बुधवार, 3 जून 2020

मुंबई में तूफान ने ऐसे मचाई तबाही

टीआर ब्यूरों l


मुम्बई l चक्रवाती तूफान निसर्ग अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन मुंबई समेत महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में तूफान ने काफी नुकसान कर दिया है. मुंबई में तूफान की तबाही की कई तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तूफान ने किस कदर मायानगरी पर कहर बरपाया है. 


अभी तक इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है कि तूफान से कितना नुकसान हुआ है. मुंबई में निसर्ग तूफान अलीबाग के तट से टकराया था. अभी मुंबई में तेज बारिश हो रही है और अभी बारिश के जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है. देर रात तक इसमें और तेजी देखी जा सकती है.


समुद्री तट से निसर्ग तूफान के टकराने के बाद रत्नागिरी इलाके में समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं. वहीं मुंबई में कारों पर पेड़ गिरने की भी कई तस्वीरें सामने आई हैं. तूफान की गति का अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफी गहरे पेड़ भी उखड़ गए. जानकारी के मुताबिक तूफान की गति 100 किमी प्रति घंटे तक मापी गई है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...