शनिवार, 29 मई 2021

अन लॉक की प्रक्रिया को शुरू करने की तैयारी हुई और तेज



मेरठ । कोरोना संक्रमण के चलते शासन की ओर से लागू कोरोना कर्फ्यू को अब एक माह होने जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू के कारण मेरठ में किरानाए फल.सब्जीए दूध की दुकानों को सुबह में तीन घंटे की छूट दी गई है। दवा की दुकानों को खोलने की इजाजत हैए लेकिन अन्य सभी दुकानेंए प्रतिष्ठान बंद हैं। इसके चलते दुकानों की साफ.सफाई के लिये संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने पहल करते हुए डीएम से इस संबंध में बातचीत की।

डीएम की तरफ से एडीएम सिटी अजय तिवारी ने व्यापार संघ अध्यक्ष से वार्ता करते हुए उनसे दुकानों को खोले जाने के संबंध में विचार.विमर्श किया। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से गत वर्ष दुकानों को साफ.सफाई के लिये थाना वार कुछ घंटों के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी तो उसी प्रकार से इस बार भी अनुमति प्रदान की जाए। साफ.सफाई की अनुमति नहीं मिलने से व्यापारियों को नुकसान उठाया पड़ सकता है। एडीएम सिटी ने जल्द निर्णय लेने की बात कहीए जिससे व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। हफ्ते में एक दिन सफाई को मिले छूट 

कोरोना संक्रमण जैसे.जैसे कम हो रहा हैए व्यापारिक संगठनों की ओर से बाजारों को खुलवाने की मांग उठने लगी है। पिछले एक महीने से कोरोना कफ्र्यू के चलते दूधए दवाए फल और सब्जी की दुकानों को छोड़कर अन्य व्यापार बंद हैं। अब इलेक्ट्रॉनिक्सए स्पेयर पाट्र्सए मोबाइल रिपेर्यंरग और ऑप्टिकल्स की दुकानों को खोलने की अनुमति मांगी है। व्यापारियों का कहना है कि कम से कम दुकानों की साफ.सफाई के लिए हफ्ते में एक दिन की छूट दी जाए। व्यापारी मुख्यमंत्री और डीएम समेत अन्य अधिकारियों को ट्वीट करके इसकी मांग कर रहे हैं।

मुकुल सिंघल संयोजक सयुंक्त बाजार संगठन कहते हैं कि बाजारों को खोलने को लेकर विचार करें। गर्मी में पंखाए कूलर आवश्यक श्रेणी में आता है। वाराणसी की तर्ज पर दुकानेंए अलग.अलग दिन खुलवाई जाएं। सरदार राजवीर सिंहए संयुक्त सचिव आबूलेन व्यापार संघ का कहना है कि मोबाइल रिपेर्यंरग दुकानों के बंद होने से लोग परेशान हैं। मोबाइल रिपेर्यंरग दुकानों को आवश्यक सेवा में शामिल करते हुए दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। 

राजकुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती कहते हैं  कि कुछ औद्योगिक इकाइयों में तकनीकी खराबी आने पर स्पेयर पाट्र्स नहीं मिल रहा। स्पेयर पाट्र्स की दुकानें खोली जाएं। 




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...