शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

चीन को एक और झटका भारत के बाद अमेरिका ने किया टिकटोक बैन

टीआर ब्यूरो l


वॉशिंगटन l अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की एप टिकटॉक पर बैन लगाने का आदेश दे दिया है. उन्होंने इस ऐप को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. आदेश के मुताबिक अमेरिका टिकटॉक चलाने वाली चीन की कंपनी बाइट डांस के साथ अगले 45 दिनों तक कोई कारोबार नहीं करेगी. ट्रंप ने आरोप लगाया है कि टिकटॉक यूजर्स के डेटा को चीन की सरकार को देती है. बता दें कि भारत ने भी पिछले महीने टिकटॉक पर बैन लगा दिया था. 


 टिकटोक बैन पर ये बोले ट्रंप


कोरोना के प्रकोप के बाद से ही ट्रंप चीन से बेहद नाराज़ चल रहे हैं. उन्होंने खुलेआम कई बार चीन पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है. एक हफ्ते पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को बैन करने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि वो कई सारे विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं. गुरुवार को ट्रंप ने चीन की एक और ऐप वी चैट को भी बैन करने का आदेश दिया. टिकटॉक पर बैन लगाने के बाद ट्रंप ने कहा, 'पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (चीन) में कंपनियों द्वारा विकसित और स्वामित्व वाली मोबाइल एप्लिकेशन से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था को खतरा बना रहता है.'


एक और भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा ने की खुदकुशी

मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर जान दे दी। मुंबई के दहिसर में स्थित घर में उनका शव फंदे पर लटका हुआ मिला। 


भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक के सुसाइड करने की खबर सामने आई है. एक ट्वीट के मुताबिक उन्होंने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर जान दे दी है. मुंबई के दहिसर में स्थित घर में उनकी बॉडी फंदे पर लटकती पाई गई. 40 वर्षीय अभिनेत्री द्वारा सुसाइड करने की खबर सभी के लिए एक शॉक रही है. वह अपनी मौत से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव आई थीं और अपने फैन्स ने रूबरू हुई थीं। 


अपने फेसबुक लाइव में अनुपमा ने लोगों के सामने अपने दिल की बात कही थी. उन्होंने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए. साथ ही उन्होंने अपने वीडियो में ये भी बताया कि किस तरह उन्हें धोखा दिया गया है. खबरों की मानें तो अनुपमा के फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने ये कदम उठाने के दो कारण बताए हैं. उन्होंने इस सुसाइड नोट में लिखा, "मैंने एक दोस्त की रिक्वेस्ट पर मलाड की विसडम प्रोड्यूसर कंपनी में रुपये निवेश किए थे. कंपनी को मेरे पैसे दिसंबर 2019 में वापस करने थे. हालांकि कंपनी मेरा पैसा वापस करने में आनाकानी कर रही है." उन्होंने अपने सुसाइड नोट में मनीष झा नाम के एक शख्स का भी जिक्र किया है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 7 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 07 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - चतुर्थी 08 अगस्त रात्रि 02:06 तक तत्पश्चात पंचमी*


⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद दोपहर 01:34 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*


⛅ *योग - सुकर्मा 08 अगस्त प्रातः 05:57 तक तत्पश्चात धृति*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:55 से दोपहर 12:32 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:15* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:12* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:55), बहुला चतुर्थी (म.प्र.)*


 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞किसी भी रुके कार्य सिद्धि के लिए नीचे दिए मंत्र का जाप 108 बार करे


 


ओम् आं हृां क्ष्वीं ओम् हृीं तथा ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः।


 


🌷 *बहुला चतुर्थी* 🌷


🙏🏻 *भाद्रपद महिने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण मास) को बहुला चतुर्थी व बहुला चौथ के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश के निमित्त व्रत किया जाता है। वर्ष की प्रमुख चार चतुर्थी में से एक यह भी है। इस बार यह चतुर्थी 07 अगस्त, शुक्रवार को है।*


 🌷 *ऐसे करें व्रत* 🌷


👩🏻 *महिलाएं इस दिन सुबह स्नान कर पवित्रता के साथ भगवान गणेशजी की आराधना आरंभ करें। भगवान गणेशजी की प्रतिमा के सामने व्रत का संकल्प लें। धूप, दीप, गंध, पुष्प, प्रसाद आदि सोलह उपचारों से श्रीगणेशजी का पूजन संपन्न करें। चंद्र उदय होने से पहले जितना हो सके कम बोलें।*


👉🏻 *शाम होने पर फिर से स्नान कर इसी पूजा विधि से भगवान श्रीगणेशजी की उपासना करें। इसके बाद चन्द्रमा के उदय होने पर शंख में दूध, दूर्वा, सुपारी, गंध, अक्षत से भगवान श्रीगणेशजी का पूजन करें और चतुर्थी तिथि को चंद्र्देव को अर्घ दें। इस प्रकार बहुला चतुर्थी व्रत के पालन से सभी मनोकामनाएं पूरी होने के साथ ही व्रती (व्रत करने वाला) के व्यावहारिक व मानसिक जीवन से जुड़े सभी संकट, विघ्न और बाधाएं समूल नष्ट हो जाते हैं। यह व्रत संतान दाता तथा धन को बढ़ाने वाला है।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अगर किसी जरूरी काम में सफलता चाहते हैं तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग गाड़ दें और ॐ श्री हनुमते नम: मंत्र का 21 बार जाप कर उस नींबू को अपने साथ ले कर जाएं। हनुमानजी ने चाहा तो आपका काम बन जाएगा


 


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷


➡ *07 अगस्त 2020 शुक्रवार को कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है ।*


🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*


👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*


🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*


🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*


🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*


🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*


🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*


🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 


🙏🏻 *- 🌺🙏🏻


पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


मेष - 


आज का दिन आपके लिए सफलता देने वाला रहेगा। नए कामों में आपको मनचाहे परिणाम मिलने के संकेत हैं। आपके लिए समय पूरी तरह अनुकूल रहेगा। आज आप कुछ नया सीखने के लिए भी उत्साहित रह सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी या प्रेमी के साथ साझेदारी में कोई बिजनेस करते हैं, तो आपके लिए समय अच्छी तरक्की मिलने का है।


नई नौकरी से आपको बहुत सफलता मिलेगी। आप अपना कौशल विकसित कर सकते हैं।


आपका साथी आपके साथ तरक्की करना चाहता है। वे आपके साथ अपने विचार साझा कर सकते हैं।


आपको सर्दी हो सकती है। मौसम के प्रभाव का ध्यान रखें।


 


वृष - 


आज का दिन आपके लिए कुछ बातों को टालने के बजाय तत्काल उन्हें अपनाने या लागू करने का है। ये आपके लिए फायदेमंद रह सकता है। आप फैसलों को टालेंगे तो अपना ही नुकसान करेंगे। आपके मन में किसी चीज को लेकर दुविधा हो सकती है। आपकी आशंकाएं निराधार रहेंगी, इसलिए अपने भीतर के डर को निकालें। भविष्य में होने वाले लाभ के लिए आज निर्णय लेना आवश्यक है।


अपने कामों की प्राथमिकता को सही तरह से तय करके कामों को निपटाएं। आपको सफलता मिल सकती है।


जीवन साथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे। प्रेमियों के लिए भी समय कुछ अनुकूल होगा।


तनाव और दबाव से दूर रहें। ये आपको कमजोर कर सकते हैं।


 


मिथुन 


आपके लिए दिन पुरस्कार और प्रशंसा मिलने का रह सकता है। आपके काम की हर ओर से सराहना होगी। लोग आपकी बातों से और विचारों से प्रभावित होंगे। कुछ मामलों में आपको थोड़ा नर्म रुख दिखाना पड़ सकता है। आपको आज कोई आश्चर्यजनक समाचार भी मिल सकते हैं। खाने पीने का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। ये आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करेगी।


आपके मैनेजर आपके प्रजेंटेशन के कौशल से प्रभावित हैं। आपके विचारों की प्रशंसा होगी।


आपका साथी मानता है कि आप बहुत अच्छे हैं। वे आपकी कंपनी से प्यार करते हैं।


आपको बुखार हो सकता है।


 


कर्क 


आज आपको ऐसा लग सकता है कि आपके जीवन में अन्य लोगों की तुलना में समस्याएं ज्यादा हैं, लेकिन ऐसा है नहीं। आप दूसरों के मुकाबले खुद को कमतर आंकने की गलती ना करें। अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। अन्य लोग आपकी अपेक्षा बस इसे बेहतर तरीके से छिपा सकते हैं। अपने काम पर फोकस करने के लिए आपको अपने आसपास के दबाव को बेहतर तरीके से संभालना होगा।


 आप मीटिंग्स में व्यस्त होंगे और व्यावहारिक मामलों पर सावधानीपूर्वक निर्णय लेने में सक्षम होंगे।


प्रेम के मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। साथी के साथ कुछ विवाद हो सकता है।


आपके लिए कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं होगी। दिन अच्छा गुजरेगा।


 


सिंह 


आज का दिन आपके लिए कुछ मामलों में परेशानी भरा हो सकता है। खासतौर पर उन कामों में जिनमें आपको कोई खास निर्णय लेना हो। आपको कुछ ऐसी चीजों का सामना करना पड़ सकता है जो अमूमन आपके लिए पहले कभी परेशानी का कारण नहीं रही होंगी। आज आपको सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए कुछ खास लोगों की सलाह की आवश्यकता पड़ सकती है।


आज बिना भविष्य के बारे में सोचे, कोई निर्णय ना लें। वरना आप परेशानी में पड़ सकते हैं।


रिश्तों में थोड़ा दबाव महसूस कर सकते हैं। जीवन साथी के साथ कुछ मतभेद होने की आशंका है।


आज आप ज्यादा सोचने और कल्पनाओं के कारण मानसिक थकान महसूस कर सकते हैं।


 


कन्या 


आज का दिन आपके लिए कई काम एक साथ करने का होगा। आपको कई जगहों पर अलग-अलग भूमिकाएं निभानी पड़ सकती हैं। समय प्रबंधन का ध्यान रखें, किसी भी मामले में लापरवाही आपकी छवि खराब कर सकती है। आपको पूरी तरह अपने काम के प्रति समर्पित रहने का है। नए काम आपको मिल सकते हैं या नई जिम्मेदारियां उठानी पड़ सकती हैं।


किसी नए प्रोजेक्ट में आपकी बहुत मांग होगी। काम में समर्पित रहें। बेहतरीन नतीजे मिलेंगे।


आपको जल्द ही प्यार मिलेगा। अविवाहित लोगों के लिए भी बेहतर रिश्ते मिलने के संकेत हैं।


आपको सिरदर्द रह सकता है। सावधान रहें।


 


तुला 


आज आप अपने काम को पूरी तरह इंजाय करेंगे। कुछ नई चीजें सीखने का मौका मिल सकता है। आपको कुछ क्षेत्रों में योग्यता के अनुसार कुछ प्रोजेक्ट्स भी मिल सकते हैं। आपके लिए समय बेहतरीन सफलता वाला हो सकता है। आपको अपने काम से पूरी तरह संतुष्टि भी होगी। कुछ नए लोगों से मुलाकात आपमें नई ऊर्जा का संचार करेगी। आपका दिन बेहतरीन परिणाम वाला हो सकता है।


काम दिलचस्प रहेगा। आपको नई परियोजनाएं मिलेंगी, आशावादी होंगे।


आपके दोस्त आपको किसी ऐसे व्यक्ति से मिलवाएंगे, जिसे आप पसंद करते हैं। आप उनके साथ कुछ अच्छा समय गुजार सकते हैं।


 आपको पैर में दर्द हो सकता है। खिलाड़ियों को विशेष सावधानी बरतना पड़ेगी।


 


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए आगे की ओर बढ़ने का है। जीवन में कुछ सुलझता हुआ दिखाई देगा। काम का दबाव और तनाव कम होगा। पिछले कामों का सकारात्मक परिणाम आपको मिल सकता है। किसी आपको अपनी योग्यता पर पूरा विश्वास रखना होगा। लोग आपसे सलाह लेंगे। कुछ लोगों की आपको मदद भी करनी पड़ सकती है। आपको अपने लोगों के लिए भी समय निकालना होगा।


पदोन्नति हो सकती है। काम पर विश्वास रखें और दक्षता बनाए रखें।


 आपका पार्टनर डेट पर बाहर जाना चाहता है। आप उन्हें रात के खाने के लिए ले जा सकते हैं।


 आपको माइग्रेन हो सकता है। अगर नींद को लेकर कोई समस्या है तो डॉक्टर की सलाह लें।


 


धनु 


आज आपको हर तरफ से मदद और सांत्वना मिल सकती है। आपके लिए समय बहुत सहयोगात्मक रहेगा। कुछ मामलों में आपको लोगों से सराहना मिल सकती है। आपके विचार पसंद किए जाएंगे। आपको लोगों से बातचीत में शब्दों के चयन पर काफी ध्यान रखना होगा। कुछ लोगों से आपके रिश्ते गलतफहमी के कारण बिगड़ सकते हैं।


 आपकी टीम के साथी आपको अपना काम पूरा करने में मदद करेंगे। उनके प्रति कृतज्ञ रहें।


अपने साथी के साथ गलतफहमी हो जाएगी। अपने अहं को एक तरफ रखें।


आपके पैरों में चोट लग सकती है। वाहन चलाते समय या खेलते समय सावधानी रखें।


 


मकर 


आज का दिन आपके लिए उम्मीदों और आशाओं से भरा रहेगा। आपको धनलाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं। कुछ मामलों में आप अप्रत्याशित तरीके से फायदा मिल सकता है। समय अनुकूल है लेकिन अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो उसमें शुरुआत धीमी ही रखें। एक साथ कोई बड़ी राशि निवेश ना करें। आपको खानपान का विशेष ध्यान इस समय रखना चाहिए। आपको पेट संबंधी समस्या हो सकती है।


कोई नया व्यवसाय आशाजनक लग रहा है। बढ़िया मुनाफा कमाने के लिए छोटी शुरुआत करें।


आप चाहते हैं कि आप अपने साथी के लिए कमिटेड रहें। उन्हें अपना समय और स्नेह दें।


 फूड पाइजनिंग की आशंका है। बाहरी खाने से बचें। फलों का सेवन ज्यादा करें।


 


कुंभ - 


आज का दिन आपके लिए यात्रा करने या यात्रा की योजना बना सकते हैं। आपको अपने बात करने के तरीकों में थोड़ा बदलाव या सुधार करना चाहेंगे, ताकी आप अपनी बात ज्यादा बेहतर तरीके से लोगों के सामने रख सकें। आपके लिए आज लोगों का सहयोग मिलने का संकेत है। जो लोग अविवाहित है, उनके लिए कुछ अच्छे योग बन रहे हैं। आप अपने मन की बात परिजनों से कर सकते हैं।


आप काम के सिलसिले में विदेश यात्रा कर सकते हैं। आगे बढ़ने के लिए अपनी कम्यूनिकेशन स्कील में सुधार करें।


आपका प्रेमी आपको उनके परिवार से मिलवाना चाहता है। उनसे मिलिए। रिश्ते को स्वीकृति मिल सकती है।


आपको सर्दी हो सकती है। अगर आप एलर्जी से पीड़ित हैं तो विशेष सावधानी रखें।


 


मीन - 


आज का दिन आपके लिए हर तरफ से बेहतरीन काम करने और विजयी होने के संकेत दे रहा है। आपको किसी से बहुत अच्छी प्रेरणा मिल सकती है। आपके वरिष्ठ लोग आपके काम की सराहना करेंगे और आपकी कार्यशैली को अपनी मान्यता भी देंगे। आज आपको कुछ लोगों से सरप्राइज मिल सकता है। आपका दिन आज यादगार तरीके से गुजरेगा।


आपका बॉस आपको काम में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। वे आपके करियर में आपकी मदद करेंगे।


आपका प्रेमी आपको उपहार देकर आश्चर्यचकित करेगा। उन्हें प्यार का एहसास कराएं।


 घुटने का दर्द आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। सावधान रहें


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


गुरुवार, 6 अगस्त 2020

खौफनाक सजा, प्रेमी प्रेमिका को जिंदा जला दिया

बांदा l मटौंध थानाक्षेत्र में बुधवार देर शाम बहन और उसके प्रेमी को भाई ने परिजनों के साथ मिलकर जिंदा जला दिया। एएसपी ने बताया कि घटना में करीब आधा दर्जन लोग शामिल हैं।  प्रेमिका के भाई समेत दो लोगों को पकड़ लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है।  पुलिस के अनुसार गांव का ही एक युवक देर रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, दोनों एक कच्चे मकान में बातें कर रहे थे। इसकी जानकारी प्रेमिका के भाई को हो गई तो उसने दोनों के घास-फूस वाले कमरे में ही बंद कर दिया। इस बीच गांव के लोगों को भी इसकी जानकारी हो गई और प्रेमी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच काफी देर पंचायत चल ही रही थी। तभी लड़की का भाई छत पर गया और मिट्टी का तेल छिड़क कर उसने कमरे में आग लगा दी। 


प्रेमी-प्रेमिका अंदर आग से घिरकर चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर गांव वाले ग्रामीण दौड़ पड़े। अंदर से दोनों की चीखें सुन पूरा इलाका दहल गया। दोनों को कमरे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस गए थे। उधर, सूचना मिलते ही मटौंध थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डायल 112 की गाड़ी से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि युवती की इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। युवक के पिता ने पुलिस को बताया उसके सामने दोनों को जलाकर मारा गया है।


बचन सिंह कॉलोनी में रामायण पाठ व दीप जलाए


मुजफ्फरनगर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर आज वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा की ओर से रामायण पाठ का आयोजन कर दीपक ज्योति घर-घर जलाने का संकल्प लिया गया। सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा के आवास पर आज पं. रामचंद्र मिश्रा ने रामायण पाठ किया। इस अवसर पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि श्री राम ने सदैव सत्य और धर्म का पालन कर मर्यादा की रक्षा की थी।  


उन्होंने कहा कि आदिकाल से यज्ञ देश की सनातन संस्कृति है। रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 500 वर्ष तक संघर्ष किया गया और उसके बाद आज यह शुभ दिन देखने का सौभाग्य मिला है। रामायण पाठ में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा, सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, मास्टर सोहनवीर सिंह, मा. श्याम लाल शर्मा, हरपाल शर्मा, ब्राह्मण सभा बचन सिंह कालोनी के अध्यक्ष समेन्द्र शर्मा, सतीश शर्मा, सुरेश शर्मा, नीरज त्यागी, ऋषभ शर्मा, लाल्ला सेठ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


राम दिवाली पर शहर जगमगाया, आतिशबाजी

मुजफ्फरनगर । राम दिवाली पर शहर में सैंकडों श्रद्धालुओं ने दीपक जलाए। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने परिवार के साथ दीप माला की। जीटी रोड के खंभे तिरंगी रोशनी से जगमगा उठे। 


 दिन छिपते ही राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा के नेतृत्व में भगत सिंह रोडपर पंचमुखी घासमंडी चोराहे पर जमकर आतिशबाजी की गई। यहां पर प्रवीण जैन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित किया और जयश्रीराम का जयघोष किया। गांधी कालोनी में जमकर आतिशबाजी की गई। यहां पर भी मंदिरों में दीपोत्सव मनाया गया और जय श्रीराम का जयघोष किया गया। इसके नगर के घरों पर कम से कम पांच दीपक जलाए गए। इसके अलावा प्रत्येक मंदिर में श्रीराम की भव्य आरती कर दीपोत्सव आयोजित किया गया। रातभर आतिशबाजी से पूरा नगर गुंजायमान रहा।


नईमंडी में व्यापारी नेता संजय मित्तल के नेतृत्व में सडक के बीच डिवाइडरों पर व्यापारियों ने मोमबत्ती व दीपक जलाकर पूरे बाजार में रोशनी की। 


 रघुवंशी होने के नाते भाकियू के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने अपने आवास पर थाली में दीपक जलाकर स्वयं दीवारों पर रखे और रोशनी की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास सभी के लिए संतोष देने वाला है। इससे 500 सालों से अधिक समय से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया है। सभी को सरल भाव से इसे अपनाना चाहिए।


ए।


मनु स्वीट्स के सामने आग लगने से कार जली

मुजफ्फरनगर । देर रात करीब 11:20 के वक्त के समय रामपुर निवासी गांधी कॉलोनी से झांसी की रानी के पास मनु स्वीट्स के सामने इंडिगो गाड़ी में अचानक से आग लगी और गाड़ी पूरी तरह से राख हो गई। इसमें सवाा रव्यक्ति का यह कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण अर्थात अग्निशमन पुलिस यंत्र के विभाग की लापरवाही के कारण व्यक्ति का यह कहना है 11:16 पर जली और उसके कहने के बावजूद अग्निशमन विभाग की गाड़ी 5 मिनट में आ जाती तो गाड़ी बच जाती है लेकिन देरी के आने के कारण गाड़ी पूरी तरह से राख हो गई।


शुकतीर्थ में हजारों दीपों से झिलमिला उठा गंगा तट

मुजफ्फरनगर । अयोध्या में भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम पर शुकतीर्थ राम दीपों से जगमग हो उठा। इस दौरान सायं के समय गंगा घाट पर हज़ारों दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया तथा गंगा आरती के बाद हलवे का प्रसाद वितरण किया गया। पूरा गंगा तट दीपक की रोशनी से जगमगा उठा। शुकतीर्थ गंगा घाट पर बुधवार शाम 2100 दीपक जलाकर भगवान श्रीराम, सीता मैया,व हनुमान जी की जय जयकार की गयी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी सैंकडों दीपक जलाकर गंगा तट पर कहीं स्वास्तिक तो कहीं जय श्रीराम दीपक से ही लिख दिया। पूरा गंगातट हजारों दीपक से जगमगा उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी कार्यकर्ताओं को श्री राम मंदिर के शिलान्यास भूमि पूजन की बधाई दी भाजपा जिला अध्यक्ष ने सैंकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा के उपरांत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से मन्दिर निर्माण को भारतीय जन मानस की विजय बताया इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.वीरपाल निर्वाल, मीडिया प्रभारी अंचित मित्तल, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, डॉ.दिनेश धीमान, शरद वत्स, प्रदीप निर्वाल, शानू, ऋतिक, सागर, अनन्त गर्ग, मुकेश गौतम, डॉ. महकार सिंह,आदेश शर्मा, रोहित शर्मा, योगराज गौतम, धर्मेंन्द्र शर्मा, नीरज रॉयल शास्त्री, विनोद शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। ब्रहमविद्या पीठ महेश्वर आश्रम के पीठाधीश्वर दंडी स्वामी महादेव आश्रम जी महाराज के सानिध्य में ब्रहमविद्या पीठ पर भी दीपक से रोशनी की गई।


राम मन्दिर के शिलान्यास पर बौखलाए सपा सांसद दिया विवादित बयान

टीआर ब्यूरो l


सम्भल l अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखे जाने के बाद यूपी के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद थी, है और आगे भी रहेगी। जहां एक बार मस्जिद बन जाती है वह जमीन और वह हिस्सा हमेशा मस्जिद का ही रहता है और मस्जिद का ही रहेगा। यह इस्लाम का कानून है। उन्होनें कहा कि मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। मुसलमान यह समझे कि हम किसी की रहमों करम पर जिंदा नहीं बल्कि ऊपर वाले के रहमों करम पर जिंदा है। 


सपा सांसद ने कहा कि यह हमारे साथ नाइंसाफी हुई है लेकिन फिर भी मुसलमानों ने बहुत सब्र के साथ काम किया है। इसलिए हमें विश्वास है कि यह मस्जि है और मस्जिद ही रहेगी। इसको कोई मिटा नहीं सकता। सपा सांसद ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम में भगवा पहनने पर कहा कि उन्होंने आज तक कभी भगवा नहीं पहना था लेकिन कार्यक्रम के दौरान वह भगवा पहने हुए दिखे और अब उन्होंने बता दिया है कि वह भगवा में हो गए हैं। उन्होंने कहा किम मंदिर की जो नींव रखी गई है उससे मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। मुसलमान डरे ना और यह समझे कि हम किसी की रहमों करम पर जिंदा नहीं बल्कि ऊपर वाले के रहमों करम पर जिंदा है। इस देश के लिए मुसलमानों ने जितनी बड़ी कुर्बानी दी है उसको दुनिया भुला नहीं सकती।


देश में कोरोंना के मरीजों की संख्या 20 लाख के पार

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली lभारत में गुरुवार की शाम को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के पार हो गए हैं। यहां पर करीब 20 लाख 6 हजार 760 केस दर्ज किए गए हैं। वैश्विक स्तर पर भारत कोरोना के मामले में ब्राजील और बुरी तरह महामारी से प्रभावित अमेरिका से पीछे है। ब्राजील में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 28 लाख से ज्यादा है जबकि अमेरिका में यह संख्या 50 लाख के करीब है।


28 जुलाई को भारत में 15 लाख केस दर्ज किए गए थे जबकि बाकि के 50 लाख केस अगले 9 दिनों में आए, यानि औसत रूप से रोजाना 50 हजार ने केस दर्ज किए गए।    


इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक भारत में 56 हजार नए कोरोना केस आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 19 लाख 65 हजार हो गए थे। कुल 13 लाख 28 हजार कोरोना मरीज ने रिकवर कर लिया जबकि 40 हजार से ज्यादा की मौत हुई है।


किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले गौरव टिकैत

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ lभाकियू के युवा नेता चौधरी गौरव टिकैत ने आज किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की


 मुलाकात  मे उन्होंने मुख्यमंत्री से गन्ना भुगतान एवं किसानों की खेती को लेकर अन्य समस्याओं पर चर्चा की


मुजफ्फरनगर का जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोंना को लेकर आया सवालों के घेरे में

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए मुजफ्फरनगर नगर पालिका के सभासद की पत्नी की भी आज हालत बिगड गई, जिसके बाद नींद से जागे स्वास्थ्य विभाग की गाडी मौके पर पहुंची और उन्हें उपचार के लिए लेकर गई।


बीते दिनों नगर पालिका के एक सभासद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के किसी भी सदस्य की जांच नहीं की। जिस कारण करीब पांच दिन बाद आज सभासद की पत्नी की हालत बिगड गई। उन्हें सास लेने में परेशानी हो गई और ऑक्सीजन कम आने लगी। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही पर सभासद भडके तो आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभासद की पत्नी को उपचार के लिए लेकर गई। इस लापरवाही से सभासदों में काफी रोष है। कोविड-19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जितना सक्रिय पहले रहा है, अब उतना सक्रिय नहीं दिखाई पड रहा है। पहले कोरोना के केस कम थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था। अब कोरोना के केस प्रतिदिन बढते जा रहे है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सक्रिय नहीं है। करीब पांच दिन पूर्व सभासद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी। स्वास्थ्य विभाग ने सभासद के परिवार की जांच नहीं की। जबकि सभासद ने अपनी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग से अपने पूरे परिवार की जांच कराने के लिए अनुरोध किया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने पांच दिनों में किसी सदस्य की जांच नहीं की। गुरुवार को सभासद की पत्नी की हालत खराब हो गई। उन्हें आक्सीजन की कम हो गई। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सभासद जमकर भडके। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए। आनन फानन में एम्बुलेंस सभासद के घर पर पहुंची और पत्नी को उपचार के लिए लेकर आयी।


पालिकाध्यक्ष ने किया स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की मूर्ति का लोकार्पण

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा बोर्ड के सभासद गण एवं अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में आज पालिका द्वारा देश के महान क्रांतिकारी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा स्थल के कराए गए सौंदर्यकरण कार्य का लाला लाजपत राय अमर रहे के नारों की गूंज के बीच माल्यार्पण करते हुए लोकार्पण किया गया। अमित बॉबी, प्रवीण पीटर,अरविंद धनकर,हनी पाल सभासदो के द्वारा संयुक्त रुप से नारियल तोड़ा गया तथा मिष्ठान वितरण किया गयाl इस अवसर पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि देश की आजादी में लाला लाजपत राय के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता,देश में लाला जी के करोड़ों अनुयाई हैं और मुझे गर्व होता है कि इन्होंने वैश्य कुल में जन्म लिया गया और मैंने भी वैश्य कुल में जन्म लिया है वैसे महापुरुष किसी जाति विशेष से बंधे हुए नहीं होते है, वह सभी के लिए अनुकरणीय होते हैं,पूरा बोर्ड एकजुटता के चलते महापुरुषो की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कराकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं,नगर की जनता भी बहुत खुश है, बोर्ड ने कई महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों के सुंदरीकरण का कार्य कराया है तथा यह क्रम जारी रहेगा,कल श्री विश्वकर्मा चौक का सौंदर्यकरण कार्य का भी लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर उद्योगपति अशोक अग्रवाल,कई सभासदगण के अलावा नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।


हनुमान चौक पर महा आरती में जुटे श्रद्धालु

मुजफ्फरनगर । रामनगरी अयोध्या में राम जन्म स्थान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन्दिर निर्माण के लिऐ भूमी पूजन कर मन्दिर निर्माण का शुभारम्भ करने की शुभबेला के अवसर पर स्वराज्यपुरा समीति द्वारा स्थापित "प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान मन्दिर" हनुमान चौक पर रात्री में महाआरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथी नगर विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में स्वत्रंत प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल रहे जिनके द्वारा हनुमान जी महाराज की आरती की गई इस शुभ अवसर पर भाजपा पशिचम क्षेत्र समिती के सदस्य राजीव गर्ग,श्रीमोहन तायल,मण्डल अध्यक्ष रोहित तायल,रक्षित राजपूत,पूर्व सभासद मितिका गर्ग भी उपस्थित रहे सभी अतिथियो मन्दिर परिसऱ में समिती अध्यक्ष सुनील गर्ग ,गोपाल मित्तल,संजय गर्ग,संजीव सिंघल द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। 


महाआरती कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के सैकडो पुरुष व महिलाओ श्रद्वालूओ ने भाग लिया इस शुभ अवसर पर मन्दिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया आतिशबाजी की गई दीपक जलाये गये लडडू का प्रशाद वितरण किया गया। 


आरती कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील गर्ग,महामंत्री गोपाल मित्तल,कोषाध्यक्ष संजीव सिंघल,संजय गर्ग,दीपक मित्तल,शिवकुमार टांक,पडित सच्चिदानंद,पडिंत अमित,पडिंत विक्की, मितिका गर्ग,पूर्णिमा गर्ग,अम्बरीश गर्ग उपस्थित रहे। 


सावधान : यूपी में यातायात के नये जुर्माने की दरें लागू

लखनऊ । यूपी में नया जुर्माने के साथ चालान करने की तैयारी पूरी हो गई है। परिवहन विभाग के एनआईसी ने ई चालान साफ्टवेयर में नये जुर्माने का ब्योरा दर्ज कर दिया है। इस संबंध में सभी आरटीओ चेकिंग दल को मैसेज भेजकर बता दिया गया है। ताकि नए जुर्माने की ई चालान की कार्रवाई कर सके। 


परिवहन विभाग के आईटी सेल के एआरटीओ प्रभात पांडेय बताते है कि 31 जुलाई को शासनदेश जारी होने के बाद ई चालान व्यवस्था में बदलाव करने का काम पूरा हो गया है। इस संबंध में प्रदेश भर के चेकिंग दलों के ई टेबलेट में नए जुर्माने का ब्योरा दर्ज भी करा दिया गया है। चेकिंग दल अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नए जुर्माने की दरों से ई चालान करके जुर्माना वसूलेंगे।


 


इन दरों पर उसूलेंगे जुर्माना


 


बगैर हेलमेट-1000


बगैर सीट बेल्ट-1000


बगैर बीमा-1000


ड्राइविंग के साथ मोबाइल पर बात-1000


गलत नंबर प्लेट-5000


बिना ड्राइविंग लाइसेंस-5000


तेज रफ्तार में वाहन चलाना-1000


बिना गाड़ी कागजात-5000


 


जिले में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 12 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। आज अभी तक आए 44 सैंपल में 12 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।


आज 35 व्यक्ति कोविड-19 अस्पताल से कोरोनावायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज भी किये जा रहे हैं। अब जनपद में 172 कोरोना एक्टिव रह गये हैं। स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 44 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जनपद में आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए 12 मरीजों में 11 की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट जबकि एक मरीज की रिपोर्ट प्राइवेट लैब के जरिए पॉजिटिव आई है। जनपद में आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव फलौदा, दो कस्बा खतौली, दो चरथावल क्षेत्र, एक शहर की जानसठ रोड, एक नई मंडी, एक साउथ सिविल लाइन, एक शहर के मोहल्ला आर्यपुरी तथा दो कंबलवाला बाग के निवासी है। जनपद में आज कोरोना के 35 और मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 172 हो गई है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 730 मरीजों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार किया जा चुका है।


नई मंडी क्षेत्र में खाद व्यापारी के यहाँ एक्साइज टीम का छापा, व्यापरियों में मची खलबली

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l शहर में मंडी क्षेत्र के प्रसिद्ध खाद व्यापारी के यहां सेंट्रल एक्साइज  की टीम ने छापा मारा साथ में नई मंडी पुलिस भी मौजूद रही। 


सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी के यहां पहले भी एक्साइज का छापा पड़ा था। व्यापारी को सेंट्रल एक्साइज द्वारा कोर्ट में चल रहे मुकदमे को लेकर तारीख पर जाना था मगर पहुंच नहीं पाया जिसके बाद आज सेंट्रल एक्साइज की टीम ने नई मंडी थाना क्षेत्र में आमद दर्ज करा कर छापा मारा।  व्यापारी के एक रिश्तेदार के घर में भी छापे की कार्रवाई की गई है। 


 सूचना यह भी है कि जिले के कई बड़े व्यापारी एक्साइज की रडार पर है। 


 


Ccsu के 4.5 लाख छात्र अगली कक्षा में प्रमोट होंगे

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ की कार्यपरिषद बैठक में UG-PG फर्स्ट और सेकेंड ईयर के 4.50 लाख स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा पास करने को हरी झंडी मिली। लास्ट ईयर की परीक्षाएं सितंबर में हो सकती हैं।


हादसे में युवक और महिला की मौत

मुज़फ्फरनगरl बुढ़ाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के हाथ पर संजय लिखा हुआ है, पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है।


दूसरी ओर 27 जुलाई को शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुढाना मोड़ पर एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला घायल अवस्था में पड़ी मिली थी। महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।


पीएम आवास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

मुजफ्फरनगर । हर गरीब के सिर पर छत होगी, हर घर में शौचालय होगा, हर घर में गैस कनेक्शन होगा, हर घर में बिजली कनेक्शन होगा, हर हाथ में काम होगा कुछ इसी तरह के सपने को लेकर लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी चल रहे हैं इसी श्रंखला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुजफ्फरनगर में एम.डी.ए द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के 224 आवास तैयार किए जा रहे हैं जिनका वितरण हाल ही में लॉटरी द्वारा किया गया. उपरोक्त आवासों मैं चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति को जानने के लिए आज मेरठ रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवासों का MDA बोर्ड मेम्बर श्री श्रीमोहन तायल,एवं श्री शरद शर्मा ने निरीक्षण किया ।और प्राधिकरण के इंजीनियर्स द्वारा जानकारी प्राप्त की।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...