बुधवार, 3 जून 2020

दिल्ली जा रहे हैं तो सात दिन रहना होगा qwaranteen

नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में अब सरकार ने बाहर से आने वाले घरेलू यात्रियों के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है. सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब राजधानी में जो भी बिना घरेलू यात्री आएगा उसमें कोरोना के लक्षण न होने की स्थिति में भी उसे 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा. इस नियम का पालन सख्ती से करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही इसके लिए जिलों के डीएम को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं कि ऐसे यात्री हर हाल में 7 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में ही रहें. ये आदेश सभी घरेलू यात्री जो कि हवाई, रेल या बस यात्रा कर के राजधानी में पहुंच रहे हैं उन पर लागू होगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...