शनिवार, 29 मई 2021

अन लॉक की प्रक्रिया को शुरू करने की तैयारी हुई और तेज



मेरठ । कोरोना संक्रमण के चलते शासन की ओर से लागू कोरोना कर्फ्यू को अब एक माह होने जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू के कारण मेरठ में किरानाए फल.सब्जीए दूध की दुकानों को सुबह में तीन घंटे की छूट दी गई है। दवा की दुकानों को खोलने की इजाजत हैए लेकिन अन्य सभी दुकानेंए प्रतिष्ठान बंद हैं। इसके चलते दुकानों की साफ.सफाई के लिये संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने पहल करते हुए डीएम से इस संबंध में बातचीत की।

डीएम की तरफ से एडीएम सिटी अजय तिवारी ने व्यापार संघ अध्यक्ष से वार्ता करते हुए उनसे दुकानों को खोले जाने के संबंध में विचार.विमर्श किया। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से गत वर्ष दुकानों को साफ.सफाई के लिये थाना वार कुछ घंटों के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी तो उसी प्रकार से इस बार भी अनुमति प्रदान की जाए। साफ.सफाई की अनुमति नहीं मिलने से व्यापारियों को नुकसान उठाया पड़ सकता है। एडीएम सिटी ने जल्द निर्णय लेने की बात कहीए जिससे व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। हफ्ते में एक दिन सफाई को मिले छूट 

कोरोना संक्रमण जैसे.जैसे कम हो रहा हैए व्यापारिक संगठनों की ओर से बाजारों को खुलवाने की मांग उठने लगी है। पिछले एक महीने से कोरोना कफ्र्यू के चलते दूधए दवाए फल और सब्जी की दुकानों को छोड़कर अन्य व्यापार बंद हैं। अब इलेक्ट्रॉनिक्सए स्पेयर पाट्र्सए मोबाइल रिपेर्यंरग और ऑप्टिकल्स की दुकानों को खोलने की अनुमति मांगी है। व्यापारियों का कहना है कि कम से कम दुकानों की साफ.सफाई के लिए हफ्ते में एक दिन की छूट दी जाए। व्यापारी मुख्यमंत्री और डीएम समेत अन्य अधिकारियों को ट्वीट करके इसकी मांग कर रहे हैं।

मुकुल सिंघल संयोजक सयुंक्त बाजार संगठन कहते हैं कि बाजारों को खोलने को लेकर विचार करें। गर्मी में पंखाए कूलर आवश्यक श्रेणी में आता है। वाराणसी की तर्ज पर दुकानेंए अलग.अलग दिन खुलवाई जाएं। सरदार राजवीर सिंहए संयुक्त सचिव आबूलेन व्यापार संघ का कहना है कि मोबाइल रिपेर्यंरग दुकानों के बंद होने से लोग परेशान हैं। मोबाइल रिपेर्यंरग दुकानों को आवश्यक सेवा में शामिल करते हुए दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। 

राजकुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती कहते हैं  कि कुछ औद्योगिक इकाइयों में तकनीकी खराबी आने पर स्पेयर पाट्र्स नहीं मिल रहा। स्पेयर पाट्र्स की दुकानें खोली जाएं। 




योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ हुई रिपोर्ट सशर्त होगी वापस



नई दिल्ली । योग गुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच जारी खींचतान के चलते आईएमए के राष्ट्रीय प्रमुख डॉ जेए जयलाल ने  कहा कि एसोसिएशन रामदेव के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि योग गुरु द्वारा आधुनिक चिकित्सा के खिलाफ अपनी टिप्पणी वापस लेने के बाद पुलिस शिकायत वापस ले ली जाएगी।

जयलाल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहाए ष्योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ हम नहीं है। उनके बयान कोविड .19 के टीकाकरण के खिलाफ हैं। हमें लगता है कि उनके बयान लोगों को भ्रमित कर सकते हैंए उन्हें विचलित कर सकते हैं। यह हमारी बड़ी चिंता है क्योंकि उनके कई अनुयायी हैं।योग गुरु और चिकित्सा संघ के बीच बयानों के आदान.प्रदान बिना किसी कमी के संकेत के लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि रामदेव ने अपने उस वीडियो बयान को वापस ले लेते हैं जिसकों लेकर यह विवाद शुरू हुआ। उस वीडियो में योग गुरु को एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करते देखा गया था। हालांकि बाबा रामदेव ने यह दावा किया गया था कि वह व्हाट्सऐप संदेश पढ़ रहे थे। 

इसके बाद भी विवाद खत्म नहीं हुआ। एक अन्य वीडियो में योग गुरु कह रहे थे कि श्किसी का बाप भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकताश्। उन्होंने आईएमए से 25 सवाल भी पूछे और पूछा कि आधुनिक चिकित्सा ने उच्च रक्तचाप का स्थायी इलाज क्यों नहीं खोजा है। जयलाल ने कहा कि अगर रामदेव अपनी टिप्पणी को पूरी तरह वापस लेने के लिए आगे आते हैं तो आईएमए शिकायत और मानहानि नोटिस वापस लेने पर विचार करेगा।

इस बीचए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उत्तराखंड अध्याक्ष ने रामदेव के 25 सवालों का जवाब दिया और पतंजलि योगपीठ को एलोपैथी पर एक खुलीए टेलीविजन पर बहस के लिए चुनौती दी। श्एलोपैथी बनाम आयुर्वेदश् विवाद ने उस समय एक नया मोड़ ले लिया जब पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने आईएमए पर पूरे देश को ईसाई धर्म में बदलने की साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया। इसका जवाब देते हुएए डॉ जयलाल ने कहाए ष्धर्म का सवाल यहां तक ​​कैसे आता हैघ् यह विशुद्ध रूप से निहित स्वार्थों की एक भटकाव की रणनीति है और कुछ भी नहीं। मैंने जीवन भर लोगों को किसी भी आधार पर भेदभाव किए बिना उनकी सेवा की है और आगे भी जारी रखूंगा।ष्

महामारी के इस दौरान एम्स व सफदरजंग के डॉक्टरों से परामर्श के लिए हेल्पलाइन जारी

 


नई दिल्ली l देश के किसी भी कोने में बैठे-बैठे आप दिल्ली के एम्स व सफदरजंग के डॉक्टरों से कोरोना संक्रमण, ब्लैक फंगस व तीसरी लहर में बच्चों का कैसे बचाव करें, इस बारे में परामर्श ले सकते हैं। देश के गांवों तक कोरोना संक्रमण का सही व समय पर इलाज पहुंचाने, ब्लैक फंगस व तीसरी लहर को मात देने के लिए दिल्ली व सफदरजंग के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी एकजुट होकर आगे आए हैं।

अपनी इस पहल में उन्होंने एक हेल्पलाइन डेस्क बना नंबर (7827476983) जारी किया है, जिसमें निशुल्क परामर्श की सुविधा दी जा रही है। कोरोना रोगी कहीं भी हों, वह कभी भी हेल्पलाइन नंबर पर अपनी रिपोर्ट की कॉपी पीडीएफ प्रारूप में व्हाट्सएप करें। उनकी समस्या के जवाब में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह व परामर्श उन्हें दिया जाएगा। पिछले 10 दिन से अधिक समय से यह हेल्पलाइन शुरू है। कोरोना संक्रमित मरीज जिन्हें पहले से शुगर, पेट व दिल संबंधी बीमारियां थी वह उन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। रोजाना करीब 20 से अधिक लोग संपर्क कर रहे हैं। संपर्क करने वालों में अधिकांश लोग बिहार के हैं। कोरोना के अलावा कैंसर से ग्रसित लोग भी अधिक संख्या में संपर्क कर रहे हैं।

ऐसे काम करती है हेल्पलाइन 

हेल्पलाइन को कोऑर्डिनेट करने वाले एम्स के नर्सिंग ऑफिसर कनिष्क यादव के मुताबिक उन्होंने एम्स व सफदरजंग के डॉक्टरों का एक पैनल बना व्हाट्सएप ग्रुप पर उन्हें जोड़ रखा है। किसी मरीज का व्हाट्सएप मिलने पर वह उसका केस पैनल के समक्ष रखते हैं। संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श मांगते हैं। जरूरत पड़ने पर मरीज से अधिक जानकारी ले जाती है या फोन पर संपर्क भी किया जाता है। इसके बाद विशेषज्ञ की राय उन्हें भेजी जाती है।

कई संगठन जुड़े

कई सामाजिक संगठन राष्ट्रीय चिकित्सक संगठन, राजस्थान मित्र मंडल, अध्यात्म साधना व विप्र फाउंडेशन भी इस हेल्पडेस्क से जुड़े हुए हैं। कोई ऑनलाइन पोस्ट कोविड मरीज की देखरेख, योगा, छाती के व्यायाम करवाकर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से गांव तक सही समय पर इलाज पहुंचने में मदद कर रहे हैं। जल्द ही इन संगठनों के सोशल मीडिया अकाउंट से ऑनलाइन सेशन शुरू किए जाएंगे, जिसमें ऐसे कोरोना संक्रमित करीज जिन्हें जरूरत नहीं होने पर भी स्टॉराइड दिए गए और उन्हें ब्लैक फंगस हो गया। संक्रमित मरीज का सही इलाज नहीं किया गया और उसका केस बिगड़ गया आदि संक्रमित होने के साथ अन्य किसी जटिल बीमारी ग्रसित केस लाइव सेशन में चर्चा किए जाएंगे।

आज का पंचांग और राशिफल 29 मई 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 29 मई 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - तृतीया सुबह 06:33 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा शाम 06:04 तत्पश्चात उत्तराषाढा*

⛅ *योग - शुभ सुबह 11:30 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:17 से सुबह 10:56 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:14* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 10:41), चतुर्थी क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गर्मियों में बलप्रद व स्वास्थ्यवर्धक आम* 🌷

🍋 *पका आम बहुत ही पौष्टिक होता है | इसमें प्रोटीन,विटामिन व खनिज पदार्थ, कार्बोहाइड्रेट तथा शर्करा विपुल मात्रा में होते हैं |*

🍋 *आम मीठा, चिकना, शौच साफ़ लानेवाला, तृप्तिदायक, ह्रदय को बलप्रद, वीर्य की शुद्धि तथा वृद्धि करनेवाला है | यह वायु व पित्त नाशक परंतु कफकारक है तथा कांतिवर्धक, रक्त की शुद्धि करनेवाला एवं भूख बढ़ानेवाला है | इसके नियमित सेवन से रोगप्रतिकारक शक्ति बढती है |*

🍋 *शुक्रप्रमेह आदि विकारों के कारण जिनको संतानोत्पत्ति न होती हो, उनके लिए पका आम लाभकारक है | कलमी आम की अपेक्षा देशी आम जल्दी पचनेवाला, त्रिदोषशामक व विशेष गुणयुक्त है | रेशासहित, मीठा, पतली या छोटी गुठलीवाला आम उत्तम माना जाता है | यह आमाशय, यकृत, फेफड़ों के रोग तथा अल्सर, रक्ताल्पता आदि में लाभ पहुँचाता है | इसके सेवन से रक्त,मांस आदि सप्तधातुओं तथा वासा की वृद्धि और हड्डियों का पोषण होता है | यूनानी डॉक्टरों के मतानुसार पका आम आलस्य दूर करता है, मूत्र साफ़ लाता है, क्षयरोग (टी.बी.)मिटाता है तथा गुर्दें व मूत्राशय के लिए शक्तिदायक है |*

💊 *औषधि-प्रयोग* 💊

🍋 *भूखवृद्धि : आम के रस में घी और सौंठ डालकर सेवन करने से जठराग्नि प्रदीप्त होता है | वायु रोग या पाचनतंत्र की दुर्बलता : आम के रस में अदरक मिलाकर लेना हितकारी है |*

🍋 *शहद के साथ पके आम के सेवन से प्लीहा, वायु और कफ के दोष तथा क्षयरोग दूर होता है |*

🍋 *आम का पना : केरी (कच्चा आम ) को पानी में उबालें अथवा गोबर के कंडे की आग में दबा दें | भुन जाने पर छिलका उतार दें और गूदा मथकर उसमें गुड, जीरा, धनिया, काली मिर्च तथा नमक मिलाकर दोबारा मथें | आवश्यकता अनुसार पानी मिलायें और पियें |*

🍋 *लू लगने पर : उपरोक्त आम का पना एक-एक कप दिन में २ - ३ बार पियें |*

🍋 *भुने हुए कच्चे आम के गूदेको पैरों के तलवों पर लगाने से भी लू से राहत मिलती है |*

🍋 *वजन बढ़ाने के लिए : पके और मीठे आम नियमित रूप से खाने से दुबले - पतले व्यक्ति का वजन बढ़ सकता है |*

🍋 *दस्त में रक्त आने पर : छाछ में आम की गुठली का २ से ३ ग्राम चूर्ण मिलाकर पीने से लाभ होता है |*

🍋 *पेट के कीड़े : सुबह चौथाई चम्मच आम की गुठलियों का चूर्ण गर्म पानी के साथ लेने से पेट के कीड़े मर जाते है |*

🍋 *प्रदर रोग : आम की गुठली का २ से ३ ग्राम चूर्ण शहद के साथ चाटने से रक्त-प्रदर में लाभ होता है |*

🍋 *दाँतों के रोग : आम के पत्तों को खूब चबा-चबाकर थूकते रहने से कुछ ही दोनों में दाँतों का हिलना और मसूड़ों से खून आना बंद हो जाता है | आम की गुठली की गिरी के महीन चूर्ण का मंजन करने से पायरिया ठीक होता है |*

🍋 *घमौरियाँ : आम की गुठली के चूर्ण से स्नान करने से घमौरियाँ दूर होती है |*

🍋 *पुष्ट और सुडौल शरीर : यदि एक वक्त के आहार में सुबह या शाम केवल आम चूसकर जरा-सा अदरक लें तथा डेढ -दो घंटे के बाद दूध पियें तो ४० दिन में शरीर पुष्ट व सुडौल हो जाता | आम और दूध एक साथ खाना आयुर्वेद की दृष्टि से विरुद्ध आहार है | इससे आगे चलकर चमड़ी के रोग होते हैं |*

🔥 *सावधानी : खाने के पहले आम को पानी में रखना चाहिए | इससे उसकी गर्मी निकल जाती है | भूखे पेट आम नहीं खाना चाहिए | अधिक आम खाने से गैस बनती है और पेट के विकार पैदा होते हैं  | कच्चा, खट्टा तथा अति पका हुआ आम खाने से लाभ के बजाय हानि हो सकती है | कच्चे आम के सीधे सेवन से कब्ज व मंदाग्नि हो सकती है |*

💥 *बाजार में बिकनेवाला डिब्बाबंद आम का रस स्वास्थ्य के लिए हितकारी नहीं होता है | लम्बे समय तक रखा हुआ बासी रस वायुकारक, पचने में भारी एवं ह्रदय के लिए अहितकर है |*

 🙏🏻 


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। सायंकाल का समय आज आपका लंबे समय से रुका हुआ काम बनने से मन में प्रसन्नता रहेगी। रात्रि का समय आज आपका प्रियजनों के साथ आमोद-प्रमोद में व्यतीत होगा, जिसमें आपको कोई आवश्यक सूचना भी प्राप्त हो सकती है आज आपको अपने व्यापार के लिए कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला सीखनी होगी, तभी आपको सफलता मिलती दिख रही है। आज आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग व सानिध्य प्राप्त होगा।

वृष 

आज का दिन आपका संतोष व शांति का रहेगा। आज कोई भी कार्य करेंगे, उसमें आपको संतोष मिलेगा। राजनीतिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में आज आपको भरपूर सफलता मिलती दिख रही है। संतान के भविष्य से संबंधित यदि आपको कोई चिंता सता रही थी, तो आज उसमें आपको राहत मिल सकती है। रात्रि के समय आजाद आपको किसी अप्रिय व्यक्ति के मिलने से अनावश्यक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें। आज सत्ता के गठजोड़ से भी लाभ दिख रहा है। आज नए अनुबंधों के द्वारा आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी जागरूकता के कारण आपकी किसी मूल्यवान वस्तु के खोने या चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। रात्रि में आज आपको मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज आपको संतान के शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलने से मन में हर्ष रहेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों की आज प्रगति होगी। राज्य व मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आज किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। व्यापार के लिए यात्रा करनी पड़े, तो यह आपके लिए लाभदायक रहेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी को कोई उपहार भेंट कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आपके व्यापार में आमदनी के नए स्त्रोत बनेंगे, लेकिन आज आप को संतान के शिक्षा से संबंधित भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिससे आपको सायंकाल के समय कुछ थकान महसूस होगी व नेत्र विकार होने की भी संभावना है। नौकरी में आज आपके शत्रु आपकी तरक्की देखकर परेशान रहेंगे, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे और आपस में लड़कर ही ही नष्ट हो जाएंगे। आज आपको आपकी वाणी की सौम्यता मान सम्मान दिलवाएगी, इसलिए आपको ध्यान देना होगा कि आपको अपने क्रोध पर काबू कर रखना है।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। रोजगार व व्यापार के क्षेत्र में जारी प्रयासों में आज आपको अल्पकालीन सफलता प्राप्त होगी। यदि आपका संपत्ति संबंधित कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी, जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आज आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आपको अपने व्यापार के लिए अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी, जिससे आप अपने व्यापार में कुछ नए आइडिया को आगे बढ़ाएंगे।

तुला 

आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा। आज आपको चारों ओर से शुभ सूचनाएं प्राप्त होगी, जिससे आपकी उन्नति भी होगी। आज आपके व्यापार की कई दिनों से चली आ रही बड़े लेन-देन की समस्या भी हल होगी। आज आप पास व दूर की यात्रा का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित हो सकता है। आज आपके घर परिवार के सदस्यों की खुशियां भी बढ़ेंगी। आप आज उनकी महत्वाकांक्षाओं को आसानी से पूरा करेंगे। आज आपको पर्याप्त मात्रा में धन हाथ में आने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आपको भविष्य के लिए अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता भी नहीं रहेगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज आपके जन समर्थन में भी लोग उतरेंगे, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, लेकिन ध्यान दें, इसमें आपके कुछ शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं, इसलिए उनसे सतर्क रहें। यदि आपकी कोई शारीरिक समस्या चल रही है, तो आज आपके कष्ट में वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टर परामर्श अवश्य लें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने परिवार की आवश्यकता की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करना होगा, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आज आपको अपने व्यापार के लाभ से प्रसंता होगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज कुछ तनाव मिल सकता है, इसलिए आपको अपने जीवन साथी की बात को सुनना व समझना होगा। यदि आपका संपत्ति से संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में सफलता लेकर आएगा। यदि आप आजीविका के क्षेत्र में प्रयास कर रहे हैं, तो आपको उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। सायंकाल के समय आज आपको किसी से वाद-विवाद में नहीं पड़ना होगा, नहीं तो वह विवाद कानूनी हो सकता है। सायंकाल के समय आज आपके यहां अतिथि आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा और परिवार के सदस्य भी व्यस्त नजर आएंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज अधिकारियों की कृपा से प्रमोशन मिल सकता है। आज आपके पिताजी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा और उनको बाहर के खाने-पीने से परहेज रखना होगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी जनक रहेगा। आज आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। यदि ऐसा हो, तो आप तुरंत डॉक्टरी परामर्श लें, नहीं तो आप का रोग बढ़ सकता है। आज आपको कोई विपरीत समाचार सुनकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन यदि आज किसी से कोई वाद विवाद होता है, तो आपको सतर्क रहना होगा। आज आपकी बुद्धि के द्वारा किए गए कार्य आपको हानि पहुंचा सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर व्यापार में आ रही बाधाओं को दूर करने पर विचार कर सकते हैं।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपनी संतान के भविष्य की चिंता सता सकती हैं व उनके विवाह के लिए भी आज कुछ भागदौड़ करनी पड सकती है। आज आप धार्मिक क्षेत्रों की यात्रा व अन्य कार्यों पर खर्चा भी कर सकते हैं। यदि आज आपको अपने बहनोई व साले से लेनदेन करना पड़े, तो सोच विचार कर करें क्योंकि यह आपके रिश्तों में दरार डाल सकती है। आज आपकी किसी प्रिया वस्तु के चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। दांपत्य जीवन में यदि लंबे समय से कोई अवरोध चल रहा था, तो वह आज समाप्त हो सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ अहम मुद्दों पर विचार विमर्श कर सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।

शुक्रवार, 28 मई 2021

जानसठ थाना क्षेत्र में प्रेमी ने प्रेमिका की अपहरण के बाद हत्या कर, शव गंग नहर में फैंका

  •  प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या की आशंका।
  • गत दिवस ही दी गई थी प्रेमी के साथ चले जाने की तहरीर।
  • युवक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
  • हत्या की आशंका को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी


मुजफ्फरनगर l जानसठ क्षेत्र के गांव काटका निवासी तैमूर का पास के गांव कव्वाल की एक युवती के साथ कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। दो द‍िन पहले अचानक से युवती गायब हो गई थी पुलिस छानबीन में जुटी थी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी।

जानसठ क्षेत्र के गांव काटका निवासी तैमूर का पास के गांव कव्वाल की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो द‍िन पहले अचानक से युवती गायब हो गई। परिजनों ने तैमूर पर शक करते हुए उसकी खिलाफ गत दिवस तहरीर कोतवाली में दे दी थी। पुलिस ने तैमूर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने बताया, कि उसने युवती से लाखों रुपए ले रखे थे। युवती पैसे लौटाने का लगातार दबाव बना रही थी । वहीं दूसरी ओर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं दबी जुबान में ग्रामीणों का कहना है युवती की हत्या की आशंका भी जताई जा रही है पुलिस शव की तलाश में गंग नहर पर गोताखोरों की मदद लेकर देर शाम तक शव तलाश करती नजर आई। इस दौरान डीएसपी शकील अहमद इंस्पेक्टर डीके त्यागी के साथ मिलकर गंग नहर पर पहुंचे और वहां पर शव की तलाश की गई और अभी तक तलाश जारी थी। लेकिन लड़की का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका

इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया, कि कव्वाल निवासी ने ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया, कि काटका निवासी तैमूर पुत्र अकबर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया साथ ही परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई हर एक पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है उससे पूछताछ जारी है। साथ ही उन्होंने बताया, कि गोताखोरों की मदद से गंग नहर पर शव की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक शव की बरामदगी नहीं हो पाई है ।


फोटो वायरल कर छात्रा को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीएड की छात्रा का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर उसे ब्लैक मेल करने की कोशिश के बाद छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

शहर के पास एक गांव निवासी छात्रा मेरठ के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। दूसरे गांव के एक युवक ने छात्रा का फोटो से छेड़छाड़ कर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्रा को वायरल फोटो के बारे में जानकारी हुई तो होश उड़ गए। छात्राओं ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। आरोप है कि जब परिजन युवक को समझाने गए तो उनके साथ गाली गलौज करते हुए धमकी दी गई। शुक्रवार को कोतवाली पहुंची छात्रा ने आरोपी युवक के विरुद्ध तहरीर दी


। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। छात्रा ने बताया कि पिछले करीब एक महीने से आरोपी युवक उसको ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा था, साथी परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। छात्रा ने यह भी बताया कि युवक ने फोटो को सोशल मीडिया से हटाने के लिए शादी करने की बात कही। इंकार करने पर युवक ने धमकी दी है। परिजनों ने बताया कि धमकी के डर से छात्रा ने कॉलेज जाना भी बंद कर दिया। उधर दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। पकड़े गए पुलिस पूछताछ कर रही है।

ब्लैक फंगस से गांधी कालोनी के व्यापारी की मौत

 


मुजफ्फरनगर । मोहल्ला गांधी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की ब्लैक फंगस के कारण चंडीगढ़ के अस्पताल में मौत हो गई। उसके शव का यहां नई मंडी स्थित श्मशान घाट पर कोविड गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बताया गया है कि नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कॉलोनी निवासी हैंडलूम व्यवसायी को कोरोना होने पर यमुनानगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुहासे ठीक होने के बाद अपने घर वापस लौट आए थे। लेकिन दो दिन बाद ही हालत खराब होने पर उन्हें दोबारा यमुनानगर के अस्पताल में भर्ती कराया तो वहां पर ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के पंचकूला में एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जहां कई दिन तक भर्ती रहने के बाद गत रात्रि गांधी कॉलोनी निवासी उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के शव को मुजफ्फरनगर लाकर नई मंडी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। गांधी कॉलोनी के गली नंबर 16 निवासी एक व्यक्ति को भी ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई है। उसका भी उपचार चंडीगढ़ में ही अन्य अस्पताल में कराया जा रहा है।

सिटी मजिस्ट्रेट ओर सीओ सिटी ने ड्रग्स इंस्पेक्टर के साथ दवाई की दुकानों पर की छापेमारी, मचा हड़कम्प

 



 मुजफ्फरनगर l सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश व सीओ सिटी कुलदीप सिंह के द्वारा जिला परिषद मार्केट में स्थित बल्लभ मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की, जहां पर सीटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के द्वारा दवाइयों के स्टाफ के बारे में जानकारी ली एवं दवाइयां अधिक रेट पर तो नहीं बेची जा रही है इसके बारे में भी जानकारी ली गई। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कहा कि वे लगातार मुजफ्फरनगर की दवाइयों की दुकानों पर छापेमारी कर रहे हैं और देख रहे हैं कि कोई भी व्यापारी दवाइयों के नाम पर किसी का उत्पीड़न नहीं कर रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कहा कि उनके द्वारा आर्यपुरी स्थित पवार मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी की गई, जहां पर उन्हें पता चला कि भगवान मेडिकल स्टोर के मालिक रिटेल में भी दवाइयां सप्लाई कर रहे हैं और उनके पास केवल थोक दवाइयां बिक्री करने का लाइसेंस है, जिन पर ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा तत्काल कार्रवाई के लिए बोल दिया गया है और लोगों को अवगत कराया गया है कि वह दवाइयों के नाम पर किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। छापेमारी में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, सीओ सिटी कुलदीप सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश सहित पुलिस फोर्स मोजूद रही।।

यूपी में नहीं बढेंगी बिजली की दरें


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस साल बिजली के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। आज टीम 9 की बैठक में उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से साफ कहा कि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए बिजली के दामों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।

हालांकि राज्य सरकार के नियंत्रण वाली बिजली वितरण कंपनियों ने नियामक आयोग के समक्ष दाखिल 2021-22 के वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) प्रस्ताव के साथ बिजली दरों का प्रस्ताव नहीं दाखिल किया है। अलबत्ता बिजली दरों के मौजूदा 80 स्लैब को घटाकर 53 करने का प्रस्ताव जरूर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि नया स्लैब लागू होने पर छोटे उपभोक्ताओं पर बोझ पड़ सकता है। एआरआर के साथ चले परिवर्तन का प्रस्ताव भी नियामक आयोग में दाखिल किया है। नियामक आयोग ने पावर कारपोरेशन को नए स्लैब में दरें प्रस्तावित करके देने को कहा है। फिलहाल पावर कारपोरेशन ने अभी आयोग को अपना जवाब नहीं भेजा है। इस बीच नियामक आयोग नई बिजली दरों को अंतिम रूप देने की कवायद में जुटा है। सरकार के फैसले को देखते हुए अब पावर कॉर्पोरेशन दरों में किसी तरह के हेरफेर के लिए आयोग पर दबाव डालेगा। इसके आसार कम ही नजर आ रहे हैं।

माना जा रहा है कि आयोग जून के पहले पखवारे में टैरिफ ऑर्डर जारी कर देगा। पहले से भी इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि चुनावी वर्ष में सरकार बिजली दरें बढ़ाकर शायद ही जनता की नाराजगी का कोई जोखिम उठाना चाहेगी। अब कोरोना महामारी के बहाने सरकार ने दरें न बढ़ाने का रास्ता निकाल लिया है। इससे जनता के बीच सरकार के प्रति सकारात्मक संदेश भी जाएगा।

गौरतलब है कि विद्युत वितरण कंपनियों की जनसुनवाई में उपभोक्ता संगठनों व उपभोक्ताओं द्वारा उठाए गए मुद्दों पर आयोग ने पावर कॉर्पोरेशन से सात दिन में जवाब मांगा था।  राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने एक बार फिर सरकार से कोविड राहत टैरिफ प्रस्ताव को लागू करने के लिए सहयोग का अनुरोध किया था।

आयोग के सचिव संजय कुमार की ओर से पावर कॉर्पोरेशन की रेगुलेटरी अफेयर यूनिट के मुख्य अभियंता को भेजे गए पत्र के साथ उपभोक्ता परिषद द्वारा 13, 16 और 19 मई को दाखिल आपत्तियों की प्रतियां भेजकर बिंदुवार जवाब देने को कहा गया था। जनसुनवाई में रेगुलटेरी सरचार्ज के प्रस्ताव पर आयोग के अध्यक्ष ने जिस तरह से बिजली कंपनियों को आड़े हाथ लिया था उसे देखते हुए इसके खारिज होने की पूरी संभावना जताई जा रही थी

छपार टोल प्लाजा पर पहुंचे गौरव टिकैत


मुजफ्फरनगर । छपार टोल पलाजा पर तीसरे दिन भी धरना जारी रहा ।

केंद्र सरकार द्वारा पारित  तीनों कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन की कड़ी में छपार टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसानों के बीच भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत वह प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन समर्थन करने पहुंचे ।।धरनारत किसानों को संबोधित करते हुए गौरव टिकैत ने कहा की तीनों कृषि कानून जो केंद्र सरकार किसानों पर थोप रही है तथा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए किसानों की खेती हड़पना चाहती है उसे भारतीय किसान यूनियन कभी पूरा नहीं होने देगी तब तक किसान आंदोलन चलता रहेगा जब तक सरकार तीनों काले कानून वापस नहीं लेती। उन्होंने कहा कि भूख पर व्यापार नहीं होने दिया जाएगा यह लड़ाई किसान की नही बल्कि  गरीब मजदूर की भी है भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं   को संबोधित करते हुए कहा की  सरकार जिस प्रकार का रवैया किसानों के प्रति अपना रही है वह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है  उन्होंने कहा कि टोल नाकों पर दिया जा रहा धरना धरने का एक स्वरूप है जैसे-जैसे सरकार धरना लंबा चलाएगी किसान भी आंदोलन का क्षेत्र बढ़ाते जाएंगे उन्होंने  कहां की आज किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है यदि किसान के हाथ से जमीन छीन जाएगी तो बड़े-बड़े उद्योगपति भी भूखे मरने की कगार पर आ जाएंगे उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से आह्वान किया की आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं लेते तब तक आंदोलन जारी रखें । उन्होंने कहा कि 11 दौर की वार्ता किसान और सरकार के बीच हो चुकी है केंद्र सरकार 1 दर्जन से अधिक संशोधन करना चाहती हैं परंतु किसान संशोधन के लिए तैयार नहीं है उन्होंने बल देते हुए कहा कि सरकार बुलाए संयुक्त किसान मोर्चा को और      परख अपनीे कसौटी पर   अगर वो  खरा उतर जाऐ तो किसान तैयार है उन्होंने जोर देकर कहा  की  सरकार  आंदोलन लंबा चला कर  आंदोलन को कमजोर करना चाहती है  परंतु  राष्ट्रीय नेतृत्व ने अगले 6 माह का भी प्लान तैयार कर लिया है  किसान आंदोलन  जारी रहेगा  उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से अधिक से अधिक  आंदोलन में भाग लेने का  आव्हान किया । इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव जहीर फारूकी मंडल महासचिव नवीन राठी पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी  सहित भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सरस्वती शिशु मंदिर में कोविड-19 का वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर l सरस्वती शिशु मंदिर में कोविड-19 का वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन माननीय जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला  व डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार  द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ढाई सौ वैक्सीनेशन हुआ जिसमें हॉस्पिटल की टीम का अविनाश भारद्वाज  का भानु  का विशेष योगदान रहा विशेष अतिथियों में यशपाल पंवार भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश पाराशर मंडल अध्यक्ष मंडी कपिल त्यागी मंडल अध्यक्ष केशव मंडल नंदकिशोर मंडल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सौजन्य से यह वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ सभी चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सकों ने भाग लिया डॉक्टर संदीप शर्मा जिला संयोजक डॉ प्रवीण कुमार जिला संयोजक सह संयोजक डा जीत सिंह तोमर डॉ अनुज डॉ भानु प्रताप डॉक्टर देवेंद्र शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश शर्मा  अरुण शर्मा महामंत्री बार संघ, कुलदीप शर्मा केके शर्मा  अनिल अत्री  राकेश  रजनीश वशिष्ट  आदेश गौतम  लोकेंद्र जी विवेक  कुलदीप वशिष्ट  विकास  सुधीर गोयल सुनीता शर्मा नीरज गौतम हरीश गौतम जिला अध्यक्ष हर ब्राह्मण महासभा युवा,संदीप  देवेंद्र एडवोकेट मनमोहन वर्मा एडवोकेट आदि का विशेष सहयोग रहा डॉ योगेश शर्मा रवि शर्मा  ने विशेष रूप से योगदान दिया

कोरोना पीड़ितों को आर्थिक सहायता देंगे विधायक प्रमोद ऊंटवाल


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने कोरोना पीड़ितों के लिए बडा ऐलान करते हुए घोषणा की है कि उनके पुरकाजी विधानसभा इलाके में कोरोना से मरने वालों के परिवार को वे अपनी विधायक निधि से पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता देंगे। इसी के साथ यदि किसी व्यक्ति का उपचार जिले किसी सरकारी अस्पताल में चल रहा है तो उसे तीन हजार रुपये की राशि बतौर आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इलाज के नाम पर मची लूट, मौतें छुपा रहा प्रशासन : प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस से जनता को बचाने व आवश्यक  चिकित्सा सुविधाएं देने में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है तथा पंचायत चुनाव में शिक्षक व शिक्षक कर्मचारियों की मौत व जनपद में जनता की मौत के आंकड़ो को छुपाया जा रहा है भाजपा सरकार पर यह आरोप सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने आज सपा कार्यालय महावीर चौक पर प्रेस वार्ता में लगाए।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कोविड 19 से संक्रमित जनता को इलाज व आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं देने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।प्रमोद त्यागी ने भाजपा सरकार पर मौत के आंकड़े भी छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव ड्यूटी में सरकार पूरे प्रदेश में सिर्फ 3 शिक्षकों की मौत बता रही है जबकि जनपद मुजफ्फरनगर में ही माध्यमिक शिक्षा के 11 व प्राइमरी शिक्षा के 5 शिक्षक व कर्मचारियों की मौत चुनाव ड्यूटी में हुई है। समाजवादी पार्टी प्रत्येक मृतक परिजनों  को 50 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नॉकरी की मांग करती है।

प्रमोद त्यागी ने कहा कि कोरोना से जनता के मौत के आंकड़ो को भी सरकार जनपद में 500 से भी कम बता रही है लेकिन कोरोना के कारण सम्भावित मौत का आंकड़ा 2500 से भी ज्यादा है उन्होंने कहा कि शहर में 600 कस्बा बुढ़ाना में 150 कस्बा खतौली में 375 कस्बा जानसठ में 25 व बरला गांव में ही 30 से ज्यादा सम्भावित मौत हुई है तथा अन्य गांवों में भी चिकित्सा सुविधाओं की विफलता व इलाज के अभाव में  लगातार मौत हो रही है।

प्रमोद त्यागी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए कोविड सेंटरो में इलाज के नाम पर खुली लूट की गई। पर्याप्त ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की व्यवस्था नही हो पाई। कोरोना वैक्सीन के नाम पर भाजपा सरकार जनता के साथ छल कर रही है लोगो को वैक्सीन नही मिल पा रही है जनता में अफरा तफरी का माहौल है लेकिन योगी सरकार ऐसे दुखद समय मे भी राजनीति चमका रही है।

प्रेस वार्ता में सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, पूर्व डीसीडीएफ चेयरमैन सुबोध त्यागी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फ़िरोज अंसारी,युवा सपा नेता संदीप पाल,तन्नू कुरेशी की मौजूदगी में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सपा नेता नियाज हैदर की भाभी जरीन वार्ड 41सलीम अहमद वार्ड 25 शौकीन वार्ड 30 व विकास कुमार वार्ड 31 ने कहा कि वह पूरी तरह समाजवादी पार्टी में आस्था रखते है तथा सपा जिलाध्यक्ष जो भी चुनाव में निर्णय लेंगे वह उसी निर्णय के साथ रहकर आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।

टीकाकरण शिविर का राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया शुभारंभ



मुजफ्फरनगर । प्रदेश के व्यवासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आज जनपद मुजफ्फरनगर के सदर के ग्राम कूकड़ा में वैक्सीनेशन शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया तथा टीकाकरण के लिए नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाए तथा टीकाकरण के बाद भी कोविड संबंधित सावधानी से लोगो को अवगत कराया जाय। 

इसके बाद मंत्री जी प्रेमपुरी स्थित गिरधारी लाल जैन इंटर कॉलेज में चल रहे टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। वहाँ पर मंत्री जी द्वारा लोगो से शिविर में कराये जा रहे टीकाकरण का फीडबैक लिया गया।

मामूली उछाल के बाद जिले में मिले 109 नए कोरोना मरीज़

 मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--28-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--377

 

TOTAL NEGATIVE--315


TOTAL RTPCR POSITIVE 62


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --27


PVT LAB POSITIVE --20


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --109* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29889


TOTAL DISCHARGE --245


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --27880


TOTAL DEATH---01


CUMMULATIVE DEATH- 249



TOTAL ACTIVE CASE--1760

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...