजह बन जाते हैं। पंचायत चुनाव में ऐसा कुछ न हो, इसलिए पहले से इस तरह की जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
इन बिंदुओं पर भी जांच
इसके अलावा गांवों में उन लोगों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है जो अचानक धनाढ्य हो गए। जातीय विवाद, जमीन से जुड़े विवाद, धर्मस्थल विवाद भी जुटाए जा रहे हैं। पंचायत चुनाव में क्या विवाद हो सकता है, इसका पूर्वानुमान लगाते हुए पहले से सूचना मांगी गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में पुलिस से लेकर खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। पंचायत चुनावों के ठीक एक साल बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए इनकी महत्ता और बढ़ जाती है। अजय साहनी, एसएसपी मेरठ का कहना है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर गांवों से सूचनाएं एकत्रित कराई जा रही हैं। एलआईयू और इंटेलिजेंस इकाइयां भी इस पर काम कर रही हैं।
खुशखबरी : जिले के डाकघरों में मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं
मुजफ्फरनगर । जिले में डाकघरों के माध्यम से जाति, आय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बीमा, पासपोर्ट, किसान क्रेडिट कार्ड, डीजल अनुदान के साथ बुजुर्गों को मिलने वाले सरकारी सेवाओं का ऑनलाइन आवेदन भी हो सकेगा। इसके लिए डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) खुलने जा रहा है।
इसके लिए पहले चरण में अगले माह से प्रधान डाकघरों में सुविधा शुरू होगी। इसके बाद उपडाकघरों के लिए योजना बनेगी। मास्टर ट्रेनर आ गए हैं। ट्रेनिंग का कार्य चल रहा है। प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए पहले चरण में प्रधान डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर खोला जाएगा। यहां सरकार की योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन का लाभ ले सकेंगे। प्रवर अधीक्षक डाक मेरठ-मुजप्फरनगर वीर सिंह ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर में डाक विभाग के ही कर्मचारी काम करेंगे। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डाकघर में यह सेंटर खुलने से आम लोगों को दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा और नेटवर्किंग की समस्या भी नहीं होगी। कॉमन सर्विस सेंटर और डाकघर जुड़ने से कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी। डाकघरों में धीरे-धीरे सभी डिजिटल सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।
मेरठ सिटी, कैंट, कचहरी डाकघर, मेडिकल कॉलेज, सीसीएसयू, सरधना, मवाना, खरखौदा, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर, मोदीपुरम, दौराला, बागपत के बड़ौत प्रधान डाकघर को लिया है मुजफ्फरनगर-शामली जिलों में मुजफ्फरनगर शहर, बुढ़ाना, खतौली, शामली, जानसठ, कैराना, कांधला डाकघरों में कामन सर्विस सेंटर खुलेंगे।
बिजली बिल जमा होने से लेकर मिलेंगी 76 सेवाएं
कोरोना काल में लोगों को बिजली-पानी के बिल जमा करने से लेकर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र बनाना और पासपोर्ट बनवाने जैसे जरूरी काम के लिए इधर उधर चक्कर न लगाने पड़े अब यह सब सेवाएं डाकघर में ही मिल जाएगी। इनमें केंद्र और राज्य सरकार की आमजन से जुड़ी 76 सेवाएं मिलेंगी।
कुरान और चाकू लेकर चर्च में घुसकर की तीन लोगों की हत्या
पेरिस। फ्रांस के नीस में गुरुवार को एक मुस्लिम दहशतगर्द कुरान और चाकू लेकर एक गिरिजाघर में घुसा और चाकू से हमला तीन लोगों की हत्या कर दी ।
नीस शहर में हुए इस हमले में जांच अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की पहचान ट्यूनीशिया के नागरिक के रूप में हुई है। हमलावर फ्रांस के चर्च में हाथ में कुरान की कॉपी और चाकू लेकर घुसा था और फिर उसने तीन लोगों की हत्या कर दी। यह पिछले दो महीनों में फ्रांस में इस तरह का तीसरा हमला है।
नाइस मेटिन अखबार ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि फ्रांस के नीस शहर में नोट्रे-डेम बेसिलिका के अंदर गुरुवार को लोगों पर हमला करने वाला ट्यूनीशिया का नागरिक है। हमलावर 21 साल का है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इस हमले की जांच कर रही फ्रांस के आतंकवाद-निरोधी अभियोजक ने कहा कि हमलावर एक ट्यूनीशियाई नागरिक है जो 1999 में पैदा हुआ था। हमला करने के लिए हमलावर इटली के रास्ते आया है। वह लैम्पेदुसा के इतालवी द्वीप से चलकर 20 सितंबर को इटली पहुंचा और फिर 9 अक्टबर को पेरिस पहुंचा।
नोट्रेड्रम चर्च (गिरिजाघर) में हमले को अंजाम देने वाला हमलावर पुलिस द्वारा पकड़े जाने के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर वर्ष 2016 में बास्तील डे परेड के दौरान एक हमलावर ने ट्रक को भीड़ में घुसा दिया था, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी।
गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020
आज का पंचांग तथा राशिफल 30 अक्टूबर 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 30 अक्टूबर 2020*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - अश्विन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - चतुर्दशी शाम 05:45 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*
⛅ *नक्षत्र - रेवती दोपहर 02:57 तक तत्पश्चात अश्विनी*
⛅ *योग - वज्र 31 अक्टूबर प्रातः 03:33 तक तत्पश्चात सिद्धि*
⛅ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:22 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:41*
⛅ *सूर्यास्त - 18:03*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - शरद पूर्णिमा (खीर चन्द्रकिरणों में रखें), माणेकठारी-कोजागरी पूर्णिमा*
💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *नेत्र सुरक्षा के लिए शरद पूर्णिमा का प्रयोग* 🌷
👁 *वर्षभर आंखें स्वस्थ रहे, इसके लिए शरद पूनम (30 अक्टूबर 2020) शुक्रवार की रात को चन्द्रमा की चांदनी में एक सुई में धागा पिरोने का प्रयास करें । कोई अन्य प्रकाश नहीं होना चाहिए ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
🏡 *गुलाब, चंपा व चमेली के पौधे घर में लगाना अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे मानसिक तनाव व अवसाद में कमी आती है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *शरद पूर्णिमा* 🌷
🌙 *शरद पूर्णिमा रात्रि में चन्द्रमा की किरणों में रखी हुई दूध – चावल की खीर का सेवन पित्तशामक व स्वास्थ्यवर्धक है | इस रात को सुई में धागा पिरोने से नेत्रज्योति बढ़ती है |*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पान का पूजा में विशेष महत्व बताया गया है। शरद पूर्णिमा के दिन पान खाना बहुत ही शुभ माना जाता है। पूजा में मां लक्ष्मी को भी पान चढ़ाएं और उसके बाद इसे प्रसाद के रूप में घर के सभी सदस्यों में बांट दें। पान को समृद्धि का प्रतीक मान जाता है और सभी प्रकार के धार्मिक पूजापाठ में इसका प्रयोग किया जाता है।
मां लक्ष्मी को सफेद और पीली कौड़ियां बेहद प्रिय मानी जाती हैं। शरद पूर्णिमा के दिन आप शाम की पूजा में कौड़ियां रखकर मां को प्रसन्न कर सकते हैं। आपको करना यह है कि पूजा में 5 कौड़ियां रखें और पूजा के बाद लाल वस्त्र में लपेटकर अलमारी में पैसों के साथ रख दें। आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी।
🌷 *शरद पूर्णिमा पर अध्यात्मिक उन्नति* 🌷
🌙 *शरद पूनम रात को आध्यात्मिक उत्थान के लिए बहुत फायदेमंद है । इसलिए सबको इस रात को जागरण करना चाहिए अर्थात जहाँ तक संभव हो सोना नही चाहिए और इस पवित्र रात्रि में जप, ध्यान, कीर्तन करना चाहिए ।*
पंचक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
पापांकुशा एकादशी- 27 अक्टूबर दिन मंगलवार
रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार
देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार
उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार
मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार
प्रदोष
बुधवार, 28 अक्टूबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)
शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या
सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या
पूर्णिमा
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत
सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत
बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
मेष
आज आप अपनी फिटनेस को लेकर कोई नया कार्यक्रम शुरू कर सकते हैं। धन की आवक होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनेगी। काम के सिलसिले में आपने पूर्व में जो मेहनत कि है। आज उसके नतीजे आपके सामने आएंगे। आपके भाग्य की प्रबलता आपको अनेक जगहों पर आगे बढ़ाएगी और सम्मान दिलवाएगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को खूबसूरत बनाने के लिए आज अपने जीवनसाथी को सभी जगह पर लेकर जाएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग त्योहारी खरीदारी में अपने प्रिय के साथ जाना पसंद करेंगे और उनके लिए भी कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेगे। आप का मन मजबूत रहेगा, जिससे आज का दिन आपको बहुत हल्का महसूस होगा।
वृष
दोपहर तक आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और इनकम आने के योग बनेंगे। आज आपका रुका हुआ पैसा कोई वापस लौटा सकता है, लेकिन दोपहर बाद अचानक से खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जिसके लिए आप को ध्यान देना पड़ेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करेंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रोमांटिक जीवन का आनंद लेंगे। आपका कहीं दूर जाने का प्रोग्राम बना सकते है। आज आप अपने बड़े भाई के सहयोग से कोई नया मकान लेने की कोशिश कर सकते हैं
मिथुन
दोपहर तक आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे पूरी स्थिति आपके हक में होंगी। दोपहर बाद स्थिति और अच्छी होगी और आपको कहीं से धन मिलने की उम्मीद हो जाएगी। अपना पैसा आज किसी को भी उधार देना ठीक नहीं होगा, इसलिए सावधानी रखें। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के साथ शादी की डेट फाइनल कर सकते हैं। काम में उतार-चढ़ाव आ सकता है, इसलिए पूरा ध्यान दें और किसी दूसरे की बातों में आकर कोई ऐसी बात ना करें, जो आप के बॉस को बुरी लगे। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
कर्क
भाग्य और कर्म किसी पर आपका जीवन आगे बढ़ेगा। आप भाग्य में भी विश्वास रखेंगे और खूब मेहनत भी करेंगे। इससे आपको आज सकारात्मक नतीजे प्राप्त होंगे। जीवन साथी हर कदम पर आपके साथ खड़ा नजर आएगा और आज उनके साथ आप सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया को लाइक बढ़ाने में लगाएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय की मन की स्थिति को जानकर थोड़े दुखी होंगे क्योंकि उन्हें किसी बात की चिंता हो सकती है, जिसे वह आप से आसानी से शेयर नहीं करेंगे, इसलिए उनसे बात करें। परिवार में माता-पिता आपको कोई काम की सलाह देंगे और आज आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी। यानी आज का दिन आपके लिए अच्छी राह पर आगे बढ़ेगा।
सिंह
आज बड़े काम में हाथ डालना अकेले नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए आज के दिन थोड़ा धैर्य रखे हो सके किसी नए काम की शुरुआत ना करें, लेकिन दोपहर बाद परिस्थितियों में बदलाव होगा और उसके बाद आप जो चाहे, वह काम कर सकते हैं और उसमें आपको लाभ भी होगा। परिवार से थोड़े कटे कटे रहेंगे। पारिवारिक जीवन में आज तनाव रह सकता है। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जिससे आप थोड़े से असहज महसूस करेंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से नाखुश नजर आएंगे। इससे बचने के लिए उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि अपने जीवनसाथी से बात करें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश रहेंगे। उन्हें लगेगा मानो उनकी कोई मन की मुराद पूरी हो गई है और अपने प्रिय से अच्छे संबंध महसूस करेंगे।
कन्या
मानसिक तौर पर प्रबल रहेंगे और आपको जो भी महत्वपूर्ण काम निपटाने हो, दोपहर तक निपटा लें क्योंकि उसके बाद समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं, इसलिए थोड़ा प्लानिंग करके काम करें। आर्थिक तौर पर दिनमान अच्छा है। पैसों की आवक भी होगी, जिससे आपको अपने कुछ कामों को निपटाने में आसानी होगी। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन के तनाव से मुक्त होंगे और अपने जीवन साथी की प्रशंसा प्राप्त करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे, लेकिन आप के पर्यटन के किसी भाई-बहन से आप का झगड़ा हो सकता है। काम के सिलसिले में दिनमान आपके पक्ष में रहेगा।
तुला
जीवन साथी की सेहत बिगड़ सकती है, जिस पर आपको अच्छा खासा पैसा भी खर्च करना पड़ सकता है। समय रहते इलाज पर ध्यान दें। मन में बुद्धिमानी रहेगी और आप अपने ज्ञान का प्रयोग करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का कोई नया तरीका निकाल देंगे। नौकरीपेशा लोग आज जमकर मेहनत करेंगे और अपने भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय को कुछ बातें बताएंगे, जिसके असर के रूप में आप दोनों के बीच गर्मा गर्मी हो सकती है। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे सेहत का ध्यान रखें।
वृश्चिक
आज बुद्धिमानी से काम लेंगे और संतान की भलाई के लिए कोई नया काम कर सकते हैं। दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बीतेगा और कहीं शहर से बाहर जाने की प्लानिंग हो सकती हैं। खर्चों में तेजी आएगी। मन में कोई बात छुपा कर रखने की कोशिश करेंगे, जो आपके चेहरे पर साफ नजर आएगी और आपके अपने लोग उसे पहचान लेंगे। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा और काम के सिलसिले में आप की भागदौड़ बनी रहेगी।
धनु
आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा, जिस काम को करने की कोशिश करेंगे, वहीं सफलता दायक होगा। इससे ना केवल आपका दिन बढ़िया गुजरेगा बल्कि आपको अच्छा आर्थिक लाभ भी होगा। नौकरी पेशा लोग अपनी नौकरी में जी जान से जुटेंगे और बिजनेस कर रहे लोग अपनी बुद्धि के इस्तेमाल से आज बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे। चाहे आप शादीशुदा हो या किसी से प्रेम करते हो। आज का दिन आपके रिश्तो में गर्माहट बढ़ाएगा और आप एक दूसरे से निकटता महसूस करेंगे, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी।
मकर
आज का दिन मान अच्छा रहेगा। आपको यात्रा समाप्त करके दोपहर तक अपने घर वापसी कर सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग आपके काम में मिलेगा। नौकरी पेशा लोग अपने काम में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे। आप हर बात को अपनी प्रतिष्ठा का विषय ना बनाएं नहीं तो आत्मसम्मान की हानि हो सकती हैं। इनकम ठीक-ठाक रहेगी, खर्चे बढ़ेंगे। किसी दोस्त के आगमन से घर में खुशी आएगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में से संतुष्ट नजर आएंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के लिए कुछ नया करने की कोशिश करेंगे।
कुंभ
आज दोपहर तक पारिवारिक तनाव आपको परेशान कर सकता है, लेकिन दोपहर बाद स्थितियों में बदलाव होगा। आप अपने भाई बहनों के साथ अच्छे संबंधों का लाभ उठाते हुए, उन्हें कहीं घुमाने ले जा सकते हैं। पारिवारिक जीवन में खुशी और सद्भाव का माहौल रहेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर अच्छा फील करेंगे और अपने भाई बहनों के साथ अपने जीवन साथी को भी कहीं घुमाने और शॉपिंग कराने ले जा सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते से संतुष्ट नजर आएंगे। आज दोपहर बाद आप ट्रेवलिंग कर सकते हैं।
मीन
आज पूरी तरह से अच्छे रंग रंग में नजर आएंगे। सेहत मजबूत रहेगी, जिससे तंदुरुस्ती का लाभ उठाएंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में पूरे प्यार का आनंद लेंगे और अपने जीवनसाथी को एक आदर्श व्यक्ति के रूप में देख कर खुश होंगे और उन्हें खुशी देने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग थोड़े से निराश हो सकते हैं क्योंकि आपके प्रिय का बर्ताव आपको ज्यादा पसंद नहीं आएगा। काम के सिलसिले में दिनमान आपको मदद पहुंचाएगा और आपकी मेहनत सफल रहेगी। यदि आप किसी एजुकेशन सेक्टर में काम करते हैं, तो आपको ज्यादा लाभ मिल सकता है।आप की सहायता से काम करने में मदद मिलेगी। किसी बुद्धिमान और अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।
शहर में आधार अपडेशन के लिए शनिवार को महा अभियान
मुजफ्फरनगर । 31 अक्टूबर 2020 दिन शनिवार को आधार अपडेशन एनरोलमेंट के लिए मुजफ्फरनगर मंडल के मुख्य डाकघर स्थित आधार अपडेशन केंद्र में विशेष आधार महा लोगिन डे प्रातः 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मनाया जाएगा। अतः जनता से अपील की जाती है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए आधार सेंटर पर पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने आधार अपडेट करा सकते हैं तथा नए आधार एनरोलमेंट करा सकते हैं।वीर सिंह प्रवर अधीक्षक डाकघर मंडल मुजफ्फरनगर ने यह जानकारी दी।
करवा चौथ पर भूलकर भी ना करें ये काम
चार नवंबर को करवा चौथ का दिन सुहागिनों के लिए बेहद खास है। इस दिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ व्रत 4 नवंबर (बुधवार) को करवाचौथ के दिन निर्जला व्रत रखा जाएगा। इस दिन चंद्रोदय के बाद अपने पति के हाथ से जल ग्रहण करने के बाद ही महिलाऐं अपना व्रत खोलती हैं। करवा चौथ के व्रत-पूजन में कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सुहागिन महिलाओं को कुछ चीज़ें भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं करवा चौथ के दिन किन गलतियों को करने से बचना चाहिए -
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ के दिन सुई-धागे का इस्तेमाल वर्जित है। कई महिलाएं इस दिन खुद को व्यस्त रखने के लिए सिलाई-कढ़ाई का काम करने लगती हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। करवा चौथ के दिन सिलाई-कढ़ाई और बुनाई करना प्रतिबंधित माना गया है।
वैसे तो कभी भी सुहाग की चीज़ें जैसे चूड़ियाँ, बिंदी और सिंदूर आदि कूड़े में नहीं फेंकनी चाहिए। लेकिन ख़ास तौर पर करवा चौथ के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर पूजा के लिए तैयार होते समय चूड़ियां टूट जाए तो उन्हें भूलकर भी कचड़े में ना डालें। चूड़ियाँ या सुहाग की चीज़ों को बहते जल में प्रवाहित कर दें और अपने सुहाग की कामना करें।
करवा चौथ के दिन भूलकर भी सफेद या काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। किसी पूजा-पाठ या शुभ अवसर पर काले या सफ़ेद रंग के कपड़े पहनना सही नहीं माना जाता है। इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है क्योंकि लाल रंग सुहाग का प्रतीक है।
करवा चौथ पर सफेद कपड़े पहनने के साथ-साथ सफ़ेद चीज़ें जैसे दूध, दही या चावल आदि का दान नहीं करना भी चाहिए। सफेद रंग का संबंध चंद्रमा से बताया जाता है इसलिए इस दिन सफेद रंग की चीज़ें दान करने से बचना चाहिए।
करवा चौथ के दिन कैंची का इस्तेमाल करना भी अशुभ माना जाता है। करवा चौथ के दिन कैंची के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस दिन कैंची को कहीं छिपा कर रख दें ताकि आपकी नज़र भी कैंची पर ना पड़े।
करवा चौथ पर अपने मन और विचारों में पवित्रता लाएं। इस दिन खुद को मानसिक रूप से शांत और पवित्र रखें और सकारात्मक सोचें। घृणा, ईर्ष्या या अन्य नकारात्मक विचारों को अपने मन में ना आने दें। इस दिन किसी के लिए बुरा ना सोचें न ही किसी की बुराई करें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ पर सात्विक भोजन खाना चाहिए। इस दिन भूलकर भी माँस, शराब आदि चीज़ों का सेवन ना रहें। इस दिन सरगी में और व्रत खोलने के बाद शुद्ध-शाकाहारी भोजन ही खाना चाहिए।
बड़ी खबर :जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने 3 भाजपा नेताओं की गोलियों से भूनकर की हत्या
श्रीनगर l कुलगाम में गुरुवार को आतंकवादियों ने तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। कुलगाम के वाईके पोरा में आतकंवादियों ने फिदा हूसैन यातू, उमर राशिद बेग और उमेर रमजान हाजम पर गोलियां चलाईं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि तीनों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।
पुलिस ने कहा है कि इस मामले में संबंधित कानूनों के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। इलाके को घेर लिया गया है और आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।
नाहिद हसन के सपाई तेवरों से हिली कोतवाली, देखें वीडियो
कैराना । शामली-कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन ने आज पूरे सपाई तेवर दिखाते हुए कैराना कोतवाली के कोतवाल प्रेमवीर सिंह राणा को जमकर हड़काया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नाहिद हसन आज सपाई तेवरों में कोतवाली प्रभारी पर जमकर बरसे। सपा विधायक नाहिद हसन ने पीड़ितों को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में जमकर हंगामा किया। उन्होंने तीन मामलों में घायल एवं पीड़ितों का ही शांति भंग में चालान करने का आरोप लगाया।
समाजवादी पार्टी के कैराना से विधायक नाहिद हसन ने कहा कि आरोपियों की बजाय पीड़ितों पर ही कार्रवाई की जा रही है। यह कौन सा न्याय है। कोतवाली में पहुंचे कैराना सीओ जितेंद्र कुमार ने विधायक को मामलों की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
शहरी सीमा में शामिल ग्राम पंचायतों का पंचायत राज से नाता खत्म
लखनऊ । शहरी सीमा विस्तार में प्रभावित हुई ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की इजाजत सरकार ने दे दी है। इसके तहत 42 जिलों की पूरी तरह से शहरी सीमा में शामिल हुई पंचायतों से पंचायती राज विभाग का नाता खत्म हो गया है। अब आंशिक रूप से शहरी सीमा में गई पंचायतों का पुनर्गठन किया जाएगा। वहीं शहरी सीमा में पूर्ण रूप से शामिल हुई पंचायतों के विकास की जिम्मेदारी अब नगर विकास विभाग की होगी।
शहरी सीमा विस्तार के तहत प्रदेश के 42 जिलों की ग्राम पंचायतें प्रभावित हुई थीं। इनमें से 655 पंचायतें तो पूर्ण रूप से शहरी सीमा में शामिल हो गई थी। जबकि करीब 170 ग्राम पंचायत व राजस्व गांव आंशिक रूप से नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में शामिल हुए थे। इन सभी ग्राम पंचायतों में विकास सात माह से ठप पड़ा था। पुनर्गठन की प्रक्रिया न होने से आंशिक रूप से शहरी सीमा में शामिल हुई पंचायतों में पंचायत की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य भी लटका पड़ा था।
पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत आंशिक रूप से बचे राजस्व गांवों की जनसंख्या अगर 1000 हजार से कम है तो उन्हें पास की ग्राम पंचातयों में शामिल कर दिया जाएगा। अगर जनसंख्या अधिक है तो पंचायत के रूप में उनका अस्तित्व बरकरार रहेगा। उपनिदेशक (पंचायत) आरएस चौधरी बताते हैं कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन करके पुनर्गठन का कार्य किया जाएगा। इसमें सीडीओ व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सचिव होंगे। जबकि डीपीआरओ को सदस्य सचिव नामित हैं।
गांधी कॉलोनी में आवारागर्दी करने वालों पर चला पुलिस का चाबुक
मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी में आवारागर्दी और अनाप-शनाप बाइकें दौड़ाने वालों पर आज पुलिस का चाबुक चला।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मंडी धनंजय सिंह कुशवाह के नेत्रत्व में थानाप्रभारी नई मंडी योगेश शर्मा व उनके अधीनस्थों ने मंडी क्षेत्र में बेवजह घूम रहे युवकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ हैं।
आज गांधी कॉलोनी इंचार्ज राकेश शर्मा व नई मंडी क्षेत्र में सभी चौकी प्रभारियों ने ऐसे युवकों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ हैं जो बेवजह सड़को पर मोटरसाइकिलों को दौड़ाते व बिना किसी वजह के बाजारों में घूमते हैं और चौराहों पर खड़े होकर समय बिताते हैं। आज फिर ऐसे ही युवकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर गांधी कॉलोनी इंचार्ज राकेश शर्मा ने चेकिंग के दौरान ऐसे करीब 2 दर्जन युवकों को पकड़कर ग़ांधी कॉलोनी चौकी पर बैठा दिया।
तथा पकड़े गए युवकों के परिजनों को बुलाकर उनके सपुर्द किया तथा वहीं परिजनों को इनके द्वारा किये गए कृत्य से भी अवगत कराया और आगे के लिए सख्त चेतावनी देकर छोड़ा तथा उनके वहानों के नई मंडी पुलिस ने चालान भी किये।
चेकिंग अभियान के दौरान थाना प्रभारी नई मंडी योगेश शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ऐसे युवकों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ हैं जो बेवजह सड़कों पर घूमते हैं तथा सड़कों पर तेज रफ्तार से मोटरसाइकिलें चलाते हैं तथा क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया भी चलाया हुआ है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...