शुक्रवार, 28 मई 2021

ब्लैक फंगस से गांधी कालोनी के व्यापारी की मौत

 


मुजफ्फरनगर । मोहल्ला गांधी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की ब्लैक फंगस के कारण चंडीगढ़ के अस्पताल में मौत हो गई। उसके शव का यहां नई मंडी स्थित श्मशान घाट पर कोविड गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बताया गया है कि नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कॉलोनी निवासी हैंडलूम व्यवसायी को कोरोना होने पर यमुनानगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुहासे ठीक होने के बाद अपने घर वापस लौट आए थे। लेकिन दो दिन बाद ही हालत खराब होने पर उन्हें दोबारा यमुनानगर के अस्पताल में भर्ती कराया तो वहां पर ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के पंचकूला में एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जहां कई दिन तक भर्ती रहने के बाद गत रात्रि गांधी कॉलोनी निवासी उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के शव को मुजफ्फरनगर लाकर नई मंडी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। गांधी कॉलोनी के गली नंबर 16 निवासी एक व्यक्ति को भी ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई है। उसका भी उपचार चंडीगढ़ में ही अन्य अस्पताल में कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...