गुरुवार, 4 जून 2020

विश्व हिंदू परिषद की वार्षिक पत्रिका का विमोचन सीडीओ ने किया विमोचन

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें गोवंश कटान पर प्रतिबंध सैलून पर कड़े कठोर नियम लगाने के बाद खोलने की इजाजत पुरोहितों को रोजगार भत्ता देने की मांग आदि मुख्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया वही विश्व हिंदू परिषद द्वारा वार्षिक पुस्तक का विमोचन सीडीओ आलोक यादव द्वारा विमोचन किया गया विमोचन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों पदाधिकारियों सहित सीडीओ आलोक यादव भी मौजूद रहे l 


मुस्लिम देश में भगवान विष्णु भगवान् की सबसे ऊंची मूर्ति


धर्म में भगवान विष्णु समृद्धि और वैभव के प्रतीक हैं. शंकर, ब्रह्मा की त्रयी में भगवान विष्णु को धरती का पालनहार माना जाता है. पूरे भारत में शायद ही ऐसा कोई कोना हो जहां पर भगवान विष्णु की अलग-अलग नामों से पूजा न होती हो. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया में भगवान विष्ण की सबसे ऊंची मूर्ति भारत में नहीं है. ये एक ऐसे देश में है जो मुस्लिमों की आबादी के मामले में दुनिया में नंबर एक पर है. विष्णु की यह मूर्ति इंडोनेशिया मे है जो करीब 122 फुट ऊंची और 64 फुट चौड़ी है. इस मूर्ति का निर्माण तांबे और पीतल से किया गया है. इसे बनाने में करीब 28 साल का समय लगा है. ये मूर्ति साल 2018 में बनकर पूरी हुई थी और पूरी दुनिया से लोग इसे देखने और दर्शन करने आते हैं.


कैसे हुई थी शुरुआत
1979 में इंडोनेशिया में रहने वाले मूर्तिकार बप्पा न्यूमन नुआर्ता ने हिन्दू प्रतीक की विशालकाय मूर्ति बनाने का स्वप्न देखा था. स्वप्न देखना तो आसान था लेकिन एक ऐसी मूर्ति बनाना जो विश्वविख्यात हो, वाकई कठिन काम था. कहा जाता है कि इस मूर्ति को बनाने की शुरुआत करने के लिए 1980 के दशक में एक कंपनी बनाई गई थी. तय किया गया कि इसी की देख-रेख में सारा काम होगा. इस मूर्ति की संरचना पर कड़ा परिश्रम किया गया.
न्यूमन नुआर्ता को एक ऐसी कृति बनानी थी जो आजतक दुनिया में न बनाई गई हो. जिसे देखने वाला, बस देखता ही रह जाए. यही वजह है कि लंबी प्लानिंग और पैसे के इंतजाम के बाद इस मूर्ति को बनाने की शुरुआत 15 साल बाद करीब 1994 में हो पाई. इस मूर्ति के निर्माण में इंडोनेशिया की कई सरकारों ने मदद की. कई बार इसके बड़े बजट की वजह से काम रुका. साल 2007 से 2013 तक करीब 6 सालों तक इसका निर्माण कार्य रुका रहा था. लेकिन फिर उसके बाद काम की शुरुआत हुई और पांच साल और लग गए.


बीच में एक बार इस मूर्ति के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने भी आवाज उठाई थी. लेकिन फिर जब उन्हें समझाया गया कि ये मूर्ति इंडोनेशिया का सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी साबित हो सकती है तो लोग मान गए थे.
हिंदू धर्म से जुड़ी सबसे ऊंची मूर्ति
गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की ये मूर्ति दुनियाभर में मौजूद हिंदू भगवानों की मूर्तियों में सबसे ऊंची बताई जाती है. इसके बाद मलेशिया में बनी भगवान मुरुगन की ऊंचाई मानी जाती है. मुरुगन भी भगवान विष्णु का ही स्वरूप हैं. दक्षिण भारत विशेषकर तमिलनाडु में भगवान विष्णु की पूजा मुरुगन के नाम से ही जाती है. इंडोनेशिया में इस विशाल मूर्ती का निर्माण करने वाले मूर्तिकार बप्पा न्यूमन नुआर्ता को भारत में सम्मानित किया गया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया था.


5 जून को चंद्र ग्रहण, जानें किन राशिवालों राशियों पर असर


5 जून को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ये ग्रहण एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जो वृश्चिक राशि में लगेगा. ये ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा इसलिए यहां सूतक काल भी नहीं माना जाएगा. चंद्र ग्रहण 5 जून को रात 11 बजकर 11 मिनट से शुरू होगा जो देर रात 2 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व ,चंद्र ग्रहण से 09 घंटे पूर्व सूतक प्रारम्भ होता है,ऐसे समय में प्रकृति ज्यादा संवेदनशील होती है , ऐसे में किसी अनहोनी के होने की संभावना होती है, सूतक में सावधान रहना चाहिए और ईश्वर का ध्यान करना चाहिए. सूतक काल में हमें कुछ खास बातों का ध्यान रखाना चाहिए. सूतक काल में किसी भी तरह का कोई शुभ काम नहीं किया जाता. यहां तक की कई मंदिरों के कपाट भी सूतक के दौरान बंद कर दिये जाते हैं.मगर सूतक होने के लिए ग्रहण का दृध्य होना जरुरी है यानि यदि ग्रहण दृष्ट नहीं हो तो सूतक नहीं लगता।चूँकि यह भारत में दिखाई नहीं देगा और इसलिए इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा.
सामान्य तौर पर इस ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन इसका असर राशियों पर जरूर पड़ेगा. 
मेष- इस ग्रहण की वजह से थोड़ी बहुत मानसिक परेशानी हो सकती है. नौकरी और धन के मामलों में समस्या आ सकती है.  यदि किसी को कर्ज देने वाले हैं तो सोच समझकर ही फैसला लें. इसके लिए ग्रहण के दौरान लक्ष्मी नारायण के मंत्रों का जाप करें. 
वृषभ- थोड़ी बहुत शादी में दिक्कत आ सकती है. धन के मामले में सावधान रहने की जरूरत है. आर्थिक नुकसान होने के योग बन रहे हैं. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें. 
मिथुन- नौकरी और सेहत की समस्या आ सकती है. धन के लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. ऊँ क्लीं कृष्णाय नमः का 108 बार जाप करें. 
कर्क- प्यार के मामले में अड़चन आ सकती है. धन और करियर के लिए सही समय नहीं है. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें. 
सिंह- थोड़ी बहुत दिक्कत हो सकती है. माता के सेहत पर ध्यान दें. खर्चों पर नियंत्रण रखें. ॐ क्लीं ब्रह्मणे मंत्र का जाप करें. 
कन्या- कन्या राशिवालों के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. व्यापार और पार्टनरशिप के मामले में भी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. ऊँ सोम सोमाय नमः का जाप करना आपके लिए लाभकारी होगा.
तुला- तुला राशिवालों को वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. इस ग्रहण की वजह से आपको कोई खास समस्या नहीं होगी. किसी को कर्ज ना दें. हनुमान के मंत्रों का जाप करें.
वृश्चिक- आत्मविश्वास में कमी हो सकती है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. घर में झगड़े बढ़ सकते हैं. ऊँ सूर्याय नमः का जाप कर लें. 
धनु- बेवजह के खर्चों पर नियंत्रण रखें. इधर-उधर की बातों पर ज्यादा ध्यान ना दें. ऊँ कृष्णाय नमः का जाप करने से कोई समस्या नहीं होगी. 
मकर- सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. ग्रहण के असर से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें.
कुंभ- करियर पर ध्यान देने की जरूरत है, मेहनत ज्यादा करें. धन को संभाल कर रखे. अचानक कोई खर्च आ सकता है. ऊँ नीलकंठाय नम: का जाप करें. 
मीन- बेवजह की यात्रा से बचें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. लेन-देन से बचें. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें.


यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना होम कुवांरटीन

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के बुधवार को में जाने की चर्चा है। मंत्री एक जून को मेरठ मेडिकल कॉलेज के दौरे पर गए थे। वहां वे कोरोना के संदिग्ध मरीजों से बात कर रहे थे। मंगलवार को उन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुधवार को वे मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल नहीं हुए, जबकि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बैठक में मौजूद थे।


 


सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मेरठ और सहारनपुर मेडिकल कालेज के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने मेरठ मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में भर्ती संदिग्ध मरीजों से मुलाकात की थी। अगले दिन मंगलवार को उन संदिग्ध मरीजों में से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद मेरठ से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। हालांकि मेरठ में सीएमओ, मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने क्वारंटाइन होने की जरुरत से इनकार किया।


 


वहीं एहतियात के तौर पर भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा, वीआईपी ड्यूटी में मौजूद सीओ सदर ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया। श्रम कल्याण आयोग के अध्यक्ष सुनील भराला के भी होम क्वारंटाइन की सूचना है। उधर, लखनऊ में मुख्यमंत्री की बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना नहीं पहुंचे। चर्चा रही कि वे होम क्वारंटाइन हो गए हैं।


नहाने के लिए गंग नहर में कूदा युवक डूबा, शव बरामद

 


टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l ककरौली थाना क्षेत्र के गांव ढ़ासरी के पास गंग नहर में स्नान करते समय 18 वर्षीय युवक गहरे में पानी में डूब गया। सूचना पर परिजनों समेत सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और युवक की तलाश में लग गए।


ककरौली थाना क्षेत्र के गांव ढ़ासरी निवासी रामकुमार का भतीजा अजय कुमार (18) बुधवार की दोपहर अपनी छोटी चचेरी बहनों स्वाति(8), आंचल(6), गुडिया (4) के साथ गांव के बाहर से बह रही गंग नहर के पुल पर गया था, जहां पर अजय ने नहर में स्नान करने की इच्छा जताई और वह कपड़े उतार कर गंग नहर पुल से पानी में कूद गया। कुछ देर बाद भी उसके पानी से बाहर न आने पर तीनों बच्ची रोते-बिलखते हुए घर पहुंच गए और घटना की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीण गंग नहर पुल पर पहुंच गए और युवक की तलाश में लग गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गंग नहर में युवक की तलाश शुरू कराई।


अजय के पिता सर्वेक मुरादनगर में रहते है वह बीते छह पहले ही चाचा के पास गांव में ही कोल्हू में मजदूरी कर रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।


नवयुवक की तलाश के दौरान जौली में नहर रेग्युलर बन्द करा दिया गया। नहर बन्द हो जाने के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया।


पंजाब में चुनाव से पहले कौंग्रेस का हाथ छोड़ सिद्धू थाम सकते है आप की झाड़ू

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले क्रिकेटर से राजनेता बने प्रदेश के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लुभाने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में सिद्धू की टिप्पणी लेने के लिए भेजे गए संदेश का कोई उत्तर नहीं मिल सका। आप के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने एजेंसी को बताया, “जो लोग ईमानदार इरादों के साथ पाटीर् में शामिल होने के इच्छुक हैं, उनका स्वागत है।” हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस बारे में नहीं जानते हैं कि कांग्रेस नेता के साथ किसने बातचीत की है।


सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू को आप के पाले में लाने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं। सिद्धू के करीबी सूत्र ने एजेंसी को बताया है कि मंगलवार शाम को किशोर के साथ व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के दौरान सिद्धू ने आप में शामिल होने के लिए नियम और शर्तों पर चर्चा की।


सूत्र के मुताबिक, सिद्धू ने स्पष्ट रूप से किशोर को पार्टी में उनकी भूमिका को परिभाषित करने के लिए मध्यस्थता करने को कहा और यह भी पूछा कि क्या वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और उनके पास कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन करने की शक्ति होगी।


मार्च में आप के पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने कहा था कि अगर सिद्धू पार्टी में शामिल होने का निर्णय लेते हैं तो वह सबसे पहले उनका स्वागत करेंगे। कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनावों में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भाजपा को हराकर सत्ता हासिल की थी। पंजाब की 117 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतीं, उसके बाद पहली बार आप ने यहां 20 सीटों पर कब्जा करने में सफलता पाई। वहीं शिअद को 15 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को महज तीन सीटों पर संतोष करना पड़ा। उस चुनाव में लोक इंसाफ पार्टी को दो सीटें मिली थी।


सिद्धू 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे और पिछले कुछ समय से उनका पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मनमुटाव चल रहा है। उन्होंने पिछले साल पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था इस बीच, कांग्रेस में कई सूत्रों ने पुष्टि की है कि अमरिंदर सिंह ने भी इस साल जनवरी में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का अभियान शुरू करने के लिए किशोर से संपर्क किया था।


एक सूत्र ने खुलासा किया कि यहां तक कि पंजाब के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव सुरेश कुमार ने भी अमरिंदर सिंह की ओर से किशोर से मुलाकात की थी सूत्र ने यह भी कहा कि अमरिंदर सिंह ने किशोर को 2022 के विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी देने को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पत्र लिखा है।


80 निरीक्षक पदोन्नति के बाद बने क्षेत्राधिकारी

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ l 80 निरीक्षको को पदोन्नति के बाद पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है 


जिसकी गृह विभाग ने एक सूची जारी की है


 


कुशाग्र पराशर के प्रतियोगिता में चयन पर खुशी की लहर

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l बच्चों का टैलेंट दिन प्रतिदिन लॉक डाउन के दौरान बढ़ता नज़र आया l संगम विहार निवासी राजेश पाराशर के पुत्र कुशाग्र पराशर ने बखूबी दिखाया उसका चयन एक टैलेंट प्रतियोगिता में किया गया बच्चे को वोट देने के लिए तथा बच्चे का टैलेंट निखारने के लिए लिंक पर क्लिक कर अपना मत जरूर दें


http://showoffclicks.com/vote/150768


देश में 24 घंटे में पॉजिटिवों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी,

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,304 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,16,919 हो गई है, जिनमें से 1,06,737 सक्रिय मामले हैं, 1,04,107 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है।


 


 


डबल बेंच जाएगा शिक्षक भर्ती मामला

लखनऊ. इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के स्टे आर्डर के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया फिर से अधर में लटक गई है. डेढ़ साल पहले कट ऑफ मार्क्स को लेकर शुरू हुए विवाद के सुलझने पर जब रिजल्ट आया तो लगा अब सब ठीक हो जाएगा. लेकिन गलत सवाल के खिलाफ कोर्ट पहुंचे अभ्यर्थियों की याचिका पर पूरी भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर रोक दी गई. बुधवार से शुरू हुई काउंसिलिंग को रोक दी गई है. अब चयान्तित स्टूडेंट्स के माथों पर भी चिंता की लकीरें साफ़ दिख रही हैं, आखिर अब सरकार के पास क्या आप्शन है?


दरअसल योगी सरकार हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के आर्डर को डबल बेंच में चुनौती देने की तैयारी में है. बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने स्टे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अगर 69 हजार लोगों को नौकरी मिलती तो उनके साथ जुड़े कई हजार लोगों को भी फायदा होता. लेकिन लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने और कोर्ट जाने का अधिकार है. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश के बाद अब सभी प्रक्रिया को रोक दी गई है. सरकार स्टे को चुनौती देने के लिए डबल बेंच में अपील करने पर विचार कर रही है.


माँ वैष्णो देवी मंदिर को खोलने की तैयारी तेज

जम्मू l श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने माता वैष्णोदेवी मंदिर में तीर्थाटन बहाल होने पर पालन की जाने वाली मानक संचालन प्रक्रिया के संदर्भ में पूर्वाभ्यास शुरू किया है। माता वैष्णोदेवी यात्रा को कोरोना संकट में 18 मार्च को बंद कर दिया गया था। अब इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद ही बहाल किया जाएगा। 


बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि गुफा धर्मस्थल और उसके मार्ग में दिशानिर्देश की प्रक्रिया के तौर पर मानक संचालन प्रक्रिया के संदर्भ में पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। विभिन्न स्थानों पर थर्मल स्कैनर लगाए जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए निशान लगाए जा रहे हैं। घोड़ों और उनके मालिकों की जांच की जा रही है। 


मार्ग एवं गुफा में अपनाए जाने वाले सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। वहीं बोर्ड श्रद्धालुओं के ऑनलाइन पंजीकरण पर विचार कर रहा है। श्रद्धालुओं की निगरानी के लिए जीपीएस आधारित व्यवस्था पर गौर किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे एक दूसरे से दूरी बनाने के नियम का पालन करें।  


खुलेंगे रेस्टोरेंट पर व्यवस्था होगी अलग

नई दिल्ली. देश में 2 महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद 8 जून से रेस्टोरेंट्स खोलने की इज़ाजत मिल गई है. लेकिन अबकी बार जब आप खाना खाने बाहर जाएंगे तो आपको सबकुछ अलग दिखेगा. बैठने की जगह से लेकर किचन तक. इसके लिए बड़े फाइव स्टार रेस्टोरेंट अपनी तैयारी कर भी चुके हैं. लगभग सभी बड़े रेस्टोरेंट ने कॉन्टेक्टलेस या कम से कम कॉन्टेक्ट से साथ खाना परोसने का फैसला लिया है.  बताते हैं कि हमने पहली बार यह सिस्टम भारत में लॉन्च किया है. एसी व्यवस्था की जा रही है कि आप अपने मोबाइल से किचन की सारी तस्वीर देख सकते हैं. आप खुद देख सकते हैं कि खाना कैसे बनाया जा रहा है और हाईजिन का कैसे खयाल रखा जा रहा है.


ऑनलाइन ऑर्डर-रेस्टोरेंट में आने के बाद आपको वेटर से आर्डर के जिए संपर्क ना करना पड़े इसलिए बड़े रेस्टोरेंट  पहले से ही ऑर्डर ले रहे हैं. सभी बड़े रेस्टोरेंट डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा दे रहे हैं . ऑर्डर से लेकर पेमेंट तक सबकुछ आपके मोबाइल पर है .


आज का पंचांग तथा राशिफल 4 जून 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 04 जून 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - ज्येष्ठ*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 06:06 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*


⛅ *नक्षत्र - विशाखा शाम1 06:37 तक तत्पश्चात अनुराधा*


⛅ *योग - शिव रात्रि 11:26 तक तत्पश्चात सिद्ध*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:06 से शाम 03:46 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:57*


⛅ *सूर्यास्त - 19:16* 


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - चतुर्दशी क्षय तिथि*


 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *यदि कोई शिशु रात को चौंकता है* 🌷


😩 *यदि कोई शिशु रात को चौंकता है, उसे नींद नहीं आती, माँ को जगाता है, परेशान रहता है तो उसके सिरहाने के नीचे फिटकरी रख दें। इससे उसे बढ़िया नींद आयेगी।


         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *ह्रदय रोग* 🌷


😳 *ह्रदय रोग में २ चम्मच शहद, १ चम्मच नींबू का रस पीने से तुरंत ह्रदय रोग में आराम होता है l अथवा अदरक के रस में समान मात्रा में पानी मिलाकर पियें |*


🌿 *ह्रदय में पीड़ा हो, हार्ट अटैक का भय हो तो तुलसी के ८-१० पत्ते, २-३ काली मिर्च चबा के पानी पी लें l जादुई असर होगा |*


🌿 *१०-२० तुलसी के पत्तों का रस गर्म करके, गुनगुने पानी में पियें और तुलसी के पत्तों को पीस कर उसका ह्रदय पर लेप करें |*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *शनि निवारण का उपाय* 🌷


🙏🏻 *गले में लाल धागे में रुद्राक्ष पहन लें और भगवान शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाने से शनि शांत होते हैं l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *ग्रहों से जुड़े दोष एवं आर्थिक तंगी दूर करने के लिए*


🙏🏻 *कहा जाता है कि कुछ खास चीजों को यदि नहाने के पानी में डाल लिया जाए तो ग्रहों से जुड़े दोष दूर होते हैं और साथ ही, उम्र बढ़ती है व आर्थिक तंगी भी दूर होती है। आईए जानते हैं ज्योतिष और लक्ष्मी योग नाम के ग्रंथ में बताए गए कुछ खास उपायों को ..*


👉🏻 *पानी में इलायची या केसर डालकर नहाने से आर्थिक तंगी दूर होती है ।*


👉🏻 *पानी में दूध मिलाकर नहाने से शक्ति मिलती है और उम्र भी बढ़ती है ।*


👉🏻 *पानी में रत्न डालकर नहाने से आभूषणों की प्राप्ति होती है ।*


👉🏻 *पानी में तिल डालकर नहाने से महालक्ष्मी की कृपा मिलती है ।*


👉🏻 *पानी में थोड़ा दही मिलाकर नहाने से संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है ।*


👉🏻 *घी डालकर नहाने से आयु बढ़ती है और शरीर स्वस्थ रहता है ।*


👉🏻 *पानी में इत्र या सुगंधित चीजें डालकर नहाने से पैसों की कमी दूर होती है ।*


 


मेष - पॉजिटिव - मंगल गुप्त रूप से धन कमाने का कोई ना कोई साधन आपको देता रहेगा और आपकी आमदनी का कोई नया जरिया आपको मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक चुनौतियाँ समाप्त हो सकती हैं। इस प्रकार देखें तो यह समय काफी बेहतर तरीके से परिणाम देने वाला साबित होगा।


नेगेटिव - आपकी कुछ लोगों से कंट्रोवर्सी हो सकती है। आपको इसमें पड़ने से बचना चाहिए, तभी स्थिति बेहतर रहेगी। व्यापार के सिलसिले में इस दौरान कुछ हानि उठानी पड़ सकती है। इसलिए कोई बड़ा निवेश करने से इस दौरान बचें और अपनी योजनाओं को दोबारा जांच लें कि कहीं कोई कमी तो नहीं रह गई है।


लव - अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।


व्यवसाय - थोड़े बहुत खर्चे लगे रहेंगे, लेकिन वे व्यर्थ में नहीं होंगे, बल्कि किसी विशेष कारण से होंगे। इसलिए आपको इस महीने घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप एक अच्छी आर्थिक स्थिति का आनंद लेंगे।


स्वास्थ्य - अपने सेहत को सुगठित रखने की प्रक्रिया को और तेजी देने में व्यस्त रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 4


 


वृषभ - पॉजिटिव - शुक्र की स्थिति आपके कुटुंब में अच्छा समय बनाए रखेगी और परिवार में शुभ कार्य होंगे, जिससे सबका मन खिला-खिला रहेगा। आपके खर्चे भी बढ़े चढ़े रहेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी आपकी आमदनी काफी बेहतर रहेगी, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखेगी।


नेगेटिव - पारिवारिक जीवन काफी अच्छा व्यतीत हो सकता है। आपके दांपत्य जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। मंगल, शनि, बृहस्पति की स्थिति आपको कुछ विरोधियों का सामना करवाएगी, लेकिन वे आपके सामने हार ही मानेंगे, जीत नहीं पाएंगे।


लव - अपने साथी को खुश करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि कोई बड़ी परेशानी आप दोनों के जीवन में नहीं आएगी। विवाहित जातकों के लिए यह समय काफी अनुकूल रहेगा।


व्यवसाय - यह समय आपको पारिवारिक और पेशेवर जीवन में सामंजस्य बनाए रखने में सफल बनाएगा और आप अच्छे जीवन का मजा लेंगे। इसी वजह से यह समय आपके अच्छे दिनों को लेकर आएगा।


स्वास्थ्य - सामान्य तौर आपकी सेहत अच्छी रहेगी।


भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 5


 


 


मिथुन -पॉजिटिव - कुछ लोगों का विदेश जाने का सपना इस समय पूरा हो सकता है। भाई बहनों के मामले में आप लकी साबित होंगे और उनसे अच्छे संबंध बनेंगे। इस समय किसी रसूख वाले व्यक्ति से संपर्क जुड़ सकता है, जो भविष्य में आपके काफी काम आएगा।


नेगेटिव - परिवार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी और माता-पिता का स्वास्थ्य भी उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। आपके कुटुंब में थोड़ी समस्याएं जन्म ले सकती हैं। लोगों के बीच आपसी गर्म मिज़ाज की वजह से समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।


लव - आपके साथी के मन में असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है। बाद में चीजों में सुधार होगा और वे आपकी भावनाओं को समझेंगे। विवाहित जातकों के लिए, यह समय शुभ रहेगा और अच्छे परिणाम लाएगा।


व्यवसाय - शुक्र आपके दूसरे भाव में स्थित रहेगा और सूर्य भी महीने के उत्तरार्ध में द्वितीय भाव में प्रवेश कर जाएगा, ये दोनों ही परिस्थितियां आपके आर्थिक जीवन को मजबूत बनाएंगी और आप धन संचित कर पाने में भी सफल होंगे।


स्वास्थ्य - सेहत पहले के मुकाबले अच्छी बनी हुई रहेगी।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 6


 


 


कर्क - पॉजिटिव - संतान की ओर से आपको अच्छे समाचार प्राप्त होंगे और वह हर काम में आपके साथ खड़ी नजर आएगी। इसके साथ ही साथ आपका मन थोड़ा खिला-खिला भी रहेगा, जिससे हर काम को बड़े ही खुले दिमाग से करेंगे और उसमें सफलता अर्जित करेंगे।


नेगेटिव - आमदनी में और कैरियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति रह सकती है। यात्रा की संभावना बन सकती है, हालांकि यात्राएं थकान से भरी होंगी और कुछ परेशानीजनक रहेंगी, इसलिए संभव हो तो इस माह किसी भी यात्रा पर न जाएं। संतान पक्ष को लेकर कुछ चिंताएं आपको हो सकती हैं।


लव - आपको अपने जीवनसाथी के माध्यम से लाभ प्राप्त होने की संभावना हैं। आप दोनों जिस भी कार्य को साथ में करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी और रिश्ता भी अधिक मजबूत बनेगा।


व्यवसाय - देव गुरू बृहस्पति की स्थिति के कारण आपको अपने कार्यों में कुछ इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी, लेकिन उस इन्वेस्टमेंट से भी आपको अच्छा धन लाभ मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले सुदृढ़ होगी।


स्वास्थ्य - पाप ग्रही संबंध एवं लग्नगत पाप ग्रहों के कारण आपके शरीर में विकार एवं पीड़ाओं की स्थिति हो सकती है। अर्थात! ऐसे में आपको जरूरी इलाज लेना चाहिये।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 2


 


सिंह - पॉजिटिव - सूर्य देव अपनी उच्च राशि में स्थित रहेंगे और आपके मान सम्मान में वृद्धि करेंगे तथा समाज में आपकी ख्याति को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इस दौरान पिता का सहयोग भी आपके काम में आपको मिलेगा और आपका सितारा चमकने लगेगा।


नेगेटिव - अपने आप को मजबूत समझें और इस परिवार की भलाई के बारे में विचार करें। यदि जीवन साथी और परिवार वालों के बीच कोई विवाद चल भी रहा है तो, इस समय उस विवाद में ना पड़ें, थोड़ा शांत रहकर उस मामले को दबाएं, ताकि घर की शांति ना बिगड़ने पाए।


लव - आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। लेकिन आपको अपने विचारों और भावनाओं को साथी के सामने रखने में मुश्किल आ सकती है।


व्यवसाय - यदि आप व्यापार करते हैं तो, इस दौरान अच्छा मुनाफ़ा कमा पाएंगे और आपके बिज़नेस में प्रगति होगी। इन्वेस्टमेंट करने के मामले में थोड़ा सोच विचार करना बेहतर रहेगा, ताकि उसका विपरीत असर आपके बिज़नेस पर ना पड़े।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य की दृष्टि और पुष्ट एवं सुखद बने हुये रहेंगे। क्योंकि ऐसे संकेत आपके ग्रह दे रहे है।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 8


 


कन्या - पॉजिटिव - सूर्य आपकी पद और प्रतिष्ठा दोनों में वृद्धि करेगा। केवल इतना ही नहीं आप के वरिष्ठ अधिकारी भी आपके पक्ष में रहेंगे और यदि आपकी बॉस कोई महिला है तो, आप उनके कृपा पात्र बने रहेंगे। यानि कि वरिष्ठ अधिकारियों के सानिध्य का लाभ आपको अवश्य मिलेगा।


नेगेटिव - परिवार में कुछ अशांति देखने को मिल सकती है और विशेष रूप से आपकी माता एवं पिताजी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। कुटुंब का वातावरण भी मिश्रित परिणाम लेकर आएगा और आपसी खींचातानी बढ़ सकती है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव में वृद्धि होगी और पारिवारिक लोग एक दूसरे के प्रति कुछ गर्म मिज़ाज रख सकते हैं।


लव - आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें।


व्यवसाय - आपके सहकर्मियों का भी व्यवहार आपके प्रति अच्छा रहेगा और वे हर काम में आपकी सहायता करेंगे, जिससे आपको अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।


स्वास्थ्य - गुरू के साथ शनि एवं मंगल का योग होने से आपको कुछ मामलों में परेशानी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 3


 


तुला - पॉजिटिव - पारिवारिक जीवन में आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। माता के स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव देखे जाएंगे। छोटे भाई-बहनों से आपको अच्छा खासा सहयोग और समर्थन मिलेगा और वे आपके आर्थिक स्तर को ऊंचा ले जाने में आपकी मदद करेंगे। सुख के साधनों की वृद्धि हो सकती है।


नेगेटिव - आप इस दौरान काम में अधिक व्यस्त रह सकते हैं, जिसकी वजह से परिवार को समय कम दे पाएंगे। इसलिए पारिवारिक सुख की थोड़ी कमी महसूस कर सकते हैं, लेकिन परिवार का वातावरण काफी अच्छा रहेगा और इस दौरान लोग एक दूसरे के प्रति सहृदयता का भाव रखेंगे।


लव - प्रेमी जातकों के लिए यह समय मिलाजुला रहने की संभावना है। आपके शब्दों में इस दौरान कठोरता भी देखी जा सकती है। शादीशुदा लोगों के जीवन में इस हफ्ते तनाव रहेगा।


व्यवसाय - कार्य क्षेत्र में और भी अच्छे समय की प्राप्ति होगी। आपके संबंध अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बेहतर बनेंगे और इस दौरान आप अपने उच्चाधिकारियों से भी मिलने में सफल होंगे, जो भविष्य में आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा।


स्वास्थ्य - उत्तेजित होने से बचने की जरूरत रहेगी। क्योंकि प्रमाद, एवं आलस्य आपके सेहत के लिये विपरीत असर देने वाला रहेगा। जिससे आप परेशान हो सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - विद्यार्थियों को मनचाहे फल प्राप्त होंगे, जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे थे उन्हें मनचाहे फलों की प्राप्ति इस दौरान हो सकती है। अपने बुद्धि कौशल से आप सहपाठियों और अपने गुरुजनों को प्रभावित कर सकते हैं। कारोबार में सफलता मिलने के योग हैं।


नेगेटिव - राहू व्यर्थ की यात्राओं से संबंधित या फिर बेवजह के खर्चे कराने के लिए मशहूर है। ऐसे में खर्चों पर नियंत्रण रखना आपके हाथ में है। थोड़ा ध्यान अवश्य दें, क्योंकि अगर आपको इन खर्चों की लत पड़ गई तो आने वाला समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है। यात्रा पर जाना अनुकूल नहीं है।


लव - आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कष्टदायक रहेगा।


व्यवसाय - आपको किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन आप किसी कंट्रोवर्सी में भी फँस सकते हैं। इसके प्रति आपको सावधान रहना होगा।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य को और अच्छा बनाने के लिये दैनिक कसरत तथा पौष्टिक आहारों की तरफ ध्यान देते हुये रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 2


 


धनु - पॉजिटिव - बृहस्पति का प्रभाव जहां एक ओर आपको परिवार के लोगों से जोड़े रखेगा, वहीं आपके बीच कुछ समस्याएं भी पैदा करेगा, लेकिन इस सबके बावजूद भी आप अपने पारिवारिक जीवन में अपनी ओर से पूरा योगदान करेंगे और घरेलू आवश्यकताओं के प्रति गंभीर रहेंगे।


नेगेटिव - आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद में पड़ने से बचना होगा। आप को इस बात का ध्यान अवश्य रखना है कि जो भी अपॉर्चुनिटी आपके सामने आ रही है, आप उसका दिल खोलकर स्वागत करें और उसे हाथ से निकलने ना दें।


लव - अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।


व्यवसाय - देव गुरु बृहस्पति आपको अच्छे निर्णय लेने में सफल बनाएँगे और उन निर्णयों की बदौलत आप अपने कार्य क्षेत्र में एक अच्छा मुकाम प्राप्त कर पाएंगे।


स्वास्थ्य - सेहत की पीड़ाओं का बढ़ जाना या फिर गुप्तांगों एवं जोड़ो के दर्द की स्थिति होने से आप परेशान हो सकते है। अतः अपने सेहत का पूरा ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 7


 


मकर - पॉजिटिव - शुक्र की उपस्थिति आपके कुटुंब में अच्छा समय बनाए रखेगी और परिवार में शुभ कार्य होंगे, जिससे सबका मन खिला-खिला रहेगा। बड़े भाई बहनों का सपोर्ट आपको आपके काम में मिलेगा और छोटे भाई बहनों की समस्याओं पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी।


नेगेटिव - इस दौरान आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छा व्यवहार बनाए रखना होगा, नहीं तो आप मुसीबत खुद मोल ले लेंगे। शनि, मंगल और बृहस्पति मानसिक तनाव को अवश्य ही बढ़ाएंगे और आपके व्यवहार में थोड़े बदलाव ज़रुर आएँगे, लेकिन धीरे-धीरे आप इसके अभ्यस्त हो जाएंगे।


लव - ग्रहों की स्थिति आपके रिश्ते को नया आयाम देगी। यदि आप पहले से ही किसी के साथ प्रेम में हैं, तो यह समय अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के लिए बेहतर है।


व्यवसाय - थोड़े बहुत खर्चे लगे रहेंगे, लेकिन वे व्यर्थ में नहीं होंगे, बल्कि किसी विशेष कारण से होंगे। इसलिए आपको इस समय घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप एक अच्छी आर्थिक स्थिति का आनंद लेंगे।


स्वास्थ्य - सेहत को सुधारने एवं लंबी उम्र के लिये आपको और अपने प्रयासों को तेज करने की जरूरत होगी।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 6


 


कुंभ - पॉजिटिव - खर्चों में कटौती होगी, जिससे आप काफी हद तक अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सफल होंगे। इस प्रकार यह समय आपको कई चुनौतियों के बावजूद अच्छी आर्थिक आमदनी देकर जाएगा। शनि से भी लाभ मिलेगा।


नेगेटिव - परिवार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी और माता-पिता का स्वास्थ्य भी उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। आपके कुटुंब में थोड़ी समस्याएं जन्म ले सकती हैं। लोगों के बीच आपसी गर्म मिज़ाज की वजह से समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।


लव - कुंभ राशि वालों का प्रेम जीवन इस समय काफी बेहतरीन रहेगा। आपके पंचम भाव का स्वामी "शुक्र" बहुत मजबूत स्थिति में है, जिसके चलते आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।


व्यवसाय - बृहस्पति की स्थिति के कारण आपको अपने कार्यों में कुछ इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी, लेकिन उस इन्वेस्टमेंट से भी आपको अच्छा धन लाभ मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले सुदृढ़ होगी।


स्वास्थ्य - पाप ग्रही गोचर पत्नी एवं बच्चों या फिर आपकी सेहत में रोग एवं पीड़ाओं को देने वाला बना हुआ रहेगा।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 7


 


मीन - पॉजिटिव - सहकर्मी भी आपके पक्ष में रहेंगे और विरोधियों के ऊपर आप हावी रहेंगे। इसलिए वे चाह कर भी आप कर कुछ बुरा नहीं कर पाएंगे। सूर्य आपको मजबूती देगा और हर क्षेत्र में आपकी तारीफ होगी, चाहे वह आपका परिवार हो या आपका पेशेवर जीवन।


नेगेटिव - यदि आप एक व्यवसायी हैं तो, यह मानकर चलें कि लाभ आपको अवश्य मिलेगा और आपका व्यापार बेहतर तरीके से आगे चलेगा, लेकिन उसके लिए सुनियोजित ढंग से एक स्ट्रेटेजी बनाकर आपको चलना होगा और अपने बिज़नेस पार्टनर से अच्छे संबंध रखने होंगे, अन्यथा आप दोनों के बीच का तनाव बिज़नेस पर भी हावी पड़ सकता है।


लव - आपके प्रेम जीवन में अहंकार की भावना देखी जा सकती है। इसलिए, अपने साथी के साथ इंटरनेट के माध्यम से अच्छा संवाद कायम करें और अहंकार को अपने ऊपर हावी न होने दें।


व्यवसाय - आपकी आर्थिक स्थिति पर नजर डाली जाए तो ऐसा प्रतीत होता है कि इस समय के दौरान शुक्र आपके आर्थिक जीवन को मजबूत बनाएंगा और आप धन संचित कर पाने में भी सफल होंगे।


स्वास्थ्य - उचित खान-पान के क्रम को बनाकर चलने में आपको फायदा रहेगा। अन्यथा नाहक आपको परेशान होना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 1


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 4, 8 , 13, 22, 26, 31


 


शुभ अंक : 4, 8 ,18 , 22, 45, 57


 


  


शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040, 2060    


 


ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 


 


 


शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


 


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


बुधवार, 3 जून 2020

शिखर सम्मेलन के लिए भारत को बुलावा, चीन में बौखलाहट

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l समूह-7 (जी-7) शिखर सम्मेलन के लिए भारत, रूस, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को आमंत्रित करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना पर चीन ने मंगलवार (2 जून) को नाराजगी भरी प्रतिक्रिया जताई और कहा कि बीजिंग के खिलाफ किसी गुटबंदी का प्रयास नाकाम साबित होगा।


समूह-7 दुनिया की शीर्ष सात विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा शामिल हैं।जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए इन देशों के प्रमुखों की हर साल बैठक होती है।


ट्रंप ने जी-7 की बैठक सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। उन्होंने इच्छा व्यक्त की है कि इस ''पुराने" पड़ गए संगठन का विस्तार किया जाए तथा इसमें भारत और तीन अन्य देशों को शामिल किया जाए तथा इसे जी-10 या जी-11 बनाया जाए।


भारत और तीन अन्य देशों को जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने की ट्रंप की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ''चीन का मानना ​​है कि सभी अंतरराष्ट्रीय संगठनों और सम्मेलनों को विभिन्न देशों के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने वाला होना चाहिए, जिससे बहुपक्षीयता कायम रह सके और विश्व शांति तथा विकास को बढ़ावा मिल सके।"


उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि यह दुनिया भर के देशों की भारी बहुमत की भूमिका है। उन्होंने कहा कि चीन के खिलाफ कोई भी गुटबंदी का प्रयास विफल होगा। ट्रंप द्वारा भारत और तीन अन्य देशों को आमंत्रित किए जाने से चीन में बेचैनी की भावना है।


आज का पंचांग तथा राशिफल ४ मई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 03 जून 2020*


⛅ *दिन - बुधवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - ज्येष्ठ*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 09:05 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*


⛅ *नक्षत्र - स्वाती रात्रि 08:43 तक तत्पश्चात विशाखा*


⛅ *योग - वरीयान् सुबह 06:22 तक तत्पश्चात परिघ*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:25 से दोपहर 02:05 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:57*


⛅ *सूर्यास्त - 19:15* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*


 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞कई बार होता है जब बनता काम बिगड़ता है या काम में अनेक रुकावटें आती हैं। जिससे हमारा काम रुक जाता है। काम में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए काली मिर्च का टोटका अपनाने से आपके काम में आने वाले विघ्न दूर होंगे। आइए आपको बताते हैं विघ्न दूर करने के कुछ सरल उपाय आप जब भी घर से बाहर काम करने के लिए जाएं तो एक काली मिर्च मुख्य दरवाजे के बाहर रखें और उस पर पैर देकर जाएं। ध्यान रहे काली मिर्च पर पैर रखने के बाद फौरन घर ना आएं इससे असर उल्टा होगा और आपका बनता काम बिगड़ जाएगा।


 


🌷 *सद्गति के लिए* 🌷


🙏🏻 *जिस किसी के घर में किसी की मृत्यु हो, तो वो चाहे विदेश में रहते हो तो उसकी हड्डियां हरिद्वार भेज न पाएँ लेकिन, आंवले के रस में उसकी हड्डियां धो लें, और वहीं किसी नदी में डाल दे तो दुबारा उस मृतक आत्मा का जन्म नहीं होगा, उसकी सद्गति होगी, ऐसा पुराणों में लिखा है ।*


 


🌷 *खाँसी में तुरंत लाभ हेतु* 🌷


😫 *१) कच्ची हल्दी का रस पियें |(मात्र:बच्चों के लिए पाँव से आधा तथा बड़ों के लिए १ चम्मच)*


😫 *२) अदरक का छोटा – सा टुकड़ा चूसें |*


😫 *३) २ – ३ काली मिर्च चूसें अथवा काली मिर्च चबाकर गुनगुना पानी पियें |*


😫 *४) अत्यधिक खाँसी में एक-एक चम्मच अदरक व नागरबेल (पान के पत्ते) के गुनगुने रस में थोडा सा पुराना गुड या शहद मिलाकर पीना उत्तम हैं 


 


गौ माता कि सेवा परिक्रमा करने से सभी तीर्थो के पुण्यों का लाभ मिलता है । 


जिस व्यक्ति के भाग्य की रेखा सोई हुई हो तो वो व्यक्ति अपनी हथेली में गुड़ को रखकर गौ माता को जीभ से चटाये गौ माता की जीभ हथेली पर रखे गुड़ को चाटने से व्यक्ति की सोई हुई भाग्य रेखा खुल जाती है ।


🌷 *कर्जे के भार से बचें* 🌷


👉🏻 *उबटन वाला स्नान* 👈🏻


1⃣ *१ गेहूँ*


2⃣ *२ चावल ( जो ज्वार खाते हों वो ज्वार और जो चावल खाते हों वो चावल ले सकते हैं )*


3⃣ *३ मूँग*


4⃣ *४ चना*


5⃣ *५ उड़द*


6⃣ *६ जौं*


7⃣ *७ तिल कर्जे के भार से छुड़ाने में बड़ा काम करेगा | सप्तधान उबटन का स्नान रोज करो | बहुत मदद मिलेगी .... गृह पीड़ा दूर होगी बहुत फायदा होगा |*


 


🌞 *~* *पंचक*


*10 जून मध्यरात्रि बाद 3.40. से*


*15 जून मध्यरात्रि बाद 3.18 बजे तक!*


 


*एकादशी:*


*जून 2, मंगलवार, निर्जला एकादशी, ज्येष्ठा, शुक्ला एकादशी*


*शुरू – 14:57, जून 01.*


*खत्म – 12:04, जून 02.*


 


*प्रदोष व्रत जून 3, 2020, बुधवार,*


*ज्येष्ठ, शुक्ल त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:05 AM, जून 03 और समाप्ति- 06:06 AM, जून 04.*


 


*प्रदोष व्रत जून 18, 2020, गुरुवार*


*आषाढ़, कृष्ण त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:39 AM, जून 18 और समाप्ति- 11:01 AM, जून 19.*


 


 *अमावस्या:*


*21 जून 2020 रविवार, को आषाढ़ अमावस्या पड़ रही है। यह अमावस्या 20 जून सुबह 11 बजकर 52 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 21 जून सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।* 


 


 *पूर्णमासी:*


*5. जून 3:15 AM से*


*6. जून 12:42 AM तक*


*(व्रत पूर्णमासी, 5. जून 2020.)*


 


मेष - 


आज का दिन मिल-जुलकर काम करने के लिए बहुत भाग्यशाली है। आपको पार्टनरशिप के ऑफर मिल सकते हैं। इन्हें आप आपसी सहमति और कागजी खानापूर्ति के बाद शुरू कर सकते हैं। लोग आपसे जुड़ने के लिए काफी उत्साह दिखाएंगे। किसी भी परिस्थिति में अपने परिजनों या प्रियजनों की अनदेखी ना करें, ये आपके संबंधों की मधुरता के लिए काफी आवश्यक है।


 


वृष - 


आज आपको सितारों का पूरा साथ मिल सकता है। करियर में कुछ महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं। कुछ लोग आपको अपनी सफलता का श्रेय भी देंगे और आपकी कार्यशैली की प्रशंसा भी करेंगे। कोई पुरस्कार भी मिल सकता है। अगर कोई बड़ा प्रस्ताव आपको मिल रहा है तो बिना देर किए इसे अपना लें। इससे आपके भविष्य की कई आशंकाओं का समाधान हो सकता है। आपको अपने लोगों के करियर में भी मदद करनी पड़ सकती हैं।


 


मिथुन - 


आज आप अपने व्यवसाय और करियर के भविष्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं। परिस्थितियों में तेजी से बदलाव आ सकता है या आप अपने आसपास की चीजों में काफी परिवर्तन होता महसूस करेंगे। अगर आपको किसी तरह का कन्फ्यूजन हो, तो आप अपने किसी खास मित्र या सलाहकार से इस पर चर्चा कर सकते हैं। ये आपके लिए काफी लाभप्रद रह सकता है, ऐसा कार्ड्स का संकेत है।


 


कर्क - 


आज आपको अपनी टीम या साथियों से काम में काफी मदद मिल सकती है। किसी मामले में आपको उलझन हो सकती है, जिसे सुलझाने में लगभग पूरा दिन लग सकता है। आपको कुछ लोगों से सावधान रहना होगा। आज कुछ लोग आपकी बातों का गलत अर्थ लगा सकते हैं, इससे विवाद की स्थिति बन सकती है। आपको वाहन चलाने और खेल के मैदान में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए, एक छोटी चोट लगने की आशंका है।


 


सिंह -


आज आप परिस्थितिवश कुछ नाराज या गुस्सैल रह सकते हैं। आपका व्यवहार कुछ लोगों को आहत कर सकता है। कुछ लोगों की बातें आपको चुभ सकती हैं या किसी व्यक्ति के साथ आपकी कुछ कहासुनी हो सकती है। किसी भी मामले में आपको गुस्से में या जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेना चाहिए। चीजों को सही होने के लिए आप उन्हें समय दें। इससे आपको कुछ चीजों का समाधान स्वतः मिल सकता है।


 


कन्या - 


आज का दिन आपके लिए धातुओं में निवेश करने के लिए अच्छा नहीं है। शेयर या प्रॉपर्टी में इंवेस्टमेंट के लिए सही समय है। आपको अपने आसपास के लोगों या कुछ परिचितों से इसके बारे में संकेत मिल सकता है। आज आपको धन लाभ के अवसर भी काफी अच्छे मिल सकते हैं। इस दिन का उपयोग आपको अपनी पूंजी बढ़ाने या पूंजी को सुरक्षित करने में बिताने की सलाह कार्ड्स दे रहे हैं।


 


तुला - 


आज का दिन आपके लिए अपनी कुछ इच्छाएं पूरी करने का है। आप वो काम आज शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए लंबे समय से प्लानिंग कर रहे थे। कुछ लोगों को बिजनेस में कई तरह से लाभ मिल सकता है। आज कई चीजों को एक साथ आगे बढ़ाया जा सकता है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी दिन काफी अच्छा रहने वाला है। वो लोग जो लंबे समय से एक रिश्ते में हैं, वे अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं। समय आपके अनुकूल है।


 


वृश्चिक - 


आज का दिन आपके लिए थोड़ा गलत फैसलों वाला हो सकता है। कुछ जरूरी मामलों में जल्दबाजी आपके लिए घातक हो सकती है। महत्वपूर्ण फैसलों को आज लेने से बचें। जल्दबाजी आपके काम को बिगाड़ सकती है या मनचाहे परिणाम मिलने की संभावना कम हो सकती है। आपको किसी मामले में कोई तकनीकी समस्या को सुलझाने में मेहनत करनी पड़ सकती है। ये आपके काम के नकारात्मक प्रभाव को कम करने में सहायक हो सकता है।


 


धनु -


आज का दिन अपनी रचनात्मकता का पूरा इस्तेमाल करने का है। आपका काम काफी सराहा जा सकता है। कुछ लोगों को अपने क्रिएटिव आइडिया के लिए कोई अवार्ड या रिवार्ड भी मिल सकता है। आज आपकी क्रिएटिविटी को सितारों का साथ मिल सकता है। इससे आपको लोगों को इम्प्रेस करने में काफी मदद मिल सकती है। आज का दिन किसी छोटी यात्रा का भी है। परिवार या मित्रों के साथ आप भविष्य में कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं।


 


मकर - 


आज का दिन आपके लिए कुछ खास लोगों से मदद मिलने का हो सकता है। नौकरी या व्यवसाय में तरक्की के योग बन रहे हैं। आपको सबकी बातें सुनने की आदत डालनी होगी। ये आपके भविष्य के लिए अच्छा होगा। कुछ लोगों की सलाह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती हैं। अपने काम में आज इस बात को शामिल रखेंगे तो कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं, साथ ही आपको सरलता से कुछ मामलों में समाधान मिल सकता है।


 


कुंभ - 


आज आपको अपनी मेहनत से ही मनचाहे परिणाम प्राप्त करने होंगे। आज परिस्थितियां आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहेंगी। आपको सितारों का साथ कम मिलेगा। कुछ मामलों में आपको निराशा भी मिल सकती है। आपको अन्य कामों को साइडलाइन करते हुए अपने मूल काम पर फोकस करना पड़ सकता है। आपकी सकारात्मक सोच और प्रयासों का आपको पूरा परिणाम मिलेगा। किसी भी मामले में पीछे ना रहें, ये कार्ड्स की सलाह है।


 


मीन -


आज का दिन आपके लिए आर्थिक लाभ के कुछ बेहतरीन मौके लेकर आ सकता है। अगर आप बिजनेस में हैं तो समय अनुकूल है।। कोई बहुत समय से अटका हुआ ऑफर आज स्वीकृत हो सकता है, या किसी पुरानी योजना पर काम शुरू हो सकता है। किसी परिचित या मित्र की मदद से आपको बिजनेस का बड़ा मौका मिल सकता है। कुल मिलाकर दिन आपके फेवर का है, कार्ड्स की सलाह है कि आप इस दिन को जाया ना करें। मौके का पूरा लाभ लें।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 4 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 


 


 


शुभ वर्ष : 2028 , 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


 


शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


दिल्ली जा रहे हैं तो सात दिन रहना होगा qwaranteen

नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में अब सरकार ने बाहर से आने वाले घरेलू यात्रियों के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है. सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब राजधानी में जो भी बिना घरेलू यात्री आएगा उसमें कोरोना के लक्षण न होने की स्थिति में भी उसे 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा. इस नियम का पालन सख्ती से करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही इसके लिए जिलों के डीएम को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं कि ऐसे यात्री हर हाल में 7 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में ही रहें. ये आदेश सभी घरेलू यात्री जो कि हवाई, रेल या बस यात्रा कर के राजधानी में पहुंच रहे हैं उन पर लागू होगा.


दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके

टीआर ब्यूरों l


नोएडा lएक बार फिर भूकंप से दहला एनसीआर रात 10:42 पर महसूस किए गए भूकंप के झटके भूकंप की तीव्रता 3.2 रही


 नोएडा भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है l लोग घरों से निकल आए l


भाजपा नेता संजय अग्रवाल के भाई ने गोली मारकर आत्महत्या की

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अग्रवाल के भाई अजय अग्रवाल ने आज देर शाम अपने निज निवास स्थान पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली l


सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दक्षिण सिविल लाइन स्थित होटल गैलेक्सी के सामने निवास करने वाले ट्रांसपोर्ट अजय अग्रवाल में देर शाम अज्ञात कारणों के चलते अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली l घटना सूचना मिलने पर विधायक उमेश मलिक सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता उनके निवास स्थान पर पहुंचे l इस दुःखद घटना पर तमाम लोगों ने गहरा दुख जतायाl अजय हँसमुख इंसान थे l राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  कपिल देव अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और हादसे पर दुख जताया l


मुंबई में तूफान ने ऐसे मचाई तबाही

टीआर ब्यूरों l


मुम्बई l चक्रवाती तूफान निसर्ग अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन मुंबई समेत महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में तूफान ने काफी नुकसान कर दिया है. मुंबई में तूफान की तबाही की कई तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तूफान ने किस कदर मायानगरी पर कहर बरपाया है. 


अभी तक इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है कि तूफान से कितना नुकसान हुआ है. मुंबई में निसर्ग तूफान अलीबाग के तट से टकराया था. अभी मुंबई में तेज बारिश हो रही है और अभी बारिश के जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है. देर रात तक इसमें और तेजी देखी जा सकती है.


समुद्री तट से निसर्ग तूफान के टकराने के बाद रत्नागिरी इलाके में समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं. वहीं मुंबई में कारों पर पेड़ गिरने की भी कई तस्वीरें सामने आई हैं. तूफान की गति का अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफी गहरे पेड़ भी उखड़ गए. जानकारी के मुताबिक तूफान की गति 100 किमी प्रति घंटे तक मापी गई है.


हाइवे पर हिरन को अजगर ने जकड़ा तो...

देहरादून। मोहन्ड के पास हाई वे पर दिखा ये नजारा। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...