रविवार, 26 सितंबर 2021

किसान महापंचायत में बाबा हरिकिशन मलिक और गुरु चंद्र मोहन का जोरदार स्वागत

 




मुजफ्फरनगर । किसान मजदूर समिति की किसान पंचायत में जीआईसी मैदान में पहुंचे गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक और आध्यात्मिक गुरु चंद्र मोहन का जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंच रहे हैं। 

सैकड़ों समर्थकों के साथ किसान पंचायत में पहुंचे गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक व चंद्र मोहन का भव्य स्वागत किया गया। बाबा राजेंद्र मलिक ने जीआईसी मैदान में किसान पंचायत का हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया। जनपद में गठवाला खाप के लोगों ने अपने चौधरी का जगह जगह स्वागत किया गया। पीनना में उनका जोरदार स्वागत किया गया।

हिंद किसान मजदूर समिति की किसान पंचायत में हजारों किसानों के साथ पहुंचे आध्यात्मिक किसान नेता चंद्रमोहन का किसान मंच पर पगड़ी पहनाकर व फूल मालाएं पहनाकर किया गया। चंद्र मोहन ने राष्ट्रीय किसान स्वामी सहजानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किसान पंचायत का शुभारंभ किया। किसान पंचायत में बड़ी तादाद में किसान मौजूद हैं।

आईएएस में चयन पर संधि जैन का किया स्वागत


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मुजफ्फरनगर के द्वारा संगठन के पुराने साथी अर्जुन जैन की बिटिया संधि जैन ने आईएएस बनकर समाज, संगठन,परिवार सभी को गौरवान्वित किया। अर्जुन भाई के निवास पटेल नगर पर जाकर बिटिया संधि को राधे-राधे का पटका पहनाकर व फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। अध्यक्ष राहुल गोयल न ने कहा  यह समाज के साथ मुजफ्फरनगर जनपद के लिए भी बहुत गर्व की बात है की प्रथम प्रयास में ही बिटिया आईएएस बन गई। शिशु कांत गर्ग एड. महासचिव, श्रवण गुप्ता सचिव, पवन बंसल सगठन मंत्री, रजत गोयल, बिटू मित्तल, राजीव जैन आदि समाज के लोग मौजूद रहे।

अखिलेश के दूत मौलाना कलीम सिद्दीकी के परिजनों से मिले और बाइज्जत रिहाई का भरोसा दिलाया



मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मौलाना कलीम सिद्दीकी के आवास गांव फुलत पहुंचा और उनके परिजनों से मिलकर मौलाना को बाइज्जत रिहा कराने का भरोसा दिलाया। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश  पर समाजवादी पार्टी जनपद मुज़फ्फरनगर का एक प्रतिनिधिमंडल मौलाना कलीम सिद्दीकी के घर पहुँचा। मौलाना के घर उनके बेटे अहमद सिद्दीकी से समाजवादी नेताओं ने मिलकर कहा कि संकट की इस घड़ी में समाजवादी परिवार/पार्टी आपके साथ है। कानून के दायरे में रहकर समाजवादी पार्टी हरसंभव मदद आपके परिवार की करेगी तथा हिन्दू मुस्लिम एकता के परिचायक मौलाना कलीम की गिरफ़्तारी एटीएस द्वारा जल्दबाज़ी में की गई है। हमे उम्मीद है कि जल्द ही मौलाना कलीम साहब बाइज़्ज़त बरी होकर हम सबके बीच मे होंगे। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व समस्त समाजवादी नेताओं ने सभी से आग्रह किया कि पिछले चार दिन से जिस प्रकार आपने धैर्य बनाये रखा है आगे भी हमे विश्वास है कि आप लोग कानून की इस लड़ाई में संयम रखते हुए मौलाना को बाइज़्ज़त बरी कराने में व गंगा जमुनी तहज़ीब को बचाये रखने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, ज़िला महासचिव ज़िया चौधरी, पूर्व सांसद राजपाल सैनी,पूर्व जिलाध्यश गौरव स्वरूप,मेराजुद्दीन तेवड़ा,पूर्व विधायक अनिल कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम लाल बच्ची सैनी, हाजी लियाकत, पूर्व मंत्री उमा किरण,सतेंद्र सैनी,अब्दुल्ला राणा,पूर्व मंत्री महेश बंसल,शिवान सैनी,गौरव जैन,अंसार आढ़ती,राजीव बालियान,विनय पाल प्रमुख, शमशाद अहमद,नईम प्रभारी, दिलशाद अंसारी, फ़राज़ अंसारी,इमरान सिद्दीकी, सत्यदेव शर्मा,सन्दीप पाल, इसरार अल्वी, हाजी लियाकत,रहीस मलिक, मुकुल त्यागी, ग्राम प्रधान फुलत और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

योगी सरकार के मंत्री मंडल के विस्तार की सम्भावना आज, मुजफ्फरनगर से शामिल हो सकता है एक नाम


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से चला रहा मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाओं पर आज विराम लग सकता है। 

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि आज शाम 7:00 बजे प्रदेश में 6 से 7 मंत्री योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल हो सकते हैं। जिनमें से एक नाम मुजफ्फरनगर से भी शामिल हो सकता है। मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से विधायक विजय कश्यप का निधन हो जाने के बाद जिले में 1 सीट खाली चल रही है, साथ ही मंत्री पद भी खाली चल रहा है, देखते हैं आज शाम को किसके नाम सकता है मंत्री का ताज।

भारत बंद : बैंक से लेकर स्कूल तक सब रहेगा बंद : संयुक्त किसान मोर्चा


नई दिल्ली। कांग्रेस और माकपा से लेकर राकांपा और तृणमूल कांग्रेस सरीखे विपक्षी दलों ने किसान संगठनों के 27 सितंबर को बुलाए गए भारत बंद के समर्थन का एलान किया।

 अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने ‘भारत बंद’ को अपना समर्थन दिया है। इसलिए ऐसी संभवनाएं हैं कि देश में कई बैंक में 27 सितंबर को काम नहीं होगा। संयुक्त किसान मोर्चा एसकेएम ने कहा कि भारत बंद की योजना के लिए श्रमिक संघों, ट्रेड यूनियनों, कर्मचारियों और छात्र संघों, महिला संगठनों और ट्रांसपोर्टरों के संघों को शामिल किया जा रहा है।

दिल्ली की सीमाओं पर लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो सकती है। किसान संगठनों ने कहा है कि वह दिल्ली के अंदर जाकर तो विरोध नहीं करेंगे लेकिन सीमाओं पर रोड ब्लाक किए जाएंगे। हरियाणा में 27 सितंबर को सभी राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों को 10 घंटे यानी सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ब्लॉक किया जाएगा।

किसानों ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के सभी दफ्तर और संस्थाएं भी बंद रहेंगे। मार्केट, दुकान, मॉल, उद्योग भी बंद रहेंगे। स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शिक्षण संस्थानों को भी बंद करवाए जा सकते हैं। किसानों का दावा है कि किसी भी तरह का सरकारी या गैर सरकारी सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं करने दिए जाएंगे।किसानों ने दावा किया है कि अस्पताल, दवा की दुकान, एंबुलेंस समेत अन्य मेडिकल से जुड़ी सारी सेवाएं खुली रहेंगी। अगर किसी छात्र को परीक्षा या इंटरव्यू में जाना है तो उसे भी नहीं रोका जाएगा। वहीं कोरोना से जुड़ी किसी भी सर्विस को बाधित नहीं किया जाएगा।इस आंदोलन में किसी भी तरह की हिंसा और तोड़फोड़ ना की जाए।

फायर ब्रिगेड, व्यक्तिगत इमरजेंसी जैसी किसी भी घटना से जुड़े कार्यक्रमों और कार्यों को नहीं रोका जाएगा। इसके अलावा किसान संगठनों ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि भारत बंद का सर्मथन करने के लिए किसी के साथ कोई जोर-जबरदस्ती ना की जाए। लोगों से स्वेच्छा से सब कुछ बंद करने की अपील की जाए।

सोमवार को बंद के चलते कचहरी में नोवर्क रहेगा


मुजफ्फरनगर । 27 सितंबर सोमवार को किसान संगठनों के प्रस्तावित भारत बंद के कारण रास्ते बन्द  होने से अधिवक्ताओं व वादकरियों और पक्षकारों को न्यायालय पहुंचने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के सदस्य न्यायालयों में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। इस कारण परसो सोमवार को कम्प्लीट नो वर्क रहेगा।

अध्यक्ष व महासचिव जिला बार एसोसिएशन ने यह जानकारी दी।

भारत बंद :कौनसी पार्टी और संगठन कर रहा है भारत बंद का समर्थन

 


नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए कल यानि सोमवार, 27 सितंबर को किसान संगठनों ने भारत बंद आह्वान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेतृत्व के तहत 40 किसान संगठनों ने 27 सितंबर को भारत बंद करने की लोगों से अपील की है। भारत बंद का आह्वान सुबह 06 बजे से शाम 04 बजे तक किया गया है। विपक्षी दल भी अब कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की जंग में शामिल होंने के संकेत दिए हैं। कांग्रेस और माकपा से लेकर राकांपा और तृणमूल कांग्रेस सरीखे विपक्षी दलों ने किसान संगठनों के 27 सितंबर को बुलाए गए भारत बंद के समर्थन का एलान कर इस मुद्दे पर सरकार की राजनीतिक घेरेबंदी पर फोकस बढ़ाने के इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। अब तक किसान संगठनों को नैतिक समर्थन दे रहे विपक्षी खेमे के कई दलों ने तो इस बंद के समर्थन में सड़क पर उतरने का भी एलान कर दिया है।दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन के भी 26 सितंबर यानि आज को 10 महीने हो जाएंगे। किसानों का कहना है कि भारत बंद से उनका यह किसान आंदोलन और मजबूत होगा। एसकेएम ने कहा है कि समाज के विभिन्न वर्गों को देश के विभिन्न हिस्सों में किसान संगठनों द्वारा किसानों के समर्थन और एकजुटता के लिए संपर्क किया जा रहा है, जो भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक आंदोलन से साथ जुड़े हैं।

भारत बंद का असर उन राज्यों में अधिक दिखाई दे सकता है जहां विपक्ष की सरकार है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के अलावा माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी खुलकर इस बंद में किसान संगठनों के साथ शामिल होने की घोषणा पहले ही कर दी है। बिहार में राजद के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव ने बंद के दौरान तीनों कृषि कानून रद कराने के लिए सड़क पर उतरने की घोषणा की है। आंध्र प्रदेश में तेदेपा, दिल्ली में आम आदमी पार्टी, कर्नाटक में जेडीएस, तमिलनाडु में सत्ताधारी द्रमुक जैसे दलों ने भी बंद का समर्थन करने का एलान करते हुए केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है।

एक बार फिर रणसिंघा की हुंकार, किसान और मजदूर पहुंचे जीआइसी मैदान

 







मुजफ्फरनगर ।एक बार फिर रणसिंघा की हुंकार से किसानों का जत्था मुजफ्फरनगर पहुंचना शुरू हो गया है। आध्यात्मिक किसान नेता चंद्रमोहन द्वारा बताया गया है कि जीआइसी के मैदान में होने वाली राष्ट्रवादी किसान मजदूर महापंचायत में हिंद मजदूर किसान समिति, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन,गठवाला खाप सहित कई संगठनों के पदाधिकारी सहयोग दे रहे हैं। जिसके चलते इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस महापंचायत में सोफे और कुर्सियों की बजाए मूढ़ो और खाट से मंच को तैयार किया गया है, बारिश की वजह से ग्राउंड में पानी सुखाने के लिए पंचायत के आयोजन करता जुटे हुए हैं। पानी भरा होने की वजह से पंचायत के देर से शुरू होने की आशंका लगाई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहा है। आपको बता दें कि सुबह से ही पंचायत स्थल की तरफ ट्रैक्टरों के जरिए भारी भीड़ पहुंचना शुरु हो गई है आध्यात्मिक किसान नेता चंद्रमोहन इस महा पंचायत को संबोधित करेंगे।

प्रदेश के बड़े आईपीएस अधिकारियों के तबादले

 लखनऊ। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।


मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में धर्मान्तरण के आरोपी मौलाना के साथ खड़े नेताओ और राज़दारो का होगा पर्दाफाश

 


लखनऊ । प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा मौलाना कलीम सिद्दीकी के दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फरनगर में नेटवर्क की तलाश की जा रही है। इन तीनों शहरों में अलग-अलग टीमें बना कर काम किया जा रहा हैं। मौलाना का नेटवर्क भी मोहम्मद उमर गौतम की तरह ही मजबूत होने की संभावना जताई जा रही है। अवैध धर्मांतरण गिरोह संचालित करने और धर्मांतरण के लिए अवैध विदेशी फंडिंग प्राप्त करने के बारे में पूछताछ लगातार दूसरे दिन भी जारी रही।

मौलाना कलीम 10 दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर इस समय एटीएस की गिरफ्त में है। उसे जेल से निकालकर एटीएस मुख्यालय लाया गया था। लगातार दूसरे दिन उससे कई अहम बिन्दुओं पर पूछताछ की गई। उसके अन्य सहयोगियों और अवैध धन प्राप्त के स्रोतों की जानकारी अन्य माध्यमों से भी जुटाई जा रही है। इसी मामले में पूर्व से जेल में निरुद्ध उमर गौतम के साथ कलीम के रिश्तों की भी गहराई से जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए ‌एएसपी के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएस को ऐसी जानकारी मिली है कि मौलाना कलीम भी उमर गौतम की तरह फंड जुटाने में माहिर है। इस कारण उसके करीबियों के बैंक खातों की भी जानकारी भी जुटाई जा रही है। अब तक की जांच में कई संदिग्धों के बैंक खाते जांच के दायरे में हैं। एटीएस मौलाना कलीम को लेकर दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फरनगर जाने की भी तैयारी में है। इन तीनों शहरों में उसके जरिए कुछ स्थानों व व्यक्तियों की तस्दीक भी कराई जा रही है । एटीएस ने कल ही आम लोगों से भी जांच में सहयोग मांग की है । एटीएस ने मौलाना कलीम सिदीकी और उमर गौतम की चल-अचल संपत्ति अथवा दोनों के परिवार के किसी व्यक्ति व सहयोगी की चल-अचल संपत्ति के बारे में सूचना मांगी थी। यह सूचना एटीएस मुख्यालय लखनऊ के मोबाइल नंबर 9792103156 अथवा मेल आईडी (controlroom.ats-up@gov.in) पर मांगी गई है। यह भी कहा गया है कि सूचना देने वाले का नाम, पता व दी गई सूचना को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।

घर से निकले जरा सम्भल कर, आज है किसान पंचायत

 


मुजफ्फरनगर ।शहर में आज के जीआइसी मैदान में किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 

जिसको देखते हुए शहर में लगभग सारा दिन जाम की स्थिति बनी रहेगी। किसान एवं मजदूर समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रवादी किसान व मजदूर महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार लगभग 5000 ट्रैक्टरों के साथ किसान एवं मजदूर सभा स्थल पर पहुंचेंगे, जिसको लेकर आयोजकों के वॉलिंटियर एवं प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है।

जानिए भगवान सूर्य की चाल, आज के पंचांग एवँ राशिफल के साथ



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी दोपहर 01:04 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका दोपहर 02:33 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - वज्र शाम 03:49 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:01 से शाम 06:31 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:29* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:30*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - षष्ठी का श्राद्ध, कृत्तिका का श्राद्ध*

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अश्विन माह* 🌷

🙏🏻 *अश्विन हिन्दू धर्म का सप्तम महिना है। अश्विन नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने के कारण इसका नाम अश्विन पड़ा (अश्विनीनक्षत्रयुक्ता पौर्णमासी यत्र मासे सः)। आश्विन मास का संबंध अश्विनौ से है जो सूर्य के दो पुत्र हैं और देवताओं के चिकित्सक हैं। इस मास का एक नाम क्वार भी है। (उत्तर भारत हिन्दू पंचांग के अनुसार) से अश्विन का आरम्भ हो चुका है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी भाद्रपद मास चल रहा है) ।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “तथैवाश्वयुजं मासमेकभक्तेन यः क्षिपेत्। प्रज्ञावान्वाहनाढ्यश्च बहुपुत्रश्च जायते।।” जो अश्विन मास को एक समय भोजन करके बिताता है, वह पवित्र, नाना प्रकार के वाहनों से सम्पन्न तथा अनेक पुत्रों से युक्त होता है ।*

🌷 *आश्विने भौमावास्याम जायते खलु पार्वती। विविध विपदाम धनक्षयं पापाचारम वर्धते।।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व के अनुसार जो अश्विन मास में ब्राह्माणों को घृत दान करता है, उस पर दैव वैद्य अश्विनीकुमार प्रसन्न होकर उसे रूप प्रदान करते हैं ।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार अश्विन में धान्य दान करने से अन्न तथा धन की वृद्धि होती है।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार अश्विन के महिने में गोरस- गाय का घी, दूध और दही तथा अन्न देनेवाला सब रोगों से छुटकारा पा जाता है |*

🌷 *आश्विने कृष्णपक्षे तु षष्ठ्यां भौमेऽथ रोहिणी । व्यतीपातस्तदा षष्ठी कपिलानन्तपुण्यदा ।।*

🙏🏻 *अश्विन महिने के कृष्णपक्ष की षष्ठी के दिन मंगलवार, रोहिणी नक्षत्र और व्यतिपात हो तो वह अनंत पुण्य देने वाला कपिला षष्टी योग कहा जाता है। यह योग बहुत दुर्लभ है।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार सती ने अश्विन मास में नंदा (प्रतिपदा, षष्ठी और एकादशी) तिथियों में भक्तिपूर्वक गुड़, भात और नमक चढाकर भगवान शिवका पूजन किया और उन्हें नमस्कार करके उसी नियम के साथ उस मास को व्यतीत किया |*

🙏🏻 *अश्विन कृष्णपक्ष को पितृपक्ष महालय के नाम से जाना जाता है जिसमें पितृ ऋण से मुक्त होने तथा पितरों को तृप्त करने के उद्देश्य से श्राद्ध किया जाता है।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्राद्धकर्म* 🌷

🙏🏻 *अगर श्राद्धकर्म करने के लिए आपके पास बिल्कुल भी धन नहीं है तो आपको उधार मांगकर धन लेना चाहिए और श्राद्ध करना चाहिए। अगर आपको कोई उधार नहीं दे रहा तो पितरों के उद्देश्य से पृथ्वी पर भक्ति विनम्र भाव से सात आठ तिलों से जलाञ्जलि ही दे दें। अगर यह भी संभव नहीं तो कहीं से चारा लाकर गौ को खिला दें। और अगर इतना भी संभव नहीं तो अपनी बगल दिखाते हुए सूर्य तथा दिक्पालों से कहें :*

🌷 *"न मेऽस्ति वित्तं न धनं न चान्यच्छ्राद्धोपयोग्यं स्वपितॄन्‌नतोऽस्मि ।*

*तृप्यन्तु भत्त्या पितरो मयैतौ कृतौ भुजौ वर्त्मनि मारुतस्य ।।"*

➡ *'मेरे पास श्राद्धकर्म के योग्य न धन-संपति है और न कोई अन्य सामग्री। अत: मै अपने पितरों को प्रणाम करता हूँ। वे मेरी भक्ति से ही तृप्तिलाभ करे। मैंने अपनी दोनों भुजाएं आकाश में उठा रखी हैं ।*

💥 *ऐसा विवरण विष्णुपुराण तृतीयांश, अध्यायः 14 तथा वराहपुराण अध्याय 13 में मिलता है।*


📖 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏संपूर्ण पक्ष में श्राद्ध की तिथियां :


पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर

प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर

द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर

तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर

चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर

पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर

षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर

सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर

अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर

नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर

दशमी श्राद्ध – 1 अक्टूबर

एकादशी श्राद्ध – 2 अक्टूबर

द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्टूबर

त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर

चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर

अमावस्या श्राद्ध- 6 अक्टूबर


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपको मिलजुल कर कार्य करने के लिए रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई ऐसा कार्यभार सौंपा जा सकता है, जिसके लिए उन्हें अपने सहयोगियों से मदद लेनी पड़ेगी, तभी वह उस कार्य को समय से पूर्ण कर पाएंगे। आज आप अपने कानूनी विवाद व झगड़ों से फ्री होंगे, क्योंकि आज उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। सायंकाल के समय आज आप लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन सावधान रहें, क्योंकि उसमें आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन उत्साह से कार्य करने का रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसे पूरे उत्साह और लगन से करेंगे और उसमें कामयाबी भी हासिल करेंगे, जो आपको प्रगति की ओर लेकर जाएगी। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज किसी डील को फाइनल करते समय किसी पर भी कोई भरोसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। यदि आज किसी नई योजना को व्यवसाय में लागू करना चाहते हैं, उसके लिए समय उत्तम रहेगा। आज यदि आपने किसी को लंबे समय से धन उधार दिया हुआ था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपके घर में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिससे परिवार के सभी लोग प्रसन्न नजर आएंगे। आज नौकरी कर रहे जातक यदि किसी छोटे-मोटे व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें। सायंकाल के समय आज आप अपनी जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन इसमें आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। आज आप संतान की समस्याओं को सुनने के लिए भी कुछ समय निकालेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन अध्यात्म के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप किसी धार्मिक स्थान पर जाने की यात्रा का प्लान अपने मित्रों के साथ बना सकते हैं। साझेदारी में यदि किसी व्यवसाय को किया हुआ है, तो उसमें आज आपकी आपके पार्टनर से कुछ अनबन हो सकती है, लेकिन उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। आज आपका कोई सरकारी कार्य पूरा होगा, जिससे आप का मनोबल बढ़ेगा। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को समाप्त करने के लिए आज अपने पिताजी से सलाह लेनी पड़ सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप जीवनसाथी की तरक्की देखकर प्रसन्न होंगे व उनसे हर मामले में सलाह लेंगे, इसलिए जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। व्यवसाय कर रहे लोग यदि आज किसी से लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो बहुत ही सावधानी से करें। नौकरी कर रहे जातकों को आज वेतन वृद्धि या पदोन्नति जैसी कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। आज आप अपने लिए कुछ समय निकालने की सोचेंगे, जिसमें आप कामयाबी रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपने अपने किसी दोस्त को धन उधार दिया हुआ था, तो उसके कारण आज आपकी दोस्ती में दरार पड़ सकती है। आज आपको इधर-उधर की बातों पर ध्यान ना लगाकर अपने कार्य के बारे में भी सोचना होगा। सायंकाल के समय आपका ध्यान कुछ क्रिएटिव चीजों की ओर बढ़ेगा, जिन्हें आप खरीदने पर कुछ भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं। विवाह योग्य जो सदस्य हैं, उनके लिए आज कोई उत्तम प्रस्ताव आ सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आपकी सफलता की ओर किए गए सभी प्रयास फलीभूत होंगे, जिनसे आप संतुष्ट होंगे। व्यवसाय व व्यापार में उन्नति से आज आपको नए नए अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचान कर उन पर अमल करना होगा, इसलिए आज आपको किसी की बात पर भरोसा करने से पहले सोचना होगा। आज आपको अपनी माताजी के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है, क्योंकि आज उनको कोई रोग परेशान कर सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीति से जुड़े लोग आज अपने कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे उनके चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा। आज किसी रसूखदार व्यक्ति के मिलने से उनको लाभ हो सकता है। जीवनसाथी से आज धन को लेकर कोई वाद विवाद पनप सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको नहीं मनाने की कोशिश करनी चाहिए। यदि आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए डाल दें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को भी ऑफिस में आज आपको अत्यधिक काम सौंपा जा सकता है, जिसके कारण वह अपने जीवनसाथी के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण वह थोड़ा परेशान भी रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने जीवनसाथी को यदि अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाना है, तो वह मिलवा सकते हैं। आज आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो भविष्य में आप के ऊपर आर्थिक स्थिति के लिए परेशान होना पड़ सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन काफी समय अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में व्यतीत करेंगे, लेकिन आज आपको किसी की मदद उसे हद तक करनी है, तब तक लोग उसे आपका स्वार्थ ना समझें। यदि ऐसा हो, तो सावधान रहें। आज आपके कुछ शत्रु भी प्रबल रहेंगे, जो आपके बनते हुए कामों में रोड़ा अटका सकते हैं। यदि आज किसी प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त की सोच रहे हैं, उसके जरूरी कागजात स्वाधीनता से जांच लें। संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता में आवेदन किया था, आज उसका परिणाम आ सकता है, जिसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलता दिख रहा है। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, वह आपको सफलता अवश्य देगा, इसलिए आज आप उसी कार्य को करने की सोचे, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। आज आप उसे पूरे करने की कोशिश कर सकते हैं, जिसके कारण आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन यदि आप किसी से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा। आज आपको अपने किसी परिजन से फोन पर कोई सूचना प्राप्त हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके कुछ विरोधी आपकी शान शौकत को देखकर आपकी आलोचना में लगे रहेंगे, लेकिन आपको अपने आलोचकों की आलोचना पर ध्यान ना देकर आगे बढ़ना होगा, तभी सफलता आपके कदम चूमेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों का समाधान खोजने के लिए आज अपने गुरुजनों से सलाह लेनी पड़ सकती है। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज मन में प्रसन्नता होगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा।


26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा

शनिवार, 25 सितंबर 2021

रेल से सफर करने जा रहे हैं तो यह पढें, वर्ना पड सकता है पछताना

 नयी दिल्ली। उत्तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अध‍िकारी दीपक कुमार के मुताब‍िक 01 अक्‍टूबर तथा इसके पश्चात ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान तथा ठहराव समय में संशोधन किया जा रहा है. रेलयात्रियों से आग्रह किया गया है क‍ि अपनी यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व रेलगाड़ी के आगमन/प्रस्थान तथा ठहराव समय आद‍ि की जानकारी रेलवे पूछताछ से लेकर कर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें. 

रेलवे की ओर से ज‍िन 12 जोड़ी ट्रेनों की समय सार‍िणी में पर‍िवर्तन क‍िया जा रहा है वो सभी प्रत‍िद‍िन चलने वाली हैं. यह सभी द‍िल्‍ली जंक्‍शन, बठ‍िंडा, अंबाला, ज‍ींद, फ‍िरोजपुर, कालका, हर‍िद्वार, अमृतसर, ह‍िसार, कुरुक्षेत्र, प्रयागराज संगम, आलमनगर, टनकपुर, कोटद्वार आद‍ि के बीच संचाल‍ित होती हैं. यह सभी ट्रेनें नए टाइम टेबल और नए नंबरों के साथ संचाल‍ित होंगी. इन सभी ट्रेनों का नया टाइम टेबल इस प्रकार से होगा:-


विधायक उमेश मलिक ने सीएचसी में लगे ऑक्सीजन गैस प्लांट का किया उदघाटन



 बुढ़ाना। क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने सीएचसी में लगे ऑक्सीजन गैस प्लांट का उदघाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में बुढाना विधानसभा क्षेत्र में हुई विकास की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि बुढाना में सबसे पहले जिले में सरकारी स्तर पर आक्सीजन प्लांट लगा है।विधायक उमेश मलिक ने कोरोना महामारी में ऑक्सीजन गैस को लेकर मची मारामारी को देखते हुए बुढ़ाना सीएचसी के लिए ऑक्सीजन गैस प्लांट स्वीकृत कराया था। शनिवार को विधायक ने ऑक्सीजन गैस प्लांट का उदघाटन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, ठाकुर रामनाथ, चेयरमैन परमेश सैनी, ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, मोनू मलिक, मुकेश शर्मा उकावली, हिमांशु संगल, अभिषेक संगल, सीएचसी प्रभारी डाक्टर अन्नू चौधरी, डाक्टर विक्रांत, डाक्टर लविश, आदि मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि इससे अब सरकारी अस्पताल में भी मरीजों को आवश्यकतानुसार चिकित्सकों की देखरेख में आक्सीजन उपलब्ध रहेगी।

महिलाओं के हकों के लिए लडेंगे : प्रियंवदा तोमर


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रियम्वदा तोमर ने कहा कि महिलाओं के सम्मान व उनके हितों की रक्षा के लिए यदि सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पडे तो रालोद उसके लिए तैयार है। प्रियम्वदा सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर आयोजित महिला सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रही थी। सरकुलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर शनिवार को महिला सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रियम्वदा तोमर मौजूद रही। बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मेलन में शामिल हुई और अपनी समस्याएं मुखर होकर उठाई।

 डा.प्रियम्वदा तोमर ने उन्हे आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रियम्वदा तोमर ने कहा कि रालोद सुप्रीमों जयंत चैधरी ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी किसी भी ऐसे व्यक्ति को टिकट नहीं देगी जिस पर किसी महिला के साथ अपराध का आरोप भी हो। पूर्व में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रही डा.प्रियम्वदा तोमर ने महिलाआंें से आह्नान किया कि वे संगठित होकर आगे आये और अपनी बात सही मंच पर रखे। डा.तोमर ने महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नीलम शर्मा एडवोकेट की मुक्त कंठ से सराहना की और आशा व्यक्ति की कि वे अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगी। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने भी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिलाओं से आह्नान किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। नारी शक्ति संगठन रालोद की हस्तिनापुर क्षेत्र अध्यक्ष गर्विता पूनिया ने कहा कि जब तक महिलायें संगठित नहीं होंगी, तब तक उनकी समस्याओं का समाधान होना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि रालोद महिलाओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठायेगा और समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास करेगा। नारी शक्ति संगठन की हस्तिनापुर क्षेत्र महामंत्री पंकज चैधरी ने भी महिलाओं से एकजुट होने का आह्नान किया। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में महिलायें घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं। मेरठ से आई प्रसि( कवियत्री सर्वेश पुण्डीर ने कन्या भ्रूण हत्या को महापाप बताते हुए कविता सुनाई और कहा कि अब वक्त आ गया है कि महिलायें जागरुक हो और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ रालोद नेत्री सरोज बालियान ने की एवं संचालन रेशमा ने किया। सम्मेलन के दौरान दर्जनों महिलाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता भी ग्रहण की। महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीलम शर्मा एडवोकेट ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिलाओं से आह्नान किया कि बिना जागरुकता के हक नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी। अन्य अनेक वक्ताओं ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...