शुक्रवार, 28 मई 2021

फोटो वायरल कर छात्रा को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीएड की छात्रा का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर उसे ब्लैक मेल करने की कोशिश के बाद छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

शहर के पास एक गांव निवासी छात्रा मेरठ के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। दूसरे गांव के एक युवक ने छात्रा का फोटो से छेड़छाड़ कर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्रा को वायरल फोटो के बारे में जानकारी हुई तो होश उड़ गए। छात्राओं ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। आरोप है कि जब परिजन युवक को समझाने गए तो उनके साथ गाली गलौज करते हुए धमकी दी गई। शुक्रवार को कोतवाली पहुंची छात्रा ने आरोपी युवक के विरुद्ध तहरीर दी


। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। छात्रा ने बताया कि पिछले करीब एक महीने से आरोपी युवक उसको ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा था, साथी परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। छात्रा ने यह भी बताया कि युवक ने फोटो को सोशल मीडिया से हटाने के लिए शादी करने की बात कही। इंकार करने पर युवक ने धमकी दी है। परिजनों ने बताया कि धमकी के डर से छात्रा ने कॉलेज जाना भी बंद कर दिया। उधर दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। पकड़े गए पुलिस पूछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...