मंगलवार, 21 सितंबर 2021

अंजू अग्रवाल ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा सर्विस क्लब में ब्लड कैंप का उद्घाटन बोली पालिका अध्यक्ष एक यूनिट ब्लड तीन जान बचाता है। 

आज सर्विस क्लब में मुजफ्फरनगर राउंड टेबल 346 द्वारा ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के पहुंचने पर संगठन के चेयरमैन अंकुर गोयल द्वारा उन्हें पुष्प अर्पित किए गए तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष के पुत्र एवं प्रमुख समाजसेवी  अभिषेक अग्रवाल जी द्वारा ब्लड डोनेट किया गया आज के कैंप में शहर वासियों ने बड़े उत्साह के साथ ब्लड दिया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा एक समय कहा जाता था कन्यादान महादान उसके बाद कहा जाता था गौ दान महादान मगर मैं यह कहती हूं जिस तरह करोना कॉल और आजकल रोड पर एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं तो ब्लड दान महादान है और ब्लड देने से कोई नुकसान भी नहीं होता है आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मुझे बहुत खुशी होती है जब आप जैसे युवा देश सेवा समाज सेवा में हिस्सा लेते हैं आप लोगों को देखकर मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि हमारा देश एक दिन दुनिया की महाशक्ति अवश्य बनेगा इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, इंजीनियर अशोक अग्रवाल,  समाजसेवी   अभिषेक अग्रवाल, क्लब के चेयरमैन अंकुर गोयल, श्रेय गोयल, प्रसून अग्रवाल, अंकित गुप्ता, अर्चित गोयल, अमित गर्ग व एसके बिट्टू राउंड टेबल 346 से जुड़े हुए अन्य लोग मौजूद रहे। 


सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चकबंदी का लेखपाल 20000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । जिले की सदर तहसील में अभी 2 पटवारियों द्वारा रिश्वत का मामला थमा नहीं था कि चकबंदी का एक लेखपाल एंटी करप्शन की टीम द्वारा रिश्वत लेते धरा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साईं धाम पर एंटी करप्शन की टीम ने एक चकबंदी के लेखपाल को किसान से 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है । टीम के साथ कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया व तहसीलदार सदर अभिषेक शाही भी टीम में मौजूद रहे। इससे हड़कम्प मचा रहा।बताया गया है कि रुड़की निवासी एक किसान की पुरकाजी के गांव गोधना में जमीन है। इस जमीन के सिलसिले में किसान चकबंदी के लेखपाल जनेश्वर मिश्रा ने कुछ दिन पूर्व मिला था। बताया जाता है चकबंदी के काम को लेकर लेखपाल जनेश्वर ने किसान से करीब 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। किसान ने इसकी जानकारी डीएम और मेरठ एंटी करप्शन की टीम को दी। डीएम के आदेश पर एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जनपद में आयी। मंगलवार की दोपहर में रुड़की निवासी किसान साईधाम रोड स्थित लेखपाल के आवास पर पहुंचा। उसने लेखपाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत दी। इस बीच एंटी करप्शन की टीम ने जिला कृषि अधिकारी और तहसीलदार सदर के साथ मिलकर लेखपाल जनेश्वर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। 

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने युवक से 1.20 लाख ठगे

 


मुजफ्फरनगर। कार में लिफ्ट देकर बदमाश 1.20 लाख व मोबाइल ठग कर फरार हो गए। कार सवार बदमाशों ने युवक को पुलिस चैकिंग का बहाना बनाकर पैसे अपने पास रख लिए थे।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर कार सवार बदमाशों ने युवक को अजब कलाकारी के साथ लूटा। पुलिस के अनुसार सिखेड़़ा थाना क्षेत्र के गांव बिहारी निवासी इशाक रविवार देर रात करीब दस बजे हाईवे के जानसठ रोड बाईपास पर गांव जाने के लिए वाहन की इंतजार कर रहा था। इसी बीच इनोवा कार सवार कुछ युवकों ने उसे सिखेड़ा तक छोड़ने के लिए अपनी कार में लिफ्ट दे दी। जैसे ही वह कार में सवार हुआ, बदमाशों ने कार हरिद्वार की ओर मोड़ ली और इशाक को पुलिस चैकिंग का बहाना बनाकर उसके पास मौजूद पैसे व मोबाइल अपने पास रखवा लिया। कुछ दूरी चलने के बाद कार सवार बदमाशों ने उसे अपनी कार से उतार दिया और उसके बैग से पैसे निकालकर उसमें कागज रख दिए। कार सवार बदमाशों के चले जाने के पश्चात पीडित को वारदात की जानकारी हुई। उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर आयी पुलिस ने पीडित से जानकारी लेने के पश्चात इनोवा कार की तलाश में चैकिंग अभियान चलाया, लेकिन उनका कुछ सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर कार सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गौरव स्वरूप ने किया मेडिकल कैम्प का शुभारंभ

 


मुजफ्फरनगर । कुकड़ा मदरसा में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा विशाल मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मुफ्त चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने किया और विशिष्ट अतिथि मेहरदिन प्रधान रहे। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक डॉ अरशद इकबाल ने बताया की मेडिसिन से डॉक्टर यीशु अरोड़ा, गाइनेकोलॉजी से डॉक्टर आकृष्टि, डॉक्टर जरीन, डॉक्टर सृष्टि, कान नाक गला से डॉक्टर ख्याति, डॉ अपूर्व मावी, डॉक्टर रोहन त्यागी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शेखर शर्मा, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कार्तिक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेघा, डॉ दीपांशु मिश्रा, डॉ धीरज त्यागी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरी कृपाल, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सज्जाद मंजूर, डॉक्टर कार्तिक वगैरा ने मरीजों की मुफ्त जांच की और मुफ्त ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और मुफ्त दवाइयां दिए। 


सचिन त्यागी, अश्वनी बिट्टू प्रधान, संजीव प्रधान, इलियास प्रधान, डॉक्टर अरशद इकबाल , आशुतोष, ब्लू भाई, मौलाना राशिद, हाफिज मुरसलीन, कारी नदीम, मौलाना साबिरआदि लोग मुख्य तौर पर सहयोग दिया।।

भड़काऊ भाषण में कादिर समेत 8 आरोपी कोर्ट में पेश, बीस दंगारोपी बरी

 


मुज़फ्फरनगर। गत 2013 को मुज़फ्फरनगर के खालापार में जलसे में भड़काऊ भाषण दिए जाने के मामले में आज चार्ज पर वकीलों की बहस हुई कोर्ट ने चार्ज पेर आदेश के लिए 24 सितंबर नियुक्त की है मामले की सुनवाई विशेष अदालत एम पी एमएल ए के ज़ज़ गोपाल उपाध्याय की कोर्ट में हुई। एक अन्य मामले में दंगों के बीस आरोपियों को बरी कर दिया गया। इस बीच रेल रोेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेकने के मामले में दर्ज मुकदमे में भाजपा नेता यशपाल पंवार व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला कोर्ट में पेश हुए। अदालत में पूर्व एमपी कादिर राणा, पूर्व मंत्री साईदुज़मा, सलमान सईद, पूर्व विधायक मौलाना जमील, पूर्व सभासद असद जमा आदि आठ लोग पेश हुए।, नूर सलीम व नोशद कोर्ट में पेश नही हुए उनकी ओर से हाज़री माफी दी गई। 

इस बीच अदालत ने 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी 20 लोगों को बरी कर दिया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाबूराम ने सोमवार को उन्हें यह कहते हुए बरी कर दिया कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ सबूत देने में विफल रहा है। जिला सरकारी वकील (डीजीसी) राजीव शर्मा ने कहा कि मामले में सभी गवाह और शिकायतकर्ता मुकर गए।

अतिरिक्त जिला सरकारी वकील (एडीजीसी) नरेंद्र शर्मा ने विवरण देते हुए कहा कि कुटबी गांव निवासी सिराजुद्दीन ने 8 सितंबर, 2013 को शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि भीड़ ने उनके घरों को जला दिया और उन्हें मारने की कोशिश की साथ ही उनका कीमती सामान भी लूट लिया। इस मामले की सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, पिछले आठ वर्षों में, 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े हत्या, दुष्कर्म, डकैती और आगजनी से जुड़े 97 मामलों में 1,117 लोगों को सबूतों के अभाव या गवाहों के मुकर जाने के कारण बरी कर दिया गया है। पुलिस ने दंगों के सिलसिले में 510 मामले दर्ज किए और 1,480 लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच के बाद एसआईटी ने 175 मामलों में चार्जशीट दाखिल की। मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान कम से कम 60 लोग मारे गए और 50,000 से अधिक विस्थापित हुए थे।

मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए महंत के अंतिम दर्शन


प्रयागराज।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाघंबरी मठ पहुंचकर महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे। श्रद्धांजलि देने पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने अंतिम दर्शन के बाद कहा कि साधु संत चाहेंगे तो इस मामले की सीबीआई जांच होगी। कांग्रेस को हर चीज में राजनीति दिखती है। वहीं, मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा।महंत नरेंद्र गिरी के मामले में पुलिस लगातार जांच को आगे बढ़ा रही है। इसी क्रम में उनके उस शिष्य से पूछताछ की जा रही थी जिसने सबसे पहले उन्हें फंदे से लटका पाया था और शव को उतारा था। इस पूछताछ के दौरान शिष्य की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मठ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी महंत को श्रद्धांजलि दी।

पुलिस के लिए पहेली बनी महंत नरेंद्र गिरी की मौत



प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी की मौत की गुत्थी उलझ रही है। सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उनका एक सुसाइड नोट सामने आया था. 7 पेज के इस सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरी ने अपने शिष्य आनंद गिरी का नाम लिया था. जिसके बाद आनंद गिरी को उत्तराखंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, लेकिन अब इस मामले एक और नया खुलासा हुआ है. महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य निर्भय द्विवेदी ने अब दावा किया है कि मौत से पहले महंत ने एक वीडियो भी बनाया था. 

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में शिष्य निर्भय द्विवेदी ने बताया है कि नरेंद्र गिरी ने मरने से पहले कल अपना एक वीडियो भी बनाया था. इस वीडियो में वो सभी बाते हैं जो सुसाइड नोट में लिखी गई हैं.बता दें कि पुलिस ने नरेंद्र गिरी का फोन जब्त कर लिया है. अब पुलिस मोबाइल, सुइसाइड नोट और रस्सी की फेरेंसिक जांच कराएगी.

शिष्य ने बताया कि सोमवार को उनसे कोई मिलने आने वाला था

शिष्य निर्भय द्विवेदी ने एक और खुलासा किया है. निर्भय ने बताया है कि सोमवार को महंत जी से कोई मिलने आने वाला था. महंत जी ने कहा था कि आज कोई मिलने आने वाला है तो कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा. निर्भय ने बताया कि उनसे कोई मिलने आने वाला था इस वजह से सभी को उन्होंने दूर रखा था. हालांकि ये मिलने वाला कौन था निर्भय को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

शिष्य निर्भय द्विवेदी ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरी बड़े-बड़े अक्षरों में लिखते थे. उनकी भाषा टूटी-फूटी थी लेकिन वो लिख लेते थे. उन्होंने जो सुसाइड नोट लिखा वो एक लिफाफे में बंद किया था.

नरेंद्र गिरी का शव सोमवार को प्रयागराज में बाघंबरी मठ में उनके आवास पर फांसी से लटका मिला था. जब कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से एक सुसाइड नोट प्राप्त किया गया. सुसाइड नोट में महंत ने लिखा था कि वो बहुत ही परेशानी में है. इसलिए अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं. इसके साथ ही सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरी के बारे में भी लिखा हुआ था. गिरी ने लिखा है कि वो अपने शिष्य आनंद गिरी से परेशान हैं.

फिलहाल, बताया जा रहा है कि महंत नरेन्द्र गिरी की समाधि उनके गुरु बलदेव गिरी के साथ में ही बनाई जाएगी. अंतिम दर्शन के लिए उनका शव वहीं रखा गया है, जहां उन्होंने आत्महत्या की थी. सबसे पहले अखाड़े के पंच परमेश्वर महंत नरेंद्र गिरी के पार्थिव शरीर का दर्शन करेंगे. इस बीच आद्या गिरी को भी हिरासत में ले लिया गया है।

हरीश रावत ने बाजवा को बताया पंजाबी प्राह


नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत बवाल का नया बहाना ढूंढ लाए हैं। चरणजीत चन्नी को सीएम बनाने के बाद पंजाब का अगला चुनाव नवजोत सिद्धू के नेतृत्व में लड़ने के उनके बयान पर बवाल के बाद अब हरीश रावत ने सिद्धू के समर्थन में एक और बयान देते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख को पंजाबी भाई बताया है। 

रावत ने एक ट्वीट कर भाजपा के प्रांतीय और केंद्रीय नेतृत्व से सवाल किया है कि आज उनको नवजोत सिद्धू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की दोस्ती खल रही है क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू अब कांग्रेस में हैं। लेकिन जब सिद्धू भाजपा के सांसद थे, जब भाजपा उनको पंजाब में अपना खेवनहार मानती थी। उस समय तो सिद्धू की इमरान खान से और प्रगाढ़ मित्रता थी।

रावत ने मोदी जी यदि नवाज शरीफ से गले लगते हैं और उनके घर जाकर बिरयानी खाते हैं तो उसमें देश का काम है। यदि कोई व्यक्ति अपने धार्मिक तीर्थ स्थल करतारपुर साहिब के रास्ता खोलने के लिए धन्यवाद देते हुए अपने दूसरे पंजाबी प्रा और पाकिस्तान के आर्मी के जनरल से गले मिलता है तो उसमें देशद्रोह? यह कैसा डबल स्टैंडर्ड है, भाजपा का जरा इसको समझे। ट्वीट के साथ हरीश रावत ने पीएम मोदी और नवाज शरीफ के गले लगने की फोटो भी शेयर की है।

दरअसल पंजाब कांग्रेस में मची कलह के बाद जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया तो उसके बाद उन्होंने नवजोत सिद्धू को के पाक पीएम और सेना प्रमुख से रिश्तों पर सवाल उठाए थे। इसके बाद यह मुद्दा काफी गरमा गया था। कैप्टन ने इस्तीफ के बाद कहा था कि सिद्धू पाकिस्तान सेना प्रमुख बाजवा और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान के मित्र हैं। अगर उनको सीएम बनाया गया तो इसका विरोध करूंगा। पंजाब सरहदी सूबा है, जहां सीमा पार से अस्थिरता पैदा करने के लिए हथियार भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप लगातार आ रही हैं। ऐसे में मैं पंजाब की सुरक्षा के लिए लड़ता रहूंगा। 

मंगलवार विशेष :पंचांग एवँ राशिफल 21 सितंबर 2021

 


आज का पंचांग*

शक संवत् 1943, आश्विनी, कृष्ण प्रतिपदा, मंगलवार, विक्रम संवत् 2078। सौर आश्विन मास प्रविष्टे 06, 21 सितंबर 2021 ई॰। सूर्य दक्षिणायण, उत्तर गोल, शरद् ऋतु।

*प्रतिपदा तिथि* अगले दिन तड़के 05:52 तक उपरांत द्वितीया तिथि का आरंभ, *(प्रतिपदा श्राद्ध)*

*उत्तरा भाद्रपद* नक्षत्र अगले दिन तड़के 05:06 तक तक उपरांत रेवती नक्षत्र का आरंभ।

*गण्ड योग* अपराह्न 02:25 तक उपरांत वृद्धि योग का आरंभ,

*बालव करण* सायं 05:39 तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ।

*चंद्रमा* दिन-रात मीन राशि पर संचार करेगा।

*सूर्योदय* सुबह 6:09 पर।

*सूर्यास्त* शाम 6 :19 पर।

*अभ‍िजीत मुहूर्त* सुबह 11:50 से 12:38 तक।

*राहुकाल* दोपहर 03 बजे से 04:30 तक।

*पंचक* पूरे द‍िन रहेगा।

*आज के उपाय* गीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करें, श्रीकृष्ण की पूजा करें।

राशिफल-

मेष-मन अनायास परेशान रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। सिरदर्द या नेत्र पीड़ा से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।


वृषभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार बहुत बढ़िया चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।


मिथुन-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापारिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया दिख रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।


कर्क-जोखिम से उबर चुके हैं। अच्‍छे दिनों की तरफ बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। प्रेम और व्‍यापार भी धीरे-धीरे अच्‍छा होने लगा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।


सिंह-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।


कन्‍या-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य बढ़िया है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।


तुला-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। विघ्न-बाधाओं के साथ आपका काम आगे बढ़ जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें।


वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। पीली वस्‍तु पास रखें।


धनु-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें।


मकर-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें।


कुंभ-धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। निवेश से थोड़ा बचें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। भगवान गणेश की अराधना करें।


मीन-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में पहले से सुधार है। प्रेम में नजदीकी और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय दिख रहा है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

सोमवार, 20 सितंबर 2021

अनिता तायल की याद में आंखों का जांच शिविर संपन्न


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा श्री सूरजमल सुशीला जैन धर्मार्थ ट्रस्ट एवं वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान मुजफ्फरनगर के सौजन्य से आयोजित स्वर्गीय अनीता तायल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पति राम कुमार तायल द्वारा लगाए गए आंखों के निशुल्क कैंप का उद्घाटन किया। वरदान पहुंच कर सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष ने स्वर्गीय अनीता तायल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें याद किया। कैंप में भारी संख्या में मरीजों ने आंखों का निशुल्क ऑपरेशन कराया। शिविर में आने वाले सभी रोगियों की जांच की गई। ऑपरेशन जांच लेंस एवं दवाइयां बिल्कुल निशुल्क थी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा स्वर्गीय अनीता तायल ने अपने अपने जीवन में बहुत अच्छे-अच्छे कार्य किए। मैं निजी रूप से भी उन्हें बहुत करीब से जानती थी। वह समाज सेवा में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी। यही वजह है उनकी मृत्यु के बाद भी उनके नाम से इस तरह के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल 

 वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल संरक्षक पूर्व विधायक डॉ सुरेश संगल कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोयल सचिव शिवचरण दास गर्ग  राम कुमार तायल, कृष्ण कुमार तायल, अजय अग्रवाल, नीरज कुमार गुप्ता व पवन कुमार गोयल आदि मौजूद रहे। 

तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा गांधी वाटिका का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वाटिका प्रभारी तनवीर आलम को निर्देश दिए गए वाटिका में जो भी लाइट खराब है उसे तुरंत ठीक कराएं। पेड़ों की ड्रेसिंग कराने के निर्देश दिए गए। वाटिका में स्थित चिल्ड्रन पार्क में जाकर पालिका अध्यक्ष ने झूले एवं व्यायाम करने की मशीनों का निरीक्षण किया गया और वाटिका प्रभारी को निर्देश दिए गए सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखें क्योंकि यह पार्क शहर का हृदय स्थल है। यहां पर सुबह शाम हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं घूमने आती हैं इस अवसर पर वाटिका प्रभारी तनवीर आलम लिपिक दुष्यंत सिंह स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।

भय और दंगा मुक्त व्यवस्था भाजपा ने दी : उमेश मलिक


मुजफ्फरनगर । बुढाना विधायक उमेश मलिक ने कहा कि भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कानून व्यवस्था में बदलाव कर प्रदेश को भय व दंगा मुक्त किया है। साढ़े चार साल में प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है।

कस्बे में नगर पंचायत सभा कक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि साढ़े चार वर्षों में पश्चिम उत्तर प्रदेश की दूसरी विधानसभाओं के मुक़ाबले बुढ़ाना में सरकार ने दो गुना काम कराया है। बुढ़ाना को डार्क जोन से मुक्त किया गया। जिसके बाद 740 किसानों को ट्यूबवेलों के कनेक्शन दिए गए। बिजली की कमी नही है। बिजली विभाग का एक्सईएन ऑफिस बुढ़ाना में अलग बनवाया गया। रेलवे लाइन बुढ़ाना से होकर निकलेगी। आयुष्मान कार्ड 13393 विधानसभा में बने है ओर कर्जा माफी का 1180 किसानों को लाभ मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बुढ़ाना विधानसभा में 3252 पात्रों के मकानों के निर्माण कराया गया। राजकीय डिग्री कालिज शाहपुर, कन्या डिग्री कालिज राजपुर छाजपुर में स्वीकृत हुआ है, जबकि पोलटेक्निक कालिज प्रस्तावित है। 25 करोड़ की लागत से फ़ायर स्टेशन का कार्य माजरा गांव के निकट पूरा हो चुका है। जनपद में स्वीकृत दो में से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बुढ़ाना में आया।

बुढ़ाना में पुलिस चौकी का निर्माण, 151 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज, कान्हा गोशाला, गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार व सौंदर्य करण कराया। गांव मदीनपुर में 132 केवीए का बड़ा बिजलीघर निर्माण व कस्बे में रोडवेज अड्डा को स्वीकृति मिल गई है। नदियों किनारे बसे गांवों को स्वच्छ जल के लिए 42 टंकी स्वीकृत हुई। जिनमे से बुढ़ाना विधानसभा में 27 गांवो में टंकी पर काम चल रहा है। गांव क़ुरालसी को पर्यटन स्थल बनाया गया।

बुढ़ाना सीएचसी में कोरोना से निपटने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया। बुढ़ाना को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीएम अजय कुमार, सीओ विनय गौतम, ईओ ओमगिरी, बुढ़ाना विधान सभा प्रभारी प्रमोद सैनी अट्टा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ठा. रामनाथ, शाहपुर चेयरमैन परमेश सैनी, मोनू मलिक, हिमांशु संगल, विनीत शर्मा, अप्पू जैन आदि मौजूद रहे।

राकेश टिकैत शिवचौक पर 51 किलो का घंटा चढ़ाएंगे

 


मुज़फ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत 22 सितंबर को यहां पहुंचेंगे। वे शिव चौंक स्थित शिव मंदिर में 51 किलो का घंटा चढ़ाएंगे। किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत पहले भी शिव मंदिर में 51 किलो का घंटा चढा चुके हैं। वे भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक व अपने पिता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की स्मृति में घंटा चढ़ाएंगे।

मुजफ्फरनगर को कश्मीर बनने से बचा लिया


मुजफ्फरनगर । भाजपा के शहर सीट से विधायक और कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने मुजफ्फरनगर को कश्मीर बनने से बचा लिया।  वर्तमान सरकार में पलायन रुका है और शहर से गांव तक बिजली मिली है। पिछली सरकार के समय जो इंडस्ट्रीज बंद हो गई थी या जिले से पलायन कर गई थी वह अब फिर से वापस लौट आई हैं। पिछली सरकार के दौरान मुजफ्फरनगर कश्मीर बनने जा रहा था। भाजपा सरकार आने के बाद पलायन रुका और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सरकार के कार्यकाल से उद्यमी, व्यापारी, छोटा कारोबारी और किसान हर वर्ग खुश है।

महावीर चौक पर अर्पण वैंक्वेट हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि शहर विधानसभा क्षेत्र में ही काली नदी पर दो पुल, पर्दाफाश मोती झील पर पुल समेत कुल चार पुल बने हैं। मुजफ्फरनगर से शुकतीर्थ तक सड़क चौडीकरण हुआ तो मुजफ्फरनगर से जौली रोड पर भंडूर तक सडक निर्माण हुआ। आगे भी यह निर्माण हो रहा है। मुजफ्फरनगर शहर के चारो ओर अब रिंगरोड हो गई है। यह अकेला शहर है जिसके चारोओर रिंगरोड है। उन्होंने कहा कि बधाईकलां में बिजलीघर और आईटीआई का निर्माण शहर विधानसभा के कोटे से ही हुआ है।राज्य मंत्री 

कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि पार्को का सौंदर्यीकरण हुआ और सडकों को गड्ढामुक्त किया गया। बेघरों को घर दिए जा रहे हैं। शहर में 500 सीटों वाला आडिटोरियम/सभाकक्ष बनने के बाद कार्यक्रम कराना और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के समय शहर में ना तो कहीं तनाव हुआ और ना ही कहीं दंगा। अपराधी डरे हुए हैं और आम आदमी बेखौफ है। मुजफ्फरनगर को महापालिका बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, सचिन सिंघल, अचिंत मित्तल, कुश पुरी, सुरेंद्र अग्रवाल, सुधीर खटीक, संजय गर्ग व तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत से हडकंप, आनंद गिरी हिरासत में


प्रयागराज. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी मौत की खबर आने के बाद संत समाज के साथ सियासी खेमे में शोक की लहर देखी जा रही है. उनका शव फांसी पर लटका मिला है और सुसाइड नोट भी मिला, जिसके बाद उनकी मौत को लोग उनके पूर्व शिष्य नरेंद्र गिरी से विवाद से भी जोड़कर देख रहे हैं. 
सुसाइड नोट में कई नाम सामने आए हैं. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. आनंद गिरी को हिरासत में ले लिया गया है। उनके साथ आनंद का पहले विवाद हुआ था. इस विवाद के बढ़ने के बाद आनंद गिरी ने वीडियो जारी कर नरेंद्र गिरी के चरण पकड़कर माफी मांग ली थी. संत परंपरा के अनुसार नरेंद्र गिरी ने उन्हें माफ कर दिया था. इसके बाद भी ये मामला यहीं खत्म नहीं हुआ और उन्होंने सोमवार को आत्महत्या के पूर्व सुसाइड नोट में अपने शिष्य से परेशान होने की बात कही.

बताया गया है कि पंचायती अखाड़ा निरंजनी से निष्कासित किए जाने के बाद स्वामी आनंद गिरी और उनके गुरु अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के बीच तकरार काफी बढ़ गई थी. इसी साल निष्कासन के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर स्वामी आनंद गिरी ने अखाड़े की संपत्ति को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि संपत्ति के विवाद में ही निरंजनी अखाड़े से जुड़े दो युवा संतों ने आत्महत्या कर ली थी और संदिग्ध परिस्थितियों में उनके शव पाए गए थे.

जाटों को लुभाने के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान


लखनऊ । जाटों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बिजनौर आगमन से पहले पश्चिमी यूपी के बागपत जनपद को एक बड़ा तोहफा दिया है। यहां तीन सड़कों के नाम चौधरी चरणसिंह, महेंद्र सिंह टिकैत और शूटर दादी चंद्रो तोमर के नाम पर रखने को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। 

बागपत जनपद के टांडा-रमाला मार्ग को अब चौधरी चरण सिंह मार्ग के रूप में जाना जाएगा। वहीं छपरौली-बरनावा मार्ग को अब चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत मार्ग के रूप में जाना जाएगा। ग्राम जोहड़ी में बिजली घर के सामने से ग्राम विजयवाड़ा तक जाने वाली सड़क को दादी चंद्रो तोमर मार्ग के रूप में जाना जाएगा। 

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को बिजनौर के गांव स्वाहेड़ी के पास स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए आ रहे हैं। नजीबाबाद तहसील के मौजा मधुसुदनपुर देवीदास में 102 बीघा भूमि में बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...